Facebook has not deleted any of the official pages : Congress

It is an old nature or modus operendii of congress to show something and then not to authentic it their own. First Rahul in Parliament then Sibbal in Press Conference, but no action can be taken against them. but this time Face book deleted around 700 pages linked to the Congress party which were not authenticated by the users. The Congress character.

Two of the samples shared by Facebook were of posts that criticised Narendra Modi’s initiatives and called for supporting the Congress party and its president Rahul Gandhi.

Facebook Removed Nearly 700 Pages Linked to Party

New Delhi: Facebook Inc said on Monday it was removing 687 pages and accounts linked to the Congress, just days before voting begins in a general election, because of “coordinated inauthentic behaviour” on the social media platform.

The announcement marks a rare action from Facebook against a prominent political party in a country where it has more than 300 million users, the highest in the world.

Facebook said its investigation found that individuals used fake accounts and joined various groups to disseminate their content and increase engagement. Their posts included local news and criticism of political opponents such as Prime Minister Narendra Modi’s Bharatiya Janata Party (BJP), Facebook said.

“While the people behind this activity attempted to conceal their identities, our review found that it was connected to individuals associated with an INC (Indian National Congress) IT Cell,” Nathaniel Gleicher, Head of Cybersecurity Policy at Facebook, said in a statement. Gleicher added that Facebook was removing accounts based on their behaviour, not the content they posted.

India’s staggered election, scheduled to begin on April 11, will end on May 19.

Two of the samples shared by Facebook were of posts that criticised Modi’s initiatives and called for supporting the Congress party and its president, Rahul Gandhi.

In its response to the announcement, the Congress party tweeted “This is to clarify no official pages run by INC have been taken down. Additionally, all pages run by our verified volunteers are also unaffected. In the meantime, we are awaiting a response from Facebook to provide us with a list of all pages/accounts that they have taken down.”

The social media giant also said it was removing 103 pages, groups and accounts, also for inauthentic behaviour, as part of a network which originated in Pakistan and was linked to employees of the Inter-Service Public Relations department of the Pakistani military.

Facebook has faced increasing pressure from authorities around the world, including the Indian government, to ensure its platform is not abused for political gains or to spread misinformation, especially ahead of elections. Facebook has toughened up its rules governing political advertisements in India and many other countries to increase transparency.

Last week, Facebook removed a social media network in the Philippines and took the unusual step of linking it to a businessman who said he had managed the president’s online election campaign in 2016. It has taken similar actions recently against accounts in Russia and Iran. Separately, Facebook said it had also removed another 227 pages and 94 accounts in India for violating its policies against spam and misrepresentation

ताइवान ने चीन के लड़ाकू विमानों को दौड़ाया

चीन की उकसावे की हरकतें बढ़ती ही जा रही हैं। वह पाकिस्तान से मित्रता निभाते हुए भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है साथ ही साथ वह विश्व में खास कर एशिया में अपनी सीमा से सटे छोटे राष्ट्रों को भी यदा कडा सामरिक छेड़छाड़ से धमकाता रहता है। सभी राष्ट्र वह चाहे भारत हो या ताइवान कोई भी अपनी संप्रभुता के आड़े किसी को भी नहीं आने देना चाहता और फिर यह तो ताइवान है। सलाह तो यही है की चीन दु:साहस न दिखाये।

ताइपे: ताइवान ने सोमवार को कहा कि उसके विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य में मध्य रेखा को पार करने वाले चीनी सेना के विमानों को चेतावनी दी है साथ ही उसने चीन के इस कदम को उकसावे वाला करार दिया. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीन के दो जे-11 लडाकू विमानों ने रविवार सुबह करीब 11 बजे रेखा को पार किया और द्वीप के दक्षिणपश्चिमी हवाई क्षेत्र में घुस गए. मंत्रालय ने बताया कि ताइवान ने चीन के विमानों को चेतावनी देने के लिए अपने विमान भेजे. चीन के दोनों विमान ताइवान में 185 किलोमीटर तक घुस आए थे.

ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने सैन्य पुरस्कार समारोह में अपने बयान में कहा, ‘‘चीनी सेना के विमानों ने ताइवान जलडमरूम की मध्य रेखा को कल पार करके अलिखित समझौते का उल्लंघन करके हमें उकसाया.  हमारी वायु सेना की चेतावनी के बाद वे मध्य रेखा के पश्चिम की ओर चले गए.

विदेश मंत्री जोसेफ वू ने संवाददाताओं से कहा कि रेखा को पार करना अंतरराष्ट्रीय कार्य है. उन्होंने उसे उकसावे वाला और खतरनाक कदम बताया. उन्होंने बताया कि ताइवान ने घटना की जानकारी ‘‘क्षेत्रीय सहयोगियों’’ को दे दी है. 

कांग्रेस के सभी फेस बूक पेजों के साथ पाकिस्तान के 103 पेजों की भूमिका के चलते उन्हे डिलीट किया गया: फेसबूक

सोश्ल मीडिया का इस्तेमाल जानकारी के आदान प्रादान के लिए किया जाता है। इस मीडियमसे लोगों के फासले खत्म हसे हो गए हैं, शारीरिक रूप से दूर भी अभूत सहजता से स्व्यम को आपके पास पाता है और उस दूरी का एहसास खत्म हो जाता है। लोग इस माध्यम से मिली जानकारी को भी बहुत ही संजीदगी से लेते हैं, खास कर युवा वर्ग। जब यहीं पर प्रचार सामग्री मिल रही हो तो राजनाइटिक दल भी इसका भरपूर इस्तेमाल करते हैं। राजनाइटिक विद्वेष यहाँ प्रचार कम अपितु दुष्प्रचार अधिक करते हैं। कोई अचरज नहीं जब पाकिस्तान भी भारत के लोकसभा चुनावों में दल विशेष की मदद कर रहा हो। फस बुक के अनुसार उन्होने कांग्रेस संबन्धित तमाम पेज डिलीट कर दिये हैं परंतु आश्चर्य यह है की इन्हीं पेजिस के साथ साथ पाकिस्तान सेन के 103 पेज भी भारत चुनावों में संलिप्त थे। है तो जांच का विषय। कपिल सिब्बल ज़रूर जानना चाहेंगे की गद्दार कौन है।

  • सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि ‘अप्रमाणिक व्यवहार’ के चलते देश की मुख्य विपक्षी पार्टी से जुड़े इन पेजों को हटाया गया है
  • फेसबुक के साइबर सिक्यॉरिटी पॉलिसी के हेड नाथनेल ग्लेचियर ने कहा, ‘लोगों ने अपनी पहचान को छिपाकर यह काम करने का प्रयास किया
  • सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने कहा कि उसने पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग से जुड़े 103 पन्नों को भी हटाने का फैसला लिया है

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के कुछ दिन पहले फेसबुक ने एक सख्त कदम उठाते हुए देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस से संबंधित तमाम पेज डिलीट करने की घोषणा की है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक फेसबुक ने सोमवार को यह भी बताया है कि इसके साथ ही उसने पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों से जुड़े 103 अकाउंट भी रिमूव कर दिए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया कंपनी ने अपने इस कदम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘अप्रमाणिक व्यवहार’ के चलते देश की मुख्य विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) से जुड़े पेजों को हटाया गया है. फेसबुक ने इसके साथ ही यह भी साफ किया है कि इन पन्नों को उनमें प्रकाशित सामग्री की बजाय उनके ‘इनअथेंटिक बिहेवियर’ यानी अप्रामाणिक जानकारी के चलते हटाया गया है.

फेक अकाउंट बना कर तमाम ग्रुप में जुड़े थे लोग
आपको बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर भारत में हैं जिनकी संख्या तकरीबन 30 करोड़ है. फेसबुक ने कहा है कि उसने अपनी जांच में पाया है कि पहले लोगों ने फेक अकाउंट्स बनाए और अलग-अलग ग्रुप्स से जुड़कर अपनी बातों (कंटेंट) को फैलाया और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने का काम किया. फेसबुक ने कहा कि उन फेसबुक पन्नों पर लोकल न्यूज के साथ-साथ अपने विरोधी दल जैसे कि पीएम नरेंद्र मोदी के बीजेपी की आलोचना भी की जाती थी.

कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़े थे लोग
फेसबुक के साइबर सिक्योरिटी पॉलिसी के प्रमुख नथानिएल ग्लीइकर ने इस बारे में बताते हुए कहा, “लोगों ने अपनी पहचान को छिपाकर यह काम करने का प्रयास किया था, लेकिन हमने अपनी जांच में पाया कि ऐसे फेसबुक पेज कांग्रेस की आईटी सेल के लोगों से जुड़े हुए थे.” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इन अकाउंट्स को उनके द्वारा पोस्ट किए गए कंटेंट के आधार पर नहीं बल्कि उनके व्यवहार के चलते हटाया जा रहा है.

पाकिस्तान के 103 अकाउंट भी हटाए गए
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने इसके साथ ही यह भी कहा कि उसने पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग से जुड़े 103 फेसबुक पेज, ग्रुप और अकाउंट को भी हटाने का फैसला लिया है. फेसबुक के मुताबिक इनका संचालन पाकिस्तान से ही होता था और ये पाकिस्तानी सेना के अंतर-सेवा जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे थे.

इस वजह से उठाया गया है यह कदम
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भारत सरकार के साथ ही साथ दुनिया भर की कई अथॉरिटीज ने फेसबुक पर इस बात के लिए दबाव बनाया था कि वह यह सुनिश्चित करे कि उसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए फर्जी जानकारियां फैलाने (खासकर आने वाले चुनावों के वक्त) के लिए नहीं किया जाएगा.

ज्ञान चंद गुप्ता के यहाँ लगा ‘जनता दरबार’

आज पंचकूला के विधायक श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी ने अपने निवास स्थान पर जन समस्याएं सुनी ा  इस मौके पर खड़क मंगोली  गांव की कुछ महिलाएं गाँव में  पानी के नालों की कम संख्या को लेकर विधायक से मिली ा  जिस पर विधायक जी ने मौके पर ही पब्लिक हेल्थ के एक्स एन को फोन कर के समस्या का जल्दी समाधान करने का आदेश दिया ा  इसके इलावा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की तरफ से भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी  विधायक जी को मिलकर बताया की उनके सह कर्मचारियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, उस बारे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करवाने  के लिए अनुरोध किया जिस पर विधायक जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डीसीपी को कार्रवाई करने के लिए कहा ा

गांव खटोली से भी कुछ लोग  प्राइमरी स्कूल की चारदीवारी जो गिरने की हालात में है उसकी  मरम्मत करवाने के लिए मिले, जिसकी मांग पत्र को विधायक जी ने तुरंत नगर निगम के अधिकारियों को भेजा ा  इसके इलावा सैक्टर 14 में हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी में पीने के पानी में आ रहे गंदे पानी की किल्लत दूर करने के लिए  एक्स. एन को आदेश दिए ा 

Police File

DATED 01.04.2019 :

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 31.03.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Sanjay Kumar R/o # 583, Phase-1, BDC, Sector-26, Chandigarh from near Bapu Dham Colony light point, Chandigarh while illegally possessing 06 bottles of country made liquor on 31.03.2019. A case FIR No. 73, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Bikl Bangia R/o SAS Nagar, Distt.- Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away stolen away complainant’s 04 suits from  Leisure Valley, Sector- 10, Chandigarh on night intervening dated 29/30.03.2019. A case FIR No. 104, U/S 379 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Kuldeep Singh R/o Village- Chaumasi, PS- Ukhimath, Distt.- Rudra Prayag, Uttarakhand reported that he is working with FAB caf Food Pvt. Ltd. and staying in Hotel Dream Palace, Sector-45, Burail, Chandigarh for the last two weeks for official purpose with his senior and on 31.03.2019 when he was coming back to Hotel Dream Palace from Sector- 17, Chandigarh, he left the cab at Bus stop, Sector-45 backside of Smart School, Sector-45, Chandigarh 03 unknown persons came there and snatched away complainant’s purse containing cash approximately Rs. 20,000/-, company bills, Aadhar Card, Pan Card, Debit Card, Credit Card and other important documents. A case FIR No. 80, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 47, U/S 324 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Raju R/o # 372, Kachi Colony, Village- Dhanas, Chandigarh who alleged that one person namely Deepak @ Totla ran away after stabbing complainant’s with knife near old PP-Dhanas, Chandigarh on 31.03.2019. Complainant’s got injured and taken to GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

चौकीदार ‘संरक्षक’ होने की भावना है: मोदी


“मैं भी चौकीदार हूँ” मंत्री जहां तालकटोरा में प्रधान मंत्री पूरे राष्ट्र में ऑन लाइन वार्ता कर रहे थे वहीं पंचकुला के इंद्र्धनुष में हरियाणा के नामीगिरामी नेता और भाजपा युवा मोर्चा की उपस्थिती में कार्यक्र्म आरंभ हुआ। स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज ने दीप प्रज्वलन किया उनके साथ मंच पर दीपक शर्मा, पंचकुला के प्रमुख सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता और लतिका शर्मा उपस्थित थे।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा मैदान से ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा, हमने बहुत सारा समय भारत पाकिस्तान करने में ही गुजार दिया। अरे वो अपनी मौत मरेगा उसे छोड़ दो, हमे आगे बढ़ना है बस इसी पर हमारा ध्यान रहना चाहिए। वायुसेना की एयरस्ट्राइक को लेकर उन्होंने कहा, पाकिस्तान बड़ी मुसीबत में है, अगर वो कहे कि बालाकोट में कुछ हुआ था, तो पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि उसके यहां आतंकी कैम्प चलते हैं।

मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, ”2014 चुनाव के दौरान मैंने लोगों से कहा था कि आप दिल्ली का जो दायित्व मुझे दे रहे हैं मतलब आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं। देश का सामान्य आदमी टैक्स देता है। अलग-अलग प्रकार से धनराशि देता है और इस पर देश के गरीबों का हक होता है। मैं कभी भी इस पैसे पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा।”

चौकीदार एक स्पिरिट है- मोदी

  • मोदी ने कहा, ”चुनाव की गर्माहट में यह एक ऐसा अवसर है, जिस पर सबकी निगाहें होना स्वाभाविक है। 2013-14 में जब लोकसभा का चुनाव चल रहा था, मैं देश के लिए नया था। ज्यादातर मेरे आलोचकों ने मेरी प्रसिद्धि ज्यादा की थी। मैं उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। क्योंकि उन्हीं के कारण मेरे लिए देश में जिज्ञासा पैदा हुई थी कि आखिर यह इंसान है कौन।”
  • ”एक चौकीदार के तौर पर मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा। लेकिन कुछ लोगों की बौद्धिक मर्यादाएं रहती हैं उनकी सोच भी बड़ी मर्यादित होती है। इसलिए उनके मन में चौकीदार की सोच पारंपरिक होती है। यह उनकी मर्यादित सोच का परिणाम है।”
  • ”चौकीदार की न कोई व्यवस्था है। चौकीदार न किसी यूनिफॉर्म की पहचान है। चौकीदार किसी चौखट में भी नहीं बंधा है। चौकीदार एक स्पिरिट है, एक भावना है। गांधीजी कहते थे कि जो भी हमें दायित्व मिला है। जिन चीजों को हम संभालते हैं। चाहे वो समय हो या व्यवस्था हो। हमें एक ट्रस्टी के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए। हमें उन्हें संभालना चाहिए।”

मोदी से सवाल-जवाब

देवेंद्र फडणवीस की ओर से सवाल:  बालाकोट में जो आपने किया वो गजब हुआ और सबका सीना गर्व से चौड़ा हो गया। ऐसा लग रहा है कि भारत ने सालों बाद अपना दम दिखाया। आपको यह फैसला लेने में प्रेरणा कहां से मिली? आपके मन में यह सोच नहीं आई कि अगर इस ऑपरेशन में गड़बड़ी हो जाती तो आपके राजनीतिक करियर का क्या होता?

मोदी:

  • बालाकोट मैंने नहीं, देश के जवानों ने किया है। हमारे सुरक्षाबलों ने किया है। हम सबकी तरफ से उनको सैल्यूट। जहां तक निर्णय का सवाल है- अगर मोदी अपने राजनीतिक भविष्य का सोचता तो मोदी नहीं होता। अपने राजनीतिक हित और भलाई को नजर में रखकर फैसले करने होते तो मोदी की इस देश को कोई जरूरत नहीं होती। मोदी के लिए देश सबसे ऊपर है। सवा सौ करोड़ सबसे ऊपर हैं। मेरा अपना वैसै भी है क्या? आगे पीछे कोई चिंता नहीं रखी है।
  • राजनीति में मुझ जैसे अनजान व्यक्ति को जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है। राजनीतिक दलों को भी पता नहीं है। पूर्ण बहुमत वाली सरकार अपने आप में देश की बहुत बड़ी ताकत होती है। आज दुनिया में हिंदुस्तान की बात सुनाई देती है इसकी बहुत बड़ी वजह पूर्ण बहुमत की सरकार है। आज कोई नेता गले मिलता, गले पड़ता नहीं है… (ठहाके लगे) तो उसे मोदी की नहीं पूर्ण बहुमत की सरकार की ताकत दिखाई देती है। 
  • तीसरी बात यह निर्णय मैं इसलिए कर पाया क्योंकि मुझे मेरी सेना पर भरोसा है। उन्हें छूट दे पाया क्योंकि मुझे उनके अनुशासन पर भरोसा है। मुझे पता है कि वो ऐसा काम कभी नहीं करेंगे कि मेरे देश को कभी नीचा देखना पड़े। इसलिए उनके हाथ में इतना बड़ा निर्णय देने की मेरे अंदर ताकत थी।

शिवराज सिंह चौहान की ओर से शकुंतला सिंह परिहार ने भ्रष्टाचार पर सवाल किया 

मोदी:

  • जिन्होंने देश लूटा है उन्हें पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। आपने देखा होगा कि 2014 के बाद से आपकी मदद से मैं इन लोगों को जेल के दरवाजे तक तो ले गया हूं। कोई जमानत पर है। लोग चक्कर काट रहे हैं। नए अफसरों की मदद से कागज भी हाथ लगने लगे हैं। 2014 के बाद से मैं जेल के दरवाजे तक ले गया हूं।
  • 2019 के बाद यह जेल के अंदर होंगे। यह जो भागते हैं न, उन्हें अब डर लग रहा है। कुछ लोग विदेश की अदालत में कहते हैं कि हम उनमें रह नहीं सकते। हम उन्हें महल दें क्या? अरे उन्हें बता दो कि अंग्रेजों ने गांधीजी को जिस जेल में रखा, उससे अच्छा हम इन्हें नहीं देंगे न। 
     

बेंगलुरु से राकेश प्रसाद (आईटी प्रोफेशनल) का सवाल: सालों से हम सुन रहे हैं कि भारत विकासशील देश है? हम कब यह सुनेंगे कि भारत विकसित हो गया?

मोदी:

  • ये बात सही है कि बहुत देर हो चुकी है। देश आजाद होने के बाद हमने इसी मिजाज से भारत को सही दिशा दी होती तो आज स्थिति दूसरी होती। हमसे बाद में आजाद हुए देश बेहतर स्थिति में हैं। 125 करोड़ लोगों का सपना होना चाहिए कि हमें बैकवर्ड की श्रेणी में नहीं आना।
  • 2014 में वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 11वें नंबर पर थे। लेकिन आज हम 6वें नंबर पर आ गए हैं। हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। ऐसा हमने बिना कोई शोरगुल मचाए हुए किया है। हम दुनिया की समृद्ध शक्तियों के साथ जुड़े। हाल ही में हमारी अंतरिक्ष में ताकत बढ़ी। विकसित राष्ट्र के रूप में जगह पाने के लिए भारत के पास सबकुछ है।

     

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से सवाल: मिशन शक्ति के बारे में कांग्रेस कह रही थी कि यह हम पहले कर चुके हैं और यह कोई नई बात नहीं है?


मोदी:

  • मिशन शक्ति जैसी चीजें चुनाव के चश्मे से देखी जा रही है। हमसे पहले तीन देशों ने यह काम किया। हम चौथे हैं। मान लीजिए कोई अपनी ताकत का इस्तेमाल कर हमारी सैटेलाइट गिरा दे, तो हमारी कई चीजें बंद हो जाएंगी। अब इसके लिए क्या वैज्ञानिकों को इंतजार करना चाहिए?
  • एक नेता ने कहा कि यह चीज हमारे पास बहुत पहले से थी, लेकिन हमने इसे दबाकर रखा। क्या ऐसा हो सकता है? जब अमेरिका, रूस, चीन ने इसे डंके की चोट पर किया तो हमें छुपना क्यों? अब जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन्हें साबू का इस्तेमाल करना चाहिए। यानी सामान्य बुद्धि। आप टेस्ट न करो, कहते रहो हमारे पास ताकत है। तो यह कैसे साबित होगी?


योगी आदित्यनाथ की ओर से राजेश वाल्मिकी आगरा से: कांग्रेस रोजाना नए-नए झूठ बोलती है, एक झूठ सौ-सौ बार बोलती है। पिछले पांच सालों में उन्होंने झूठ ही बोला है। उनका झूठ बहुत मजबूत है, इसको हम कैसे एक्सपोज करें?


मोदी:

  • कांग्रेस का झूठ बड़ा सीजनल होता है। जैसे पतंग का सीजन होता है। पटाखे का सीजन होता है। सीजन के हिसाब से वो झूठ बोलते हैं, फिर प्रचारित करते हैं। उनका झूठ का इकोसिस्टम है। उन्होंने दिल्ली में चुनाव के दौरान झूठ उड़ा दिया था कि चर्च पर हमले हो रहे हैं।
  • बिहार में उन्होने कहा था कि मोदी आ रहा है आरक्षण चला जाएगा। संविधान खतरे में पड़ जाएगा। आरक्षण हटाने की बात छोड़ दीजिए भीमराव अंबेडकर का किसी ने सबसे ज्यादा सम्मान किया तो हमने किया है। ओबीसी बिल को पिछले तीन-तीन सत्रों से वे लटकाए रहे। अभी हम सामान्य गरीब वर्ग के लिए आरक्षण लाए। इसमें न पुतले जले न किसी का हक मारा गया। लेकिन उन्होंने झूठ चलाया- आरक्षण चला जाएगा। 
  • जैसे ही कोई चुनाव या घटना पूरी हो गई यह अवॉर्ड वापसी गैंग फिर जाकर सो जाती है। उनके झूठ के उम्र भी ज्यादा नहीं है। कुछ झूठ ऐसे हैं जिन्हें वो खींच-खींचकर लंबा कर रहे हैं। आप सच बताते चलें, सच की ताकत इतनी होती है कि झूठ उसके आगे नहीं टिक पाएगा। जो झूठ बोलता है उसकी एक शर्त होती है कि उसकी मेमोरी पावर तेज होनी चाहिए। उसको आंकड़े याद होने चाहिए। उनकी एक फैक्ट्री है झूठ वाली जो उन्हें बता देती है कि झूठ बोलिए, लेकिन उनकी मेमोरी इतनी कमजोर है कि वो बार-बार आंकड़े बदल देते हैं। 

यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शाम 5 बजे शुरू हुआ। यहां 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। इसके अलावा देश के अलग-अलग शहरों में प्रधानमंत्री से संवाद के लिए 500 बूथ भी बनाए गए। इन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।

राहुल के  ‘चौकीदार चोर हैनारे के जवाब में मोदी ने शुरू किया अभियान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ नारे के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 मार्च को इस अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद भाजपा नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया था। 

पंचकुला इंद्रधनुष में बहुत उल्लास के साथ समारोह का समापन हुआ। सब तरफ मोदी – मोदी के नारे लग रहे थे। युवकों का उत्साह देखते ही बनता था। इंद्रधनुष में सांसद रतनलाल कटारिया के साथ जगदीश चोपड़ा, हरवीन्द्र मलिक, कंवर पल सिंह, घनश्याम, शाम लाल बंसल, वीरेंद्र राणा, योगेंद्र शर्मा, बलवंत सिधौरा, असीम गोयल, विशाल सेठ, संजय आहूजा, सह संयोजक कामेश, संजीव कौशल, संतोष सरवान, वीरेंद्र गर्ग, ब्ंतो कटारिया एवं ऋतु उपस्थित थे।

मैं देश की जनता के पैसों पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा: चौकीदार नरेंद्र मोदी

  • मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा मैदान से ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत समर्थकों को संबोधित किया
  • पाक को छोड़ दो वह अपनी मौत मरेगा, हम आगे बढ़ने पर ध्यान दें
  • कांग्रेस पर तंज कसा- जनता के पैसों पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा
  • प्रधानमंत्री बोले- पिछले लोकसभा चुनाव से पहले आलोचकों ने मेरा ज्यादा प्रचार किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशेवर, कारोबारियों व चौकीदारों से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के नारे के साथ की. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं देश की जनता के पैसों पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा. उन्होंने कहा कि एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा.

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कुछ लोगों का विकास नहीं हो पाता है. यह विकास बौद्धिक स्तर पर रुक जाता है. उन्होंने कहा कि देश की जनता मुझे चौकीदार के रूप में पसंद करती है. जनता को राजा-महाराजा पसंद नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई यूनिफॉर्म की पहचान है. उन्होंने कहा कि चौकीदार एक भावना है. यह भावना देश की जनता में लगातार बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि स्वच्छता का आंदोलन देश की जनता का आंदोलन हो गया है. सवा सौ करोड़ लोगों ने चौकीदारी की जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने कहा कि चौकीदारी का सिद्धांत महात्मा गांधी ने देश को दिया था. यह गांधी का सिद्धांत है. 2014 में भाजपा ने मुझे दायित्व दिया उसके बाद मुझे देश के कोने-कोने में जाने की जरूरत पड़ी. तब मैंने देश के लोगों से कहा था कि आप मुझे जो दायित्व दे रहे हैं उसका मतलब है कि आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर, नफा-नुकसान को किनारे रखकर देश को सबसे ऊपर रखा. पीएम ने बालाकोट हमले के सवाल पर यह उत्तर दिया. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दुनिया में भारत की आवाज सुनाई देने का सीधा अर्थ बहुमत की सरकार है. उन्होंने कहा कि बालाकोट पर कार्रवाई मैंने नहीं की, देश के जवानों ने की, हमारे सुरक्षा बलों ने की. 

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का कोई नेता जब मुझसे हाथ मिलाता है या गले मिलता है, तो उसे मोदी नहीं दिखता, पूर्ण बहुमत वाली सरकार के माध्यम से सवा सौ करोड़ देशवासी दिखते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए चुनाव नही देश प्राथमिकता है. उन्होंने आतंकवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आतंकियों को उन्हीं की भाषा में उनकी ही जमीन पर जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि बहुमत की सरकार ही ऐसे कड़े फैसले ले सकती है.  

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि हमारी सरकार ने कई लोगों को जेल के दरवाजे तक पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जमानत पर चल रहे हैं, कुछ जमानत के लिए कोशिश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि लुटेरों को देश की पाई-पाई चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग विदेश की अदालतों में कहते हैं कि भारत की जेलों की स्थिति अच्छी नहीं है. अब इनको कोई महल में थोड़ी रखेगा. अंग्रेजों ने गांधी जी को जिस जेल में रखा था, मैं उनको उससे अच्छी जेल नहीं दे सकता हूं. उन्होंने कहा कि 2019 के बाद कई और भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे.

उन्होंने कहा कि अगर मोदी अपने राजनीतिक भविष्य का सोचता, तो वो मोदी नहीं होता. उन्होंने कहा कि अगर इसी राजनीतिक पैंतरेबाजी से देश चलाना होता, तो मोदी की देश को कोई जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि हमारा देश 6वीं आर्थिक ताकत बन गया है.

उन्होंने कहा कि मैंने देश में एक माहौल बनाया है और आगे भी बनाना है कि हमे दुनिया की बराबरी करनी है. हमने बहुत सारा समय भारत-पाकिस्तान करने में ही गुजार दिया. पाकिस्तान अपनी मौत मरेगा उसे छोड़ दो, हमे आगे बढ़ना है बस इसी पर हमारा ध्यान रहना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के झूठ सीजनल होते हैं. सीजन के हिसाब से वो झूठ बोलते हैं, फिर मैदान में छोड़ते हैं और इनका ईको सिस्टम इसे उठाता है. उन्होंने कहा कि असहिष्णुता जैसे झूठ अब देश में नजर नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि उनके झूठ की उम्र भी ज्यादा नहीं, कुछ झूठ की तो ‘बालमौत’ हो जाती है, लेकिन फिर भी उसे खींचते रहते हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ झूठ की फैक्ट्री चली है, रोज नए-नए झूठ आ रहे हैं.

पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो झूठ बोलता है तो उसके लिए पहली शर्त होती है कि उसकी मेमोरी पावर तेज होनी चाहिए. लेकिन वो एक दिन एक आंकड़ा बोले, अगले दिन दूसरा, उनकी झूठ की फैक्ट्री उन्हें पकड़ा देती है. मेमोरी पावर कम होने के कारण वो पकड़े जाते हैं.

उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग चुनावी वादों की रेवड़ियां बांट रहे हैं. पहली बार वोट देने वालों से कहना चाहता हूं कि वादे करने वालों का ट्रैक रिकॉर्ड देखिए, उनके टेप रिकॉर्डर को मत सुनिए. उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्ष देश की आवश्यकताओं को पूरा करने को मैंने प्राथमिकताएं दी. अगले 5 वर्ष में मेरा फोकस आकांक्षाओं को पूर्ण करने पर होगा. आने वाले दिनों में मेरा पहला काम होगा देश को लूटने वालों के प्रति और ज्यादा कड़क होना और देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के क्लब में ले जाना हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 500 से ज्यादा जगहों पर लाखों लोगों से संवाद करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों के सवालों के भी जवाब दिए. 

पीएम मोदी ने मिशन शक्ति पर कहा किहमारे एक बुद्धिमान नेता कहते हैं कि इसे सीक्रेट रखना चाहिए था, सबके सामने नहीं लाना चाहिए था. मैं उन बुद्धिमान से कहना चाहता हूं कि कुछ सामान्य बुद्धि का प्रयोग कर लीजिए. जब अमेरिका, चीन और रूस ने इसे डंके की चोट पर किया तो हम गुपचुप क्यों करें.

आज का राशिफल

Aries

01 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके अध्ययन के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कामयाबी देने वाला होगा। जिससे आपके हौसले बुलंद होगे। आज आपकी आय बढ़ने के संकेत हैं। अतः संबंधित कामों में सक्रियता जरूरी होगी। निजी संबंधों में आज मधुर वार्ताओं की तीव्रता होगी। किन्तु बाहर के कामों में आपको चुनौती बनी हुई होगी।

Taurus

01 अप्रैल 2019: आज आप अपने काम-काजी जीवन में बढ़त के कीर्तिमान गढ़ने में लगे होगे। जिससे आपको आज अच्छी सफलता मिलने के संकेत हैं, आप देखेंगे कि आपके कई प्रयास सफल होगे। आज आप़का स्वास्थ्य सुखद व अच्छा बना होगा। किन्तु आय को बढ़ाने की चुनौती होगी। निजी संबंधों में तनाव की स्थिति होगी।

Gemini

01 अप्रैल 2019: आज आपकी ग्रहीय स्थिति आपके पराक्रम और बढ़ाने वाली होगी। जिससे आप अपने कामों को तेजी से करने में लगे होगे। नौकरी के क्षेत्रों में आज काम का दवाब या फिर तनाव की स्थिति होगी। स्वास्थ्य में सांस व रक्त विकारों से परेशानी होने के आसार होगे। आज आप देव आराधना की तरफ दिलचस्प होगे।

Cancer

01 अप्रैल 2019: आज आप किसी भूमि की खरीद को अंजाम देने में लगे होगे। आज आपको घर परिवार के लागों का अच्छा साथ होगा। किन्तु बढ़ती हुई भाग-दौड़ से स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव होने के आसार बन रहे हैं। निजी संबंधों में पहले के मुकाबले अच्छी स्थिति नहीं होगी। जिससे आप कुछ परेशान हो सकते हैं।

Leo

01 अप्रैल 2019:  आज आपके ग्रह कई मायनों में शुभ व सकारात्मक साबित होगे। जिससे आपका तन खिला हुआ होगा। और मन प्रसन्न होगा। हालांकि आपको पहले कुछ लोगों से सम्पर्क का लाभ होगा। जिससे आप अपने कामों में तेजी का रूख बनाने में लगे होगे। प्रेम संबंध मधुर बने होगे। किन्तु अदालत के मामलों में परेशानी होगी।

Virgo

01 अप्रैल 2019: आज आपके ग्रह जहाँ आपको धन निवेश में लाभ देने वाले होगे। वही बाहर के क्षेत्रों में काम-काजी बढ़त देने वाले होगे। आपको यह ध्यान देना होगा। कि परिवार के लोगों के साथ उग्रता से बचे तो अच्छा होगा। आज आपको कई मामलों में अधिक धन व्यय करना होगा। सेहत में पीड़ाएं होगी। जिससे दवा लेनी होगी।

01 अप्रैल 2019: आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चले हैं। परिणाम स्वरूप आपको कई मायनों में अच्छी कामयाबी होगी। आज देखते ही देखते अपने काम-काजी क्षेत्रों में बढ़त के कीर्तिमान गढ़ देगे। जिससे आपको अधिक मात्रा में धन लाभ की स्थिति बनी हुई होगी। निजी संबंध अच्छे होगे। आज रोचक वार्ताओं के लिए दिलचस्प होगे।

Scorpio

01 अप्रैल 2019: आज के दिन और उपयोगी बनाने के लिए आप पहले से ही सक्रिय होगे। जिससे आप कई कामों को समय से पूरा करने में लगे होगे। आपकी इस सक्रियता से आपके कार्य क्षेत्रों में अच्छा वातावरण बना होगा। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा बना हुआ होगा। किन्तु संतान पक्ष को आगे बढ़ाने की चिंता होगी। निजी रिश्ते तनाव युक्त होगे।

Sagittarius

01 अप्रैल 2019: आज आप बेहतर कल को गढ़ने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय न केवल लेगे बल्कि उन पर अमल करने के लिए योजना होगी। आप किसी ज्येष्ठ व्यक्ति के सम्पर्क में होगे। स्वास्थ्य आज ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आपको कुछ उपचार लेना पड़ सकता है। निजी संबंधों में साथी आपकी बातों से नाराज होगा।

Capricorn

01 अप्रैल 2019:  आज का दिन धन निवेश के लिए अच्छा होगा। हालांकि आपको कुछ सावधानी रखनी होगी। आज आप आजीविका के क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ते होगे। कुछ अदालती मामलों को निपटाने की चिंता होगी। आज की बढ़ती भाग-दौड़ जहाँ सफलता देने वाली होगी, वहीं आपके सिर दर्द को बढ़ाने वाली भी होगी।

Aquarius

01 अप्रैल 2019: आज आपके ग्रह वैवाहिक जीवन को और सुखी और अच्छा बनाने में अनुकूल होगे। आप अपने घर-परिवार को और समय दे पाएंगे। आज आप व्यापारिक प्रगति की स्थिति को और अच्छा बनाने में लगे होगे। निजी रिश्ते अच्छे होगे। स्वास्थ्य आज सामान्य तौर पर बढ़िया होगा। किसी कीमती वस्तु के खोने का डर होगा।

Pisces

01 अप्रैल 2019: आज आप अपने आजीविका के क्षेत्रों में बढ़त लाने के लिए कुछ बाहर की यात्राओं में जाने का रूख करते हुए होगे। आज कुछ मामलों मे धन अधिक व्यय होगा। किन्तु व्यर्थ नहीं होगा। निजी रिश्तों में आप कुछ उदास होगे। क्योंकि साथी आपके विरूद्ध कटु शब्दों को कह सकता है। जिसे आप निजी चिंता मान लेगे।

आज का पांचांग

पंचांग 01 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी (तिथि की वृद्धि है जो मंगलवार को प्रातः 8.39 तक है), 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा रात्रि 09.54 तक, 


योगः  साध्य रात्रि 08.17 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, सूर्योदयः 06.16, सूर्यास्तः 06.35 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।