ज्ञान चंद गुप्ता के नेतृत्व में सुदर्शनपुर से 200 लोगों ने थामा कमल

रविवार दिनांक 24 /02 /2019 को  पंचकूला के  अंतर्गत पड़ने वाले गाँव सुखदर्शनपुर में लगभग 200 लोगों ने भाजपा की नीतियों और विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता द्वारा गावों में कराये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 इस अवसर पर नम्बरदार श्री निर्मल सिंह, करनैल फौजी, गुरबचन सिंह , नवनीत , सिंह राम , प्रकाश नम्बरदार , नरेश कुमार , गुरदीप सिंह , मुनीश , जसबीर, प्रीतो देवी , रमन कौर, हरजीत कौर  समेत सैकड़ों लोगो ने भाजपा का दामन थामा।

 इस अवसर पर बोलते हुए विधायक एवं सरकारी मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में गरीबों के विकास के लिए कई योजनाए लाई जा रही है ा  उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के  लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है तथा सरकार ने पंचकूला के हर गावों में लाखो रूपये के विकास कार्य करवाए है ा उन्होंने कहा की सरकार ने सड़कों का जाल बिछाकर पहाड़ी क्षेत्र में भी सीधे आवागमन को सुगम बनाने का कार्य किया है।

  इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया ा  इस मौके पर चेयरमैन मार्किट कमेटी पंचकूला अशोक शर्मा , जिला उपाध्यक्ष  उमेश सूद, मंडल अध्यक्ष सुशील सिंघला,  मंडल महामंत्री बलबीर शर्मा , युवा मोर्चा से वरिष्ठ कार्यकर्त्ता योगेंद्र धीमान, पूर्व सरपंच नन्द लाल , पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे.     .

पुलिस फ़ाइल पंचकुला

पंचकूला, 25 फरवरी :-

1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि महिला पुलिस थाना, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 30 दिनांक 22.02.2019 धारा 06 पोक्सो एक्ट महिला पुलिस थाना, पंचकुला मे वांछित आरोपी राकेश उर्फ छोटू पुत्र शिवजी राम वासी गांव अम्रधा, थाना रगेली, जिला मोरंग, नेपाल हाल c/o ईशम सिंह, नजदीक बी.डी.पी.ओ. ऑफिस, बरवाला, थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला को उसके घर से विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके पेश माननीय अदालत किया गया । जँहा से उसे न्यायिक हिरासत मे भेजा गया । 

हारी सीटों पर जीत का मंत्र देंगे अमित शाह

लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 10 सीटों पर जीत की मंशा के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को पार्टी के बूथ स्तर के नेताओं से रूबरू होंगे। भाजपा ने तीन-तीन, चार-चार बूथ मिलाकर उन्हें शक्ति केंद्र का नाम दिया हुआ है। तीन लोकसभा क्षेत्रों के शक्ति केंद्र प्रमुखों के अलावा पालकों व संरक्षकों की अहम बैठक शाह हिसार में लेंगे।
भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बार पार्टी का सबसे बड़ा लक्ष्य रोहतक, हिसार व सिरसा संसदीय क्षेत्र हैं। ये वे लोकसभा क्षेत्र हैं, जहां से 2014 में मोदी की सुनामी के बावजूद भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था। तमाम कोशिशों के बाद भी भाजपा रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को शिकस्त नहीं दे पाई थी। इसी तरह से हिसार से दुष्यंत चौटाला और सिरसा से चरणजीत सिंह रोड़ी को हराने में भाजपा नाकाम रही थी।
माना जा रहा है कि शाह ने अपने हरियाणा दौरे के दौरान इन्हीं तीनों संसदीय क्षेत्रों को लक्षित किया है। भाजपा प्रदेश की बाकी सभी सात लोकसभा सीटों के शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठकें कर चुकी है। शनिवार को कुरुक्षेत्र में अंबाला, कुरुक्षेत्र व सोनीपत संसदीय क्षेत्र के नेताओं की बैठक सीएम मनोहर लाल खट्टर ले चुके हैं।
हिसार की बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के अलावा कई नेता मौजूद रहेंगे।

रोड शो भी करेंगे

हिसार (हप्र) : अमित शाह सोमवार को हिसार में रोड शो भी करेंगे। शाह दोपहर करीब 12 बजे हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में करीब 8 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है। बैठक में आठ जिलों के अध्यक्षों, महामंत्रियों के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी के करीब 150 सदस्य मौजूद रहेंगे।

कई दिग्गज कर सकते भाजपा ज्वाइन

अमित शाह के हिसार दौरे के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के कई वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। खबरें तो इस तरह की भी हैं कि आधा दर्जन के करीब विधायकों द्वारा सोमवार को भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया जा सकता है। इनमें कुछ इनेलो व निर्दलीय विधायकों के नाम चर्चाओं में हैं। कुछ पूर्व सांसदों व पूर्व विधायकों के नाम भी भाजपा में आने वालों की संभावित सूची में बताए गए हैं।

Police Files

DATED 25.02.2019 :

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Lakhan Chopra R/o # 3273, Sector-27/D, Chandigarh backside wine shop, Sector-27,Chandigarh and recovered 12 gram Heroin from his possession on 24.02.2019. A case FIR No. 40, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Sector-14, Chandigarh alleged that her husband & others resident of New Delhi harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 39, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-22/D, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sector-5, Distt.-Panchkula, Haryana harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 40, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Phase-1, Industrial Area, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sector-38/A, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 41, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Robbery

Kuldeep Mishra R/o # 752, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that 5 unknown persons robbed away complainant’s mobile phone and cash Rs. 10/- near # 2332, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh on knife point on 24.02.2019. A case FIR No. 71, U/S 395 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Vivek Kumar R/o # 85, Sector-28/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s cash Rs. 10,000 to 12,000/- & metal items from his shop Himalaya Coal depot, Sector-28/D, Chandigarh after breaking locks on night intervening 23/24.02.2019. A case FIR No. 39, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Pawan Kumar R/o # 1680, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s 01 mobile phone, 02 gold tikka, 01 gold chain, 02 gold rings, 01 pair gold earrings, 02 silver bangles, 01 pair pendant, cash Rs. 2,000/-  from complainant’s residence after breaking locks on night intervening 23/24.02.2019. A case FIR No. 72, U/S 457, 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Kidnapped

A case FIR No. 53, U/S 363 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a person resident of Village-Burail, Chandigarh who reported that his daughter age about 13 years has been missing near her residence since 23.02.2019. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 448, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Tejinder Singh R/o # 2432/A, Sector-39/C, Chandigarh against driver of activa scooter No. CH-01BF-1627 namely Sahil R/o # 1447, Sector-39/B, Chandigarhwho hit to complainant’s father scooter No. PB-65-0539 near Sector-39/40 light point, Chandigarh on 04.02.2019. Complainant’s father namely Nirmal Singh R/o # 2432/A, Sector-39/C, Chandigarh got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Later refer to PGI, Chandigarh where he expired during treatment. Investigation of the case is in progress.

विधायक रणदीप सुरजेवाला ने गांव बडौली पहुंचकर दी जवान कर्मबीर को श्रद्धांजलि

-सुरजेवाला ने परिजनों को दिया कांग्रेस पार्टी द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन

पानीपत(24 फरवरी)। कश्मीर के राजौरी के पूंछ के मेंढर में गोली लगने से जिला के गांव बडौली निवासी बीएसफ के एएसआई कर्मबीर पुत्र धर्म सिंह की मौत हो गई थी। जवान कर्मबीर को शनिवार को गांव बडौली में हजारों लोगों ने पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस मीडिया विंग के चेयरमैन एवं कैथल से विधायक रणदीप सुरजेवाला भी रविवार को गांव बडौली पहुंचे और उन्होंने बीएसएफ जवान कर्मबीर को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर रणदीप सुरजेवाला ने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। उन्होंनें परिजनों को आश्वासन दिया कि कर्मबीर के बच्चों की पढ़ाई में या अन्य कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस मामले में सरकार से किसी बातचीत करने की
कोई जरूरत पड़ेगी तो वे स्वयं करेंगे।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजय छौक्कर, वरिष्ठ नेता बुल्ले शाह, युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुंडू, पानीपत ब्लाक समिति के वाईस चेयरमैन राजेश बडौली, वरिष्ठ नेता सुरेश गुप्ता,पूर्व पार्षद सुनील वर्मा, रविंद्र मिटान, बलराज सहरावत, रघबीर, जेपी पालीवाल,नरेंद्र राठी,राममेहर मिटान,आजाद बडौली आदि मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि सभा ‘एक शाम पुलवामा के अमर वीर शहीदों के नाम

एम०के० साहित्य अकादमी पंचकुला (रजि०) एवं संस्कार भारती पंचकूला (इकाई) के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा ‘एक शाम पुलवामा के अमर वीर शहीदों के नाम’ दिनांक:- 24/02/2019 ( रविवार ) ‎ को पंचकूला में आयोजित की गई ।

डॉ०प्रतिभा माही ने अपनी चार पंक्तियों से सभा का आग़ाज़ किया — “उठो देश के वीर सपूतो अपना कदम बढ़ाओ
भारत की रक्षा की ख़ातिर दुश्मन से टकराओ
सरहद पर जाकर तुम उनको अच्छा सबक सिखा देना
गर पूछे कोई नाम तुम्हारा ‘भारत’ नाम बता देना”
संस्कार भारती (इकाई) पंचकुला के अध्यक्ष श्री सुरेश गोयल जी ने अध्यक्षता की तथा पूनम गोयल जी ने वन्देमातरम गीत से सभा का समापन किया ।
सभा मे उपस्थित इन्दर वर्षा, कंचन भल्ला, सीमा गुप्ता, मंजू बिसला, सुनीता गर्ग, गरिमा गर्ग, धीरजा, नीरू मित्तल,सत्रजीत शर्मा, ललित शर्मा, जे०के०सोनी, ओ०पी०सिहाग,गणेश दत्त व बी०के०कंसल ने काव्य रूपी श्रद्धा सुमन पुलवामा में शहीद हुए सेनानियों को अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धाजंलि दी, कुछ दिल को छू जाने वाली रचनाओं से सभी की आँखें नम हो गयी।

Blood Donation Organised by KP Blood Bank

A Blood Donation was organized by voluntary group (KP Blood Bank) at Command Hospital, Panchkula,Haryana, on 24th Feb,2019.

General people came forward to donate blood in solidarity with Pulwama (J&K)Terror Attack, which was initiated by KP BLOOD BANK. Speaking on the occasion Mr. Ashwani Sadhu- Founder KP Blood BANK said, I am a Kashmiri Pandit from Kashmir. I was in 4th standard when we were forced to leave our homes because of terrorism in Kashmir and that was the saddest day of my life and we became displaced community in our own country. This is the best way to show up extremist residents of Kashmir, that despite our displacement, from our own land, we did not opt for guns or fought for petty reliefs..Instead we chose, different noble path to give back to the society and to our Army jawans, in the form of voluntary blood donation. We are saving lives, regardless of religions, cast and creed; We help any one with open arms. Through this blood donation camp, we wish to show our love, affection and solidarity to Martyrs who laid down their lives, while fighting for nations’ security and freedom. We are with them at any point of time when ever need be.
He further liked to appreciate the zeal and enthusiasm of voluntarily blood donors, who are now well spread, all over India and are participating in such, noble cause whole heartedly at their stations. He committed to continue to associate for such initiatives in the near future also. More so he liked to thank Col. Dr. Tanuja Mukharjee, Blood Bank Officer, Blood bank, Command Hospital and “Team Chandgarh-Tri city” for making this event happen successfully and gracefully.
Brig. S Bhandari, IC Admin and Cdr Tps, Dean Academics, Command Hospital and Dr. Pankaj Kaul, our centurion blood donor from PGI, Chandigarh graced the occasion, and appreciated initiative of blood donors of this KP Blood Bank group. Jai Hind !

आज का राशिफल

24 फरवरी 2019: आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक स्थिति को गढ़ने में लगे हुए है। जिसका असर आपके कार्य व व्यवहार दोनों में साफ तौर पर दिखेगा। आप आज जहाँ उत्पादन व विक्रय के कामों को तेजी से करने में लगे होगे। वहीं सेहत के प्रति भी आपका ध्यान होगा। निजी सबंधों में साथी के प्रति सहानुभूति होगी। 

Taurus

24 फरवरी 2019:  आज आप अपने आजीविका के पहलुओं को संवारने के लिए कुछ लोगों से सम्पर्क मे होगे। जिससे आने वाले समय में काम का लाभ होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति की स्थिति होगी। आप अपने बढ़ते कदमों को और तेजी देंगे। वैसे धन आज ज्यादा व्यय होगा। सेहत में कुछ प्रतिकूलता होगी।

Gemini

24 फरवरी 2019:  आज आपके ग्रह आपको रोजी-रोटी के क्षेत्रों को संभालने का संकेत दे रहे है। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज आपके नाम को किसी बड़ी जिम्मेदारी हेतु नामित किए जाने के योग होगे। जिससे आप खुश होगे। प्रेम संबंधों में आज मधुरता की स्थिति होगी। आज आप सृजनात्मक कार्यों में दिलचस्प होगे

Cancer

24 फरवरी 2019:  आज आप जहाँ अपने वर्तमान को अच्छा करने में संलग्न होगे। वहीं आने वाले कल की अच्छी रूपरेखा खीचने में व्यस्त होगे। आप देखेंगे कि दाम्पत्य जीवन में आपको सच्चा प्रेम मिल रहा है। आज आप अच्छे सेहत के स्वामी होगे। आज आप अधिक सुखद वातावरण से युक्त होगे। किन्तु अधिकारों को लेकर चिंता होगी।

Leo

24 फरवरी 2019:  आज आपकी कोशिश जहाँ समाजिक जीवन में आगे बढ़ने की होगी। वहीं भौतिक सुखों को प्राप्त करने में आगे होगे। आज आप जहाँ अपने सगे भाई के साथ समांजस्य स्थापित करने में व्यस्त होगे। वहीं कुछ साहस भरे कामों को करने में पीछे नहीं होगे। वैसे सेहत में आपको कुछ चर्म रोग, सांस, व रक्त विकार होगे।

Virgo

24 फरवरी 2019: आज आप अपने आजीविका के कामों में तेजी देने के लिए कुछ और लोगों से सम्पर्क बनाने में लगे होगे। हालांकि अदालती मामलों में आपको कुछ चिंताओं से गुजरना पड़ सकता है। आप देखेंगे कि आज व्यय भार लगातार बढ़ रहा है। जिसे आप निजी समस्या मान बैठेंगें जिससे मानसिक पीड़ा की स्थिति होगी।

24 फरवरी 2019: आज आप अपने दाम्पत्य जीवन मे सच्चे प्यार से अभिभूत होगे। आप देखेंगे कि घर-परिवार में समांजस्य बना हुआ है। यदि आप व्यवसायी हैं, तो आज का दिन आपके लिए अनुकूल होगा। निजी संबंधों में साथी के साथ मधुर संवाद होगे। भौतिक सुख और बढ़ते होगे। किन्तु स्थिर संपत्ति में विवादों की स्थिति होगी।

Scorpio

24 फरवरी 2019:  आज धन निवेश में लाभ की स्थिति को मज़बूत बनाने में लगे होगे। हालांकि निवेश से पहले संस्था के चयन में विशेष ध्यान देना होगा। आज का दिन स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल होगा। जिससे आपको कुछ उपचारक की सलाह से दवा खानी पड़ सकती है। निजी रिश्तों में आप साथी को कुछ आवेश में कह देगे।

Sagittarius

24 फरवरी 2019: आज का दिन आपके सुख संतोष को विकसित करने वाला होगा। आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए गए प्रयास संतान पक्ष को आजीविका के क्षेत्रों में वृद्धि देने वाले होगे। यदि आप स्वतः का व्यापार करते है या फिर नौकरी करने वाले है। तो आज आपको उन्नति प्राप्त होगी। निजी संबंध अनुकूल होगे।

Capricorn

24 फरवरी 2019:  आज का दिन आपको कई मामलों में शुभसूचक होगा। आप देखेंगे कि आपके अधिकांश काम-काजी प्रयास धीरे-धीरे सफलता की ओर बढ़ रहे है। जिससे आपके मन में प्रसन्नता की स्थिति होगी। आज आप कुछ ऐेसे निर्णय ले सकते है। जिससे कि उत्पादन व विक्रय में तेजी होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता हेतु कशमकश होगी।

Aquarius

24 फरवरी 2019:  आज की ग्रह स्थिति आपके बल को बढ़ाने वाली व समाजिक जीवन मे ख्याति दिलाने वाली होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप देखेंगे कि आज आप कुछ धर्म लाभ के कामों को करने में पीछे नहीं हैं। किन्तु पिता के प्रति आपको कुछ चिंता होगी। यदि आप नौकरी करते है। तो आपको कामों की अनदेखी करने का आरोप होगा। 

Pisces

24 फरवरी 2019: आज का दिन आपको स्थिर संपत्ति का लाभ दिलाने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप देखेंगे कि आज कुछ लोगों के साथ सम्पर्क का फायदा हो रहा है। धन निवेश मे लाभ की स्थिति होगी। किन्तु तन के लिए आज का दिन कुछ विपरीत सा बना होगा। जिससे आपको किसी उपचारक की सलाह से दवा लेनी होगी। 

आज का पांचांग

पंचांग 25 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940,

मासः फाल्गुऩ, 

क्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रि 04.47 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः विशाखा रात्रि 10.08 तक, 

योगः धु्रव प्रातः 11.58 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालःप्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.55, 

सूर्यास्तः06.14 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

अरुणाचल प्रदेश: प्रदर्शनकारियों ने फूंका उपमुख्यमंत्री का घर, कई स्थानों पर कर्फ्यू

अरुणाचल प्रदेश में राज्य के बाहर के 6 समुदायों को स्थायी निवासी होने का सर्टिफिकेट देने के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. यहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. रविवार दोपहर करीब एक बजे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी सीएम चौने मेन के बंगले पर धावा बोल दिया और वहां आग लगा दी.

ईटानगर जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी सीएम की एक गाड़ी को भी प्रदर्शनकारियों ने जला दिया है. खबर है कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू के घर के बार आईटीबीपी के जवानों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई.

इस बीच प्रदर्शनकारियों ने राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री नबाम रेबिया के घर पर भी आग लगा दी. नबाम रेबिया पीआरसी जॉइंट पॉवर हाई कमेटी के चेयरमैन भी हैं.

लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए डिप्टी सीएम चौना मेन को रविवार सुबह ईटानगर से नामसाई जिले में शिफ्ट किया गया. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने जिला आयुक्त के आवास पर भी आगजनी की है.

शुक्रवार रात पुलिस की फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत के बाद ईटानगर में तनाव बढ़ गया है. प्रदर्शनकारी सिविल सेक्रेटेरिएट में घुसने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए उन पर फायरिंग की.

ईटानगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आईटीबीपी के जवान लगातार पैट्रोलिंग कर रहे हैं. शनिवार रात ईटानगर में सेना के स्पीयर कॉर्प्स के कॉलम भेजे गए हैं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए उनकी तैनाती की गई है.

जॉइंट हाई पॉवर कमिटी ने सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत के बाद छह समुदायों को परमानेंट रेसिडेंट सर्टिफिकेट (पीआरसी) देने की सिफारिश की है. ये छह समुदाय राज्य के मूल निवासी नहीं हैं. हालांकि, दशकों से नामसाय और चांगलांग जिलों में रह रहे हैं.