We are fighting for Kashmir not against Kashmiri: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने यहां टोंक में एक रैली को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने यहां टोंक में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने यहां उन्होंने पुलवामा अटैक पर पाकिस्तान पर सख्ती की बात दोहराई. साथ ही उन्होंने देश भर में कश्मीरी छात्रों से ज्यादती की खबरों पर बात की.

पीएम मोदी ने कहा कि ‘हम कश्मीर के लिए लड़ रहे हैं, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘घाटी में पिछले दो साल में एक भी स्कूल को आग के हवाले नहीं किया गया, कश्मीरी लोग भी आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं. पिछले साल अमरनाथ यात्रा में घायल हुए लोगों को रक्त देने के लिए कश्मीरी लोग लाइन बनाकर खड़े थे. हमारी लड़ाई आतंकवाद और उन लोगों के खिलाफ है जो मानवतावाद के खिलाफ हैं.’

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में कश्मीरी छात्रों के साथ जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था.View image on Twitter

View image on Twitter

PM Narendra Modi at a public rally in Tonk, Rajasthan: Our fight is against terrorism & enemies of humanity. Our fight is for Kashmir not against Kashmir, not against Kashmiris. What happened to Kashmiri students in last few days, such things should not happen in this country.3,4192:52 PM – Feb 23, 20191,312 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

पीएम मोदी ने कहा कि ‘कुछ लोग भारत में पाकिस्तानी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. यह नया भारत है.’ पीएम ने आतंकवाद की आलोचना करते हुए कहा कि यदि आतंक की फैक्टरी इसी तरह चलती रही तो दुनिया में शांति संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इमरान खान जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे, तो उन्होंने उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि दोनों देशों को अब साथ मिलकर गरीबी और अशिक्षा से लड़ना चाहिए. इसपर इमरान खान ने कहा था कि वो पठान के बेटे हैं और अपने शब्दों पर कायम रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इमरान खान अपने शब्दों पर खरे उतरें.

ANI✔@ANI

PM Modi in Rajasthan:When Pak got a new PM, I had congratulated him (Imran Khan).I had told him that we together should fight against poverty&illiteracy.He had said to me that he was son of a Pathan&will stand by his words. Today, it is time to test if he will stand by his words. pic.twitter.com/obnYSYyLaY8853:04 PM – Feb 23, 2019Twitter Ads info and privacy292 people are talking about this

पीएम ने यहां सरकार के कामों का उल्लेख भी किया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवासीय योजना पर कहा कि ‘अब हमारी सरकार 2022 तक देश के हर गरीब को पक्का घर देने की ओर बढ़ रही है.’ उन्होंने कहा कि ‘साढ़े सात लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा होने वाले हैं और राजस्थान के ऐसे 50 लाख किसानों को फायदा होने वाला है. अब एक कामधेनु आयोग बनाया जा रहा है और इसके लिए 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था बजट में की गई है.’

कांग्रेस सरकार आते ही पुरानी पेंशन योजना लागु होगी अर्धसैनिक बलों को मिलेगा शहीद का दर्जा-भूपिंदर सिंह हूडा

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के आवास पर हूडा ने थपथपाई कार्येकर्ताओं की पीठ अम्बाला छावनी-हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हूडा ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अर्धसैनिक बलों के जवानो और अधिकारियो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की कांगेस पार्टी के सत्ता में आने पर अर्धसैनिक बलों को भी शहीद का दर्जा दिया जायेगा तथा पुरानी पेंशन योजना लागु की जाएगी वे आज अम्बाला छावनी में पूर्व राजस्व मंत्री निर्मल सिंह के आवास पर कार्येकर्ताओं को सम्बोधित करने से पूर्व पत्रकारों के सवालो के जवाब दे रहे थे
पूर्व मुख्य मन्त्री ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किये। उन्होंने भाजपा सरकार को घोटालों की सरकार करार दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने बावल भूमि अवार्ड, धान तथा बाजरा खरीद, कपास बीज व कीटनाशक दवा खरीद, फसल बीमा योजना, डाडम समेत अनेक जगहों पर अवैध खनन, गैलवाल्यूम सीटस, बिजली मीटर खरीद, गुड़गांव मैट्रो रूट में बदलाव, हाईडल प्रोजैक्टस, रोडवेज में किलोमीटर स्कीम, एचएसएससी में नौकरियों की निलामी, एमपीएचडब्ल्यू नौकरियों में गोलमाल व गरीबो के लिए दाल खरीद में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि शासक पार्टी ने अपने ही घोषणा पत्र को नजर अंदाज कर दिया। उन्होंने, घोषणा पत्र में उल्लेख किये गये एक-एक वायदे पर मुकरने का आक्षेप लगाते हुए पूछा कि अवैध खनन पर रोक क्यों नहीं लग पाई, सरकार बनते ही बुढ़ापा पैंशन 2000 रूपये मासिक क्यों नहीं हुई, बेरोजगारों को 6000 और 9000 रूपये बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया गया, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को कूड़ेदान में क्यों डाल दिया गया, कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान क्यों नहीं दिया गया, हर जिले में नये मेडिकल कॉलेज सरकार क्यों नहीं खोल पाई और कौनसा विश्वविद्यालय अन्तर्राष्ट्रिय स्तर का बना ? सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा लगा रही है तो क्यों उनके ही विधायक और मंत्री पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं ?उन्होंने कहा की वर्तमान विधनसभा सत्र में अपने अभिभाषण में राज्य्पाल भी खट्टर सरकार की कोई उपलभ्दी बता नहीं पाए
पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार आते ही सहकारी व अन्य बैंकों से कृषि कार्यों के लिए लिये गये ऋण 6 घंटे में माफ कर दिये जाएंगे और 12 घंटे में बुढ़ापा पैंशन 3000 रूपये मासिक कर दी जायेगी तथा बिजली के बिल घटा कर आधे कर दिये जाएंगे। हमने अपने शासनकाल में गन्ना उत्पादकों को न केवल उच्चतम भाव दिया बल्कि समय पर गन्ने की पेमैंट सुनिश्चित की। जबकि भाजपा सरकार सीजन 2017-18 का मिलों पर किसानों का सैंकड़ों करोड़ रूपये का बकाया अभी तक नहीं दिला सकी। उन्होंने नारायणगढ़ शुगरमिल का जिक्र करते हुए बताया कि मिल बकाया पेमैंट में से 16 रूपये प्रति क्विंटल काट रही है। किसानों को न मिल पूरा पैसा दे रही है और न सरकार अपने हिस्से का पैसा दे रही है। भाजपा की यह पहली सरकार है, जो किसानों से नये ट्यूबवैल कनैक्शनों पर तारों के पैसे भी वसूल रही है। 2005 तक के पुराना बिल वसूली माफी भी ढ़कोसला है। वही बिल बट्टे खाते में डाले जिनकी वसूली सम्भव नहीं थी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने 4 कंपनियों को मालामाल किया और किसानों के नुकसान की भरपाई केवल दिखावे की निकली।
पूर्व मुख्यमंत्री ने लचर कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुये कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलन्द हैं। यहां तक कि गुरूग्राम में तो हैड कांस्टेबल का ही अपहरण हो गया। किसी भी वर्ग या आयु के पुरूष या महिला सुरक्षित नहीं हैं। न संस्थान सुरक्षित हैं और न न्यायिक परिसर सुरक्षित हैं फिर भी सरकार अमन चैन का ढ़ोल पीट रही है।
हुड्डा ने कहा कि कर्मचारियों में भारी असन्तोष है। खासकर परिवहन विभाग में स्थिति असामान्य है। विभाग की किलोमीटर स्कीम ने कर्मचारियों को आन्दोलन पर जाने को मजबूर कर दिया, जिससे आम आदमी को भी भारी परेशानी हुई। सरकार की मन्शा आम आदमी को सुविधा देने की नहीं थी बल्कि चहेतों को लाभ पहुंचाने की थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का हाजमा इतना जबरदस्त है कि पत्थर, रेत, गरीबों की दाल तथा कर्मचारियों का तीन साल का मकान किराया भत्ता तक हजम कर गई।
हुड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी, जो गंगहेड़ी से नांगल चौधरी तक जाता है, के मुआवजे में नई भू-अधिग्रहण नीति के प्रावधानों की अनदेखी की गई है। रास्ते में पड़ने वाले बासमति धान, हरी सब्जियां व बागवानी जैसी ज्यादा लागत वाले रकबे के लिए विशेष मुआवजे का ध्यान नहीं रखा गया है। राजमार्ग में आने वाले मकानों, जमीन के अन्दर बिछाई गई पाईप लाईनों और वृक्षों का उचित मुआवजा तय नहीं किया गया है। प्रदेश की भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुये उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जगह हुई ओलावृष्टि के नुकसान की अभी तक विशेष गिरदावरी नहीं हुई है। कृषि विभाग कह रहा है कि रिकवरी सम्भव है पर शायद सरकार को नहीं मालूम कि औलों से टूटे सरसों के डंठल की रिकवरी सम्भव नहीं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में हर जगह भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यहां तक कि एचएसएससी के कैश फोर जॉब मामले में कोर्ट को दखल देनी पड़ी है। भाजपा सरकार भू-माफिया पर इतनी मेहरबान कि फरीदाबाद की 60 एकड़ भूमि अधिग्रहण से मुक्त कर दी गई, जो दशकों पहले अधिग्रहीत की गई थी तथा गुरूग्राम में बेशकीमती साढ़े तीन एकड़ जमीन जिसकी मार्किट वैल्यू 300 करोड़ रूपये से ज्यादा है मात्र 30 लाख रूपये में नकली भू-मालिकों को लोटा दी गई। अन्य कई जगहों पर भी व्यवसायिक शौरूम रिज्यूम करने के बाद रिअलॉट किये गये हैं और हर जगह बिचोलिये भाजपा से जुड़े लोग हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोई नया काम नहीं कर रही है बल्कि पहले से जारी स्कीमों का नाम बदल रही है। इसका उदाहरण हमारे समय के ई-दिशा केन्द्र का नाम बदल कर भाजपा सरकार सरल केन्द्र रख कर वाहवाही लूट रही है। सरकार की किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, युवाओं व महिलाओं के प्रति बरती जा रही बेरूखी के कारण भाजपा राजनैतिक रूप से शून्य होती जा रही है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज की और से उनपर अक्सर किये जाने वाले तंज का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की वे राजैतिक सूजभुज न रखने वाले लोगो के सवालों का जवाब देना उचित नहीं समझते उन्होंने पत्रकारों से सवाल किया की पिछले 4 साल में अनिल विज ने अम्बाला छावनी में कोई बड़ा प्रोजेक्ट लगाया हो तो बताये उल्टा अभी हल ही में चतुर्थ श्रेणी की 18000 भर्तियो में से मात्र 40 युवाओ को ही रोजगार दिला पाए है I बाद में गगनभेदी नारो के बीच उन्होंने कार्येकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए कहा की लोगो ने उनके 10 साल के शासन से पहले चौटाला शासन और अब भाजपा शासन अब अच्छी तरह से देख लिया है हरियाणा समेत पुरे देश में राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस की लहर चल रही है I अभी हाल ही में 3 राज्यों में बनी कांग्रेस की सरकार की तरह हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और समाज के सभी वर्गो के काम बिना भेदभाव के होंगे उन्होंने कार्येकर्तों से कहा की कांग्रेस तो प्रदेश विधानसभा के चुनाव भी लोकसभा के साथ कराना चाहती थी लेकिन खट्टर सरकार ऐसी करने से कदम पीछे खिंच रही है उन्होंने कहा की कार्येकर्ता जी जान से जुट जाये और अपने अपने हलके के प्रत्येक घर तक कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को पहुचाये I

जम्मू कश्मीर के पेट्रोल पम्पों को नए दिशा निर्देश

जम्मू कश्मीर में एक और आदेश जारी हुआ है.

राष्ट्रीय राजमार्ग अंशतः बंद रहेंगे इसलिए, प्रशासन को यह आदेश दिया जाता है कि वो ईंधन की निर्बाध उपलब्धि को बनाए रखने के लिए :

ए. कोई पेट्रोल पंप किसी भी प्राइवेट गाड़ी को एक दिन में 3 लीटर से अधिक डीजल और पेट्रोल नहीं देगा.

बी. कोई पेट्रोल पंप कमर्शियल गाड़ी को एक दिन में 10 लीटर से अधिक डीजल और पेट्रोल नहीं देगा.

पुलिस फ़ाइल पंचकुला

दि0 13.12.18 को सै0 14 पचकुला मे एक आकाश नाम का लडका शिकायत कर्ता पुष्पिन्द्र बंसल पुत्र श्री कर्मचन्द वासी म0न0857 सै0 12 पचंकुला से उसका SHOWROOMको बैक को किराए पर देने के लिए पुष्पिन्द्र बंसल ले 3,50,000 रुपये चोरी करके ले गये था जिस सम्बध मे मु0न0 257 दि0 26.12.18 धारा 379 IPC थाना सै0 14 पंचकुला दर्ज रजिस्टर किया गया जिसकी तफतीश क्राईम ब्रांच सै0 19 पचंकुला को द्धारा अमल मे लाई गई ईन्चार्ज क्राईम ब्रांच सै0 19 पचंकुला श्री कर्मबीर सिहं नि0 की देखरेख मे क्राईम ब्रांच की टीम स0उप0नि0 बिजेनद्र सिहं वा ई0मु0सि0 औमप्रकाश वा सि0 कपिल देव वा ई0मु0सि0 लखविन्द्र सिहं ने साईबर सैल कि मदद से आरोपी मनोज कुमार पुत्र लाल चन्द वासी म0न0 C-7/ 727 श्याम सुन्दर पुरी जगाधरी जिला यमुनानगर को गुप्त सुचना के आधार पर सै0 5 बस स्टैड पचंकुला से दि0 22.02.19 को गिरफतार किया गया आरोपी ने पुछताछ मे बताया कि उसका असली नाम मनोज कुमार है और वहा अलग-2 नामो से जैसे सावन गुप्ता, विवेक, वा आकाश के नाम से लोगो से ठगी करता था पहले वह औन-लाईन पर खाली पडे SHOWROOM कि डिटेल निकालकर उसके असल मालिक को फोन करके बातचीत करता था उनके SHOWROOM पर जाकर विजिट करता था और RBL बैक वा बंधन बैक की जाली लैटर पैड पर बैक की जाली मोहर लगा कर SHOWROOM के मालिक को दे देता था और उनसे पैस ऐठ लेता था। उसके बाद अपना मोबाईलस वा सिम बन्द कर लेता था। आरोपी मनोज कुमार ने अब तक पंचकुला मे, पंजाब मे, हिमाचल मे, करीब 20-25 वारदातो को अंजाम दिया। आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके पुलिस रिमाण्ड लिया जाएगा। और रिमाण्ड के दौरान आरोपी से बैक की नकली मोहरे वा नकली लैटर पैड, नकली आई कार्ड वा नकली आधार कार्ड और लोगो से धोखा-धडी मे ली गई रकम बरामद की जाएगी 

Police File

DATED 23.02.2019 :

Two arrested for consuming liquor at public place

          Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-IT Park, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 22.02.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Defacement of Property Act

A case FIR No. 53, U/S 3 Delhi Prevention of Defacement Act 2007 has been registered in PS-17, Chandigarh against Satish Kumar R/o # 1701, Sector-22/B, Chandigarh who pasted poster of advertisement of P.G. on wall near # 1685, 1686, Sector-22, Chandigarh on 22.02.2019. Accused arrested and later bailed out. Investigation of case is in progress.

MV Theft

          Sandeep Gupta R/o # 1716/1, Sector-43/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti 800 car No. CH-03-5582 from DAV College, Sector-10, Chandigarh on 22.02.2019. A case FIR No. 56, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amit R/o # 1231, Phase-V, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-0AU-8644 while parked near City Emporium, Industrial Area, Phase-1, Chandigarh. A case FIR No. 35, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Three arrested with stolen M/Cycle while applying fake numbers

A case FIR No. 43, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against 1.) Mukesh R/o # 30, Sector-41/D, Chandigarh 2.) Pankaj R/o # 24, Village-Palsora, Chandigarh 3.) Mintu R/o # 2301/1, Village- Palsora, Chandigarh who were arrested at Naka near sector-55/56 dividing road, Chandigarh while they were using fake Registration number (front side CH-01BS-3094 and backside P-38D-2803) on stolen splendor M/Cycle which was stolen by them from near parking lake, Sector-42, Chandigarh. In this regard case FIR No. 50 U/s 379 IPC was registered in PS-36 on the complaint Rajinder R/o Village-Puccatiala, PO-Khandwala, Distt.-Kangra, HP.  

One arrested for Theft

A case FIR No. 55, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of ASI Rajpal, Traffic Staffagainst driver of white swift car No. CH-04K-3185 who broken clamps from his car and took away the car which was clamped by traffic staff for wrong parking near Sindhi Sweets, Sector-8, Chandigarh on 22.02.2019. Later alleged person namely Vishal R/o # 450, Dashmesh Nagar, Zirakpur, Punjab has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

पुलवामा शहीदों के श्रद्धांजलि समारोह में कांग्रेसियों ने लगाए ठुमके और वीरेंदर रावत पर बरसाए नोट

अभी हाल ही में ज़ी न्यूज़ ने दिखाया की 14 फरवरी को सैनिकों पर हमला होने की खबर के प्रसारण के ठीक डेढ़ घने के पश्चात राहुल गांधी ठुमके लगा रहे थे। 3:14 पर कांग्रेस प्रवक्ताओं को हमले की जानकारी मिल चुकी थी, परंतु 4:40 पर राहुल गांधी के नाच की विडियो कांग्रेस के ही टिवीटर हैंडल पर पोस्ट की गयी थी(जो अब हटा दी गयी है)। यह माना जाना मुश्किल है की कांग्रेस अध्यक्ष को इस जाधन्य हमले की जानकारी नहीं थी। तो जब कांग्रेस अध्यक्ष ही हत्याकांड वाले दिन नाच गा रहे थे तो श्रद्धांजलि समारोह पर कांग्रेसी ठुमके क्यों न लगाएंगे और नोट क्यों न बरसाएँ।\

नई दिल्ली/रुड़की:पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को एक साथ खो देना का दुख देश के हर नागरिक है. देशभर में अलग-अलग तरह से लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देश में कई जगह शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार के रुड़की में कांग्रेसियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि का मखौल बना दिया गया. 

दरउसल, उत्तराखंड के रुड़की में शहीदों के लिए एक कार्यक्रम में गाने के दौरान जमकर नोट उड़ाए गए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत भी शामिल हुए थे. सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में शरीक होने आए वीरेंद्र रावत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नोट उड़ाए. इस बेहद ही शर्मनाक हरकत का एक वीडियो सामने आया है.

साभार ANI

इतना ही कांग्रेस नेताओं से देशभक्ति से इतर दूसरे गाने भी गाने की फरमाइश की, जिसपर मदस्त होकर होकर कांग्रेसी भी झूमते नजर आए और ठुमके लगाए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वीरेंद्र रावत व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील राठी भी शामिल हुए थे. 

हैरानी की बात ये है कि अपने कार्यकर्ताओं को रोकने के बजाय वीरेंद्र रावत हंसते हुए नजर आए. कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार 22 फरवरी को किया गया था. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में वीरेंद्र रावत ने कहा कि यह पुलवामा आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम था. यह 56 इंच की छाती वाले शेर को जगाने की एक कोशिश थी. उन्होंने कहा कि दुश्मन को चुप कराने के लिए पीएम मोदी को कार्रवाई करनी चाहिए. 

PS Note
ठुमके लगाना और वीरेंद्र रावत पर नोट बरसाना मात्र प्रधानमंत्री को झकझोरने के लिए था

कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर भ्रम की स्थिति फैला रहे केजरीवाल:

कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता, लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे बीजेपी को फायदा हो सके
अगर मुझे ये भरोसा हो जाए कि दिल्ली में बीजेपी को कांग्रेस हरा देगी तो मैं सातों सीटें छोड़ दूंगा:

दिल्ली कांग्रेस ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. पार्टी ने शुक्रवार को कहा, लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता, लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे बीजेपी को फायदा हो सके.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं रमाकांत गोस्वामी और जितेंद्र कोचर ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए केजरीवाल बीजेपी विरोधी वोटों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि राष्ट्रीय राजनीति में आम आदमी पार्टी का कुछ मतलब नहीं है और सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने वाला है.’

उन्होंने दावा किया, ‘कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर केजरीवाल बार-बार झूठ बोल रहे हैं और भ्रम फैला रहे हैं.’ दरअसल, दिल्ली के चांदनी चौक में एक जनसभा में केजरीवाल ने बुधवार रात कहा था, ‘गठबंधन के लिए हम कांग्रेस से बात कर-कर के थक गए, लेकिन कांग्रेस ने हमारे साथ गठबंधन नहीं किया. कांग्रेस दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जिताना चाहती है.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुझे ये भरोसा हो जाए कि दिल्ली में बीजेपी को कांग्रेस हरा देगी तो मैं सातों सीटें छोड़ दूंगा.

वीरभद्र की बढ़ीं मुश्किलें, आपराधिक कदाचार के आरोप तय

दिल्ली की एक अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की अघोषित संपत्ति रखने और आपराधिक कदाचार के आरोप तय किए. इसके बाद मामले में उनके खिलाफ मुकदमा शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. सिंह ने बेगुनाह होने का दावा किया और कहा कि वह दोष कबूल करने के बजाय इस मामले में मुकदमे का सामना करेंगे.

अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की. सुनवाई के दौरान वीरभद्र और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह ने मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने से स्थाई रूप से छूट की मांग करते हुए याचिका दाखिल की. दोनों अदालत में उपस्थित थे. अदालत ने सीबीआई से उनकी याचिका पर अगली सुनवाई के वक्त जवाब देने को कहा.

एक अलग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वीरभद्र सिंह के खिलाफ धनशोधन के एक प्रकरण में तीसरा पूरक आरोपपत्र दायर किया. अदालत ने कहा कि वह मामले को 18 मार्च को लेगी. ईडी का पूरक आरोपपत्र विशेष लोक अभियोजक नितेश राणा और एन के मट्टा के मार्फत दायर किया गया.

आज का राशिफल

23 फरवरी 2019: आज विरोधी पक्ष साजिश के तहत आपके बढ़ते हुए प्रभाव को कम करने की साजिश रच सकते है। जिससे आप कुछ विचलित होकर अपने कामों को पीछे छोड़ सकते है। हालांकि आप कुछ धन व समय लगाकर उन्हे सबक सिखाने के मूड़ में होगे। आज का दिन सेहत के लिए प्रतिकूल होगा। जिससे कुछ दवा खानी होगी।

Taurus

23 फरवरी 2019:  आज आप अपने अध्ययन व तकनीक सहित, कला व संगीत के संबंधित क्षेत्रों में तेजी से बढ़त बनाने के लिए तत्पर होगे। आज का दिन आपको अर्थ लाभ के मार्ग निर्मित करने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। निजी संबंधो में साथी को कुछ उपहार देने की बात सोचंगे। जिससे संबंधों में मधुरता होगी।

Gemini

23 फरवरी 2019:  आज आप किसी ऐसी जानकारी को हासिल कर लेगे। जहाँ से लाभ की स्थिति और मज़बूत होगी। हालांकि आज अपने उत्पादन व विक्रय लक्ष्य को भेदने के लिए तेजी से अमल मे लेगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों का लाभ हो रहा है। सेहत के लिहाज से आज का दिन अनुकूल होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे।

Cancer

23 फरवरी 2019:  आज आप अपने आजीविका के साधनों को न केवल विस्तारित करने मे मूड़ में होगे। बल्कि पिछड़ रहे कामों को पुनः गति देने की मंशा तेजी से बढ़ी हुई होगी। आज का दिन आपके भाग्य को प्रबल बनाने वाला होगा। किन्तु सेहत के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा। जिससे आप परेशान होगे।

Leo

23 फरवरी 2019:  आज आप अपने घर परिवार के लागों से कुछ बातों को साझा करते हुए अपने बोझ को कुछ कम करने के प्रयास में होगे। आप देखेंगे कि कुछ निर्णय ऐसे हैं। जिनमें परिवार के लोगों की सहमति जरूरी है। वैसे सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अनुकूल नहीं होगा। निजी रिश्तों में उतार-चढ़ाव का क्रम होगा।

Virgo

23 फरवरी 2019: आज आप वैवाहिक जीवन की खुशियों को और समृद्ध करने के लिए सोचेंगे। जिससे आने वाले समय में एक तो आमदनी हो। दूसरा परिवार के लोगों के आकांक्षा के अनुरूप कामों को पूरा किया जाएं। आज का दिन आपके सेहत को सुन्दर करने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। भौतिक सुख के साधनों में प्रगति होगी।

23 फरवरी 2019: आज आप अपने अध्ययन के साथ विषयों में पकड़ की समीक्षा करने में लगे होगे। जिससे निर्धारित समय में पाठ्यक्रमों में सफलता अर्जित हो। आज का दिन आपके लिए कई मायनों में लाभकारी होगा। निजी संबंधों मे साथी के साथ आप अपने मन की बातों को कह देंगे। हालांकि उन पर इसका विपरीत असर नहीं होगा। 

Scorpio

23 फरवरी 2019:  आज आप अपने सेहत के प्रति अधिक सोचेंगे जिससे आज कुछ और प्रगति प्राप्त होगी। आप बढ़ते हुए काम के दवाब को एक अवसर की तरह लेने में लगे होगे। हालांकि आज का दिन कुछ तनाव देने वाला होगा। व्यवस्थाओं को संभालने में पसीना निकल सकता है। कुछ मामलों में धनाभाव लगातार बना हुआ होगा।

Sagittarius

23 फरवरी 2019: आज आपके कई ऐसे प्रयास सफल होगे। जो पराक्रम व साहस के द्वारा सिद्ध होने है। इसके लिए आपको कुछ एक जरूरी उपायों को करना होगा। आज का दिन सेहत के लिहाज से अच्छा होगा। जिससे आप अपने कामों में मन लगाकर लगे होगे। निजी रिश्तों में आप साथी की बातों को भी तब्वजों देगे। जिससे उन्हे परेशानी न हो।

Capricorn

23 फरवरी 2019:  आज आप अपने बल व पौरूष का प्रयोग करते हुए तीव्र गति से आगे बढ़ने में लगे होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों का प्रयोग करना जरूरी है। आज कुछ साहस भरे निर्णय लेगे। जिससे कामों में तेजी का रूख होगा। हालांकि आपके लिए यह उपलब्धि से कम नहीं होगा। नौकरी के क्षेत्रों में तनाव होगे।

Aquarius

23 फरवरी 2019:  आज की ग्रह स्थिति आपके लिए अच्छी बनी हुई है। जिससे आप अपने कामों में बड़ी तत्परा के साथ लगे होगे। आप देखेंगे कि आज समाजिक जीवन में कुछ लागों से सम्पर्क का लाभ हो रहा है। आप किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ धर्म लाभ की यात्रा में जाने के लिए तैयार होगे। किन्तु धन अधिक व्यय होगा। सेहत में उतार-चढ़ाव होगा।

Pisces

23 फरवरी 2019: आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चले है। जिसका असर आपके मन मतिष्क पर सकारात्मक होगा। आज आप जहाँ कामों में अधिक सक्रिय होगे। वहीं स्वास्थ्य भी अनुकूल बना होगा। जिससे आप कई प्रभावशाली निर्णय लेने में कामयाब होगे। धन निवेश में लाभ होगा। दाम्पत्य जीवन अनुकूल होगा।

आज का पांचांग

पंचांग 23 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी प्रातः 08.11 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः चित्रा, रात्रि 10.47 तक, 

योगः अतिगण्ड सांय 04.24 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.57, 

सूर्यास्तः 06.13 बजे।

नोटः पंचमी तिथि का क्षय है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दान देकर यात्रा करें।