जम्मू काश्मीर में हुए फिदायीन हमले में 30 जवान शहीद

नई दिल्‍ली : जम्‍मू और कश्‍मीर में 2019 का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है. जम्‍मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के काफ‍िले पर ये हमला गुरुवार दोपहर को क‍िया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस हमले में सीआरपीएफ के 30 जवानों शहीद होने की खबर है. आतंकियों ने इलाके में जवानों पर पहले गोलीबारी की और फिर उन पर कार के जरिये आईईडी ब्‍लास्‍ट किया. ये हमला उरी से भी बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है. यह आतंकी हमला पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में हुआ
सुरक्षा अधिकारी के मुताबि‍क जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों को निशाना बना कर किये गये आईईडी विस्फोट की जैश-ए-मोहम्मद ने जिम्मेदारी ली है. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि ये एक आत्‍मघाती हमला है. इस आत्‍मघाती हमले को जैश के आतंकी आद‍िल अहमद डार ने अंजाम दिया. हमले में 45 से ज्‍यादा जवान घायल हुए हैं.

हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ का काफ‍िला जम्‍मू से कश्‍मीर जा रहा था. काफ‍िले में 70 वाहन थे. इसमें से एक बस को सबसे ज्‍यादा नुकसान उठाना पड़ा है. सेना से जुड़े अध‍िकार‍ियों का कहना है कि 2001-02 में आतंकियों ने इसी तरह के फ‍िदायीन हमले को अंजाम दिया है. सेना का कहना है कि सेना ने ज‍िस तरह से आतंक‍ियों के ख्‍ािलाफ ऑपरेशन चलाया है, उसमें उनकी बौखलाहट बढ़ गई है. इसी कारण उन्‍होंने आईएसआईएस की तर्ज पर ये हमला किया है.
पुलिस के अनुसार, पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग सीआरपीएफ के काफ‍िले में 2500 जवान शामिल थे. इसमें एक बस में 20 से ज्‍यादा जवान मौजूद थे. आतंक‍ियों ने काफ‍िले पर आईईडी विस्फोट करते हुए  सीआरपीएफ के वाहन पर गोलियां बरसाईं. सुरक्षाबलों का यह काफिला श्रीनगर-जम्मू हाईवे से होकर जा रहा था. यह एक मात्र हाइवे है, जो कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है. भारी बर्फबारी के कारण 7 दिनों के बाद 13 फरवरी को इस राजमार्ग पर यातायात फिर से शुरू किया गया था.
पुलिस के अनुसार, पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग सीआरपीएफ के काफ‍िले में 2500 जवान शामिल थे. इसमें एक बस में 20 से ज्‍यादा जवान मौजूद थे. आतंक‍ियों ने काफ‍िले पर आईईडी विस्फोट करते हुए  सीआरपीएफ के वाहन पर गोलियां बरसाईं. सुरक्षाबलों का यह काफिला श्रीनगर-जम्मू हाईवे से होकर जा रहा था. यह एक मात्र हाइवे है, जो कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है. भारी बर्फबारी के कारण 7 दिनों के बाद 13 फरवरी को इस राजमार्ग पर यातायात फिर से शुरू किया गया था.
धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के अवंतिपुरा इलाके में श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर यह आईईडी विस्फोट हुआ.  पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.

सीआरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि सड़क पर एक चार पहिया वाहन में IED लगाया गया था. कार हाईवे पर खड़ी थी. जैसे ही सुरक्षाबलों का काफिला कार के पास से गुजरा, उसमें ब्लास्ट हो गया. इस दौरान काफिले पर फायरिंग की भी खबर है. इस हमले में 30 सीआरपीएफ जवानों की मौत गई, जबकि 18 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सबसे अधिक संभावना है कि यह एक रिमोट कंट्रोल्ड व्हीकल आईईडी था.

रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने आईईडी में विस्फोट करने के बाद सीआरपीएफ बस पर स्वचलित हथियारों से गोलियां भी बरसाईं. जम्मू एवं कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने 10 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने की पुष्टि की और कहा कि यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है. खुद को जेईएम का प्रवक्ता बताने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय समाचार एजेंसी जीएनएस को दिए एक बयान में कहा कि यह संगठन द्वारा किया गया एक फिदायीन हमला था.

फिदायीन हमले में 25 सीआरपीएफ़ जवान शहीद

इस आत्‍मघाती हमले की जिम्‍मेदारी जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है. गौर करने वाली बात ये है कि इस आत्‍मघाती हमले को अंजाम देने वाला आतंकवादी पाकिस्‍तान से नहीं है. वह घाटी का ही रहने वाला है.

नई दिल्‍ली/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने आत्‍मघाती हमले को अंजाम देते हुए विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी. इस हमले में 18 जवान शहीद हो गए. इस आत्‍मघाती हमले की जिम्‍मेदारी जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है. गौर करने वाली बात ये है कि इस सीआरपीएफ के काफ‍िले पर आत्‍मघाती हमले को अंजाम देने वाला आतंकवादी पाकिस्‍तान से नहीं है. वह घाटी का ही रहने वाला है.

इस आतंकी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि आदि‍ल अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. वह तभी से घाटी में बड़े आतंकी हमले की फिराक में था. सुरक्षाबलों का कहना है कि आदिल को कुछ दिनों पहले एक ऑपरेशन के दौरान घेर भी लिया गया था. लेकिन वह किसी तरह बच निकला था.

डार ने इस वीडियो में ऐलान करते हुए सरकार के प्रति अपनी नफरत को दिखाया है. इसमें उसने बाबरी मस्‍ज‍िद के मुद्दे को भी उठाया है. इस वीडियो से साफ है कि इस हमले से पहले उसका ब्रेनवॉश किस हद तक किया गया था.

इस हमले के बाद जैश ए मोहम्‍मद ने आदिल डार का एक वीडियो जारी किया. कहा जा रहा है कि इस वीडियो को इस आत्‍मघाती हमले के पहले ही शूट किया गया. इस वीडियो में आदिल के पीछे जैश ए मोहम्‍मद का बैनर दिख रहा है. इसमें हव खुद तमाम हथियारों से लैस है. इस हमले के बाद जैश के प्रवक्‍ता मोहम्‍मद हसन ने दावा किया है कि इस हमले में सेना के कई वाहन नष्‍ट कर दिए गए हैं.

इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को आतंकियों द्वारा किए गए एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 18 जवान शहीद हो गए और 45 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने कहा कि आतंकियों ने यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में अपरान्ह करीब सवा तीन बजे सीआरपीएफ बस को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया.

धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास बिखरे क्षत-विक्षत शवों को देखा जा सकता है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की घटना श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर अवंतिपुरा इलाके में हुई. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने आईईडी में विस्फोट करने के बाद सीआरपीएफ बस पर स्वचलित हथियारों से गोलियां भी बरसाईं. जम्मू एवं कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने 25 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने की पुष्टि की और कहा कि यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है. खुद को जेईएम का प्रवक्ता बताने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय समाचार एजेंसी जीएनएस को दिए एक बयान में कहा कि यह संगठन द्वारा किया गया एक फिदायीन हमला था.

रविवार 17 फरवरी को प्रातः 6.30 से 8.30 बजे तक सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क के साथ की सड़क पर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा

पंचकूला, 14 फरवरी-

रविवार 17 फरवरी को प्रातः 6.30 से 8.30 बजे तक सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क के साथ की सड़क पर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।  इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम पंचकूला श्री पंकज सेतिया ने बताया कि पहले की तरह इस राहगिरी कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदान प्रस्तुतिया दी जायेगी। इसके साथ साथ अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियां इस कार्यक्रम में संचालित की जायेंगी। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे 17 फरवरी को आयोजित होने वाले इस राहगिरी कार्यक्रम में बढचढकर भाग लें ताकि तनावपूर्ण जिंदगी में राहत मिल सके। 

Police File

DATED 14.02.2019 :

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Subhash Chand R/o # 9, Village-Hallomajra, Chandigarh from near Samadhi Mandir, village-Hallo Majra, Chandigarh while illegally possessing 16 quarters of country made liquor on 13.02.2019. A case FIR No. 59, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested 1.) Shamim R/o # 1647, near Kila, Manimajra, Chandigarh 2.) Sharafat Ali R/o # 912, near Mata Rajkaur Gurudwara, Manimajra, Chandigarh 3.) Salim R/o # 1253, Dariyan Wala Mohalla, Manimajra, Chandigarh while they were gambling near Gate No.3, MHC, Manimajra, Chandigarh on 13.02.2019. Total cash Rs. 3,500/- was recovered from them. In this regard, a case FIR No. 19, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Abducted/missing

A person resident of Ramdarbar, Chandigarh reported that complainant’s daughter aged about 17 years has been missing from Govt. Senior Secondary School, Sector-47, Chandigarh since 13.02.2019. A case FIR No. 58, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Yograj Kaushal R/o # 1632, Saini Vihar, Phase-3, Baltana, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. PB-65AE-9130 while parked near Manchanda Book Center, Sector-19, Chandigarh on 10.02.2019. A case FIR No. 202, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. CH-49(T)-0390 while parked near her resident on night intervening dated 12/13.02.2019. A case FIR No. 14, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Satinder Singh Walia R/o # 115, Sector-40/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Honda City car No. CH-01BN-4027 while parked near his residence on 12.02.2019. A case FIR No. 30, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 48, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against Rinku R/o # 2830, Sector-38 (W), Chandigarh (care taker) who rented out room at H.No. 542, Sector-10, Chandigarh without providing tenant information to local Police and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 33, U/S 188 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Mohan Singh R/o # 1505/1, Sector-29/B, Chandigarh who rented out his residence without providing tenant information to local Police andviolated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Accused arrested and later bailed out.

Theft

Raghubir Singh R/o Flat No.2337/D, Block-32, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stolen away 03 wheels (02 left side, 01 stepni) of complainant’s Car No. CH-01AY-5255 while parked near his resident on night intervening dated 12/13.02.2019. A case FIR No. 15, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Angad Kumar R/o # 289, Village-Hallo Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away two mobile phones from his residence on night intervening dated 11/12.02.2019. A case FIR No. 57, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A lady resident of Village-Dhanas, Chandigarh alleged that Ramesh Kumar R/o # 690, Milk Colony, Village-Dhanas, Chandigarh cheated complainant in matter of sale/purchase of House No.144 situated at Village-Dhanas, Chandigarh. Alleged person taken huge amount from complainant and promised to give authority of house. But he neither given authority of said house nor returned her money. A case FIR No. 22, U/S 420, 406 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

60 new civil judges appointed in Punjab.

Chandigarh, February 14, 2019: 60 new civil judges appointed in Punjab.

The list is as under 

आज का राशिफल

14 फरवरी 2019: आज आप धन व समय दोनो के ही सद्पयोग में ध्यान देगे। जिसका फायदा आपको तत्कालिक न होकर दीर्घकालिक होगा। आज आप कई मामलों में भाग्यशाली होगे। जिससे आपको आजीविका का लाभ होगा। सगे भाई के साथ समांजस्य होगा। निजी रिश्तों में कड़वाहट की स्थिति उभर सकती है।

Taurus

14 फरवरी 2019:  आज का दिन यद्यपि पहले आपको कुछ कठिन प्रतीत होगा। किन्तु प्रयासों के बाद आपके कई काम तय समय में होगे। हालांकि धन का व्यय अधिक मात्रा मे होगा। जिससे आप कुछ परेशान होगे। निजी रिश्तों में अनुकूलता हेतु और समय देना होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन मध्मय होगा। 

Gemini

14 फरवरी 2019:  आज आप अपने दैनिक जीवन के कामों में तेजी देने के अवसरों से युक्त होगे। हालांकि आप आज कुछ नया जोड़ने की उत्सुकता को निकट लोगों से बताना चाहेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अनुकूल होगा। निजी रिश्तों में मधुरता की स्थिति प्राप्त करने के लिए और समय देना होगा।

Cancer

14 फरवरी 2019:  आज आप अपने पूंजी को किसी लाभप्रद स्थान में लगाने के लिए सोचेंगे। आप देखेंगे कि आपके यह प्रयास सफलता की ओर चल पड़े है। किन्तु किसी अंतिम निर्णय से पहले सावधानी अपेक्षित होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। किसी उपचारक से सलाह लेनी होगी। 

Leo

14 फरवरी 2019:  आज आप एक लंबे अंतराल के बाद अपने लोगों से मिलने के अवसर को प्राप्त कर लेगे। आज का दिन आपके सेहत के लिहाज से बढ़िया होगा। किन्तु आज अर्थ लाभ की स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी। निजी रिश्तों में आप कुछ उपहारों को साथी को देने के लिए उत्सुक होगे। यात्रा व ऋणों के मामलों में चिंता होगी।

Virgo

14 फरवरी 2019: आज आजीविका में बढ़त बनाने के उपायों पर अमल होगा। जिससे आप तय समय से अपने कई कामों को पूरा करने में व्यस्त होगे। आज आपका स्वास्थ्य सुखद व सामान्य तौर पर बढ़िया होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन अनुकूल होगा। किन्तु पढ़ने-लिखने के काम कुछ पीछे होगे।

14 फरवरी 2019: आज आपका ध्यान घर परिवार की सुख-सुविधाओं को विस्तारित करने में होगा। हालांकि आज आप किसी धर्म कार्य को करने में भी लगे होगे। यदि आप नौकरी करते है। तो कोई खास प्रगति इस दौरान नहीं होगी। बल्कि कामों के संचालन में अधिक चिंता होगी आय को लेकर भी आप कुछ सोच मे होगे।

Scorpio

14 फरवरी 2019:  आज आप निश्चित लाभ की दिशा में कामों को बढ़ाने में तत्पर होगे। आज ऐसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की स्थिति होगी। जिससे व्यवसाय विस्तार की स्थिति मजबूत हो। हालांकि आपको भौतिक सुख के साधनों की कमी होगी। धन अधिक व्यय होगा। निजी रिश्तों में विवाद होगे। सेहत की दृष्टि से आज का दिन प्रतिकूल होगा।

Sagittarius

14 फरवरी 2019: आज का दिन कई मायनों में शुभ व सकारात्मक होगा। जिससे आप आज एक के बाद एक कामों को तेजी देने में व्यस्त होगे। हालांकि इस व्यस्त समय में आप अपने परिवार को कुछ समय देने के लिए सोचेंगे। आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से उत्तम होगा। किन्तु किसी कीमती वस्तु को लेकर चिंता होगी।

Capricorn

14 फरवरी 2019:  आज आप अपने व्यवसाय में वृद्धि हेतु कुछ नए तरह के उपायों को आजमाने व लोगों से सम्पर्क बनाने में ध्यान देंगे। आज आप किसी लंबे स्थान में यात्रा व प्रवास हेतु जाना चाहेंगे। आज आपका व्यय का स्तर बढ़ा हुआ होगा। निजी संबंधों की विवादित स्थिति आज आपको मानसिक व शारीरिक पीड़ाएं देने वाली होगी। 

Aquarius

14 फरवरी 2019:  आज आप अपने किसी शुभेच्छ व्यक्ति से सम्पर्क में होगे। आज जहाँ आप अपने अर्थ लाभ को अर्जित करने में संलग्न होगे। वहीं अपने अध्ययन की प्रगति की समीक्षा भी करने में जोर देंगे। निजी रिश्तों में आज साथी के मध्य आपका उत्साह बढ़ा हुआ होगा। किन्तु स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ खास नहीं होगा।

Pisces

14 फरवरी 2019: आज का दिन आपके स्वास्थ्य को सुखद व अच्छा रखने में मद्दगार होगा। आप आज अधिक ऊर्जावान होकर अपने कामों को करने में व्यस्त होगे। आप देखेंगे कि आज बहुत से ऐसे काम है। जिन्हे आज तय समय में करना जरूरी है। आज आपको पदोन्नति देने की चर्चाएं तेजी से होगी। संतान पक्ष को लेकर चिंता होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 14 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी दोपहर 02.55 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः रोहणी रात्रि 10.01 तक, 

योगः ऐन्द्र प्रातः 08.34 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालःदोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.05, 

सूर्यास्तः06.06 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

“मेरा परिवार भाजपा परिवार” मुहिम के तहत ज़िला अध्यक्ष के घर से हुई शुरुआत

जिले में 21 हज़ार भाजपा परिवारों के घर ध्वज लहराने का लक्ष्य 

पंचकूला फ़रवरी 13, 2019 : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रव्यापी मुहिम “ मेरा परिवार भाजपा परिवार ”  के अंतर्गत आज भाजपा पंचकूला के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने अपने आवास पर ध्वज लगाकर पूरे जिले में इसकी शुरुआत की। इस मौके पर अंबाला लोकसभा के संयोजक एवं पंचकूला विधानसभा से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता एवं  हरियाणा सरकार में टेक्निकल एडवाइजर विशाल सेठ भी उपस्थित रहे। 
विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और इतना बड़ा संगठन होने के बावजूद भी यह किसी परिवार की पार्टी ना होते हुए कार्यकर्ताओं की पार्टी कहलाती है।  राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जो यह मुहिम शुरू की गई है इसके अंतर्गत हर बूथ के हर भाजपा परिवार के घर पर भाजपा का ध्वज लगाने का कार्यक्रम है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की विधानसभा में हर कार्यकर्ता अपने निवास पर भाजपा का ध्वज लगाए और  सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों के बारे आमजन में प्रचार- प्रसार करें। 
जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला जिला के पंचकूला विधानसभा मैं इस अभियान के लिए जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद को संयोजक नियुक्त किया गया है तथा कालका के लिए ज़िला महामंत्री विरेंदर राणा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आने वाले एक सप्ताह में जिला पंचकूला में पड़ने वाले 410 बूथों पर रहने वाले हर भाजपा कार्यकर्ता के घर पार्टी का ध्वज लगाना है। हर बूथ पर भाजपा के 50 परिवारों के घरों पर ध्वज लगाकर पूरे जिले में लगभग 21 हज़ार  ध्वज लगाने का लक्ष्य है। 
आज ध्वजारोहण के मौके पर ज़िला भाजपा के पदाधिकारी एवं इस बूथ पर रहने वाले सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

In Parliament, Mulayam says he wishes to see Modi as PM again

Modi acknowledged SP patriarch’s praise with folded hands and later made a mention of Mr. Yadav’s “blessings” in his speech.
He clearly let the world know that he does not like Akhilesh backing the prime ministerial candidature of Mayawati or Mamata Banerjee or Rahul Gandhi. He would rather see Modi return as prime minister.

On the final day of the 16th Lok Sabha’s last session of Parliament, Samajwadi Party patron Mulayam Singh Yadav sprang a surprise, showering praise on Prime Minister Narendra Modi and appreciating his efforts to try and take everyone along and all sections of the House along.

Then came what many in the Opposition benches would call a surprise of surprises — his parting wish of the 16th Lok Sabha was that in the 17th Lok Sabha, he would like to see Modi return as prime minister. Pradhan Mantri ko badhaai dena chahta hoon ki pradhan mantri ne sabko saath lekar chalne ki koshish ki hai. Main aap ka aadar garta hoon aapka samman karta hoon. Main kehna chahta hun ki saare sadasya phir se jeet kar aayen, aur aap, Pradhan Mantriji, dobara pradhan mantri banein.” (I want to congratulate the prime minister for trying to take everyone along. I respect you, I honour you. I want to see all present members of the House get elected as MPs and you, Mr Prime Minister, become prime minister again). Mulayan then gestured towards Modi with folded hands.

Modi laughed and responded with folded hands. A surprised Sonia Gandhi first laughed and then was seen talking to NCP leader Supriya Sule. Mulayam went on thanking Modi for his leadership. The former Uttar Pradesh chief minister’s words were music to the ears of the Treasury benches. This came at a time when the BJP’s biggest challenge in the upcoming Lok Sabha election is to come from Uttar Pradesh.

The newly-formed Samajwadi Party-BSP alliance is arithmetically very strong and has the potential to adversely impact the BJP’s prospects in the state where it had won 73 (including two by its ally, Apna Dal). The BJP could use Mulayam’s statement as its key electoral issue in Uttar Pradesh to say there can’t be a greater endorsement for Modi’s work as prime minister and his re-election than somebody like Mulayam’s rich praise.

The significance of Mulayam’s statement lay in the fact that he is considered to the original ‘dharti-putra‘ — a self-made, rooted-to-ground and wily politician from the politically-critical Hindi heartland state. His line of politics is otherwise diametrically opposed to that of Modi and the BJP’s Hindutva politics. Although he is not in the best of health, his son Akhilesh Yadav has snatched the reins of authority in his own party, but the Samajwadi Party patriarch’s wish is still a command for a section of party followers, at least among the older generations of Yadavs. “Netaji”, as he is fondly called, is still admired by old-time Samajawdis in Uttar Pradesh.

Mulayam Singh

By saying what he said in his last speech in the 16th Lok Sabha (nobody is quite sure whether he will fight the coming election), which could well be his last speech on the floor of the House, it becomes hugely significant for a vast mass of Samajwadi Party cadres. He has clearly indicated that he is not happy with the way son Akhilesh has yielded space to Mayawati’s BSP, bending to terms dictated by Mayawati. He clearly let the world know that he does not like Akhilesh backing the prime ministerial candidature of Mayawati or Mamata Banerjee or Rahul Gandhi. He would rather see Modi return as prime minister.

When Akhilesh Yadav had sidelined Mulayam in the run up to the Uttar Pradesh Assembly election and struck an alliance with Rahul, giving the Congress 100 seats, it was said that Mulayam was not happy with the decision, but he didn’t say son in public. The 2017 Assembly election spelled doom for the Samajwadi Party. Mulayam perhaps foresees a similar situation for his party in the next parliamentary election, a party he built with decades of hard work.

Outside of the House, Rahul Gandhi, at a press conference, disagreed with Mulayam’s remarks. The BJP is already going gaga over this. It has got the ammunition its so desperately required to puncture the Samajwadi Party-BSP alliance. The BJP and RSS with its huge organisational machinery will do everything in its power to swing it in its favour.

When Modi’s turn came to speak, to make concluding remarks of his present tenure on floor of the House in Lok Sabha, he ended his speech by “specially thanking” Mulayam. Modi called his tenure as the “beginning of his first innings”.

The other loaded message that he gave was giving credit to a “full majority government” and in turn, to 125 crore Indians for voting overwhelmingly in 2014. He obviously hopes that people will repose the same trust in him in the coming election. Dalit icon BR Ambedkar and Mahatma Gandhi came in for repeated reference in his speech, so was the crackdown on black money and corruption.

His sarcasm was reserved for Rahul Gandhi, albeit without mentioning the Congress president’s name — that the five-year tenure of the Lok Sabha is over, but “no earthquake” was felt (Rahul had famously said that there would be an earthquake if he was allowed to speak) inside the House, but some tried to fly paper airplanes (senior Congress leaders had done that while protesting against Rafale deal). Then he referred to Rahul’s hug and wink, stating that he learned the difference between gale lagna and gale padna.

मुलायम सिंह ने कहा- फिर से PM बने मोदी

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा- पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि पीएम ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है
मुलायम सिंह यादव ने समापन भाषण के दौरान कहा था कि हम सब चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. 

समाजवादी पार्टी (SP) के नेता मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी (MODI) की तारीफ करते हुए कहा है कि वो चाहते हैं कि मोदी दोबारा पीएम बनें. मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा- ‘पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि पीएम ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है. मैं कहना चाहता हूं कि सारे सदस्य फिर से जीत कर आएं और पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें.’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा सांसद सुरेन्द्र नागर ने कहा कि नेताजी हम सभी के अभिभावक हैं और उन्होंने पीएम मोदी जैसा ही आशीर्वाद 2014 में डॉ. मनमोहन सिंह को भी दिया था. 

समाजवादी पार्टी एक तरफ तो केंद्र सरकार के विरोध में बिगुल बजाए हुए है. वहीं मुलायम सिंह यादव का पीएम की तारीफ करना और उनके दोबारा पीएम बनने की बात कहना दिलचस्प है. राहुल गांधी से जब इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मैं उनकी बात से सहमत नहीं हूं. हालांकि मुलायम सिंह यादव की राजनीति में अपनी जगह है और मैं उसका सम्मान करता हूं.

समाजवादी पार्टी के दूसरे नेता भी मुलायम सिंह यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि उन्हें नेताजी के बयान की जानकारी नहीं है. लेकिन वो केंद्र की सरकार को बदलना चाहते हैं. पीएम खुद अपने लोकसभा क्षेत्र से हारने वाले हैं.

पीएम मोदी ने जताया मुलायम सिंह का आभार
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में मुलायम सिंह की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सदन के सदस्यों ने पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल कई बड़े फैसले लिये. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कई शुभ कार्य किये गए. अभी बहुत काम करना बाकी है और इसके लिए मुलायम सिंह जी ने आशीर्वाद दे ही दिया है.

सोनिया गांधी भी मुस्कुराती नजर आईं
मुलायम सिंह ने कहा था कि मेरी कामना है कि सभी लोकसभा सदस्‍य फिर से चुनकर आएं. इसी कड़ी में सिंह ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा जायज काम किए. उन्‍होंने हमेशा हमारी मदद की. ऐसा सुनते ही पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर सपा नेता का अभिवादन किया. इस दिलचस्‍प वाकये के दौरान यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, मुलायम सिंह के बगल में ही बैठी थीं और वह भी मुस्कुराती हुई नजर आईं.