पंचकूला 7 फरवरी।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने पोलट्री फार्मो की चैकिंग की दिशा में बनाई गई 6 टीमों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे 11 फरवरी तक अपनी चैकिंग की रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि चैकिंग की रिपोर्ट के अनुसार जिन पोल्ट्री फार्मो पर हिदायतों की दृढता से पालना नहीं की गई उनके खिलाफ कारवाई अमल में लाई जा सके।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिले के पोल्ट्री फार्मो के मालिकों की संबध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को डा. कदम ंिसंह की अध्यक्षता में पोल्ट्री फार्मो के मैनेजर, मुंशी व लेबर के साथ कार्यशाला कर उन्हें जागरूक किया जाएगा ताकि उनके द्वारा बताए गए उपायों का अपने अपने पोल्ट्री फार्मो पर लागू कर मक्खियों की वृद्वि पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन जनता के हित में यदि किसी भी पोल्ट्री फार्म पर मक्खियां पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा। क्योंकि जनता का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। पोल्ट्री फार्म मालिक भी जनता के हित में गम्भीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना करेें और उनके लिए जारी दवाईयों का प्रयोग करें ताकि लोगों को मक्खियों से निजात मिल सकेै।
उन्होंने चैकिंग कमेटी के अधिकारियों को विशेष तौर पर कहा कि वे 11 फरवरी को डा. कदम की अध्यक्षता में होने वाली कार्यशाला में चैकिंग रिपोर्ट साथ में लेकर आएं। उन्होंने पोल्ट्री फार्म के प्रतिनिधियों को कहा कि डा. कदम की अध्यक्षता में जो बैठक आयोजित की गई थी और जो उन्होंने मक्खियों की समस्या से निजात दिलाने बारे जानकारी दी थी उनका दृढता से पालना करें। इसके साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन पोल्ट्री फार्म पर निप्पल ओर चैनल बाहर करवाने का कार्य एक सप्ताह में करें अन्यथा उनके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी विशेषतौर पर कहा िकवे संबधित एसएचओ को हिदायतें जारी करें कि जिन पोल्ट्री फार्म पर हिदायतें नहीं अपनाई जा रही उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा िकवे सबंधित सरंपचों को जागरूक करें िकवे गांव के आसपास मुर्गियों की खाद का स्टोर ना करें। इसके साथ साथ पोल्ट्री फार्म से खाद उठाकर सीधा खेत में उसका मिलान करें। पोल्ट्री फार्म पर खाद की ट्राली भरने के बाद उसको अच्छी तरह ढक कर लाएं ताकि रास्ते मंे खाद न गिरने पाए। इसके साथ साथ उन्होंने पोल्ट्री फार्मो पर हिदायतों के फ्लैक्स लगवाने तथा ओडियो कैसेट के माध्यम से मुंशी एवं लेबर को जागरूक करने का कार्य करें।
इस अवसर पर जिला पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के प्रधान दर्शन सिंह ने बताया कि प्र्रशासन की हिदायतों एवं डा. कदम सिंह की सिफारिश की गई दवा का शैडयूल अनुसार 5 फरवरी से 18 मार्च तक छिड़काव शुरू किया गया है। उन्होंने विश्वास दिलवाया कि लेबर, मुंशी व मैनेजर को जागरूक करने के लिए फ्लैैक्स व ओडिया की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ साथ जनता के हित में मक्खियों से निजात दिलाने के हर सम्भव प्रयास करेंगें और निकट भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आएगें।
बैठक में उपमण्डल अधिकारी ना’ पंकज सेतिया, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगला, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एम एल गर्ग, पंचायती राज के कार्यकारी अधिकारी अशोक श्योकंद, एसीपी ओमप्रकाश, संबधित खण्ड विकास एंव पचंायत अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।