Police File

DATED 29.03.2019 :

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against one person was arrested while consuming liquor at public place on 28.03.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Yogender Shah R/o Near Khera, Sector-80, Distt.- Mohali, Punjab Permanent address: Village- Rangra, PO- Rangra, Distt.- Bhagalpur, Bihar from near Dental college gate towards road sector- 25/38, Chandigarh and recovered 6 kg Ganja from his possession on 28.03.2019. A case FIR No. 60, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Rajinder Singh R/o village- Morthikari, Tehsil- Derabassi, Distt.- Mohali, Punjab from near light point backside Bapu Dham Colony, Sector-26, Chandigarh and recovered 888 capsules and 2,820 tablets of drugs from his possession on 28.03.2019. A case FIR No. 70, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS- 26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Sonu R/o # 678, Village- Burail, Chandigarh from near Taxi Stand, Sector-45, Chandigarh while illegally possessing 08 bottles of country made liquor on 28.03.2019. A case FIR No. 78, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          Harsh R/o # 243, Daddu Majra Colony, Chandigarh alleged that Deepu and Gaurav both R/o # 2129, Daddu Majra Colony, Chandigarh beaten complainant with iron rod near his residence on 16.02.2019. Complainant’s got injured and admitted in PGI, Chandigarh. A case FIR No. 45, U/S 326, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later both accused persons namely Deepu and Gaurav have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 87, U/S 279, 337 has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Vivek Chander R/o # 2133, Sector- 38/C, Chandigarhagainst unknown driver of car No. PB-13AC-1766 who hit to complainant’s motor cycle No. CH-01BG-3857 near Cricket Stadium Chowk, Chandigarh on 27.03.2019. Complainant’s got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 77, U/S 332, 353, 506 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Constable Rajesh Kumar 4874/CP, Traffic staff who alleged that Jitender R/o # 1955, Saini Mohalla, Village- Burail, Chandigarh who hit to complainant with his Swift car No. CH-01AR-0213 while he was stopping him near Sector- 45/46 light point, Chandigarh on 28.03.2019. Jitender has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Kuldeep Bansal, SK Agencies, 136-140/17, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh alleged that Rahul Rai M/s The Light House, 782/7, Mohalla Gobindpura, Manimajra, Chandigarh purchased electrical goods on credit from complainant and other persons worth Rs. 24,00,725/- and issued cheques against the dues payable to them of the bill raised by him. Later he shut down his shop on 01.02.2019 and disappeared without clearing the liability of the complainant and others. A case FIR No. 43, U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

कल्याणकारी योजनाओं की मद में कटौती तथा राजकोषीय घाटा बढ़ने देने पर ही न्यूनतम आय गारंटी योजना को लागू किया जा सकता है: वाई वी रेड्डी

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाई वी रेड्डी का मानना है कि दूसरी कल्याणकारी योजनाओं की मद में कटौती तथा राजकोषीय घाटा बढ़ने देने पर ही न्यूनतम आय गारंटी योजना को लागू किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर देश के 20 प्रतिशत अत्यधिक गरीब लोगों को 72,000 रुपये की सालाना न्यूनतम आय की गारंटी देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों के लिए इस तरह की योजना को क्रियान्वित करना मुश्किल होगा क्योंकि वे वित्त और कर्ज सीमा के लिए काफी हद तक केंद्र पर निर्भर होते हैं. 

उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ केंद्र-राज्य के राजकोषीय संबंधों के संदर्भ में बात कर रहा हूं. राज्य सरकारों के पास बजट सीमित होता है और वे अधिक पैसा नहीं खर्च कर सकते क्योंकि कर्ज लेने के लिए भारत सरकार की अनुमति की जरूरत होती है. ऐसे में राज्यों के ऋण की सीमा है. यदि वे न्यूनतम आय गारंटी जैसी कोई योजना लागू करते है तो उन्हें इसे अपने बजट की सीमा में ही लागू करना होगा.’ रेड्डी ने हालांकि, कहा कि केंद्र के पास अपना राजकोषीय घाटा बढ़ाने की संभावना होती है और वित्तीय मोर्चे पर कोई अधिक अड़चनें नहीं होतीं. 

पूर्व गवर्नर ने कहा, ‘ऐसे में इस तरह के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन तभी हो सकता है जब केंद्र इसे अपने हाथ में ले. यदि केंद्र इसे बजट में ही शामिल कर सकता है, राजकोषीय दायित्व एवं बजट प्रबंधन कानून (एफआरबीएम) के लक्ष्य में रखता है तो आपको कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. यदि भारत सरकार कहती है कि वह अपनी संबंधित प्राथमिकताओं के आधार पर अन्य खर्चे घटाएगी तो वह ऐसा कर सकती है.’ 

इस योजना के वित्तीय प्रभावों पर अध्ययन किया है- कांग्रेस
राहुल गांधी ने इस योजना को गरीबी पर आखिरी वार बताया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने इस योजना के वित्तीय प्रभावों पर अध्ययन किया है और साथ ही इसमें प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया है. यह प़ूछे जाने पर कि क्या केंद्र और राज्य ऐसी योजनाओं के क्रियान्वयन में भागीदारी कर सकते हैं, रेड्डी ने कहा कि इससे जटिलताएं बढ़ेंगी. रेड्डी ने कहा वित्तीय संघवाद के परिप्रेक्ष्य में नीति आयोग को नए सिरे से सुगठित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग का अधिकार क्षेत्र ‘व्यापक दायरे’ वाला है और यह किसी एक बिंदु पर केन्द्रित नहीं है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग का उन्नयन कर उसे सशक्त करने की जरूरत है जिससे वह केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय के साथ काम कर सके. 

पूर्व गवर्नर और जी आर रेड्डी ने संयुक्त रूप से ‘इंडियन फिस्कल फेडरलिज्म’ पुस्तक लिखी है. इसमें लेखकों ने लिखा है कि वित्त आयोग की सिफारिशों से बाहर केंद्र और राज्यों के बीच होने वाले सभी हस्तांतरण पर नीति आयोग के संज्ञान में रखते हुये होने चाहिये.

नरेश सेन की उपस्थिति में भारी संख्या में सेक्टर 7 के दुकानदारों ने भाजपा का दामन थामा

पंचकूला 27 मार्च 2019: आज पंचकूला सेक्टर 7 की मार्केट में भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दीपक द्वारा एक जॉइनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद रतन लाल कटारिया पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेश सेन की उपस्थिति में भारी संख्या में सेक्टर 7 के दुकानदारों ने भाजपा का दामन थामा। पूर्व में कांग्रेस और इनेलो की विचारधारा से संबंध रखने वाले यह सभी सदस्यों ने केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में मनोहर लाल द्वारा किए गए सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्यों एवं भाजपा की विचारधारा व नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा।

आज के कार्यक्रम में पंचकूला सेक्टर 7 मार्केट में मॉडर्न क्रोकरी के नाम से व्यवसाय करने  वाले संजीव गुप्ता के साथ मार्केट के ही अन्य दुकानदार जिनमें शम्मी कुमार, के के बंसल, राजीव गुप्ता, राजेश अरोड़ा, कृष्ण कुमार,  राजेश मैनि, मोहित गुप्ता, रवि कुमार एवं  रामसुंदर के साथ अन्य सैंकड़ों सदस्यों ने भाजपा का दामन थामा।
आज के इस कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल सेठ जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री विनय कुमार के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवीन गर्ग

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत निश्चित: सुमित्रा चौहान

भाजपा के कुशासन में नही हुआ विकास : विजय बंसल
भाजपा पर साधा निशाना- कहा, नोटबंदी की मार से नही उभर पाया देश 

पिंजोर:

हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुमित्रा चौहान ने हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल के निवास स्थान पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद प्रेस से रूबरू हुए जिस दौरान चौहान ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस एकजुट है व मजबूती से लोकसभा चुनावों में कांग्रेस जीत हासिल करने जा रही है।इस दौरान महिला कांग्रेस में राष्ट्रीय संयोजके रंजीता मेहता, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सुधा भारद्वाज, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रणधीर मलिक,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नरेश मान,कांग्रेस छात्र संगठन में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल मुख्य रूप से उपस्थित रहे व सम्भोधित किया। अध्यक्षा सुमित्रा चौहान ने सम्बोधित करते हुए कांग्रेस द्वारा न्यूनतम आय स्किम जिसमे प्रत्येक गरीब परिवार को 72 हजार रुपये मिलेंगे जोकि महिलाओं के खाते में जाएंगे उससे देश की आर्थिक स्थिति तो बढ़ेगी ही बल्कि गरीब परिवारों को एक नई उमंग व जोश के साथ देश की उन्नति में अपना योगदान देंगे।काँग्रेस की परिवर्तन यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी , हरियाणा के लगभग तीन लोकसभा क्षेत्रो में अपना दौरा करेंगे जिसमे हरियाणा के विकास,उत्थान और उन्नति के बारे बात करेंगे, हरियाणा कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता व नेता एकजुटता से उनके स्वागत में जुटे है।चौहान ने कहा कि भाजपा गरीब व अमीर को लड़वाती है, हिन्दू को मुसलमान से और सम्प्रदायिक ताकतों से उलझाने का कार्य करती है। देश ने तय कर लिया है कि इस लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को जनमत देकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएगे।

पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस को विजयी बनाने का संकल्प पूरा करेगी।भाजपा सरकार ने एचएमटी फेक्ट्री को बन्द कर दिया , औद्योगिक पैकेज नही दिया,कोई नई योजना-परियोजना नही ला पाए। भाजपा के कुशासन में अवैध माइनिंग, भ्रष्टाचार, नशों की तस्करी जैसी कुरीतियां बढ़ गई है। भाजपा ने सिक्ख समुदाय के हकों से कुठाराघात करते हुए भी अमृतसर से कालका रेल लाइन शुरू नही की, इसके साथ ही गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय का निर्माण भी नही करवाया।ताजेवाला से रायपुरानी तक अम्बाला नारायणगढ सिंचाई योजना भी नही बनाई गई,एचएमटी में नई इंडस्ट्री भी नही लगाई गई ,चंडीगढ़ – यमुनानगर रेलवे लाइन वाया नारायणगढ भी नही बनाया गया,साहा के ग्रोथ सेंटर का विस्तार भी नही हुआ,हिमाचल के काला अम्ब से मारकंडा में आने वाले दूषित पानी को भी रोका नही गया,अम्बाला रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का दावा भी धरातल पर खोखला है,यहां तक की सांसद द्वारा गोद लिए हुए गांव की हालत भी दयनीय है,मोरनी को पहाड़ी क्षेत्र का दर्जा नही मिला,एचएमटी ट्रेनिंग सेंटर को स्किल्ड डिवेलपमेंट विश्वविद्यालय का दर्जा नही मिला।

चुनाव आचार संहिता व चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिये गठित सभी टीमें सक्रिय रूप से निभाये अपनी ड्यूटी – जिला निर्वाचन अधिकारी

पंचकूला, 28 मार्च-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिये जिला में गठित की गई फलाईंग स्कवायर्ड, स्टैट्स्टिीकल सर्विलेंस टीमों, वीडियो विविंग व वीडियो सर्विलेंस टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिये सक्रिय रूप से अपनी ड्यूटी निभाये। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव खर्च पर भी निरंतर नजर रखे तथा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये प्रयोग की जाने वाली शराब, उपहार व नकद राशि इत्यादि पर भी निरंतर नजर रखे।

उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में लोकसभा चुनावों से संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में एक प्रत्याशी 70 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है लेकिन चुनाव आयोग द्वारा प्रशासन के माध्यम से सभी प्रत्याशियों के खर्च पर बारिकी से नजर रखी जायेगी। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव खर्च के लिये एक अलग बैंक खाता खुलवाया जायेगा तथा वे अपने खर्च रजिस्ट्रर भी तैयार करेंगे। उनके खर्च के अलावा अलग-अलग टीमें अपने स्तर पर खर्च की समीक्षा करके शैडो रजिस्ट्रर तैयार करेंगी और इन सभी दस्तावेजों का अवलोकन व मिलान चुनाव पर्यवेक्षकों द्वारा किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं, चुनाव सामग्री व चुनाव की अन्य गतिविधियों की निरंतर वीडियोग्राफी होगी और इन पर होने वाले खर्च का ब्यौरा तैयार किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खर्च की समीक्षा में पूरी तरह से निष्पक्षता रखे और बिना किसी भेदभाव से सभी राजनैतिक दलों के खर्च पर नजर रखे। उन्होंने बताया कि चुनाव की सरगर्मियां धीरे-धीरे बढ़ रही है और सभी टीमों को भी अपनी सक्रियता बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में किसी प्रकार की कौताही की गंुजाइस नहीं है और सभी अधिकारी जिम्मेवारी के साथ अपने कार्यों को पूरा करें।

  बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, कालका एस.डीए.म. मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

एच.सी.एस. परीक्षा आयोजित करने के सभी आवश्यक प्रबंध पूरे-उपायुक्त

परीक्षा में मंगलसूत्र अथवा किसी भी प्रकार का धार्मिक चिन्ह ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध-डाॅ. बलकार सिंह।

पंचकूला 28 मार्च-

     उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि 31 मार्च को जिला के 20 शिक्षण संस्थानों में 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली एच0सी0एस0 परीक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, पैन और व्यक्तिगत पहचान का दस्तावेज ही ले जा सकेगा और अन्य कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं द्वारा धारण किये जाने वाले मंगलसूत्र तथा विभिन्न धर्मों के लोगों द्वारा धारण किये जाने वाले धार्मिक चिन्ह भी साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उपायुक्त आज जिला सचिवालय में इस परीक्षा के प्रबन्धों के लिये आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शान्तिपूर्वक और नकल रहित आयोजित करने के लिये प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किये गये है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन से चार परीक्षा केन्द्रों पर एक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुरूष कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन परीक्षा केन्द्रों पर 7392 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को तलाशी के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की इजाजत होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में पैन,व्यक्तिगत पहचान पत्र और परीक्षा प्रवेश पत्र ही साथ ले जा सकेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी व्यक्तिगत पहचान के लिये क्या-क्या दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है,इसकी जानकारी उसके एडमिट कार्ड पर  दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे और जैमर लगाये जायेगें। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को यह परीक्षा दो सत्र में देनी होगी। पहला सत्र 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरा सत्र 3 बजे से 5 बजे तक होगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रातःकालीन सत्र के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र से बाहर जा सकता है लेकिन बाद दोपहर सत्र में उसके प्रवेश से पूर्व पुनः तलाशी ली जायेगी।उन्होंने इस परीक्षा को आयोजित करने के लिये आवश्यक प्रबन्धों और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी हिदायतों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिये एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया को नोडल अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सचिव डाॅ0 रिचा राठी को जोनल मैजिस्ट्रेट तथा आठ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये गये है।

परीक्षार्थी ये सामान नहीं ले जा सकेंगे अपने साथ

  डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ किसी प्रकार का जेवर, नोेज पिन, चूड़ियां, विवाह चूड़ा, नेकलैस, चैन, मंगलसूत्र, अंगूठी, बालिया, पायल, हेयरपिन, बैंड, ब्रेसलैट, किसी प्रकार का धार्मिक चिन्ह, बैग, हैंडबैग, पाउच, घड़ी, पर्स, बैल्ट, पानी की बोतल, किसी प्रकार का खाद्य पदार्थ, किताब, नोटस, खाली कागज, मोबाईल  फोन, ब्ल्यूटूथ डिवाईस, टेबलेटस, कैल्क्यूलेटर, पैजर या अन्य कोई भी इलैक्ट्राॅनिक उपरकरण परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते।

Police File

DATED 28.03.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 05 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 05 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 05 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-17= 2 cases, PS-I.T Park = 3 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Rakesh Kumar R/o # 127, I-Block, Colony No.4, Chandigarh while he was gambling & cheating people near Sabji Mandi, Colony No.4, Chandigarh on 27.03.2019. Total cash Rs. 850/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 88, U/S 13-3-67 Gambling Act & 420 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Theft

A case FIR No. 69, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Rishab R/o # 2207, sector-27/C, Chandigarh against unknown person stolen away mobile phone from complainant’s car No. CH-01BH-7738 while parked near his residence on dated 15.03.2019. Later on 01 accused person namely Vash Raj Bhandari R/o # 232. Phase-2, BDC, Sector-26, Chandigarh (age-22 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

04 arrested for Robbery

          Shiva Kailash R/o # 206, Village- Kishangarh, Chandigarh reported that 04 unknown persons robbed away complainant’s purse containing cash Rs. 20/- and Aadhar Card at knife point near Govt. School, Village- Kishangarh, Chandigarh on 27.03.2019. Out of 04 persons 01 accused person namely Sunil @ Sonu R/o # 52, Village-Kishangarh, Chandigarh caught by the complainant and his friends on the spot. A case FIR No. 68, U/S 392, 34 added 411 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh. Later on 03 accused persons  namely Shubham Pandey R/o Village- Chainpura, PS- Dakia, Disst.- Unnao, Uttar Pradesh, Alok Kumar R/o Jhuggi No. 678, Kachi Colony, Village- Dhanas, Chandigarh and Parvesh R/o village- Dholpur, PS- Varsiganj, Distt.- Jagdishpur, Uttar Pradesh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

Jitin Bansal R/o # 216, sector-18/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away stolen away cash Rs. 22,000/- from complainant’s shop SCO No.8, Sector-19/C, Chandigarh on night intervening dated 23/24.03.2019. A case FIR No. 38, U/S 380 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Anil Dhiwan R/o # 1125, Sector-33/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away stolen away AC Copper pipe from complainant’s residence on 27.03.2019. A case FIR No. 75, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rajinder R/o # 2340, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bajaj Discover Motor Cycle No CH-04F-9760 while parked near his house on the night intervening 26/27-03-2019. A case FIR No. 59, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 68, U/S 279, 337 added 304-A IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Rani R/o VPO- Sagnetri Dhanari, Distt.-Una, Himachal Pradesh against driver of activa scooter No. CH-01Y-6599 namely mansi R/o # 3121, Sector-29/D, Chandigarh who hit to complainant’s mother (pedestrian) near BDC Light Point, Chandigarh on 25.03.2019. Complainant’s mother namely Roshni got injured and admitted in PGI, Chandigarh later she expired during treatment. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 52, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Subhash Joshi R/o # 13, New Govind Vihar, Baltana, Zirakpur, Punjab against driver of car No. PB-08DJ-7967 namely Akashdeep R/o # 1021, Sector-79, Distt.- Mohali, Punjab who hit to complainant’s motor cycle No. PB-65T-2761 at Hallo Majra light Point to Village- Mauli Jagran road, Chandigarh on 27.03.2019. Complainant and his wife namely Sunanda Joshi both got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

भारत कि बढ़ती सामरिक शक्ति से परेशान पाकिस्तान

स्वयं परमाणु हथियारों कि दौड़ में अग्रणी रहने वाला और अपने क्षेत्रफल के अनुरूप परमाणु बमों के जखीरे पर बैठे पाकिस्तान को डर लग रहा है. भारत की बढती सामरिक शक्ति और उसकी वैश्विक स्वीकार्यता पाकिस्तान और उसके मित्र देश चीन को हज़म नहीं हो रही. तभी तो कल चीन के पश्चात् भयभीत पाकिस्तान ने न केवल भारत को नसीहत दी अपितु संयुक्त राष्ट्र का नाम न लेते हुए उन्हें भी अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष कानूनों में बदलाव कि मांग कर डाली.

इस्लामाबाद: 

भारत द्वारा उपग्रह भेदी मिसाइल ए-सैट के सफल परीक्षण पर पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि अंतरिक्ष के सैन्यीकरण से बचा जाना चाहिए था. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने मीडिया से कहा, “पाकिस्तान बाह्य अंतरिक्ष में हथियारों की दौड़ रोकने का एक मजबूत समर्थक रहा है.” फैसल ने कहा, “अंतरिक्ष मानव की सामूहिक विरासत है और प्रत्येक राष्ट्र की जिम्मेदारी है कि इस क्षेत्र का सैन्यीकरण करने वाली गतिविधियों से बचा जाए. ” उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष कानूनों में कमियों को दूर करने की जरूरत है, ताकि कोई भी देश सामाजिक आर्थिक विकास की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों के अनुप्रयोगों और शांतिपूर्ण गतिविधियों के समक्ष खतरा पैदा न कर सके.

भारत के ए-सैट के सफलतापूर्वक पृथ्वी की निचली कक्षा में एक जिंदा उपग्रह को निशाना बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा, “हमे आशा है कि जिन देशों ने अतीत में अन्य देशों द्वारा प्रदर्शित की गई इसी तरह की क्षमता की निंदा की थी, वे बाह्य अंतरिक्ष से संबंधित सैन्य खतरों को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय तंत्र विकसित करने की दिशा में काम करेंगे.”

आज का राशिफल

Aries

28 मार्च 2019: आज का दिन आपको जहाँ काम-काजी जीवन में भाग-दौड़ की स्थिति देने वाला होगा। वहीं किसी सगे रिश्तेदार के आमत्रंण में जाने के लिए तैयार होगे। हालांकि आप अपने काम के आए हुए मौकों को छोड़ने वाले नहीं होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में आज वांछित प्रगति होगी। सेहत में कुछ पीड़ाएं हो सकती हैं।

Taurus

28 मार्च 2019: आज आप अपने किसी अर्थ लाभ के कामों को पूरा करने में सक्षम होगे। तकनीक शिक्षा व हुनर को संवारने की कोशिश सफल होगी। किन्तु विपक्ष आपको उकसाने व क्रोध में सुलगाने के लिए तत्पर होगा। आपको अपनी ऊर्जा को अपने लक्ष्य में लगाना है। न कि बातों में उलझ कर रह जाना है। पे्रम संबंधों में खुशी होगी।

Gemini

28 मार्च 2019: आज आप अपने पुराने अनुभवों से सीख लेते हुए किसी संस्था के प्रमुख के साथ मिलने के लिए तत्पर होगे। जिससे आगामी योजनाओं को पूरा करने में बल प्राप्त होगा। स्वास्थ्य पहले से अच्छा बना हुआ होगा। जिससे आप खुश होगे। किन्तु आमदनी को और अच्छा बनाने की मुहिम को अचानक ही झटका लग सकता है।

Cancer

28 मार्च 2019: आज आप कार्य व व्यवसाय के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति को अर्जित करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। इस दौरान जहाँ आपको घर परिवार के लागों का साथ होगा। वहीं भाग्य भी आपका साथ देने के लिए तैयार होगा। जिससे आपके काम तो पूरे होगे। आप धर्म लाभ के कामों की तरफ रूख कर सकते हैं।

Leo

28 मार्च 2019:  आज आप हर रोज की तरह अपने कुछ कामों को पूरा करने में लगे हुए होगे। किन्तु कुछ भूमि व अदालती कामों को पूरा करने के लिए आपको एड़ी से चोटी का बल लगाना होगा। जिससे आप परेशान होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में आपकी साख होगी। निजी संबंधों में साथी की बातों से परेशान होगे। ध्यान देने की जरूरत होगी।

Virgo


28 मार्च 2019: आज आप अपने कार्मिक जीवन में जहाँ कुछ वांछित कामों को करने में सफल होगे। वहीं सेहत भी अच्छी बनी हुई होगी। आप अपनों के साथ खुश होगे। जीवन साथी के साथ तालमेल का क्रम होगा। किन्तु धन निवेश व विदेश के कामों मे कोई अड़गा हो सकता है। अतः आपको अपने कामों को पूरा करने में सावधानी की जरूरत होगी।

28 मार्च 2019: आज आप कुछ बाहर के कामों को पूरा करने में ध्यान देगे। किन्तु इन्हें पूरा करने के लिए आपको अधिक मात्रा में धन लगाना पड़ सकता है। ऐसे जातक जो कि जल व तरल पदार्थों का काम करते हैं। उन्हें अच्छी बढ़त के अवसर होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में बढ़त होगी। किन्तु निजी संबंधों मे तनाव होगे।

Scorpio

28 मार्च 2019: आज आप जहाँ शक्षिक क्षेत्रों में अच्छी ख्याति अर्जित करने में सक्षम होगे। वहीं आय के संबंधित स्रोत आपके लिए अच्छी खबर देने वाले होगे। पे्रम संबंधों में साथी के साथ परस्पर मधुर संवादों की झड़ी लगी हुई होगी। हालांकि किसी रिश्तेदार की बातों से परेशान होगे। जो आपके लिए परेशानी का कारण होगा।

Sagittarius

28 मार्च 2019: आज आप जहाँ अपनी सेहत को सुखद रखने में सक्रिय होगे। वहीं कामों को आगे बढ़ाने में लगे हुए होगे। भौतिक सुखों के लिहाज से आज का दिन बढ़िया होगा। नौकरी के क्षेत्रों में आपका सम्मान बढ़ा हुआ होगा। जिससे आप खुश होगे। हालांकि संतान पक्ष को लेकर आप परेशान होगे। वह आपकी बातों को अनसुना कर सकते हैं।

Capricorn

28 मार्च 2019:  आज का दिन आपके मान-सम्मान को बढ़ाने के अवसर देने वाला होगा। जिससे आप खुश होगे। तकनीक व उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति होगी। जिससे आप खुश होगे। घर परिवार को आगे बढ़ाने में रूचि होगे। धर्म लाभ के कुछ कामों पूरा करने में सफल होगे। किन्तु वाहन व भवन के कामों में परेशान होगे।

Aquarius

28 मार्च 2019: आज आपको नौकरी पेशा के क्षेत्रों में दूर के बाजार में जाने की जरूरत होगी। बहुत सम्भव है कि आपको स्थानान्तरित करने की स्थिति हो। आज अपने पिछले बकाया राशि को चुनाने में पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे बाजार में आपकी प्रतिष्ठा में विपरीत प्रभाव नहीं होगा। हालांकि घर परिवार की कुछ बातों में परेशान होगे।

Pisces

28 मार्च 2019: आज आप जीवन साथी के मध्य चल रहे गतिरोधों को समाप्त करने पर जोर देगे। जिससे घर में अच्छा माहौल बनाने में सक्षम होगे। सेहत के लिए आज का दिन अच्छा होगा। व्यवसायिक जीवन में अच्छा बढ़त की स्थिति होगी। पे्रम संबंधों में रचनात्मक कार्यों की स्थिति होगी। हालांकि धन निवेश व विदेश के कामों मे चिंता होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 28 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी रात्रि 10.35 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः मूल प्रातः 10.10 तक, 

योगः वरीयान सांय 04.41 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालःदोपहर 1.30 से 3.00 बजे, 

सूर्योदयः 06.20, 

सूर्यास्तः 06.32 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।