जेएनयू: यूजीसी के नियमों के विरोध में कुलपति की पत्नी को बंधक बनाया

अभी कांग्रेस वांदल सत्ता में नहीं है तो इन लोगों का हौसला इतना खुला है यदि वामपंथी कांग्रेस सत्ता में आ जाते हैं तो शिक्षण संस्थाओं का क्या होगा? नाम ना छापने की शर्त पर जेएनयू के एक कर्मचारी का। भारत तेरे टुकड़े होंगे इनशालाह इनशालाह के नारे देने वाले जेएनयू के वामपंथी छात्र संगठन ने एक बार फिर अपना असली चेहरा दिखाया। यूजीसी के नियमों को लागू करने के विरोध में इस वारदात को अंजाम दिया गया।

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में सोमवार को वामपंथी विचार धारा से जुड़े हुए छात्रों की भीड़ ने कुलपति एम. जगदीश कुमार के आवास का घेराव किया. साथ ही छात्रों ने उनके आवास में जबरन घुसने का प्रयास किया और वामपंथी जमकर उत्पात मचाया. जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने आरोप लगाया है कि छात्रों ने उनके आवास में जबरन घुसने की कोशिश की और उनके द्वारा तोड़फोड़ की गई. उन्होंने कहा कि छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की की और  पत्नी को बंधक बना लिया.

बताया जा रहा है कि करीब 500 छात्र-छात्राओं ने कुलपति के घर मे घुसने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मियों ने जब छात्रों को रोका तो उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के साथ हाथापाई भी की. दरअसल, ये छात्र पिछले 5-6 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे. इनकी मांग थी कि कुलपति जिन यूजीसी के नियमों को जेएनयू में लागू करने की कोशिश कर रहे है उसे लागू ना किया जाए. लिहाजा, काफी संख्या में छात्र पहले वीसी के ऑफिस गए वहां उनके न होने की वजह से सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई की.

उसके बाद सारे छात्र कुलपति के घर पहुंच गए. यह बताने पर कि वीसी घर पर नहीं हैं, बावजूद इसके भी छात्र मानने को तैयार नही थे. घर मे वीसी की पत्नी अकेली थी जिन्हें छात्रों ने घंटों तक घर मे बंधक बनाए रखा. काफी मशक्कत के बाद जेएनयू प्रशासन के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी पुलिस मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. जिसके बाद छात्र अपने-अपने हॉस्टल चले गए. फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है. जेएनयू से बाहर गए हुए वीसी वापस अपने घर पहुंच रहे हैं.

वहीं, कुलपति ने ट्वीट कर लिखा कि आज शाम कुछ सौ छात्रों ने जबरन मेरे जेएनयू आवास में तोड़फोड़ की और पत्नी को कई घंटों तक घर के अंदर कैद रखा. मैं एक बैठक में था. घर में अकेली महिला को डराना, क्या यह विरोध का तरीका है.

राहुल के अर्थशास्त्र पर बरसे जेटली

नई दिल्‍ली: कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी सत्‍ता में आई तो देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपए की न्‍यूनतम पेंशन देगी. हालांकि इसकी रूप रेखा क्‍या होगा, इसके लिए खर्च होने वाली भारी भरकम राशि‍ कहां से आएगी, इस पर कांग्रेस ने अभी कोई ब्‍योरा पेश नहीं किया है. इधर कांग्रेस की इस योजना पर बीजेपी ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने ब्‍लॉग लिखकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, आप लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.

अरुण जेटली ने बाद में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, इंदिरा जी नारों को अर्थशास्‍त्र से बेहतर समझती थीं. कांग्रेस पार्टी ने 7 दशकों तक भारत को धोखा दिया है. 1971 में कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. राजीव गांधी के पास गरीबी हटाने का मौका था. लेकिन कांग्रेस का ध्‍यान हमेशा से गरीबी से ज्‍यादा नारों पर रहा. राहुल गांधी सिर्फ गरीबों का मजाक उड़ाते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने वादों से ज्‍यादा दिया
अरुण जेटली के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में गरीबों को अपने वादों से ज्‍यादा दिया है. कांग्रेस का झूठे वादे ऐलान करने का इतिहास रहा है. गरीबी हटाने के नाम पर कांग्रेस का उद्देश्‍य व्‍यवसाय करना रहा है. कांग्रेस ने योजनाओं के नाम पर सिर्फ छल किया है. कांग्रेस कह रही है कि इससे कोई वित्‍तीय भार नहीं पड़ेगा. आज केंद्र सरकार की 55 विभागों की योजनाओं को हमने डीबीटी के माध्‍यम से जोड़ा है. आज हमारी सरकार 5.3 लाख करोड़ दे रही है.

अरुण जेटली ने कहा, हमने डीबीटी तैयार किया. कांग्रेस आधार की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लेकर गई. अब वह इस पर राजनीति कर रही है. नारों से गरीबी नहीं जाएगी. इसके लिए काम करना पड़ता है. आज फ‍िर से राहुल गांधी ने गरीबी के नाम पर धोखा दिया है.
कहा जा रहा है कि इसमें 5 करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोग शामिल होंगे. इस पर 3.6 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे. ये राशि देश के रक्षा बजट से भी ज्‍यादा है. माना जा रहा है कि अगर ये योजना लागू हो जाती है तो वित्‍तीय घाटा 10 लाख करोड़ पहुंच जाएगा.

जीतने पर राहुल बांटेंगे 3 लाख 40हज़ार करोड़ सालाना

राहुल गांधी ने आज पत्रकार वार्ता में एक धमाके की घोषणा का वादा किया और धमाका किया भी। राहुल ने चुनाव जीतने के पश्चात सत्ता में आने पर 5 करोड़ परिवारों को 72000 रुपए सालाना देने का वायदा किया, यानि सत्ता में आने पर अगले चुनावों तक प्रति वर्ष 72000 रुपए। जब इस रकम की भव्यता देखी जाये तो यह सकल घरेलू उत्पाद का 17.64% होती है। हमारा सकल घरेलू उत्पाद 17लाख 71 हज़ार करोड़ के लगभग बैठता है। और कांग्रेस प्रमुख द्वारा बांटी जाने वाली रकम 3लाख 40हज़ार करोड़ बनती है। यदि मौजूदा वित्तीय हालात देखें तो यह रकम जुटाना नामुमकिन है। यदि हम इस ओर अग्रसर होते भी हैं तो यह वित्तीय बोझ किस पर पड़ेगा? हमें कौन कौन से रक्षा सौदों से हाथ खींचना होगा? हम किस किस मोर्चे पर भारत की सीमाओं पर सम्झौता करेंगे? पहले तो राहुल गंदी इस फार्मूले के अनुसार कांग्रेस शासित प्रदेशों में इसे लागू कर के देखें। इसके लिए सम्पूर्ण राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की क्या आवश्यकता है? कांग्रेस का भारत के एक बड़े भू भाग पर शासन है। जहां हो सकता है की कुछ लाख परिवार ही हों? और वैसे भी सरकारी पैसा ही तो बांटना है फिर वह राज्य सरकार का हो या देश की।

कांग्रेस 1971 से गरीबी हटाओ के नारे पर है, 1972 में इन्दिरा लहर के चलते कर्नाटक में हुए विधान सभा चुनावों में जीत कर एक गरीब परिवार से आए खडगे आज अनुमानित 50हज़ार करोड़ के मालिक हैं। उनके चुनावी क्षेत्र में प्रति व्यक्ति आय कितनी है इसका तो उन्हे भी अनुमान नहीं होगा परंतु इनकी कमाई तो लगभग 1000 करोड़ प्रति वर्ष की है। कांग्रेस ने इसी तरह अपनों की गरीबी हटाई है।

राहुल स्वयं को अर्थशास्त्र का स्नातक कहते हैं और यह भी कहा जाता है की उन्होने एम फिल भी अर्थशास्त्र ही में की है। मोदी के 15 लाख के बदले राहुल का नापा तुला 72 हज़ार कहीं जुमलों की खेती ही न रह जाये। राहुल को समझाना होगा की अः किस मद से पैसा लाएँगे और देश के माध्यम वर्ग पर इस राशि का कितना बोझ पड़ेगा।?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) की जंग में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो गरीब परिवारों के खाते में सालाना 72 हजार रुपए भेजेगी. राहुल गांधी ने कहा कि ये पैसे न्यूनतम बुनियादी आय गारंटी योजना के तहत गरीब परिवारों के खाते में जमा किए जाएंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पिछले पांच साल में गरीबों को बहुत मुश्किलें सहनी पड़ी. हम उनको न्याय देना चाहते हैं. इसलिए हम उनको न्यूनतम आमदनी गारंटी योजना का लाभ देना चाहते हैं. इस योजना के तहत देश में हरेक की न्यूनतम कमाई 12 हजार रुपए होगी. हम भारत के सबसे गरीब परिवारों को साल में 72 हजार रुपए उनके बैंक खातों में सीधा भेज देंगे. 

राहुल ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो कांग्रेस देश की 20 फीसदी गरीब परिवार को 72 हजार रुपए साल का दे सकती है. पांच करोड़ परिवारों यानी 25 करोड़ लोगों को सीधा इसका फायदा मिलेगा. 

उन्होंने कहा कि इस योजना का सीधा लाभ देश के 5 करोड़ परिवारों यानी करीब 25 करोड़ लोगों को होगा. हमने योजना से संबंधित पूरा हिसाब लगा लिया है. दुनिया के किसी भी देश में ऐसी योजना नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि न्यूनतम आमदनी की लाइन क्या होगी. मैं मानता हूं कि यह लाइन 12 हजार रुपए होगी.

पार्टी की कार्य समिति की बैठक के बाद गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘ पिछले पांच वर्षों में देश की जनता को बहुत मुश्किलें सहनी पड़ी हैं. हमने निर्णय लिया और हम हिंदुस्तान के लोगों को न्याय देने जा रहे हैं. यह न्याय न्यूनतम आय गारंटी है. ऐसी योजना दुनिया में कहीं नहीं है.’ 

राहुल की योजना देश को आर्थिक अस्थिरता की तरफ ले जा सकती है

उन्होंने कहा, ‘हम 12000 रुपये महीने की आय वाले परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी देंगे. कांग्रेस गारंटी देती है कि वह देश में 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों में से प्रत्येक को हर साल 72000 रुपये देगी. यह पैसा उनके बैंक खाते में सीधा डाल दिया जाएगा.’ राहुल ने कहा, ‘अगर मोदी जी सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस भी सबसे गरीब लोगों को पैसा देगी.’ 

इसे दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह गरीबी पर आखिरी हमला है. यह योजना चरणबद्ध तरीके से चलाई जाएगी. ‘यह बहुत ही प्रभावशाली और सोची समझी योजना है. हमने योजना पर कई अर्थशास्त्रियों से विचार विमर्श किया है.’

गांधी ने कहा कि पूरा आकलन कर लिया गया. सब कुछ तय कर लिया गया. उन्होंने कहा कि इससे पांच करोड़ परिवार यानी 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा.

गौरतलब है कि राहुल गांधी मौजूदा चुनाव अभियान में शुरू से ही यूनिवर्सल इनकम की बात कह रहे थे, लेकिन अब तक उन्होंने यह नहीं बताया था कि न्यूनतम आमदनी किन लोगों को और कितनी मिलेगी. पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद से देश में जिस तरह से राष्ट्रवाद का माहौल गरमाया है और बाकी सारे मुद्दे हाशिए पर चले गए हैं, ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि 72 हजार रुपए सालाना की घोषणा कांग्रेस की किस्मत पलट सकती है.

इससे पहले 2009 में कांग्रेस मनरेगा के जरिए इस तरह का प्रयोग कर चुकी है. देश के हर ग्रामीण परिवार को 100 दिन रोजगार की गारंटी देकर कांग्रेस ने ग्रामीण भारत में न सिर्फ अच्छी पकड़ बनाई थी, बल्कि दोबारा सत्ता में भी आ गई थी. साल 2007 में यूपीए-1 ने किसानों का करीब 70 हजार करोड़ का कर्ज भी माफ किया था. 

साल 2018 के अंत में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में तीन प्रमुख राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पहले ही किसान कर्जमाफी के वादे के जरिए चुनाव जीत चुकी है.

सत्ता सुख के लिए शीला हो सकतीं हैं नज़रअंदाज़, केजरीवाल से गठबंधन की सुगबुगाहट तेज़

राहुल गांधी और उनके क्षत्रप आत्मसम्मान और अहंकार के बीच की पतली/ महीन रेखा को नहीं भेद पाते। सत्ता सुख उनकी इस अनदेखी की मुख्य वजह है। इन क्षत्रपों का काम जी हजूरी कर अपना काम निकलवाना और सत्ता के केंद्र बिन्दु के आस पास बने रहना है। यथा राजा तथा प्रजा वाली कहावत को चिरितार्थ करते यह क्षत्रप स्वयं कोई कार्य नहीं करते। इनके मुलायम जुमलों द्वारा पोषित सत्ता शीर्ष भी दूसरे के आत्मसम्मान को अहंकार ही मानता है।

बात दिल्ली की हो रही है। दिल्ली की पूर्व मुख्य मंत्री को भ्रष्टाचारी, घोटालेबाज इत्यादि इत्यादि उयाधियों से सम्मानित कर दिल्ली की सत्ता से यूं बाहर किया मानो मक्खन से बाल। ऐसा करने वाले थे दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जो शीला दीक्षित के खिलाफ करीब 360 पन्नों के दस्तावेज़ (फ़ाइल) लेकर घूमते थे मानों एक भी पन्ना कहीं छूट गया तो शीला बरी हो जाएगी। बाद में वही फ़ेल गुम हो गयी और केजरीवाल पूछने वालों ही से सबूत मांगने लगे। शीला है तो राजनीतिज्ञा परंतु स्वाभिमानी भी हैं। आज राहुल भी चाहते हैं की पुरानी बातें भूल कर केजरीवाल से गलबहियाँ डाल लिन जाएँ। राजनीति भी यही कहती है, केजरीवाल गिड़गिड़ा रहे हैं, पर शीला के गुस्से को भांपते हुए राहुल फिलहाल टाल रहे हैं और उनके क्षत्रप शीला को ही नज़रअंदाज़ कर देना चाहते हैं।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन करने के लिए सोमवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. बैठक में दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के बीच जमकर बहस हुई. शीला दीक्षित ने बेहद तल्ख अंदाज में अजय माकन से पूछा कि 4 साल अध्यक्ष रहते हुए आपने दिल्ली में क्या किया कि आज AAP से गठबंधन की वकालत कर रहे हो.

सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान अजय माकन आप से गठबंधन करने के पक्ष में अपनी बात रख रहे थे. इसी बात पर शीला दीक्षित गुस्सा हो गईं और उन्होंने तल्ख भरे अंदाज में उनसे सवाल कर बैठीं. आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर कांग्रेस पार्टी दो गुटों में बंट गई है. प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित, योगानंद शास्त्री और तीनों वर्किंग प्रेसिडेंट दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने के पक्ष में हैं. 

वहीं दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको, अजय माकन और सुभाष चोपड़ा चाहते हैं कि आप के साथ गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ा जाए. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच काफी गरमा-गरम बहस के बाद गठबंधन का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर छोड़ दिया गया.

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक से पहले राहुल गांधी ने एनसीपी समेत कई दूसरे दलों से भी बात की थी. वहीं एक अलग बैठक में कांग्रेस की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने भी पार्टी की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्षों देवेंद्र यादव, हारुन यूसुफ एवं राजेश लिलोठिया से अपने आवास पर चर्चा की.

दीक्षित ने कहा कि वह आप के साथ किसी तरह के गठबंधन के खिलाफ हैं, लेकिन वह इस संबंध में पार्टी की ओर से लिए गए फैसले को मानेंगी. सूत्रों ने बताया कि आप ने पंजाब, दिल्ली, हरियाणा में भी कांग्रेस के साथ नये सिरे से गठबंधन की कोशिश की है.

Blood Donation camp at Laws Deptt., PU

The Department of Laws, Panjab University, Chandigarh in collaboration with PGIMER, Chandigarh organised a Blood Donation Camp, here today. 
It was conducted under the supervision of Dr. R.R.Sharma, Professor and Head of Department of Transfusion Medicine, PGIMER and Prof. Meenu Paul, Chairperson, Department of Laws, Panjab University.
Over 50 students and members of the faculty of Panjab University donated their blood. 
Panjab University’s Dean Student Welfare (Men), Dr. Emanuel Nahar and Dean Student Welfare (Women), Dr. Neena Kaplash were also present for the noble cause. Every donor was provided with refreshments.

Solo Art Exhibition at PU by Sureel Kumar

Chandigarh March 25, 2019
Department of Art History & Visual Arts, Punjab University Chandigarh, in 
collaboration with Social Substance organized Solo Art Exhibition by Sureel Kumar  titled “The Whispering Wood”, at Fine Arts’ Museum, Punjab University, Chandigarh from 25 March – 29 March 2019 which was Inaugurated, here today by Sh. Diwan Manna, Artist & President, Punjab Lalit Kala Akademi, Chandigarh.

“A.C. BALI MEMORIAL AND K.K. GROVER GOODWILL DECLAMATION CONTEST held at PU”

Chandigarh March 25, 2019

        The Avinash Chander Bali Memorial and Krishan Kishore Grover Goodwill Contests  
were organised by the department of English and Cultural Studies, Panjab University, 
here today.
         The A.C. Bali memorial contest had 22 particiapnats from various affiliated 
colleges. The judges at the occasion were Prof. Harpreet Pruthi from English 
department, Dr. Purva Kausal from University Business School, and Prof. Rajesh from 
Women Studies Centre. Participants spoke for three to five minutes on varied topics 
such as “Is It Ideal to be Politically Correct”, “India Needs Many Bangalores”, “Is 
Tinder the New Shaadi.com?” and “Gurgaon to Gurugram: What is in a Name?” First 
position was won by Sheenam Dhingra from the English department. Rashmi Sharma, 
research scholar at the department, and Surner Singh from UILS tied for second 
position. Jasleen Virk from PGGCG won third prize
        The Krishan Kishore Grover Goodwill Contest commenced with twenty-one 
participants from different colleges. The judges were Prof. Pratibha Nagpal from 
English department, Prof. Jayanti Dutta from Human Resource Development Cell, and Dr. 
Shashi Chaudhary from National Centre for Genome Research. The subjects under 
discussion were Degree in the Frying Pan, Night without Moon, How High is Punjab and 
Farmers: The Wretched of the Earth. First position was won by Damini Puri from Dev 
Samaj College for Women while Saniya Sehgal from MCM-DAV stood second. Rashmi Sharma, 
research scholar from the English department and Daanish Kaur from MCM-DAV tied for 
third prize.  
        Mr. Harjinder Pal Singh, prestigious alumnus of the department and founder of 
the Seattle Gurdwara Association spoke on everyday topics of interest such as women 
security and inter-faith harmony.

PU Hindi Deptt. to organize an event on Birth Anniversary of Mahadevi Verma

Chandigarh March 25, 2019

Department of Hindi, PU will be organizing a special event on 26th March 2019, to commemorate the birth anniversary of celebrated poet and author, Mahadevi Verma. Dr. Gurmeet Singh, Chairperson, Dept. of Hindi, said that, “Research scholars and students from the Dept are organizing this event to pay a tribute to life and work of Mahadevi Verma. These events help students learn more about literary figures and their works.”

The program will begin at 11 am with a screening of short film on life and literary works of Mahadevi Verma. This will be followed by student presentations on various aspects of her works. Ritu (research scholar), Indu, Rajvinder, Kanchog Paldan (students) will be the presenters. Usha (research scholar) will conduct the program. 
Certificates will be distributed to students and research scholars during the event.

नॉर्थ मुंबई से उर्मिला दिखाएंगी भाजपा को हाथ

मासूम से फिल्मों में आने वाली उर्मिला मतोंदकर रंगीला के साथ सिने जगत पर छा गईं थीं फिर एक हसीन थी के बाद उन्हे ॐ शांति ॐ के एक गीत में एक से दो सीन में अतिथि भूमिका में दिखाईं पड़ीं। फिर लंबी अनुपस्थिति के बाद उनकी शादी की खबर आई काश्मीर के मोहसिन अख्तर मीर के साथ। मोहसीन काश्मीरी व्यापारी हैं लेकिन उनके बारे में अधिक कोई नहीं जानता

अब अचानक ही उर्मिला के कांग्रेसी प्रतियाशी होने की बात सामने आई है, मुस्लिम से निकाह कर उन्होने यह योग्यता हासिल की है(उदारवादी हिन्दू ओर सेक्युलर छवि)। कांग्रेस गोविंदा वाला फार्मूला फिर से दोहराना चाहती है।गोपाल शेट्टी ने जिस सीट से संजय निरूपम बुरी तरह सेहराया था उसी सीट से अब उर्मिला शेट्टी के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इसी सीट पर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ कर गोविंदा ने भाजपा के राम नाईक को बहुत करारी शिकस्त दी थी।

मुंबई: अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकती हैं. सूत्रों का कहना है कि वह अगले दो-तीन दिनों में कांग्रेस ज्वाइन कर सकती हैं. बताया जा रहा है कि उर्मिला को कांग्रेस नॉर्थ मुंबई लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है. इस सीट पर बीजेपी ने गोपाल शेट्टी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की रणनीति है कि वह गोपाल के खिलाफ ग्लैमरस चेहरा मैदान में उतारे. इसी वजह से उर्मिला को चुनाव में उतारने की तैयारी हो रही है. 

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में नॉर्थ मुंबई सें मराठी अभिनेत्री आसावरी जोशी और शिल्पा शिंदे ने भी कांग्रेस से टिकट की मांग की है, लेकिन अब तक इस पर फैसला नहीं हो पाया है. 

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नॉर्थ मुंबई सीट से कांग्रेस की ओर से संजय निरुपम ने चुनाव लड़ा था, लेकिन वे बीजेपी के गोपाल शेट्टी से हार गए थे. जीत और हार का फासला भी बड़ा था, जिसके चलते संजय निरुपम इस बार नॉर्थ वेस्ट मुंबई से लड़ना चाहते हैं. 

साल 2004 में नॉर्थ मुंबई सीट पर कांग्रेस ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को मैदान में उतारा था. यह रणनीति काम आई थी और गोविंदा ने बीजेपी के कद्दावर नेता राम नाईक को करारी शिकस्त दी थी. उर्मिला के बहाने कांग्रेस 2004 का इतिहास साल 2009 में दोहराना चाहती है.

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के सामने बीजेपी अभिनेत्री जया प्रदा को उतारने की तैयारी कर रही है. इससे पहले सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव लड़ने की चर्चा थी. हालांकि सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

Police File

DATED 25.03.2019 :

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17 & 19, Chandigarh against two persons were arrested while consuming liquor at public place on 24.03.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Pintu Kumar Shah R/o Guru Nanak Colony, Phase-2, Distt.- Mohali, Punjab from near light point, backside BDC, Sector-26, Chandigarh and recovered 1 kg Ganja from his possession on 24.03.2019. A case FIR No. 67, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested a lady R/o Sector- 29/B, Chandigarh from mango garden near Modella light point, Sector-29, Chandigarh and recovered 117 grams Ganja from his possession on 24.03.2019. A case FIR No. 85, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS- Industrial Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for Robbery

          Ishwar Parsad Sharma R/o # 270, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that 03 unknown persons robbed away mobile phone near Railway Crossing, Town, Manimajra, Chandigarh on 23.03.2019. A case FIR No. 42, U/S 392, 34 added 411 IPC has been registered in PS- Manimajra, Chandigarh. Later 02 accused persons namely Ankit R/o # 257, Phase-1, BDC, Sector-26, Chandigarh (age-19 yrs) and Imtiaz R/o # 355, Phase-2, BDC, Sector-26, Chandigarh (age-18 ½ yrs) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Konark Bansal R/o # 226/18, Distt.- Panchkula, Haryana reported that unknown person stolen away Brass 40 kg (handles), Brass crap 15 kg, Plated handles 250/300 from complainant’s factory Plot No. 914/A, Phase-2, Industrial Area, Chandigarh on night intervening dated 23/24.03.2019. A case FIR No. 103, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 45, U/S 420 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Ravi Kumar R/o # 324, Village- Khuda Lahora, Chandigarh who alleged that unknown person cheated complainant and withdrawn cash Rs. 20,000/- from his account through SBI Atm at village- Khuda Lahora, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Village- Daria, Chandigarh reported that his daughter age about 13 years has been missing/abducted from near her residence since 24.03.2019. A case FIR No. 86, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS- Indst. Area, Chandigarh.  

Outrage modesty of Women

A case FIR No. 75, U/S 354, 354-A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady who alleged that Shingara Singh R/o # 1456, Sector-40/C, Chandigarh outrage modesty of complainant. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Sector- 63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BT-7997 while parked nearher residence on night intervening dated 22/23.03.2019. A case FIR No. 24, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 25, U/S 279, 337, 304-A IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Jitender Kumar R/o # 624, Sarv Hitkari Society, Sector-48, Chandigarh against driver of activa scooter No. CH-01BP-2481 namely Ramaya Ram R/o # 6348/A, Sector-56, Chandigarh who hit to Balbir Kumar Pehal (pedestrian) R/o # 1181, Progressive Society, Sector-50, Chandigarh near sector 46/47/48/49 light point, Chandigarh on 24.03.2019. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Later he was referred to PGI, Chandigarh where doctor declared him brought dead. Investigation of the case is in progress.

Trespassing/Criminal Breach of Trust

A case FIR No. 40, U/S 406, 447, 380 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a lady R/o Distt.- Mohali, Punjab who alleged that Mohinder Singh took keys of her portion of house No. # 1031, DMC, Chandigarh for getting white wash done and removed his articles from the room. Mohinder Singh fraudulently claimed that he is the landlord and started collecting room rent. He embezzle the 1 year rent amount Rs. 42,000/-.   Investigation of the case is in progress.