पाकिस्तान पर हमले से तिलमिलाए घाटी के नेता

  • पाकिस्तान परस्त अलगाववादी महबूबा मुफ़्ती, सोज़ और अब्दुल्लाह खान दान काफी तिलमिला गये हैं. ‘ मोदी क्या कर लेगा’ / ‘इमरान विचार करेंगे’ यही फर्क है सोच में
  • ‘अब पीएम इमरान खान इस पर विचार करेंगे कि ‘पाकिस्तान जबाव दे या नहीं. देखना यह है कि वह किस तरह की प्रतिक्रिया देंगे? कहां प्रतिक्रिया देंगे? क्या भारत पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर करारा जवाब देगा.’ ओमर अब्दुल्लाह

भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के पाकिस्तान के क्षेत्र में अंदर जाकर आतंकी शिविरों को ध्वस्त करने के बाद कश्मीर में मंगलवार को तनाव की स्थिति पैदा हो गई.

पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में भारतीय वायुसेना द्वारा आज तड़के किए गए हमले को लेकर श्रीनगर और घाटी के अन्य बड़े शहरों के निवासियों को छोटे छोटे समूहों में बातचीत करते हुए देखा गया.

भारत और पाकिस्तान के बीच सभी युद्धों को देखने वाले अब्दुल गनी डार (80) ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि यह यहीं समाप्त हो जाएगा और इसमें वृद्धि नहीं होगी. यदि शत्रुता में वृद्धि होती है तो इससे नियंत्रण रेखा के दोनों ओर रह रहे लोग सबसे अधिक प्रभावित और पीड़ित होंगे.’

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई लोगों ने दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच एक पूर्ण युद्ध की संभावना को लेकर सोशल मीडिया पर अपना डर व्यक्त किया है.

अब्दुल्ला ने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है, ‘अब पीएम इमरान खान इस पर विचार करेंगे कि ‘पाकिस्तान जबाव दे या नहीं. देखना यह है कि वह किस तरह की प्रतिक्रिया देंगे? कहां प्रतिक्रिया देंगे? क्या भारत पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर करारा जवाब देगा.’

सरकार ने पिछले सप्ताह अलगाववादियों और जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर कैडर पर कारवाई शुरू की थी जिसके बाद कश्मीर के निवासियों ने जरूरत का सामान जमा करना शुरू कर दिया.

घाटी में अर्द्धसैनिक बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती के बाद यह कार्रवाई हुई है.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को लोगों की इस आशंका को दरकिनार कर दिया था कि यह मात्र चुनाव से जुड़ी कार्रवाई है और उन्हें दहशत में आने की जरूरत नहीं है.

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने कुछ शीर्ष अलगावादी नेताओं और उनके प्रति सहानुभूति रखने वालों के घरों पर छापेमारी के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि छापेमारी के विरोध में प्रदर्शन होंगे जिसके कारण शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

बॉलीवुड सितारों ने वायु सेना को दी बधाई

नई दिल्लीः इंडियन एयर फोर्स ने मंगलवार सुबह पीओके में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से यह पहला एक्शन माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए बमबारी की. इंडियन एयर फोर्स के 12 मिराज 2000 विमानों ने जैश के आंतकी ठिकानों पर 1000 किलों से ज्यादा विस्फोटक गिराए. पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद से ही लोगों में आंतकियों के खिलाफ काफी नाराजगी थी.

सुबह 03.30 बजे की गई बमबारी
खबरों की मानें तो इंडियन एयर फोर्स ने आज सुबह 03.30 बजे ये बमबारी की. इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है. इंडियन एयर फोर्स की इस कार्रवाई के बाद अब बॉलीवुड का रिएक्शन भी सामने आने लगा है. पीओके में इंडियन एयर फोर्स द्वारा की गई कार्रवाई की खबर आते ही अजय देवगन, अनुपम खेर और परेश रावल ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा. आइए अब देखते हैं किसने क्या ट्वीट किया-

वहीं, दूसरी और पुलवामा हमले के बाद हुई इस कार्रवाई को पाकिस्तान ने भी स्वीकार कर लिया है. पाकिस्तानी सेना ने स्वीकारा है कि भारतीय वायुसेना ने पीओके में दाखिल होकर कार्रवाई की है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया है. पाक सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया. हमने तुरंत जवाब दिया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना के विमान वापस अपनी सीमा में लौट गए.

Police Files

DATED 26.02.2019 :

Two arrested for consuming liquor at public place

          One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-49, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 25.02.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Rajinder R/o # 737, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh from market, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh while illegally possessing 15 quarters of country made liquor on 25.02.2019. A case FIR No. 755, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Deepak Kumar R/o Gali No.2, Friends colony, Distt.-Kaithal, Haryana near Govt. Toilet to Kacha Rasta, bank Colony, Manimajra, Chandigarh and recovered 30 gram Heroin from his possession on 25.02.2019. A case FIR No. 24, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Suresh Kumar R/o Flat No. 57/A, Metro Town, Peer Machala, Zirakpur, Punjab near Vikas Nagar Light Point, Chandigarh and recovered 30 gram Kokin from his possession on 25.02.2019. A case FIR No. 38, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Gursewak Singh R/o # 163, Phase-1, Sector-55, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s mobile phone from Leisure valley, Sector-10, Chandigarh on 24.02.2019. A case FIR No. 57, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Ramdarbar, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Ramdarbar, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 42, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Ramdarbar, Chandigarh alleged that her husband resident of Ramdarbar, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 43, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-51/A, Chandigarh, alleged that her husband & others resident of Gurugram, Haryana harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 44, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Mauli Jagran, Chandigarh, alleged that her husband & others resident of Distt.-Bijnor, Uttar Pradesh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 45, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-52, Chandigarh, alleged that her husband & others resident of Distt.-Mohali, Punjab harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 46, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Mauli Jagran, Chandigarh, alleged that her husband & others resident of Distt.-Mohali, Punjab harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 47, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Hallomajra, Chandigarh, alleged that her husband resident of Sector-52, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 48, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Missing/Kidnapped

A case FIR No. 74, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of a person resident of Ramdarbar, Chandigarh who reported that his brothers age about 12 years, 14 years & 13 years have been missing near his residence since 24.02.2019. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

       Sube Singh Dhillon R/o Dhillon Niwas, Vidya Nagar, Distt.-Bhiwani, Haryana reported that unknown person stolen away complainant’s swift car No. HR-16R-5123 from High Court parking on 25.02.2019. A case FIR No. 58 U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Shivam R/o # 106, Daddu Majra Colony, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01AX-8701 while parked in geology Department parking, Punjab University, Sector-14, Chandigarh on 20.02.2019. A case FIR No. 58 U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sameep Kumar R/o # 520/220, Sujan Pur Road, Village- Khan Pur, Pathankot, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01AY-6781 from parking of Chief Auditor Society, Sector-50/B, Chandigarh in between 02.02.2019 to 25.02.2019. A case FIR No. 18 U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 36, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh on the complaint of Sagar @ Bunty R/o # 144, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh against driver of truck No. PB-13AR-4803 namely Bhupinder Singh R/o Village- Fatehgarh Channa, PO-Gajewas, Distt.-Patiala, Punjab who hit to motor cycle No. HR-03R-1824 near crimination ground, Village- Daria, Chandigarh on 25.02.2019. Driver of activa scooter namely Rajat and pillion rider namely Sagar got injured and admitted in Civil Hospital, Manimajra, Chandigarh. Later both refer to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 73, U/S 279 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against driver of truck No. PB-32-C-8837 sped away after hitting to alto car No. CH-03Z-6120, Corolla car No. HR-26DN-7024, Maruti 800 Car No. CH-01BL-6572, activa scooter No. CH-01BD-5373 near Airport Light Point, Chandigarh on 24.02.2019. None injured only vehicles damaged. Investigation of the case is in progress.

पटना : भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. इस कार्रवाई को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने इसे राजनीतिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पुलवामा हमले को लेकर नहीं है. यह कार्रवाई चुनाव के मद्देनजर हो रही है.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि कश्मीर समस्या का समाधान तब तक नहीं हो सकता, जब तक कश्मीरियों का साथ नहीं लेते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का निर्माण ही हुआ है भारत के विरोध से. इस जहर को इस स्ट्राइक से खत्म नहीं कर सकते हैं.

आरजेडी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर को इस्चेमाल कर रहा है. कश्मीर को जब तक ठीक नहीं कीजिएगा, कश्मीरियों का विश्वास हासिल नहीं कीजिएगा तब तक शांति स्थापित नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पुलवामा जैसे हमले होते रहेंगे.

Indian Air Force has put on high alert all air defence systems along the international border and LoC to respond to any possible action by Pakistan Air Force. pic.twitter.com/9GER7eqGPf2,8609:52 AM – Feb 26, 2019Twitter Ads info and privacy1,128 people are talking about this

सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस ऑपरेशन को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने अंजाम दिया. वायुसेना के मिराज 2000 ने पीओके में घुसकर जैश ए मोहम्मद के आंतकी ठिकानों पर 1000 किलों से ज्यादा के बम गिराए. इस हमले में जैश के कई आतंकी ठिकाने और लॉन्च पैड तबाह हुए है.

खबर है कि 3 जगहों पर भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैश के 12 ठिकानों को तबाह किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि पीओके में बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में आतंकी कैंप तबाह किए गए है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोवाल ने पीएम मोदी को इस हमले की पूरी जानकारी दी है. पीएमओ में गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और एनएसए के साथ बैठक जारी है.

Delhi: Meeting of Cabinet Committee on Security underway at 7, LKM2,19110:01 AM – Feb 26, 2019591 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

भारतीय वायुसेना ने ये सर्जिकल स्ट्राइक आज सुबह 03.30 बजे की. भारतीय वायुसेना ने जैश ए मोहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है. बता दें कि पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के 24 घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया था. पुलवामा हमले के बाद हुई इस कार्रवाई को पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया है.

पाकिस्तानी सेना ने माना है कि भारतीय वायुसेना पीओके में दाखिल हुई है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया है. पाक सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया. हमने तुरंत जवाब दिया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना के विमान वापस अपनी सीमा में लौट गए.’

सेना का इंतकाम मंगल को आतंक की बारहवीं

हमले के बाद का नज़ारा

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. भारत ने PoK में चल रहे आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए भारतीय वायुसेना के विमानों से बमबारी की. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस ऑपरेशन को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने अंजाम दिया. वायुसेना के मिराज 2000 ने पीओके में घुसकर जैश ए मोहम्मद के आंतकी ठिकानों पर 1000 किलों से ज्यादा के बम गिराए. इस हमले में जैश के कई आतंकी ठिकाने और लॉन्च पैड तबाह हुए है.

खबर है कि 3 जगहों पर भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैश के 12 ठिकानों को तबाह किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि पीओके में बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में आतंकी कैंप तबाह किए गए है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोवाल ने पीएम मोदी को इस हमले की पूरी जानकारी दी है. पीएमओ में गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और एनएसए के साथ बैठक जारी है.

भारतीय वायुसेना ने ये सर्जिकल स्ट्राइक आज सुबह 03.30 बजे की. भारतीय वायुसेना ने जैश ए मोहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है. बता दें कि पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के 24 घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया था. पुलवामा हमले के बाद हुई इस कार्रवाई को पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया है.

पाकिस्तानी सेना ने माना है कि भारतीय वायुसेना पीओके में दाखिल हुई है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया है. पाक सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया. हमने तुरंत जवाब दिया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना के विमान वापस अपनी सीमा में लौट गए.’

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में गफ्फूर लिखा.’भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसने की कोशिश की, समय रहते ही पाकिस्तान एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद वह बालकोट की तरफ वापस लौट गया. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.’ गफ्फूर ने इस हमले में हुई तबाही की तस्वीर भी शेयर की. 

पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था, ‘शहादत का बदला लेने के लिए सुरक्षाबलों को दी गई छूट’
पीएम मोदी ने कहा था कि पुलवामा में वीर शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए सुरक्षाबलों को पूरी आजादी दे दी गई है. उन्होंने कहा था कि हमले से पूरे देश में आक्रोश है, इस समय लोगों का खून खौल रहा है. लेकिन देश की जनता को सेना के शौर्य पर पूरा भरोसा है. गुनहगारों को उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी. भारत आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई को और भी तेज करेगा. 

पीएम मोदी ने कहा था कि मैं आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर गए हैं. पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर ये समझता है कि जैसे घृणा वाले काम वह कर रहा है और जिस तरह की साजिशें रच रहा है, उससे वह हमारे देश में अस्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो वो बहुत बड़ी भूल कर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा था कि ऐसे हमलों का भारत डटकर मुकाबला करेगा. सारी दुनिया आज हमारे साथ खड़ी है, किसी भी हालत में हम रुकने वाले नहीं हैं. मैं पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं, उनके परिवारों के साथ हैं.

पीएम ने कहा था कि जो हमारी आलोचना कर रहे हैं, उनकी भावनाओं को भी मैं समझ रहा हूं. उनका पूरा अधिकार है. मेरा सभी साथियों से अनुरोध है कि, ये बहुत ही संवेदनशील और भावुक समय है, इसलिए राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें. यह समय एक साथ मिलकर लड़ने का है. 

42 एचपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

चंडीगढ़, 25 फरवरी- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 42 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।

डीएसपी महेन्द्रगढ़, सतेन्द्र कुमार को डीएसपी हांसी, जबकि एसीपी गुरुग्राम इंद्रजीत ङ्क्षसह को डीएसपी महेन्द्रगढ़ लगाया गया है। एसीपी मानेसर धर्मबीर सिंह को डीएसपी ताड़ू लगाया गया है, जबकि डीएसपी रादौर अजय राणा को डीएसपी कुरुक्षेत्र लगाया गया है। डीएसपी कुरुक्षेत्र, गुरमेल ङ्क्षसह को डीएसपी, स्टेट क्राइम ब्रांच लगाया गया है। डीएसपी जगाधरी, राजेन्द्र सिंह को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो लगाया गया है। डीएसपी अम्बाला कैंट, अनिल कुमार को डीएसपी कुरुक्षेत्र लगाया गया है। द्वितीय भारतीय रिजर्व बटालियन के डीएसपी, रामकुमार को डीएसपी अम्बाला कैंट लगाया गया है। डीएसपी मुख्यालय झज्जर, हंस राज को डीएसपी रेवाड़ी लगाया गया है। डीएसपी इन्द्री, कुशल पाल सिंह को डीएसपी रादौर लगाया गया है। डीएसपी बरवाला, जय पाल को डीएसपी सिवानी लगाया गया है। डीएसपी सिवानी, संजय कुमार को डीएसपी बरवाला लगाया गया है। डीएसपी कैथल, जोगिन्द्र सिंह को डीएसपी दादरी लगाया गया है। डीएसपी कैथल, तरूण सैनी को डीएसपी, कमांडो नेवल लगाया गया है। डीएसपी, मुख्यालय सिरसा, रविन्द्र कुमार को डीएसपी, राज्य अपराध ब्यूरो लगाया गया है। एसीपी फरीदाबाद, शाकिर हुसैन को डीएसपी, जीआरपी लगाया गया है। डीएसपी मुख्यालय यमुनानगर, रणधीर सिंह को डीएसपी इन्द्री लगाया गया है। डीएसपी दादरी, प्रदीप कुमार को डीएसपी समालखा लगाया गया है। डीएसपी पानीपत, आत्मा राम को डीएसपी, राज्य अपराध ब्यूरो लगाया गया है। एसीपी पंचकूला, मुनीष सहगल को डीएसपी अम्बाला लगाया गया है। डीएसपी सीआईडी, जितेन्द्र कुमार को डीएसपी रेवाड़ी लगाया गया है। एसीपी गुरुग्राम, हितेश यादव को डीएसपी पलवल लगाया गया है। डीएसपी रोहतक, गजेन्द्र कुमार को डीएसपी लोहारू लगाया गया है। चतुर्थ बटालियन एचएपी मधुबन के डीएसपी, जगतराम को डीएसपी नरवाना लगाया गया है। डीएसपी यमुनानगर, सुरेश चंद को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो लगाया गया है। डीएसपी नूंह, सुखबीर सिंह को एसीपी फरीदाबाद लगाया गया है।

इसी प्रकार, डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो, सुभाष को डीएसपी यमुनानगर लगाया गया है, जबकि डीएसपी यमुनानगर, सुरेश कुमार को डीएसपी, स्टेट विजलेंस ब्यूरो लगाया गया है। डीएसपी, एचपीए मधुबन, मौजी राम को एसीपी सराय फरीदाबाद लगाया गया है, जबकि डीएसपी लोहारू, कुलभूषण को डीएसपी कैथल लगाया गया है। डीएसपी अम्बाला, बलजीत सिंह को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो लगाया गया है, जबकि डीएसपी बाढड़ा, दलीप सिंह को डीएसपी ऊंचाना लगाया गया है। डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो, अनिल कुमार को डीएसपी बाढड़ा लगाया गया है।

पदोन्नति पाने के उपरांत शमशेर सिंह को डीएसपी, राज्य अपराध शाखा लगाया गया है, जबकि अशोक कुमार को डीएसपी बादली लगाया गया है। अशोक कुमार (ए/109) को डीएसपी हिसार लगाया गया है, जबकि प्रदीप कुमार को डीएसपी, एसवीबी लगाया गया है। बलजीत सिंह को डीएसपी, एचएचआरसी लगाया गया है, विनोद शंकर को डीएसपी कैथल लगाया गया है। वेद प्रकाश को डीएसपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो लगाया गया है, जबकि सुनील कुमार को डीएसपी नूंह लगाया गया है। प्रीतपाल को डीएसपी सीआईडी लगाया गया है।

चलो पंचायत अभियान में डॉक्टर कादिर ने बजाया डंका युवा संगठन को किया मजबूत

पंचकुला 25 फरवरी,जिला युवा कांग्रेस पंचकुला की और से चलो पंचायत अभियान ‘हर साल बेमिसाल व पांच साल बेहाल,कार्यकर्म बुढ़नपुर में बड़े ही जोश जिला युवा कांग्रेस के युवा जिला उपाध्यक्ष व हल्का कालका प्रभारी डॉ कादिर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा प्रभारी, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के दीपक भाटी चोटीवाला मुख्यक्तिथि के रूप मे विराजमान रहे।

आयोजक डॉ कादिर और उनकी टीम ने मुख्य अतिथि को फूल मालाएं पहनाकर और उन्हें बुके देकर जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा राष्ट्रीय संयोजक व सह प्रभारी अरुण महाजन का भी कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने फूल मालाएं पहनाकर और उन्हें बुके देकर उनका जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी शांतनु चौहान व परमजीत राणा भी मौजूद रहे। बता दे की इस कार्यकर्म का उदेश्य गांव-गांव जाकर वर्तमान सरकार की विफालताओं को लोगों के सामने रखना है।

इस मौके पर मजदूर मांग पत्र और अच्छी शिक्षा अच्छा रोजगार भी लांच किया गया।मुख्य तिथि दीपक भाटी चोटीवाला ने इस मौके पर कहा के हरियाणा प्रदेश और केंद्र मे भाजपा की सरकार जनता की कसौटी पर खरी साबित नही हुई है। आज हर तबके के लोग इस सरकार से बेहद परेशान है।इसके अलावा इस कार्यकर्म के आयोजक डॉ.कादिर ने अपने वक्तव्य मे कहा की ‘चलो पंचायत अभियान’के तहत वह पंचकुला जिले के भिन्न भिन्न गांवों मे जाकर लोगों से सम्पर्क साध रहे है। वह अखिल भारतीय युवा कांग्रेस मे युवाओं को अधिक से अधिक संख्यां मे जोड़कर साथ लेकर चल रहे है।

इस दौरान शान्तनु चौहान, प्रदेश सचिव व प्रवक्ता, हरियाणा युवा कांग्रेस, अरुणा महाजन,राष्ट्रीय संयोजक व सहप्रभारी, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस, डॉ कादिर(आयोजक)बॉबी सिंह पंचकूला जिला युवा अध्यक्ष, व्यापार मंडल, करण दिवाकर जिला सचिव, इंदरजीत जिला सचिव, बबलू हल्का महासचिव, सनी हल्का महासचिव, इशरत जहां ,ब्लाक अध्यक्षा,महिला कांग्रेस,ज़ाहिदा, नाजो, मनी, महफूज़,कपिल,रिंकू,कृष्णा,तेहैब,मिथिलेश,रमन,राहुल पंचकूला सोशल मीडिया इंचार्ज सुमित अग्रवाल सहित काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

खट्टर सरकार ने प्रस्तुत किया निराशाजनक बजट : सुरजेवाला

कहा, बजट ने किया जनता को निराश
भाजपा सरकार ने संपन्न और फलते-फूलते प्रदेश को कंगाली के रास्ते पर ला खड़ा किया, प्रदेश पर कर्ज़ा 1 लाख 80 हजार करोड़ हुआ; 4 वर्ष में ही प्रदेश पर चढ़ा 1 लाख 10 हजार करोड़ का अतिरिक्त कर्ज

भाजपा सरकार ने संपन्न और फलते-फूलते प्रदेश को कंगाली के रास्ते पर ला खड़ा किया, प्रदेश पर कर्ज़ा 1 लाख 80 हजार करोड़ हुआ; 4 वर्ष में ही प्रदेश पर चढ़ा 1 लाख 10 हजार करोड़ का अतिरिक्त कर्ज

चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा जारी किए गए बजट को पूरी तरह से निराशाजनक बताया है, जिसने समाज के सभी वर्गों को निराश किया है ।

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा के लोगों को अपने आखिरी बजट से हर बार की तरह एक बार फिर पूरी तरह निराश किया है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र की पूरी तरह अनदेखी की गयी है, जिसमे महंगाई दर को भी ध्यान नहीं रखा गया।
सरकार ने इस बजट में न तो युवाओं, न किसानों और न ही व्यापारियों के लिए कोई विशेष घोषणा की, जो 1500 करोड़ रुपए की कागजी योजना घोषित की है, उनके बारे में नहीं बताया की वो कहाँ इस्तेमाल होंगे और कहाँ से पैसे का इंतज़ाम किया जाएगा।बजट ने सरकारी कर्मचारियों को भी पूरी तरह निराश किया है जो भाजपा के चुनावी वायदे के अनुसार पंजाब वेतनमान की तर्ज पर वेतनमान की वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे।

सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि यह सरकार अपनी विदाई के समय कुछ न कुछ बड़ी घोषणाएं करेंगी, लेकिन इस जन विरोधी सरकार ने जनता की उम्मीदों पर इस निराशाजनक बजट से पूरी तरह से पानी फेर दिया है। इस बजट में न तो भविष्य के लिए कोई योजना है और न ही कृषि, छोटे दुकानदारों को कोई राहत दी गई है। वहीं रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जहाँ इस निक्कमी सरकार की लूट खसोट की नीति के कारण डीजल, खाद, बीज, कीटनाशक के दाम बढ़ाए गए, वहीं इतिहास में पहली बार किसानों के उपकरणों पर टैक्स लगाया गया और अब इस बजट ने किसानों को घोर निराशा दी है।

सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि यह सरकार अपनी विदाई के समय कुछ न कुछ बड़ी घोषणाएं करेगी, लेकिन इस जन विरोधी सरकार ने जनता की उम्मीदों पर इस निराशाजनक बजट से पूरी तरह से पानी फेर दिया है। इस बजट में न तो भविष्य के लिए कोई योजना है और न ही कृषि, छोटे दुकानदारों को कोई राहत दी गई है। वहीं रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जहाँ इस निक्कमी सरकार की लूट खसोट की नीति के कारण डीजल, खाद, बीज, कीटनाशक के दाम बढ़ाए गए, वहीं इतिहास में पहली बार किसानों के उपकरणों पर टैक्स लगाया गया और अब इस बजट ने किसानों को घोर निराशा दी है।

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने संपन्न और फलते-फूलते प्रदेश को कंगाली के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दस सालों के कार्यकाल में हरियाणा का तेजी से विकास हुआ। समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हए में अनेको योजनाएं लागू की गईं। लेकिन भाजपा सरकार ने समृद्ध व उभरते हुए प्रदेश को कंगाली पर ला खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में स्वयं ही स्वीकार किया है कि 2019-20 में प्रदेश का ऋण बढ़कर 1,79,740 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि 2014-15 में प्रदेश का कर्ज 70,931 करोड़ रुपये था, जोकि भाजपा सरकार बनने के बाद बढ़कर 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लोगों को यह जानकर हैरानी हो रही है कि खट्टर सरकार द्वारा अपने शासनकाल में कोई भी नई परियोजनाएं शुरू न करने के बावजूद राज्य का कर्ज 1 लाख 10 हजार करोड़ कैसे बढ़ गया।

सुरजेवाला ने कहा कि तथ्य गवाह हैं कि कांग्रेस सरकार ने विकास के नए रास्ते खोल 10 वर्षों में प्रदेश का कायाकल्प कर दिया था। प्रदेश के कर्ज में भी 10 सालों में 56 हजार करोड़ से कम की वृद्धि हुई थी। लेकिन इस भाजपा सरकार ने अपने साढ़े 4 वर्षों में राज्य को 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ के तले डाल दिया, जोकि काफी चिंताजनक है। इस बजट में लोगों को गुमराह करने के लिए केवल आंकड़ों की जादूगरी की गई है।

सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार की झूठ और जुमलों पर टिके बजट की पोल खुल चुकी है और खट्टर सरकार की विदाई का समय अब आ चुका है।

आज का राशिफल

26 फरवरी 2019: आज आप अपने कार्मिक जीवन में प्रगति की स्थिति और मज़बूत बनाने में लगे होगे। आप देखेंगे। कि आज का दिन आपके लिए कई मायनों में उपयोगी है। हालांकि आप अपने बाहर के कामों में इतना व्यस्त होगे। कि घर वाले से बात करने की फुरसत नहीं होगी। आज आपके व्यय में अधिक बढ़त होगी।

Taurus

26 फरवरी 2019:  आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चले हैं। जिससे आप अपने कामों को पुनः तेजी से करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आपका स्वास्थ्य सुखद व सुन्दर बना हुआ है। जिससे आप प्रसन्न होगे। निजी संबंधों में आज पर्याप्त मात्रा में संवाद होगे। किन्तु निवेश व विदेश के कामों में चिंता की स्थिति होगी।

Gemini

26 फरवरी 2019:  आज आप अपने बढ़ते हुए व्यय को नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे। किन्तु इस काम में आपको कोई खास सफलता नहीं होगी। जिससे आप कुछ परेशान से होगे। किन्तु धन निवेश व विदेश के कामों में आप उम्मीदों से कहीं आगे निकल जाएंगे। जिससे आपको लाभ होगा। प्रतियोगी क्षेत्रों में कामयाबी की स्थिति होगी।

Cancer

26 फरवरी 2019:  आज आप एक सुखद व सुन्दर सेहत के मालिक होगे। आप देखेंगे कि आपकी नियमित दिनचर्या की रूचि आपके सेहत को पुष्ट कर रही है। आज आजीविका के मामलों में आपको दूर प्रदेशों की यात्रा में जाना पड़ सकता है। घर में सकारात्मक वातावरण बना होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। भौतिक सुख के साधनों का लाभ होगा।

Leo

26 फरवरी 2019:  आज आप एक तरफ आपने कामों को तेजी देने के लिए तत्पर होगे। वहीं दूसरी तरफ परिवार को साथ लेकर चलने के लिए सोचेंगे। हालांकि आपकी यह कोशिशे धीरे-धीरे परवान चढेंगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। हालांकि स्वास्थ्य के मामलों में आपको कुछ परेशानियो से गुजरना पड़ सकता है। किसी उपचारक की सलाह लेनी होगी।

Virgo

26 फरवरी 2019: आज आप जहाँ काम-काजी जीवन में बढ़त हेतु कुछ नए अंदाज में होगे। वहीं अपने बढ़ते हुए खर्च को कुछ कम करने के लिए सोचेंगे। हालांकि आपको इस तरफ खास कामयाबी नहीं होगी। आज का दिन स्वास्थ्य में सांस व रक्त विकारों को दे सकता है। जिसके लिए आपको किसी उपचारक की सलाह लेनी होगी।

26 फरवरी 2019: आज आप आपने कारोबार को और तेजी देने के लिए तैयार होगे। आप अपने स्तर पर कुछ ऐसे निर्णय लेगे। जिससे आने वाले समय में लाभ होगा। आज वैसे कई स्तर पर धन अधिक व्यय होगा। आज प्रेम संबंधों में साथी के प्रति कुछ नाराजी की स्थिति उभर सकती है। किन्तु धन निवेश में लाभ होगा। बाहर के कामों में लाभ होगा।

Scorpio

26 फरवरी 2019:  आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चले हैं। जिससे आप अपने कई कामों को समय से पूरा करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज आय के स्रोतों से वांछित लाभ प्राप्त करने में कामयाब हो रहे है। आज संतान पक्ष की प्रगति से आप खुश होगे। प्रेम संबंधों में साथी को कुछ उपहार देने का मन सा होगा।

Sagittarius

26 फरवरी 2019: आज की ग्रहीय स्थिति आपको इधर-उधर के कामों में भाग-दौड़ देने वाली होगी। जिससे आपको लंबी यात्राओं मे जाना पड़ सकता है। आज वैसे आपके व्यय भार में वृद्धि की स्थिति होगी। स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति होगी। जिससे आप कुछ परेशान होगे। आज आपको कुछ परहेजों को करना पड़ सकता है।

Capricorn

26 फरवरी 2019:  आज का दिन आपके लिए सुन्दर अवसरों को देने वाला होगा। हालांकि आपको इसके लिए पूरी तरह से सक्रिय होना होगा। जिससे आपकी आमदनी में बढ़त की स्थिति होगी। यदि आप विवाहित हैं। तो संतान पक्ष की तरफ से आपको खुशी की स्थिति प्राप्त होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। प्रेम संबंध अनुकूल होगे।

Aquarius

26 फरवरी 2019:  आज के ग्रह आपके सेहत को सबल बनाने के लिए उपयोगी होगे। जिससे आप कई कामों को समय से करने मे सफल होगे। आपके लिए आज का दिन बढ़िया सृजन की स्थिति देने वाला होगा। निजी संबंधों में आज साथी को शिकायत का मौका नहीं देगे। घर वातावरण बढ़िया होगा। किन्तु आय को बढ़ाने की चिंता होगी।

Pisces

26 फरवरी 2019: आज आप अपने प्रबन्धन को और कारगर बनाने के लिए सक्रिय होगे। जिससे आपके कई काम तय समय से पूरे होगे। आप आज अपने सगे भाई के साथ समांजस्य स्थापित करने में लगे होगे। सेहत मे कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति होगी। यदि आप नौकरी करते हैं। तो अचानक ही किसी सहकर्मी से तनाव हो सकते हैं।

आज का पाचांग

पंचांग 26 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी प्रातः 05.21 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रःअनुराधा रात्रि 11.04 तक, 

योगः व्यातिपात प्रातः 10.46 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.54, 

सूर्यास्तः06.15 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।