UBS PU organises a Blood Donation camp

Chandigarh March 19, 2019

            Blood Donation Camp organized by Business Club of University Business School, Panjab University, Chandigarh in collaboration with PGIMER, Chandigarh. 51 Units of blood was donated by students, faculty and staff of UBS. Mr. S.S. Virdhi, Chief Engineer (Retd.) was the chief guest.

48 घंटों में राम जन्मभूमि फिल्म को बैन करें: आल इंडिया उलेमा बोर्ड


उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 मार्च को समूचे देश में रिलीज होने वाली है. 

भोपाल: ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की मध्यप्रदेश इकाई ने फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ पर मंगलवार को दो फतवे जारी करने के साथ-साथ केन्द्र एवं मध्य प्रदेश सरकार से मंगलवार को मांग की कि वे इस फिल्म पर रोक लगाएं. एक फतवा इस फिल्म की मुस्लिम अभिनेत्री नाज़नीन पाटनी के खिलाफ जारी कर उसे सलाह दी है कि वह अपने ईमान को तजदीद करे, जबकि दूसरे फतवे में देश के मुस्लिम समुदाय से अपील की गई है कि वह इस फिल्म को देखने से गुरेज़ करें. ये दोनों फतवे मंगलवार को आल इंडिया उलेमा बोर्ड के मध्यप्रदेश अध्यक्ष एवं क़ाज़ी सय्यद अनस अली नदवी ने जारी किये.

29 मार्च को रिलीज हो रही है फिल्म
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 मार्च को समूचे देश में रिलीज होने वाली है. आल इंडिया उलेमा बोर्ड, मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष नूर उल्लाह यूसुफ ज़ई ने  संवाददाताओं को बताया, ‘‘फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ न सिर्फ विवादित है, बल्कि दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करने वाली है. इस फिल्म में शरीयत के साथ खिलवाड़ किया गया है. इस्लाम के दो अहम और संजीदा मुद्दों को विवादित करने की कोशिश की गई है.’’ 

तीन तलाक को किया गलत तरीके से पेश- बोर्ड
उन्होंने कहा, ‘‘इस फिल्म में तीन तलाक को गलत तरह से पेश किया गया है. इसके अलावा, इसमें बताया गया है कि एक ससुर बहू के साथ हलाला करता है. यह पूरे तौर पर गलत है. पूरी दुनिया में इसकी मिसाल नहीं मिलती. इसने मुस्लिम समुदाय के जज्बात को बुरी तरह आहत किया है.’’ 

शरीयत के साथ खिलवाड़- उलेमा बोर्ड
ज़ई ने बताया, ‘‘बोर्ड यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा कि शरीयत से कोई खिलवाड़ करे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम मध्य प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ के प्रदर्शन पर 48 घंटे के अंदर रोक लगाई जाए.’’ उन्होंने कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर इस फिल्म के रिलीज पर रोक नहीं लगाई गई, तो हम अदालत का दरवाजा खटखटांगे.

Police File

DATED 19.03.2019 :

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-I.T Park, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 18.03.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Yograj @ Yogi R/o # 535, Village- Burail, Chandigarh from near T-Point, Sector-45/C, Chandigarh andrecovered 4.50 gram Heroine from his possession on 18.03.2019. A case FIR No. 70, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Karna R/o # 24, Phase-3, BDC, Sector-26, Chandigarh, Vijay R/o # 18, Shastri Nagar near Gas agency, Sector-26, Chandigarh and Rajan R/o # 148/A, Phase-3, BDC, Sector-26, Chandigarh while they were gambling at ground near MC Office, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh on 18.03.2019. Total cash Rs. 3,790/- was recovered from them. In this regard, a case FIR No. 76, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Rajesh R/o # 174, Phase-3, BDC, Sector-26, Chandigarh, Karna R/o # 1428, Mauli Jagran Complex, Chandigarh and Naga Muthu R/o Guru Nanak Colony, Jagatpur, Distt.- Mohali, Punjab while they were gambling near CTU Workshop, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh on 18.03.2019. Total cash Rs. 4,040/- was recovered from them. In this regard, a case FIR No. 77, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress. 

MV Theft

          Sarabjit Ram R/o # 3167, First Floor, Sector-27/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Pulsar motor cycle No. GJ-05MN-3974 while parked near his residence on night intervening dated 17/18.03.2019. A case FIR No. 59, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Harmanjot Singh R/o # 2385/B, Block-39, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s bullet motor cycle No. PB-13S-7006 while parked near his residence on night intervening dated 03/04.03.2019. A case FIR No. 22, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village-Khuda Ali Sher, Chandigarh reported that his daughter age about 16 years has been missing from his residence since 17.03.2019. A case FIR No. 51, U/S 363 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh.  

A person resident of Village-Maloya, Chandigarh reported that his son age about 13 years has been missing from his residence since 17.03.2019. A case FIR No. 37, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh.

Robbery

Pardesi @ Chunnu R/o # 1160, First Floor, Sector-52, Chandigarh alleged that Gogi, Gunga, Titu, Vijay, Anil, Ajju and Veeru entered in his residence and beaten, threatened complainant and also robbed 01 mangal sutra, 01 pair silver anklets and cash Rs. 50,000/- on 18.03.2019. They further kidnapped complainant and demanded extortion money from his mother. Later complainant escaped from their confinement. A case FIR No. 65, U/S 450, 394, 342, 346 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

चीन देगा पाक को अत्याधुनिक ड्रोन

भारतीय सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए चीन अब पाकिस्तान की मदद करने को आगे आया है। अमेरिका द्वारा दिये गए F-16 विमान के धरशाही होने के बाद से अमेरिकी सुरक्षा अजेंसियों द्वारा पाकिस्तान को लताड़ लगाए जाने के बाद अब चीन पाकिस्तान का खेवन हार बन कर आगे आया है।

नई दिल्लीः बालाकोट के टेरर कैंपों में भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक से परेशान पाकिस्तान ने चीन से बेहद आधुनिक रेनबो सीरीज के CH4 और CH5 कॉम्बैट ड्रोन्स खरीद रहा है .ख़ुफ़िया एजेंसीज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पाक अधिकृत कश्मीर में भी ड्रोन्स की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है जिससे वो लाइन ऑफ कंट्रोल समेत अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर निगरानी बढ़ा सके. रिपोर्ट के मुताबिक बालाकोट में जैश के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना को चीन रेनबो (Rainbow) सीरीज के अत्याधुनिक ड्रोन्स (Drones) की सप्लाई करेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक़ कॉम्बैट ड्रोन्स रेनबो CH4 करीब  5 हज़ार किलोमीटर दूर तक के टारगेट पर नज़र रख सकता है और करीब 40 घंटे तक आसमान में रह कर अपने साथ 400 किलोग्राम तक का विस्फोटक के साथ किसी भी टारगेट को नष्ट कर सकता है. जबकि रेनबो CH5 अपने साथ एक हज़ार किलोग्राम का पेलोड ले जा सकता है और 60 घंटे तक आसमान में रह सकता है. ये ड्रोन्स करीब 17 हज़ार फ़ीट की हाइट पर उड़ सकते है.

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय में तैनात एक अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तानी वायु सेना और सेना में इन ड्रोन्स के शामिल हो जाने के बाद पाकिस्तान कॉम्बैट ड्रोन्स के जरिये भारत मे डीप पेनेट्रेशन कर सकता है यानी इन ड्रोन्स की मदद से भारत मे काफी अंदर तक दाख़िल होकर किसी भी टारगेट को हिट कर सकता है.

रक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने इजरायल से 54 ‘Harop’ कॉम्बैट ड्रोन्स खरीदने का फैसला किया है भारतीय वायु सेना के पास ऐसे 110 कॉम्बैट ड्रोन्स पहले से हैं. लेकिन पाकिस्तान के पास अब तक लंबी दूरी तक मार करने वाले  कॉम्बैट ड्रोन्स नही थे. 

देखा जाए तो चीन और पाकिस्तान के बीच दोस्ती किसी से छुपी नही है .चीन लगातार पाकिस्तानी सेना की मदद करने में लगा हुआ है और टैंक से लेकर,फाइटर प्लेन,वॉर शिप और परमाणु पनडुब्बियों की मदद कर रहा है जिससे भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

प्रमोद सावंत ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली

मनोहर परिरकर के अवसान के बाद रिक्त पड़े मुख्यमंत्री पद के लिए लालायित कांग्रेस के लिए कल एक बड़ा झटका था विधान सभा सपीकर प्रमोद सावंत का मुख्यमंत्री बनना। कांग्रेस ने तो मनोहर परिरकर के जीवित रहते ही उनकी बीमारी के दौरान ही कुर्सी हथियाने की कई चालें चलीं पर वह असफल रहीं और अब तो मानो कांग्रेस गीध दृष्टि गाड़े बैठी थी अभी मनोहर परिरकर के पार्थिव शरीर को चितारूढ़ भी नहीं किया गया था कि कांग्रेस पार्टी के नेता राज्यपाल मृदुला सिन्हा के पास अपना दावा पेश करने जा पहुंचे। बक़ौल एक वरिष्ठ पत्रकार गिद्ध भोज कि आस ख़त्म हुई।

पणजी: गोवा में मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम में बदलाव हुआ. इसके बाद बीजेपी आलाकमान ने प्रमोद सावंत को मनोहर पर्रिकर का उत्‍तराधिकारी चुना. प्रमोद सावंत राज्‍य के नए मुख्‍यमंत्री होंगे. लेकिन उनका शपथ ग्रहण समारोह सुर्खियों में रहा. सोमवार को दिन भर चली गहमागहमी के बाद सावंत के नाम पर मुहर लगी. हालांकि उनके नाम पर सहमति बनाने में बीजेपी आलाकमान और खासकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को काफी मेहनत करनी पड़ी. रात्रि 1.50 बजे प्रमोद सावंत को राज्‍यपाल मृदुला स‍िन्‍हा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

रात्र‍ि 1.46 बजे राज्‍यपाल मृदुला सिन्‍हा दरबार हॉल पहुंचीं. राष्‍ट्रगान के बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ. सबसे पहले प्रमोद सावंत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. उन्‍होंने कोंकणी भाषा में शपथ ली. प्रमोद सावंत के बाद गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई ने मंत्र‍िपद की शपथ ली. उनके बाद महाराष्‍ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदिन धवलीकर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. विजय सरदेसाई और सुदिन धवलीकर राज्‍य के नए डिप्‍टी सीएम होंगे.

इन विधायकों ने ली मंत्र‍िपद की शपथ
इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत के अलावा 11 और विधायकों ने मंत्र‍िपद की शपथ ली. मंत्र‍िपद की शपथ लेने वाले विधायकों में मनोहर अजगांवकर, रोहन खवटे, जयेश सलगांवकर, विश्‍वजीत राणे, मावेन गुडीनो शामिल रहे. गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीनो विधायकों ने मंत्र‍िपद की शपथ ली. इनके अलावा गोविंद गावड़े, विनोद पालेकर, मिलिंद नाइक और नीलेश कोबराल ने मंत्र‍िपद की शपथ ली.

Goa: 11 leaders, including Sudin Dhavalikar of Maharashtrawadi Gomantak Party and Vijai Sardesai of Goa Forward Party, also take oath at the Raj Bhavan as cabinet ministers.1682:10 AM – Mar 19, 201959 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

इससे पहले सोमवार को अपने सहयोगी दलों के साथ हुई कई बैठकों के बाद भाजपा राज्य में इस गतिरोध को दूर करने में सफल रही. दिन भर बीजेपी अपने सहयोगियों को मनाती रही. पहले कहा गया कि रात 9 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, फि‍र कहा गया कि ये समारोह रात 11 बजे होगा. इसके बाद रात डेढ बजे ये शपथ ग्रहण समारोह हुआ. करीब 8 घंटे की मैराथन बैठकों के बाद बीजेपी किसी तरह अपने राज्‍य को बचाने में कामयाब रही.

View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter

Goa: Pramod Sawant takes oath as the new Chief Minister of the state, at the Raj Bhavan.6011:51 AM – Mar 19, 2019208 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

पर्रिकर जब मुख्यमंत्री थे तो उस समय (उपमुख्यमंत्री पद) की इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी. भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘‘हम गठबंधन के सहयोगियों को राजी करने में सफल रहे और राज्य के लिए दो उपमुख्यमंत्रियों के फार्मूले को अंतिम रूप दिया.’ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार की शाम को कहा था कि गोवा के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के बीच आम राय नहीं बन पाई है.

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन और तीन निर्दलीय विधायकों के साथ भाजपा विधायकों की बैठक रविवार देर रात से अब तक कई बार हो चुकी थी ताकि पर्रिकर के उत्तराधिकारी पर आम राय बनाई जा सके.  चर्चा की अगुवाई के लिए गडकरी सोमवार की सुबह गोवा पहुंचे थे. पर्रिकर एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे जिसमें भाजपा, जीएफपी, एमजीपी और तीन निर्दलीय शामिल थे.

इस समय कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी 
इस समय कांग्रेस 14 विधायकों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है. चालीस सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के 12 विधायक हैं. भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन तथा रविवार को पर्रिकर के निधन और पिछले वर्ष कांग्रेस के दो विधायकों सुभाष शिरोडकर तथा दयानंद सोप्ते के इस्तीफों के कारण विधानसभा की क्षमता घटकर अब 36 हो गई है.

कांग्रेस ने किया था दावा
गोवा कांग्रेस के सभी विधायकों ने सोमवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की और तटीय राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में सभी 14 कांग्रेसी विधायक राजभवन गए और सिन्हा को यह कहते हुए एक पत्र सौंपा कि उनकी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है और उन्हें सरकार बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए.

मुझे बड़ी जिम्‍मेदारी दी : सावंत
गोवा के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार प्रमोद सावंत ने सोमवार की रात को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. वर्तमान में गोवा विधानसभा के अध्यक्ष सावंत ने पत्रकारों से इस बात की पुष्टि की कि नई सरकार में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने उन्हें राजनीति में लाये जाने का श्रेय दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को दिया.

2 kids reunited with families

A public person handed over a boy age about 5 years to Police station Mani Majra who is mentally challenged. On this Police officials started searching parents of boy and during search the mother of boy namely Shila Devi W/0 Madan  Mandal R/o House no 1119/2 Govindpura met to them in the area of police station and narrated that his son prince is not mentally well and he often left the house. After the verification of facts boy was handed over to his mother.

Further  a girl has also been found to official of Police station Mani majra near Shivalik Park   who lost her way. Later the father of girl also came in police station in  searching of her the girl namely Ajita D/o AKHILESH  AGE-5 years handed over to her father after verification of facts.

आज का राशिफल

Aries

19 मार्च 2019: आज अपने काम व व्यापार के क्षेत्रों में सकारात्मक विचार से युक्त होगे। अर्थात आपकी सोच ही आपके सफलता के पैमाने को सिद्ध करने वाली होगी। धन निवेश व बाहर के कामों मे आपके कामयाबी का परचम फहराता हुआ होगा। यद्यपि कुछ मामलों में आपका व्यय भार बढ़ा हुआ होगा। जिससे आप निजी तौर पर परेशान होगे।

Taurus

19 मार्च 2019: आज आप कुछ ऐसी योजनाओं पर अमल करने में लगे हुए होगे। जो कि आपके साख व लाभ को बढ़ाने वाली होगी। निजी व सरकारी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देने वाला होगा। स्वास्थ्य के लिए आज का दिन ठीक होगा। किन्तु अदालती मामलों में कुछ जरूरी साक्ष्य जुटाने के लिए परेशान होगे।

Gemini

19 मार्च 2019: आज आप अपने अर्थ लाभ के लक्ष्य को अर्जित करने में एड़ी से चोटी का बल लगा सकते है। अर्थात् आपकी जबरदस्त कोशिश अपने व्यवसाय व संस्था को मजबूती देने की होगी। इस दौरान आप कुछ भ्रामक तथ्यों का सहारा लेगे। जिससे आपके विरोधियों को अच्छा मौका होगा। अर्थात् कोई चूक न करें। सावधानी की जरूरत होगी।

Cancer

19 मार्च 2019: आज आपकी कोशिशों में बहुत कुछ सकारात्मक होगा। जिसके शुभ परिणाम आपको साफ तौर पर दिखाई देगे। अर्थात् कारोबारी जीवन में आपके मुनाफे में अच्छी वृद्धि की स्थिति होगी। जिससे आप जीवन स्तर को और अच्छा बनाने में सफल होगे। यदि आप खिलाड़ी व चिकित्सक हैं, तो आपकी सफलता तय होगी। 

Leo

19 मार्च 2019:  आज आपके निशाने में कोई बड़ा कार्मिक लक्ष्य होगा। जिससे आप और मजबूत स्थिति को लाने में सफल होगे। सेहत के लिए आज का दिन अच्छा होगा। वहीं निजी संबंधों में साथी के साथ अनुकूल वार्ताओं का दौर पुनः शुरू होगा। किन्तु पुराने गिले शिकवे आज पुनः हावी हो सकते हैं। जिससे आप परेशान होगे।

Virgo

19 मार्च 2019: आज आपके काम के क्षेत्रों में आपकी प्रतिभा व ईमानदारी का खौफ होगा। जिससे अधीनस्थ अधिकारी आपसे खौफ खा सकते हैं। अर्थात् आपकी छबि में निखार होगा। स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा और सुखद होगा। वैवाहिक जीवन में खुशी की लहर होगी। किन्तु निजी संबंधों में साथी इशारों ही इशारों में आपको तंग कर सकता है।

19 मार्च 2019: आज आप अपनी साख को बचाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद होगे। कार्मिक व राजनैतिक जीवन में कोई बड़ा उलट फेर करने की योजना होगी। आप अपनी खोयी हुई लोक प्रियता को प्राप्त करने के लिए कशमकश करते हुए होगे। हालांकि सेहत के लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे परेशान होगे।

Scorpio

19 मार्च 2019: आज आपका ध्यान कामों को पूरा करने में होगा। जिससे कोई बड़ी कामयाबी होगी। चाहे वह व्यापार के क्षेत्र हो या फिर संबंधित सेवाओं के आपको लाभ होगा। आपके ग्रह शुभ संकेत दे रहे हैं। वैवाहिक जीवन में खुशी की लहर होगी। घर-गृहस्थी को सजाने की मुहिम सार्थक होगी। किन्तु कीमती सामान के गुम होने की आशंका होगी।

Sagittarius

19 मार्च 2019: आज आप कुछ रचनात्मक व सृजनात्मक कामों को अंजाम तक पहुंचाने में लगे हुए होगे। निजी व सरकारी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफल होगा। धन निवेश व विदेश के कामों में वृद्धि की स्थिति होगी। किन्तु किसी पुराने लेन-देन के मामलों में विरोधी आपकी साख को खराब करने की साजिश रच सकते हैं।

Capricorn

19 मार्च 2019:  आज आप एक के बाद एक कामों को और तेज करने में संलग्न होगे। जिससे आने वाले समय में आपके लाभ में इजाफा होगा। किसी तकनीक उपकरण को लगाने तथा उससे लाभ उठाने में सक्षम होगे। सेहत पहले से अच्छी होगी। निजी संबंधों में साथी के विश्वास में बढ़त से खुश होगे। किन्तु जल संबंधी कामों में परेशानी होगी।

Aquarius

19 मार्च 2019: आज आप सेहत को सुखद रखने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे नियमित दिनचर्या के पथ पर अग्रसर होगे। नौकरी पेशा के क्षेत्रों में अच्छी उन्नति के अवसर होगे। हालांकि आप अपने कामों की सुस्त प्रगति के लिए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दे सकते है। किन्तु पे्रम संबंधों में तनाव होगे।

Pisces

19 मार्च 2019: आज का दिन आपके कारोबारी जीवन को और मजबूत बनाने में सहायक होगा। जिससे आप खुश होगे। सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा ठीक नहीं होगा। अपने खान-पान का ध्यान दें। सैन्य सुरक्षा तथा प्रबंधन के क्षेत्रों में आपको अतिरिक्त चौकसी की जरूरत पड़ सकती है। पे्रम संबंधों में साथी के साथ तनाव होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 19 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी दोपहर 02.19 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः मघा, सायं 07.05 तक, 

योगः धृति सांय 05.17 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.31, 

सूर्यास्तः06.28 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

जिला युवा सम्मेलन एवं पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पंचकूला, 18 मार्च-

नेहरू युवा केंद्र पंचकूला द्वारा ग्रामीण युवा विकास मंडलों के सहयोग से गांव नाडा सहिब में जिला युवा सम्मेलन एवं पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह ने की। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तीकरण, स्वच्छता सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने युवाओं को एक जिम्मेदार नागरिक बनने के साथ-साथ जागरूक मतदाता भी बने। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले प्रत्येक युवा अपने वोट बनवाने के साथ साथ चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग भी करें। उन्होंने कहा कि युवा देश के कर्णधार होते है और उनके सहयोग से ही राष्ट्र व समाज में बड़े बदलाव किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को महिलाओं के विकास के लिये भी सकारात्मक सोच के साथ प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज का आधा हिस्सा है  और समाज के सर्वांगीण विकास के लिये इस वर्ग का उत्थान भी जरूरी है। 

कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के समान्वयक डाॅ0 जी0एस बाजवा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बढ़ रही नशे की लत, चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वयं इस लत से दूर रहने के साथ साथ नशे की गिरफत में आ चुके युवाओं को भी नशा छोड़ने के लिये प्रेरित करना चाहिए। नेहरू युवा केंद्र युवाओं को मंच प्रदान करता है और ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को निखारता हैं। खेल, कला और समाज सेवा की गतिविधियों के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र देश की युवा उर्जा को सकारात्मक व रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ता है। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता संघ पंचकूला के अध्यक्षक एन0सी0 राणा ने जागरूक उपभोक्ता की जिम्मेदारी विषय पर चर्चा की। इसके अलावा प्रदीप सिंह उतरो, रमेश पटयाल, पवन कुमार मोरनी, कम्यूनिटी काॅलेज सेरला के प्रतिनिधियो ंने भी युवाओं को संबोधित किया। 

आचार संहिता की निगरानी के लिए बनी टीमों के साथ उपायुक्त की बैठक

पंचकूला, 18 मार्च-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने आज चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना के लिये गठित की गई फ्लाईंग स्क्वायड और सी-विजल टीमों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, डी0डी0पी0ओ0 कंवर दमनपाल, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव आदर्श आचार संहिता से जुड़े हर पहलू पर नजर रखे और यदि कहीं नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो भारत निर्वाचन आयोग की हिदायातोनुसार आवश्यक कार्रवाही अमल में लाये। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी सभी अधिकारी कर्मचारी ऐसी घटनाओें पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव करवाना सभी अधिकारियों और चुनाव ड्यूटी से जुड़े कर्मचारियों की जिम्मेवारी हैं और इस जिम्मेवारी में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करें किसी भी गैर अधिकृत स्थान पर चुनाव सामग्री चस्पा न हो और यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे डिफेंसमैंट आफ प्रोपर्टी एक्ट के तहत नोटिस जारी करें।

इसके अलावा उन्होंने चुनाव से  जुड़े विभिन्न मूद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।