Thursday, January 9

Rajesh Sainbhi
Curtsy Face Book

 ममता बनर्जी का कहना है कि मोदी पागल हो गया है. देश के प्रधानमंत्री के लिए एक मुख्यमंत्री के मुंह से ऐसे शब्द शोभा देते है क्या ? यह औरत बंगाल में सभी चोरों को इकट्ठा कर के लोकतंत्र बचाने की बात कर रही है.

रोज वैली चिट फंड घोटाला : 15000 करोड़
शारदा चिट फंड घोटाला     : 2500 करोड़

इसी मामले में सीबीआई अधिकारी, कोलकाता पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करने गए थे, क्योंकि कमिश्नर सीबीआई के समन का जवाब नहीं दे रहे थे, जहां ममता बानो कमिश्नर के बचाव में पहुंच गई और सीबीआई अधिकारियों को कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जैसे सीबीआई अधिकारी कोई अपराधी हो. जबकि सीबीआई देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इस घोटाले की जांच चल रही है, और ममता बनर्जी तानाशाही पर उतारू है, यह कहते हुए कि वो मोदी और अमित शाह से लोकतंत्र बचा रही है.

कोलकाता में केंद्रीय दफ्तरों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है.

पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र कैसे बचा रही है ममता बनर्जी देखिए :

 देख लीजिए, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी इस तरह लोकतंत्र को बचा रही है. बंगाल में लोकतंत्र समाप्त हो चुका है, सिर्फ और सिर्फ ममता बानो की तानाशाही और टीएमसी के गुंडों की गुंडागर्दी जारी है.

  • अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को बंगाल में उतरने की अनुमति न देकर.
  • पश्चिम बंगाल में सीबीआई के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाकर.
  •  चिट फंड की जांच करने गई सीबीआई टीम को कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार करवा कर.
  •  अवैध बंगलदेशी और रोहिंग्या को बंगाल में शरण देकर.
  •  बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करवा कर.
  •  बंदूक की नोक पर टीएमसी की रैलियों में ले जाकर
  •  बंदूक की नोक पर बैलेट बॉक्स को तालाबों में फिंकवा कर.
  •  बंगाल में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ने पर ईमानदार पुलिस अधिकारी पर ट्रांसफर का दबाव बनाकर.
  •  बंगाल में शांतिदूतों के घरों में बम बंदूक बनाने की फैक्ट्री मिलती है.
  •  बंगाल में टीएमसी के गुंडों द्वारा भाजपा और आरएसएस के कार्यालय में बम फिकवा कर.
  •  भाजपा की रथ यात्रा को अनुमति न देकर.
  •  चुनाव में प्रत्याशियों को डराया धमकाया जाता है, जिसके कारण पश्चिम बंगाल में वॉट्सएप से भाजपा प्रत्याशी नामांकन करते है.
  •  चुनाव के टाइम पर टीएमसी के गुंडों द्वारा बूथ कैपचरिंग करवा कर, जनता को घरों में रोक कर, चुनाव में वोट के लिए निकलने न देकर.
  •  टीएमसी के गुंडों द्वारा बड़े बड़े दंगे, फसाद, तोड़फोड़ करवा कर.
  •  अवैध घुसपैठियों का खुले आम समर्थन करते हुए एनआरसी का विरोध करके.
  •  बांग्लादेश और म्यांमार से भाग कर अवैध तरीके से भारत में घुसे घुसपैठियों को सुरक्षित पनाह देना और वोट बैंक के लिए उनका वोटर कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि दस्तावेज बनवा देना.

देख लीजिए, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी इस तरह लोकतंत्र को बचा रही है. बंगाल में लोकतंत्र समाप्त हो चुका है, सिर्फ और सिर्फ ममता बानो की तानाशाही और टीएमसी के गुंडों की गुंडागर्दी जारी है.

 देख लीजिए, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी इस तरह लोकतंत्र को बचा रही है. बंगाल में लोकतंत्र समाप्त हो चुका है, सिर्फ और सिर्फ ममता बानो की तानाशाही और टीएमसी के गुंडों की गुंडागर्दी जारी है.