भारतीय विमानों ने पाकिस्तान के दु:साहस पर पानी फेरा

चीन की शाह पर पाकिस्तान दु:sआहस दिखने की कोशिश में है। चीन द्वारा प्राप्त ड्रोन का उस पर इस्तेमाल न करने का कोई उत्तरदायित्व नहीं है। चीन पाकिस्तान को भारत में उकसावे के लिए प्रयोग कर रहा है। F-16 का भारतीय सीमा के नजदीक उड़ान भरना द्योतक है की अमेरिका भी पाकिस्तान के छ्द्म युद्ध में उसका परोक्ष रूप से साथ दे रहा है।

नई दिल्‍ली: भारत और पाकिस्‍तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सीमा पर पाक की ओर से तनाव बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं. हालांकि भारतीय सेना उसका जवाब उसी ढंग से दे रही है. अब रिपोर्ट सामने आई है कि पाकिस्‍तान की ओर से सोमवार को सीमा के पास बड़ी संख्‍या में ड्रोन और 4 एफ 16 लड़ाकू विमान भेजे गए. लेकिन इन्‍हें भारत के राडार ने पकड़ लिया. इसके बाद भारतीय लड़ाकू विमानों ने इन्‍हें पाकिस्‍तान की ओर खदेड़ दिया.

भारतीय वायुसेना ने सोमवार को पंजाब के खेमकरण सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक पाकिस्तानी ड्रोन नजर आने के बाद वहां सुखोई -30 लड़ाकू जेट विमानों को लगा दिया. इस घटना के बाद सीमा के समीप दो पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान भी देखे गये.

सूत्रों ने बताया कि सीमा पर मानवरहित यान के उड़ते हुए नजर आने के शीघ्र बाद सुखोई -30 एमकेआई जेट विमान तैनात कर दिए गए. जेट के हरकत में आने के बाद ड्रोन पाकिस्तानी क्षेत्र में लौट गया. यह घटना दिन में तीन बजकर 10 मिनट पर हुई. बालाकोट हवाई हमले के बाद पिछले चार हफ्ते में विभिन्न क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोनों के भारत-पाकिस्तान सीमा के बिल्कुल करीब आ जाने की कई घटनाएं सामने आयी हैं.

पिछले महीने एक मानवरहित यान राजस्थान के गंगानगर में घुस आया था जिसे सेना ने मार गिराया. पिछले महीने ही भारत-पाक सीमा के बीकानेर सेक्टर में भारतीय वायुसेना के सुखोई -30 लड़ाकू जेट ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल की मदद से पाकिस्तानी सैन्य ड्रोन को नष्ट कर दिया था.

पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना के जंगी विमानों द्वारा बमबारी करने के बाद दोनों देशों में तनाव बहुत बढ़ गया था. पाकिस्तान ने अगले दिन भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसकी योजना नाकाम कर दी थी.

बालाकोट हवाई हमले से 12 दिन पहले कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. जैश ए मोहम्मद ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी.

दर्जनों जगह लोगो ने मनाया विजय बंसल का 54 वा जन्मदिवस

  • बंसल के जन्मदिन पर कालका विधानसभा के लोगो मे दिखा भारी उत्साह
  • महिलाओं,बच्चो,बुजुर्गो व युवाओ द्वारा क्षेत्रवासियों को मिठाई व केक खिलाकर हर्षोलास से मनाया गया जन्मदिवस

(1 अप्रैल 2019 , न्यूज) । हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल का 54 वा जन्मदिवस इलाके में महिलाओं,बच्चो,बुजुर्गो व युवाओ द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया।जहाँ एक तरफ कालका में विभिन्न जगह बंसल का जन्मदिवस खुशी से मनाया गया तो वही ग्रामीण क्षेत्रो में भी बंसल के जन्मदिवस पर ग्रामीण काफी खुश दिखे।साथ ही कालका कालेज में भी युवाओ व युवतियों द्वारा बंसल का जन्मदिन मनाया गया,उसी तरह सोशल मीडिया पर भी हजारो लोगो ने अपनी ओर से बधाई दी।वार्ड नं 1 में युवा किसान कांग्रेस के जिला महासचिव महेश शर्मा टिंकू के नेतृत्व में देर रात व फिर दिन में सेकड़ो लोगो को मिठाई व लड्डू खिलाकर जन्मदिन मनाया गया, वार्ड नं 3 में महिला कांग्रेस जिला सोशल मीडिया संयोजक रेणु कोहली द्वारा अनेको महिलाओं को मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया गया तो दर्जनो गांवों में ठरवा के वीरेंद्र मान जोनी द्वारा बंसल का जन्मदिन हर्षोलास से मनाया गया,इसी तरह कालका कालेज में जिलाध्यक्ष एसएसओ व एनएसयूआई नेता सागर सोनकर , कालेज काउंसिल प्रधान कुलविंद्र राजपूत,उपाध्यक्ष अनिशा शर्मा , मनीषा आदि द्वारा कालेज के बच्चो के साथ मिठाई आदि खाकर अपने नेता विजय बंसल का जन्मदिन मनाया गया।कांग्रेस छात्र संगठन में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल के अनुसार कालका विधानसभा क्षेत्र के हजारो लोगो ने विभिन्न विभिन्न जगह एक दूसरे के साथ एकता का परिचय देते हुए हर्षोलास से विजय बंसल का जन्मदिन मनाया,जिसके लिए हम तह दिल से सभी के प्यार व आशीर्वाद के लिए आभारी रहेंगे।विजय बंसल के बेहतर भविष्य,स्वास्थ्य व उनके हाथों में कालका की कमान सौपने की दुआ लेकर सभी समर्थको,कार्यकर्ताओ व नेताओ द्वारा बंसल का जन्मदिन मनाया गया।इसके साथ ही कांग्रेस के अनेको शीर्ष नेताओं ने भी बंसल को बधाई दी।
आज से 54 वर्ष पूर्व एचएमटी ,पिंजोर के एक सामान्य परिवार में विजय बंसल का जन्म हुआ था ,जिसके उपरांत स्थानीय कालका कालेज से बतौर 2 बार प्रधान चयनित होकर बंसल ने राजनीति में कदम रखा उसके बाद से राष्ट्रीय स्तर तक कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदभार सम्भाल कर जनसेवा कर रहे है ,35 से ज्यादा जनहित याचिकाएं, 4000 के लगभग आरटीआई , सेकड़ो धरने प्रदर्शन व अनेको पदयात्राएं करके जनता की आवाज बनकर समस्याओ का समाधान करवाया है।अब कालका विधानसभा से बतौर विधायक चयनित होकर, विधानसभा की पटल पर जनता की आवाज को उठाने का संकल्प लिए कार्य कर रहे है।

माजरी ने थामा भाजपा का दामन, नायब सैनी ने करायी घर वापसी

इस्माईलाबाद/कुरूक्षेत्र, 1 अप्रैल । आखिरकार भाजपा नेता रूठे जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र माजरी को मनाने में कामयाब हो गए हैं। माजरी ने कुछ अर्सा पहले भाजपा का दामन छोड़कर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का झंडा उठा लिया था।

सोमवार को झांसा गांव की अनाज मंडी में भाजपा के सम्मान समारोह में बोलते मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पार्टी में सभी को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों और नीयत पर जनता ने पूरा भरोसा जताया हुआ है। अब देश निकम्मे हाथों में जाने से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के रक्षा कवच बनकर उभरे हैं। इस मौके पर बोलते विधायक सुभाष सुधा व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि पात्र लोगों को उनका हक घर बैठे मिल रहा है यही दूसरे दलों व दलालों को पच नहीं रहा है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र माजरी को भाजपा का झंडा थमा कर भाजपा में शामिल किया गया।

माजरी ने भाजपा की नीतियों के घर-घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली। माजरी को मनाने का प्रयास बीते माह से चल रहा था। इसमें अहम भूमिका विधायक सुभाष सुधा ने निभाई। माजरी ने कुछ अर्सा पहले भाजपा से यह कहकर नाता तोड़ लिया था कि उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है। इसके बाद माजरी ने सांसद राज कुमार सैनी से नजदीकियां बढ़ाई। इसके बाद माजरी को सांसद सैनी की पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से पिहोवा से विधानसभा चुनाव लड़वाने की अटकलें लग रहीं थी। माजरी को सांसद सैनी ने हाल ही में हल्का पिहोवा का प्रधान भी बनाया था। माजरी राजपूत कश्यप सभा के प्रदेश महासचिव भी हैं। माजरी के कमल का दामन थामने से इस क्षेत्र में भाजपा को मजबूती मिली है।

Annual Function for all the international Students at PU

Chandigarh April 1, 2019

        The Office of the Dean International Students, Panjab University, Chandigarh organised Annual Function for all the international Students studying in various Teaching Departments of Panjab University and its Local Affiliated Colleges, here today.

                        Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU in his address said that the international students are the ambassadors of PU while sharing that PU is the platform of knowledge sharing, urged the international students to grab the opportunity to explore and use the facilities available at the Campus. He urged the international students for joining in the higher education programmes stressing that PU has a strong research base and being part of the research and innovation will re-open the opportunities for them to expand the horizons of knowledge. He added that not only academics but these international students add colour, flavour and diversity to the Campus.

            Prof. Nandita Singh, Dean International Students, in her welcome address said that it is a day to celebrate the presence of International students and their achievements in the year gone by. She further informed that currently there are 161 international students studying in various departments of the PU Campus, out of which, 36 are pursuing Ph.D, 28 enrolled in various post graduate courses and 97 in the under graduate programmes. There are 226 international students studying in various colleges of Chandigarh. She further added that it is a great honour for PU to have students from as many as 17 countries who bring with them the richness and beauty of their cultural values. She also gave details about various programmes held during the year keeping in mind the need and interest of students.

            International Students from Afghanistan, Tibet, Nepal, Vietnam, Myanmar, Bangladesh, and Thailand made presentations and performed dance on their cultural songs and music. The lively performances were interspersed by honouring and appreciating final year students for their contribution to the academic and cultural life in India. It was time for students to showcase their own culture and values to other students.

            Those present on the occasion included, Prof.  Parvinder Singh, Controller of Examinations, Prof. Renuka B. Salwan, Director, Public Relations, Ashwani Koul, Chief Security Officer, Prof. Anil Monga, Centre for Police Administration, Prof. Ramanjit Kaur Johal, Ex-Dean, Dept. of Public Administration, Mrs. Nalini Singhal, Regional Officer ICCR Chd, Mr. Tulsi Ram Thakur, Incharge, FRO, Sec-9, Chd, D.K Gupta from Intelligence bureau,  Prof. Anu H Gupta, UIFT, Prof. Monika Aggarwal, UIAMS, Prof. Renu Thakur, Chairperson, AIHC & A, Prof. Namita Gupta, Chairperson, Centre for Human Rights and Duties, Prof. Alok Srivastava, Dept. of Chemistry, Gaurav Gaur, Social Works.

Importance of Communications discussed at PU

Chandigarh April 1, 2019

            University Business School, Panjab University Chandigarh organised a Workshop on Building Business Communication Skills, here today under the guidance of Prof. Manoj Kumar Sharma, PU Fellow and Workshop Coordinator. Prof. Deepak Kapur, Chairman of the Department, appreciated the efforts of the students for organising this workshop. 

            Communication Skills are of great importance in our lives nowadays. In this workshop, Mr. Kabir Julka, Vice President and Chief Human Resources Officer, American Express, India graced the event and guided the students on the importance of communication skills, how they drive a person in the corporate world and taught various methods on how to improve them.

            Mr. Priya Ranjan, Head, Corporate Communication (Punjab, Haryana, H.P and J&K) Bharti Airtel Ltd also taught the students the importance of communication skills in building a person’s perspective. Prof. Gurcharan Singh, Head, School of Management Studies, Punjabi University, Patiala and Mrs. Manvinder Jeji imparted business communication skills with the help of role play and management games. 

            A very unique aspect of this workshop was that around 45 MBA students presented their presentations highlighting various aspects of communication skills.

            Prof. Manoj Kumar Sharma is conducting this workshop from the last 20 years and said that these workshops are organized and managed by the students, for the students as they provide a great exposure to students about the present corporate world and make them aware about the basic requirements MNCs have.

            Jitin Garg, Student Coordinator said that it is a great opportunity to learn by organising these types of workshops under the guidance of Prof. Manoj Kumar Sharma and will help him excel in his Professional life. It helped him polish his business communication skills needed in the corporate world.

PU Professor nominated to the editorial board of a prestigious forensic journal

Chandigarh April 1, 2019

            Dr Kewal Krishan, Associate Professor and Chairperson, Department of Anthropology, Panjab University, Chandigarh, has been nominated to the editorial board of Forensic Science International – one of the topmost and highly ranked journals in the field of Forensic Sciences. The journal is published from Netherlands by a world known and prominent publication house ‘Elsevier’. This is one of the oldest Speciality journals of the forensic sciences which was established in the year 1972. Forensic Science International is the flagship journal in the prestigious Forensic Science International family, publishing he most innovative, cutting-edge, and influential contributions across the forensic sciences.

            For the very first time, an Indian scientist has been nominated to the editorial board of this journal. Dr Krishan has got this opportunity because of his immense contributions to the development of forensic anthropology in India. He has been a regular reviewer/referee of this journal. Dr Krishan has to his credit more than 182 publications most of which are in international journals of repute. He has also contributed chapters to the most coveted and famous encyclopedias. Dr. Krishan’s articles have been cited by more than 3000 studies worldwide.

Prof. Aneel Raina has been nominated as a member to the Court of CUTN

Chandigarh April 1, 2019

            Prof. Aneel Raina, Dept. of English & Cultural Studies, Panjab University Chandigarh has been nominated as a member to the Court of CUTN (Central University of Tamil Nadu) from 1 March 2019 to 28 February 2022.    

            Recently, he has been included among NAAC assessors, and member of the Peer Assessment Team to Alipurduar in West Bengal. 

मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 डी.एस.सी, 700 पुलिस कर्मी और 150 होमगाॅर्ड किए जाएगे तैनात: उपायुक्त

-पंचकूला, 1 अप्रैल- उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने श्री माता मनसा देवी व काली माता मंदिर कालका में चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन के लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा किए गए प्रबधांे की समीक्षा की। जिला सचिवालय के कांफ्रैंस हाॅल में आयोजित इस बैठक में उन्होंने अधिकारियांे को सभी प्रबंध जल्द पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मेले के दौरान पाॅलिथीन का प्रयोग ना हो और ऐसा करने वालांे पर नियमानुसार जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिये इस बार मंदिर में प्रवेश व दर्शन करके बाहर निकलने के लिये तीन-तीन रास्ते बनाये गये है। उन्हांेने कहा कि मेले में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और मेले में आने वाले यात्रियों को भी स्वच्छता में सहयोग करने के लिए निरंतर प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यात्रियांे कि सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम द्वारा 4 मोबाईल शौचालयांे के साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला परिसर में 60 अस्थाई शौचालय मनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थय विभाग द्वारा मोबाईल डिस्पेंसरी की सुविधा रखी जाएगी तथा मेला परिसर में प्रतिदिन फोगिंग भी करवाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सुनिश्चित करेगा कि मेले मे लगी सभी दुकानों पर रेटलिस्ट जरूर लगी हो। उन्होेने कहा कि मेले मे बिकने वाले खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए जाऐंगे। हरियाणा राज्य परिवाहन विभाग और सी.टी.यू. द्वारा यात्रियों के लिए विशेष बसेें चलाई जायेंगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेले की तरफ जाने वाले सभी रास्तों की मरम्मत का कार्य भी जल्द पूरा करंे। अग्निशमन विभाग द्वारा चार फायरब्रिगेड की व्यवस्था की जायेगी। ए.सी.पी नुपुर बिश्नोई ने बताया कि मेला परिसर को 4 सैक्टर में विभाजित करके 5 डी.एस.पी., 700 पुलिस कर्मी और 150 हाॅमगॅार्ड तैनात किए जाऐंगे। भीड़ नियत्रित रखने के लिए 15 पुलिस नाके लगाए जाऐंगे तथा पार्किंग के लिए 51 यातायत पुलिस कर्मी तैनात किए जाऐंगें। इसके अलावा मेले के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग विभागों द्वारा किए गए प्रबंधों की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, ए.सी.पी. नुपुर बिश्नोई, एस.डी.एम. पंकज सेतिया, एस.डी.एम. कालका मनीता मलिक, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.पी आरोड़ा, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हरियाणा के आईपीएस अधिकारी हेमंत कलसन सस्पेंड

हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी IG हेमंत कलसन को सस्पेंड कर दिया है. अक्सर विवादों में रहने वाले IG कलसन पर इस बार हवा में फायरिंग करने का आरोप है और वो भी नशे में धुत्त हो कर. दरअसल कलसन तमिलनाडु के अरियालूर में इलेक्शन ऑब्ज़र्वर नियुक्त किए गए थे. अरियालूर में वो एक सर्किट हाऊस में ठहरे थे.

रविवार दोपहर शराब के नशे में उन्होंने वहां तैनात कॉन्सटेबल से बंदूक ली और ये जानने के लिए कि वो चलती भी है या नहीं, हवा में नौ राऊंड फायर कर दिए. इस पर सर्किट हाउस में रह रहे दूसरे लोग दहशत में आ गए.

कलसन ने राइफल कॉन्सटेबल को वापस थमा दी और सोने चले गए, मानो कुछ हुआ ही ना हो. चुनाव अधिकारी के कहने पर बतौर ऑब्सर्वर कलसन को उनकी सेवाओं से तुरंत प्रभाव से मुक्त कर दिया गया और साथ ही उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई.

हेमंत कलसन हरियाणा पुलिस में IG होम गार्ड तैनात थे. गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में डीआईजी कलसन की एक विडियो वायरल हुई थी, जिसमें वो कुछ लोगों से पिटते दिखे थे. इस दौरान भी वो नशे में धुत बताए गए थे. विडियो के बाद उनकी काफी फज़ीहत हुई थी. हालांकि कलसन ने तब हमले के लिए कुछ युवकों को ज़िम्मेदार ठहराया था, लेकिन मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी.

जेजेपी की 10 सीटों के साथ केंद्र में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

दुष्‍यंत ने दावा किया कि जिस तरह से भाजपा इनेलो कांग्रेस को छोड़ नेतागण व पदाधिकारी जजपा का दामन थाम रहे हैं। वह जेजेपी की दस लोकसभा सीटों पर जीत का इशारा है।

टोहाना, फतेहाबाद:

जननायक जनता पार्टी के शीर्ष नेता एवं सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा ने जींद उपचुनाव उपरांत प्रदेश में भाजपा का एकमात्र मजबूत विकल्प बन कर उभरी है। उन्होंने दावा किया कि जिस प्रकार से आए दिन भाजपा, इनेलो, कांग्रेस को छोड़ नेतागण व पदाधिकारी जजपा का दामन थाम रहे हैं। वह इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करके जजपा आगामी केंद्र सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा करेगी।

वे  टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वे गांव जांडली खुर्द, ढाणी भोजराज, पिरथला, समैण, जमालपुर, लहरिया, धारसूल, सिधानी, जाखल मंडी क्षेत्र में लोगों से रूबरू हुए। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष स निशान सिंह, पूर्व विधायक रण सिंह बेनीवाल, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र लेगा, कुलजीत कुलडिय़ा, हल्का प्रधान सरपंच गाजुवाला विजय हरिपाल, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र बिल्ला, युवा जिलाध्यक्ष अजय संधू ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भले ही जननायक स्व देवीलाल के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए जजपा रूपी पार्टी को बने हुए चंद माह हुए हो। लेकिन इन चंद माह में कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता से मिले आपार समर्थन ने जजपा की सफलता का जिक्र देश-प्रदेश के नेताओं की जुबां पर जरूर कर दिया है। जींद उपचुनाव में भी विरोधी नेतागण मुद्दों पर बात करने की बजाय अपने भाषणों में जजपा और चुनाव चिन्ह पर ही बोलते थे। अब लोकसभा चुनाव में भी विरोधी दल नेताओं को सपने में भी स्व देवीलाल के खड़ाऊ रूपी जजपा चुनाव चिन्ह चप्पल दिखने लगे हैं।

सोशल मीडिया हो या चुनाव का रण, जजपा का चुनाव चिन्ह चप्पल हर जगह छाया हुआ है। चुनावी लाभ उठाने को, भाजपाई फिर से अच्छे दिनों के सब्जबाग दिखाने आएंगे। मगर इस बार गलती नहीं करनी है और जो विश्वासघात भाजपा ने पिछले चुनाव में किया, वोट की चोट से उसका हिसाब चुकता जरूर करना है। इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष कैलाशो रानी, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमरपाल सरपंच, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला प्रधान कृष्ण नांगली, वरिष्ठ नेता राकेश सिहाग, फतेहाबाद हलकाध्यक्ष जोगेन्द्र पूनिया सरपंच, पूर्व सरपंच रवि गढ़वाल, मास्टर बसंत लाल, का भूपेन्द्र ङ्क्षसह, कैप्टन जगजीत सिंह आदि उपस्थित थे।