SAD Taksali Appoints Peer Mohammad as General Secretary and Spokesperson

Chandigarh February 3, 2019: ( ) Shiromani Akali Dal Taksali President and MP Ranjit Singh Brahmpura on Friday has been appointed Karnail Singh Peer Mohammad as General Secretary and Spokesperson of the party.

This was disclosed by party Secretary General Mr. Sewa Singh Sekhwan in a statement released from the party the head office here today. He said that keeping in view the services rendered by Mr. Karnail Singh Peer Mohammad to  the party this appointment has been made as party’s General Secretary and spokesman. He will also represent the party’s viewpoint in various debates and discussions on different television and electronic channels.

Besides, the other office bearers of the party would be announced in a short time,”Sekhwan said in a statement”.

Mr. Karnail Singh Peer Mohammad had joined the Sikh politics and became the President of All India Sikh Student Federation in1995.

“1989-90 में आतंकवाद के डर से बेची गयी कश्मीरी हिंदूओं की प्रॉपर्टी का सौदा होगा रद्द, मोदी सरकार की योजना तैयार”

आतंकवाद के चलते घाटी छोड़ने वाले कश्मीरी हिंदूओं के लिए एक बड़ी खबर है, 90 के दशक में साढ़े लाख हिंदूओं को उनकी उस तमाम प्रॉपर्टी पर वापिस कब्ज़ा मिलेगा। जिसको इस्लामिक आतंकवाद के डर से घाटी छोड़ने से पहले उन्होंने कौड़ियों के दाम अपने मुस्लिम पड़ोसी को बेच दिया था।

सरकारी आंकडे के मुताबिक करीब डेढ लाख ऐसे कश्मीरी हिंदू हैं जिन्होंने अपने घर, जमीन, ऑफिस, दुकान, बिजनेस, फैक्ट्री, गाड़ियों जैसी प्रॉपर्टी औने-पौने दाम पर स्थानीय मुस्लिमों को बेच दी थी। हज़ारों मामले ऐसे भी थे, जिसमें स्थानीय मुस्लिमों में जबरन प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा कर लिया था।

जान बचाने के लिए कश्मीरी हिंदू वो प्रॉपर्टी यूं ही छोड़ आये, जिसपर आज भी अवैध कब्जा बना हुआ है। लेकिन एक बड़ी योजना के तहत मोदी सरकार ने इस प्रॉपर्टी को वापिस कश्मीरी हिंदूओं को लौटाने के लिए एक योजना तैयार की है। जिसके तहत सबसे पहले उन प्रॉपर्टी के सौदों को खारिज़ किया जायेगा। जोकि 89-90 के दौरान बेची गयी थी।

 कैसे हो रही है इसकी तैयारी :

मोदी सरकार के एजवायज़री पैनल नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटरिएट (NSCS) ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी की है। एनएसए अजीत दोभाल की अध्यक्षता वाले इस एडवायजरी पैनल ने जम्मू कश्मीर सरकार से 89-90 में कश्मीरी हिंदूओं की अचल संपत्ति का ब्यौरा तैयार करने को कहा है।

इस कड़ी में पहले जम्मू कश्मीर सरकार एरिया-वाइज़ कश्मीरी हिंदू द्वारा बेची गयी अचल संपत्ति का ब्यौरा तैयार करेगी।

साथ ही एरिया-वाइज़ 1990 और अब जमीन स्वामित्व की डिटेल्स भी तैयार करने को कहा गया है।

इसके अलावा ऐसी प्रॉपर्टी का भी ब्यौरा मांगा गया है, जोकि जम्मू कश्मीर सरकार के अधीन है।

इस तमाम डिटेल्स का ब्यौरा मिलने के बाद ही इस जमीन को वापिस कश्मीरी हिंदूओं को लौटाने की योजना तैयार की जायेगी।

NSCS के अडिशनल सेक्रेटरी एसएम सहाय इस योजना को तैयार कर रहे हैं। जोकि जम्मू कश्मीर काडर आईपीएस हैं और एडिशनल डायरेक्टर जनरल पुलिस के पद पर जम्मू कश्मीर में कार्यरत रह चुके हैं।

कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर को एसएम सहाय का आधिकारिक पत्र मिलने के बाद कश्मीर के तमाम डिप्टी कमिश्नरों को डिटेल्स तैयार करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

अयोध्या गोलीकांड: तत्कालीन एसएचओ का दावा, ‘मौत का आंकड़ा कम दिखाने को दफनाई गईं कारसेवकों की लाशें’

साभार अर्श अग्रवाल के फकेबुक वाल से

जिस देश में देश द्रोहीयों, आतंकवादियों, दहशतगर्दों ज्धन्य अपराध करने वालों को मौत की सज़ा देने के बाद उचित संस्कार की परंपरा रही है वहीं तत्कालीन मुलायम सरकार ने कारसेवकों को उचित अंतिम संस्कार की बात तो दूर उनकी पहचान तक को खत्म कर दिया। हिन्दू कारसेवकों को उनकी पहचान के साथ दफना दिया गया। यह खुलासा एक निजी टीवी चैनल पर तत्कालीन एसएचओ बहादुर सिंह ने किया ।

अयोध्या गोलीकांड में कारसेवकों की मौत को लेकर आंकड़ों पर हमेशा संशय रहा है। हालांकि एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में तत्कालीन एसएचओ और राम जन्मभूमि थाने के प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने बताया है कि मौत का आंकड़ा कम दिखाने के लिए कई कारसेवकों की लाशों को दफनाया गया था।


अयोध्‍या गोलीकांड के बारे में एक टीवी चैनल ने बड़े खुलासे का दावा किया तत्कालीन एसएचओ ने बताया कि कारसेवकों के मौत का आंकड़ा ज्‍यादा उन्‍होंने कहा कि आंकड़े नहीं पता हैं, लेकिन काफी संख्या में लोग मारे गए थे

अयोध्या में 1990 में यूपी की मुलायम सिंह सरकार के दौरान कारसेवकों पर पुलिस की गोलीबारी के मामले में एक टीवी चैनल ने बड़े खुलासे का दावा किया है। चैनल ने अपने स्टिंग में एक तत्कालीन अधिकारी से बात की। रामजन्मभूमि थाने के तत्कालीन एसएचओ वीर बहादुर सिंह ने बताया कि कारसेवकों के मौत का जो आंकड़ा बताया गया था, उससे ज्यादा कारसेवकों की मौत हुई थी।
राम जन्मभूमि थाने के तत्कालीन एसएचओ वीर बहादुर सिंह ने इस टीवी चैनल से बातचीत में बताया, ‘घटना के बाद विदेश तक से पत्रकार आए थे। उन्हें हमने आठ लोगों की मौत और 42 लोगों के घायल होने का आंकड़ा बताया था। हमें सरकार को रिपोर्ट भी देनी थी तो हम तफ्तीश के लिए श्मशान घाट गए, वहां हमने पूछा कि कितनी लाशें हैं जो दफनाई जाती हैं और कितनी लाशों का दाह संस्कार किया गया है, तो उसने बताया कि 15 से 20 लाशें दफनाई गई हैं। हमने उसी आधार पर सरकार को अपना बयान दिया था। हालांकि हकीकत यही थी कि वे लाशें कारसेवकों की थीं। उस गोलीकांड में कई लोग मारे गए थे। आंकड़े तो नहीं पता हैं, लेकिन काफी संख्या में लोग मारे गए थे।’
टीवी चैनल के इस सवाल पर कि कई लोग अपनों के बारे में पूछते हुए अयोध्या तक आए होंगे, उन्हें क्या बताया जाता था। पूर्व एसएचओ ने बताया, ‘हम उन्हें बताते थे कि ये लाशें (जिन्हें दफनाया गया है) उनके परिवार के सदस्यों की नहीं हैं।’
मुलायम सिंह यादव भी कई मौकों पर इस गोलीकांड को सही ठहराते रहे हैं। उन्होंने हमेशा कहा है, ‘हमने देश की एकता के लिए गोली चलवाई थी। आज जो देश की एकता है उसी वजह से है। हमें इसके लिए और भी लोगों को मारना पड़ता तो सुरक्षाबल मारते।’
क्या हुआ था 30 अक्टूबर 1990 के दिन?
बता दें कि वीएचपी के आह्वान पर साल 1990 के अक्टूबर महीने में लाखों कारसेवक अयोध्या में इकट्ठा हुए थे। उद्देश्य था कि विवादित स्थल पर मस्जिद को तोड़कर मंदिर का निर्माण किया जाए। जब हजारों की संख्या में लोग विवादित स्थल के पास की एक गली में इकट्ठा हुए उसी वक्त सामने से पुलिस और सुरक्षाबलों ने गोली चला दी। इसमें कई लोग गोली से तो कई लोग भगदड़ से मारे गए और घायल हुए। हालांकि मौतों के आंकड़े कभी स्पष्ट नहीं हुए, ऐसे में तत्कालीन अधिकारी का यह खुलासा हैरान करने वाला है।

आज का राशिफल

Aries

03 फरवरी 2019: आज अपने काम-काजी जीवन में अपने प्रभाव को बढ़ाने में तत्पर होगे। यह आपकी कुशलता व क्षमता की एक बानगी मात्र होगी। हालांकि आप आज अपने घर परिवार के लोगों से प्रसन्न होगे। माता-पिता को किसी धर्म लाभ के कामों के लिए तैयार करेंगे। स्वास्थ्य आम तौर पर ठीक होगा। निजी संबंध अनुकूल होगे।

Taurus

03 फरवरी 2019:  आज आप अपने रूक रहे बाहर के कामों को पुनः गति देने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि आज समाजिक जीवन में आपकी साख लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज हालांकि स्वास्थ्य को सुखद रखने में कुछ परेशानियों की स्थिति होगी। जिससे आपको आज दवा खानी होगी।

Gemini

03 फरवरी 2019:  आज आप अपने बीते हुए कल से सीख लेते हुए कुछ ऐसे कामों को महत्व देगे। जिससे आने वाले समय में कुछ धन के स्रोत निर्मित हो। हालांकि सेहत को लेकर आपको कुछ परेशानी हेागी। जिससे आपको दवा खानी होगी। आप किसी धर्म कार्य के आयोजनों को पूरा करने में लगे होगे। निजी संबंधों में मधुरता होगी। 

Cancer

03 फरवरी 2019:  आप आज अपने आजीविका के कामों को पहले की तरह ही संचालित करने में व्यस्त होगे। हालांकि आप किसी योजना को पूरा करने के लिए संबंधित व्यक्ति को कुछ पुरूस्कार देने में मूड़ होगे। आज आपका स्वास्थ्य सुखद व सुन्दर बना होगा। निजी संबंधों में आज मधुर संवादों की स्थिति पहले से अधिक होगी।

Leo

03 फरवरी 2019:  आज आप अपने किसी समकक्ष के साथ कामी-काजी संबंधों को और मज़बूत बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों को करने के मूड़ में होगे। आप देखेंगे कि आज का दिन आपके लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण हैं। किन्तु धन के मामलों में व्यय की स्थिति होगी। निजी रिश्तों में आज साथी को बातों ही बातों में उन्हें कुछ कह देंगे।

Virgo

03 फरवरी 2019: आज आप अपने धन को और विस्तारित करने के लिए पूरे मन से लगे होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए गए प्रयास आज धन लाभ में बदल रहे हैं। यदि आप खिलाड़ी या विद्यार्थी हैं, तो आपको आज कोई बड़ी कामयबी हासिल होने की स्थिति होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। आप तकनीक के क्षेत्रों में आगे होगे।

03 फरवरी 2019: आज का दिन आपके स्वास्थ्य को सुमुन्त करने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप अपने पिछड़ रहे कामों को जहाँ निपटाने में लगे होगे। वहीं कुछ नए कामों को जोड़ने के लिए सक्रियता से लगे होगे। आज दिन आपके निजी संबंधों को मधुरता देने वाला होगा। भवन निर्माण में प्रगति होगी।

Scorpio

03 फरवरी 2019:  आज आप अपने बल और पौरूष के साथ तेजी से समाजिक जीवन में अपनी पकड़ हासिल करने में लगे होगे। आज आपकी एक पुकार में कई सहयोगी खडे़ होगे। आप अपने को एक प्रतिभाशाली व्यक्ति के रूप में स्थापित करने में लगे होगे। स्वास्थ्य में सांस व रक्त विकार जैसी स्थिति होगी। प्रेम संबंध ज्यादा ठीक नहीं होगे। 

Sagittarius

03 फरवरी 2019: आज आप अपने तकनीक ज्ञान को उन्नत करने में लगे होगें। आप देखेंगे कि कुछ बातें ऐसी है। जिन्हें पूरा करना कुछ कठिन सा बना हुआ है। जिससे आप परेशान होगे। हालांकि आप व्यवसाय के मामलों को हल करने में पहले से अधिक सक्रिय होगे। आज आपका स्वास्थ्य समान्य तौर पर अच्छा होगा।

Capricorn

03 फरवरी 2019:  आज अपने कामों को और अच्छी तरह से करने में संलग्न होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में आज ज्यादा सहूलियत बनी हुई है। जिससे आप उत्साहित होगे। आप पत्नी व बच्चों को कुछ और समय देने के मूड़ में होगे। नौकरी के क्षेत्रों में आज बेहतर स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। 

Aquarius

03 फरवरी 2019:  आज आप यह तय करने में लगे होगे। कि योजनाओं को किस आधार पर अंतिम रूप दिया जा सकता है। ऐसे कौन से पहलू हैं, जो कामों में बाधक बने हुए है। हालांकि आपको आज धन व विदेश के मामलों में चिंताएं होगी। जिससे आप परेशान होगे। आज आपका स्वास्थ्य ज्यादा बेहतर नहीं होगा। जिससे आपको कुछ दवा खानी होगी।

Pisces

03 फरवरी 2019: आज आप स्थानीय बाजार में आपनी साख को स्थापित करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज का दिन आपके ज्ञान को बढ़ाने वाला तथा कुछ नए व्यापारिक सम्पर्कों के लिए अनुकूल बना हुआ है। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज निजी संबंधों में पहले के मुकाबले अधिक मधुरता होगी। आज आपकी आय अच्छी होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 03 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी रात्रि 11.53 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा, रात्रि 02.55 तक, 

योगः सिद्धि (की वृद्धि है जो कि सोमवार को प्रातः 07.58 तक है), 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मकर,  

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.12, 

सूर्यास्तः 05.57 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।