राजकुमार, पंचकुला:
शहर में नगर निगम के घोटालों को लेकर मुखर रहने वाले बजरंग दास गर्ग ने व्यापार मण्डल के साथ धरणे का आयोजन किया।
पहले चरण में यह धरना बजरंग दास गर्ग की अध्यक्षता में लगा,फिर एकाएक कांग्रेस नेत्री दर्जनो समर्थको संग पहुंची, ऐसा लगा मानो कार्यक्रम capture कर लिया हो, फिर पूर्व विधायक स्वर्गीय डी के बंसल के नज़्दीकी व उनके osd (चटठा)जी का आगमन, उसके तुरंत बाद सेठी ढ़ाबा संचालक पेड लगाओ अभियान जागरूकता अभियान के साथ वहा पहुंचे |
एक दूसरे को फूल मालाए पहनाय गई | एक पल के लिए यह दृश्य व्यापार मंडल का ना होकर राजनीतिक लगा | लेकिन इस शुरुआती कार्यक्रम में एक कमी दिखाई पड रही है वो है सैक्टर 7 मार्किट के व्यापारी वर्ग का ना होना | कार्यकम में व्यापारी वर्ग की बेहद कमी के चलते आसपास खडे लोगो का यही कहना था कि धरना देने का बीड़ा जिसने भी उठाया तारीफ योग्य है लेकिन क्या इस धरने की आवाज सरकार तक या सरकारी तंत्र के कानो तक कोई असर करेगी