स्वरोजगार के क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर की अहम भूमिका: ज्ञान चंद गुप्ता

“चुनाव हर राजनेता के लिए परीक्षा है”, यह शब्द ज्ञान चंद गुप्ता विधायक पंचकुला ने कहे। सेक्टर 10 के टॉप नौच सैलून के नए शोरूम के उदघाटन के अवसर पर पत्रकारों से विशेष वार्ता के दौरान कहे। पूछे जाने पर कि राजनेताओं के चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता कहाँ तक अनिवार्य है के उत्तर में उन्होने कहा कि सरपंच कि योग्यता की ही तरह अन्य निर्वाचित पदों के लिए भी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य हो जाये तो अच्छा रहेगा इससे क्षेत्रों का विकास गति पकड़ेगा।

     सैलून के संचालक मोबिन ने बताया कि पिछले 21 वर्षों से टॉप नौच न केवल अच्छी सुविधाएं दे रहा है बल्कि अपनी बढ़िया और संतोषजनक सुविधाओं के कारण अलग पहचान बनाई है। हैयर स्पा, रिबौंडिंग, फ़ेशीयल्स, स्किन ट्रीटमेंट्स आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।

फोटो और विडियो राज कुमार

     दनिश टैटू हाउस के संचालक दनिश का मानना है कि नए दौर में टैटू बनवाना युवाओं कि स्टाइल स्टेटमेंट है। उन्होने बताया उनके स्टुडियो में हर बार नयी निडल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कि किसी भी प्रकार का संक्रामण न हो। इतना ही नहीं रंगों के लिये केवल हर्बल रंगों का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

     ज्ञान चंद गुप्ता ने ब्यूटी पार्लर को युवाओं के लिए आजीविका कमाने का अच्छा स्रोत बताया। उन्होने संचालक मोबिन और दनिश को बधाई देते हुए कहा कि बरसों से रोजगार के क्षेत्र में इनकी अहम भूमिका रहि है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply