दीपेंदर हुड्डा को जनमदिन की बधाइयों का लगा तांता

लोकप्रिय सांसद दीपेंदर हुड्डा जी के जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालो सुबह से शाम तक दीपेंद्र दीवानो का ताँता लगा रहा । शायद ही देश में या प्रदेश में किसी नेता को इस तरह भीड़ का प्यार और आशीर्वाद मिलता हो । …….सभी सम्मानित साथिओं का धन्यवाद शुभकामनाओ के लिए

Police File

DATED

06.01.2019

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 07 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 07 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 10 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-IT Park= 2 cases, PS-Mauli Jagran = 1 case, PS-34= 1 case, PS-36= 1 case, PS-39= 2 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Harish @ Abdul R/o # 1509, Tin Colony, Sector-52, Chandigarh near Govt. College, Sector-42, Chandigarh and recovered 20 injections of drugs from his possession on 05.01.2019. A case FIR No. 06, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Rajkumar R/o # 714/15, BDC, Sector-26, Chandigarh while he was gambling near Plot No.1, TPT Area, Sector-26, Chandigarh on 05.01.2019. Total cash Rs. 730/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 04, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Lokesh Kumar R/o VPO Nagar Fort, Distt.-Tonk, Rajasthan reported that unknown person stolen away 02 laptops and some documents from ISBT, Sector-17, Chandigarh on 05.01.2019. A case FIR No. 05, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dr. Vikas Sharma R/o # 1747, Phase-5, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away 02 laptops, 01 tab and bag containing documents after breaking rear window pane of complainant’s car No. CH-01AZ-8017 while parked in parking beside Piccadilly mall, Sector-34, Chandigarh on 05.01.2019. A case FIR No. 06, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 02, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Vol. Swaran Singh against driver of Honda City car No. PB-11BC-0043 who struck with wall of Bhushan Factory, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh near HDFC Bank, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh on 05.01.2019. 04 persons got injured and were admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 03, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Shenky R/o # 86, Village- Daria, Chandigarh against driver of car No. PB-01B-6247 namely Kartik Chandel R/o Village-Kalol, Distt.-Bilaspur, Himachal Pradesh who hit to complainant’s auto No. CH-01TB-9157 near TPT light point Phase-1, Ind. Area, Chandigarh on 03.01.2019. Complainant got injured and was admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused person namely Kartik Chandel has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Murder

A case FIR No. 04, U/S 302 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh against unknown person who murdered a person namely Ghansham R/o Village-Alawalpur, Tehsil-Barara, Distt.-Ambala, Haryana near 66 KV Sub Station, PGI, Sector-12, Chandigarh on 05.01.2019. Investigation of the case is going on.

MV Theft

          Manpreet Singh R/o # 1117, Govindpura, manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet Motor Cycle No. CH-04A-2076 from parking near Student centre, Punjab University, Chandigarh in between 24.12.2018 to 04.01.2019. A case FIR No. 03, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Surinder Singh Grewal R/o # 114, Sector-46/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Honda City car No. CH-04B-4722 while parked in front of his residence on night intervening 31.12.2018/01.01.2019. A case FIR No. 05, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.   

Parneet R/o # 3096/B, Sector-39/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet Motor Cycle No. PB-04Z-9100 while parked in front of his residence on 25.12.2018. A case FIR No. 05, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Dowry

A lady resident of Kharar, SAS Nagar, Punjab alleged that her husband resident of Sector-40/C, Chandigarh harassed complainant’s to bring more dowry. A case FIR No. 16, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-49/D, Chandigarh alleged that her husband resident of Sector-49/D, Chandigarh harassed complainant’s to bring more dowry. A case FIR No. 17, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Village-Dhanas, Chandigarh alleged that her husband resident of Distt.-Mandi, Himachal Pradesh harassed complainant’s to bring more dowry. A case FIR No. 18, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

          Sunil Jand R/o # 232, Sector-46, Chandigarh alleged that Mrs. Dipali Patel, Mrs. Christina Shulz, Mr. Adams cheated Rs. 37,00,000/- from complainant regarding sale/purchase of herbal seeds. A case FIR No. 05, U/S 420, 120B IPC & 66 IT Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 03, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Mohhamad Aftab R/o Jhuggi No.1408, Village-Faidan, Chandigarh who rent out his residence without any information to local police and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Accused person arrested in this case. Later he bailed out.

ढाकला CHC में MTP किट बेचने आया हरियाणा पुलिस का कर्मचारी रँगे हाथों गिरफ्तार।

Breaking झज्जर

ढाकला CHC में MTP किट बेचने आया हरियाणा पुलिस का कर्मचारी रँगे हाथों गिरफ्तार।

डॉक्टर अंचल के नेतृत्व में मेडिकल व पुलिस टीम ने विभाग की महिला कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बना आरोपी को फंसाया जाल में।

झज्जर के गाँव बिठला का रहने वाला है आरोपी पुलिस कर्मचारी जयबीर ।

आरोपी को 2 MTP किट और नकद रुपयों के साथ रँगे हाथों पकड़ा।

आरोपी को झज्जर पुलिस ने लिया हिरासत में,सुबह किया जाएगा कोर्ट में पेश।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ शुरू की कार्रवाई।

कांग्रेस छात्र संगठन की राष्ट्रीय आरटीआई इकाई की हुई बैठक

हरियाणा से राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल ने भी करी शिरकत, अपने विचार किए प्रस्तुत

कांग्रेस के छात्र संगठन , एनएसयूआई के आरटीआई सेल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली मे कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता तथा राष्ट्रीय महासचिव सुरभि द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से एनएसयूआई के आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कोर्डिनेटर्स ने शिरकत करी।इस बैठक में एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर दीपांशु बंसल ने भी शिरकत कर अपने विचार प्रस्तुत किए व बैठक में प्रमुखता से हिस्सा लिया।इस बैठक में 2019 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई एहम निर्णय लिए गए तो आगामी रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया।सुरभि द्विवेदी ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आरटीआई सेल की स्ट्रेटेजी कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमे दीपांशु बंसल को विशेष तौर पर शामिल किया गया है।आरटीआई सेल , कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के तत्वाधान में चल रहा है जिसमे भाजपा के घोटालों व भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए समय समय पर सूचना के अधिकार का उपयोग किया जाता है।इस कमेटी में दीपांशु सबसे कम उम्र के है परन्तु उनकी कार्यशैली व कार्य के प्रति दृढ़ता को देखते हुए कांग्रेस के छात्र संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर एहम जिम्मेवारियां सौपी गई है।इस बैठक में दिल्ली के पार्षद व आरटीआई एक्टिविस्ट वेद पाल ने भी प्रोत्साहन किया।

गौरतलब है कि दीपांशु ने अनेको घोटालों को आरटीआई के माध्यम से उजागर किया है , चाहे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 4 वर्षो में 62 हजार करोड़ प्रदेश के युवाओ की जेब से ठगने का हो या फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जींद रैली में हरियाणा राज्य परिवहन निगम की 458 बसों का दुरुपयोग 1 करोड़ की लागत से किया गया हो।दीपांशु ने अपने पिता व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार तथा आरटीआई एक्टिविस्ट विजय बंसल के पद चिह्नों पर चलकर निडरता से उजागर किया है।वही, दीपांशु बंसल रणदीप सुरजेवाला के काफी नजदीकी है क्योंकि रणदीप सुरजेवाला उनके पिता विजय बंसल के 35 वर्षो के पुराने साथी है।ऐसे में यह माना जा सकता है रणदीप सुरजेवाला खेमे के लोग मजबूती से कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य कर रहे है।

दीपांशु बंसल ने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एनएसयूआई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर भारत केम्पेन को जोर शोर से चलाया हुआ है जिसे लेकर युवाओ व छात्रो में भारी उत्साह है।इसके साथ ही विभिन्न आरटीआई को भी दायर करके भाजपा की जनविरोधीनीतियों ,घोटालों व भ्रष्टाचार को उजागर करके उसे बेहतर भारत केम्पेन में जोड़ा जाएगा जिससे युवाओ व छात्रो का भविष्य एनएसयूआई द्वारा सुरक्षित किया जा सके।

पेट्रोल की घटती कीमतों से मिली राहत कुछ देर की है

नए साल में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है, जिससे आगे कीमतें बढ़ सकती हैं. 

नई दिल्ली: नए साल में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में राहत जारी है. एक से 6 जनवरी तक जहां चार दिन कीमतों में कटौती की गई, वहीं दो दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इस तरह नए साल में अभी तक किसी भी दिन महंगे पेट्रोल-डीजल का बोझ ग्राहकों पर नहीं पड़ा. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन डीजल की कीमतों में 10 पैसे की कटौती की गई. इस तरह दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 68 रुपए 29 पैसे रही, वहीं डीजल 62 रुपए 16 पैसे पर आ गया. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का सबसे बड़ा कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का सस्ता होना है. लेकिन नए साल में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है. पिछले हफ्ते में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव करीब 10 परसेंट बढ़े हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल फिर महंगा हो सकता है. 

क्या हैं आज तेल की कीमतें?

शहर पेट्रोल/लीटरडीजल/लीटर
दिल्ली₹68.29 ₹62.16
मुंबई ₹73.95₹65.04
नोएडा₹68.62 ₹61.86
कोलकाता₹70.43₹63.93
चंडीगढ़ ₹64.59₹59.20
भोपाल  ₹71.31 ₹63.38

क्यों बढ़ सकती हैं कीमतें?

कच्चे तेल के दाम में आगे और तेजी आने की सूरत में डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट आ सकती है और पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि हो सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में चढ़ाव-उतार का असर पेट्रोल, डीजल के दाम पर करीब 10 दिन बाद आता है, ऐसे में पिछले हफ्ते जिस तरह से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दिखाई दी है, उससे आगे पेट्रोल-डीजल महंगा हो सकता है. फिलहाल कच्चे तेल की कीमत 57 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है.  

‘ममता बनर्जी का पहली बंगाली PM बनना हमारे लिए गर्व की बात होगी’: दिलीप घोष

दिलीप घोष ने कहा ‘तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएं हैं.

कोलकाता : लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासी पारा चढ़ने लगा है.प्रधानमंत्री बनने की रेस में भी कई नेताओं को दावा है. शनिवार को बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने यह कहकर अपनी पार्टी में असहज स्थिति पैदा कर दी कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएं हैं.

ममता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए घोष ने कहा कि वह उनकी अच्छी सेहत और जिंदगी में कामयाबी की दुआ करते हैं, ‘‘क्योंकि हमारे राज्य का भविष्य उनकी सफलता पर निर्भर करता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि वह फिट रहें ताकि वह अच्छा काम कर सकें. उन्हें फिट रहने की जरूरत है क्योंकि अगर किसी बंगाली के पीएम बनने की संभावनाएं हैं तो उनमें वही एक हैं. अगर ऐसा होता है तो हमारे लिए गर्व की बात होगी.’’

बता दें कि महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद को लेकर बयान दिया था. उनसे जब पूछा गया था कि क्‍या देश को 2050 तक महाराष्‍ट्र से कोई प्रधानमंत्री मिल सकता है, तो उन्‍होंने कहा हां, ऐसा बिलकुल होगा.

शुक्रवार को नागपुर में आयोजित मराठी जागरण सम्‍मेलन में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर आगे बोलते हुए कहा था ‘अगर देश में किसी ने सच में शासन किया है तो वे महाराष्‍ट्र के लोग थे. हमारे अंदर शीर्ष पर पहुंचने की पूरी क्षमता है.’ उन्‍होंने कहा कि 2050 तक देश को महाराष्‍ट्र से एक से अधिक प्रधानमंत्री मिलेंगे.

5 साल बाद 5 रोहङियाओं को वापिस भेजा

इन रोहिंग्याओं को बिना यात्रा दस्तावेज के पांच साल पहले पकड़ा गया था. इन पर विदेशी कानून का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था.

गुवाहाटी: असम के तेज़पुर जेल में बंद एक रोहिंग्या परिवार के पांच सदस्यों को गुरुवार को म्यांमार वापस भेज दिया गया. अधिकारियों ने तीन महीने पहले भी सात अन्य लोगों को पड़ोसी देश वापस भेजा था. पुलिस ने यहां यह जानकारी दी.

असम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीमा) भास्कर ज्योति महंत ने बताया कि इन लोगों को मणिपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर म्यांमार अधिकारियों को सौंप दिया गया. इन रोहिंग्याओं को  बिना यात्रा दस्तावेज के पांच साल पहले पकड़ा गया था और इन पर विदेशी कानून का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था. यह जेल की सजा पूरी करने के बाद तेजपुर हिरासत केंद्र में बंद थे.

बता दें कि फिलहाल असम के अलग -अलग जिला के डिटेंशन कैंपों में कुल 20 रोहिंग्या हैं, जिनके प्रत्यार्पण की प्रस्तुति भी सजा पूरी करने के बाद कर दी जाएगी. बिना दस्तावेज के मणिपुर के मोरे से यह रोहिंग्या असम में प्रवेश करते हैं. चूंकि पहले से ही संदिग्ध बांग्लादेशियों के रहने के मामले आलोक में हैं इसलिए रोहिंग्याओं को केवल उनके बोली से ही पहचाना जाता है.

फिलहाल असम बॉर्डर पुलिस के पास अवैध रूप से असम में घुसे और रोहिंग्याओं के कोई तथ्य नहीं हैं कारण ये असम को केवल भारत के अन्य हिस्सों में जाने का मार्ग के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. भारत सरकार के तथ्य अनुसार फिलहाल भारत में 40 हज़ार रोहिंग्या अवैध रूप से रह रहे हैं. असम बॉर्डर पुलिस बिना कोताही बरते संदिग्ध रोहिंग्याओं की खोजबीन जगह-जगह पर कर रही है.

म्यांमार देश में बर्मी लोगों के बोलचाल और संस्कृति से बिल्कुल भिन्न रोहिंग्या मुसलमान होते हैं. ये बांग्लादेश से म्यांमार के रखाइन प्रान्त में बहुतायत में बताये जाते हैं. रख़ाइन में कई लोगों का मानना है कि बढ़ती आबादी की वजह से एक दिन वो उनके ज़मीन को हथिया लेंगे.  म्यांमार के समाज और सेना को रोहिंग्याओं से अपनी संस्कृति और राजनैतिक क्षमता के जाने की चिंता सताती हैं. इसलिए इन्हें देश की सीमा से बहार खदेड़ देने की कोशिश की जाती है. इस लिए इन पर अमानवीय जुल्मो सितम भी ढहाये जाते हैं.

म्यांमार में बोली जाने वाली 135 आधिकारिक जातीय समूहों में रोहिंग्या मुसलमानों को गिना नहीं जाता है. म्यांमार के राष्ट्रवादी समूहों ने इस अवधारणा को प्रोत्साहित किया कि रोहिंग्या मुसलमान एक ख़तरा हैं, क्योंकि मुस्लिम पुरुषों की चार पत्नियां और कई बच्चे हो सकते हैं.

बता दें कि असम पहले से ही अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के संकट से जूझ रहा है. ऐसे में रोहिंग्या संकट चाहे शरणार्थी के तौर पर ही हो, असम के लोग इन्हें शरण देने के पक्ष में नहीं हैं. 

यूपीए की आरटीई एक बोगस स्कीम

कुमारस्वामी ने कहा कि अंग्रेजी के कारण राज्य में कन्नड़ भाषा समाप्त हो रही है

धारवाड़: कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने ‘राइट टू एजुकेशन’ (आरटीई) योजना को फर्जी स्कीम बताया है. सीएम कुमारस्वामी ने शुक्रवार को धारवाड़ में कन्नड़ साहित्य सम्मेलन में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उनका यह बयान सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर आया है जिसमें कहा गया है कि कन्नड़ मीडियम (माध्यम) के स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में बदला जाए. उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों की फीस सरकार द्वारा दी गई है और वे आरटीई के तहत प्राइवेट अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ रहे हैं. यह एक फर्जी योजना है.

कुमारस्वामी ने कहा कि अंग्रेजी के कारण राज्य में कन्नड़ भाषा समाप्त हो रही है. उन्होंने लोगों से कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि प्राइवेट कॉन्वेंट और अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को राज्य में पूरी तरह से प्राइवेट सेक्टर में रखेंगे. बता दें कि 1 अप्रैल 2010 को यूपीए सरकार ने 6 से 14 की आयु के सभी बच्चों को मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा देने के उद्देश्य से शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) बनाया था. इस अधिनियम के पारित होने के साथ ही देश के हर बच्चे को शिक्षा का संवैधानिक अधिकार प्राप्त हो गया था. 

गौरतलब है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत देश के हर 6 साल से 14 साल के बच्चे को पहली से आठवीं तक मुफ्त और अनिवार्य रूप से पढ़ने का अधिकार होगा. यह कानून निजी स्कूलों पर भी लागू होता है. इसके साथ ही बच्चों को स्कूल में अन्य सुविधाएं जैसे पेयजल, खेलकूद की सामग्री आदि भी मुफ्त में दी जाती हैं.

मिसाइलों का विज्ञान भारत के लिए नया नहीं है और यह हजारों वर्ष पहले भी मौजूद था: जी नागेश्वर राव


आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति जी नागेश्वर राव ने कहा कि रामायण में कहा गया है कि रावण के पास केवल पुष्पक विमान ही नहीं बल्कि विभिन्न आकार और क्षमताओं के 24 तरह के विमान थे
 (फोटो साभार – andhrauniversity.edu.in)

आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि भगवान राम ने ‘अस्त्रों’ और ‘शस्त्रों’ का इस्तेमाल किया जो लक्ष्यों का पीछा करते थे और उसे भेदने के बाद वापस आते थे

जालंधर: आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति जी नागेश्वर राव ने शुक्रवार को भारतीय विज्ञान कांग्रेस में दावा किया कि कौरवों का जन्म स्टेम सेल और टेस्ट ट्यूब तकनीकों से हुआ था तथा भारत ने हजारों साल पहले ही इस ज्ञान को हासिल कर लिया था. राव ने एक प्रेजेंटेशन में कहा कि भगवान राम ने ‘अस्त्रों’ और ‘शस्त्रों’ का इस्तेमाल किया जो लक्ष्यों का पीछा करते थे और उसे भेदने के बाद वापस आते थे. कुलपति ने कहा कि इससे पता चलता है कि मिसाइलों का विज्ञान भारत के लिए नया नहीं है और यह हजारों वर्ष पहले भी मौजूद था.

उन्होंने कहा, ‘हर कोई हैरान होता है और किसी को भी विश्वास नहीं होता कि गंधारी ने कैसे 100 बच्चों को जन्म दे दिया. मनुष्य के तौर पर यह कैसे संभव है? क्या कोई महिला एक जीवन में 100 बच्चों को जन्म दे सकती है.’ 

उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब हम मानते हैं हमारे टेस्ट ट्यूब से बच्चे होते हैं. एक बार फिर महाभारत में कहा गया कि 100 अंडों को निषेचित किया गया और 100 घड़ों में रखा गया. क्या वे टेस्ट ट्यूब शिशु नहीं थे? इस देश में स्टेम सेल शोध हजारों साल पहले हो गया था. आज हम स्टेम सेल शोध की बात करते हैं.’  राव ने कहा, ‘स्टेम सेल शोध और टेस्ट ट्यूब तकनीक के कारण एक मां से सैकड़ों कौरव हुए थे. यह कुछ हजारों साल पहले हुआ. यह इस देश में विज्ञान था.’ 

रावण के श्रीलंका में थे कई हवाई अड्डे
राव ने यह भी कहा कि रामायण में कहा गया है कि रावण के पास केवल पुष्पक विमान ही नहीं बल्कि विभिन्न आकार और क्षमताओं के 24 तरह के विमान थे. रावण के श्रीलंका में कई हवाईअड्डे थे और वह विभिन्न उद्देश्यों के लिए इन विमानों का इस्तेमाल करता था.

अफ़ग़ानिस्तान ने दिया ट्रंप को जवाब

अफगानिस्तान के एनएसए मोहिब ने अजित डोभाल से मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान को मिल रही भारत की मदद की सराहना की. उन्होंने अफगानिस्तान में आर्थिक विकास और पुनर्निर्माण में भी भारत के योगदान को सराहा.

नई दिल्ली : अफगानिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उन्हीं के अंदाज में आइना दिखाया है. अफगानिस्तान ने कहा है कि उनके देश में शांति स्थापित करने में भारत का सबसे बड़ा योगदान है. दरअसल एक दिन पहले ही ट्रंप ने कथित रूप से कम मदद के लिए भारत पर चुटकी ली थी. इस पर अब अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्लाह मोहिब ने जवाब दिया है. शुक्रवार को दिल्ली में एनएसए अजित डोभाल से मुलाकात की. उनकी ये मुलाकात हैदराबाद हाउस में हुई.  

मोहिब ने अजित डोभाल से मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान को मिल रही भारत की मदद की सराहना की. उन्होंने अफगानिस्तान में आर्थिक विकास और पुनर्निर्माण में भी भारत के योगदान को सराहा. मोहिब ने कहा, भारत के साथ बैठक अच्छी रही. अजित डोभाल के साथ बैठक में हमने क्षेत्र में शांति और स्थिरता पर बात की. इसके साथ ही अफगानिस्तान में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाने और अफगानिस्तान में सुरक्षा के मुद्दे पर भी बात की गई.

एनएसए अजित डोभाल ने कहा, भारत अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा में अपना सहयोग देता रहेगा. भारत कई बड़ी निर्माण परियोजनाओं को लागू कर रहा है, साथ ही अफगानिस्तान में लोगों की जरूरतों के मुताबिक सामुदायिक विकास कार्यक्रमों को लागू कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह का सहयोग देश को आर्थिक रूप से समृद्ध और स्थिर करने के लिए जारी रहेगा.

क्या कहा था ट्रंप ने…
अफगानिस्तान में एक ‘पुस्तकालय’’ का वित्त पोषण करने के लिए ट्रंप ने मोदी पर तंज कसा था और कहा था कि युद्ध से प्रभावित देश में इसका कोई मतलब नहीं है. साथ ही उन्होंने उस देश की सुरक्षा के लिए पर्याप्त काम नहीं करने को लेकर भारत एवं अन्य देशों की आलोचना की थी.
नये साल में बुधवार को कैबिनेट की पहली बैठक में ट्रंप ने भारत, रूस, पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों से कहा था कि अफगानिस्तान की सुरक्षा की जिम्मेदारी लें.

ट्रंप ने कहा,‘‘मैं आपको मेरे, भारत और प्रधानमंत्री मोदी के साथ अच्छे तालमेल का एक उदाहरण दे सकता हूं, लेकिन वह लगातार मुझे बता रहे हैं कि उन्होंने अफगानिस्तान में पुस्तकालय बनवाया. पुस्कालय.’