Police File

DATED 30.03.2019 :

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17 & 19, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 29.03.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Rohit Kumar @ Bablu R/o # 720/3 BDC Sec-26, Chandigarh from near Govt. School, Sector 26, Chandigarh and recovered 36 injections of Buprenorphine & pheniramine drugs from his possession on 29.03.2019. A case FIR No. 71, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Arrested in Robbery case

Kapil Dev Sharma R/o # 353, Village Mauli Jagran Chandigarh reported that while he was returning from Shimla to his home and when he reached near Holly Heart School, Mauli Jagran, Chandigarh by foot in the meantime 8 boys came there and robbed away cash Rs. 5500/- on knife point on night intervening 27/28.03.2019. A case FIR No. 53, U/S 395 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later two persons namely Sagar R/o #282, Village Mauli Jagran, Chandigarh aged 18 years and Aftab R/o Village Mauli Jagran, Chandigarh aged 18 ½  years have been arrested. Five juveniles also apprehended in this case and sent to juvenile home. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rajesh Kumar R/o # 3479 Sector-23/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Honda City car No CH-01BP-5296 while parked near # 3459, Sec-22, Chandigarh on the night intervening 20/21-03-2019. A case FIR No. 89, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Narender Kumar R/o # 2282, Sector-19/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Aviator Scooter No. CH-01AU-0301 from parking of Govt. School, Sec-21, Chandigarh on 28-03-2019. A case FIR No. 39, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 89, U/S 279, 337 has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Mangat Ram R/o # 672, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh who alleged that unknown driver of motor cycle No. HR-0—36 was sped away after hitting to complainant (pedestrian) near Sai Mandir, Sector 29, Chandigarh on 13.02.2019. Complainant’s got injured and was admitted in GMCH-32, Chandigarh and later got treatment from Land Mark Hospital Sector 33, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 107, U/S 279 has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Ujjagar Singh R/o # 55, Manav Enclave, Guru Taj Bahadur, Kahara (PB), Chandigarh who alleged that driver of Tata 407 No. HR-37D-4907 namely Pawan Kumar R/o Village-Goal Distt-Unna (HP) hit to complainant’s car No CH-01AF-0240 at Airport light point, Chandigarh on 29.03.2019. Alleged truck driver arrested and later on bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 78, U/S 279, 337 has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Bal Govind Tewari R/o # 1491/A, Sector-41, Chandigarhwho alleged that unknown driver of M/Cycle No CH-01AV-5046 sped away after hitting to complainant’s daughter Aditi Tewari (cyclist) in front of her residenceon 28.03.2019. She got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh and later referred to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Criminal breach of trust

Avneesh Ravish R/o # 665/A, Sec-31/A, Chandigarh reported that complainant posted advertisement on OLX to rent out his Nikon Camera on 10.03.2019. Later on 28.03.2019 one person namely Sunny @ Prabhjyot contacted complainant and meet him near Japani Garden Sector 31, Chandigarh and taken complainant’s camera on rent for 3 hours by giving his Aadhar car and Rs. 500/-. But alleged person did not returned camera and also switched off his mobile phone. A case FIR No. 106, U/S 406 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Sandeep Kumar R/o # 2622, Sec-44/C, Chandigarh reported that while he was returning to his home from Sector 26, Chandigarh and when he reached near Laxmi Naryan Mandir, Sector 44, Chandigarh one unknown person snatched his mobile phone and ran away on 29.03.2019. A case FIR No. 79, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Jobanpreet Singh, Manager, Gurudwara Shri Dashmesh Sahib, Sector 49, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 1.5 lakh (approximate) from cash box at Gurudwara sahib on night intervening 28/29.03.2019. A case FIR No. 28, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

साल बाद चंडीगढ़ पहुंची 95 साल पुरानी रैमन सर्कस

ट्राईसिटी निवासियों का करेगी मनोरंजन: केन्या और मणिपुर के कलाकार दिखाएंगे हैरतअंगेज कारनामे

राज कुमार, चंडीगढ़: 30 मार्च,2019

ट्राईसिटी के लोगों का मनोरंजन करने के लिए शहर में एक बार फिर सर्कस लग गयी है । 30 साल बाद शहर में वापिस लौटी 95 वर्ष पुरानी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित “रैमन सर्कस” के नाम से विख्यात इस सर्कस में लोगों को कुछ नए व् हैरतअंगेज कारनामे देखने को मिलेंगे । मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड पर लगी इस सर्कस की शुरुआत 31 मार्च से होगी और 05 मई तक चलेगी। सर्कस का शुभारंभ कामनवेल्थ गेम्स-2018 की गोल्ड मैडल विजेता अंजुम मौदगिल करेंगी । हर बार कुछ नया पेश करने वाले सर्कस के आयोजक इस बार सर्कस मे केन्या और मणिपुर के कलाकार को लेकर आये है।

सर्कस के मैनेजर अलंकेश्वर भास्कर और सुनील गोयल उर्फ़ बिल्ला ने बताया कि चंडीगढ़ व इसके आस पास के एरियाज के लोगों में सर्कस के प्रति क्रेज हमेशा ही बना रहा है। शहर से हमें हमेशा ही अच्छा रिस्पांस मिला है । लोगों को सर्कस में हर बार हम कुछ नया देते आये है, और इसी कड़ी में इस बार भी कुछ अलग दिया जा रहा है। जिसे लोग शत प्रतिशत पसंद करेंगे।इसी के तहत ट्राईसिटी व् आस पास के क्षेत्र के लोगों के लिए इस बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित “रैमन सर्कस” लो पेश किया जा रहा है। इस बार केन्या के कलाकार अपने देश की डांस शैली से लोगों में रोमांच तो भरेंगे ही बल्कि कलाकारों की हौंसला आफजाई के लिए तालियाँ मारने को मजबूर हो जायेंगे। इसी तरह मणिपुर से विशेष तौर पर बुलाये गए कलाकार भी अपनी हैरत अंगेज प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे । सुनील गोयल ने बताया कि इनके अलावा सर्कस के अन्य कलाकारों द्वारा भी अपनी अपनी नृत्य व् कला कौशल को पेश किया जायेगा। दर्शको को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने के लिए किसी भी सर्कस कि जान कहे जाने वाले जोकर भी बीच बीच में अपनी अदाकारी से लोगों विशेषकर बच्चों को हंसाएंगे ।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जानवरो के सर्कस में पूर्णत बैन के बाद सर्कस व्यवसाय पर बुरी तरह से असर पड़ा है। सरकार अब सर्कस व्यवसाय को भी बंद करने के आदेश दे रही है । इसके बंद होने से एक सर्कस से जुड़े परिवार सड़कों पर आ जायेंगे व् उनके भूखे मरने कि नौबत आ जाएगी । उन्होंने कहा कि वर्षों से चले आ रहे इस मनोरंजक व्यवसाय को कुछ राहत देने कि बजाए सरकार इसे पूरी तरह से बंद करने पर आमादा है ।

अलंकेश्वर भास्कर ने बताया कि किसी भी प्रकार कि दुर्घटना से निपटने के लिए आयोजकों कि ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए है । आगजनी कि घटना सेबचाव के लिए वाटर टैंकर, सैंड बैग्स और अग्निशमक यंत्र भी रखे गए है। इसके अलावा यहाँ पर सी सी टी वी इनस्टॉल किये गए है । उन्होंने लोगों से इस व्यवसाय को बचाये व् जिन्दा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इसे देखने की अपील की ।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उल्लंघना कर पत्रकारों की गिरफ्तारी करना महंगा पड़ा पुलिस अधिकारियों को, हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस

पत्रकारों की अवैध गिरफ्तारी पर हरियाणा के पूर्व डीजीपी, कमिश्नर सहित कई पुलिस अधिकारियों को हाईकोर्ट का अवमानना नोटिस

चंडीगढ़ ।

फरीदाबाद के तीन वरिष्ठ पत्रकारों के खिलाफ गैर-कानूनी तरीके से मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करना हरियाणा पुलिस के पूर्व डीजीपी बी एस संधू, हिसार रेंज के आईजी अमिताभ सिंह ढिल्लों एवं एसपी विजिलेंस सुखबीर सिंह पहलवान, सहित कई पुलिस अधिकारियों को मंहगा पड़ गया। पीड़ित पत्रकारों की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उपरोक्त संबंधित सभी पुलिस अधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर अवमानना के नोटिस जारी करके 23 मई तक जवाब मांगा है।

गौरतलब है कि फरीदाबाद के तीन पत्रकारों नवीन धमीजा, नवीन गुप्ता और संजय कपूर ने 15 अप्रैल, 2018 को अपने ऑनलाईन वेब न्यूज पोर्टलों पर हरियाणा के एक विधायक व एक नेत्री के मामले को बिना उनका नाम लिखे एक खबर प्रसारित की थी। इन न्यूज पोर्टलों में उक्त खबर प्रसारित होने से पहले यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और पूरे फरीदाबाद में खासी चर्चा का विषय बन गया था। पोर्टलों पर यह खबर प्रसारित होने के बाद फरीदाबाद की एक महिला नेत्री जिसका इस खबर में नाम ही नहीं था, उसने इन तीनों की शिकायत पुलिस में कर दी।
फरीदाबाद पुलिस ने राजनैतिक दबाव के चलते इस महिला नेत्री की शिकायत के आधार 16 अप्रैल, 2018 को वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा, संजय कपूर एवं नवीन गुप्ता के खिलाफ आईटी एक्ट 67ए, 354डी एवं 499 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। जबकि तीनों पत्रकारों द्वारा प्रकाशित खबरों में किसी व्यक्ति, महिला एवं राजनैतिक दल का नाम तक नहीं था। इसके बावजूद पुलिस ने बिना किसी जांच के ही मुकदमा दर्ज कर उन्हें अवैध तौर से हिमाचल प्रदेश के ऊना से गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों पत्रकार उस समय धार्मिक स्थल पर जा रहे थे। पत्रकार नवीन धमीजा के पिता पृथ्वीराज धमीजा को अपने पुत्र के प्रति पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार के चलते बड़ी ठेस पहुंची और वे इस सदमे के चलते स्वर्ग सिधार गए।
पत्रकारों के ख़िलाफ़ की गयी इस करवाई को लेकर प्रदेश के तमाम पत्रकारों ने रोष व्यक्त करते हुए धरने प्रदर्शन भी किए थे और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को माँग पत्र देकर मामला रद्द करवाने की माँग भी की थी ।
हरियाणा पुलिस द्वारा यह सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन था। तीनों पीड़ित पत्रकारों ने इस बर्बर कार्यवाही के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली।
हाईकोर्ट की माननीय न्यायाधीश निर्मलजीत कौर की अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता एस.एस. बरार, पवन सांखला एवं ललित सांखला ने पेश होकर उक्त मामले में तीनों पत्रकारों का पक्ष रखा।
अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा के तत्कालीन डीजीपी बी.एस. संधू , फरीदाबाद के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो ( वर्तमान आई.जी. हिसार), तत्कालीन डीसीपी क्राईम सुखबीर सिंह पहलवान (मौजूदा एसपी विजिलेंस गुरूग्राम),फरीदाबाद के तत्कालीन क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर सहित गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे सब-इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह, एएसआई अनूप तथा हवलदार राजीव नामक पुलिस कर्मचारियों को व्यक्तिगत नोटिस जारी किए हैं। हाईकोर्ट ने इन सभी पुलिस अधिकारियों से 23 मई, 2019 तक जवाब मांगा है कि क्यों ना तुम्हारे खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना करने की कार्रवाई की जाए।

इस प्रकरण से हरियाणा पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

विजय बंसल ने राहुल गांधी से एचएमटी को पुनः चलाने की मांग की

– बंसल ने राहुल गांधी से कहा- भाजपा ने क्षेत्र की जीवनरेखा एचएमटी को बन्द किया
– पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1963 में किया था उद्घाटन , लाखो लोगो को मिला था रोजगार

(न्यूज)। गत दिवस जगाधरी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक विशाल रैली को सम्बोधित करने पहुंचे थे जिस दौरान राहुल गांधी ने रैली स्थल में अंदर जाने से पूर्व कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की जिसमे हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल ने बतौर एचएमटी बचाओ सँघर्ष समिति के संरक्षक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को इस क्षेत्र की जीवन रेखा एचएमटी को पुनः चलाने की मांग की, वही राहुल गांधी ने बंसल को आश्वस्त किया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो एचएमटी को पुनः चलाने के लिए व फेक्ट्री को रिवाइव करने के लिए पूरे प्रयास करेगी।बंसल ने बताया कि राहुल गांधी ने उनकी मांग को स्वीकार किया जिससे एचएमटी के कर्मचारियों के साथ साथ समस्त क्षेत्रवासियो व कांग्रेसजनों में खुशी की लहर है।राहुल गांधी के साथ हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व विधायक रणदीप सुरजेवाला, राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा समेत कांग्रेस के शीर्ष नेता मौजूद थे।इसके साथ साथ बंसल ने राहुल को उनके द्वारा करवाए गए जनहित के कार्यो के बारे बताया व साथ ही बंसल ने कहा कि लोकसभा चुनावों के उपरांत राहुल गांधी से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
विजय बंसल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान कहा कि एचएमटी फेक्ट्री का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री व भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 23 अक्टूबर 1963 को किया था जिससे इस क्षेत्र के लाखों लोगों को रोजगार मिला परन्तु जनविरोधी भाजपा सरकार ने इस फेक्ट्री को बन्द करदिया जिससे सरकार द्वारा लाखो लोगो का रोजगार छीन लिया गया।विजय बंसल ने बताया कि रैली में कालका विधानसभा से हजारो की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को सुनने पहुंचे और रैली में हजारो की भीड़ ने साबित किया कि आने वाला समय कांग्रेस का है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी के साथ केवल रणदीप सुरजेवाला ही दिल्ली से उनके हेलीकॉप्टर में पहुंचे जिसके बाद रैली में जाने से पूर्व रणदीप सुरजेवाला ने भी बंसल के साथ काफी चर्चा की।विजय बंसल ने यह भी स्पष्ट किया कि अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस रिकार्डतोड़ मतों से जीत हासिल करेगी व सम्भावित उम्मीदवार कुमारी शैलजा के प्रति लोकसभा क्षेत्र में काफी उत्साह है।

अकाली दल पंजाब की पूर्व महासचिव नवनीत कौर ने भाजपा का दामन थामा

पंचकूला  29 मार्च 2019:

भारतीय जनता पार्टी को आज उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब अकाली दल पंजाब की पूर्व महासचिव नवनीत कौर ने भाजपा का दामन थामा। आज नवनीत कोर के पंचकूला स्थित निवास स्थान पर हुए कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष  निर्मला बैरागी  द्वारा  पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया गया। इस मोके पर वहां कालका विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा एवं महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष श्रीमती परमजीत कौर भी उपस्थित रहे।
भाजपा परिवार में शामिल होने के पश्चात नवनीत कौर ने कहा कि वह लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का खुलकर समर्थन करेंगी और मेहनत करेंगी। उन्होंने कहा कि देश भर में मोदी के पक्ष में लहर चल रही है और दोबारा से देश में मोदी सरकार आने वाली है। उन्होंने कहा जितना विकास कार्य मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ उतना पिछले कई दशकों से भी नहीं हो पाया था। विधायक लतिका शर्मा ने कहा नवनीत कौर अब हमारे भाजपा परिवार का हिस्सा है संगठन में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

प्रधान मंत्री पद का सपना पाले हैं केजरीवाल

मध्यप्रदेश के बाद अब दिल्ली को भी बाहरी मुक्त करने की मुहिम चल पड़ी है, इस बार दिल्ली के पूर्ण राज्य के आवरण तले। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को 85% का आरक्षण देने की बात की है। और तो और उन्हे मकान देने की बात भी की है। बहुत ही लुभावने वादे हैं। राहुल गांधी के गरीबों को सालाना 72000/= की काट है मुफ्त मकान। माध्यम वर्ग को लुभाने के लिए है 85% का शगूफा। ऊँह लगता है की मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता ने कर्जा माफी को चुग लिया तो यहाँ दिल्ली की जनता अब मुफ्त मकान और 85% आरक्षण के लोकलुभावने झांसे/ वाद में आ जाएगी।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने हिसाब दावेदारी पेश कर रही हैं. हालांकि बीजेपी को छोड़कर किसी भी दल ने अब तक खुलकर प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं की है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने चुनावी भाषण में प्रधानमंत्री पद के लिए खुद की दावेदारी पेश करते दिखे.

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि उनकी पार्टियों ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए कुछ नहीं किया और उन्हें बतौर प्रधानमंत्री चुनने पर दिल्ली के लोगों को कुछ नहीं मिलेगा. ओखला में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मोदी पर विभिन्न समुदायों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का आरोप लगाया और लोगों से उसे वापस लाने की गलती न करने का आग्रह किया. 

राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मोदी ने हमारे समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट कर दिया. उन्होंने लोगों के दिमाग में विष भर दिया. उन्हें वापस लाने की गलती न करें.’ 

उन्होंने कहा, ‘हमें दिल्ली पुलिस को संभालने के लिए दें और आप (प्रधानमंत्री) पाकिस्तान का ख्याल रखें. आप पाकिस्तान को नहीं संभाल पा रहे हैं, आपसे कैसे उम्मीद की जा सकती है कि आप दिल्ली पुलिस को संभाल सकते हैं?’ 

बक़ौल मुख्यमंत्री दिल्ली पुलिस से काम लेना पाकिस्तान कोई साधने से भी मुश्किल है इसीलिए दिल्ली पुलिस का नियंत्रण केजरीवाल के हाथों में दे देना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग बतौर आयकर 1.5 करोड़ रूपये देते हैं और उन्हें केंद्र से महज 325 करोड़ रूपये मिलते हैं. 

पूर्ण राज्य बनने पर दिल्ली के छात्रों को देंगे 85 फीसदी सीटों पर आरक्षण
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की माँग पूरी कराने के लिए आप को दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीट पर जीत दिलाने की मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पूर्ण राज्य बनने पर उनकी सरकार ना सिर्फ़ दिल्ली के छात्रों को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश पर 85 फ़ीसदी आरक्षण मिल सकेगा बल्कि दो लाख नौकरियां देने का भी रास्ता खुलेगा.

केजरीवाल ने बुधवार को पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से आप प्रत्याशी आतिशी के पक्ष में कोंडली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा सम्बोधित करते हुए कहा कि ये वादे दिल्ली की पूर्ण राज्य की माँग पूरी होने पर ही पूर्ण हो सकते है. 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘देश के हर राज्य में नौकरियों में भर्ती या कॉलेज में दाख़िले के दौरान स्थानीय बच्चों को 85 फीसदी आरक्षण मिलता है. उसी तरह दिल्ली के भी पूर्ण राज्य बनने पर दिल्ली के बच्चों को भी आरक्षण देंगे.’ 

उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर पूर्ण राज्य की माँग के विषय में दिल्ली की जनता के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनो दलों ने पिछले चुनावों में अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था. अब दोनों दल इस वादे से मुकर कर कहने लगे है कि दिल्ली की पूर्ण राज्य की माँग पूरा करना व्यावहारिक नहीं है.

आज का राशिफल

Aries

30 मार्च 2019: आज का दिन कार्मिक जीवन में अच्छी बढ़त देगा। जिससे आप खुश होगे। हालांकि संसाधनों को और अच्छा बनाने की चुनौती होगी। जिससे आपको अतिरक्ति समय तक काम करना होगा। वैवाहिक जीवन में शुभ व सकारात्मक अवसर होगे। किन्तु विदेश व निवेश के मामलों में कहीं समझ में चूक हो सकती है। जिससे परेशान होगे।

Taurus

30 मार्च 2019: आज किसी बाजार में अपने उत्पादों को उतारने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। और कुछ ऐसे लोगों से जुड़ने के लिए तैयार होगे। जो कि आपके लिए सहयोगी होगे। हालांकि बढ़ते हुए व्यय से कुछ परेशान होगे। इसे नियंत्रित करने के पक्ष में होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में यद्यपि बढ़त स्थापित करने में लगे हुए होगे।

Gemini

30 मार्च 2019: आज आप अपने शैक्षिक व आर्थिक बल को बढ़ाने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होगे। पे्रम संबंधों में साथी की बातों को बड़ी ध्यान से सुनने में लगे हुए होगे। जिससे संबंधों में मधुरता की बयार होगी। हालांकि जीवन साथी के साथ कुछ बातों में लगातार तनाव होगे।

Cancer

30 मार्च 2019: आज आप एक के बाद एक कई विषयों को टटोल कर यह निर्णय निकालने में लगे हुए होगे। कि कैसे और कार्य व व्यापार में प्रगति की स्थिति होगी। हालांकि इस हेतु आपको और समय देना होगा। कुछ अनुभवी व्यक्तियों से सलाह-मशविरा करना पड़ सकता है। धन निवेश व विदेश के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति होगी।

Leo

30 मार्च 2019:  आज आप अपने समय को बिना बर्बाद किए अपने लक्ष्यों को हासिल करने में लगे हुए होगे। किन्तु बढ़ती हई प्रतिस्पर्धा के कारण और ऊर्जा को लगाने की जरूरत होगी। हालांकि परिवार के साथ कुछ बातों में दूरियां हो सकती है। अतः कोई अप्रिय शब्द न कहें। रोजी-रोटी हेतु आपको दूर दराज के स्थानों में जाना होगा।

Virgo

30 मार्च 2019: आज आप किसी भूमि की खरीद को अंतिम रूप देने में लगे हुए होगे। हालांकि जल्दी में उठाये गए कदमों से नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज किसी संस्था के साथ परस्पर हितों की बातें छिड़ी हुई होगी। जिन्हें अंतिम रूप देने का विचार होगा। हालांकि सेहत में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। जिन्हें दूर करने के लिए उपाय करना होगा।

30 मार्च 2019: आज आप किसी काम को पूरा करने के लिए दूर की यात्रा में जाने को तैयार होगे। हालांकि अधिक धन व्यय होने की स्थिति होगी। जिससे आप परेशान होगे। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने के लिए और कड़े प्रयासों को करने की जरूरत होगी। धन निवेश व विदेश के कामों में कुछ चिंताएं होगी। सावधानी जरूरी होगी।

Scorpio

30 मार्च 2019: आज आप किसी अर्थ लाभ के कामों को पूरा करने में सक्षम होगे। वहीं अपने अनुभवों के आधार को और मजबूत बनाने की तैयारी होगी। जिससे आपके लाभ में बढ़त की स्थिति होगी। यदि आप शादी-सुदा हैं, तो संतान पक्ष की तरफ से कोई बड़ी कामयाबी होगी। धन निवेश व विदेश के कामों में परेशान होगे।

Sagittarius

30 मार्च 2019: आज आप जहाँ अपनी कार्मिक क्षमताओं को उच्च बनाने में सफल होगे। वहीं व्यवसाय को आगे बढ़ाने की स्थिति होगी। जिससे आप खुश होगे। भौतिक सुखों में तेजी से वृद्धि के संकेत हैं। किन्तु पे्रम संबंधों में साथी की कुछ आदतों से आपको लगातार परेशानी होगी। धैर्य के साथ  कामों को करने से फायदा होगा।

Capricorn

30 मार्च 2019:  आज आप अपने दैनिक जीवन के अधिकांश कामों को पूरा करने में ध्यान देगे। जिससे कार्मिक व व्यवसायिक जीवन मे अच्छी वृद्धि के संकेत हैं। यदि कोई जिम्मेदारी का काम करते हैं। तो आपको लाभ होगा। किन्तु अपने धैर्य व साहस को बनाएं रखें। पूंजी निवेश में कुछ नुकसान की स्थिति हो सकती है। ध्यान दें।

Aquarius

30 मार्च 2019: आज आप अपने सपनों को सजाने तथा भौतिक जीवन में तेजी से आगे बढ़ने के लिए तत्पर होगे। हालांकि आपको इस हेतु कठिन परिश्रम के दौर से गुजरना पड़ सकता है। ध्यान दें। जीवन साथी के साथ अनावश्यक झगड़ों से दूर रहें। अन्यथा परेशानी की स्थिति हो सकती है। धन निवेश में परेशान होगे।

Pisces

30 मार्च 2019: आज आप सुनहरें कल की दिशा में तेजी से आगे बढ़ते हुए होगे। हालांकि इस दिशा में आपको कठिन परिश्रम के दौर से गुजरना होगा। यदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं। तो सफल होगे। सेहत के लिए आज का दिन ठीक होगा। धन के मामलों में व्यय भार बढ़ा हुआ होगा। जिससे आप परेशान होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 30 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 03.23 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रःउत्तराषाढ़ा अपराहन् 03.38 तक, 

योगः शिव सांय 06.12 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालःप्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.18, 

सूर्यास्तः06.33 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

वाड्रा गांधी परिवार राजा महाराजाओं की भांति व्यवहार करता है, जांच अजेंसियों को जवाब तक नहीं देता: मोदी

आज दो बड़ी बातें हुईं एक चुनाव आयोग ने विपक्ष की शिकायत का संगयान लेते हुए प्रधान मंत्री के “मिशन शक्ति” की सफलता के उपलक्ष्य में दिये गए राष्ट्र के नाम संदेश पर जांच की।

दूसरी बड़ी बात हुई प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का एक निजी चैनल को दिया गया साक्षात्कार।

दोनों की बड़ी बात यह की एक पर जहां विपक्ष मौन रहा वहीं दूसरी ओर विपक्ष खासकर कांग्रेस ने ने कोई मौका नहीं छोड़ा।

आते हैं पहली बात पर की चुनाव आयोग ने जांच की और प्रधान मंत्री के राष्ट्र के नाम संदेश को चुनावी प्रोपोगंदा मानने से इंकार करते हुए आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना। चुनाव आयोग ने प्रधान मंत्री मोदी को इस मामले मे निर्दोष पाया और विपक्ष की शिकायत जांच के बाद खारिज कर दी गयी,

दूसरी ओर प्रधान मंत्री ने निजी चैनल को साक्षात्कार देते हुए कहा की वाड्रा गांधी परिवार स्वयं को राजा महाराजा की भांति मानता है और किसी भी कानूनी सम्मान का जवाब तक नहीं देता। इस पर प्रियंका वाड्रा ने मात्र राजा महाराजा वाले बयान पर कहा की उनके परिवार( पार्टी नहीं परिवार) ने राजा महाराजाओं से लड़ाई लड़ी और परिवी पर्स को खत्म किया। इसी बयान को जिस संदर्भ में कहा गया था उसे वह गोल कर गईं। कल से सोश्ल मीडिया पर कांग्रेस से पूछे जा रहे हिन्दू आतंकवाद वाले षड्यंत्र पर सवाल किया गया तो वह इसे टाल गईं। अयोध्या पहुंची प्रियंका वाड्रा से जब पत्रकारों ने पूछा की वह अयोध्या आयीं हैं तो राम लाला के दर्शन कब करेंगी तो वह मामले को न्यायालय में विचारधीन बताते हुए कन्नी काट गईं।

नाबालिग को तंबाकू बेचने पर हो सकती है 7 वर्ष की सजा-सिविल सर्जन

पंचकूला, 29 मार्च-

सिविल सर्जन डाॅ0 योगेश शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू बेचने पर 7 वर्ष की सजा का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि तंबाकू के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव व तंबाकू बेचने से संबंधित हिदायतों के बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है।

  सिविल सर्जन के निर्देश पर आज इसी तरह का जागरूकता कार्यक्रम आज सेक्टर-6 के जिमखाना क्लब में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों, थोक विक्रेताओं, होटल व रैस्टोरैंट मालिकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों, होटल व रैस्टोरेंट संचालको को तंबाकू निंयत्रण से संबंधित कोटपा कानून की जानकारी देना है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ0 परविंद्र सिंह ने कहा कि तंबाकू विक्रेताओं को कोटपा कानून की जानकारी न होने के कारण वे इसके नियमों का उल्लंघन कर लेते है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसमें सजा व जुर्माने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि तंबाकू निर्माता कंपनियां भी कई बार तंबाकू विक्रेताओं को सही जानकारी नहीं देती, जिसके कारण दुकानदार अपनी दुकानों पर तंबाकू उत्पादनों के विज्ञापन इत्यादि लगा लेते है, जोकि कानूनी तौर पर सही नही है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ औचक निरीक्षण करके नियमों की अवेहना करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाही भी अमल में लाई जाती है।

जनरेशन सेवियर एसोसिएशन के डिविजनल काॅरडीनेटर रमन शर्मा ने कहा कि कोटपा एक्ट की धारा पांच के तहत तंबाकू उत्पादों के किसी भी तरह के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तरीके से विज्ञापन देना कानूनी अपराध है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर दो वर्ष तक सजा का प्रावधान है। इसके अलावा किशोर न्याय अधिनियम की धारा 77 के तहत किसी भी नाबालिग को तंबाकू उत्पाद पेश करने व बेचने पर 7 वर्ष की सजा या एक लाख रुपये का जुर्माना अथवा दोनों सजाऐ एक साथ भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि बिना सचित्र चेतावनी वाली विदेशी सिगरेट बेचने पर दो साल की सजा और नाप तोल विभाग द्वारा लिगल मैट्रोलोजी एक्ट के तहत डेढ लाख रुपये तक का जुर्माना भी किया जा सकता है।

इस अवसर पर डाॅ0 परविंद्रजीत सिंह, सुनील कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।