प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पैंशन योजना के लिए सीएससी पर आवेदन करें-नवीन कुमार

पंचकूला 21 फरवरी।

       प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पैंशन योजना की जानकारी देने के साथ आवेदन करने के लिए जिला पंचकूला के श्रमिको हेतू जिला में 110 काॅमन सर्विस सैंटर कार्य कर रहे है। इन सैंटरों पर कोई भी श्रमिक पैंशन हेतू आवेदन कर सकता है।

      सहायक लेबर आयुक्त नवीन कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पैंशन योजना क्रियान्वित की गई है। इस योजना के तहत कोई भी श्रमिक अंश दान करके पैंशन का लाभ ले सकता है। इसके लिए काॅमन सर्विस सैंटरों पर स्थित कांउटरों पर आवेदन कर सकते है। कांउटर पर ही पैंशन योजना के अंशदान के बारे में विस्तार से अवगत करवाया जाएगा। इस योजना में अंसगठित क्षेत्र के श्रमिक ही भाग ले सकते हैं जिन्हें वृद्धावस्था के दौरान 3 हजार रुपए की मासिक पैंशन प्रदान की जाएगी।

      उन्होंने बताया कि इन असंगठित क्षेत्र में पटरी विके्रता, मिड डे मील वर्कर, सिर पर बोझ ढोने वाले ईंट भटठा मजदूर, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, चमड़े का काम करने वाले मजदूर, धोबी, हथकरघा श्रमिक एवं इसी तरह अन्य व्यवसाय करने वाले श्रमिक जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए से कम है तथा जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है। ऐसे श्रमिकों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

23 व 24 फरवरी को बूथों पर बनाए जाएगें नए वोट

पंचकूला, 21 फरवरी

        जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जिले में पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्रों की जारी मतदाता सूचियों में वोट बनवाने से वंचित रह गए युवाओं को दोबारा से अपने वोट बनवाने के अवसर प्रदान किए गए है। इसके तहत 23 व 24 फरवरी शनिवार व रविवार को दो दिवसीय विशेष शिविर आयोजित कर प्रत्येक बूथ पर वोट बनाने का कार्य किया जाएगा।

      अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह ने इस बारे जानकारी देेते हुए बताया कि पंचकूला व कालका हलके की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन का कार्य किया जा चुका है लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार अनुसार लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर उन सभी पात्र व्यक्तियों के वोट बनाने के लिए शनिवार व रविवार को दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा।  इन दोनों दिन के लिए बीएलओ नियुक्त कर दिए गए है। बीएलओ अंतिम मतदाता सूची के साथ अपने बूथों पर रहेगें और लोगों से आवेदन लेकर नए वोट बनाने का कार्य करेंगें। इसके अलावा नाम शुद्धिकरण आदि का भी कार्य करेंगें।

      अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कोई भी मतदाता इन दोनों दिन संबधित बूथ पर आकर कालका व पंचकूला की विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों में अपना नाम देख कर किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसे दूर करवा सकता है। इसके अलावा नए वोट बनवाने के लिए फार्म 6 भरकर दे सकता है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अपने किसी परिजन की मृत्यु या स्थान परिवर्तन के कारण उसका नाम मतदाता सूची से कटवाना चाहता है तो उसे फार्म न0 7 भरकर देना होगा। मतदाता आयोग की वैबसाईट पर अपना नाम आॅनलाईन भी देख सकता है।

      उन्होंने पंचकूला व कालका हलके में वंचित रहे लोगों से अनुरोध किया है कि आयोग द्वारा चुनाव के मद्देनजर अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इसका लाभ उठाकर अपने वोट बनवाने का कार्य करवा सकते है ताकि लोक सभा आम चुनाव 2019 में अपने वोट का प्रयोग कर सकें।

Police Files

DATED 21.02.2019:

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 03 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 03 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-17= 1 case, PS-36= 1 case, PS-39 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Burglary

S.K. Sharma (caretaker) R/o # 94, Sector-10, Chandigarh reported that unknown person stolen away household articles after breaking locks from complainant’s residence on 20.02.2018. A case FIR No. 54, U/S 454, 380 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Shrey R/o # 1210, Sector-37/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away some small silver statues, 01 Samsung LED 32 inch, 01 juicer machine, 01 press, 02 invertors, 02 fans, some woolen clothes and utensils after breaking locks from complainant’s residence in between 09.02.2019 to 19.02.2019. A case FIR No. 41, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

        Mukund Gupta R/o # 2087, Sector-21/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away 04 iron stands from complainant’s residence on 19.02.2019. A case FIR No. 22, U/S 380 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

        Ravi Shankar R/o # 732/22, BDC, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. CH-01AY-5116 while parked near his resident on 16.02.2019. A case FIR No. 38, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

‘वार्तालाप’ 22 फरवरी, 2019 को

पत्र सूचना कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा पंचकुला में 22 फरवरी, 2019 शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सूचना संचार हेतु स्थानीय मीडिया के समक्ष 1 दिवसीय मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन होगा।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि उत्तम सिंह (भा॰ प्र॰ स॰) अतिरिक्त उपायुक्त, पंचकुला (हरियाणा) होंगे

आई.टी.आई में शहीद के नाम से शुरू होगा नया ट्रेड-माणूंके

राकेश शाह, चंडीगढ़, 21 फरवरी 2019
जगराओ से विधायक सरबजीत कौर माणूंके के सवाल पर तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि सरकार आई.टी.आई माणूंके में नया ट्रेड शुरू करने पर विचार कर रही है। माणूंके की मांग पर चन्नी ने भरोसा दिया कि माणूंके आई.टी.आई में नया ट्रेड माणूंके निवासी कामागाटामारू के शहीद बाबा ईशर सिंह के नाम पर शुरू किया जाएगा।
पहल के आधार पर सुधारेंगे धनौला वैटरनरी अस्पताल, बलबीर सिद्धू का मीत हेयर को भरोसा -बरनाला से ‘आप’ विधायक मीत हेयर के सवाल के जवाब में पशु पालन मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने भरोसा दिया कि 31 मार्च के बाद सबसे पहले धनौला के पशु अस्पताल की हालत सुधारी जाएगी। मीत हेयर ने 1936 में बने इस पशु अस्पताल की हालत खस्ता होने के बारे में बताया था, जिस को अपने जवाब में मंत्री ने भी माना।
विधायक सन्दोआ ने उठाए सडक़ों के मसले – इसी तरह रोपड़ से ‘आप’ विधायक अमरजीत सिंह सन्दोआ पपराला गांव की फिरनी सडक़ के बारे में मुख्य मंत्री की मार्फत जवाब देते तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि इस को जून 2020 तक फिर से बना दिया जाएगा। सन्दोआ की तरफ से सप्लीमंैटरी सवाल के द्वारा जल्दी बनाने पर जोर देने पर मंत्री ने भरोसा दिया कि 12 लाख रुपए का एस्टीमेट पास हो चुका है और जल्दी ही बना दिया जाएगा। सन्दोआ ने सप्लीमैंटरी सवाल द्वारा रोपड़ से बेला, रोपड़ से नूरपुर बेदी, घनौली से नालागढ़, श्री आनन्दपुर साहिब से बंगा और पुरखाली से हिमाचल प्रदेश को जाती सडक़ों की दयनीय हालत के बारे में बताया और जल्दी बनाने की मांग की।

चीमा और अरोड़ा ने बिजली पर सफेद (वाइट) पेपर लाने की मांग की

अगर कैप्टन पानियों के समझौते रद्द कर सकते हैं तो बिजली कंपनियों के क्यों नहीं -हरपाल सिंह चीमा
बिजली कंपनियों के साथ नाजायज समझौतों के बारे में ‘आप’ के दोषों पर कांगड़ और राणा गुरजीत ने भी लगाई मोहर -अमन अरोड़ा

राकेश शाह चंडीगढ़ ,21 फरवरी 2019
विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने पिछली बादल सरकार की तरफ से सरकारी थर्मल प्लांटों की बिजली ले कर निजी बिजली कंपनियों के साथ किए नाजायज महंगे समझौतों को तुरंत रद्द करने की मांग करते कहा कि यदि कैप्टन अमरिन्दर सिंह 2004 में केंद्र सरकार समेत पड़ोसी राज्यों से दरियाई पानियों के पिछले सभी समझौते पंजाब विधान सभा के द्वारा रद्द कर सकती है तो तीन निजी बिजली कंपनियों के साथ किए पंजाब और लोग विरोधी समझौते रद्द क्यों नहीं कर सकती?
हरपाल सिंह चीमा विधान सभा प्रैस गैलरी में अमन अरोड़ा और बाकी विधायकों के साथ मीडिया के रूबरू हुए। चीमा ने कहा कि चुनाव से पहले कैप्टन और कांग्रेस ने बादलों की ओर से बड़ी मिलीभगत के साथ किए इन समझौतों को रद्द करने का वायदा किया था, परंतु अब न सिर्फ वायदे से पलटे हैं बल्कि बादलों के रास्ते पर ही चल पड़े हैं।
इस मौके अमन अरोड़ा ने समझौते सम्बन्धित सरकारी दस्तावेजों के हवाले से बताया कि यह समझौते लोगों की जेबों और सरकारी खजाने के लिए इतने घातक हैं कि यदि पंजाब सरकार इन प्राईवेट थर्मल प्लांटों से एक यूनिट भी बिजली नहीं खरीदेगी तो सालाना करीब 2800 करोड़ रुपए इन बिजली कंपनियों को देने ही पड़ेंगे। इस के साथ अगले 25 सालों में करीब 70 हजार करोड़ रुपए का लोगों और खजाने को बेवज़्हा चूना लगेगा। अमन अरोड़ा ने कहा कि ‘आप’ द्वारा किये गए इस खुलासे पर रविवार को सदन में जवाब देते बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने इन तीनों निजी थर्मल प्लांटों को बादलों की ओर से बांधे हुए सफेद हाथी बताया है। यहीं बस नहीं सदन में पूर्व बिजली मंत्री और कांग्रेसी विधायक राणा गुरजीत सिंह ने ‘आप’ के दोषों को सही करार देते कहा कि बिजली मंत्री होते उन्होंने सरकारी थर्मल प्लांटों का तुलनात्मिक अनुमान लगवाया था, जिस से पता चला कि 25 सालों में इन थर्मल प्लांटों को 62500 करोड़ रुपए फालतू जाएंगे।
अमन अरोड़ा ने कहा कि गुरप्रीत सिंह कांगड़ यह भी मान रहे हैं कि 10 महीने में ही 446 करोड़ रुपए बिना बिजली खरीदे बिजली कंपनियों को दिए हैं। अरोड़ा ने कहा कि एक तरफ प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों का पूरा वेतन जो लगभग 300 करोड़ रुपए बनता है हैं, दिए नहीं जा रहे, दूसरी तरफ़ साढ़े 400 करोड़ बिना वजह लुटाए जा रहे हैं। जिसको कैप्टन के पूर्व और मौजूदा बिजली मंत्री भी मान रहे हैं, फिर बिजली कंपनियों के समझौते रद्द क्यों नहीं किया जा रहे।
चीमा और अरोड़ा ने बिजली पर सफेद (वाइट) पेपर लाने की मांग करते अकाली -भाजपा खास कर बादल परिवार को इन लूटने वाले समझौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने अकाली-भाजपा विधायकों की तरफ से आज सदन में काले चौले पर बिजली बिल टांगने को नाटक करार दिया। अमन अरोड़ा ने कहा कि आज जोकर बन कर बिजली बिलों को लेकर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे अकाली -भाजपा वाले ही महंगी बिजली के लिए जिम्मेदार हैं। जो सस्ती बिजली पैदा करने वाले पंजाब के सरकारी थर्मल प्लांटों को बंद करके निजी कंपनियों से महंगी बिजली लेने वाले लूटने वाले समझौते में खुद हिस्सेदार हैं। उन्होंने कहा कि महंगे बिजली बिलों से सताए लोगों के लिए आम आदमी पार्टी ने 8 फरवरी को बिजली आंदोलन शुरू किया था, जो कल तक 4000 गांवों से पार हो चुका है। आज सुर्खियां बटौरने के लिए अकाली -भाजपा विधायक जोकर बन कर सदन में आ गए।
इस मौके विधायक कुलतार सिंह संधवां, मीत हेयर, प्रिंसिपल बुद्धराम, जै कृष्ण सिंह रोड़ी, कुलवंत सिंह पंडोरी, प्रवक्ता नील गर्ग और स्टेट मीडिया इंचार्ज मनजीत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे।

Stray cattle: Aman Arora raises issues of indigenous and American bovine breeds

Rakesh Shah, Chandigarh
Chandigarh, February 21
Aam Aadmi Party (AAP) MLA Aman Arora on Thursday raised the issue of indigenous and American breeds of bovines, While elaborating on the menace of stray cattle in the state, he stressed the need for focusing more on rearing of indigenous breed than to American breed of categorized as Bose Torris (American) and Bose Torris (Indigenous). He further said that genetically, biologically and religiously both the breeds cannot be related to each other for many reasons than one. The government should go for conducting DNA test on both the breeds of bovines. He said that the root cause of stray cattle was the American breed only.
Arora further said that due to the menace of stay cattle, the rate of road accidents had escalated. Of the total number of deaths occurring on the roads, 150 were attributable to the presence of stray cattle, besides damaging crops worth Rs 200 crore, Arora said

CM should hold talks with govt. employees on pen-down strike: principal Budh Ram

Rakesh Shah, Chandigarh

Chandigarh, February 21
Aam Aadmi Party (AAP) MLA principal Budh Ram on Thursday raised the issue of the ministerial and secretariat employees on a pen-down strike, said on the floor of the House during zero hour that the chief minister (CM) should immediately hold talks with the striking employees and arrange for the release of pending dearness allowance (DA) amounting to Rs 3363 crore and resolve their other issues.
He informed the House that out of these, three of the pending installments of DA dated back to the erstwhile SAD-BJP regime and four to that of the government currently in the saddle. He said that the government should reintroduce the old pension scheme for employees and implement the recommendation of the 6th Pay Commission after scrapping the extended period.
Taking up the issue concerning the bills for sewerage in 5-marla houses in the area, Barnala MLA Gurmit Singh (Meet Hayer) said that on July 11, 2006, then Captain Amarinder Singh Government had exempted the residents of 5-marla tenements in the area. He lamented that the Municipal Corporation reintroduced the billing by adopting a resolution, without assigning any valid reason for that. Hayer demanded that the government should immediately scrap the resolution adopted by the corporation and Municipal Council and bail out the poor residents from the mess.

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक IPS मनोज यादव ने संभाला अपना कार्यभार।

राज कुमार और कमल कलसी, पंचकुला

विडियो: राज कुमार

मैनपाल पंचकूला स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय में हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक के तौर पर संभाला कार्यभार। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमें जन सेवा जन कल्याण के काम करने चाहिए और मेरा हमेशा यही मानना रहा है कि हमें नागरिकों के साथ मिलकर यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए और आने वाले समय में लोकसभा के भी चुनाव होने हैं जिसके लिए हम पूर्ण रूप से तैयार हैं मैं मानता हूं कि पुलिस का लोकसभा चुनाव के अंदर बहुत ही अहम रोल होता है और मैं चाहता हूं कि यह चुनाव भी बढ़े ही शांतिपूर्ण ढंग से हो जाए मुझे बहुत गर्व है हरियाणा पुलिस पर और यहां पर आने से मुझे ही बहुत ही खुशी महसूस छोरी है रही बात चुनौतियों की तो चुनौतियों से हम हमेशा घिरे रहते हैं हम चुनौतियों की परवाह नहीं करते हरियाणा मेरा घर है इससे हम कभी भी अलग नहीं हो सकते मैं हमेशा यहां पर सदैव ही अधिकारियों के साथ मिल कर रहा हूं 16 साल बाद केंद्र की सेवा करने का मौका मिला है । करीब 16 साल के लंबे अंतराल के बाद यादव अपने कैडर हरियाणा में वापस लौट रहे हैं।मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाले यादव की गिनती मिलनसार और स्टेट फारवर्ड अफसरों में होती है।

फोटो: राजकुमार

उन्होंने DGP पद की दौड़ में शामिल नौ सीनियर IPS अधिकारियों को पछाड़ते हुए नया मुकाम हासिल किया है।मनोज यादव हाल फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) में इंटेलीजेंस ब्यूरो के ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं। यादव वर्ष 2003 में डेपुटेशन पर इस विभाग में दिल्ली चले गए थे। मौजूदा DGP बीएस संधू का कार्यकाल 31 जनवरी को पूरा होने से DGP का पद खाली चल रहा था, लेकिन DGP के नाम पर विवाद के चलते राज्य सरकार ने नई नियुक्ति होने तक डॉ. केपी सिंह को कार्यवाहक DGP का दायित्व सौंप रखा था।मनोज यादव वर्ष 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं तथा उनकी रिटायरमेंट 31 जुलाई 2025 को है। उनके बेटे का 2018 में आइएएस के पद पर चयन हुआ था। उसे असम कैडर मिलाचंडीगढ़ में एसपी ट्रैफिक और एसपी सुरक्षा के पद पर रहने के बाद उन्होंने हरियाणा के कई जिलों में एसपी

फोन कॉल से मची अफरा तफरी

पंचकूला 100 नंबर पर कॉल आने से मची  अफरा-तफरी लगभग 10:30 पर कंट्रोल रूम पर फोन आने से पुलिस में अफरा-तफरी मच गई जानकारी देते हुए चाइल्ड प्रोटेक्शन के अधिकारी मीती ने बताया कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रुम से फोन आया कि सेक्टर 16 के 13 नंबर हाउस से एक लड़की ने फोन किया कि उसे यहां पर बंधक बनाया हुआ है मेरे को मेरा मकान मालिक बाहर निकले नहीं देता। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस दुर्गा शक्ति , महिला पुलिस, चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी पहुंचे और पुलिस ने पूरे घर घर की छानबीन की तो मौके पर लड़की नहीं मिली। जिस नंबर से 100 नंबर पर फोन आया था वह नंबर वन आया तो पुलिस ने उस्ताज के लिए मकान मालिक को सेक्टर 16 की चौकी ले जा अपने कार्रवाई में ड्यूटी है