Thursday, January 9

नई दिल्ली: 

CBSE Board की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है. कक्षा 10 CBSE Class10 और 12 की परीक्षा में  इस साल 31 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. सीबीएसई (CBSE) के मुताबिक कक्षा 10 के लिए 18.27 लाख और कक्षा 12 की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 12.87 लाख छात्र/छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. बता दें कि स्टूडेंट्स का तनाव कम करने के लिए पेपर में 33 फीसदी अधिक आंतरिक विकल्प प्रश्न शामिल किए गए हैं. कई बार स्टूडेंट्स अच्छी तैयारी के बाद भी अच्छे नंबर नहीं ला पाते क्योंकि परीक्षा केंद्र में परीक्षा देते वक्त वे कुछ गलतियां कर देते हैं. छोटी से छोटी गलती आपकी परीक्षा को खराब कर सकती है. ऐसे में आज हम आपको उन बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको एग्जाम के दिन और एग्जाम देते समय ध्यान रखना है.

परीक्षा के दिन रखें इन बातों का ध्यान

1. यूनिफॉर्म पहन कर जाएं.
सीबीएसई के स्टूडेंट्स को परीक्षा के दिन स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर जाना होगा. बिना स्कूल यूनिफॉर्म के किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 

2. एडमिट कार्ड के साथ आईडी ले जाना जरूरी
स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ अपने स्कूल का आईडी कार्ड ले कर जाना होगा. 

3. परीक्षा केंद्र में सुबह 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं
स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र के लिए घर से जल्दी निकलें और परीक्षा केंद्र सुबह 10 बजे से पहले पहुंचे. बता दें कि 10 बजे के बाद किसी भी स्टूडेंट को परीक्षा सभागार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

4. परीक्षा केंद्र न ले जाए ये चीजें
परीक्षा केंद्र और एग्जाम हॉल में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि लेकर न जाएं.

5. पेपर को ध्यान से पढ़े
एग्जाम हॉल में जब आपको क्वेश्चन पेपर दिया जाए तो सबसे पहले उसे अच्छे से पढ़ ले. पेपर और उसमें दिए गए निर्देशों को पढ़ना बेहद जरूरी होता है.

6. आसान और जो प्रश्न आते हैं उन्हें पहले करें
पेपर के सबसे आसान सवाल और  जो प्रश्न आपको अच्छे से आते हैं, उन्हें पहले करें. जो क्वेश्चन नहीं आता है उसे पहले करने में समय खराब न करें. ऐसा करने से जो सवाल आपको आते हैं, वो भी छूट सकते हैं.