Police File, Chandigarh

DATED

15.01.2019

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 02 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 02 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 02 persons were arrested while consuming liquor at public  place. Both later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-IT Park= 1 case, PS-49 = 1 case. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Rakesh Kumar R/o # 1012, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh, Rajesh Kumar R/o # 907/C, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh and Jitender R/o # 816/C, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh while they were gambling at Masjid Ground, EWS Colony, Dhanas Park, Village-Dhanas, Chandigarh on 14.01.2019. Total cash Rs. 4,200/- and playing cards were recovered from them. In this regard, a case FIR No. 12, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Theft

          A lady resident of Sector-11, Chandigarh reported that unknown person stolen away silver kids bangle, gold chain, pair of tops, silver utensils, hang bag, black suitcase and cash Rs. 10,000/- from complainant residence after breaking locks on 13.01.2019. A case FIR No. 09, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Durgesh Tiwari R/o Cremation Ground, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away Aadhar card copy, Voter card copy and some cash from donation box from Cremation ground, Manimjara, Chandigarh on 14.01.2019. A case FIR No. 08, U/S 380 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Raj Kumar R/o # 1413, Deep Complex, Village-Hallomajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away 02 mobile phones and cash Rs. 25,000/- from complainant’s residence on night intervening dated 13/14.01.2019. A case FIR No. 15, U/S 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Distt.-Kangra, Himachal Pradesh reported that unknown person stolen away complainant’s bag gold chain, ear rings, Dell laptop and some documents from counter No.6, ISBT-43, Chandigarh on 14.01.2019. A case FIR No. 20, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Naresh R/o # 1375/A, Sector-39/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away 01 briefcase containing gold necklace, 01 pair earrings, silver anklets, silver ring, some documents and cash Rs. 60,000/- from complainant’s residence on dated 14.01.2019. A case FIR No. 12, U/S 380 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mohd. Kaleem Khan R/o # 3753, Maloya Colony, Chandigarh reported that unknown person stolen away 01 laptop and some cash from complainant’s residence after breaking locks on dated 10.01.2019 to 14.01.2019. A case FIR No. 04, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 05, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the statement of Constable Preetam, PS-49, Chandigarh who alleged that driver of tempo traveller No. PB-01A-7552 namely Bahadur Singh R/o Village-Garhi Mation, Distt.-Hoshiarpur, hit to motor cycle No. PB-65C-4947 near sector 45/46/49/50 light point, Chandigarh on 14.01.2019. Driver namely Gambhir Prasad R/o Village- Pujurgsan, Distt.-Tehri Garhwal, Uttrakhand and pillion rider namely Davinder R/o # 38, Bhattu Sain, Kopvalli Nagini, Distt.-Tehri Garhwal, Uttrakhand got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh where doctor declared Gambhir brought dead and Davinder expired during treatment. Driver of tempo traveler namely Bahadur Singh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Naginder Prasad R/o # 563/C, EWS Colony, village-Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-01AU-7634 while parked near # 2038, EWS Colony, village-Dhanas, Chandigarh on 13.01.2019. A case FIR No. 11, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Chaman Lal R/o # 726/5, BDC, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01AB-4114 while parked at Nehru Park Parking, Sector-22, Chandigarh on 13.01.2019. A case FIR No. 15, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Kanhaiya Kumar dubs Delhi Police chargesheet in sedition case ‘politically motivated’, Shehla Rashid calls it ‘manufactured controversy’

Case pertains to raising of “objectionable” and “anti-India” slogans at an event on the campus against the hanging of Parliament attack mastermind Afzal Guru.

Three years after “anti-India” slogans were allegedly raised on the Jawaharlal Nehru University (JNU) campus, the Delhi police on Monday submitted a chargesheet in the sedition case at the Patiala House Courts.

The case pertains to the raising of “objectionable” slogans at the event in 2016 against the hanging of Parliament attack mastermind Afzal Guru.

The 1,200-page chargesheet, along with more than 10 pieces of video evidence and testimonies of 90 eyewitnesses, was submitted to the court in a trunk at 2.40 p.m., the police said.

Kanhaiya Kumar, Syed Umar Khalid and Anirban Bhattacharya have been chargesheeted under IPC Sections 124A [sedition], 323, 465 [forgery], 471 [using as genuine, forged document], 143 [punishment for unlawful assembly], 149 [unlawful assembly with common object], 147 [rioting], 120B [criminal conspiracy],” said a police officer. Apart from the three then JNU students, the police have chargesheeted Aqueed Hussain, Basharat Ali, Mujeeb Hussain Gattoo, Umair Gul, Muneeb Hussain Gatoo, Rayees Rasool and Khalid Bashir Bhat. They are all from Kashmir and were students, said the police.

The officer said the names of 36 others had also been put on the chargesheet, but sufficient evidence against them had not come on file so far to launch trial.

Videos sent for test

The 36 include Shehla Rashid and Aparajita Raja. They have been kept in column number 12 of the chargesheet, which said they were present during the event but the police did not have sufficient proof.

During the investigation, videos of the event were sent to the Central Forensic Science Laboratory for confirmation and after its report was received many people were questioned. Eyewitnesses, including staff of the JNU administration, security guards at the university gate and other students, have submitted their testimonies.

After the case was registered at the Vasant Vihar police station, Kanhaiya Kumar, Umar and Anirban were arrested in February 2016. They were later given conditional bail.

“The presence of outsider Kashmiri students was established with the help of CCTV located at the university gate. They were seen leaving the premises unmasked. The event was organised even after permission was denied by the JNU administration,” added the officer. The chargesheet said investigation revealed that Kanhaiya Kumar, then JNU Students’ Union president, led the protesters on the evening of February 9, 2016 and raised anti-India slogans.

“The charge of sedition against Kanhaiya Kumar and others is absurd. If it takes 3 years and 1200 pages to make out a charge of sedition (based on a public speech), that alone exposes the motive of the government…. ,” tweeted P. Chidambaram, Congress leader.

भाजपा – एआईएडीएमके संभावित सहयोगी

चेन्नई: 

2019 के लोकसभा चुनाव में महज पांच माह से कम का समय बचा है. सपा-बसपा ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन बनाकर चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है. बिहार समेत अन्य राज्यों में भी महागठबंधन के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच, बीजेपी के लिए कुछ राहत की खबर दक्षिण भारत से आई है. बीजेपी को एक नया साथी मिल सकता है. जी हां, बात तमिलनाडु की स्त्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके की हो रही है. 

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने सोमवार को संकेत दिए कि उसे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ चुनावी गठबंधन करने से कोई गुरेज नहीं है. एआईएडीएमके में पार्टी का शीर्ष पद ‘समन्वयक’ संभालने वाले उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने पत्रकारों से कहा, “चुनाव के समय, कुछ भी घटित हो सकता है.” 

उनके इस जवाब को उस स्पष्ट संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि एआईएडीएमके को भगवा पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन करने से कोई गुरेज नहीं है. पनीरसेल्वम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल में दिए गए उस बयान के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने (प्रधानमंत्री) कहा था कि बीजेपी अपने पुराने सहयोगियों की हमेशा से कद्र करती रही है और वह गठबंधनों के लिए तैयार रही है. 

उन्होंने मदुरै में पत्रकारों से कहा, “एआईएडीएमके एक “उपयुक्त गठबंधन, मेगा गठबंधन और लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले गठबंधन की घोषणा करेगा.” उन्होंने कहा,‘‘जब भी चुनाव की घोषणा होती है, चाहे वह संसदीय चुनाव हो या स्थानीय निकाय चुनाव, एआईएडीएमके पूरी तैयारी के साथ लड़ने और जीतने के लिए तैयार है.”  

इस बीच, बीजेपी की राज्य इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने चेन्नई में कहा कि उनकी पार्टी द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन में शामिल दलों के अलावा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उन पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी जिनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास है और जो विकास के एजेंडे और सुशासन के मार्ग पर चलने के लिए तैयार है. 

राजेश कालिया पर भाजपा ने जताया भरोसा, सतीश कैंथ बने बागी मेयर प्रत्याशी

  • सीनियर डिप्टी मेयर के लिए हरदीप, डिप्टी मेयर के लिए कंवर राणा ने भरा नामांकन
  • कॉंग्रेस से शीला देवी मेयर, गुरबक्श सीनियर डिप्टी, गुजराल ने भरा डिप्टी मेयर का नामांकन

चंडीगढ़: 

नगरनिगम चंडीगढ़ के आगामी 18 जनवरी को होने वाले मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के नांमांकन भरने की अंतिम तिथि 14 जनवरी को भाजपा की तरफ से मेयह के लिए राजेश कालिया सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए हरदीप सिंह डिप्टी मेयर के पद के लिए कंवर राणा ने अपने नामांकन दाखिल किए। एमसी के एडिश्नल कमिश्नर1 आईएस सौरभ मिश्रा के कार्यालय में उन्होंने पने नामांकन दाखिल किए। इस अवसर पर नगर सांसद किरण खेर, मेयर देवेश मोदगिल, पार्टी प्रभारीदिनेश कुमार सहित भारी संख्या में निगम कार्यालय पहुंचे थे। शहर से बाहर के नाते भाजपा संजय टंडन व प्रभात झा उपथित नहीं हो सके।

इसके पूर्व पार्टी कार्यालय कमलन में दोपहर ढाई बजे के बाद दिनेश कुमार ने मेयर प्रत्याशी के रूप में राजेश कालिया का नाम घोषित किया फिर सीनियर डिप्टी मेयर के लिए हरदीप सिंह और डिप्टी मेयर के लिए कमल राणा के नाम की घोषणा की।

अच्छा कैंडीडेट दिया-सांसद

सांसद किरण खेर ने पत्रकारों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी हाई कमान ने अच्छा कैेडिडेट दिया है। एसके साथ इन्हें जीत कि बधाई भी दी। बाद में उन्होंने कहा कि हम लोग अपने-अपने नजरिए से अलग-अलग के बारे में सोचते हैं परंतु दिल्ली पार्टी हाई कमान अमितऔर आन्य वरिष्ठ नेता कुछ और सोचते है फिलहाल जो भी हुआ ठीक हुआ। उनसे पूछा गया था कि पार्टी के पार्षद बागी होकर अलग से नामांकन दे रहे हैं। उनका कहना था कि इसकी जानकारी उन्हें नही है।

कॉंग्रेस ने तीनों पदों के लिए भरे नामांकंन

सबसे पहले कॉंग्रेस के प्रत्याशियों ने निगम कार्यआलय पहुंच कर नामांकन भरे। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल पूर्व मेयर सुभाष चावला सहित दर्जनों वरिष्ठ नेताओं के साथ एडिश्नल कमिश्नर सौरभ मिश्रा को मेयर पद के लिए शीला देवी, तथा सीनियर डिप्टी मेयर के लिए गुरबक्श रावत, जबकि डिप्टी मेयर के लिए रविंद्र कौर गुजराल ने नामांकन दाखिल किया। कॉंग्रेस पार्षद देंवेंद्र सिंह बबला ने तीनों का नाम प्रसतावित किया।

बागी के रूप में कैंथ बने मेयर प्रत्याशी

सबसे बाद में भाजपा से बागी होकर सतीश कुमार कैंथ ने निर्दलीय के रूप मेयर पद के लिए अपना नामांकन दखिल किया। मीडिया को संबोधित करते हुए कैंथ ने कहा कि गत रविार को को पार्टी कार्यलय में पार्षदों का बहुमत उनके साथ था किंतु इसके वीपरीत राजेश कालिया के नाम की घोषणा की गई।उनका यह भी कहना था कि उन्हे प्रत्याशी बनाने के लिए पहली बार पार्टी ने जाती के आधार पर यानी बाल्मीकि कहकर उनका नाम तय किया गया। जबकी बाल्मीकियों का साथ उन्होंने भी दिया है, उन्होंने कहा कि एक गल्त परंपरा डाली हैं जिसका ावह विरोध करते हैं।

नाम वापस नहीं लेंगे-कैंथ

माडिया द्वारा कुरेदने पर उन्होंने कहा कि किसी भी दबाव में न आकर वह अपना नाम वापस नही लेंगे। उनसे पूछा गया था कि उन्हें पूर्व कॉंग्रेसी होने का खामियाजा तो नहीं भुगतना पड़ा उनका मानना था कि वह एैसा नहीं कह सकते यह तो सांसद से पूछना चाहिए।यह भी बताना जरूरी है कि सांसद कि पसंद कैंथ भी बताए जा रहे थे। किंतु कालिया के 75000 शहर के बाल्मीकि मतदाताओं के दबाव के आगे मेयर प्रतिष्ठित पद के लिए पार्टी हाई कमान कि मुहर लगाई गई।

गत वर्ष के चुनाव में भी बागियों ने भरे थे नामांकन

विगत वर्ष 2018 के मेयर चुनाव में भई पूर्व मेयर आशा जसवाल व रविकांत शर्मा ने मोदगिल के खिलाफ बागी के रूप में नामांकन भरा था किंतु पार्टी के दबाव के चलते बाद में उन्हें नामांकन वापस लेना पड़ा था और मोदगिल भारी तों से जीत कर मेयर बने थे।

ताऊ देवी लाल स्टेडियम में प्रो- रैसलिंग लीग सीजन -4का आग़ाज़ हुआ

पंचकूला, 14 जनवरी (राजकुमार)

पंचकुला के सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में प्रो- रैसलिंग लीग सीजन -4 का आग़ाज़ हुआ। लीग के पहले दिन पंजाब रॉयल्स और मुंबई महारथी के रैसलरें की तरफ से 7 राउंड में रैसलिंग की गई।

आज के मुकाबलों में मुंबई महारथी ने पंजाब रॉयल्स को 4-3से हराया। 

पहले राउंड का मुकाबला पंजाब रॉयल्स के नितिन राठी और मुंबई महारथी के इबरागिम ल्यासोव के बीच हुआ, इस दौरान इबरागिम ल्यासोव ने पहला राउंड जीत लिया। दूसरे राउंड में पंजाब रॉयल्स के मिमी हरिसतोवा और मुंबई महारथी की बेटजाबेथ एंजलिका में हुए मुकाबलो में मिमी हरिसतोवा ने जीत हासिल करके दोनों टीमें को बराबरी पर ले आया। मुकाबलो के तीसरे राउंड में पंजाब रॉयल्स के अमित धनखड़ और मुंबई महारथी के सचिन राठी के बीच मुकाबला हुआ, जिस में सचिन राठी ने राउंड जीत कर फिर मुंबई महारथी को आगे बडा दिया। पैरों रैसलिंग लीग सीजन -4के चौथे राउंड में हुए मुकाबले दौरान मुंबई महारथी की जेनिथ नमेश ने पंजाब रॉयल्स की सिंथिया वेसकान को हरा कर मुकाबला 3-1 पर ले आया। पाँचवे राउंड में हुए मुकाबले दौरान पंजाब रॉयल्स के रहमतों मगारिशविली ने मुंबई महारथी के दीपक पूनम की रात को हरा कर मुकाबला 3-2पर ले आया। 

मुकाबले दौरान मुंबई महारथी की विनेश फोगाट ने बाज़ी मारते हुए बाज़ी मारते हुए पंजाब रॉयल्स की अंजू को हरा दिया। मुकाबलो के सातवें और आखिरी राउंड में पंजाब रॉयल्स के बजरंग पूनम की रात और मुंबई महारथी के हरफूल के बीच मुकाबला हुआ, जिस में बजरंग पूनम की रात ने हरफूल को हरा कर मुकाबला मुकाबला 3-4पर ख़त्म किया। आज हुए मुकाबलो में मुंबई महारथी ने एक नंबर से पंजाब रॉयल्स को हरा दिया और आज का दंगल मुंबई महारथी के नाम रहा।

खट्टर साहब हरियाणा में प्रति गाय रोजाना कम से कम 40 रुपये दें : केजरीवाल

  • गौशाला देखने रोहतक के गांव मोखरा स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • हरियाणा में प्रति गाय रोजाना 40 पैसे दिया जाता है जबकि दिल्ली में रोजाना प्रति गाय 40 रुपये दिया जाता है : केजरीवाल
  • मैं भारतीय जनता पार्टी से कहना चाहता हूँ कि गाय के नाम पर वोट मांगते हो, तो गाय के लिए चारे कम से कम चारे का तो इंतजाम कर दो : केजरीवाल
  • दिल्ली की बवाना गौशाला को बेस्ट गौशाला का अवार्ड भी मिल चुका है। आप सब जब दिल्ली आओ तो हमारे स्कूल- अस्पताल के साथ-साथ हमारी गौशाला भी देखो : केजरीवाल

रोहतक । “मैं खट्टर सरकार से अनुरोध करता हूँ कि दिल्ली सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए वह भी प्रति गाय रोजाना कम से कम 40 रुपये देना शुरू करें। ताकि गायों का कुछ भला हो सके। यहां गौशालाओं में सारा सहयोग समाज की तरफ से, जनता की तरफ से होता है। सरकार की तरफ से ना के बराबर का सहयोग है।” रोहतक के गांव मोखरा स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये बातें कहीं।

उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू समाज में गाय की बहुत मान्यता है। गायों की सेवा की बहुत मान्यता है। हमारे घर में पहली रोटी गाय के लिए निकलती है। गाय की सेवा करनी चाहिए। लेकिन गाय के नाम पर वोट मांगना ठीक नहीं है। गाय के नाम पर राजनीति ठीक नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी गायों के नाम पर वोट मांगती है।
मैं भारतीय जनता पार्टी से कहना चाहता हूँ कि गाय के नाम पर वोट मांगते हो, तो गाय के लिए चारे कम से कम चारे का तो इंतजाम कर दो। हरियाणा में प्रति गाय रोजाना 40 पैसे दिया जाता है जबकि दिल्ली में रोजाना प्रति गाय 40 रुपये दिया जाता है।

केजरीवाल ने कहा, “मैं अपनों के बीच आया हूँ। मैं सिवानी में पैदा हुआ। हिसार में पढ़ा। इस पवित्र जगह पर बुलाकर आप सबने मुझे जो सम्मान दिया है उसके लिए बहुत आभारी हूँ।”

सबसे बड़े गौभक्त है केजरीवाल – जयहिन्द
रोहतक:
प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द  ने कहा कि  हरियाणा में जहाँ खट्टर सरकार 40 पैसे एक गाय को देती है वही दिल्ली में केजरीवाल सरकार 100 गुना 40 रूपये एक गाय को देती है |  भाजपा वाले गाय के नाम पे वोट खा गये पहले तो अब गाय का चारा भी खा गये | सबसे बड़े गौभक्त तो अरविन्द केजरीवाल है जो अपने खजाने को गायों के लिए खोल के रख रहे है | अगर हरियाणा में आप सब आम आदमी पार्टी को सरकार लाते हो तो गायें माता के लिए खजाना खोल देगी आप सरकार |

केजरीवाल ने कहा, ” आम आदमी पार्टी आजादी की दूसरी लड़ाई है। आम आदमी पार्टी क्रांति का दूसरा नाम है। आम आदमी पार्टी आंदोलन का नाम है। आम आदमी पार्टी, अन्ना आंदोलन से निकली हुई है। हमें आजादी के दीवानों के अधूरी सपने को पूरा करना है।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, “आप सबने ये सुना होगा कि केजरीवाल ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर दिया है। दिल्ली में अब सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट से बेहतर आने लगे हैं। प्राइवेट स्कूलों से अपने बच्चों का नाम कटवाकर लोग सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवा रहे हैं। हमने पिछले चार साल से प्राइवेट स्कूलों की नहीं बढ़ने दी। दिल्ली के अस्पतालों को शानदार कर दिया। लेकिन हमारा एक काम आप सबको पता नहीं होगा कि हमने दिल्ली की गौशालाएं भी ठीक कर दी हैं। दिल्ली की बवाना गौशाला को बेस्ट गौशाला का अवार्ड भी मिल चुका है। आप सब जब दिल्ली आओ तो हमारे स्कूल- अस्पताल के साथ-साथ हमारी गौशाला भी देखो।”

इलाके की पगड़ी रखूंगा सबसे ऊपर-सुरजेवाला

कंडेला के ऐतिहासिक चबूतरे पर सुरजेवाला का हुआ जोरदार स्वागत

जींद, 14 जनवरी:

उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ग्रामीण प्रचार अभियान की शुरुआत कंडेला गांव के ऐतिहासिक चबूतरे से कर दी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि जब तक जीवन रहेगा क्षेत्र की पगड़ी को सबसे ऊपर रखूँगा।

भावुकता भारे अंदाज में सुरजेवाला ने यह भी कहा कि इस माटी का खून उनकी रगों में है। उपचुनाव के मायने भी सभी को समझना होगा। जींद का चुनाव केवल एमएलए बनाने का नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा का राज बनाने का चुनाव है। मनोहर लाल खट्टर की सरकार को हरियाणा से चलता कर बंगाल की खाड़ी में फेंक कर आने का चुनाव है। कंडेला के अतिरिक्त उन्होंने श्रीराग खेड़ा, दालमवाला, रायचंदवाला, बोहतवाला, खोखरी व हैबतपुर में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा का इतिहास जींद लिखता है, और जींद का इतिहास कंडेला खाप का चबूतरा लिखता है। 36 बिरादरी का, गरीब किसान, दलित, वाल्मीकि, बैकवर्ड 36 बिरादरी जब इकठ्ठा होकर किसी के साथ चलता है, तो पूरे हरियाणा को दिशा देता है, यहाँ से रास्ता सीधा हरियाणा के सचिवालय तक जाता है।

सुरजेवाला ने कहा कि लोक दल की अलग-अलग पार्टियाँ बन गईं। ये दोनों भारतीय जनता पार्टी की ‘बी टीम है। खट्टर के साथ साठ-गांठ करके दोनों राजनीति करने लग रहे हैं। ये खट्टर और मोदी के चेले हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने आपके साथ विश्वासघात किया था। ये वही लोग हैं, जिन्होंने हमारी पगड़ी उछालने की हिम्मत की थी। आज उन्हें सबक सिखाने का अवश्य समय आ गया है। देश के राष्ट्र्रपति और स्पीकर के चुनाव में लोकदल के चुने हुए नुमााईंदों की करतूत आपके सब के सामने हैं। दुष्यंत चौटाला, मोदी और खट्टर के साथ कौरवों की फौज के अंदर खड़ा था, ये भारतीय जनता पार्टी के चेले हैं, ये वापस वहीं चले जाएंगे, ये आपके पास कभी वापस नहीं आएंगे।

लोगों को संघर्ष की याद दिलाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा की ओम प्रकाश चौटाला ने कहा था कि न मीटर रहेगा, न मीटर रीडर रहेगा के बदले यहां के 36 बिरादरी के लोगों को जनरल डायर की तरह गोलियां बरसाने का काम किया था। अजय सिंह चौटाला और ओम प्रकाश चौटाला ने हिंसा का नंगा नाच किया था। दर्जनों गरीब किसानों की जानें गई, 250-300 से ज्यादा लोग गोलियों से घायल हुए थे। कण्डेले के ऐतिहासिक चबूतरे से जींद जिले के लोगों ने कह दिया कि हम मर सकते हैं, झुक नहीं सकते और किसी सरकार की हिम्मत नहीं कि हमें झुका सके और उसका नतीजा ये हुआ कि 2004 के अन्दर 67 विधायकों से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनीं।

भाजपा पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि खट्टर व मोदी सरकार ने किसानोंं के
विश्वासघात किया है। सबका कर्जा माफ हो सकता है, हिंदुस्तान, हरियाणा के किसान, हरिजन, वाल्मिकी, बैकवर्ड क्लास का क्यों नहीं हो सकता? कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान व मजदूर के कर्ज से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कृ़षि उपकरणों व खेती पर लगाए टैक्स पर भी लोगों को झकझोरा किसानों के ऊपर टैक्स लगाया, खाद् पर 5 प्रतिशत, कीटनाशक दवाओं पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया। यहां तक की ट्रैक्टर पर 12 प्रतिशत टैक्स लगा दिया।

सभा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के अलावा स्थानिय नेताओं ने भी संबोधित किया।

हल्का डेरा बस्सी में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया गुरुपर्व

(देवराज शर्मा) डेरा बस्सी:

बीते दिन डेरा बस्सी क्षेत्र में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व बड़ी आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया ।

डेरा बस्सी के नजदीक गाव ईसापुर में गुरुद्वारा कमेटी और संगतों ने समागम कराया गया । जिस में क्षेत्रीय विधायक एन के शर्मा ने शिरकत की और सब ने वाहेगुरु जी के चरणों के साथ जुडने को कहा और सब को गुरुपर्व की बधाई दी । उपरांत प्रबधको ने शर्मा जी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया ।

इस मौके पर उनके साथ राजिंदर सिंह, जसपाल सिंह, कोशल प्रधान, हरजिन्दर सिंह रंगी, शहिरी प्रधान कुलदीप सिंह रंगी,पवन पमा,दविंदर सिंह,हल्का प्रधान गुरइकबाल सिंह पुनिया, युथ अकाली आगू विक्रमजीत सिंह राजा, कर्नेल सिंग, तरलोचन सिंह और लोग हाजिर थे

छत्रपति केस: सज़ा सुनाने के लिए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अपील

चंडीगढ़:

 पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में दोषी गुरमीत राम रहीम को सजा के ऐलान का मामला एक बार फिर  सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। इससे निकलने से लिए सरकार को एक बार फिर डेरा मुखी की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करवाना सबसे उपयुक्त विकल्प नजर आ रहा है। सरकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के लिए मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत का रुख करेगी। इस मामले में अब अदालत का रुख अहम हो गया है।

सरकार मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में एक दर्खास्त देकर गुरमीत राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किए जाने की अपील करेगी। हरियाणा के गृह सचिव एसएस प्रसाद ने गुरमीत राम रहीम की पेशी जुड़ी तैयारियों के लिए शीर्ष अधिकारियों की बैठक के बाद उक्त फैसले की जानकारी दी। 

उल्लेखनीय है कि गुरमीत राम रहीम इस समय साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है और उसे व तीन अन्यों को पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में दोषी करार दिया गया है। पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत 17 तारीख को दोषियों को सजा सुनाएगी।

यही तारीख हरियाणा सरकार के लिए बड़ी समस्या बन गई है। कानूनी माहिरों के मुताबिक इस तरह के मामलों में दोषी करार दिए गए व्यक्ति का सजा के ऐलान के वक्त कोर्ट में प्रत्यक्ष तौर पर रहना अनिवार्य है। दूसरी ओर सरकार भी अतीत के कड़वे अनुभवों को सामने रखते हुए इस दफा कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। पिछली बार साध्वी यौन शोषण मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला समेत कई जगह जबरदस्त दंगे हुए थे।

पत्रकार छत्रपति हत्याकांड मामले में सजा के ऐलान के मामले में सरकार के सामने सबसे बड़ी दुविधा यही खड़ी है कि गुरमीत राम रहीम जहां रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं जबकि तीन अन्य आरोपी अंबाला की सेंट्रल जेल में है। सजा के ऐलान वाले दिन चारों का प्रत्यक्ष तौर पर कोर्ट में रहना जरूरी है। यानि एक ही मामले में दोषी करार दिए गए व्यक्ति दो अलग-अलग जगह पर हैं। यानि इस मामले में कानून से जुड़ी तकनीकी अड़चनें भी मौजूद हैं।

इधर, प्रसाद के मुताबिक अधिकारियों के साथ बैठक में रोहतक की सुनारिया जेल में ही कोर्ट लगाने की संभावना पर विचार किया गया था और इसमें यह बात सामने आई कि इसके लिए शेष तीन दोषियों को भी सुनारिया ले जाना पड़ेगा तो ऐसे में कोर्ट को सुनारिया ले जाने की जगह हमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का विकल्प ही ठीक लगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कानून व्यवस्था खराब नहीं होने देगी और फैसला कोई भी आता है, सरकार की तमाम तैयारियां पूरी हैं।

आज का पांचांग

पंचांग 15 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः1940,

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि 12.45 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रःअश्विनी दोपहर 01.56 तक, 

योगः साध्य प्रातः 05.37 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.42 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।