आयुर्वेद संस्थान के बन जाने से उतरी भारत के दो करोड़ लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा- श्रीपद येसो नाईक

केन्द्रीय मंत्री अनुसंधान के क्षेत्र में अपार सम्भावनाओं के साथ साथ रोजगार को फायदा 

प्ंाचकूला 12 फरवरी ।  –

       केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने कहा कि देश में आयुष एवं योगा केे क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं बढी हैं और इससे बेहतर ईलाज होता है। आयुष अनुसंधान के लिए विदेशों से भी एमओयू की पेशकशें आ रही हैं जिससे रिसर्च में ओर बेहतर अवसर मिलेंगें।

     केन्द्रीय आयुष मंत्री माता मनसा देवी काॅम्पलेक्स में नेशनल इंस्टीच्यूट आफ आयुर्वेद के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस संस्थान का शिलान्यास प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कुरूक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में  डिजिटल लिंक के माध्यम से किया। संस्थान का डिजिटल शिलान्यास समारोह श्री माता मनसा देवी काॅम्लेक्स में सीधा प्रसारित किया गया।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर लगभग 270.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें 250 बेड के आईपीडी अस्पताल के साथ आयुर्वेद उपचार, शिक्षा और अनुसंधान के लिए युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे। इस राष्ट्रीय स्तर में संस्थान हर साल 500 से अधिक छात्रों को यूजी, पीजी और पीएचडी की सुविधाएं मिलेगी। लगभग 24 माह में बनकर तैयार होने वाले इस संस्थान में छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और गेस्ट हाउस आदि का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थलाकृति और भू-तकनीकी जांच पूरी कर ली गई है। अवधारणा योजना, मास्टर प्लान और वास्तु चित्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा भवन का निर्माण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। 

उन्होंने हरियाणा सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री व उनकी टीम का आभार प्रकट करने के साथ माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने संस्थान के लिए लगभग 20 एकड़ जमीन मुहैया करवाई तभी इसको अमलीजामा पहनाया गया। उन्होने कहा कि इस संस्थान के बन जाने से हरियाणा ही नही बल्कि हिमाचल, पंजाब के साथ साथ ट्राईसिटी के लगभग दो करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा तथा युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगें। उन्होंने आश्वस्त किया कि इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा इसे शीघ्र ही पूरा करने का प्रयास भी किए जाएगें। यह संस्थान उतरी भारत के लिए लोगों के लिए उज्जवल भविष्य लेकर आएगा।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय चिकित्सा प्रणाली की वैज्ञानिक विश्वसनीयता देने के लिए एक कारगर राष्ट्र स्वास्थ्य नीति, 2017 में स्वास्थ्य संवर्धन और बीमारी की रोकथाम पर ध्यान केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं के सभी स्तरों में आयुष की मुख्यधारा में परिकल्पना की गई है। इस तरह के संस्थान दिल्ली व अन्य राज्यों में बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संस्थान के निर्माण से हमारी आयुर्वेदिक प्राचीन पद्धति को बढावा मिलने के साथ लोगों की आस्था भी बढती जा रही है और विशेषकर शांति, सदभाव एवं योग के साथ अंतविरल में ऐसे संस्थान कारगर हो रहे है।

अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अथक प्रयासों से यह संस्थान प्रदेश के पंचकुला में स्थापित किए जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के लिए पंचकूला की जनता सदैव सरकार की आभार रहेगी।  प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। यह संस्थान भारत के आयुर्वेद शिक्षा और उपचार को बढ़ावा देने के नवीनतम युग में प्रवेश करेगा और इसका प्रदेशवासियों को बेहतर लाभ मिलेगा।

 इस अवसर पर कार्यक्रम में हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज, विधान सभा के अध्यक्ष कंवर पाल सिंह, पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, यमुना नगर के विधायक घनश्याम अरोड़ा, रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा के विधायक बिशम्भर बाल्मिकी, विधायक बलवंत सिंह, चेयरमैन जगदीप चैपड़ा, चेयरमैन भानी राम मंगला, जिला प्रधान दीपक शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, महामंत्री हरेन्द्र मलिक,  एसीएस राजीव अरोड़ा, महानिदेशक आयुष डा. साकेत कुमार, निदेशक स्वास्थ्य सतीश अग्रवाल,  उपायुक्त मुुकुल कुमार, डीसीपी कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, कालका एसडीएम रिचा राठी, आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा, एनआईए निदेशक संजीव शर्मा, कमलेश शर्मा, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा, संयुक्त सचिव आयुष रंजीत कुमार, भाजपा मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित शहर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply