रैडक्रास द्वारा सड़क नियमों की पालना बारे शपथ दिलवाई

प्ंाचकूला 7 फरवरी।  जिला रैडक्रॉस शाखा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 पंचकूला में 30 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा  सप्ताह के अवसर पर  जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चौधरी ने विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी जिंदगी बहुत महत्वपूर्ण है कई बार सड़क हादसे में हम अपने लोगों को खो बैठते है। जोकि हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति होती है , जिसकी किसी भी रूप में भरपाई नही की जा सकती है । 

 आप स्वयं व घर मे अपने से बड़े भाई बहनों व माता पिता को सड़क नियमों का पालन करने के प्रेरित करें । प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी जिंदगी बहुत महत्वपूर्ण है कई बार अपनी या दूसरे की गलती की वजह से हम सड़क दर्घटना में खो देते हैं । इसलिये जरूरी है के जीवन मे हम सभी नियमों का पालन करे , ये सभी नियम हमारी अपने सुरक्षा के लिए होते हैं । 

कार्यक्रम के अंत में  रमेश चौधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी व प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश शर्मा द्वारा सभी विधार्थियों व स्टाफ को ट्रैफिक नियमो  का पालन करने की शपथ दिलवाई गई ।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 गैंगस्टर पीर मुशल्ला के महालक्ष्मी अपार्टमेंट्स में एंकाउंटर जारी

ख़बर, विडियो और फोटो: कपिल नागपाल

फोटो कपिल नागपाल

पीरमुछल्ला – पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने वीरवार की रात यहां त्रिशला होम्स के नजदीक महालक्ष्मी प्रापर्टी नामक बिल्डिंग से कुछ खुंखार क्रिमिनल्स को पकड़ा जिनके बारे में संदिग्ध उग्रवादी होने का संदेह है। इन्हें पकड़ने के लिए ज्यों ही पुलिस ने दबिश दी, सामने से रुक रुक कर कुछ देर तक फायरिंग भी की गई जिसमें एक एएसआई जख्मी हो गया। बहरहाल पुलिस मौके पर बिल्डिंग की गहन छानबीन कर रही है।

जीरकपुर के पीर मुशल्ला क्षेत्र में एनकाउंटर जारी।


विडियो कपिल नागपाल

गैंगस्टर द्वारा एक युवती को रखा गया था गन पॉइंट पर।

बंधक युवती के कान पर लगी गोली।

मोहाली एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल घटनास्थल पर मौजूद।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 गैंगस्टर पीर मुशल्ला के महालक्ष्मी अपार्टमेंट्स में थे मौजूद।

जीरकपुर के पीर मुशल्ला में गैंगस्टर और पंजाब पुलिस में चल रहा मुकाबला।

एक गैंग स्टर के मारे जाने की खबर।

मृतक गैंगस्टर का शव अस्पताल पहुंचाया गया।

पुरे पीर मुशाल्ला इलाके को पुलिस ने चारों तरफ से घेरा और किया सील।


विडियो कपिल नागपाल

भारी पुलिस बल मौके पर।


विडियो कपिल नागपाल

चंडीगढ़ के समीप जीरकपुर में अंकित भादू का एनकाउंटर किया गया है।

श्री गंगानगर की पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद है।

मारा गया गैंगस्टर अंकित भादू।

पंजाब के जीरकपुर में हुआ एनकाउंटर।

ऑर्गेनाइज्ड क्राईम यूनिट से हुई थी भादू की मुठभेड़।

विडियो कपिल नागपाल

अंकित भादू के दो साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अंकित भादू पर था ₹100000 का इनाम।

आज ही राजस्थान डीजीपी ने घोषित किया था एक लाख का इनाम।

52nd PU Colloquium at PU

Chandigarh February 7, 2019

            The Panjab University(PU) Colloquium Committee in collaboration with Department of Economics organized 52nd PU Colloquium organized, PU, here today.

            Mr. Andreas Bauer, International Monetary Fund (IMF) Senior Resident Representative, for India, Nepal and Bhutan while speaking on ‘Growing Old before becoming rich? Macroeconomic Implications of Ageing in Asia’, asserted that Asia has benefitted significantly from demographic trends in the past decades. He added that faster growth of the working age population which ranges from 15-64 years, over dependents provided an important economic dividend in many countries of the region, in particular, East Asia. However, this dividend is about to end for a number of economies. Some economies are now at risk of growing old before they become rich and demographic trends are set to become more asynchronous across the region.

            Dr. Jagat Bhushan, Principal, Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, in his address enlightened the audience about PU Colloquia and the activities and laurels of PU. He congratulated and appreciated the efforts of PU Colloquium committee for having organized 51 Colloquia till date. He said that it was an honour and a very alluring opportunity for PU and the exuberant audience gathered here today, to have Mr. Andreas Bauer here amongst us. He informed that the purpose of the IMF is to promote international monetary cooperation, to facilitate the expansion and balanced growth of international trade, to promote exchange stability and to prevent unnecessary exchange depreciations, to remove all exchange controls and restrictions and to establish multi-convertibility of all currencies and lastly to help member countries with funds to correct maladjustments in their balance of payments.

            Prof. Upinder Sawhney, Chairperson, Dept. of Economics briefly introduced the eminent speaker by informing that he held senior positions in the Ministry of Finance of Chile, including Chief of the staff to the Minister. During his 15+ year career at the IMF, he has also worked as a Mission Chief and Senior Economist on a range of countries, mainly in Latin America and the Middle East. Before taking up his current position at New Delhi, he headed a unit in charge of handling International monetary and financial issues, and institutional strategy at the IMF’s Washington headquarters.

            Prof. Promila Pathak, Coordinator Colloquium Series, proposed the vote of thanks.

            On this occasion, many distinguished scientists and guests, CRIKC Members, a large number of senior and young faculty members, research scholars and UG/PG students from Panjab University, Local Colleges, and neighbouring institutes attended the lecture. The event ended successfully by a vote of thanks proposed by Dr. Shruti Bedi, a member of Colloquium Committee.

‘The Future of Industrial Relations in India: Global Change and Challenges by Prof. Ranbir Bhangu

Chandigarh February 7, 2019
Invitation
        Department of Laws, Panjab University, Chandigarh is organizing special lecture on the topic ‘The Future of Industrial Relations in India: Global Change and Challenges by Prof. Ranbir Bhangu (Professor Dr. Gurdial Singh Dhillon Chair) as per 
schedule below:-
Venue:          Moot Court Hall
Date:           February 8, 2019
Time:           10.30 am

PU Results

Press Note 4
Chandigarh February 7, 2019
        PU Results
         It is for the information of the general public and students of Panjab 
University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following 
examinations have been declared:-

1.      B.Sc.(H.S.) in Bio-Physics, 1st Sem.(Re-appear), June 2018
2.      B.Sc.(H.S.) in Bio-Physics, 4th Sem., (Re-appear), July 2018
3.      B.Sc.(H.S.) in Bio-Physics, 5th Sem., (Re-appear), June 2018
4.      B.Sc.(H.S.) in Bio-Physics, 6th Sem., (Re-appear), July 2018

 The students are advised to see their results in their respective 

HSHDB is organizing Third International Conference on Sarasvati River

Chandigarh February 7, 2019
Invitation
        Panjab University, Chandigarh in collaboration with Haryana Sarasvati Heritage Development Board is organizing Third International Conference on Sarasvati River as per schedule below:-
Venue:          Golden Jubilee Hall
Date:           February 8, 2019
Time:           10.30 am(Inaugural Session)


Police File

DATED

07.02.2019

480 boxes of illegal liquor recovered

        Chandigarh Police arrested Pushpendra Kumar R/o Village Maharajpur, Tehsil Aliganj, Distt Etah (UP) Age 22from nearRailway Light Point, Chandigarh while illegally possessing 480 Boxes  of liquor Marka Naina  XXX Rum (Total  5760 bottles) in Truck No. CH01TA6590 on 06.02.2019. The driver of the Canter could not produce any license or permit regarding the same. A case FIR No. 25, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

        Suresh R/o # 1643, Sector-60, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Bajaj CT-100 Motor Cycle No. HR-03F-3611 while parked near # 2652, Sector-56, Chandigarh between 31.01.2019 to 06.02.2019. A case FIR No. 39, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting

A case FIR No. 21, U/S 147, 148, 149, 323, 452, 506 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Deepak R/o # 3604, Sector-25, Chandigarh who alleged that Rohin, Ankit, Deep, Gaurav beaten complainant at his residence on 06.02.2019. Complainant and his friend Rohit got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Rohin R/o # 2842, DBC, Sector-25, Chandigarh (age-21 yrs) and Ankit R/o Jhuggi No. 372, DBC, Sector-25, Chandigarh (age-19 yrs) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

07 फरवरी 2019: आज आप अपने कामों को और तेजी देने में संलग्न होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में कठिनाई होगी। कुछ लोगों से आप सम्पर्क को सुधारने में लगे होगे। आज देखेंगे कि कुछ मामलों में धन अधिक खर्च होगा। साथ ही स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं होगा जिससे आप परेशान होगे।

Taurus

07 फरवरी 2019:  आज आप अपने कामों को साधारण तरीके से करते होगे। आप आज कई पेंचीदें कामों को पूरा करने के लिए अपने स्तर पर कोई कारगर निर्णय लेने में लगे होगे। आज आपके कई प्रयास अर्थ लाभ में तब्दील होगे। निजी रिश्तों में साथी को आज प्रसन्न करने के लिए कुछ वस्तुओं का उपहार देगे। 

Gemini

07 फरवरी 2019:  आज आप अच्छे स्वास्थ्य के स्वामी बने होगे। जिससे आप अपने कामों को पूर्व की तरह करते होगे। आज जरूरी कामों पूरा करने में न केवल संलग्न होगे। बल्कि अपने समूचे तंत्र को सक्रियता देगे। आज अपने परिवार के साथ कुछ समय देगे। किन्तु आमदनी को बढ़ाने की चिंता होगी। निजी संबंध प्रतिकूल होगे। 

Cancer

07 फरवरी 2019:  आज के दिन को आप कुछ खास बनाने में लगे होगे। हालांकि आप परिवार के साथ सहयोग देने के लिए तैयार होगे। जिससे आपके सगे भाई के साथ समांजस्य होगा। घर परिवार ठीक तरह से चलता होगा। नौकरी के मामलों में आज आपको कुछ तनाव होगे। जिससे आप चिंतिंत होगे। आज घुटने के दर्द परेशान कर सकते हैं। 

Leo

07 फरवरी 2019:  आज आप अपने पिछले दिनों की चूक को सुधारने में लगे होगे। जिससे व्यापारिक घाटे की भरपाई कुछ हद तक की जा सके। आज का दिन स्वास्थ्य में सिर, दांत के दर्द और पीड़ाएं दे सकता है। जिससे आपको कुछ उपचार लेना पड़ सकता है। आज आप धन निवेश के काम को अंतिम रूप देने में लगे होगे।

Virgo

07 फरवरी 2019: आज अपने काम को तय समय मे पूरा में लगे होगे। आप कुछ तकनीक उपकरणों का सहारा लेते हुए कामों में तेजी देने के लिए तैयार होगे। आज का दिन स्वास्थ्य के लिए अनुकूल होगा। आज वैवाहिक जीवन में हंसी खुशी के पल होगे। आज आपकी छबि में लगातार सुधार होगा। आज काम के साथ आराम को भी महत्व देगे।

07 फरवरी 2019: आज कुछ लोगों के सहयोग से दूर-दराज के क्षेत्रों में व्यापारिक संचालन को तेज करने में लगे होगे। हालांकि आज आपको ऐसा लगेगा कि धन बजट से कहीं अधिक व्यय हो रहा है। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आपको कुछ दवाओं का सेवन करना पड़ सकता है। निजी रिश्ते में तनाव होगे।

Scorpio

07 फरवरी 2019:  आज आप अपने अर्थ लाभ को और उच्च करने के लिए कुछ दूरगामी निर्णय लेने में तत्पर होगे। आपके कई पिछले प्रयासों को आज आर्थिक सफलता प्राप्त होगी। आज आपकी छबि एक प्रगति शील व्यक्ति के रूप में होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। निजी रिश्तों में साथी को प्रसन्न करने के लिए सोचेंगे। 

Sagittarius

07 फरवरी 2019: आज आप अपने प्रतिभा का सहज ही परिचय कराने में व्यस्त होगे। आज आपके काम-काजी शैली की सराहना होगी। आप कुछ लोगों से सम्पर्क बनाने में तत्पर होगे। आज आपका स्वास्थ्य सुखद व तंदुरूस्त होगा। आप वैवाहिक जीवन को सुखद व सुन्दर बनाने में लगे होगे। हालांकि पुत्र/पुत्री की चिंता होगी।

Capricorn

07 फरवरी 2019:  आज का दिन जहाँ आपको भौतिक सुख के साधनों को जुटाने के लिए अनुकूल होगा। वहीं सगे रिश्तेदार के नज़दीक जाने के अवसर देने वाला होगा। यह आप पर ही है, कि आप उन्हें किस प्रकार लेते हैं। आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए तकलीफ देह हो सकता है। जिससे आप कुछ परेशान होगे।

Aquarius

07 फरवरी 2019:  आज आप अपने कामों में अधिक व्यस्त होगे। योजनाओं को संचालित करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। आज का दिन आपको भौतिक सुखों से वंचित कर सकता है। आज आपको कई कामों को पूरा करने के लिए भाग-दौड़ करना होगा। कुछ मामलों में आप गलत निर्णय ले सकते हैं। जिससे आपको परेशानी होगी। 

Pisces

07 फरवरी 2019: आज आप पुत्र/पुत्री को शिक्षित करने तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय होगे। आप देखेंगे कि आज आपके कामों में मुनाफे की स्थिति और तेज हो रही है। जिससे आप प्रसन्न होगे।  निजी रिश्तों में आप साथी को उपहार देंगे और प्राप्त भी कर लेगे। किन्तु यात्रा व ऋणों के मामलों में परेशानी हो सकती है। 

आज का पांचांग

पंचांग 07 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

क्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया (तिथि की वृद्धि है जो वृहस्पतिवार को प्रातः 07.53 तक है), 

वारः वृहस्पतिवार, 

नक्षत्रः शतभिषा दोपहर 12.09 तक, 

योगः परिघ प्रातः 10.47 तक, 

करणःकौलव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः  दोपहर 1.30 बजे से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.10, 

सूर्यास्तः 06.01 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।