IIT Madras Director delivers 2nd Sh. Sat Paul Mittal Memorial Lecture at UIET, PU

Chandigarh March 11, 2019

        2nd Sh. Sat Paul Mittal Memorial Lecture was organised at University Institute of Engineering & technology, Panjab University here today in the memory of Sh. Sat Paul Mittal under the Bharti Chair of Telecom & IT Research.

        Prof. Bhaskar Ramamurthi, Director IIT Madras spoke on the topic “Indian Contributions to 5G Standard” and discussed enhancements in 3GPP 5G standard to address specific Indian needs, particularly for the rural areas. Software changes in base stations are useful to increase the supported users, increase spectral efficiency and to reduce signalling overhead. He deliberated on the fact that while small cells are the trend in developed countries, low mobility large cells (LMLC) are important for coverage in developing countries like India. India is represented in ITU (International Telecommunications Union) through TSDSI (Telecommunications Standards Development Society of India). ITU meetings are attended by 180 countries for developing standards for telecommunications. IIT Madras has done work along with IIT Hyderabad and convinced ITU to include LMLC standards satisfying needs of rural India. 

        The lecture was presided over by Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University who motivated the audience to work towards solving societal problems by implementing solutions in collaboration with industry. Prof. Pamela Kumar, Director-General TSDSI, addressed the audience and emphasized the need for patents, publications and standards. Prof. Savita Gupta, Director, UIET delivered the welcome address and Prof. Renu Vig presented the Bharti Chair activities. The lecture was attended by many senior scientists, Professors, research scholars and students.

        Late Shri Sat Paul Mittal is the father of Sh. Sunil Bharti Mittal  who is Chairman and Founder of Bharti Enterprises, one of India’s leading business groups with interests in Telecom, Agri-Food Business, Financial Services and realty. Late Sh. Sat Paul Mittal was actively involved in addressing problems concerning the youth. He gained prominence in Punjab’s legislative circles in 1961 when he was elected to the Legislative Council. He later became Deputy Minister for Home in Punjab. He was elected twice and also nominated by President of India to the Rajya Sabha. Throughout his political career, Shri Mittal was part of several Industry Associations and Policy making bodies like IAPPD, CPPD, AFPPD, GCPPD, and many more. He also served as Member of Parliament.; Vice President; Punjab Pradesh Congress Committee (PPCC); Member, All India Congress Committee (AICC).

Police File

DATED 11.03.2019 :

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-11 & PS-39, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 10.03.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Jai Karan R/o # 190, New Indra Colony, Manimajra, Chandigarh while he was playing satta near Govt. tubewell, ganda nala, Motor market, Manimajra, Chandigarh on 10.03.2019. Total cash Rs. 900/- was recovered from him. In this regard, a case FIR No. 33, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later he released on bail. Investigation of the case is in progress.

Theft

Anhad Raj Singh R/o # 214, Sector-11, Chandigarh reported that unknown person stolen away Samsung LCD and some documents from his house on 08.03.2019. A case FIR No. 42, U/S 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 32, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the statement of Pankaj Rana R/o # 2087, New Indira Colony, Mani Majra, Chandigarh against driver of Alto car No. HR-26-7980 who sped away after hitting to complainant’s Discover M/Cycle No CH-03Y-3427 near RC Motors, Motor Market, Mani Majra, Chandigarh on 09.03.2019. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 81, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement of Ramesh Kumar R/o # 647, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh against driver of unknown vehicle who sped away after hitting to  M/Cycle No. HR04C0319 near Gurudwara Light PointSec-47, Chandigarh on 10.03.2019. Motor-Cyclist namely Rohit Singh R/o # 285, ph-1, Ramdarbar, Chandigarh got injured and declared dead at GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Robbery & Arms Act

Naresh Kumar R/o # 3082/A, Sector-52, Chandigarh reported that 2 unknown persons on motor cycle fired upon complainant and robbed away a bag from complainant containing US dollar Malaysia ringant, Euro, Pound & Indian currency worth Rs. 5 lacs (Indian currency) near Kajheri Chowk, Chandigarh on 10.03.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh for treatment. A case FIR No. 54, U/S 341, 397, 307 IPC & 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

सम्झौता ब्लास्ट में फैसला किसी भी वक्त

आज 11 मार्च 2019 को बारह साल पुराने सम्झौता ब्लास्ट मामले पर किसी भी समय पंचकुला की विशेष आईएनए अदालत में फैसला सुनाया जा सकता है। मुख्य आरोपी असीमानंद और तीन अन्य आरोपी भी कोर्ट परिसर में पहुँच चुके हैं।

समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में 18 फरवरी 2007 को पानीपत के पास धमाका हुआ, इसमें 68 की मौत हुई थी एनआइए ने कुल 224 गवाहों को पेश किया, जबकि बचाव पक्ष ने कोई गवाह नहीं पेश किया, 6 मार्च को इस केस की सुनवाई पूरी हुई

पानीपत के दीवाना स्टेशन के नजदीक 12 साल पहले हुए समझौता ट्रेन ब्लास्ट मामले में पंचकूला की विशेष एनआईए कोर्ट सोमवार को अपना फैसला सुना सकती है।6 मार्च को इस केस की सुनवाई पूरी हो गई थी। मामले में मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजिंद्र चौधरी है। हालांकि कुल 8 आरोपी थे, जिनमें से 1 की मौत हो चुकी है, जबकि तीन को भगोड़ा घोषित किया जा चुकाहै।

दिल्ली से लाहौर जा रही थी समझौता एक्सप्रेस

दिल्ली से लाहौर जा रही समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में 18 फरवरी 2007 को पानीपत के दीवाना रेलवे स्टेशन के पास धमाका हुआ था। इस धमाके में दो बोगियों में आग लग गई थी, जिसमें 68 लोग जिंदा जल गए थे। मरने वालों में ज्यादातार पाकिस्तान के रहने वाले थे।

पुलिस को घटनास्थल से दो सूटकेस बम मिले, जो फट नहीं पाए थे। 20 फरवरी, 2007 को प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों के स्केच जारी किए। ऐसा कहा गया कि ये दोनों लोग ट्रेन में दिल्ली से सवार हुए थे और रास्ते में कहीं उतर गए। इसके बाद धमाका हुआ।

15 मार्च 2007 को हरियाणा पुलिस ने इंदौर से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। यह इन धमाकों के सिलसिले में की गई पहली गिरफ्तारी थी। पुलिस इन तक सूटकेस के कवर के सहारे पहुंच पाई थी। ये कवर इंदौर के एक बाजार से घटना के चंद दिनों पहले ही खरीदे गए थे।

26 जुलाई 2010 को मामला एनआइए को सौंपा गया था। इसके बाद स्वामी असीमानंद को मामले में आरोपी बनाया गया। एनआइए ने 26 जून 2011 को पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। पहली चार्जशीट में नाबा कुमार उर्फ स्वामी असीमानंद, सुनील जोशी, रामचंद्र कालसंग्रा, संदीप डांगे और लोकेश शर्मा का नाम था। आरोपियों पर आईपीसी की धारा (120 रीड विद 302) 120बी साजिश रचने के साथ 302 हत्या, 307 हत्या की कोशिश करना समेत, विस्फोटक पदार्थ लाने, रेलवे को हुए नुकसान को लेकर कई धाराएं लगाई गई।

एनआइए ने मामले में कुल 224 गवाहों को पेश किया, जबकि बचाव पक्ष ने कोई गवाह नहीं पेश किया। केवल अपने दस्तावेज और कई फैसलों की कॉपी ही कोर्ट में पेश की। इस मामले में कोर्ट की ओर से पाकिस्तानी गवाहों को पेश होने के लिए कई बार मौका दिया गया, लेकिन वह एक बार भी कोर्ट में नहीं आए।

कॉंग्रेस भाग्य छींका फूटा, कर्ज़ माफी हुआ दूर का सपना

प्रदेश में नोटा और किसानों को झूटे सपने दिखा सत्ता में आई कांग्रेस अपने वादों से भागने के नित नए बहाने ढूंढती फिरती है। ताज़ातरीन उदाहरण आचार संहिता लागू होने पर कांग्रेस के मानो भाग जागे, किसानों की कर्ज़ माफी के नामपर जगह जगह जग हँसाई करवाती कांग्रेस ने एक तीर से दो निशाने लगा दिये। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आचार संहिता लागू होने के तुरंत पश्चात किसानों को मैसेज करने शुरू कर दिये जिसका सार था की 10 दिनों के वायदे को 75 दिनों तक न निभा पाने के बाद कांग्रेस अब केंद्र सरकार के हाथों मजबूर है। आवेदन तो प्राप्त हो गए हैं लेकिन अब पैसे दे नहीं सकते अब जो कुछ भी होगा वह चुनावों के पश्चात ही संभव है। (गोया कि केंद्र सरकार को लोक सभा चुनाव स्थगित कार्वा इनके वायदा पूर्ति कि बाट जोहनी चाहिए थी।)

भोपालः देश में सत्ता हासिल करने के 7 दिन के भीतर ही किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का ढिंढोरा पीटने वाली कांग्रेस सरकार 75 दिन के बाद भी अपने वायदे को पूरा नहीं कर पाई है. किसानों के आवेदन जमा हो जाने के बाद चिन्हित किसानों को प्रमाण पत्र तो दे दिए गए, लेकिन बैंकों में पैसा न होने के कारण किसान ठगा महसूस कर रहे हैं. रविवार को जैसे ही लोकसभा चुनाव की घोषणा होने की खबर मिली वैसे ही मुख्यमंत्री के नाम से किसानों को मोबाइल पर मैसेज भेजने का सिलसिला शुरू हो गया. मुख्यमंत्री कमलनाथ के हवाले से भेजे जा रहे मोबाइल मैसेज में कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण कर्ज माफी की स्वीकृति नहीं मिल पाई है. चुनाव के बाद शीघ्र स्वीकृति दी जाएगी.

दोपहर में मिले इन संदेशों को पढ़कर किसान एक बार फिर से इसे सरकार द्वारा कर्ज माफ करने के नाम पर छलावा मान रहे हैं. कर्ज के बोझ तले दबे इन किसानों को विधानसभा चुनाव के पहले कर्जमाफी का जो सपना दिखाया गया था वो लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही मुरझा गया है. बता दें रविवार क आचार संहिता लगते ही किसानों को एक एक कर जिस तरह मैसेज भेजे जा रहे हैं, उसने इनके ख्वाबों को हकीकत में ढलने के पहले ही चकनाचूर कर दिया है. 

बैतूल के लालू वर्मा ऐसे ही किसानों में शामिल है जिन्हें एक हफ्ते पहले मैसेज मिला था कि उनका 47 लाख का कर्ज माफ हो गया है, लेकिन रविवार आए दूसरे मैसेज ने उनकी परेशानी बढ़ा दी. ताजा मैसेज है की अब उनका कर्ज लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते माफ नही हो पा रहा है. लालू वर्मा को अब चिंता है कि उन पर चढ़ा कर्ज उन्होंने 31 मार्च तक नही चुकाया तो खाता ओवर ड्यू हो जाएगा और भविष्य में मिलने वाला कर्ज भी वे नही ले सकेंगे.

बैतूल कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1 लाख 49 हजार किसानों को जय किसान ऋण माफी योजना का लाभ मिलना है. इनमें से कुछ ही किसानों को प्रमाण पत्र जारी किए जा सके हैं. जिन किसानों को प्रमाण पत्र मिले हैं उनके बैंक खाते में न तो अब तक राशि आ पाई है और न ही उनका कर्ज माफ हो पाया है. सहकारी बैंकों में किसान संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह बताया जा रहा है कि अभी तक राशि मुहैया नहीं कराई जा सकी है. जब राशि मिलेगी तब ही कर्ज माफ किया जा सकेगा. 

जिले की सहकारी समितियों में भी न तो किसानों की अंश पूंजी बची हुई है और न ही राशि मौजूद है. ऐसे में वे पुराना कर्ज तो माफ ही नहीं कर पाएंगी और न ही किसानों को नया कर्ज ही मिल सकेगा. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अफसरों की मानें तो कुल 96 हजार 854 किसान ऋण माफी के दायरे में आ रहे थे. इनमें से 87 हजार किसानों ने फॉर्म जमा कराए हैं. 60 हजार किसानों के कर्ज माफ करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब तक राशि ही उपलब्ध नहीं हो सकी है. 

यह लिखा है मैसेज में
कर्ज माफी योजना के पात्र किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एचपी-जेकेएमआरवाय के द्वारा भेजे जा रहे मैसेज में संबंधित किसान को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना में आपका आवेदन मिला है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण आपकी ऋण माफी नहीं हो पाई है. चुनाव के बाद शीघ्र स्वीकृति की जावेगी. शुभकामनाएं, आपका कमलनाथ, मुख्यमंत्री.’

आचार संहिता लागू, बढ़ीं प्रिंटेर्स की जिम्मेदारियाँ

पंचकूला, 11 मार्च-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ॰ बलकार सिंह ने जिला में उपस्थित सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देश दिये है कि उन्हें किसी भी प्रकार की चुनाव सामग्री प्रकाशित करते समय सामग्री के नीचे प्रकाशक का नाम स्पष्ट रूप से लिखना होगा।  उन्होंने बताया कि पिं्रटिंग प्रेस संचालक को चुनाव संबंधित छापी गई प्रत्येक सामग्री की एक प्रति उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करवानी होगी। यह प्रति रिप्रजैंटटिव ऑफ पिपल एक्ट धारा-127ए(2) के तहत जमा करवानी होगी।

उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अवेहलना करने पर संबंधित प्रिंटिंग प्रेस संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी और उसका लाईंसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। 

आज का राशिफल

Aries

10 मार्च 2019: आज आपके आजीविका के कामों में अधिक तेजी का दौर होगा। जिससे आप कुछ इधर-उधर की भाग-दौड़ में व्यस्त होगे। आप देखेंगे कि आज संसाधनों को जुटाना बहुत जरूरी है। तभी व्यवसाय में प्रगति होगी। कुछ व्यक्तियों की नियुक्ति को भी अंतिम रूप देने के लिए तैयार होगे। किन्तु स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं होगा। 

Taurus

10 मार्च 2019: आज का दिन जहाँ आपके आमदनी के लिए अच्छे अवसरों से युक्त होगा। वहीं लोगों के साथ सम्पर्क का भी लाभ दिलाने वाला होगा। आप देखेंगे कि आज आपके अधिकांश प्रयास कामयाबी में तब्दील हो रहे है। प्रेम संबंधों में आज अधिक मधुर संवादों को बनाएं रखने में व्यस्त होगे। किन्तु लेन-देन में चिंता होगी।

Gemini

  10 मार्च 2019:  आज आपका तन सुन्दर व मन प्रसन्नता की स्थिति में होगा। क्योकि आपके घर के आस-पास का वातावरण आज आपको सहयोग देने वाला होगा। आज आप अपने कामों को और मन लगाकर क्षमताओं के साथ करने में सक्षम होंगे। प्रेम संबंधों में खुशी की स्थिति होगी। किन्तु खर्च अधिक बने होगे।

Cancer

10 मार्च 2019:  आज आप अपने छोटे भाई व बहनों को भी सहयोग देना चाहेंगे। आप देखेंगे कि आज घर परिवार में समांजस्य की स्थिति बनी हुई है। जिससे आप प्रसन्न होकर अपने कामों को कर रहे। किन्तु कुछ धर्म व परोपकार के कार्यों को करने के लिए तैयार है। हालांकि आज आपको सर्विस के मामलों में कठिनाइयां होगी।

Leo

10 मार्च 2019:  आप आज किसी कीमती वस्तु को खरीदने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि आज रोटी-रोजगार हेतु कहीं दूर दराज की यात्राओं में जाना पड़ रहा है। इन सब कामों को अंतिम रूप में आज जहाँ आपका धन व्यय होगा। वहीं कुछ सयम भी लगेगा। हालांकि इस भाग-दौड़ में आपका स्वास्थ्य प्रभावित होगा।

Virgo

10 मार्च 2019: आज का दिन आपके स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर है। जिससे आपके काम करने की रूचि और बढ़ी हुई होगी। आज आप अपने पत्नी व बच्चों को व्यस्त समय से भी कुछ समय उनके लिए निकाल लेंगे। आप देखेंगे कि आज आपके व्यवसाय के प्रयास भी बहुत हद तक सफल हो रहे है। किसी बुजुर्ग को दवा दिलानी होगी।

10 मार्च 2019: आज आप अपने उत्पादन व विक्रय के मामलों में लाभ प्राप्त करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। आप देखेंगे कि आज वैसे अधिक खर्च की स्थिति बनी हुई है। जिसे आप कुछ रोकना चाह रहें है। किन्तु सम्भव नहीं है। आज अपके स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव होगा जिससे आपको कुछ दवा का सेवन करना होगा।

Scorpio

10 मार्च 2019: आज का दिन जहाँ आपके आमदनी को कुछ सुधारने वाला होगा। जिससे आप और कामों को तेजी देने में लगे होगे। आज आपके भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि की स्थिति पहले से मज़बूत होगी। आज आपके अध्ययन के क्षेत्रों में बढ़िया अवसर है। किन्तु यह आप पर ही है कि आप उन्हें सार्थक तरीके से लेते हैं या नहीं?

Sagittarius

10 मार्च 2019: आज आप स्वास्थ्य के प्रति जहाँ अधिक जागरूक होगे। वहीं कुछ परहेजों को भी उत्सुकता के साथ जारी रखने में लगे होगे। आज का दिन आपके लिए बेहतर परिणाम देने वाला होगा। जिससे आप व्यवसाय में पहले के मुकाबले अधिक तेजी देनें में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज पत्नी व बच्चें आप से खुश हैं।

Capricorn

10 मार्च 2019:  आज आप अपने साहस का परिचय देते कुछ उत्पादन व प्रबंधन के निर्णय को अंतिम रूप देने में लगे होगे। हालांकि आज आपको कई दौर की बात-चीत संबंधित संस्था या व्यक्ति के साथ जारी रखनी होगी। हालांकि घर में माता जी की चिंता आपको परेशान कर सकती है। जिससे आप परेशान होगे।

Aquarius

10 मार्च 2019: आज आप अपने धन को किसी ऐसी जगह लगाने की तैयारी में होगे। जहाँ से सुरक्षित धन लाभ आने वाले समय में प्राप्त हो। किन्तु निवेश व विदेश के दृष्टिकोण से आज का दिन सही होगा। स्वास्थ्य में कुछ कमजोरी व पीड़ा होगी। निजी संबंधों में आप आज व्यस्त होने के कारण कई दौर की बात नहीं कर पाएंगे।

Pisces

10 मार्च 2019: आज आप अपने वैवाहिक जीवन में एक उत्साह की स्थिति से युक्त होगे। आप देखेंगे कि जीवन साथी आपको कई कामों को करने में भरपरू सहयोग दे रहा है। आज आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर बन गया है। आज का दिन अनुकूल व्यवसाय के अवसरों से युक्त होगा। किन्तु उन्हें पूरी तरह अमल में लाने की चुनौती है।

आज का पांचांग

पंचांग 11 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी रात्रि 04.44 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः भरणी रात्रि 04.10 तक, 

योगः ऐन्द्र सांय 04.03 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.40, 

सूर्यास्तः 06.23 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

National seminar on media crisis ends with discussion on fake news

Chandigarh March 10, 2019

        The two-day national seminar on “Crises in media: An existential conundrum” organized by ICSSR (NW) and School of Communication Studies, Panjab University concluded here today with a panel discussion on fake news, the role of education to train journalists and the thriving virtual media.

        The panelists included MrJyoti kamal, News Editor CNN network and News18, Mr. Manu Moudgil, freelance online environment journalist, Prof Manoj Dayal, Dept of Mass Communication, Guru Jambheshwar University, Hisar, Mr. Mukesh Kharbanda, MD Fusion PR. and the session was moderated by Professor Akshay Kumar, Dept of English, PU.

        Jyoti Kamal while accepting the crises said, “Media is not a thoughtless platform”. He added that the media has always been in crises but has also emerged out of it successfully. Manu Moudgil said that the online portals are overtaking the mainstream media. He added, “There are not only technological but also human filters in online platforms”.

        Mukesh Kharbanda said, “Media is not in any crises but it is flourishing however, the casualty is media” and also added that advertising budgets are on the rise. Professor Manoj Dayal suggested that while they teach media students about the ethics and journalistic codes, there is a lack of the same in practice.

        The two technical sessions preceding the panel discussion saw over one dozen papers on various topics like fake news, coverage of health issues in media, advertising and its effects and public relations handling of crises situations.

        Prof Archana Singh, Chairperson of the School of Communication
Studies presented the seminar report in the end and said that it has been a very productive session and assured many such events in the future.

Anthropologists discussed new paradigms on Social Impact Assessment

        A two day national workshop on “Situating Social Impact Assessment in Development Milieu: A Holistic Approach” (March 8-9) concluded unsuccessfully on the second day in the Department of Anthropology, Panjab University, Chandigarh.

The four sessions of the second day were chaired by renowned anthropologists namely Prof. P.C. Joshi, Prof. Siva Prasad, Prof. Vineetha Menon and Prof. P. Venkata Rao respectively.

        The eminent speakers emphasized the integrated role of social impact assessment and anthropology. The speakers delivered lectures on geospatial technology, assessment of social impact on extreme events, legal framework and ethical considerations. The topics were highly enlightening, eye- openers and informative. Broader domains covered were the legal framework of SIA, understanding, socio-cultural, ecological environment of SIA, ensuring successful outcomes of resettlement and rehabilitation and the mitigation measures.
Conducive and productive discussions were taken up after each presentation.  Light was thrown on allied aspects during the zero hour
sessions.

Professor Karamjiteet Singh, the Registrar of Panjab University, in his  valedictory address congratulated Prof. A.K. Sinha, Organizing Secretary and Dr Kewal Krishan, Chairperson of the Department for doing such outstanding work in Social Impact Assessment. As this workshop is directly concerned with the policy makers, Professor Singh emphasized to conduct such workshops periodically so that the recommendations and outcomes can be implemented at State and Center levels.

In all, the national workshop was an altruistic mode to exchange ideas, create innovations and ameliorate the existing systems including holistic perspective, covering Anthropological, Legal and Administrative domains of SIA.

Youth arrested for attempt to murder

Chandigarh police solved  aattempt to murder case by Arresting  the Notorious Criminal namely Parveen Kumar @ Molad  S/o Sh Raj Singh R/o Vill. Halalpur Distt. Sonipat Haryana Age-31 years, involved in murder case and other Henious Criminal cases.     

      On 05.12.2018 Case FIR No. 455U/S 307,34,506 IPC & 25,27,54,59 Arms ActPS Mani Majra has been registered on the complaint of Mr. Bhosala s/o Sh. Anant Rao r/o #215, NAC, MM, UT, Chd. He stated that he run an Ornament shop at shop No.816, 1st floor NAC, MM, UT, Chd. On 4.12.18 at about 8.15 PM he was loitering near the stair. In the meantime 04 unknown persons upstairs and entered in his shop, they were enabled with pistols and men handled with him and he cold his worker Sachin and one of the 04 unknown persons open a fire by which the glass of his shop break down and also threatened his worker Sachin otherwise shoot him dead and after that all the 04 unknown persons mange to fled away from the spot in a white color Breeza car bearing No.DL-8100.    

During Course of Investigation it came in knowledge through Secret Informer that  Parveen Kumar @ Molad  S/o Sh Raj Singh R/o Vill. Halalpur Distt. Sonipat Haryana Age-31 years is in  Rohini Jail, New Delhi in case FIR No-21 Date-02.02.19 U/S-25-54-59 A. Act PS Special cell and he along with his associate committed the incident in the area of Police Station Mani majra with Mr. Bhosala.On 08.03.2019 Accused has been taken on Production warrant from Rohini jail and his 03 days Police remand has been obtained from Hon’ble Court. During interrogation accused disclosed his involvement  in the present case. During further investigation it came to light that Accused Parveen @ Molad is absconded after releasing on parole in one murder case FIR No.88/10 , U/S 302,34 IPC PS Kharkhoda Haryana in which he was awarded life time Imprisonment after jumping the parole he committed the present incident with the help of his associates for earning some money for there daily need but not succeed. Team has been dispatched to locate the remaining goons of the present case. The accused is also involved in many criminal cases registered in Haryana and Delhi.

Profile :-

 Name: –          Parveen @ Molad, Age 31 Years.

           Father Name: –     Sh Raj Singh

           Address: –   R/o Vill. Halalpur Distt. Sonipat Haryana 

           Qualification: –   07th Pass

      Profession: –     Unemployed