मुख्यमंत्री खट्टर लगभग 120 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व् शिलान्यास करेंगे

             कल दिनांक 3 मार्च 2019 को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सेक्टर 1 पंचकूला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रातः 10:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगभग 120 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व् शिलान्यास  करेंगे । इस अवसर पर  माननीय सांसद श्री रतनलाल कटारिया जी, पंचकूला के  विधायक  श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी  व् विधायक कालका श्रीमती लतिका शर्मा जी वहां  उपस्थित रहेंगी ।
निम्नलिखित परियोजनाओं का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे ।  1. हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान मण्डलीय प्रशिक्षण केंद्र भवन , सेक्टर 25   2. राजकीय उच्च विद्यालय समलेहड़ी , खण्ड रायपुररानी के नवनिर्मित भवन   3. श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल परिसर में नारायणी आराधना स्थल   4. शहर की सुरक्षा हेतु 306  नंबर CCTV व् 2 ड्रोन कैमरे   5. महिला छात्रावास राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 14  
निम्नलिखित परियोजनाओं का शिलान्यास  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे ।1. श्री माता मनसा देवी पूजास्थल परिसर में श्री माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय 2. राज्य पुरातत्व संग्राहलय, पंचकूला 3.  सरकारी आवास सेक्टर – 39 चंडीगढ़ 4. राजकीय ए.एन.  व्   जी.एस.एम. नर्सिंग स्कूल खेडावली, पंचकूला 

5 योजनाओं का उदघाटन व 4 का शिलान्यास समारोह -उपायुक्त

मुख्यमंत्री पंचकूला में 11961 लाख रुपए के विकास कार्यो की देंगे सौगात‘-

प्ंाचकूला 2 मार्च:
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल चण्डीगढ से रिमोट का बटन दबाकर 3 मार्च को प्रातः 10 बजे करोड़ों रुपए की पाँच विकास परियोजनाएं पंचकूला के नागरिकों समर्पित करेगें। इसके साथ ही 4 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 

उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 11961.38 लाख रुपए की 9 विकास परियोजनाआंे का उदघाटन एवं शुभारम्भ करेंगे। इस कार्यक्रम का लाईव सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में किया जाएगा। इसमें अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद रतन लाल कटारिया, पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका की विधायक लतिका शर्मा भी मौजूद रहेंगें।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 मेें 500 लाख रुपए की लागत बने हुए महिला छात्रावास के अलावा हिपा की डिविजन लेवल के प्रशिक्षण केन्द्र के भवन का लोकार्पण करेंगें। सैक्टर 25 में बने इस सैंटर पर 901.98 लाख़ रुपए से  की लागत आई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नगर निगम द्वारा 1400 लाख़ रुपए की लागत से शहर में लगाए गए 308 सीसीटीवी कैमरों व दो ड्रोन कमरों का लोकार्पण करने के अलावा माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में 40 लाख रुपए की लागत से बने नारायणी अराधना स्थल तथा रायपुर रानी खण्ड के गांव समलेहडी के अपग्रेड हुए राजकीय उच्च विद्यालय के भवन कोे भी समर्पित करेंगें। इस भवन के निर्माण पर 68.83 लाख रुपए की लागत आई है। 

उपायुक्त ने बताया कि  मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा सैक्टर 39 चण्डीगढ में बनाए जाने वाले 12 सरकारी मकानों के निर्माण का नीवं पत्थर रखेंगें। एक कनाल क्षेत्र में बनने वाले इन मकानों के निर्माण पर 722.57 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके साथ ही माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में 500 लाख़ रुपए की लागत से बनने वाले संस्कृत महाविद्यालय, गावं खेड़ावाली में 44 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले एनएम, जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल तथा पुरातत्व विभाग के सैक्टर 5 में 7800 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राज्य स्तरीय म्यूजियम की भी आधारशिला रखेंगे।

ऽ प्रदेश में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता वाले गांवों की संख्या बढ़कर हुई 3474

ऽ हरियाणा के 50 प्रतिषत से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध 

ऽ 7 संपूर्ण जिलों में शहरी तर्ज पर बिजली आपूर्ति सुनिष्चित

पीएम श्रम योगी मानधन योजना के पंचकूला में अब तक 90478 रजिस्ट्रेशन – विजय दहिया

पीएम श्रम योगी मानधन योजना के पंचकूला में अब तक 90478 रजिस्ट्रेशन-विजय दहिया

पंचकूला 2  मार्च:

सरकार ने असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों, श्रमिकों व कामगारों के लिए क्रियान्वित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पैंशन योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्र्रम को लेकर सैक्टर 4 स्थित श्रम भवन में श्रम आयुक्त विजय सिंह दहिया की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। 

 श्रम आयुक्त श्री दहिया ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के शुभारम्भ अवसर पर सैक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी, पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानंचद गुप्ता, सांसद रतन लाल कटारिया सहित अन्य मंत्री भी भाग लेंगें। 

श्रम आयुक्त ने बताया कि अब तक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंचकूला में अब तक 90478 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं तथा अधिकारी निरंतर प्रयास कर रहे है। उन्होंने बताया कि जिला के लाखों लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री पहले रजिस्ट्रेशन किए गए लाभपात्रों को योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगें। इसके अलावा योजना के सफल क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाने वाले एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित करेंगें।

 श्री दहिया ने कहा कि इन असंगठित क्षेत्र में पटरी विक्रेता, मिड डे मील वर्कर, सिर पर बोझ ढोने वाले ईंट भटठा मजदूर, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, चमड़े का काम करने वाले मजदूर, धोबी, हथकरघा श्रमिक एवं इसी तरह अन्य व्यवसाय करने वाले श्रमिक जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए से कम है। जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है, ऐसे श्रमिक को ही इस योजना के तहत 60 साल की आयु के बाद 3 हजार रुपए की मासिक पैंशन प्रदान की जाएगी। 

तत्पश्चात उन्हांने इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

बैठक में उपायुक्त डा. बलकार सींहं, डीएलसी परमजीत ढूल, एसडीएम पंकज सेतिया,  नगराधीश गगनदीप, के एस चहल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सतपाल शर्मा, एएलसी नवीन कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

‘विजय संकल्प बाइक रैली’ एक बार फिर मोदी सरकार: ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला 02 मार्च 2019:

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी देशव्यापी अभियान चलाकर अपने प्रचार में जुटी हुई है। आज देश भर की लगभग हर विधानसभा में बाइक रैली निकाली गई। भाजपा पंचकूला ने अपनी दोनों विधानसभा में विजय संकल्प बाइक रैली का आयोजन किया। पंचकूला विधानसभा की बाइक रैली जिसमें हजारों की संख्या में बाइक सवार मौजूद रहे उन्हें विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  पंचकूला सेक्टर 5 से शुरू हुई यह रैली शहर के विभिन्न सेक्टर में से होते हुए रामगढ़ होकर बरवाला पहुंची।

    रैली शुरु होने से पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह विजय संकल्प बाइक रेली का मक़सद आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। आगे उन्होंने कहा यहां एकत्रित हजारों की संख्या में युवाओं ने संकल्प लिया है कि वे फिर से देश में नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री और प्रदेश में मनोहर लाल जी को मुख्यमंत्री बनाकर ही रहेंगे।सांसद रतन लाल कटारिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया। आज विश्व में हमारे भारतवर्ष का नाम बहुत ही मान सम्मान के साथ लिया जाता है।आज इस रैली के जरिए हमने विश्व को भी यह बताना है कि हम सब एक हैं और सारा देश आज अपने वीर सैनिकों के साथ खड़ा है।भाजपा पंचकूला के मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग ने बताया कि आज जिले की दोनों विधानसभा में बूथ स्तर एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली।कालका विधानसभा की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां से तीन जगह पर बाइक रैली का आयोजन किया गया। पिंजौर गार्डन के सामने सैकड़ों की संख्या में बाइक सवारों ने एकत्रित होकर रैली निकाली जिसे कालका विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 दूसरी रैली रायपुररानी से निकाली गई जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने किया तथा प्रदेश के एकमात्र पहाड़ी इलाके मोरनी से रवाना हुई तीसरी रैली जिसे जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा ने हरी झंडी दिखाई। आज की बाइक रैली के आयोजन की सारी जिम्मेवारी जिला के उपाध्यक्ष अजय शर्मा एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा को सौंपी गई थी।

Police Files

DATED 02.03.2019 :

Two arrested for consuming liquor at public place

        Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-IT Park, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 01.03.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Accident

A case FIR No. 72, U/S 279 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Nikhil Mehtani R/o # 90, Sector-6, Panchkula, (HR) who alleged that driver of Car No. PB06V-8700 sped away after hitting to complainant’s Polo car No. CH01AU-8256 near H.No. 515, Sector 8, Chandigarh on 01.03.2019. None injured only vehicle damaged. Investigation of the case is in progress.

Damage to property

A case FIR No. 27, U/S 435 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Tejpal R/o # 1869, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh who alleged that unknown person set fire to complainant’s Motor Cycle No. CH01AW-5054 & another vehicle Activa Scooter No. CH01AB-9296 while parked near his house on 01.03.2019. Investigation of the case is in progress.    

Theft

Arjun Singh, Working as Waiter at SCO No. 32, The Great Beer Bar, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 46,500/- from counter of PNB Bank, Sector 26, Chandigarh on 01.03.2019. A case FIR No. 45, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

02 मार्च 2019: आज आप देखेंगे कि अपने लोगों का बढ़िया सहयोग है। परिवार के साथ भी समांजस्य बना हुआ है। जिससे आप कुछ बाहरी कामों को करने में कामयाब हो रहे है। किन्तु स्वास्थ्य आज उतना अच्छा नहीं होगा। या तो आप थक-हार कर परेशान होगे। या फिर कोई दवा लेनी पड़ सकती है। आज आपको कीमती वस्तु का लाभ होगा।

Taurus

02 मार्च 2019: आज के दिन आप अपने घर में सकारात्मक वातावरण को बनाने के लिए तैयार होगे। जिसका आपको बढ़िया लाभ होगा। आप अपने काम-काजी जीवन मे आज एक सुखद वातावरण बनाने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज का दिन आपके लिए सही है। निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी।

Gemini

02 मार्च 2019:  आज का दिन यद्यिप आपको कुछ खर्चों को अधिक बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप कुछ मामलों में परेशान होगे। धन निवेश में भी लाभ की स्थिति होगी। किन्तु स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन बहुत अनुकूल नहीं होगा। जिससे आप परेशान से होगे। निजी संबंधों में आप साथी के साथ कुछ तनाव में होगे।

Cancer

02 मार्च 2019:  आज आप एक तरफ जहाँ अपनी आय को बढ़ाने में लगे होगे। वहीं दूसरी तरफ अपनी शिक्षा को भी उच्च करने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि आज प्रतियोगी क्षेत्रों में आगे बढ़ने की स्थिति और मज़बूत बनी हुई है। आज आपके कई कारोबारी प्रयास वित्तीय लाभ में तब्दील होगे। जिससे आपको फायदा होगा। 

Leo

02 मार्च 2019:  आप आज अपने कुछ अच्छे निर्णयों को काम के क्षेत्रों में लागू करने के लिए तैयार होगे। जिसका फायदा आपको तो होगा ही, साथ ही में आपसे जुड़ने वाले कर्मचारियों को लाभ होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन बहुत ही अनुकूल होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। निजी रिश्तों में पहले से मधुरता होगी।

Virgo

02 मार्च 2019: आज के दिन आप कुछ साहस के कामों में हाथ डालने के लिए तैयार होगे। आज आप इस अवसर का भरपरू उपयोग करने में लगे होगे। जिसका आपको लाभ होगा। भौतिक सुखों के लिहाज से आपका दिन अनुकूल होगा। आज आप अपने सगे भाई के प्राति कुछ लगाव को बढ़ाते होगे। किन्तु घर की चिंता होगी।

02 मार्च 2019: आज आप अपने लोगो से मिलने के उत्साहित होगे। आज आपको कुछ जरूरी वस्तुओं का लाभ होगा। जिससे आप प्रसन्न होगें। आज आप कुछ स्वादिष्ट आहारों को करने के लिए उत्साहित होगे। आज अपको कोई कीमती वस्तु का लाभ होग। हालांकि आज आपका स्वास्थ्य कुछ प्रतिकूल होगा। 

Scorpio

02 मार्च 2019:  आज का दिन ऐसे जातकों को शुभ अवसर देने वाला होगा। जो कि पहली बार अपनी आजीविका की तलाश में निकले हैं। हालांकि आज का शुभ ग्रहीय गोचर आपको व्यवसाय में भी बढ़त देने वाला होगा। निजी संबंधों में आप साथी से अपनी बातों को कह देंगे। किन्तु परिवार के प्रति चिंता होगी।

Sagittarius

02 मार्च 2019: आज आप अपने बढ़े हुए खर्चों को कुछ कम करने का प्रयास करते होगे। हालांकि विरोधी और बढ़ती हुई भाग-दौड़ से आपके शरीर में कुछ विपरीति प्रभाव की स्थिति होने से आप परेशान होगे। जिसके लिए आपको दवा लेना होगा। धन निवेश में लाभ होगा। अपने लोगों से आपको सहयोग होगा।

Capricorn

02 मार्च 2019:  आज की ग्रहीय स्थिति आपके लिए सकारात्मक हो चली हैं। जिससे आप कुछ और कामों को करने में तत्पर होगे। आज आप अपने शिक्षा के लिए भी कुछ सोचते होगे। जिससे कैरियर को और अच्छा बनाने में मद्द होगी। आज आपको आय के स्रोतों से अधिक लाभ प्राप्त होने की स्थिति होगी। निजी संबंध अनुकूल होगे।

Aquarius

02 मार्च 2019:  आज आप एक तरफ जहाँ अपने कारोबार को और उच्च करने के लिए तैयार होगे। वहीं दूसरी तरफ भौतिक उपकरणों की खरीद के लिए भी तैयार होगे। जिसका फायदा आपको आने वाले दिनों में होगा। आज आपकी सेहत अच्छी होगी। निजी संबंधों में मधुरता होगी। किन्तु धन को लेकर आप कुछ परेशान होगे।

Pisces

02 मार्च 2019: आज आप अपने घर-परिवार के प्रति अधिक उदार होगे। आप जहाँ अपने भाई/बहनों के साथ समांजस्य बना लेगे। वहीं कुछ धर्म व परोपकार के कामों को अंतिम रूप देने में लगे होगे। जिसका आपको फायदा होगा। स्वास्थ्य के दृष्टि कोण से आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आपको कामों में परेशान होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 02 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी प्रातः 11.05 तक, 

वारः शनिवार,

 नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा की वृद्धि है जो (रविवार को प्रातः 09.00 बजे तक), 

योगः व्यातिपात प्रातः 11.30 तक

करणः बालव, 

सूर्यराशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.49, 

सूर्यास्तः 06.18 बजे।

नोटः आज विजया एकादशी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

परमजीत सिंह सैनी की सेवा निवृति पर भाव विभोर हुआ विभाग एवं मीडिया

हरियाणा सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के पंचकूला के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री परमजीत सिंह सैनी आज 28 वर्षों की संतोषजनक सेवा पूरी करने उपरांत आज सेवानिवृत हो गए हैं।
उनके सम्मान में पंचकूला मीडिया सेंटर में पंचकूला प्रेस क्लब द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब के प्रधान अमित शर्मा, सेक्टरी जगदीप शर्मा, चेयरमैन सुधा जग्गा, ट्रैजरर राजेश मलकानिया सहित तमाम पंचकूला प्रेस क्लब के साथियों ने श्री परमजीत सैनी को विदाई दी और उनके सेवानिवृत होने पर स्वस्थ्य जीवन व दीर्घायु की कामना की।
इस दौरान पंचकूला प्रैस क्लब के सदस्यों ने परमजीत जीत जी को क्लब की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सेवानिवृति होने पर स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि श्री परमजीत सैनी ने वर्ष 1991 में क्षेत्रीय प्रचारक सहायक के रूप में हरियाणा सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग में अपनी सेवाएं यमुनानगर कार्यालय से आरम्भ की थी। वे अपनी सेवाओं के दौरान कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, अम्बाला व पंचकूला में कार्यरत रहे।

घाटी में अलगाव वादी आंदोलन के तेज़ होने की आशंका

सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि जमात-ए-इस्लामी (जेईएल) ही जम्मू कश्मीर राज्य के सबसे बड़े आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन और हुर्रियत कांफ्रेंस के गठन के लिए जिम्मेदार है. केंद्र ने गुरुवार को इस आधार पर जमात-ए-इस्लामी (जेएंडके) पर आतंकवाद निरोधक कानून के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया था. राज्य में उसका आतंकवादी संगठनों के साथ साठगांठ है और वह अलगाववाद आंदोलन के और तेज होने की आशंका है.

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक यह संगठन दशकों से अपने अलगाववाद और पाकिस्तान समर्थन एजेंडे के तहत राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए राज्य में अलगाववादी और आतंकवादी तत्वों को वैचारिक और साजो-सामान संबंधी सहयोग प्रदान कर रहा है. एक अधिकारी ने कहा, ‘जेईल (जेएंडके) जम्मू कश्मीर में सक्रिय सबसे बड़े आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के गठन के लिए जिम्मेदार है. पाकिस्तान के सहयोग से ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के गठन के पीछे भी जेएल का ही दिमाग है.’

अधिकारी ने बताया कि अलगावादियो और आतंकवादी रूझान के शख्सियतों का संगठन हुर्रियत जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित हिंसक आतंकवाद को वैचारिक समर्थन देता आ रहा है. अधिकारी के मुताबिक जेईएल (जेएंडके) के नेता जम्मू कश्मीर का भारत में विलय को चुनौती देते आ रहे हैं. जिससे उसका अलगाववादी उद्देश्य बिल्कुल साफ नजर आता है. अधिकारी ने कहा कि यह संगठन कश्मीर घाटी में अलगावादियों और कट्टरपंथियों के प्रचार प्रसार के लिए जिम्मेदार मुख्य संगठन है और वह हिज्बुल मुजाहिदीन को रंगरूटों की भर्ती, उसके लिए धन की व्यवस्था, आश्रय और साजो-सामान के संबंध में सभी प्रकार का सहयोग देता आ रहा है.

अधिकारियों ने कहा कि राज्य खासकर दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में जमात-ए-इस्लामी जम्मू कश्मीर (जेईएल जेएंडके) के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हैं और हिज्बुल मुजाहिदीन पाकिस्तान के सहयोग से प्रशिक्षण दे रहा है और हथियारों की आपूर्ति कर रहा है. साथ ही वह कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों की सक्रिय अगुवाई कर रहा है. हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन जम्मू कश्मीर का पाकिस्तान में विलय का समर्थन करता है.

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पाकिस्तान में छिपा सलाहुद्दीन पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के गठबंधन यूनाइटेड जेहाद परिषद का अध्यक्ष भी है. जेईल (जेएंडके) जमात-ए-इस्लामी हिंद के अंग के तौर पर 1945 में बना था और वह अपने मूल संगठन के साथ राजनीतिक विचारधारा में मतभेद को लेकर 1953 में उससे लग हो गया. इस संगठन पर उसकी गतिविधियों को लेकर अतीत में दो बार प्रतिबंध लगाया गया. पहली बार 1975 में जम्मू कश्मीर सरकार ने दो साल के लिए और दूसरी बार अप्रैल 1990 में केंद्र सरकार ने तीन साल के लिए प्रतिबंध लगाया था. दूसरी बार प्रतिबंध लगने के समय मुफ्ती मोहम्मद सईद केंद्रीय गृह मंत्री थे.

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जेईएल (जेएंडके) के कार्यकर्ताओं का एक बड़ा तबका आतंकवादी संगठनों खासकर हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए खुल्लम-खुल्ला काम करता है.

हमें ये डर नहीं है कि हमारी कोई फाइल खुल जाएगी: मोदी

चेन्‍नई/विशाखापत्तनम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. आंध्रप्रदेश के शहर विशाखापत्तनम में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा, हमारे ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है. हमें ये डर नहीं है कि हमारी कोई फाइल खुल जाएगी. उन्‍होंने कहा, डरता वही है जिसने पाप किया हो, जिसने गलत मंशा से काम किया हो. यही डर हमारे विरोधियों को खाए जा रहा है, जिसमें बड़े-बड़े दिग्गज औऱ अपना खुद का राजवंश स्थापित करने में लगे लोग भी शामिल हैं.  उन्‍होंने कहा, हमारे ऊपर कोई बैगेज नहीं है, ये डर नहीं है कि कोई फाइल खुल जाएगी.

आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत अब असहाय नहीं रहेगा : मोदी

इससे पहले तमिलनाडु के कन्याकुमारी  में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत अब ‘असहाय’ नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि ‘नया भारत’ आतंकवादियों द्वारा किये गये नुकसान को सूद समेत लौटाएगा और उनके प्रभाव को कम किया गया है तथा इसपर और अंकुश लगाया जाएगा.

मोदी ने सशस्त्र बलों और आतंकवाद के खिलाफ उनकी सरकार की लड़ाई पर संदेह करने के लिए अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर भी निशाना साधा और कहा कि इससे पाकिस्तान को मदद मिल रही है और देश को नुकसान हो रहा है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों से कहा कि वे अपनी राजनीति चमकाने के लिये अपने बयानों से देश को कमजोर करना बंद करें। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी तो आएगा-जाएगा, लेकिन भारत रहेगा.’ उन्होंने किसी भी पार्टी का नाम नहीं लिया.

एक जनसभा को यहां संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तारीफ करते हुए कहा कि हर भारतीय को उनपर गर्व है. रेल और सड़क क्षेत्र में कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हर भारतीय को गर्व है कि जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन तमिलनाडु के रहने वाले हैं.’

मोदी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी तमिलनाडु की हैं. आतंकवाद को जवाब देने के लिये अपनी सरकार के संकल्प को दोहराते हुए मोदी ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक को कथित तौर पर ‘‘बाधित’’ करने को लेकर कांग्रेस की अगुवाई वाली पिछली संप्रग सरकार पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि देश कई सालों से आतंकवाद से जूझ रहा है, लेकिन अब बहुत बड़ा फर्क आ चुका है….भारत आतंक के खिलाफ लड़ाई में असहाय नहीं रहेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘यह नया भारत है. यह वो भारत है जो आतंकवादियों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान को सूद समेत लौटाया जाएगा. आतंकवादियों और आतंकवाद के प्रभाव को कम किया गया है और इसे और कम किया जा रहा है.’ मोदी ने कहा कि पिछले दो दिन की घटनाओं ने एक बार फिर देश के सशस्त्र बलों की ताकत को प्रदर्शित किया है.

संभवत: वह भारतीय वायुसेना की ओर से किए गए हवाई हमलों को अंजाम देने और वायुसेना द्वारा एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराने की तरफ इशारा कर रहे थे. लोगों द्वारा अभिनंदन और सशस्त्र बलों को मिल रहे अपार जनसमर्थन की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारा देश भी काफी करीब आया है.’

बहरहाल, उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि कुछ राजनीतिक पार्टियां आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई पर संदेह कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश जब देश के सशस्त्र बलों का समर्थन कर रहा है, वे ‘‘सशस्त्र बलों पर संदेह कर रहे हैं.’ मोदी ने कहा, ‘‘यह वही लोग हैं जिनके बयान पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं और भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वे वही लोग हैं जिनके बयानों का हवाला पाकिस्तान की संसद और पाकिस्तान के रेडियो में दिया जा रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वे हमारे सशस्त्र बलों में यकीन करते हैं या हमारी सरजमीं पर आतंकवाद का समर्थन करने वाली ताकतों पर यकीन करते हैं?’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं उनसे कहना चाहता हूं – मोदी तो आएगा-जाएगा, लेकिन भारत रहेगा। अपनी राजनीति को मजबूत करने के लिए कृपया भारत को कमजोर करना बंद करें.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले भारतीय हैं और आपकी राजनीति इंतजार कर सकती है…हमारे देश की सुरक्षा दांव पर है.’ प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन कर रही है.

खबरों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 26/11 हमलों के बाद भारतीय वायुसेना सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती थी, लेकिन ‘‘यूपीए ने इसमें अड़ंगा लगाया.’ मोदी ने कहा, ‘‘देश उम्मीद कर रहा था कि आतंक के इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी, लेकिन कुछ नहीं किया गया। 26/11 (मुंबई आतंकी हमले) भारत में हुआ, लेकिन कुछ नहीं हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘‘आज हम ऐसे युग में हैं जहां खबरें आती हैं कि सशस्त्र बलों को उनकी मर्जी के मुताबिक कोई भी कदम उठाने की पूरी आजादी है। आतंकवादियों और आतंकवाद के प्रभाव में कटौती हो चुकी है और इसमें अभी और कमी आएगी.’

उन्होंने 2004 और 2014 के बीच संप्रग शासनकाल के दौरान हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर और पुणे में हुए बम धमाकों पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब उरी (हमला) हुआ, तो आपने देखा कि सैनिकों ने क्या किया (सर्जिकल स्ट्राइक), आपने देखा कि वायुसेना के जांबाजों ने क्या किया (बालाकोट हवाई हमला). मैं उन सभी को सलाम करना चाहता हूं जो अपने देश की सेवा कर रहे हैं. उनकी चौकसी के कारण देश सुरक्षित है.’

मोदी ने कहा कि 2019 का चुनाव कमजोरी के खिलाफ ताकत देने के बारे में है। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत राजग स्थिरता प्रदान करेगी. विपक्ष और वंशवादी राजनीति पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मेरा एकमात्र परिवार 130 करोड़ भारतीय हैं. मैं उनके लिये जीता हूं. मैं उनके लिये ही मरूंगा.’ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि वह एक ऐसी आर्थिक संस्कृति को बढ़ावा दे रही थी, जिससे एक ‘बड़े वंश’के मित्रों और परिवार के सदस्यों को फायदा हो रहा था. मोदी ने कहा, ‘‘अगर किसी ने कांग्रेस की आर्थिक संस्कृति के बारे में बोला तो वह थे तमिलनाडु के लाल सी राजगोपालाचारी.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ऐसी अर्थव्यवस्था बनाकर राजाजी के सपने को पूरा कर रहे हैं जो सुधारोन्मुखी और जनोन्मुखी है.’