कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों की जमानत ज़ब्त होगी: केजरीवाल

अभी कुछ दिन पहले शीला दीक्षित के आगे रिरिया रहे अरविंद ने कहा था की यदि कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं हुआ तो भाजपा जीत जाएगी। कभी शीला दीक्षित के विरुद्ध 300 पन्नों के सबूत उठा कर दिल्ली का चुनाव जीतने वाले केजरीवाल के सुर कांग्रेस की ना के बाद अब फिर से भड़क गए हैं

दिल्ली में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने पार्टी को अहंकारी बताया है और दावा किया है कि  चुनाव में उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी.

दरअसल केजरीवाल मुस्तफाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, उनकी पार्टी ने कांग्रेस को गठबंधन करने के लिए राजी करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं समझ पाई. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में दिल्ली में अपनी जमानत गंवा बैठेगी.

दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने हाल ही में ऐलान किया था कि उनकी पार्टी ने एकमत से लोकसभा चुनावों के लिए ‘आप’ से गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है. इसके बाद केजरीवाल ने दावा किया कि, ‘लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी.’

अल्पसंख्यक बहुल मुस्तफाबाद में केजरीवाल ने लोगों से यह ध्यान रखने को कहा कि उनका वोट कांग्रेस और आप के बीच नहीं बंटे. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में आप को वोट दें क्योंकि सिर्फ हम ही लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हरा सकते हैं.’

पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए सात में से छह पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. हालांकि इसके बाद भी यह कयास लगाए जाते रहे कि कांग्रेस और ‘आप’ का यहां चुनावी तालमेल हो जाएगा.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply