Police File

DATED 26.03.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 04 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 04 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-3= 1 case, PS- Mauli Jagran = 2 cases, PS-I.T Park = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Mohd. Faruk R/o # 290, Block-K, Colony No.4, Chandigarh while he was gambling from Plot No. 212, near Govt. Toilet, Colony No.4, Chandigarh on 25.03.2019. Total cash Rs. 1,250/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 87, U/S 13A-3-67 Gambling Act & 420 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 78, U/S 420 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Santosh Kumar R/o # 1111, Sector-36/C, Chandigarh who alleged that unknown person cheated complainant and withdrawn cash Rs. 80,000/- from his account through SBI Atm at SCO No. 439-40, Sector-35/C, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

MV Theft

Vishal Jaswal R/o # 2109/C, Block No. 27, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Honda City car No. HP-20D-1066 from complainant’s residence parking on night intervening dated 23/24.03.2019. A case FIR No. 27, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deepak Chauhan R/o # 50/18, Village- Attawa, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-49(T)-9565while parked near Star Public School, Sector-52, Chandigarh on 21.03.2019. A case FIR No. 79, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Constable Virender 6625/IRB, reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. PB-08BU-7998 from PP-Palsora parking in between 15.02.2019 to 25.03.2019. A case FIR No. 77, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Escape from custody

A case FIR No. 46, U/S 224, 225 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of SI. Kuldeep Singh, Haryana Police againstprisoner Javed R/o 124, Village- Dhanas, Chandigarh who was accused in case FIR No.  25 Dt 23.03.19 U/S 379, 342 IPC, GRP, Chandigarh.  Javed was produced in the Hon’ble Court of Sh. Tarun Kahsi Verma, JMIC, Distt. Panchkula, Haryana on 25.03.19 and after getting 01 day Police remand he was taken by Police Officials to # 867, HBC, Village- Dhanas, Chandigarh for the arrest of his co-accused and recovery of case property. But when the police party reached at # 867, HBC, Village- Dhanas, Chandigarh the co-accused namely Vicky @ Sahil fled away after seeing the Police Party. When the Police Party returning back and taken the accused Javed near Old Police Post turn, Village- Dhanas, Chandigarh where the govt. gypsy was standing he pushed the Police Officials and escaped from police custody. Investigation of the case is in progress.

Fetus found

A case FIR No. 26 U/S 318 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against unknown person who left 5 months fetus near ground in front of # 2680, EWS Colony, Sector-49, Chandigarh on 25.03.2018. Investigation of the case is in progress.

Eve-teasing

A case FIR No. 41, U/S 323, 354-B IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Chandigarh who alleged thatPankaj R/o # 216, Village- Maloya, Chandigarh eve-teased complainant near her residence on 24.03.2019. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 42, U/S 324 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Pankaj R/o # 216, Village- Maloya, Chandigarh who alleged that one person namely Rajkumar R/o # 4153, Maloya Colony, Chandigarh stabbed complainant with knife near # 4153, Maloya Colony, Chandigarh on 24.03.2019. Complainant’s got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Accused person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Cheating/Forgery

A case FIR No. 76, U/S 420, 467, 468, 471 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Neha Sharma, Branch Manager, SBI bank, SCO No. 25, Sector-41/D, Chandigarh against unknown person who cheated to  complainant’s bank. The matter is of fraudulent payment of a cheque which was a forged cheque of SBI bank customer namely Shiv Kumar Kaushal. A lady had visited the branch premises on 15.05.2018 to submit a cheque for bank transfer over the counter. The account which was to be debited is a home branch account only and the cheque that was presented over the counted appeared to be genuine and thus the payment of Rs 2,10,206 was made. The customer Shiv Kumar Kaushal received an SMS on his registered mobile and he rushed to the branch for verifying the details. The fraud was detected and Rs. 1,75,000/- was recovered back from the account of the fraudster but the remaining amount of Rs. 35,206/- was removed. Investigation of the case is in progress.

Other Cases

A case FIR No. 102, U/S 289 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh on the complaint of Sanbir Singh Aulakh R/o # 537, Sector- 10/D, Chandigarh against a lady R/o Sector-10, Chandigarh whose pet dog bite to complainant’s near Sector- 3/10 dividing road, Chandigarh on 23.03.2019. Investigation of the case is in progress.

अश्वनी गुप्ता मेमोरियल एजुकेशनल स्पोर्ट्स एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तीसरा विशाल रक्तदान शिविर

अश्वनी गुप्ता मेमोरियल एजुकेशनल स्पोर्ट्स एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तीसरा विशाल रक्तदान शिविर दिनांक 28 मार्च 2019 की प्रातः 9:00 बजे से 3:00 बजे तक अग्रवाल भवन सेक्टर 16 पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर ट्रस्ट के द्वारा स्वर्गीय अश्वनी गुप्ता की स्मृति में हर वर्ष आयोजित किया जाता है और लगभग 200 से अधिक  रक्तदाता इस विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हैं । इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉक्टर राजीव बिंदल माननीय अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश विधानसभा करेंगे । इस अवसर पर माननीय श्री प्रेमचंद चंद जी गोयल , वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्नेह आशीष प्राप्त होगा। इसके साथ-साथ स्वेच्छा से अंगदान करने वाले लोगों के फार्म भी इस शिविर में भरे जाएंगे।

28 साल के तेजस्वी सूर्या होंगे बेंगलुरू दक्षिण से भाजपा के उम्मीदवार

बेंगलुरू: दिवंगत केंद्रीय मंत्री एचएन. अनंत कुमार 1996 के बाद से बेंगलुरू दक्षिण से लगातार छह बार सांसद चुने गए. उनके निधन के बाद पत्नी की यहां से लोकसभा चुनाव(lok sabha elections 2019) लड़ने की उम्मीदों को झटका लगा है. लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अपने कर्नाटक युवा मोर्चा के महासचिव तेजस्वी सूर्या को इस प्रतिष्ठित बेंगलुरू दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है. यहां 18 अप्रैल को चुनाव होना है.

भाजपा के एक अधिकारी ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कर्नाटक हाई कोर्ट में वकालत कर रहे 28 वर्षीय सूर्या को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा, “सूर्या हमारी राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम के भी सदस्य हैं.”

OMG OMG!!! I can’t believe this.
PM of world’s largest democracy & President of largest political party have reposed faith in a 28 yr old guy to represent them in a constituency as prestigious as B’lore South. This can happen only in my BJP. Only in #NewIndia of @narendramodi25.2K2:48 AM – Mar 26, 2019Twitter Ads info and privacy10.6K people are talking about this

पार्टी द्वारा चुने जाने के बाद ‘युवा तुर्क’ सूर्या ने ट्वीट किया, “हे भगवान…हे भगवान. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री और सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष ने बेंगलुरू दक्षिण जैसी प्रतिष्ठित सीट के लिए 28 वर्षीय युवक पर अपना विश्वास जताया है.” उन्होंने कहा, “यह सिर्फ भाजपा में हो सकता है. सिर्फ नरेंद्र मोदी के ‘न्यू इंडिया’ में.”
कांग्रेस की तरफ से बीके हरिप्रसाद होंगे प्रत्‍याशी
कांग्रेस ने सोमवार को राज्यसभा सदस्य बी.के. हरिप्रसाद को यहां से अपना प्रत्याशी घोषित किया था. भाजपा ने बेंगलुरू ग्रामीण लोकसभा सीट से अश्वत नारायण को अपना प्रत्याशी बनाया है जो यहां से कांग्रेस के सांसद डी.के. सुरेश को टक्कर देंगे. सुरेश यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे.

72 हज़ार चाहिए तो बीवियों को खुश रखें: सुरजेवाला

स्त्रियॉं के प्रति श्रद्धा भाव रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं खास कर युवा गृहणियों में खासे लोकप्रिय हैं। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है की उनकी सारी योजनाएँ माताओं बहिनो के अर्थात महिला केन्द्रित हैं।यही डर है की सुरजेवाला नयी योजना के लाभार्थियों से चिरौरी कर रहे पाये गए की अपनी पत्नियों को नाराज़ मत कर देना, कहीं आधी आबादी की वोट फिर से मोदी को मिल जाये और उनकी यह चाल फुस्स हो जाये। कांग्रेस ने हालांकि अपना सबसे बड़ा कार्ड खेल दिया है, 3 लाख 40 हज़ार करोड़ का जिसके अनुसार वह गरीबों को हर माह 12 हज़ार देगी और सालाना 72 हज़ार। देखें तो 12 हज़ार 12 माह में 1लाख 44हज़ार होते हैं पर मिलेंगे आधे, 72 हज़ार(बाकी 72 हज़ार किस खाते में जाएँगे??)। मतलब आपके परिवार की पेंशन लग गयी। यह 3 लाख 40 हज़ार करोड़ आएंगे कहाँ से इस आर कांग्रेस के सभी दिग्गज मौन हैं। ज़हीर सी बात है की 5 करोड़ परिवारों के लिए माध्यम वर्गीय के 10 करोड़ कर धारकों पर बोझ डाला जाएगा। सालाना 3लाख 60हज़ार करोड़ का।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha elections 2019) प्रचार में कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वे सत्ता में आए तो ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) लागू करेंगे. इसके तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये दिया जाएगा. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि 72000 हजार रुपये परिवार की गृहणी के खाते में डाले जाएंगे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यह योजना महिला केंद्रित होगी. इसके तहत पैसा घर की गृहणी के खाते में जमा कराया जाएगा.’ सुरजेवाला ने कहा कि इस योजना से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बराबर न्याय मिलेगा.

चुनावी वादे के लेकर बीजेपी के हमले पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह गरीबी पर वार करने वाले इस प्रस्तावित कदम के पक्षधर हैं या विरोधी हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के तहत सबसे गरीब, पांच करोड़ परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी बताइए, आप न्याय के पक्षधर हैं या विरोधी? क्योंकि आपके मंत्री इसका विरोध कर रहे हैं.’ 

सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘पाखण्ड का सहारा लेने वाले मोदी जी कुछ पूंजीपतियों को 3.17 लाख करोड़ रुपये दे सकते हैं, लेकिन गरीबों को 72 हजार रुपये देने में विरोध क्यों है?’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘मोदी जी और बीजेपी हमेशा गरीबों के खिलाफ खड़े रहे हैं. नरेंद्र मोदी, गरीब विरोधी.’

प्रस्तावित योजना की वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा आलोचना किए जाने के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा, ‘उनके बोगस ब्लॉग मंत्री जी मिथ्या प्रचार कर रहे हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम न्याय को लागू करने के साथ ही मनरेगा और दूसरी सभी कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेंगे.’ 

कांग्रेस के ‘Nyay’ के वादे की नीति आयोग द्वारा आलोचना किये जाने पर सुरजेवाला ने दावा किया कि नीति आयोग अब ‘राजनीति आयोग’ बन गया है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश के हर गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपये दिए जायंगे.

पदोन्नति के लिए बबीता गयी कोर्ट

नई दिल्ली: दुनियाभर में भारत का परचम लहराने वालीं महिला पहलवान बबीता फोगाट ने प्रमोशन के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई है. उन्होंने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. बबीता ने इसमें कहा कि वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इसके बावजूद उनका छह साल से प्रमोशन नहीं हुआ है. बबीता हरियाणा पुलिस में एसआई हैं. बबीता ने याचिका में अपनी बहन गीता फोगाट के प्रमोशन का हवाला भी दिया है. बबीता ने कहा कि उन्होंने गीता से ज्यादा मेडल जीते हैं. फिर भी गीता फोगाट डीएसपी हैं और वे एसआई हैं. मामले की अगली सुनवाई 9 मई को होगी.

बबीता फोगाट के वकील बलजीत बेनीवाल ने बताया कि बबीता ने छ: साल से प्रमोशन न होने पर हरियाणा सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि गीता फोगाट डीएसपी हैं. लेकिन बहन से ज्यादा मेडल जीतने के बावजूद एसआई पद से बबीता का प्रमोशन नहीं हो रहा है. हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई में बबीता के वकील को गीता फोगाट का नियुक्ति पत्र पेश करने के निर्देश दिए हैं 

बबीता के वकील बलजीत बेनीवाल ने बताया कि बबीता ने अपनी याचिका में प्रमोशन के लिए दो आधार बनाए हैं. इनमें एक उनकी अभी तक की सभी उपलब्धियों की जानकारी दी गई है और दूसरा, बहन गीता फोगाट से ज्यादा मेडल जीतने का हवाला दिया है. बेनीवाल ने कहा जब बबीता के पास गीता से ज्यादा मेडल हैं, तो वे एसआई के पद पर क्यों रहें. सरकार उन्हें प्रमोशन क्यों नहीं दे रही है? गौरतलब है कि गीता फोगाट के हाईकोर्ट जाने पर ही सरकार ने उन्हें प्रमोट करके डीएसपी बनाया था. अब बबीता भी प्रमोशन के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई हैं. 

चरखी दादरी जिले के गांव बलाली की बबीता फोगाट ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. इस उपलब्धि के आधार पर सरकार ने बबीता को 2013 में हरियाणा पुलिस में एसआई बनाया था. इस समय बबीता मधुबन में तैनात हैं. छह साल की नौकरी होने के बावजूद उन्हें प्रमोशन नहीं मिला है. जबकि एसआई बनने के बाद भी वे देश के लिए लगातार मेडल जीत रही हैं. 

दोनो बहनों की उपलब्धियों की बात की जाए तो बबीता ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला सिल्वर मेडल जीता था. उसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में गोल्ड मेडल और 2018 में सिल्वर मेडल जीता. कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2009 व 2011 में गोल्ड मेडल जीता और वर्ल्ड चैंपियनशिप 2012 में सिल्वर मेडल जीता. एशियन चैंपियनशिप 2013 में भी ब्रांज मेडल जीता और 2016 में रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया. वहीं, गीता फोगाट की अब तक की उपलब्धियो की बात करें तो उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में गोल्ड मेडल जीता. कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2009 व 2011 में गोल्ड और 2013 में एक सिल्वर मेडल जीता है. वर्ल्ड चैंपियनशिप 2012 में एक ब्रांज व एशियन चैंपियनशिप 2012 व 2015 में ब्रांज मेडल जीते हैं. 

आज का राशिफल

Aries

26 मार्च 2019: यदि आप परामर्श के काम करते है। तो प्रयासों को तेज करे लाभ होगा। क्योंकि आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चुके हैं। आज किसी दल व संगठन के मुखिया के रूप में आपको नामित किए जाने पर विचार होगा। निजी संबंधों में मधुरता की बयार होगी। आज संतान पक्ष के हाथ पीले करने में अच्छी प्रगति होगी।

Taurus

26 मार्च 2019: आज आप अपने रोजी-रोटी के क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ते हुए होगे। नौकरी के क्षेत्रों में आपको आज सम्मान प्राप्त होगा। हालांकि उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में आपको यह देखना होगा। किन बिन्दुओं को मजबूत बनाने की जरूरत है। कुछ कामों को पूरा करने में धन की कमी होगी। पे्रम संबंधों में साथी के साथ कहा-सुनी हो सकती है।

Gemini

26 मार्च 2019: आज आप किसी समृद्ध व ज्ञानी व्यक्ति से मिलकर प्रभावित होगे। जिससे आपके कामों में अच्छी प्रगति होगी। आज अपने संगठन को और मजबूत बनाने में लगे हुए होगे। आज घर व सामाजिक जीवन में अच्छी पकड़ बनाने की कोशिश होगी। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में आपको परेशानी होगी। किन्तु पे्रम संबंधों में तनाव होगे।

Cancer

26 मार्च 2019: आज अपने भौतिक सुखों को और उम्दा बनाने के लिए लगे हुए होगे। विरोधियों के चलते आपकी कुछ परेशानी बढ़ सकती है। जिससे आप परेशान होगे। भूमि के निर्माण व उसके हकों की लड़ाई में आप पीछे हो सकते है। हालांकि निवेश व विदेश के कामों में बढ़त होगी। लिहाजा आपके हौसले बढ़े हुए होगे।

Leo

26 मार्च 2019:  आज किसी काम के चलते कहीं दूर के स्थानों में जाने के लिए तैयार होगे। आज आपको अपने कामों को संभालने के लिए पहले से अधिक मेहनत की जरूरत होगी। आज किसी स्त्री जातिका से सहयोग होगा। किन्तु ऋणों के भुगतान में आपको परेशानी होगी। स्वास्थ्य खिला हुआ होगा। जिससे आपके हौसले बुलंद होगे।

Virgo

26 मार्च 2019: आज आप अपने अधिकारियों को जिम्मेदार बनाने के लिए पहले से अधिक रणनीति बनाने में लगे हुए होगे। आप अपने विरोधियों के प्रति और कठोर रवैया अपना सकते हैं। धन निवेश व विदेश के कामों में अच्छी बढ़त की स्थिति होगी। पे्रम संबंधों में साथी के साथ कुछ तर्क-वितर्क की बातें शुरू होगी। जिससे परेशानी होगी।

26 मार्च 2019: आज का दिन जहाँ आपके लाभ को बढ़ाने वाला होगा। वहीं शैक्षिक क्षेत्रों में अच्छी प्रगति देने वाला होगा। जिससे आप खुश होगे। प्रेम संबंधों में साथी की कुछ पसंदीदा वस्तुओं की खरीद होगी। वैवाहिक जीवन में संतान सुख के योग है। किन्तु ससुराल पक्ष से तनाव की स्थिति होगी। धैर्य की जरूरत होगी।

Scorpio

26 मार्च 2019: आज आप काम के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति की ओर होगे। संबंधित सेवाओं में आपको सम्मान जनक स्थिति प्राप्त होने के संकेत हैं। इस दौरान आप अपने भौतिक सुख के साधनों को विस्तार देने में लगे हुए होगे। किन्तु बच्चों की प्रगति को लेकर आप कुछ पहले से परेशान होगे। पे्रम संबंधों में साथी से झगड़े हो सकते हैं।

Sagittarius

26 मार्च 2019: आज आप कुछ सामाजिक व कुछ राजनैतिक कामों को पूरा करने में ध्यान देगे। धर्म व ईश्वर का ध्यान रखने वालों से नजदीकियां बढ़ाने की दिलचस्पी होगी। हालांकि बाजार व नौकरी के क्षेत्रों में कुछ दिक्कतें आ सकती है। किन्तु उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में सम्मान जनक स्थिति प्राप्त होगी। जिससे आप खुश होगे।

Capricorn

26 मार्च 2019:  आज का दिन नौकरी पेशा के क्षेत्रों में स्थानान्तरण की स्थिति देने वाला होगा। यदि आप बाहर जाने के इच्छुक हैं। तो आपको इस हेतु बढ़िया अवसर होगे। किन्तु भूमि के कामों में कुछ चिंताएं बनी हुई होगी। जिससे आप परेशान होगे। पिछले ऋणों के भुगतान में समस्याएं आ सकती है। विरोधी पक्ष को परास्त करने का सही मौका नहीं है।

Aquarius

26 मार्च 2019: आज आप अपने सेहत को और सबल रखने के लिए उत्साहित होगे। यदि कोई पीड़ा है, तो उसे दूर करने में अच्छी प्रगति होगी। वैवाहिक जीवन में शुभ व सकारात्मक स्थिति होगी। जिससे आप खुश होगे। यदि किसी भूमि को खरीदने के लिए तैयार है। तो सावधानी रखें। अन्यथा हानि की स्थिति हो सकती है।

Pisces

26 मार्च 2019: आज आप अपने किसी सगे रिश्तेदार से मिलकर खुश होगे। इस दौरान आप उनसे कुछ जरूरी चर्चाओं को उठा सकते हैं। धन निवेश व विदेश के कामों में अच्छी प्रगति होगी। यदि आप विदेश व बारह के कामों में संलग्न हैं। तो आज अच्छी प्रगति के अवसर होगे। किन्तु बदलते मौसम के कारण सेहत में परेशानी हो सकती है।

आज का पांचांग

पंचांग 26 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी रात्रि 08.02 तक, 

वारः मंगलवार, नक्षत्रः अनुराधा प्रातः 07.15 तक, 

योगः सिद्धि सांय 05.03 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.22, 

सूर्यास्तः06.31 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

जेएनयू: यूजीसी के नियमों के विरोध में कुलपति की पत्नी को बंधक बनाया

अभी कांग्रेस वांदल सत्ता में नहीं है तो इन लोगों का हौसला इतना खुला है यदि वामपंथी कांग्रेस सत्ता में आ जाते हैं तो शिक्षण संस्थाओं का क्या होगा? नाम ना छापने की शर्त पर जेएनयू के एक कर्मचारी का। भारत तेरे टुकड़े होंगे इनशालाह इनशालाह के नारे देने वाले जेएनयू के वामपंथी छात्र संगठन ने एक बार फिर अपना असली चेहरा दिखाया। यूजीसी के नियमों को लागू करने के विरोध में इस वारदात को अंजाम दिया गया।

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में सोमवार को वामपंथी विचार धारा से जुड़े हुए छात्रों की भीड़ ने कुलपति एम. जगदीश कुमार के आवास का घेराव किया. साथ ही छात्रों ने उनके आवास में जबरन घुसने का प्रयास किया और वामपंथी जमकर उत्पात मचाया. जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने आरोप लगाया है कि छात्रों ने उनके आवास में जबरन घुसने की कोशिश की और उनके द्वारा तोड़फोड़ की गई. उन्होंने कहा कि छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की की और  पत्नी को बंधक बना लिया.

बताया जा रहा है कि करीब 500 छात्र-छात्राओं ने कुलपति के घर मे घुसने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मियों ने जब छात्रों को रोका तो उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के साथ हाथापाई भी की. दरअसल, ये छात्र पिछले 5-6 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे. इनकी मांग थी कि कुलपति जिन यूजीसी के नियमों को जेएनयू में लागू करने की कोशिश कर रहे है उसे लागू ना किया जाए. लिहाजा, काफी संख्या में छात्र पहले वीसी के ऑफिस गए वहां उनके न होने की वजह से सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई की.

उसके बाद सारे छात्र कुलपति के घर पहुंच गए. यह बताने पर कि वीसी घर पर नहीं हैं, बावजूद इसके भी छात्र मानने को तैयार नही थे. घर मे वीसी की पत्नी अकेली थी जिन्हें छात्रों ने घंटों तक घर मे बंधक बनाए रखा. काफी मशक्कत के बाद जेएनयू प्रशासन के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी पुलिस मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. जिसके बाद छात्र अपने-अपने हॉस्टल चले गए. फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है. जेएनयू से बाहर गए हुए वीसी वापस अपने घर पहुंच रहे हैं.

वहीं, कुलपति ने ट्वीट कर लिखा कि आज शाम कुछ सौ छात्रों ने जबरन मेरे जेएनयू आवास में तोड़फोड़ की और पत्नी को कई घंटों तक घर के अंदर कैद रखा. मैं एक बैठक में था. घर में अकेली महिला को डराना, क्या यह विरोध का तरीका है.

राहुल के अर्थशास्त्र पर बरसे जेटली

नई दिल्‍ली: कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी सत्‍ता में आई तो देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपए की न्‍यूनतम पेंशन देगी. हालांकि इसकी रूप रेखा क्‍या होगा, इसके लिए खर्च होने वाली भारी भरकम राशि‍ कहां से आएगी, इस पर कांग्रेस ने अभी कोई ब्‍योरा पेश नहीं किया है. इधर कांग्रेस की इस योजना पर बीजेपी ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने ब्‍लॉग लिखकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, आप लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.

अरुण जेटली ने बाद में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, इंदिरा जी नारों को अर्थशास्‍त्र से बेहतर समझती थीं. कांग्रेस पार्टी ने 7 दशकों तक भारत को धोखा दिया है. 1971 में कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. राजीव गांधी के पास गरीबी हटाने का मौका था. लेकिन कांग्रेस का ध्‍यान हमेशा से गरीबी से ज्‍यादा नारों पर रहा. राहुल गांधी सिर्फ गरीबों का मजाक उड़ाते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने वादों से ज्‍यादा दिया
अरुण जेटली के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में गरीबों को अपने वादों से ज्‍यादा दिया है. कांग्रेस का झूठे वादे ऐलान करने का इतिहास रहा है. गरीबी हटाने के नाम पर कांग्रेस का उद्देश्‍य व्‍यवसाय करना रहा है. कांग्रेस ने योजनाओं के नाम पर सिर्फ छल किया है. कांग्रेस कह रही है कि इससे कोई वित्‍तीय भार नहीं पड़ेगा. आज केंद्र सरकार की 55 विभागों की योजनाओं को हमने डीबीटी के माध्‍यम से जोड़ा है. आज हमारी सरकार 5.3 लाख करोड़ दे रही है.

अरुण जेटली ने कहा, हमने डीबीटी तैयार किया. कांग्रेस आधार की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लेकर गई. अब वह इस पर राजनीति कर रही है. नारों से गरीबी नहीं जाएगी. इसके लिए काम करना पड़ता है. आज फ‍िर से राहुल गांधी ने गरीबी के नाम पर धोखा दिया है.
कहा जा रहा है कि इसमें 5 करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोग शामिल होंगे. इस पर 3.6 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे. ये राशि देश के रक्षा बजट से भी ज्‍यादा है. माना जा रहा है कि अगर ये योजना लागू हो जाती है तो वित्‍तीय घाटा 10 लाख करोड़ पहुंच जाएगा.

जीतने पर राहुल बांटेंगे 3 लाख 40हज़ार करोड़ सालाना

राहुल गांधी ने आज पत्रकार वार्ता में एक धमाके की घोषणा का वादा किया और धमाका किया भी। राहुल ने चुनाव जीतने के पश्चात सत्ता में आने पर 5 करोड़ परिवारों को 72000 रुपए सालाना देने का वायदा किया, यानि सत्ता में आने पर अगले चुनावों तक प्रति वर्ष 72000 रुपए। जब इस रकम की भव्यता देखी जाये तो यह सकल घरेलू उत्पाद का 17.64% होती है। हमारा सकल घरेलू उत्पाद 17लाख 71 हज़ार करोड़ के लगभग बैठता है। और कांग्रेस प्रमुख द्वारा बांटी जाने वाली रकम 3लाख 40हज़ार करोड़ बनती है। यदि मौजूदा वित्तीय हालात देखें तो यह रकम जुटाना नामुमकिन है। यदि हम इस ओर अग्रसर होते भी हैं तो यह वित्तीय बोझ किस पर पड़ेगा? हमें कौन कौन से रक्षा सौदों से हाथ खींचना होगा? हम किस किस मोर्चे पर भारत की सीमाओं पर सम्झौता करेंगे? पहले तो राहुल गंदी इस फार्मूले के अनुसार कांग्रेस शासित प्रदेशों में इसे लागू कर के देखें। इसके लिए सम्पूर्ण राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की क्या आवश्यकता है? कांग्रेस का भारत के एक बड़े भू भाग पर शासन है। जहां हो सकता है की कुछ लाख परिवार ही हों? और वैसे भी सरकारी पैसा ही तो बांटना है फिर वह राज्य सरकार का हो या देश की।

कांग्रेस 1971 से गरीबी हटाओ के नारे पर है, 1972 में इन्दिरा लहर के चलते कर्नाटक में हुए विधान सभा चुनावों में जीत कर एक गरीब परिवार से आए खडगे आज अनुमानित 50हज़ार करोड़ के मालिक हैं। उनके चुनावी क्षेत्र में प्रति व्यक्ति आय कितनी है इसका तो उन्हे भी अनुमान नहीं होगा परंतु इनकी कमाई तो लगभग 1000 करोड़ प्रति वर्ष की है। कांग्रेस ने इसी तरह अपनों की गरीबी हटाई है।

राहुल स्वयं को अर्थशास्त्र का स्नातक कहते हैं और यह भी कहा जाता है की उन्होने एम फिल भी अर्थशास्त्र ही में की है। मोदी के 15 लाख के बदले राहुल का नापा तुला 72 हज़ार कहीं जुमलों की खेती ही न रह जाये। राहुल को समझाना होगा की अः किस मद से पैसा लाएँगे और देश के माध्यम वर्ग पर इस राशि का कितना बोझ पड़ेगा।?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) की जंग में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो गरीब परिवारों के खाते में सालाना 72 हजार रुपए भेजेगी. राहुल गांधी ने कहा कि ये पैसे न्यूनतम बुनियादी आय गारंटी योजना के तहत गरीब परिवारों के खाते में जमा किए जाएंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पिछले पांच साल में गरीबों को बहुत मुश्किलें सहनी पड़ी. हम उनको न्याय देना चाहते हैं. इसलिए हम उनको न्यूनतम आमदनी गारंटी योजना का लाभ देना चाहते हैं. इस योजना के तहत देश में हरेक की न्यूनतम कमाई 12 हजार रुपए होगी. हम भारत के सबसे गरीब परिवारों को साल में 72 हजार रुपए उनके बैंक खातों में सीधा भेज देंगे. 

राहुल ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो कांग्रेस देश की 20 फीसदी गरीब परिवार को 72 हजार रुपए साल का दे सकती है. पांच करोड़ परिवारों यानी 25 करोड़ लोगों को सीधा इसका फायदा मिलेगा. 

उन्होंने कहा कि इस योजना का सीधा लाभ देश के 5 करोड़ परिवारों यानी करीब 25 करोड़ लोगों को होगा. हमने योजना से संबंधित पूरा हिसाब लगा लिया है. दुनिया के किसी भी देश में ऐसी योजना नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि न्यूनतम आमदनी की लाइन क्या होगी. मैं मानता हूं कि यह लाइन 12 हजार रुपए होगी.

पार्टी की कार्य समिति की बैठक के बाद गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘ पिछले पांच वर्षों में देश की जनता को बहुत मुश्किलें सहनी पड़ी हैं. हमने निर्णय लिया और हम हिंदुस्तान के लोगों को न्याय देने जा रहे हैं. यह न्याय न्यूनतम आय गारंटी है. ऐसी योजना दुनिया में कहीं नहीं है.’ 

राहुल की योजना देश को आर्थिक अस्थिरता की तरफ ले जा सकती है

उन्होंने कहा, ‘हम 12000 रुपये महीने की आय वाले परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी देंगे. कांग्रेस गारंटी देती है कि वह देश में 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों में से प्रत्येक को हर साल 72000 रुपये देगी. यह पैसा उनके बैंक खाते में सीधा डाल दिया जाएगा.’ राहुल ने कहा, ‘अगर मोदी जी सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस भी सबसे गरीब लोगों को पैसा देगी.’ 

इसे दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह गरीबी पर आखिरी हमला है. यह योजना चरणबद्ध तरीके से चलाई जाएगी. ‘यह बहुत ही प्रभावशाली और सोची समझी योजना है. हमने योजना पर कई अर्थशास्त्रियों से विचार विमर्श किया है.’

गांधी ने कहा कि पूरा आकलन कर लिया गया. सब कुछ तय कर लिया गया. उन्होंने कहा कि इससे पांच करोड़ परिवार यानी 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा.

गौरतलब है कि राहुल गांधी मौजूदा चुनाव अभियान में शुरू से ही यूनिवर्सल इनकम की बात कह रहे थे, लेकिन अब तक उन्होंने यह नहीं बताया था कि न्यूनतम आमदनी किन लोगों को और कितनी मिलेगी. पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद से देश में जिस तरह से राष्ट्रवाद का माहौल गरमाया है और बाकी सारे मुद्दे हाशिए पर चले गए हैं, ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि 72 हजार रुपए सालाना की घोषणा कांग्रेस की किस्मत पलट सकती है.

इससे पहले 2009 में कांग्रेस मनरेगा के जरिए इस तरह का प्रयोग कर चुकी है. देश के हर ग्रामीण परिवार को 100 दिन रोजगार की गारंटी देकर कांग्रेस ने ग्रामीण भारत में न सिर्फ अच्छी पकड़ बनाई थी, बल्कि दोबारा सत्ता में भी आ गई थी. साल 2007 में यूपीए-1 ने किसानों का करीब 70 हजार करोड़ का कर्ज भी माफ किया था. 

साल 2018 के अंत में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में तीन प्रमुख राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पहले ही किसान कर्जमाफी के वादे के जरिए चुनाव जीत चुकी है.