2019 में सुरक्षित सीट की तालाश में राहुल

अमेठी लोकसभा चुनाव क्षेत्र 1967 से कांग्रेस की सीट रही है संजय गांधी की मृत्यु के पश्चात राजीव गांधी यहाँ से निर्वाचित हुए तभी से यह कांग्रेस की पारंपरिक सीट से बदल कर पारिवारिक सीट हो गयी। 2004 के बाद से कोई भी राहुल गांधी को चुनौती नहीं दे पाया था, लेकिन 2014 के चुनावों में भाजपा की दिग्गज नेता, टीवी अभिनेत्री से नेत्री बनी समृति ईरानी के आने से महौल बदला और राहुल को एक चुनौती का सामना करना पड़ा। आम आदमी पार्टी द्वारा कुमार विश्वास को मैदान में उतारने से चुनावी समीकरण राहुल गांधी की ओर बैठ गए अन्यथा विश्वास द्वारा काटेगए वोट भी स्मृति के पक्ष में जाते और राहुल की जीत का अंतर कुछ 100 ही में सिमट जाता।

अब माहौल पूरी तरह से बदल चुका है राहुल गांधी ने अमेठी से सांसद होते हुए भी अकर्मण्यता का परिचय दिया और अमेठी के बारे में यह कहा जाता है कि राजीव गांधी ने 1981 में जिस झोंपड़ी से चुनाव प्रचार किया था 2019 के क्ंग्रेस चुनाव प्रचार भी उसी झोंपड़ी से किए जाएँगे (यह सिर्फ 1967 से आज तक कांग्रेस सांसदों के रहते अमेठी के हालात बयान करती प्रतीकात्मक बात है) भाजपा का मानना है कि 2004 से आज तक राहुल ने उतने वादे अमेठी से नहीं किए जीतने काम स्मृति ईरानी ने हारने के बाद भी अमेठी में करवा दिये। लोगों के मन में स्मृति इरानि को लेकर था कि हारने के बाद स्मृति पुन: अमेठी नहीं आएंगीन, परंतु स्मृति ने न केवल वहाँ अपना दफ्तर बनाया अपितु वह बारंबार अमेठी आती रहीं और स्थानीय लोगों की समस्याओं का निदान करतीं रहीं।

2010 में जिला घोषित होने के बाद से 2017 तक यहाँ डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का दफ्तर भी नहीं था। अमेठी ने गांधी परिवार को चुनाव दर चुनाव जितया परंतु अमेठी को गांधी परिवार से सिर्फ राजनैतिक अकर्मण्यता के सिवा कुछ भी हासिल नहीं हुआ। आज जब 2019 के चुनाव सामने हैं, स्मृति के किये काम दिखने लगे हैं ऐसे में लोगों को स्मृति से काफी उम्मीदें हैं। चुनावी समीकरण अब स्मृति की ओर झुके हुए हैं। बसपा सुप्रीमो ने हालांकि अमेठी सीट पर उम्मीदवार न उतारने की बात कही थी पर अब वह राहुल गांधी से नाराज़ चल रहीं हैं, विश्वास भी इस बार मैदान में नहीं हैं, चुनावी दंगल कर्मठ स्मृति तथा राहुल के बीच हैं जिसमे राहुल की जीत मुश्किल होती जान पड़ती है इसी लिए अब कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाइयां उन्हे (राहुल को) अपने राज्यों की सुरक्षित सीटों से चुनाव लड़ने की प्रार्थना कर रहीं हैं। भीतर ही भीतर स्मृति से डरे हुए रहल अप्रत्यक्ष रूप से यही चाहते हैं परन्तु परोक्ष रूप से इस पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं।

पत्तनमतिट्टा/कोट्टायम (केरल) : प्रदेश कांग्रेस ने वयनाड लोकसभा सीट के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया है. यह सीट राज्य में पार्टी का गढ़ मानी जाती है. वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को बताया कि राहुल गांधी ने इस अनुरोध पर फिलहाल प्रतक्रिया नहीं दी है.

एआईसीसी महासचिव ओमन चांडी ने पत्तनमतिट्टा जिले में संवाददाताओं से कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने गांधी से वयनाड से लड़ने का आग्रह किया है लेकिन उन्होंने प्रस्ताव पर टिप्पणी नहीं की है.

उन्होंने कहा कि पार्टी नेता मांग कर रहे हैं कि गांधी को किसी दक्षिण भारतीय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए और “हमने गांधी से वयनाड सीट से लड़ने का आग्रह किया है.” चांडी ने कहा, “उन्होंने अब तक इस अनुरोध पर टिप्पणी नहीं की है. लेकिन हमें उम्मीद है कि कुछ सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी.”

पार्टी केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 16 पर चुनाव लड़ रही है और उसने 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है लेकिन वयनाड एवं वडाकरा से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. वहीं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला ने कोट्टायम में कहा कि उन्होंने गांधी से वयनाड सीट से लड़ने का आग्रह किया था जब वह हाल ही में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करने केरल आए थे.

Police File

DATED 24.03.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 03 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS- 3= 1 case, PS-17 = 1 case, PS- 26 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 66, U/S 186, 332, 353 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of HC Karambir Singh 1753/CP, Beat staff, Sector-28, Chandigarh against Rohit Patial, R/o Village- Batran, Tehsil Naduan, Distt.- Hamirpur, Himachal Pradesh occupant of I-20 car No. HP-73-9844 who deterred, manhandled with complainant and constable Sonu 6219/CP & also torn uniform of constable Sonu 6219/CP while performing govt. duty at near SCO No. 13, Sector- 28, Chandigarh on 23.03.2019. Rohit Patial (age- 24 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village-Hallo Majra, Chandigarh reported that his daughter age about 16 years has been missing from his residence since 22.03.2019. A case FIR No. 102, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh.  

Dowry

A lady resident of Sector-22/A, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Daddu Majra Colony, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 58, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Trespassing

A case FIR No. 36, U/S 452, 323 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of D.C Jain R/o # 182, Sector- 19/A, Chandigarh who alleged that Nitesh R/o VPO- Madho Singhana, Distt.- Sirsa, Haryana trespassed in complainant’s house and also quarrel with him. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

24 मार्च 2019: आज आप अपने सेहत के प्रति पहले से अधिक सतर्क होगे। जिससे आपके चेहरे की चमक बढ़ी होगी। यदि आप रोजगार पाने लिए प्रयास कर रहे है। तो आप प्रयासों को तेज करे सफल होगे। आज व्यवसाय को और पुष्ट करने की प्रक्रिया जोरों पर होगी। आज अपने आय को बढ़ाने में कुछ नए नियमों को लागू कर सकते है।

Taurus

24 मार्च 2019: आज आप अपना राजनैतिक व सामाजिक सरोकार बढ़ाते हुए आगे होगे। जिससे आने वाले समय में आपके मुनाफे में वृद्धि की स्थिति होगी। किन्तु बाजार के रूख के बारे में कुछ अपुष्ट खबरों से आप परेशान होगे। आज आपके शारीरिक बल में वृद्धि की स्थिति होगी। इस दौरान आप किसी बड़ी व्यापारिक व कार्मिक यात्रा मे जा सकते हैं।

Gemini

24 मार्च 2019: आज आप अपने किसी सहायोगी संस्था से मिलकर अपने कामों की प्रगति के बारे में जानने के लिए उत्साहित होगे। जिससे योजनाओं को आगे बढ़ाने का खाका तय होगा। धन निवेश व विदेश में लाभ होगा। यदि आप कानूनी विवादों से जुड़े हैं। तो आपको असल रूप में बढ़त होगी। किन्तु पे्रम संबंधों में तनाव होगे।

Cancer

24 मार्च 2019: आज अपने चुने हुए कर्मचारियों की दक्षता को परख कर उन्हें कामों से लगाने में लगे हुए होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। पे्रम संबंधों मे साथी के साथ अच्छा  तालमेल होगा। किन्तु वसीयत व भूमि के मामलों में विवाद लंबे खिंच सकते हैं। जिससे आप परेशान होगे। हालांकि आपको विवेक से काम लेने की जरूरत होगी।

Leo

24 मार्च 2019:  आज किसी धर्म ज्ञाता अर्थात् ज्ञानी व्यक्ति से रूबरू होगे। आपका रूझान धर्म व देव आराधना की तरफ होगा। आज आपके पराक्रम में बढ़त होगी। घर परिवार के साथ समांजस्य की शक्ति को पहचानने में लगे हुए होगे। आज आप किसी के लिए प्रेरणा व प्रभाव का स्रोत बने हुए होगे। किन्तु घर को लेकर परेशान होगे।

Virgo

24 मार्च 2019: आज आप आपनी बातों को इस प्रकार पेश करने में लगे हुए होगे। जिससे आपकी कड़ी मेहनत सफल होगी। आपके नाम के साथ आज कोई सम्मान जनक पुरूस्कार जुड़ सकता है। किन्तु सेहत में कुछ न कुछ परेशानी की स्थिति होगी। जिससे आपको उपचार लेना होगा। भौतिक सुखों में कमी आ सकती है।

24 मार्च 2019: आज आप बदलते हुए मौसम के अनुसार अपने खान-पान को व्यवस्थिति करने में लगे हुए होगे। आज घर परिवार में खुशनुमा व सकारात्मक माहौल बनाने में लगे हुए होगे। जिससे घर में खुशियों की स्थिति होगी। आजीविका का कोई सपना सिद्धि होगा। और काम-काजी जीवन में बेहतर ढांचे को खड़ा कर देगे।

Scorpio

24 मार्च 2019: आज आपकी मेहनत रंग लाने वाली होगी। आप यह दिखा देगे। कि लक्ष्य पूरी तरह से निर्धारित है, साथ ही हौसले आपके बुलंद है। लेकिन अपने विरोधियों को मात देने के लिए आप सबक लेगे। अर्थात् वह निजी मौको का फायदा उठा सकते हैं। उन्हें कमजोर करने मे ध्यान होगा। आज पे्रम संबंध मधुर होगे।

Sagittarius

24 मार्च 2019: आज आप अपने को सफल उद्यमी की श्रेणी में लाने में लगे हुए हएु होगे। क्योंकि आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चुके हैं। आज वाकई आपको कोई बड़ी कामयाबी हासिल होगी। जिससे आपको किसी संस्था के जिम्मेदारी के काम सौपने पर विचार होगा। सेहत अच्छी होगी। किन्तु पे्रम संबंधों में तनाव होगे।

Capricorn

24 मार्च 2019:  आज का दिन काम-काजी जीवन में सामान्य होगा। जिससे आप खुश होगे। आप अपने कामों में जहाँ कुछ पे्ररणा से युक्त होगे। वही अपना प्रभाव छोड़ने में सफल होगे। आप सेहत के लिए लोगों को जागरूक करने की वीणा उठा सकते है। दाम्पत्य जीवन में आपसी सहमति होगी। किन्तु भूमि मामलों में विरोधी पटलवार कर सकता है।

Aquarius

24 मार्च 2019: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में लगे हुए होगे। आपके संकल्प के कारण आज कोई बड़े काम पूरे होगे। आप अपनी ताकत बाजार में लगाते हुए होगे। जिससे प्रतिद्वन्दी को पीछे छोड़ने मे सफल होगे। धन निवेश में लाभ होगा। किन्तु पे्रम संबंधों में आगे बढ़ाने के प्रयासों को झटका लग सकता है।

Pisces

24 मार्च 2019: आज आप खाद्य के उत्पदान को बढ़ाने के लिए सबक ले सकते है। हालांकि इस हेतु आपको अपने प्रबंधन तंत्र के साथ धन को जुटाने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य अच्छा बना हुआ होगा। किन्तु किसी अहम मुद्दों को हल करने में कुछ दिक्कतें आ सकती है। विवेक व साहस से काम लेने के लिए जरूरत होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 24 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि 08.52 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रःस्वाती प्रातः 07.41 तक, 

योगः हर्ष रात्रि 08.05 तक, 

करणःबव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.25, 

सूर्यास्तः 06.30 बजे।

विशेषः आज पूर्व पश्चिम की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

भारत विश्व की 3सरी बड़ी अर्थव्यवस्था : स्वामी

कोलकाता: 

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को दावा किया कि न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ना ही वित्त मंत्री अरुण जेटली को अर्थव्यवस्था की जानकारी है क्योंकि वे भारत को पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बताते हैं जबकि भारत इस सूची में तीसरे स्थान पर है. स्वामी ने परोक्ष रूप से प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आता कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कहते हैं कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जबकि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) गणना की वैज्ञानिक रूप से स्वीकार्य प्रक्रियाओं के अनुसार, भारत अमेरिका और चीन के बाद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

अपनी टिप्पणियों को लेकर अक्सर विवाद पैदा करने वाले स्वामी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि हमारे प्रधानमंत्री यह क्यों कहते रहते हैं कि पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था. क्योंकि उन्हें अर्थशास्त्र की जानकारी नहीं है और वित्त मंत्री भी अर्थशास्त्र नहीं जानते.’’ हार्वर्ड से अर्थशास्त्र विषय में पीएचडी करने वाले और वहां यह विषय पढ़ाने वाले स्वामी अक्सर जेटली की आलोचना करते रहे हैं. स्वामी ने कहा कि विनिमय दरों पर आधारित गणना के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें स्थान पर है. 

उन्होंने कहा कि विनिमय दरें बदलती रहती हैं और रुपये में गिरावट होने के कारण, भारत इस तरह की गणना के आधार पर फिलहाल सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. स्वामी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के आकार की गणना का सही तरीका क्रय शक्ति क्षमता है और इसके आधार पर भारत फिलहाल तीसरे स्थान पर है. उन्होंने ‘‘एंगेजिंग पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना’’ विषय पर कोलकाता में लोगों के समूह को संबोधित करते हुए कहा कि औपनिवेशिक बलों के आक्रमण से पहले तक भारत और चीन विश्व में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान के सबसे समृद्ध देश हुआ करते थे.

स्वामी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने 1950 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री ने ‘‘सर्वोदय मूड’’ में कहा था कि यह (स्थायी सदस्यता) चीन को जानी चाहिए.

राहुल बताएं की 55 लाख 9 करोड़ कैसे बने: रवि शंकर प्रसाद

नई दिल्‍ली: 

चुनाव की तारीखें जैसे जैसे करीब आ रही हैं, राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्‍यारोप और तीखे होते जा रहे हैं. पहले कांग्रेस ने कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्‍पा के सहारे बीजेपी आलाकमान पर निशाना साधा. अब बीजेपी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. अब केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी उम्‍मीदवार रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उनकी आय का स्रोत पूछ लिया है. उन्‍होंने कहा, राहुल गांधी बताएं कि उनकी संपत्‍त‍ि जो 2004 में 55 लाख थी, वह 2014 में बढ़कर 9 करोड़ कैसे हो गई.

रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पूछा, राहुल गांधी जब से राजनीति में आए हैं, उनकी आय का स्रोत सिर्फ सांसद का वेतन है. इसके अलावा कोई दूसरा आय का स्रोत नहीं है. उनके 2004 के एफिडेविट में उनकी अाय 55 लाख 38 हजार रुपए बताई गई थी. 2009 तक आते आते ये इनकम 2 करोड़ हो गई. वहीं जब उन्‍होंने 2014 का चुनाव लड़ा तो उनकी आय बढ़कर 9 करोड़ हो गई. रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधते हुए कहा कि हम सब ये जानना चाहते हैं कि 55 लाख से आपकी इन्‍कम बढ़कर 9 करोड़ कैसे हो गई.

येदियुरप्पा डायरीपर स्पष्टीकरण दें प्रधानमंत्री : वेणुगोपाल
बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि येदियुरप्‍पा ने सीएम रहते हुए बीजेपी आलाकमान को करोड़ों रुपए दिए थे. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा द्वारा भाजपा के नेताओं को कथित तौर पर धन दिए जाने से जुड़ी डायरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि इस मामले पर मोदी को स्पष्टीकरण देना चाहिए.

वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, ‘येदियुरप्पा डायरी से 1800 करोड़ रुपये के बड़े भ्रष्टाचार का संकेत मिलता है. इसकी जांच की जरूरत है क्योंकि इससे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के मोदी सरकार के दावे को भंडाफोड़ होता है.’

उन्होंने कहा, ‘इन डायरी से सामने आई बातों पर प्रधानमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए. प्रधानमंत्री इसका खुलासा करें कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पैस लिए थे या नहीं.’ कांग्रेस महासचिव ने येदियुरप्पा से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मामले की जांच लोकपाल से होनी चाहिए.

‘द ताशकंद फाइल्स’ के पोस्टर्स रिलीज

फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ के मेकर्स ने फिल्म की पूरी कास्ट के फर्स्ट लुक पोस्टर्स को शुक्रवार को रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में कई सारे नेशनल अवॉर्ड विनर स्टार्स एक साथ नजर आने वाले हैं. उनमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पंकज त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे हैं.

कई पोस्टर्स हुए रिलीज

फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ के कईसारे पोस्टर्स एक साथ ही शुक्रवार को रिलीज कर दिए गए हैं. फिल्म के तकरीबन सभी स्टार्स ऐसे हैं जो अपनी किसी न किसी परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के पोस्टर्स को ट्वीट करते हुए विवेक ने कैप्शन में लिखा कि, ‘सभी नेशनल अवॉर्ड विनर्स हैं. बाकी नेशनल अवॉर्ड विनर्स को कल अनवील किया जाएगा.’

View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter

Vivek Ranjan Agnihotri@vivekagnihotri

All national award winners.

More award winners to reveal tommorrow

Trailer out on Monday 25th March at 2 PM. #TheTashkentFiles #WhoKilledShastri1,7109:48 PM – Mar 22, 2019571 people are talking about thisTwitter Ads info and privacyView image on Twitter

View image on Twitter

Vivek Ranjan Agnihotri@vivekagnihotri

Friends, the film you’ve been waiting for:

The man you know… The mystery you don’t! #TheTashkentFiles
Releasing on 12th April 2019. #WhoKilledShastri#MithunChakraborty #NaseeruddinShah @shweta_official @TripathiiPankaj @pathakvinay @mandybedi #PallaviJoshi #LalBahadurShastri4,14210:10 AM – Mar 19, 20192,362 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

लाल बहादुर शास्त्री पर आधारित है फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में उनके मौत की पहेली को सुलझाने की कोशिश की जाएगी. लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. कई साल बाद बी ये खुलासा नहीं हो पाया कि उन्हें हर्ट अटैक आया था या फिर जहर दिया गया था. फिल्म का ट्रेलर 25 मार्च को रिलीज होने वाला है. ये फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Workshop on Social Work Intervention for Non-Communicable Diseases

Chandigarh March 23, 2019

            Centre for Social Work, Panjab University organized a one day workshop on Social Work Intervention for Non Communicable Diseases (NCD)here today. 

            The  workshop was conducted by Suneel Vatsayan, Chairperson, NADA India Foundation, New Delhi and Pallavi, a trained Social Worker from New Delhi as the experts from the field. 

            Speaking on the occasion Suneel Vatsayan said that “a meaningful involvement of youth and patience is very important for making our healthcare system acceptable, accessible and available for all. There participation at local and policy level is important to make universal health coverage a success. These young people were trained to join the young health force during these workshops. 

            Pallavi shared the burden of non-communicable diseases in the country and across the world and the different social work interventions required while working with youngsters.

            The workshop was inaugurated by Dr Rajesh Kumar Chander, Chairperson, Department of Women Studies, Panjab University, Chandigarh 

            Speaking on the occasion he highlighted the holistic concept of health is significant for women’s empowerment and especially in context of Non-Communicable diseases. The mental health aspects regarding women’s health are neglected in day-to-day life. He cited various examples to explain the situation of the existing scenario of the non-communicable diseases in case of women.

            Gaurav Gaur, Assistant Professor, Centre for Social Work, PU also shared his experiences regarding the non-communicable diseases and he motivated the students to come forward and join this campaign. He also shared the examples from the different Indian states regarding their health status and the existing problems faced by them.

             Dr Monica M Singh, Chairperson welcomed and thanked the guests and shared the importance of organizing such workshops.

             The students shared their presentations in the last session regarding their work plan to be executed on behalf of the University in times to come.

Cleanliness Drive & Beautification of Shooting Range Area Marked The 4th Day Of PU Nss Camp

            The day four started with physical activity session. In the second session of the day, the volunteers participated in the cleanliness and beautification drive at Shooting Range Area of Panjab University. 

            During the lecture sessions NSS programme officer Dr. Amrinderpal Singh remembered Shaheed Bhagat Singh on his martyrdom day and enlightened the youth about his visions of a free India. After this session, the volunteers conducted an interactive session that included fun games and talent showcase among themselves to improve their  interpersonal communication skills.              The day  concluded with a lecture on the “State Legal Services Authority and its role in resolving legal disputes outside the court ” by advocate Gautam Bhardwaj, recipient of Best Para Lawyer by Chief Justice of India. Mr. Shiv of State Legal Services Authority made the students aware about the legal aid that the underprivileged people can get from SLSA and the schemes for legal issues regarding juveniles especially. Para Legal Volunteers from PU, Gurdeep and Nihal also shared their experiences of their association with SLSA.

TEDxUBSPU – Flag Bearers of change

Chandigarh March 23, 2019

            University Business School, Panjab University organised the first ever TEDxUBSPU. It was an independent TED conference organised, here today. 

            The Conference was an initiative of the business club and the students of the business school, who under the leadership of Chairman, Professor (Dr) Deepak Kapur and the guidance of Business Club Advisor Professor Kulwinder Singh hosted a thought provoking and engaging TEDx. 

            Chairman Professor (Dr) Deepak Kapur felt that this was a prestigious event for Business Schools through out the world. TEDxUBSPU was an opportunity for UBS to gain Global Recognition. Business Club Advisor Professor Kulwinder Singh congratulated the team on their efforts bearing fruit and ensured that many events of the same stature would surely be organised in the future.

            In this era of change, it has become essential to keep abreast with the developments around us, ergo the theme of the conference was ” Change is the Only Constant”.

             The speakers included illustrious and accomplished individuals from diverse backgrounds. The event saw, Mr. Sunil Gulati, Vice President -Technical, Coca Cola India and South West Asia; Brigadier Subhash Chander Rangi, Head of Operation Black Tornado – Mumbai 26/11 Attacks; Mr. Devinder Sharma, Food and Trade Policy Analyst; Mr. Prabir Jha, President and global CPO at Cipla; Mr. Saurabh Nigam, VP at Omidayar Network;Mr. Maneet Gohil, Founder and CEO at LAL10; Ms. Shruti Rao Rathore, vegan fashion designer; Ms. Supreet Dhiman, Director of projects and research at End Incest Trust, and Captain Shikha Saxena, an ex Army person who currently works in the corporate. 

            The speakers shared some great and unique perspectives on change. Mr.Gulati inspired everyone through his experiences of accepting challenges as a part of life and to learn from them. Mr. Devinder Sharma intrigued the audience by his viewpoint of how adding to the GDP of the economies is having a detrimental impact on the ecology. He also emphasised on the impact of the changes in the agricultural methods on the health of people. Brigadier Rangi enthused the attendees with his outline of the conduct of Operation Black Tornado. Mr. Prabir Jha and Ms. Supreet Dhiman also shared their perspectives of driving change in oneself and in the society. Education is the most powerful weapon we have to change the course of our future,she added. 

            However, given it takes a village to raise a child, how can we blame only the government for all the shortcoming of our education system? 

            She further elaborated on what would it take for each one of us to say that we can and we will help at least one child achieve her career goals and become financially independent? Together we can bring self sufficiency and dignity in life. 

            The audience was inspired after listening to all the speakers. The audience also swayed to the tunes of Dhruv Angrish.