Monday, December 23

एनआईए की विशेष अदालत ने साल 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट से जुड़े मामले में फैसला सुना दिया है. इस मामले में कोर्ट ने असीमानंद समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. NIA कोर्ट में इन आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं रख पाया.

11 मार्च को जिस दिन फैसला सुनाया जाना था उसी दिन एक वकील ने पाकिस्तानी महिला की तरफ से गुहार लगाई थी की उसे सम्झौता ब्लास्ट मामले में गवाही के लिए बुलाया जाये, याचिका करता ने बताया था की उस भेजे हुए सम्मन नहीं मिलें हैं इसीलिए अब उसे नए सिरे से बुलाया जाये। माननीय जज ने आज इस याचिका को खारिज करते हुए कहा कि सम्मन भेजने कि प्रक्रिया में किसी भी प्रकार कि कोताही नहीं बरती गयी अत: सम्मन का नहीं मिलना कोर्ट की न्यायिक प्रक्रिया के आड़े नहीं आती।

आज 11 वर्ष बाद जब सबूतों के अभाव में असीमानंद को बरी किया गया तब विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार कि निंदा की और इसे सत्तापक्ष की दोगली नीति करार दिया।

दूसरी ओर सुब्ब्रामानयम स्वामी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस पर हिंदुविरोधी होने की बात दोहराई और कहा की उन्होने अपनी सरकार से इस मुक़द्दमे को खारिज करने की सिफ़ारिश की थी। सत्ता पक्ष को डर था की यदि ऐसा किया गया तो विपक्ष इसे मुद्दा बना देगा अत: न्यायिक प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए, और आज सच सबके सामने आ गया।

आपको बता दें कि इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी. एनआईए मामलों की चतुर्थ अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन सत्र सह विशेष अदालत ने सुनवाई पूरी कर ली थी और पिछले हफ्ते फैसले की सुनवाई 16 अप्रैल तक के लिए टाल दी गई थी.

View image on Twitter

Meeca Masjid blast verdict: Accused Aseemanand brought to Namapally Court #Hyderabad4110:09 AM – Apr 16, 2018See ANI’s other TweetsTwitter Ads info and privacy

धमाके में गई थी 9 लोगों की जान

18 मई 2007 को जुमे की नमाज के दौरान ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 58 लोग घायल हुए थे. स्थानीय पुलिस की शुरुआती छानबीन के बाद मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था.

कुल 10 आरोपियों में से एक की मौत

इस मामले में सीबीआई ने एक आरोपपत्र दाखिल किया. इसके बाद 2011 में सीबीआई से यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) के पास गया. इस धमाके में स्वामी असीमानंद समेत कुल 10 लोगों पर आरोप लगा था, एक आरोपी की मौत हो चुकी है.

ये थे केस में 10 आरोपी

1. स्वामी असीमानंद

2. देवेंदर गुप्ता

3. लोकेश शर्मा (अजय तिवारी)

4. लक्ष्मण दास महाराज

5. मोहनलाल रातेश्वर

6. राजेंदर चौधरी

7. भारत मोहनलाल रातेश्वर

8. रामचंद्र कलसांगरा (फरार)

9. संदीप डांगे (फरार)

10. सुनील जोशी (मृत)

कोर्ट के सामने मुकर गए 64 गवाह

इस मामले में अब तक कुल 226 चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए थे और कोर्ट के सामने 411 दस्तावेज पेश किए गए. लेकिन NIA को इस केस की जांच में काफी मुश्कलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि 64 गवाह कोर्ट के सामने मुकर गए, जिनमें लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित और झारखंड के मंत्री रणधीर कुमार सिंह भी शामिल हैं.

आपको बता दें कि स्वामी असीमानंद ने 2011 में मजिस्ट्रेट को दिए इकबालिया बयान में स्वीकार किया था कि अजमेर दरगाह, हैदराबाद की मक्का मस्जिद और कई अन्य जगहों पर हुए बम ब्लास्ट में उनका और कई अन्य हिंदू चरमपंथी संगठनों का हाथ है. हालांकि बाद में असीमानंद अपने बयान से पलट गए और कहा कि उन्होंने पिछला बयान NIA के दबाव में दिया था.