जेजेपी के संगठन में 22 नए पदाधिकारी घोषित

जयभगवान शर्मा डीडी बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष
सभी 22 जिलों में जेजेपी के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पूरी
सतीश यादव होंगे रेवाड़ी के जिलाध्यक्ष

चंडीगढ़, 09 फरवरी

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए 3 जिलों के अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी के 2 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 11 उपाध्यक्ष और 5 महिला जिलाध्यक्ष घोषित किए हैं। साथ ही पार्टी ने जीद निवासी अशोक गोयल को अपना प्रदेश कोषाध्यक्ष घोषित किया है।
जेजेपी की कोर कमेटी की बैठक में कुल 22 नए पदाधिकारियों की नियुक्ति पर फैसला हुआ है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि सतीश यादव को रेवाड़ी जिले का अध्यक्ष घोषित किया गया है जो रेवाड़ी विधानसभा सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। वे रेवाड़ी जिले के इनेलो अध्यक्ष रहे और 2014 में इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे।
सुबे सिंह बोहरा को गुड़गांव जिले का अध्यक्ष बनाया गया है। वरिष्ठ नेता सुबे सिंह गुड़गांव में इनेलो के जिलाध्यक्ष रहे हैं।
फरीदाबाद जिले में जेजेपी के अध्यक्ष ठाकुर राजा राम होंगे जो फरीदाबाद जिले में इनेलो के पदाधिकारी रह चुके हैं। इन तीनों जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही अब हरियाणा के सभी 22 जिलों में जेजेपी के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का काम पूरा हो गया है। सभी जिलाध्यक्ष अब अपने-अपने जिलों की कार्यकारिणी का गठन करेंगे और आगामी चुनाव के लिए जिले में संगठन को मजबूत करेंगे।
जननायक जनता पार्टी के नए घोषित पदाधिकारियों में कुरुक्षेत्र जिले के वरिष्ठ नेता जयभगवान शर्मा उर्फ डीडी भी शामिल हैं जिन्हें वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। जयभगवान शर्मा ने हाल ही में भाजपा छोड़कर जेजेपी ज्वाइन की थी। शर्मा ने 2014 का विधानसभा चुनाव भाजपा की टिकट पर पेहोवा से लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे।
झज्जर जिला निवासी और वरिष्ठ नेता सतपाल पहलवान को भी जेजेपी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। सतपाल पहलवान इनेलो में झज्जर जिले के अध्यक्ष और युवा अध्यक्ष रह चुके हैं।
वहीं जींद निवासी अशोक गोयल उर्फ लीलू को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। अशोक गोयल जेजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और वे इनेलो में जींद के युवा अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य रहे हैं।
इनके अलावा जननायक जनता पार्टी ने 11 प्रदेश उपाध्यक्ष भी घोषित किए हैं। सोनीपत जिले की बरोदा सीट से 3 बार विधायक रहे रमेश खटक अब जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे।
पलवल निवासी बलदेव अलावलपुर को भी उपाध्यक्ष के तौर पर प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया है जो इनेलो के युवा प्रदेशाध्यक्ष और युवा प्रभारी रहे। बलदेव कुछ वर्षों से भाजपा में थे और हाल ही में भाजपा छोड़कर जेजेपी में शामिल हुए थे। सोनीपत जिले की गन्नौर सीट से चुनाव लड़ चुके कृष्ण गोपाल त्यागी को भी जेजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। पानीपत जिले के इनेलो अध्यक्ष रहे सुगन चंद रोड को भी उपाध्यक्ष के तौर पर प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। डबवाली निवासी और सिरसा जिले के वरिष्ठ नेता जगरूप सिंह सकताखेड़ा को भी पार्टी ने उपाध्यक्ष बनाया है। जगरूप सिंह इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के साथी रहे हैं। इनके अलावा महेंद्रगढ़ से विधायक रह चुके राव अमर सिंह को भी उपाध्यक्ष के तौर पर जेजेपी के प्रदेश संगठन में लिया गया है।
साथ ही यमुनानगर निवासी मंगत राम कपूर, नारनौंद निवासी छन्नो देवी, तोशाम निवासी राजेंद्र गांधी को भी जेजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। पलवल जिला निवासी उदयवीर भडाना को भी आज घोषित किए गए पदाधिकारियों की सूचि में प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिया गया है। वे पूर्व मंत्री कल्याण सिंह गुर्जर के बेटे हैं और चीफ इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं। इनके अलावा अंबाला जिले में इनेलो के युवा अध्यक्ष रहे बलिंदर लंडा को भी जेजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है।
इनके अलावा पार्टी की महिला इकाई में भी महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गई हैं। पार्टी की महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण ने बताया कि 5 जिलों में जेजेपी की महिला जिलाध्यक्ष नियुक्त की गई हैं। टोहाना निवासी कैलाशो रानी को फतेहाबाद जिले की कमान दी गई हैं जो ओड समाज से संबंध रखती हैं। थानेसर निवासी और पंजाबी वर्ग से संबंध रखने वाली निशा मदान को जेजेपी की कुरुक्षेत्र जिले की महिला अध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा गन्नौर निवासी सरोज बैनीवाल को सोनीपत जिले की और लतिका भारद्वाज को पलवल जिले की महिला अध्यक्ष बनाया गया है। सक्रिय कार्यकर्ता मीना मकड़ौली को रोहतक जिले की महिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।

सलीम हरियाणवी के गानों पर जमकर झूमे लोग

ख़बर और फोटो: राज कुमार

पंचकूला।

सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में चल रहे चार दिवसीय शहरी समृद्धि उत्सव के दूसरे दिन भी लोग मेले का मजा उठाने के लिए पहुंचे। लोगों का मेले के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। शनिवार को सरकारी दफ्तरों की छुट्टी होने के चलते लोग दिन में भी मेले का मजा उठाने के लिए पहुंचे। शाम ढलते-ढलते लोगों का उत्साह बढ़ता गया और वह रंगारंग कार्यक्रम मजा लेने के साथ-साथ खरीददारी करते नजर आये। सलीम हरियाणवी एंड पार्टी ने हरियाणवी नृत्य धमाल का खूब धमाल मचाया। दोपहर को फूड सेफ्टी संगठन की ओर से स्ट्रीट वेंडर्स को बताया गया कि वह किस तरह से हाइजिनिक व्यंजन बना सकते हैं। उन्हें खाने बनाने के लिए हाथों में पहनने के दस्ताने, एैप्रेन, टोपी भी दी गई। स्वयं सहायता समूह भी अपने उत्पादों की बिक्री को लेकर उत्साहित हैं। उनको उम्मीद है कि रविवार को आज के मुकाबले दुगुने लोग खरीददारी करने के लिए पहुंचेंगे। नगर निगम प्रशासक राजेश जोगपाल ने बताया कि पहली बार नगर निगम की ओर से शहरी समृद्धि मेले, फूड फेस्टीवल एवं स्वयं सहायता समूह प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना था, ताकि लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा खाने पीने एवं खरीददारी का मजा ले सकें।
शाम ढलते ही जब सलीम हरियाणवी एंड पार्टी ने हरियाणवी नृत्य धमाल का खूब धमाल मचाया, तो पूरा माहौल खुशनुमा हो गया। सलीम ने विभिन्न गीत गाकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। सलीम हरियाणवी एवं समूह के कलाकारों ने लोकसंगीत नृत्य की प्रस्तुति से की, जिसमें प्राचीन बम लहरी गायन शैली में शिव पार्वती विवाह प्रसंग को नृत्य के माध्यम से दिखाया। इस दौरान कलाकारों ने भांग रगड़ के पिया करूं मैंज्, गीत पर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी। सलीम ने कला प्रेमियों को इस शैली और गीतों से संबंधित जानकारी दी। इसी क्रम में उन्होंने कुएं पर पनिहारी के लिए जाने वाली महिलाओं पर केंद्रित गीत पर नृत्य किया। सलीम ने बताया कि उन्हें पगड़ी म्हारी आन से बाई पगड़ी मारी शानज्, गीत पर परफॉर्मेंस दी। नगर निगम प्रशासक राजेश जोगपाल ने सलीम हरियाणवी की जमकर सराहना की। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने आये हुये मेहमानों का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन जयभगवान कंबोज ने किया।

ठरवा से शुरू होती है कालका की राजनीति : दीपांशु

ठरवा पहुंचे दीपांशु बंसल,पोल खोलो अभियान के तहत ग्रामीणों से साधा संपर्क 
कालका में कांग्रेस की जीत का आगाज ठरवा से करेंगे,विजय बंसल के हाथ करेंगे मजबूत 

रायपुरानी :

कांग्रेस छात्र संगठन,एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल ने कालका विधानसभा क्षेत्र के आखिरी और पहले गांव ठरवा में पहुंचकर कांग्रेस द्वारा भाजपा की जनविरोधीनीतियों से अवगत करवाने के लिए चलाए गए पोल खोलो अभियान के तहत दर्जनों युवाओ व बुजुर्गो से जनसम्पर्क साधा, जिसमे भारी जन समर्थन ने आगाज किया कि अबकी बार स्थानीय, सक्षम व जनहित में कार्य करने वाले नेता को अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा में भेजेंगे जिसके लिए विजय बंसल एक बेहतर विकल्प है जोकि किसानों, युवाओ व बुजुर्गो की आवाज को उठाने का काम करते है और क्षेत्रवासियो को उनका हक दिलवाने का काम करेंगे। ठरवा में वीरेंद्र जोनी द्वारा आयोजित बैठक में दीपांशु, युवा कांग्रेस के जिला सचिव अभिषेक सैनी, युवा किसान कांग्रेस जिला महासचिव महेश टिंकू, एसएसओ प्रदेश सचिव सजल आदि के साथ पहुंचे। 
दीपांशु ने ग्रामीणों को सम्भोधित करते हुए कहा कि भाजपा के चार वर्ष के कुशासन में युवा बेरोजगार रह गए,महिलाएं असुरक्षित हो गई,बुजुर्गो को सुविधा नही और सभी वर्गों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। ग्रुप डी की 18 हजार भर्तियों में जिला पंचकूला के केवल मात्र व सबसे कम 111 युवाओ को रोजगार देकर भेदभावपूर्ण रवैया जगजाहिर कर दिया है, जिसने स्थानीय कमजोर भाजपाई नेतृत्व को भी प्रमाणित कर दिया है, वही रोजगार देने वाले सबसे बड़े प्लांट एचएमटी ट्रेक्टर यूनिट को भी बन्द करके युवाओ के लिए रोजगार के साधन खत्म करदिए है।दिपांशू के अनुसार, विजय बंसल व कांग्रेस आपके बीच अपना रिपार्ट कार्ड व विजन लेकर आई है जिसमे प्रमुख रूप से विजय बन्सल जी द्वारा पंचकूला-यमुनानगर फोरलेन पर नग्गल में लगने वाले प्रस्तावित टोल प्लाजा पर स्थानीय निवासियों को राहत दिलवाना, रायपुरानी क्षेत्र में कंट्रोल्ड एरिया एक्ट को समाप्त करवाने के लिए माननीय हाईकोर्ट के माध्यम से प्रयास, किसानो को जंगली जानवरों से राहत दिलवाने के लिए मुआवजे के माध्यम से माननीय हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर प्रयास, मोरनी के किसानों को नौतोड़ का मालिकाना हक दिलवाने के माननीय हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर प्रयास जैसे जनहित में बिना विधायक रहते हुए कार्य किया है, इसके साथ साथ युवाओ को रोजगार दिलवाने के लिए औद्योगिक पैकेज के माध्यम से उद्योग लगवाकर रोजगार के अवसर मुहैया करवाने की योजना है। वही, जब चेयरमेन रहते हुए सेकड़ो सम्पर्क मार्गो का निर्माण व युवाओ को रोजगार दिलवाया है। ग्रामीणों ने आश्वस्त भी किया कि अबकी बार स्थानीय को प्रतिनिधत्व का मौका दिया जाएगा और बाहरियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
इस दौरान भूपेंद्र, संदीप नम्बरदार, संदीप जाट, गुलाब सिंह, पंकज, गगनदीप, कर्मवीर आदि मौजूद रहे।

Police File

DATED 10.02.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 18 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 18 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 18 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-3 = 2 cases, PS-17= 2 cases, PS-19= 3 cases PS-26= 3 cases, PS-Ind. Area= 1 case, PS-MM= 2 cases, PS-34= 2 cases, PS-39= 3 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Accident

A case FIR No. 19, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Sahil Soni R/o # 1021, Sector-39/B, Chandigarh who alleged that driver of unknown vehicle sped away after hitting to Complainant (Pedestrian) near park, Sector-38 West, Chandigarh on 31.01.2019. Complainant got injured and admitted to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Harish Kumar R/o # 370, Sector-45/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Suzuki Access Scooter No. CH-01BN-3845 from parking of KVDAV School, Sector-7, Chandigarh on 07.02.2019. A case FIR No. 28, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Gurjit Singh R/o # 6655, Village-Madanpur, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. PB-65AL-7985 while parked near park, Sector-56, Chandigarh on 06.02.2019. A case FIR No. 43, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

02 juveniles apprehended for Snatching

Rajesh R/o # 3519, Mouli Complex, Chandigarh reported that 03 unknown persons snatched away complainant’s mobile phone and purse from backside Railway Colony, Village-Mouli Jagran, Chandigarh on 09.02.2019. A case FIR No. 30, U/S 341, 356, 379, 34IPC has been registered in PS-Mouli Jagran, Chandigarh. Later on 02 juveniles aged 14 yrs and 16 yrs have been apprehended in this case. Both were sent to Juvenile Home, Sector-25, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Criminal Intimidation

A case FIR No.14 U/s 507 & 67 IT Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the complaint of a lady R/o Manimajra, Chandigarh against Ram Avtar R/o Village-Nava Nagar, Distt.-Panchkula, Haryana who harassed and threatened complainant by sending messages on e-mail and social media. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

10 फरवरी 2019: आज का दिन आपके कारोबार को न केवल बढ़त देने वाला होगा। बल्कि उन्हें समृद्ध करने वाला भी होगा। आप अपने कामों को लगातार करने के मूड़ में होगे। आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से सामान्य होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। निजी रिश्तों में साथी को कुछ उपहारों को देने का मन होगा। किन्तु विरोधी पक्ष चिंता देगे।

Taurus

10 फरवरी 2019:  आज का दिन आपको जहाँ काम-काज के नए अंदाज देने वाला होगा। वहीं अपनों से मिलने के अवसर देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज आप देखेंगे कि धन व्यय का स्तर बढ़ा हुआ है। जिसे सामान्य बनाना जरूरी है। निजी रिश्तों में साथी आपको ज्यादा अहमित नहीं देगा। जिससे आप नाराज होगे।

Gemini

10 फरवरी 2019:  आज आप अपने तकनीक ज्ञान को और मज़बूत बनाने में संलग्न होगे। आप देखेंगे कि स्वजनों के साथ आपको मिलजुल करने चलने में कामयाबी हो रही। आज आपके आमदनी में बढ़त की स्थिति होगी। निजी संबंधों में आप केवल अपनी बात ही नहीं कहेंगे। बल्कि साथी की बात सुनने को अहमियत देगे। 

Cancer

10 फरवरी 2019:  आज का दिन रोजी-रोटी के क्षेत्रों में महती प्रगति देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज आपके उत्पादन व विक्रय लक्ष्य तय समय से प्राप्त होगे। आज आपके चेहरे की कांति निर्मल होगी। आप काम के साथ ही समय से खाने-पीने का ध्यान देगे। हालांकि आज कुछ और लोगों की नियुक्ति को हरी झंड़ी देनी होगी। 

Leo

10 फरवरी 2019:  आज आप किसी सक्षम अधिकारी के साथ कार्य क्षेत्रों में हो रही अनियमिता को रोकने में लगे होगे। आप देखेंगे कि कुछ बातों का स्पीष्टीकरण करना जरूरी सा हो गया है। हालांकि आपके इन कदमों से आज का काम-काज कुछ प्रभावित होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा। प्रेम संबंधों में तनाव होगे।

Virgo

10 फरवरी 2019: आज के दिन को आप एक अवसर की तरह लेने में लगे होगे। आप देखेंगे की आज कारोबार को बढ़ाने में अधिक मेहनत करने की जरूरत है। आज आप किसी कीमती वस्तु चाहे वह सौदर्य की हो या फिर दैनिक उपयोग की उन्हें खरीदते होगे। आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रतिकूल सा बना होगा।

 

10 फरवरी 2019: आज आपके काम-काजी जीवन में पद व प्रतिष्ठा की स्थिति और मज़बूत होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप देखेंगे कि आपके पिछले प्रयास तेजी से सफलता की ओर बढ़ रहे है। आज आपको कुछ नई नियुक्तियों को हरी झंड़ी देना होगी। निजी संबंध अनुकूल होगे। किन्तु इसके लिए आपको उदार होना होगा।

Scorpio

10 फरवरी 2019:  आज आप अपने रोजी-रोटी के साधनों को और उच्च बनाने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज कुछ कामों को अंतिम रूप देने में कठिनाई की स्थिति बनी हुई है। आज का दिन जहाँ आपके खर्च को बढ़ाने वाला होगा। वहीं कुछ मामलों में मानसिक पीडाएं देने वाला होगा। आज निजी संबंधों मे साथी आपके प्रति कठोर होगा। 

Sagittarius

10 फरवरी 2019: आज इस बात पर ज्यादा जोर देगें कि आमदनी कैसे और बढ़ सकती है। इस हेतु आज कुछ और नई योजनओं को लागू करने के विचार में होगे। आप देखेंगे कि कुछ नियमों को आज से ही लागू करना कठिन हो रहा है। आज पुत्र/पुत्री की तरफ से कोई खुशी का समाचार प्राप्त होगा। किन्तु किसी निकट रिश्तें में चिंता हेागी।

Capricorn

10 फरवरी 2019:  आज का दिन आपके लिए जहाँ कार्मिक प्रगति की स्थिति देने वाला होगा। वहीं व्यवसाय में भी पहले से तेजी की स्थिति देगा। हालांकि आपको अपने प्रबंधन को और दुरूस्त करना होगा। जिसके शुभ परिणाम आपको आज तो नहीं, किन्तु आने वाले समय में जरूर होगे। स्वास्थ्य अचछा होगा। संतान के प्रति चिंता होगी। 

Aquarius

10 फरवरी 2019:  आज आप अपने कामों की प्रगति की समीक्षा में ध्यान देने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज का दिन कामों में कुछ अवरोध देने वाला होगा। जिसे आप निजी समस्या का विषय मानते हुए मानसिक व शारीरिक पीड़ाओं से पीड़ित होगे। निजी रिश्तों में आज साथी की नाराजगी होगी। जिससे आप परेशान होगे। 

Pisces

10 फरवरी 2019: आज आप अपने बढ़ते हुए खर्च को कुछ कम करने के मूड़ में होगे। आप देखेंगे कि आज आपको निजी स्तर पर कई कामों को पूरा करने के लिए इधर-उधर भाग-दौड़ करनी होगी। हालांकि आपको आज आपके व्यय भार में बढ़त की स्थिति होगी। निजी संबंध आज कुछ खास नही होगे। जिससे आप चिंता में होगे। 

आज का पांचांग

पंचांग 10 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी दोपहर 02.09 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः रेवती, सायं 07.37 तक, 

योगः साध्य दोपहर 12.16 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालःसायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.08, सूर्यास्तः06.03 बजे।

र्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालःसायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.08, 

सूर्यास्तः06.03 बजे।

नोट: आज सांय 07.37 मे पंचक समाप्त हो रहे हैं। वसंत पंचमी व सरस्वती पूजन है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

प्रियंका के राजनीति में आते ही पूछताछ राजनाइटिक विद्वेष हुई

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने पिछले तीन दिनों में करीब 24 घंटे पूछताछ की है

कांग्रेस पार्टी की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से शनिवार को भी ईडी ने पूछताछ की. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब साढ़े आठ घंटे की पूछताछ के बाद शाम साढ़े आठ बजे वह ईडी के दफ्तर से निकले.

रॉबर्ट वाड्रा शनिवार सुबह लगभग दस बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के ईडी दफ्तर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि वाड्रा से भारत में उनकी संपत्तियों के बारे में सवाल पूछे गए. गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने पिछले तीन दिनों में करीब 24 घंटे पूछताछ की है.

विदेशों में वाड्रा ने कथित तौर पर अवैध रूप से संपत्ति खरीदने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग की थी. इसी के चलते ईडी ने उन्हें करीब 15 घंटों की पूछताछ के बाद तीसरे दिन भी बुलाया. सूत्रों के मुताबिक तीसरे दिन उनसे ब्रिटेन में अचल संपत्तियां खरीदने के संबंध में कई सवाल पूछे गए.

लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर

वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया है

यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप से जुड़ा है. यह संपत्ति रॉबर्ट वाड्रा की है. जांच एजेंसी ने अदालत से यह भी कहा था कि उसे लंदन की कई नई संपत्तियों के बारे में सूचना मिली है जो वाड्रा की हैं. उनमें 50 और 40 लाख ब्रिटिश पाउंड के दो घर तथा छह अन्य फ्लैट एवं अन्य संपत्तियां हैं. हालांकि वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि राजनीतिक हित साधने के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है.

अब कांग्रेस के हाथ लगी 10 करोड़ का लालच देने वाली औडियो क्लिप

कर्नाटक में वाकयी राजनैतिक घमासान मचा हुआ है या फिर यह एक चुनावी शगूफा मात्र है? यह सम्झना उतना ही कठिन है जितना कि कांग्रेस के बयानों पर यकीन करना। कुछ महत्त्व पूर्ण बातें जो शक पैदा करतीं हैं वह यह की कांग्रेस ही के एमएलए बिकाऊ हूँ की तख्ती गले में डाले घूमते है, उन्हे पार्टी अथवा सरकार से कोई नाराजगी नहीं?
दूसरे यह समझ नहीं आता कि जेडीएस के विधायक किस मिट्टी के बने हैं जिनहे खरीदने बेचने कि बात ही नहीं उठती कांग्रेस अपने घटक दल से ही यह नीति क्यों नहीं सीख लेती कि विधायकों को किस तरह से ईमानदार बनाया जाये
एक और बात जो समझ से परे है कि सरकार एचडी कुमारस्वामी कि अस्थिर होती है तो वह इल्ज़ाम कांग्रेस पर लगाते हैं.

कर्नाटक का राजनीतिक संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. एक तरफ बीजेपी का कहना है कि राज्य सरकार के पास बहुमत नहीं है तो दूसरी तरफ कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त कर एचडी कुमारस्वामी की सरकार को अस्थिर करना चाहती है. शनिवार सुबह कांग्रेस नेताओं ने कर्नाटक में कथित ऑडियो टेप जारी होने के दावे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस पीसी में कांग्रेस ने सीधे पीएम मोदी, अमित शाह और बीएस येदियुरप्पा पर आरोप लगाए.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘कर्नाटक से आई खबर को सुनकर पूरा देश हैरान है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया, जिसमें येदियुरप्पा जेडीएस विधायक के भाई से कर्नाटक की सरकार को अस्थिर करने की बात कर रहे हैं. यह मोदी जी और अमित शाह की गंदी राजनीति को दिखाता है.’

वेणुगोपाल ने कहा, ‘ऑडियो क्लिप में सुना जा सकता है कि बीएस येदियुरप्पा विधायकों को 10 करोड़ ऑफर कर रहे हैं. यह साफ है कि 18 विधायक हैं और इसमें 200 करोड़ का खर्च आएगा. वे 12 विधायकों को मंत्री का पद ऑफर कर रहे हैं और 6 को अलग-अलग बोर्ड का चेयरमैन बनाने की बात कर रहे हैं.’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘वे इस्तीफा देने के बाद विधायकों को चुनाव खर्च के लिए भी पैसे देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने अपने विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए स्पीकर को 50 करोड़ रुपए की पेशकश की. क्लिपिंग में येदियुरप्पा, अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी के नामों का जिक्र भी कर रहे हैं.’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले पर कहा कि किस हैसियत से कर्नाटक बीजेपी प्रमुख और पूर्व सीएम सुप्रीम कोर्ट के जजों से संपर्क कर केस को सही साबित करने की चर्चा कर रहे हैं? क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया है? सुरजेवाला ने पूछा कि क्या सुप्रीम कोर्ट बीजेपी का ‘जेबी दुकान’ बन गया है?

दरअसल, शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक ऑडियो टेप जारी किया था. इस ऑडियो के माध्यम से उन्होंने सरकार को गिराने के लिए बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप भी लगाया. कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस सरकार बनने के बाद से ही लगातार उठापटक जारी है.


राजीव कुमार से पूछताछ जारी अब कुनाल घोष की बारी

केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष से भी रविवार को शिलॉन्ग में पूछताछ करेगी

शारदा चिटफंड घोटाले मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ की. उनसे यह पूछताछ पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में की गई. हजारों करोड़ रुपए के शारदा चिटफंड स्कैम में सबूतों को नष्ट करने में भूमिका को लेकर राजीव कुमार सीबीआई के निशाने पर हैं.

इसके अलावा अब सीबीआई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व सांसद कुणाल घोष से भी पूछताछ करने वाली है. सीबीआई उनसे रविवार को शिलॉन्ग में ही सवाल-जवाब करेगी.
मेघालय में सीबीआई के जरिए तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष से पूछताछ की जाएगी. यह पूछताछ शिलॉन्ग के सीबीआई ऑफिस में 10 फरवरी को की जाएगी. इसके अलावा राजीव कुमार से एक बार फिर शारदा चिटफंड मामले में सीबीआई के जरिए 10 फरवरी को पूछताछ की जाएगी. यह पूछताछ भी शिलॉन्ग में ही होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था निर्देश

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बीते मंगलवार को राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा था कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर ‘शारदा चिटफंड घोटाले’ से जुड़े मामलों की जांच में सीबीआई के साथ ‘विश्वसनीय रूप से’ सहयोग करें. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.

राजीव कुमार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी करीबी हैं

रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टेट क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट के साथ मिलकर 80-100 सवालों की एक लिस्ट तैयार की थी. जो सीबीआई के अधिकारी राजीव कुमार से पूछे जाने हैं.

इनेलो सुप्रीमों चौधरी ओमप्रकाश चौटाला 12 को होगें रूबरू

Photo and News: Raj Kumar

पंचकूला, 9 फरवरी। इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी के सुप्रीमों चौधरी ओमप्रकाश चौटाल 12 फरवरी को शाम 5 बजे पंचकूला सैक्टर-6 स्थित जाट भवन में पंचकूला जिलाभर के कार्यकत्र्ताओं से रूबरू होगें। उक्त जानकारी देते हुए इनेलो के पंचकूला जिलाध्यक्ष एवं कालका से पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने दी। उन्होंने कहा कि वो कार्यकत्र्ताओं के साथ आगामी राजनीतिक हालातों पर विचार विमर्श करेगें। कार्यकत्र्ताओं, पदाधिकारियों व नेताओं से आहवान करते हुए लोकप्रिय नेता के विचार सुनने के लिए भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इनेलो के जिला सम्मेलन में इनेलो के अन्य वरिष्ठ नेता भी शिरक्त करेगें।