“श्रमेव जयते” सही मायने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने चरित्रार्थ कर दिखाया है:मनोहरलाल

Haryana Chief Minister, Mr Manohar Lal addressing the gathering

पंचकूला, 5 मार्च-

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि पिछले चार वर्षों में समाज के हर वर्ग को खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिये आॅन लाईन व्यवस्था परिवर्तन कर श्रम साधक व श्रम जीवी एवं गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकार आपके द्वार पंहुचाने का कार्य सरकार ने किया है।

मुख्यमंत्री आज सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष सभागार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के वस्त्राल से देशभर में आरंभ की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के राज्य स्तरीय समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित असंगठित क्षेत्र के कामगारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर पंचकूला, फरीदाबाद, पानीपत, करनाल जिलों के इस योजना के तहत सबसे पहले पंजीकरण करने वाले दस कामगारों को पंजीकरण पत्र व 5100-5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने पंजीकरण कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पंचकूला जिला के रायपुररानी व यमुनानगर जिला के बुड़िया में कार्यरत वीएलई को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

  मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की लगभग 300 योजनाएं गरीब व्यक्ति के लिये संचालित है और इनको हमने आॅन लाईन व एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के लिये अंत्योदय केंद्र व सरल केंद्र तथा ग्रामीण स्तर पर अटल सेवा केंद्र स्थापित किये है। इन स्थानों पर योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ इन योजनाओं से लाभांवित होने के लिये आवश्यक औपचारिकताओं व प्रक्रिया के बारे में भी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के अंतर्गत लाभपात्र द्वारा प्रीमियम के रुप में दी जाने वाले 55 से 200 रुपये प्रति माह प्रीमियम की राशि जून 2019 से हरियाणा सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रीमियम की राशि भी भविष्य में राज्य सरकार की ओर से देने की घोषणा की है।

Journalist removing his dark jacket
Jackets of Journalists

(Kamal Kalsi) इंद्रधनुष सभागार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के वस्त्राल से देशभर में आरंभ की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के राज्य स्तरीय समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पंचकूला में सम्मानित होने से पहले होना पड़ा अपमानित। काले रंग से CM ओर उस के सुरक्षा कर्मियों को इतना खतरा क्यों, जब की CM के सुरक्षा कर्मी खुद बी काली ड्रेस में होते है हरियाणा के C M प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के राज्यस्तरीय लोकापर्ण समारोह कार्यक्रम में आएथे कार्यक्रम में आए लोग सोचने को मजबूर हो गए जो काले रंग के कपड़े , जर्सी , या जैकिट पहनकर आएथे जब उन को मुख्यमंत्री के सुरक्षा में पुलिसकर्मियों ने लोगो को काले बस्तर उतारने को कहा,हद तो तब हो गईं जप कुछ पत्रकारों को बी अपनी जैकिट और जर्सी उतार कर अंदर जाने दिया कुछ मीडिया बालों ने काली जेक्ट पहनी थी सिक्योरटी वालो ने उतारने को कहा

  मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में लाभपात्र के लिये व्यक्ति इकाई है जबकि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लागू की है, जिसके तहत परिवार को इकाई मानकर प्रत्येक परिवार की यूनिक आईडी तैयार की जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिये परिवार को अपने एक सदस्य को नामित करना होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि हरियाणा प्रदेश केंद्र सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत लागू करने में देश में प्रथम स्थान पर है और आज से आरंभ की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना में भी पंजीकरण में भी हरियाणा पहले स्थान पर है।

Haryana Chief Minister, Mr Manohar Lal awarding one of the beneficiaries .

  मुख्यमंत्री ने कहा कि अब किसी भी कार्य के लिये चाहे वह सरकारी नौकरी हो या सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ हो, किसी मंत्री या विधायक के घर डेरा डालने व सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। इसके अनेक उदहारण, आप लोगों के समक्ष हैं। इस पर उपस्थित लोगों ने तालियों की गडगड़ाहट से मुख्यमंत्री के दावें को सही साबित किया।

  मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस प्रकार की सभी योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहंुचे इसके लिये राज्य सरकार की ओर से एसआईपी अकाउंट खोला जा रहा है, जो ट्रस्ट का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की तर्ज पर ही किसानों के लिये भी योजनायें आरंभ की गई है, जिसके तहत 5 एकड़ से कम की भूमि के मालिक किसानों को 500 रुपये प्रतिमास या 6000 वार्षिक की 2000-2000 की तीन किस्त में केंद्र सरकार द्वारा दी जायेगी। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश के लिये लागू की गई है और इस योजना के पांच दिन बाद ही इतनी राशि राज्य सरकार की ओर से किसानों को देने का निर्णय लिया है। इसके लिये सरकार द्वारा बजट में 1500 करोड़ रुपये की राशि के बजट का प्रावधान भी लिया गया है।

मनोहरलाल ने कहा कि श्रमेव जयते सही मायने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने चरित्रार्थ कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि आज से देश में आरंभ की गई इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगार चाहे वह ईंट भट्ठे पर काम करने वाला मजदूर हो या रेहड़ी ठेल्ला लगाने वाला, मोची हो, धोबी हो, रिक्शा चालक हो, भूमिहीन मजदूर हो, निर्माण क्षेत्र में लगा श्रमिक हो या ऐसे ही अन्य व्यवसायों में काम करने वाले मजदूर हो, 18 से 40 वर्ष आयु के देशभर के 10 करोड़ मजदूरों को 3000 रुपये की मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत भी हरियाणा में लगभग 15.50 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया है और इसके तहत हर वर्ष पांच लाख रुपये तक का उपचार सरकारी व सरकार के पेंनल पर रखे गये प्राईवेट अस्पतालों में किया जाता है।

  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक हैं। स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के श्रमिकों को खुशहाल व समृद्ध बनाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि सरकारों का काम केवल भौतिक विकास तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि लोगों को समृद्ध बनाना भी एक पहलू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास के नाते सरकार सड़क, अस्पताल, रेलवे व अन्य ढ़ांचागत सुविधायें उपलब्ध करवाती है, जो दिखने वाला काम होता है परंतु समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को उपर उठाना दूसरा पहलू होता है, जिसकी शुरुआत हमने पिछले साढ़े चार वर्षों में की है और इसके परिणाम भी सकारात्मक सामने आये है।

  श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार में विभाग का मंत्री होने के नाते उन्हें खुशी है कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना श्रमिकों को समर्पित कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रहे है और क्षेत्रवाद, भाईभतिजावाद व भ्रष्टाचार को पिछले साढ़े चार वर्षों में खत्म किया है। उन्होंने कहा कि श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा लगभग 25 योजनाएं मजदूरों, कामगारों व उनके परिवारों के कल्याण के लिये चलाई जा रही है जबकि पिछली सरकारों में श्रम बोर्ड मात्र औपचारिकता मात्र बनकर रह गया था। उन्होंने कहा कि श्रमिक की बेटी की शादी पर दी जाने वाली 51 हजार रुपये की कन्यादान की राशि अब शादी से तीन दिन पहले विभाग के अधिकारी स्वयं श्रमिक के घर जाकर देकर आते है और पहले छह-छह महीने चक्कर काटने पड़ते थे।

सैनी ने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया है ताकि मजदूर का बेटा मजदूरी पर निर्भर न रहे और अपनी प्रतिभा का निखार कर जीवन में आगे बढ़ सके। श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रधान सचिव डाॅ महावीर सिंह ने अपने स्वागतीय भाषण में योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि आज देश का आमजन उत्साहित है कि उनके आर्थिक कल्याण के लिये इतने बड़े पैमाने पर योजनायें लागू की गई है।

  श्रमआयुक्त श्री विजय सिंह दहिया ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका विधायक लतिका शर्मा, हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रमेश बलहारा, उपाध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा, उपायुक्त डाॅ बलकार सिंह, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य श्यामलाल बंसल, भवन एवं श्रम निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष के सलाहकार हनुमान गोदारा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply