संयुक्त राष्ट्र में हफीज सईद की याचिका हुई नामंज़ूर

पाकिस्तान की इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार ने अपील का विरोध नहीं किया. उसका दावा है कि प्रतिबंधित आतंकवादियों और उनके संगठनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है

संयुक्त राष्ट्र में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल संयुक्त राष्ट्र नेआतंकी हाफिज सईद की वो अपील खारिज कर दी है जिसमें उसने कहा था कि उसका नाम प्रतिबंधित लोगों की सूची से हटा दिया जाए. संयुक्त राष्ट्र ने जमात-उद-दावा सरगना सईद का नाम प्रतिबंधि लोगों सूची से हटाने से इनकार कर दिया. सईद ने इसके लिए अपील की थी. यह जानकारी सरकार के सूत्रों ने गुरुवार को दी.

यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब संयुक्त राष्ट्र की 1267 प्रतिबंध समिति को पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने का नया अनुरोध प्राप्त हुआ है. पुलवामा हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के चालीस जवान शहीद हो गए थे.

सईद की अपील को खारिज करने का संयुक्त राष्ट्र का फैसला, आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सह-संस्थापक, भारत द्वारा उसकी गतिविधियों के बारे में ‘अत्यधिक गोपनीय जानकारी’ सहित विस्तृत सबूत प्रदान करने के बाद आया. संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के प्रमुख सईद को 10 दिसंबर, 2008 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा मुंबई के भयानक हमलों के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसमें 166 लोग मारे गए थे.

सईद ने 2017 में लाहौर स्थित लॉ फर्म मिर्जा और मिर्जा के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र के साथ एक अपील दायर की थी. सूत्रों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस तरह के सभी अनुरोधों की जांच करने के लिए नियुक्त स्वतंत्र लोकपाल डैनियल किफर फासीति ने सईद के वकील को सूचित किया है कि उनके अनुरोध की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आतंकियों की सूची में सईद का नाम रहेगा.

पाकिस्तान की इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार ने अपील का विरोध नहीं किया. उसका दावा है कि प्रतिबंधित आतंकवादियों और उनके संगठनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. पिछले महीने, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र में जेएम प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए नई अपील दखिल की. पाकिस्तान के विदेश मंत्री के मुताबिक मसूद पाकिस्तान में ही रह रहा है.

कांग्रेस ने जारी की अपनी लोक सभा प्रत्याशियों की पहली सूची

चुनावी सरगरमियों के चलते कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर अटकलों के बाज़ार को शांत कर दिया है और साथ ही साथ भाजपा को अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों से ही चुनाव लड़ने के लिए उकसाया भी है।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली से तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से आम चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस ने इस साल होने वाले आम चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इन नामों में 11 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से तो 4 गुजरात की सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.

कांग्रेस की इस सूची में गुजरात के चार नामों में अहमदाबाद वेस्ट (एससी) से राजू परमार, आनंद से भरतसिंह एम सोलंकी, वडोदरा से प्रशांत पटेल, छोटा उदयपुर (एसटी) से रंजीत मोहनसिंह रठावा को टिकट दी गई है.

वहीं उत्तर प्रदेश से रायबरेली से सोनिया गांधी, अमेठी से राहुल गांधी, सहारनपुर से इमरान मसूद, बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी, धौरहरा से जितिन प्रसाद, उन्नाव से श्रीमती अनु टंडन, फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद, अकबरपुर से राजाराम पाल, जालौन(एससी) बृज लाल खबरी, फैजाबाद से निर्मल खत्री और कुशीनगर से आरपीएन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

“बीके हरिप्रसाद ने जो भी कहा है कि वो कांग्रेस पार्टी का स्टैंड नहीं है, वो पार्टी पदाधिकारी/प्रवक्ता नहीं हैं तो कार्रवाई करने का कोई मामला नहीं बनता.” प्रियंका

कांग्रेस पार्टी में पदाधिकार न होना एक बड़े फाड़े का सौदा भी है, या यूं कहें की कांग्रेस के कुछ नेता इसी आम के लिए हैं की वह राष्ट्र ‘अहित’ में कुछ भी कहें पार्टी उन्हे पदाधिकारी न होने का फाइदा पहुँचती है या फिर उनसे अपने कुत्सित विचार फैलाने का फायदा लेती है। ऐसा ही मामला बीके हरिप्रसाद का भी है।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के एक बयान को लेकर गुरुवार को विवाद हो गया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पुलवामा आतंकी हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच ‘मैच फिक्सिंग’ का नतीजा है. बीजेपी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. 

हरिप्रसाद ने कहा, “पुलवामा हमले के बाद के घटनाक्रम पर यदि आप नजर डालेंगे तो पता चलता है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग थी. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि यह पुलवामा में हुई खुफिया जानकारी की विफलता है.” हरिप्रसाद यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि “केंद्रीय मंत्री रविशंकर को स्पष्ट करना चाहिए कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच क्या मैच फिक्सिंग थी. उनकी जानकारी के बिना पुलवामा का आतंकी हमला नहीं हो सकता.”  

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को ‘दुर्घटना’ बताया था जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने हरिप्रसाद के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सब राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है.

प्रसाद ने कहा, “कांग्रेस इतना गिर जाएगी, इसकी कल्पना हमने नहीं की थी. इनका कहने का क्या मतलब है कि भारत एक आंतकवादी देश है. कांग्रेस के महासचिव ने देश का अपमान किया देश की सेना का अपमान किया. हम ये भी नहीं कहेंगे की वो माफ़ी मांगे, ऐसे लोगो को भारत की जनता जवाब देगी. मैं इसकी निंदा करता हूं.” 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का अब राहुल गांधी की अगवाई में कोई भविष्य नहीं है. दो दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा था कि सभी राजनीतिक पार्टियां इमरान खान के साथ हैं लेकिन भारत में ऐसा नहीं है.” उधर, कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बीके हरिप्रसाद ने जो भी कहा है कि वो कांग्रेस पार्टी का स्टैंड नहीं है, वो पार्टी पदाधिकारी/प्रवक्ता नहीं हैं तो कार्रवाई करने का कोई मामला नहीं बनता.” 

जम्मू ब्लास्ट का आरोपी यासिर भट्ट गिरफ्तार

जम्मू: जम्मू शहर के बीचो-बीच स्थित भीड़-भाड़ वाले एक बस स्टैंड इलाके में ग्रेनेड से धमाका करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ग्रेनेड फेंककर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रेनेड फेंकने वाले युवक का नाम यासिर भट्ट है. वह कुलवामा का रहने वाला है. इस हमले में एक किशोर की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल हो गए.  

आईजीपी जम्मू मनीष के. सिन्हा ने अपने बयान में कहा कि यासिर भट्ट ने जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंका. उसे हिजबुल कमांडर फारुक अहमद भट्ट उर्फ उमर ने यह काम सौंपा था. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ग्रेनेड फेंकने सुबह ही जम्मू आया था. 

पिछले साल मई से लेकर अब तक बस स्टैंड इलाके में आतंकवादियों द्वारा हथगोले के जरिए किया गया यह तीसरा हमला है. सुरक्षा एजेंसियां इसे शहर में शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास के तौर पर देख रही हैं. अधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार के निवासी 17 साल के मोहम्मद शरीक की अस्पताल में मौत हो गई. उसकी छाती पर चोट लगी थी। वह अस्पताल में भर्ती कराए गए 33 लोगों में शामिल था. उन्होंने कहा कि चार अन्य घायलों की हालत ‘‘गंभीर’’ है और इनमें से दो का डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया है. अधिकारियों ने कहा कि घायलों में कश्मीर के 11, बिहार के दो और छत्तीसगढ़ एवं हरियाणा का एक-एक व्यक्ति शामिल है. 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में बस स्टैंड पर खड़ी सरकारी बस को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ और इस विस्फोट से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आईजी ने कहा, “जब भी चौकसी ज्यादा होती है, हम जांच-पड़ताल सख्त कर देते हैं लेकिन किसी-किसी के उससे बच निकलने की आशंका रहती है और यह ऐसा ही मामला लग रहा है.”

अधिकारी ने कहा कि शहर में इस तरह के हमले का कोई स्पष्ट इनपुट नहीं था. उन्होंने कहा, “सामान्य इनपुट हमेशा रहते हैं और तैनाती की जाती है. हमें जब भी इनपुट मिलता है तो हम इस पर काम करते हैं लेकिन इस बारे में कोई स्पष्ट इनपुट नहीं था.” 

संदिग्ध आतंकवादियों ने 28-29 दिसंबर को स्थानीय थाने की इमारत को निशाना बनाकर बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया था. इससे सात महीने पहले बी सी रोड पर 24 मई 2018 को एक अन्य विस्फोट हुआ था जिसमें दो पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हुए थे. 

वर्ष 2020 तक मानवरहित रेलवे फाटकों को समाप्त करने की योजना : राव नरबीर

चंडीगढ, 7 मार्च

हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में सडक़ नेटवर्क के समान और निष्पक्ष सुधार के लिए कार्यक्रम शुरू कर कुल 2,978 किलोमीटर लम्बी सडक़ों का सुधार किया गया है। वर्ष 2020 तक रेलवे ओवर तथा अंडर ब्रिज का प्रावधान करके मानवरहित रेलवे फाटकों को समाप्त करने का कार्यक्रम शुरू किया है। भारतीय रेलवे के सहयोग से सभी 167 मानवरहित फाटकों को समाप्त करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
आज यहां जारी वक्तव्य में राव नरबीर सिंह ने कहा कि राज्य की प्राथमिकताओं के अनुसार प्रदेश में रेल इन्फ्रास्ट्रच्चर के निर्माण में तेजी लाने के लिए रेल मंत्रालय के साथ कंपनी अधिनियम 2013 के तहत ‘हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रच्चर विकास निगम लिमिटेड’ का गठन किया गया है। निगम ने अब तक यमुनानगर-चंडीगढ़, सोहना-नूंह-अलवर, फरूखनगर-झज्जर-चरखी दादरी, जींद-हिसार,करनाल-यमुनानगर,भिवानी-महम,इंटिग्रेटिड एविएश्न हब हिसार और पलवल से सोनीपत तक हरियाणा इंडस्ट्रियल कोरिडोर से रेल कनेक्टिविटी के लिए व्यवहार्यता अध्ययन का कार्य किया है। इसके अलावा, रोहतक-पानीपत रेलवे लाइन पर रोहतक शहर में देष की पहली एलिवेटिड रेलवे लाइन का काम षुरू हुआ।
उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में राष्टï्रीय राजधानी क्षेत्र सडक़ तंत्र, मैट्रो विस्तार तथा रेपिड ट्रांसपोट सिस्टम की कनेक्टिविटी बढ़ाने की पहल की गई है। कुण्डली मानेसर पलवल एक्सप्रैस-वे का कार्य लम्बे समय से अधर में पड़ा था, उसे न केवल पूरा किया है बल्कि इसके दोनों और दो-दो किलोमीटर पांच नए शहर बसाने की योजना तैयार की जा रही है जो भविष्य में दिल्ली की बढ़ती आबादी को आवासीय व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाएगी।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हरियाणा में 561 किलोमीटर लम्बी सात सडक़ों को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचित किया गया है। इसके अलावा, भारतमाला परियोजना के तहत 124.76 किलोमीटर की लंबाई वाली चार सडक़ों तथा ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के तहत दो सडक़ों-इस्माईलाबाद से नारनौल तक तथा सोहना से वड़ोदरा तक, को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है।
राव नरबीर ने कहा कि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के भवनों की योजना और नवीनतम डिजाइन बनाने में लगा हुआ है। सोलर वाटर हीटिंग और वर्षा जल संग्रहण प्रणालियों के प्रावधान को भवन डिजाइन का अभिन्न भाग बनाया जा रहा है। विभाग दिव्यांगों के लिए बाधा रहित परिवेष उपलब्ध करवाने के लिए सभी नये भवनों की योजना हरियाणा भवन संहिता-2017 के अनुरूप बना रहा है। इन भवनों को ऊजाज़् दक्ष और इको फ्रेंडली बनाने के लिए ऊजाज़् संरक्षण भवन संहिता में दिए गए मानदंडों का पालन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार लोक निर्माण विश्रामग्रहों का निर्माण कार्य किया जा रहा है अब तब गुरुग्राम, पंचकूला, राई में नए विश्रामग्रह बनाए गए है और हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 211 विकास परियोजनाओं की एक साथ चण्ीगढ़ से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शिलान्यास व उद्घाटन किया, जिनमें चरखी-दादरी के विश्रामग्रह के जीर्णोद्घार का कार्य भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कौसली के नए विश्राम ग्रह के निर्माण को अभी मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान की है, जिसके लिए ग्राम पंचायत कोसली ने 1.50 एकड़ भूमि कलैक्टर रेट पर उपलब्ध करवाने की पेशकक्ष की है।

PU STUDENTS EXCEL AT SMART INDIA HACKATHON 2019

Chandigarh March7, 2019

            The third edition of Smart India Hackathon 2019 was organized by All India Council for Technical Education  (AICTE), Ministry of Human Resource Development (MHRD), MIC, and the Government of India on 2nd-3rd March at 48 different nodal centres across the country. The team from UIET, Panjab University, HRS4, consisting of Rudransh Srivastava(Leader), Sarthak Gupta, Sarthak Prajapati, Sanskriti Goel, Himani Chopra and Shaleen Ahuja, were declared as the winner for the problem statement related to cyber security given by the Ministry of External Affairs (MEA). at PSIT, Kanpur. They were awarded a prize money of Rs. 1 lakh.The solution was implemented under the able mentorship of Prof. Krishan Kumar (Co-ordinator-IT, UIET) and Ms. Raj Kumari (Asst. Professor-IT, UIET) and overall guidance of Prof. Savita Gupta (Director, UIET).

             A total of 2 lakh teams participated in the competition, 5% of which were shortlisted for the finale. The jury consisted of Mr. Upendra Singh Rawat, Joint Sec, MEA; Dr. Naveen Choudhary, Director, MEA;  and other MEA officials.  

VC for accessible and disable friendly campus

Chandigarh March 7, 2019

            Department of Community Education & Disability Studies, Panjab University in collaboration with State Legal Services Authority-SLSA, U.T., Chandigarh, ARUSHI-Bhopal, Chandigarh Commission for Protection of Child Rights-CCPCR & Yuvsatta (youth for peace)-an NGO organized a seminar  Gen Next Disability Inclusion, here today. 

            Hon’ble Mr. Justice A. B. Chaudhari, Judge Punjab & Haryana High Court and Executive Chairman, State Legal Services Authority, Chandigarh in his address said that barriers to increase participation of disable people need to be identified and removed, possibly requiring changes to laws, policies, institutions, and environments. There is also an urgent need to invest in specific programmes and services for people with disabilities. Adopting a national disability strategy and plan of action is another need of the hour. In which the concerned agencies should involve people with disabilities, Improve human resource capacity  and most importantly sensitization programmes are required to increase disability related awareness among people working in sectors like education, health care, law enforcement and the media are particularly important for ensuring non-discrimination and participation. 

            Prof. Raj Kumar, Vice chancellor, PU emphasized on phase-wise development of the University campus to make it accessible and disabled friendly. He also emphasized on optimum utilization of available resources and participation of all. He urged the organizers to  implement the inputs of the seminar into an executable work plan.

            In his presentation Dr. BS Chavan, Director Principal, Govt. Medical College & Hospital, Sector 32, Chandigarh requested people to come forth and help to make Chandigarh a disable-friendly city in a real sense with adequate infrastructure and society support. Our aim should be to enable differently able people to become self-sufficient and productive. He also shared various pioneering initiatives which their Department took to rehabilitate person with various disability orders. 

            Sharing about the best practices Abha Negi, Chairperson and Founder of Global Forum for Empowerment, New Delhi shared the infrastructure being developed as barrier-free fails to address the basic needs of not just the disabled persons but also a larger segment of the society including children, the elderly and the women. It also fails to meet the standards of prescribed norms and guidelines. Despite free-flowing knowledge, advanced technology, and customized systems, the absorption of innovative practices in civic infrastructure is hardly visible failing thereby in making a difference to the lives of the disabled persons and the elderly. She added that the process can be rolled out at the level of the local municipal bodies to begin with. And even though it is a difficult task, it is not impossible to bring this transformation, as all it needs is a mindset change, sincere effort and supportive attitude. 

            Shri Mahavir Singh, Additional District & Sessions Judge and Member Secretary, SLSA shared that there is not a single disable friendly ATM, public park or market, so we have long way to go even in modern cities like Chandigarh. 

           
            Sh. Pramod Sharma, Founder and Coordinator of Yuvsatta said that we have been talking about diversity and inclusion for a long time, yet I am seeing a shift to a broader definition that welcomes people with disabilities, among others. Still there are ample evidence of Stigma and discrimination against differently able persons combined with a lack of data  making them hard to reach compounds the problem. 

            Dr. Dazy Zarabi, Chairperson, Department of Community Education &Disability Studies, Panjab University added that for children with disabilities, this does not just mean enrolment into a mainstream school. All facets of the education system must be addressed so that it can equally respond to the diverse needs of all its learners. There is no one-size-fits-all answer. Every School and city needs to formulate its own set of solutions that reach down to the level of individual schools. 

            The Seminar ended with concluding resolutions that acknowledge inclusive education is a human right, encourage a system-wide approach, promote meaningful data collection to reach the invisible, remember that implementation is what really counts, think of inclusive education not as a challenge, but as an opportunity. 

            Prominent participants included Bibi Harjinder Kaur, Chairperson, Chandigarh Commission for Protection of Child Rights- CCPCR, Amrinder Sharma, Secretary, SLSA, , Dr. Monica Munjal, Chairperson, Centre for Social Work, Panjab University, Dr. V.Mohan Kumar, Director IAEA, New Delhi, Sh. Anil Mudgal, Founder ARUSHI, Dr. Rohit Trivedi form ARUSHI, Professors from various Departments of Panjab University, Special Educators and Research Scholars. 

स्प्रिंग फेस्टिवल 9 से 10 मार्च को

पंचकूला, 7 मार्च:

  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के बागवानी मंडल द्वारा 9 व 10 मार्च को टाउन पार्क पंचकूला में स्परिंग फेस्ट एवं फ्लावर फेस्टिबल का आयोजन किया जायेगा। इस फेस्ट के दौरान ढिल्लो एवियेशन प्राइवेट लिमिटिड के सहयोग से हेल्काॅपटर से शहर की यात्रा की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी। इस हवाई यात्रा के लिये 8 मार्च सायं 6 बजे तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।

यह जानकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के बागवानी विभाग के अधीक्षक अभियंता हरदीप सिंह मलिक आज सेक्टर-5 स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस फेस्टिबल का उद्घाटन 9 मार्च को प्रातः 10.30 बजे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक डाॅ. डी. सुरेश करेंगे। इसी प्रकार समापन समारोह 10 मार्च को सायं 4.30 बजे आयोजित किया जायेगा, जिसमें विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता पुरस्कार वितरण करेंगे।

श्री मलिक ने बताया कि 9 मार्च को विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जायेंगी, जिनमें मुख्य रूप से रंगोली, चित्रकला, पोट, फेस एवं टैटू पेंटिंग प्रतियोगिता, पर्यावरण विषय पर प्रश्नोतरी, मेंहदी प्रतियोगिता, हास्य कवि सम्मेलन, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बैस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता शामिल है। इसी प्रकार 10 मार्च को ड्यूट डाॅंस, बेबी शो, मौलो एक्टिंग, फैशन शो, सेल्फी, सोलो सिंगिंग, फोक डान्स और पतंग प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम करवाये जायेंगे।

मताधिकार का प्रयोग महिला सशक्तिकरण के लिए भी आवश्यक है: केशनी आनंद अरोड़ा

पंचकूला, 7 मार्च:

हरियाणा राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि लोकतं़त्र को मजबूत करने में हर नागरिक की अपनी अहम भूमिका होती है। आज के युग में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भूमिका को बढ़ाना भी हम सबका सामूहिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग महिला सशक्तिकरण के लिए भी आवश्यक है। 

श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा आज यहां पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थी।

  उन्होंने मतदान के क्षेत्र में महिलाओं की बढती हुई भागीदारी पर प्रसन्नता जाहिर की और इसमें और अधिक प्रोत्साहन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1962 में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 47.6 प्रतिशत था जो 2014 में बढ़ कर 65.6 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतं़त्र है और भारत में महिलाओं को मत करने का अधिकार बहुत पहले मिल गया था जबकि ग्रीस में 1952 और स्वीटजरलैंड में 1971 में महिलाओं को वोट करने का अधिकार प्राप्त हुआ था।

  उन्होंने कहा कि एक मतदाता के तौर पर हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम वोट जरुर बनवाएं और वोट डालें। इसके साथ ही सबसे बड़़ा कर्तव्य सही व्यक्ति या सही पार्टी को वोट डालना है ताकि लोकतां़ित्रक व्यवस्था सही तरीके से चलती रही। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का लक्ष्य भी है कि इस बार सौ प्रतिशत मतदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को 2.8 लाख महिलाओं के नाम मतदाता सूचियों से काटने पड़े थे क्योंकि मतदाता सूचियों में महिलाओं का सीधे तौर पर नाम दर्ज नही होने की बजाय उनकी पहचान पिता अथवा या पति के नाम से थी। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में महिलाएं अपना नाम दर्ज करवाएं और अपनी पहचान से अपना वोट डालें। महिलाओं को पुरुषों से आगे बढ़कर वोट डालना है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से भी वोटर कार्ड बनवाने और वोट डालने का आग्रह किया।

  हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतं़त्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को खामोश रहने की बजाय अपने मत के माध्यम से अपनी राय जरुर जाहिर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं की सहभागिता से ही योग्य उम्मीदवारों के निर्वाचन की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलता है और अब निर्वाचन आयोग द्वारा कोई भी प्रत्याशी पसंद न होने पर मतदाताओं को नोटा का विकल्प भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों की तुलना में अधिक रहा है जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक सकरात्मक पहल है।

 श्री रंजन ने कहा कि विद्यार्थियों को वोटर कार्ड बनवाने के लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष सुविधा दी है। जो विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने के लिए हाॅस्टल, लाॅन्ज या किराये पर रहते हैं और उनके आवास संबंधि कोई प्रमाण नहीं है वे केवल अपने शिक्षण संस्थान के मुखिया के सत्यापन से ही वोट बनवा सकते हैं।  उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं को वोट बनवाने व मताधिकार का प्रयोग करने की प्रेरणा देने के लिए प्रदेशभर में जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग न केवल स्वयं मताधिकार का प्रयोग करे बल्कि अपने परिजनों, रिश्तेदारों व संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले ऐसे पात्र नागरिक चुनाव नामांकन की तिथि समाप्त होने से 10 दिन पहले तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वोट बनवाने की सुविधा आॅनलाइन भी उपलब्ध है और अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से भी पंजीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम होने, क्षेत्र के बीएलओ और निर्वाचन पंजीयन अधिकारी सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां वोटर टोल फ्री नंबर- 1950 से भी प्राप्त की जा सकती हैं।

कार्यक्रम में पैरा ओलंपियन अर्जुन अवार्डी अमित सरोहा ने भी युवाओं को चुनाव प्रक्रिया में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। प्रतिभागियों की जानकारी के लिए ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा अपना वोट-अपना हक नामक लघु नाटिका के माध्यम से मताधिकार के महत्व की जानकारी दी गई। श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

  इस मौके पर पुलिस आयुक्त, पंचकूला सौरभ सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक शेखर विद्यार्थी, उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह, कला एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक महेश्वर शर्मा, विशेष सचिव गीता भारती, एसडीम, पंचकूला पंकज सेतिया, एसडीएम, कालका मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह, अपूर्व सिंह और महाविद्यालय की प्रिंसिपल अर्चना मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

Police File

DATED 07.03.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 11 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 11 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 11 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-17= 3 cases, PS-Ind. Area= 6 cases, PS-I.T Park= 2 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Theft

Narayan R/o # 1691/14, Adarsh Nagar, Naya Gaon, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s mobile phone from Leisure valley, Sector-10, Chandigarh on 24.02.2019. A case FIR No. 78, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kamal Preet Singh R/o # 213, Village-Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s mobile phone from Leisure valley, Sector-10, Chandigarh on 24.02.2019. A case FIR No. 79, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Bharat R/o # 1583, Sector-22/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor motor cycle No. CH-01AJ-7797 while parked in front of his resident on 28.02.2019. A case FIR No. 61, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Lekh Kharvanda R/o # 3428, Sector-27/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s alto car No. CH-03R-7014 while parked in front of his resident on night intervening dated 16/17.12.2018. A case FIR No. 49, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.