पंचकूला 6 फरवरी।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मोरनी, बरवाला, पिंजौर व रायपुररानी खण्डों में आसपास के गांवों से विद्यार्थियों को पंचकूला लाने के लिए स्टूडेंट एक्सप्रैस बसे चलाई जाएगी। इसके अलावा पंचकूला के इसी राजकीय महाविद्यालय में वाताकुलुनित सभागार तथा खेल स्टेडियम का भी निर्माण करवाया जाएगा।
शिक्षा मंत्री राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 में आयोजित राज्य स्तरीय युवा संासद कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संसद देश की सर्वोच्य निर्णय करने एवं जनता को दिशा देेने वाला स्थान है जिसमें बैठकर नागरिकों की भलाई के लिए अहम निर्णय लिए जाते है लेकिन राजनेतिक सोच छोटी होती जा रही है जिसके कारण कुछ समस्याएं विकट आ जाती है। फिर भी देश की संसद में ही विकट समस्याओं का निदान भी सम्भव है।
श्री शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय युवा संसद के सदस्यों ने उनके सामने देश में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव करवाने पर बल दिया है लेकिन हरियाणा विधायक दल का विचार इसके उलट है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का 8 माह का कार्यकाल बाकी है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे योद्धा है जिनका दृष्टिाकोण हर मोर्चे पर देश सबसे आगे है। प्रधानमंत्री की आर्थिक, सामाजिक, समरस्ता एवं दृष्टिकोण देश के प्रति सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि दुनिया का भारत सबसे बड़ा प्रजातंात्रिक देश है जिसमें सभी समुदायों के लोग खुली हवा में स्वतऩ्त्र रूपी सांस ले रहे है और सभी को समान अवसर मिले हैं ।
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से नागरिकों को संसद में हुई वास्तविक प्रक्रिया की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही युवाओं एवं देश के नागरिकों के विचारों एवं सुझावों को एकत्र करके जनता के हितार्थ क्रियान्वयन करने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि युवाओं में राष्ट्रीय एकता व नेतृत्व की भावना भी पनपती है और वे आगे चलकर संसद की कार्यकारिणी में भी शामिल होते है। उन्होंने कहा कि युवाओं में असीम ताकत एवं साहस होता है। यदि उन्हें प्रारम्भिक जीवन से उचित मार्गदर्शन एवं अच्छे संस्कार दिए जाएं तो वे आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र एवं आदर्श समाज के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होंने कालेज प्रशासन विशेषकर प्राचार्य डा. अर्चना की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में महाविद्यालय में इस तरह की गतिविधियां होती रहती है। उन्होंने आशा व्यक्त कि भविष्य में भी इस महाविद्यालय में निरंतर गतिविधियां जारी रखें ताकि शिक्षा के साथ अन्य जानकारी भी विद्यार्थियों को मिलती रहे।
इस अवसर पर अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए कालेज की प्राचार्य डा. अर्चना मिश्रा ने महाविद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नितिन जैसे कई विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर हुई कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर गौरव बढाया है। शिक्षा मंत्री ने युवा संसद कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।