आज का राशिफल

17 फरवरी 2019: आज आपके अधिकार क्षेत्रों को विस्तारित किए जाने की चर्चांएं होगी। आप यदि व्यापारी हैं, तो आज आप स्थानी बाज़ार में रूतबा बनाने के लिए तत्पर होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में प्रगति की स्थिति होगी। चेहरे में रौनकता की स्थिति होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। जिससे प्रसन्न होगे। 

Taurus

17 फरवरी 2019:  आज आप अपने कामों के साथ परिवार को कुछ समय देकर उनकी बातों को कुछ उदारता से सुनने में ध्यान देंगे। आज आपके भाग्य में वृद्धि की स्थिति होगी। आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में अधिक ध्यान देगे। निजी रिश्तों में साथी आपकी बातों को अनसुना कर सकता है। जिससे आप चिंतिंत होगे।

Gemini

17 फरवरी 2019:  आज आप अपने दैहिक रोगों को समाप्त करने की दिशा में कुछ परहेजों को करने के लिए सोचेंगे। जिससे आने वाले समय में शारीरिक क्षमताओं में तेजी से इजाफा किया जा सके। हालांकि आज का दिन काफी व्यस्त होगा। जिससे आपको अपनी ऊर्जा व पैसे दोनो ही खर्च करने होगे। बाहर के कामों मे प्रगति होगी।

Cancer

17 फरवरी 2019:  आज आप अपने कामों को जहाँ और तेजी देने में लगे होगे। वहीं पत्नी व बच्चों की बातों की उपेक्षा नहीं करने के विचार में होगे। आप देखेंगे कि बच्चों की कुछ बातों को मानना वाजिब है। आज आपकी सेहत अच्छी होगी। निजी रिश्तों में बढ़त की स्थिति होगी। किन्तु भाई से आप कुछ बातों में नाराज होगे। 

Leo

17 फरवरी 2019:  आज आप अपने दूर-दराज के कामों को पुनः तेजी देने तथा कुछ लोगों से सम्पर्क बनाने में व्यस्त होगे। आप देखेंगे कि आज ससुराली जनों से निकटता हो रही है। आज बातों को सामान्य मानते हुए रिश्तों को ज्यादा अहमित देगे। धन निवेश में लाभ होगा। सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी होगी।

Virgo

17 फरवरी 2019: आज आप अपने आर्थिक प्रगति की स्थिति और गति देने के विचार में होगें आप देखेंगे कि आज भौतिक सुख के उपकरणों को विस्तारित करना जरूरी है। वैसे आज आपके विवेक का स्तर अच्छा होगा। जिससे आप कुछ जरूरी निर्णयों को लेने में सक्षम होगे। निजी रिश्ते अनुकूल होगे। किन्तु निवेश में चिंता होगी।

17 फरवरी 2019: आज आप अपनी योजनाओ को पूरा करने में अधिक सक्रिय होगे। आप देखेंगे कि बदलते हुए समय में कुछ प्रबंधन व काम के नियमों को लचीला बनाना जरूरी है। हालांकि कामों की वरीयता बनी होगी। निजी रिश्तों में साथी को कुछ उपहार देंगे और प्राप्त कर लेंगे। किन्तु आय को बढ़ाने की चुनौती होगी।

Scorpio

17 फरवरी 2019:  आज आप जहाँ अपने सगे भाई से समांजस्य स्थापित किए होगे। वहीं आजीविका के ऐसे कामों को करने में तत्पर होगे। जिससे कामों की गति और उच्च होगी। यदि आप नौकरी करते है तो आपके ऊपर या तो काम का दवाब होगा। या किसी बात में अचानक ही विवाद होगे। स्वास्थ्य सुखद रखने की चुनौती होगी। 

Sagittarius

17 फरवरी 2019: आज आप किसी अचल संपत्ति में अपने अधिकार प्राप्त करने के लिए अपने हस्ताक्षेप को बढ़ा देंगे। आप देखेंगे कि यद्यपि परिवार के लोगों से सहयोग तो प्राप्त हो रहा है। निजी रिश्तों में साथी की नाराजगी आपको चिंता देने वाली होगी। आज कई मामलों में अधिक धन व्यय होगा। स्वास्थ्य के लिए आज का दिन विपरीत होगा।

Capricorn

17 फरवरी 2019:  आज का दिन आपके स्वास्थ्य को संवारने के लिए अनुकूल होगा। जिससे आप अपने दैनिक कामों के अतिरिक्त व्यायाम को भी अधिक महत्व देंगे। आप देखेंगे। संतुलित दिनचर्या किसी औषधी से कम नहीं है। निजी संबंधों में मधुरता होगी। नौकरी पेशा में पदोन्नति की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे।

Aquarius

17 फरवरी 2019:  आज आप अपने पिछड़ रहे कामों को पुनः तेजी देने के लिए तत्पर होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाना बहुत जरूरी सा हो गया है। किन्तु धन की कमी व बढ़ती हुई कार्मिक व्यस्तता से आज इसे रोकना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के लिए आज का दिन प्रतिकूल होगा। जिससे आप परेशान होगे। 

Pisces

17 फरवरी 2019: आज का दिन आपके धन लाभ के स्तर को और उच्च करने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा लिए गए निर्णय तेजी से सफलता की ओर बढ़ रहे है। संतान पक्ष को आगे बढ़ाने में तेजी से प्रगति होगी। निजी रिश्तों मे संवादों का क्रम और तेज होगा। किन्तु किसी रिश्तेदार की चिंता होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 17 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940,

मासः माघ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी प्रातः 08.10 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु सायं 04.46 तक, 

योगः आयुष्मान रात्रिः 08.13 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.02, सूर्यास्तः 06.08 बजे।

क्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी प्रातः 08.10 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु सायं 04.46 तक, 

योगः आयुष्मान रात्रिः 08.13 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.02, 

सूर्यास्तः 06.08 बजे।

नोटः त्रयोदशी तिथि का क्षय है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

तेहरान ने पाकिस्तान को जवाबी कार्यवाई के लिए धमकाया

तेहरान: ईरान के रिवाल्यूशनरी गार्ड्स ने पाकिस्तान पर अपने सैनिकों पर हुए आत्मघाती बम हमले के षड्यंत्रकर्ताओं को समर्थन देने का आरोप लगाया है. ईरान के सरकारी टीवी पर जारी बयानों में यह बात कही गई है. बुधवार को हुए उस हमले में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के 27 सैनिकों की मौत हो गई गई थी. 

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफरी ने जिहादी समूह जैश-अल-अद्ल की ओर इशारा करते हुए कहा, पाकिस्तान सरकार जानती है कि ये जिहादी और इस्लाम के लिये खतरा बने लोग कहां है और इन्हें पाकिस्तान के सुरक्षा बलों का समर्थन हासिल है.”

उन्होंने चेतावनी दी, “अगर पाकिस्तान सरकार ने उन्हें दंडित नहीं किया तो हम इन जिहादी समूहों को मुंहतोड़ जवाब देंगे और पाकिस्तान को उनका समर्थन करने का अंजाम भुगतना होगा.” जनरल ने यह बात शुक्रवार को इ्स्फहान शहर में मारे गए सैनिकों के लिये आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान कही. शनिवार को सैनिकों का अंतिम संस्कार किया जा सकता है. 

पाकिस्तान से भारत को निर्यात होने वाले सभी सामानों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी तत्काल प्रभाव से 200 % तक बढ़ा दी गई है.

पुलवामा पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को दिया मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया. इसके बाद भारत ने अब पाकिस्तानी सामानों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 200 फीसदी बढ़ा दी है.

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर बताया ‘पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से एमएफएन का दर्जा वापस ले लिया है. साथ ही पाकिस्तान से भारत निर्यात होने वाली सभी चीजों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 200 फीसदी तक तत्काल प्रभाव से बढ़ा दी गई है.’

Arun Jaitley@arunjaitley

India has withdrawn MFN status to Pakistan after the Pulwama incident. Upon withdrawal, basic customs duty on all goods exported from Pakistan to India has been raised to 200% with immediate effect. #Pulwama14.6K8:15 PM – Feb 16, 2019Twitter Ads info and privacy6,951 people are talking about this

सीमा शुल्क में बढ़ोत्तरी से पाकिस्तान से भारत को किया जाने वाले निर्यात पर काफी बुरा असर पड़ेगा. साल 2017-18 में पाकिस्तान से भारत को 3,482.3 करोड़ रुपए यानी 48.85 करोड़ डॉलर का निर्यात किया गया था. पाकिस्तान प्रमुख तौर पर भारत को ताजे फल, सीमेंट, बड़े पैमाने पर खनिज-अयस्क और तैयार चमड़ा निर्यात करता है.

इससे पहले नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, ‘पाकिस्तान को दिया गया MFN का दर्जा वापस लेने के निर्णय का उसकी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा. पाकिस्तान पहले से ही गहरे संकट में है.’ कुमार ने आगे कहा कि भारत का बड़ा बाजार अब पाकिस्तान के निर्यात के लिए बंद होगा. नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘कश्मीर में अत्यंत उकसावे वाली कार्रवाई के बाद भारत MFN का दर्जा वापस लेने के लिए बाध्य हुआ है.’

दरअसल, 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में सेना के 40 जवान शहीद हो गए. हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

दूसरी तरफ पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया और पुलवामा में हुए भीषण आतंकवादी हमले में उसकी भूमिका के बारे में भारत की ओर से लगाए गए आरोपों के प्रति अपना विरोध जताया. पाकिस्तान के जरिए भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब करने का यह कदम ऐसे समय में उठाया गया जबकि भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया और सीआरपीएफ के जवानों के बलिदान को लेकर कड़ा डिमार्शे जारी किया.

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि पाकिस्तान को जैश ए मोहम्मद के खिलाफ तत्काल और सत्यापित कार्रवाई करनी चाहिए और उसके क्षेत्र से संचालित आतंकवाद से जुड़े किसी भी समूह या व्यक्तियों को तत्काल रोकना चाहिए. हालांकि, पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि विदेश कार्यालय ने भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया और पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जरिए लगाए गए आरोपों को आधारहीन कह कर खारिज कर दिया.

पुलवामा के दोषियों को बिना दया दिखाय कार्यवाई करें: सत्यापल मालिक

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मामले में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को हाई लेवल मीटिंग की है. राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई.

हाई लेवल मीटिंग में गवर्नर मलिक ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जो लोग हिंसा, आगजनी और अफवाह में शामिल हैं उन पर बिना दया दिखाए सख्त कार्रवाई की जाए.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है. पुलवामा में बीते गुरुवार को अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे. जिनमें से ज्यादातर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद वापस लौट रहे थे.

राजनाथ सिंह और एनएसए सहित अन्य अधिकारियों की शिखरवार्ता

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते गुरुवार को सीआरपीएफ (CRPF) के कॉन्वॉय पर हुए फिदायीन हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे. उनकी इस शहादत से देशभर में गुस्सा फैला हुआ है. हर चरफ यही मांग की जा रही है कि जवानों की शहादत का जल्द से जल्द बदला लिया जाए. वहीं सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार इसके लिए एक्शन में भी नजर आ रही है. सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है. बता दें कि शनिवार को सर्वदलीय बैठक के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर भी एक अहम मीटिंग हुई.

पुलवामा हमले का बदला लेने को लेकर कई अहम फैसले लिए गए

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजीत डोभाल, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) चीफ अनिल धस्माना और इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के एडिशनल डायरेक्टर इस मीटिंग में मौजूद थे. सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग में पुलवामा हमले का बदला लेने और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं. इस अहम मीटिंग से पहले ही महाराष्ट्र के यवतमाल में बीजेपी की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से पुलवामा हमले का जिक्र कर करते हुए देशवासियों को आश्वस्त किया था.

आतंक के सरपरस्तों को कठोर सजा जरूर दी जाएगी

पीएम ने रैली में कहा- ‘मैंने कल यानी बीते शुक्रवार को भी कहा था और आज भी दोहरा रहा हूं कि पुलवामा के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आतंकी संगठनों ने, आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वह चाहे जितना छिपने की कोशिश करें उन्हें कठोर सजा जरूर दी जाएगी. पीएम का ये बयान आने के कुछ देर बाद ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई गई जिसमें कई तरह के बड़े फैसले लिए गए. वहीं केंद्र सरकार ने आज दिल्ली में हमले की कार्रवाई पर एकराय बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इसमें सभी नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई करने का प्रस्ताव रखा.

भारत की एकता-अखंडता की हर कीमत पर सुरक्षा की जाएगी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा कि आंतकवाद की लड़ाई में विपक्ष सरकार के साथ खड़ी है. केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी विपक्ष उसका पूरा समर्थन करेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वदलीय बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया- आतंकवाद को सीमा पार से समर्थन मिलता है लेकिन भारतीय सुरक्षा बल इससे निपटने के लिए दृढ़ निश्चयी हैं. आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की लड़ाई में देश अपने सैनिकों के साथ खड़ा है. भारत की एकता-अखंडता की हर कीमत पर सुरक्षा की जाएगी. दूसरी तरफ हमले के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. महाराष्ट्र के नालासोपारा स्टेशन पर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी. जम्मू के कई इलाकों में बीते शुक्रवार को कर्फ्यू लगाया गया था. यह शनिवार को भी जारी रहा. वहीं जम्मू-कश्मीर में हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पुलवामा पहुंच चुकी है.

आईईडी को हटाते समय हुए धमाके में मेजर शहीद

नई दिल्‍ली/श्रीनगर: जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सेना के लिए एक और बुरी खबर आई. राजौरी में एलओसी के पास एक आईईडी ब्‍लास्‍ट में सेना के एक मेजर शहीद हो गए. पहले इसे आतंकी हमला माना जा रहा था. सेना के अनुसार, मेजर की मौत उस समय हुई जब वह इंप्रोवाइज्‍ड एक्‍सप्‍लोसिव डिवाइस (आईइडी) को डिफ्यूज कर रहे थे. इस डिवाइस को आतंकियों ने लगाया था. सेना के ये मेजर इंजीनियर कोर से थे. इस आईईडी को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्‍टर में एलओसी के पास लगाया गया था.

सेना के  अधिकारी के मुताबि‍क, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर आईईडी विस्फोट में सेना के एक अधिकारी शहीद और एक सैनिक घायल हो गया. 

जम्मू में कर्फ्यू जारी, सेना ने दूसरे दिन किया फ्लैग मार्च
जम्मू: जम्मू शहर में शनिवार को दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा और शनिवार को सेना की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. पुलवामा में आतंकवादी हमले में 40 सुरक्षा कर्मियों की शहादत के बाद एक विरोध प्रदर्शन में हिंसा भड़क गई थी. शहर में सेना की नौ और टुकड़ियों को तैनात किया गया है. इसी के साथ शहर में सेना की 18 टुकड़ियां तैनात हैं. सेना ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू विश्वविद्यालय ने शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है और समूचे जम्मू क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद है.

जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन में भूस्खलन की वजह से श्रीनगर जाने वाले वाहनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आगे बढ़ने की इजाजत दे दी गई है. जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेक गुप्ता ने कहा, ‘कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जा रहा है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.’

जम्मू के उपायुक्त रमेश कुमार ने कहा कि अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और शुक्रवार को लगाए गए कर्फ्यू में ढील पर आज दिन में निर्णय किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि सेना ने शनिवार को शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पूरे शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की मदद के वास्ते सेना ने शनिवार को हवाई समर्थन के साथ सुरक्षा बलों की नौ और टुकड़ियां तैनात की गई हैं। शुक्रवार को भी सेना की नौ आंतरिक सुरक्षा टुकड़ियां तैनात की गई थीं.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ स्थिति पर निगरानी रखने के लिए हेलीकॉप्टर और यूएवी को भी अभियान में शामिल किया गया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, असैन्य प्रशासन (मंडलीय आयुक्त और जिला कलेक्टर के दफ्तर) और भारतीय सेना ने संयुक्त रूप से अतिसक्रिय दृष्टिकोण अपनाया.’

जम्मू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जेसीसीआई) द्वारा आहूत एक आम हड़ताल में शहर में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हुए थे. लोग पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा करने के लिए सड़कों पर उतर आए थे और शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला था.

शुक्रवार को पथराव की घटना में कुछ पुलिस कर्मियों समेत नौ लोग जख्मी हो गए थे और कई गाड़ियों को आग लगा दी गई थी और क्षतिग्रस्त किया गया था. जेसीसीआई ने हिंसा को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया था और कहा था, ‘हम उपद्रवियों को जम्मू में भाईचारे और शांति को बाधित करने नहीं देंगे जहां सभी धर्म के लोग मिलकर रहते हैं.’

इसने कहा था कि बंद का विस्तार नहीं किया जाएगा. जम्मू विश्वविद्यालय के प्रवक्ता विनय थुसू ने कहा कि शनिवार को होने वाले सभी तरह की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इम्तिहान की नई तारीख को बाद में अधिसूचित किया जाएगा

सोनी ने सिधु को पुलवामा पर दिये बयान के कारण शो से किया बाहर

पुलवामा हमले के बाद नवजोत सि‍ंह सिद्धू ने पाकिस्‍तान से बातचीत करने का पक्ष लिया है. इसके बाद से ही उनका विरोध बढ़ता जा रहा है. सोनी टीवी ने उन्‍हें अपने शो से कुछ समय के लिए बाहर कर दिया है, उनकी जगह अर्चना पूर्ण सिंह के आने की

सिद्धू की बाजवा से डाली गलबहियाँ कांग्रेस को बहुत रास आ रहीं थीं, कांग्रेस ने जन॰ बाजवा से गले मिलने और वहाँ पाकिस्तान में आतंकवादी लोगों से मिलने पर सिद्धू का पक्ष लिया था और सिद्धू भी बहुत जोश में आ कर बोले थे ई उन्हे उनके कैप्टन यानि राहुल गांधी ने भेजा था। जबकि कैप्टन अंरिंदर ने उन्हे कड़े शब्दों में समझाया था। परंतु सिद्धू का पाकिस्तानी प्रेम कम ही नहीं हो रहा। जिस जन॰ बाजवा को वह गले मिले थे उसी बाजवा ने अपने संरक्षण में पल रहे आतंकी संगठन जैश की मदद से पुलवामा पर कायरता पूर्वक घातक हमला किया जिसमें 44 जवान शहीद हो गए। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जन॰ बाजवा को जहां ललकारा वहीं सिद्धू ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी। अब भारतीय जन मानस सिद्धू को ही पाकिस्तान जा कर बसने की सलाह दे रहा है।

नई दिल्‍ली : जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत ने पूरे देश को गुस्‍से से भर दिया है. ऐेसे में पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान ने लोगों के गुस्‍से को और भड़का दिया है. दरअसल सिद्धू ने कहा कि ऐसे वक्‍त में भी पाकिस्‍तान से बातचीत जारी रखनी चाहिए. किसी एक व्‍यक्‍ति के लिए पूरे देश को जिम्‍मेवार नहीं माना जा सकता. इसके बाद ही देश में सिद्धू को ले‍कर विरोध बढ़ता जा रहा है.

इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मांग उठाई कि सिद्धू को कपिल शर्मा के शो से बाहर कर दिया जाए. कई दर्शकों ने तो कपिल के शो का बहिष्‍कार करने की मांग भी की. इसके बाद खबरें आईं कि फिलहाल सिद्धू को कपिल के शो से बाहर कर दिया गया है. अब ट्विटर सिद्धू को पंजाब केबिनेट से भी बाहर करने की मांग उठ रही है

View image on Twitter

ANI Digital@ani_digital

Navjot Singh Sidhu has been sacked from ‘The Kapil Sharma Show’ after his controversial comments on Pulwama terror attack, a source told ANI.

Read @ANI story | https://www.aninews.in/news/entertainment/out-of-box/navjot-singh-sidhu-removed-from-the-kapil-sharma-show20190216163948/ …1,1154:45 PM – Feb 16, 2019389 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

ट्व‍िटर पर #SackSidhuFromPunjabCabinet ट्रेंड कर रहा है. दिल्‍ली बीजेपी के प्रवक्‍ता तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा ने मांग की है कि सिद्धू को कैप्‍टन अम‍रिंदर सिंह तुरंत मंत्र‍िमंडल से बाहर करें. खुद पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब देने की वकालत कर चुके हैं.

Tajinder Pal Singh Bagga@TajinderBagga

I demand @capt_amarinder Sahab to#SackSidhuFromPunjabCabinet . RT if you agree14.3K2:45 PM – Feb 16, 2019Twitter Ads info and privacy14.3K people are talking about this

Snehil Singh @snehils1994

सिन्धु के साथ सिद्धू का भी कुछ किया जाए । #SiddhuThrownOut #SackSidhuFromPunjabCabinet34:50 PM – Feb 16, 2019Twitter Ads info and privacySee Snehil Singh ‘s other Tweets

Santosh Ghuge@GhugeSantosh1

अब वक्त आ गया है।सिद्धू को हमेशा के लिये पाक से शांती वार्ता के लीये पाकिस्तान भेजने का। इतना बडबोला नेता तो पाक के काम आयेगा #SackSidhuFromPunjabCabinet14:51 PM – Feb 16, 2019Twitter Ads info and privacySee Santosh Ghuge’s other Tweets

Satya@Satya94537134

भारत की यही पुकार
Sidhu जाए cabinet से बाहर।
#SackSidhuFromPunjabCabinet14:43 PM – Feb 16, 2019Twitter Ads info and privacySee Satya’s other Tweets

Anurag Ankit@ImAnuragAnkit

👍

“आतंकवाद का देश होता है.” सोनी TV ने सिद्धू को करेक्ट कर दिया है #SackSidhuFromPunjabCabinet114:42 PM – Feb 16, 2019Twitter Ads info and privacySee Anurag Ankit’s other Tweets

पुलवामा हमला : पंजाब के मंत्री ने विरोध में रद्द किया पाकिस्तान का दौरा
चंडीगढ़: सिद्धू भले कुछ कहते रहें, लेकिन उनके ही मंत्र‍िमंडल के सहयोगी पंजाब के मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया है. पशुपालन और श्रम मंत्री 18-20 फरवरी को लाहौर के पशु एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘इंटरनेशनल बफेलो कांग्रेस’ में हिस्सा लेने के लिए जाने वाले थे.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर नृशंस हमले के खिलाफ सख्त विरोध दर्ज कराने के लिए यह फैसला किया गया है. मंत्री ने कहा कि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राज्य के किसानों के साथ उन्हें पाकिस्तान जाना था. इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि आने वाले हैं.

मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ काफिले पर नृशंस हमले से उन्हें बहुत धक्का लगा है और शहीद जवानों के परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए पाकिस्तान के अपने दौरे को रद्द करने का फैसला किया है. पंजाब विधानसभा ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया गया.

Police File

DATED 16.02.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 14 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 14 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 14 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-Sarangpur= 1 case, PS-19= 1 case, PS-26= 2 cases, PS-ITP= 1 case, PS-31 = 3 cases, PS-36= 2 cases, PS-39= 1 case, PS-Maloya= 3 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for Rioting/assault

A case FIR No. 27, U/S 147, 148, 149, 452, 506 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Kala Lal R/o # 2504 Sec-25, Chandigarh who alleged that Anil, Anup, Aman and other person beaten threatened complainant at his residence on 14.02.2019. Later one person namely Anil Kumar R/o # 2722, DBC, Sec-25, Chandigarh (age-19 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Raj Kumar R/o # 1055, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’sHero Duet Scooty No. CH01BT-0764 while parked near his house on night intervening 13/14-02-2019. A case FIR No. 23, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amarjit Singh R/o # 1746, Sector-38/W, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH-01AY-9678 from parking of Pam Garden, Sector-42, Chandigarh on13-02-2019. A case FIR No. 45, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

A lady resident of Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stolen away one LED TV, mobile phone and cash Rs. 4000/- from complainant’s residence on 15.02.2018. A case FIR No. 34, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kidnapping/Assault

A case FIR No. 61, U/S 363, 365, 323, 341, 506, 120B IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Vinod Kumar R/o # 1026, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh who alleged that Sahil, Gorav, Jashan and Kalu stopped complainant near Guga Madi, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh and started beating him. They also kidnapped him in their car and beaten threatened complainant on 15.02.2019. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 35, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against driver of unknown vehicle who sped away after hitting to pedestrian person (unidentified) in front of Prayas Building, Sector 38B, Chandigarh on 15.02.2019. Pedestrian person got injured and admitted in PGI, Chandigarh in unconscious condition. Investigation of the case is in progress.

विशेष पुलिस अधिकारियों का चयन जैसा कि हरियाणा पुलिस अधिनियम -2007 की धारा 21 में उल्लेखित है ।

कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकुला

पुलिस महानिदेशक हरियाणा के पत्र क्रमांक न0 2320-42/इ0(II)-1 दिनांक 12.02.2019 के सन्दर्भ मे हरियाणा पुलिस में अनुबन्ध के आधार पर एक वर्ष के लिए विशेष पुलिस अधिकारियों का चयन किया जाना है । जो उपरोक्त पत्र के अनुसार आयुक्तालय पंचकूला में 50 नये विशेष पुलिस अधिकारी व पहले से खाली पडे 14 पुराने विशेष पुलिस अधिकारियों के पद भरे जाने है ।  50 नये विशेष पुलिस अधिकारियों की भर्ती के लिये भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक व Central Armed Police Force (CAPF) से सेवानिवृत हुये कर्मचारी व पहले से खाली पडे 14 विशेष पुलिस अधिकारियों के पदों को भरने हेतू एच0आई0एस0एफ0 से निकाले गये सिपाही (महिला/पुलिस) व वर्ष 2004 में रिक्रूटिड हरियाणग सशस्त्र पुलिस के 819 सिपाही को ही निम्नलिखित निबंधनो तथा शर्तो पर लिया जायेगा :-

1.         इस तरह के पात्र केवल एक वर्ष की अवधि के लिए 18000/- रूपये के मासिक मानदेय पर रखे जाऐगे । यह मासिक मानदेय उन्हे नकद न देकर उनके बैंक खाते में जमा किया जाएगा ।

2.         चयनित सहायक बल के सदस्यो को उनके गृह पुलिस थानों में तैनात नही किया जायेगा, लेकिन यह ध्यान रखा जायेगा कि उनकी तैनाती उनके नजदीकी पुलिस थानों जो कि उनके निवास स्थान के निकट हो, में की जाये । यधपि जो इच्छुक होगे उन्हें अन्य जिला में भी तैनात किया जा सकता है ।

3.         चयनित सहायक बल के सदस्यों को भर्ती के समय दो जोड़ा वर्दी, एक जोड़ा जुते और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए 3000/- रूपये केवल एक बार दिये जाऐगे ।

4.         चयनित बल के सदस्य जब सरकारी दौरे पर होगें तो उसके लिए उन्हे 150 रूपये प्रतिदिन यात्रा भता तथा दैनिक भता (टी.ए/डी.ए) दिया जायेगा ।

5.         उन्हे आकसिमक अवकाश, जो हरियाणा पुलिस के सिपाही के लिए लागू है, प्रदान किया जाएगा। वह निम्नलिखित अनुग्रह राशी के लिए भी पात्र होगें ।

(क)       डियूटी के दौरान मुत्यु होने पर – 10 लाख रूपये ।

(ख)       स्थाई विकलांगता पर -1 लाख से 3 लाख रूपये ।

(ग)        गंभीर चोट पर – 1 लाख रूपये तक ।

6.         इन विशेष पुलिस अधिकारियों का भर्ती के समय कोई लिखित परिक्षा तथा शरीरिक मापतोल का आयोजन नही होगा ।

7.         चयन साक्षात्कार पुलिस आयुक्त पंचकूला द्वारा नामित चयन समिति द्वारा किया जाएगा । इस प्रकार से नियुक्त किए गए उम्मीद्वारो द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार वचनबद्वता व्यक्ति रूप में हस्ताक्षरित की जाऐगी ।

8.         राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतो के अनुसार अनुसुचित जाति तथा पिछडे वर्ग के उम्मीद्वारों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा ।

9.         चयनित विशेष पुलिस अधिकारियों को आपातकालीन स्थिति में थोडे समय के लिए हरियाणा राज्य के किसी भी जिले में तैनात किया जा सकता है ।

10.       चयनित विशेष पुलिस अधिकारियों को एक 15 दिन के कैप्सूल कोर्स, जो कि पुलिस विभाग की महत्वता बताएगा, में भेजा जाएगा। इन्हे गार्द डयुटी, पैट्रोलिंग यातायात, कानून तथा व्यवस्था और पुलिस से संबधित डयुटियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा ।

11.       नियुक्ति के बाद महीने में यदि कोई रिक्ति बनती है तो पुलिस उपायुक्त द्वारा समकक्ष प्रक्रिया अपनाते हुये 15 दिन के अन्दर भरा जा सकता है ।

12.       उक्त विशेष पुलिस अधिकारियों की सेवाए पुलिस उपायुक्त द्वारा एक साल अथवा उससे पहले कभी भी बिना कोई कारण बताए इस आधार पर निरस्त की जा सकती है यदि इनका चाल-चलन तथा व्यवहार असंतोषजनक पाया जाता है अथवा इनकी सेवाओं की आवश्यकता न हो । इन बरखास्त आदेंशो के विरूद्व किसी भी उच्च अधिकारी अथवा किसी भी न्यायालय के समक्ष कोई भी अपील नही होगी ।

इसके अतिरिक्त निम्नलिखित निबन्धनों तथा शर्तो का भी दृढता से पालना किया जाएगा ।

. इस प्रकार नियुक्त किये गये व्यकितयों की सेवाए, सेवाओ के नियमितिकरण हेतू या तदोपरांत किसी भी लाभ के लिए किसी प्रकार के दावे के बगैर अवधी की समाप्ति पर स्वतः ही समाप्त हो जायेगी ।

. चयन के लिए साक्षात्कार में आने के लिए उम्मीद्वार को कोई यात्रा भता तथा दैनिक भता (टी.ए/डी.ए) नही दिया जाएगा ।

. पदों की संख्या, बिना कोई कारण बताए बढाई या घटाई या पुर्णतः वापिस ली जा सकती है ।

. पात्र उम्मीद्वार को साक्षात्कार के समय अपने साथ मूल प्रमाण पत्र तथा प्रमाणित छायाप्रतियां, जन्मतिथी के समर्थन में योग्यता, अनुभव तथा चार पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ जिला पुलिस लाईन मोगीनन्द पंचकुला दिनाक 20.02.2019 को सुबह 08:00 बजे पहुंचना होगा ।