भय्यू जी महाराज ने ब्लैक मेलिंग के चलते की आत्म हत्या: आरोपी गिरफ्तार

पलक कुछ निजी वस्तुओं के आधार पर भय्यू महाराज को ब्लैकमेल कर उन पर शादी के लिए दबाव बना रही थी.

इंदौर: 

हाईप्रोफाइल आध्यात्मिक गुरु भय्यू महाराज की मौत के सात महीने पुराने मामले में शुक्रवार को अहम मोड़ आ गया, जब उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने 25 साल युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उनमें भय्यू महाराज के दो सहयोगी शामिल हैं.

डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि मामले में पलक, विनायक दुधाड़े और शरद देशमुख को गिरफ्तार किया गया है. उन पर भारतीय दंड विधान की धारा 306 (आत्महत्या के लिये उकसाना) और अन्य संबद्ध धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

उन्होंने बताया कि पलक (25) पर आरोप है कि वह कुछ निजी वस्तुओं के आधार पर भय्यू महाराज (50) को ब्लैकमेल कर उन पर शादी के लिये दबाव बना रही थी, जबकि आध्यात्मिक गुरु के दो सहयोगी-दुधाड़े और देशमुख इस काम में युवती की कथित तौर पर मदद कर रहे थे. डीआईजी के मुताबिक भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी और उनके अन्य नजदीकी संबंधियों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को हाल ही में बयान दर्ज कराए हैं.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक भय्यू महाराज के पूर्व ड्राइवर कैलाश पाटिल ने भी पुलिस को कुछ दिन पहले दिये बयान में कहा था कि पलक यह कहकर आध्यात्मिक गुरू को ब्लैकमेल कर रही थी कि उसके पास उनसे जुडी कुछ निजी वस्तुएं हैं.

भय्यू महाराज का सबसे खास सेवादार दुधाड़े उनकी आत्महत्या के तुरंत बाद चर्चा में आया था. आध्यात्मिक गुरू के कथित सुसाइड नोट में उनके वित्तीय उत्तराधिकार, संपत्ति, बैंक खाते और संबंधित मामलों में दस्तखत का हक दुधाड़े को ही सौंपे जाने का जिक्र था. वह भय्यू महाराज से करीब 15 साल पहले जुड़ा था और साये की तरह उनके साथ रहता था. दुधाड़े मामले में उस समय संदेह के घेरे में आया, जब वह आध्यात्मिक गुरु की खुदकुशी के कुछ समय बाद गायब हो गया था.

पुलिस के मुताबिक, भय्यू महाराज (50) ने यहां अपने बाइपास रोड स्थित बंगले में 12 जून को उनके लायसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.

पुलिस ने भय्यू महाराज के घर से छोटी-सी डायरी के पन्ने पर लिखा सुसाइड नोट बरामद किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि “वह भारी तनाव से तंग आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं.”

पुलिस को शुरुआत में संदेह था कि भय्यू महाराज ने कथित पारिवारिक कलह से परेशान होकर खुदकुशी की थी. लेकिन भय्यू महाराज के भक्त इस पहलू को खारिज करते हुए लगातार कह रहे थे कि आध्यात्मिक गुरु की मौत के पीछे कोई गहरी साजिश है और इसके खुलासे के लिये मामले की सीबीआई से जांच करायी जानी चाहिये.

कांग्रेस के शक्तिप्रदर्शन को ‘ज़ोर का झटका धीरे से’

बेंगलुरु: बीजेपी महासचिव पी मुरलीधर राव ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली समेत चार कांग्रेस विधायकों की यहां पार्टी विधायक दल की बैठक से अनुपस्थिति देश की सबसे पुरानी पार्टी में मौजूद स्पष्ट दरार दिखाती है.

कर्नाटक में बीजेपी मामलों के प्रभारी राव ने कहा, ‘अहम बात यह है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी में पूरी तरह अव्यवस्था है. कांग्रेस कुछ अंदरुनी समस्या का सामना कर रही है, इसलिये उन्होंने शक्ति प्रदर्शन के लिए कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का आयोजन किया था.‘

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में गैरमौजूद रहे चार विधायक
उनकी यह टिप्पणी चार काग्रेसी विधायकों के पार्टी विधायक दल की बैठक में गैरमौजूद रहने के बाद आई है. कर्नाटक में ग‍ठबंधन सरकार को कथित तौर पर बीजेपी द्वारा गिराने की कोशिशों के बीच शक्ति प्रदर्शन के लिये इस बैठक का आयोजन किया गया था.

राव ने कहा,’इस तरह की राजनीतिक अस्थिरता की मौजूदगी में, कुमारस्वामी सरकार टिकी नहीं रह सकती. एक मात्र चीज जो हम कह नहीं सकते वह यह है कि वह कब गिरेगी. क्या वह आज गिरेगी, कल गिरेगी या अबसे तीन-चार महीने बाद. मैं नहीं जानता.‘ उन्होंने कहा, ‘जिस तरह की चीजें हो रही हैं वह कर्नाटक के लोगों के लिये अच्छी नहीं हैं.‘

आज या कल वापस आएंगे बीजेपी विधायक
बीजेपी के 104 विधायकों के कर्नाटक कब लौटने की उम्मीद है इस बारे में पूछे जाने पर राव ने कहा, ‘गुड़गांव (गुरुग्राम) कर्नाटक के विधायकों का स्थायी ठिकाना नहीं है. आज या कल वे वापस आएंगे. उनकी गणना में कोई समस्या नहीं है.‘

क्षेत्रीय राजनीतिक मजबूरियों की बिसात है ममता की महारैली

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले विपक्षी एकता का इसे प्रदर्शन माना जा रहा है. “क्षेत्रीय राजनीतिक मजबूरियों को इस प्रस्तावित रैली से जुड़े बड़े राजनीतिक उद्देश्यों में नहीं मिलाना चाहिए.” : टीएमसी
भाजपा से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी गेगोंग अपांग और शत्रुघ्न सिन्हा भी शिरकत करेंगे

कोलकाता: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ बने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन के बाद कोलकाता में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की विपक्षी दलों की महारैली होने जा रही है. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले विपक्षी एकता का इसे प्रदर्शन माना जा रहा है. यह रैली यहां ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में होगी. हालांकि, विपक्ष के कई नेता इस रैली में नजर नहीं आएंगे.  

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रैली में भाग लेंगे जबकि बसपा की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा के शिरकत करने की संभावना है. हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती खुद इस रैली में हिस्सा नहीं लेंगी. आरएलडी के अजीत सिंह और जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे. वहीं, रैली में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. 

उत्तर प्रदेश में नया चुनावी समीकरण बनाने वाली सपा और बसपा सहित सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों की इस रैली में मौजूदगी काफी मायने रखती है. वहीं, कांग्रेस को भी यह लगता है कि विपक्ष की महारैली से उत्तर प्रदेश में राजनीतिक समीकरण के बारे में गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. रैली का आयोजन कर रही तृणमूल कांग्रेस ने कहा, “क्षेत्रीय राजनीतिक मजबूरियों को इस प्रस्तावित रैली से जुड़े बड़े राजनीतिक उद्देश्यों में नहीं मिलाना चाहिए.”

इस रैली में जिन अन्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है, उनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू शामिल हैं. इनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के भी शामिल होने की उम्मीद है. कांग्रेस से खड़गे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी रैली में भाग लेंगे. 

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ – साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और झारखंड विकास मोर्चा के बाबूलाल मरांडी भी मंच पर नजर आएंगे. मंगलवार को भाजपा छोड़ने वाले अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग भी रैली में शामिल होंगे. 

आज का पांचांग

पंचांग 19 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी सायं 05.35 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि 10.31 तक, 

योगः ऐन्द्र सायं 06.37 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मकर,

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालःप्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.18, 

सूर्यास्तः 05.45 बजे।

नोट: आज शनि प्रदोष व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दान देकर यात्रा करें।

आज का राशिफल

Aries

19 जनवरी 2019: आज आप अपने आजीविका के क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए तैयार जरूर होगे। किन्तु सफलता हेतु आपको और मेहतन करनी होगी। वैसे आप किसी रोजगार परक कामों में लगना चाहेंगे। किन्तु घर में रूकावटों के चलते आपको चिंताएं होगी। स्वास्थ्य में गुप्तांगों की पीड़ाएं उभर सकती हैं, जिससे आप परेशान होगे।

Taurus

19 जनवरी 2019: आज आप अपने काम-काजी जीवन में अधिक बढ़त लाने के लिए तत्पर होगे। जिसमें कुछ हद तक आपको कामयाबी होगी। किन्तु गृहस्थ जीवन में आपकी अपेक्षा और अधिक बढ़ी होगी। जिन्हें लेकर आप परेशान होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अनुकूल होगा। जिससे आपके काम-काज नहीं रूकने वाले हैं।

Gemini

19 जनवरी 2019: आज आप अपने किसी करीबी रिश्तेदार से मिलने के लिए जाएंगे। इस दौरान आप उनसे अपसी हितों के बारे मे कुछ बात-चीत करना चाहेंगे। किन्तु उनका कोई खास सहयोग नहीं होने से आप उदास हो सकते हैं। स्वास्थ्य के मामलों में आज चिंताएं हो सकती है। जिसके लिए आपको कुछ परहेज करना पड़ सकता है।

Cancer

19 जनवरी 2019: आज आप अपने भौतिक सुखों को बढ़ाने के लिए अधिक तत्पर होगे। किन्तु इस तत्परता में आप कुछ न कुछ जरूर अपने कामों को बना लेगे। आज आप किसी रोजगार परक विषयों में अपना नामांकन कराना चाहेंगे। जिससे कुछ कैरियर में सहयोग प्राप्त हो। आज प्रेम संबंधों में पहले से अधिक मधुरता होगी।

Leo

19 जनवरी 2019: व्यवसाय को आगे बढ़ाने की स्थिति आज और स्पष्ट होगी। जिससे कुछ कर्मचारियों की नियुक्ति को भी हरी झंड़ी देगे। स्वास्थ्य पहले से अच्छा व खिला हुआ होगा। आप अपने अनुभवों के आधार पर आज कई कामों में पूरा करने में सफल होगे। प्रेम संबंधों में अधिक बढ़त की स्थिति होगी। किन्तु खर्च अधिक होगे।

Virgo

19 जनवरी 2019: रोजगार प्राप्त करने के लिए आज आप कुछ स्थानों की यात्रा में जाने के लिए तैयार होगे। आज आपका भाग्यप्रबल है। जिससे आप अपने लक्ष्य को भेदने में पूरा प्रयास करते होगे। और आपके यह प्रयास सफल भी होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ज्यादा ठीक नहीं होगा। जिससे आपको कुछ इलाज लेना पड़ सकता है।

Libra

19 जनवरी 2019: भूमि की खरीद के लिए आज आप कुछ लोगों से जरूरी जानकारी अपने स्तर पर जुटाने में लगे होगे। भले ही आपको कुछ भाग-दौड़ करना पड़े किन्तु आप सही व पुख्ता काम करने के पक्ष होगे। वैसे आज आपके व्यय की स्थिति और तेज होगी। स्वास्थ्य में पीड़ाएं उभर सकती है। जिससे आपको कुछ परहेज करना होगा।

Scorpio

19 जनवरी 2019: सेहत के लिहाज से आज का दिन अनुकूलता देने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों को पहले की भांति सक्रिय रूप से करते होगे। व्यवसाय को और आगे बढ़ाने की आपकी सोच होगी। किन्तु उसे अमल में लाने में अभी और समय देना होगा। सेहत सुखद होगी। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में थोड़ा परेशान होगे।

Sagittarius

19 जनवरी 2019: बाहरी लोगों के साथ अपने सम्पर्क को और तेज करते हुए आगे निकलने के लिए तैयार होगे। आज आप कुछ धन खर्च को कम करने की चाहत में होगे। किन्तु इस काम में आपको आज कोई साख सफलता नहीं होगी। निजी संबंधों की मधुरता को आप और बढ़ाने के लिए तैयार होगे। स्वास्थ्य में पीड़ाएं उभर सकती हैं।

Capricorn

19 जनवरी 2019: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने के लिए पूरी तरह कोशिश में लगे होगे। जिसमें कुछ सफलता होगी। आय के स्रोतों से आज आपको अधिक लाभ प्राप्त होगा। जिससे मन में प्रसन्नता होगी। प्रेम संबंधों में कुछ रूकावटे होगी। जो आने वाले समय में समाप्त होगी। घर में तालमेल बिठाने की चुनौती होगी।

Aquarius

19 जनवरी 2019: अपनों के साथ आज आप अधिक निकटता को बढ़ाने के लिए सोचेंगे। जिससे परिवार के साथ समांजस्य की स्थिति बन सके। इस कार्य में आपको अधिक कामयाबी होगी। अपने कामों को तय समय में पूरा करने के लिए आप कुछ लोगों से सहयोग लेना चाहेंगे। प्रेम संबंधों की दृष्टि से आज समय अच्छा होगा।

Pisces

19 जनवरी 2019: आज अपने कामों को और भी कुशलता से करते हुए होगे। जिससे आपको बढ़त प्राप्त होगी। आप अपने लोगों से साथ बढ़त बनाने के लिए तैयार होगे। प्रेम संबंधों को अधिक कारगर बनाने के लिए आप कुछ अधिक तत्पर होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ परेशानी देने वाला होगा। जिससे आपको दवा खानी होगी।

Promotion of Ethical and Affordable Health Care (SPEAK), organised one-day Symposium on “Ayushman Bharat” at PU

Chandigarh January 18, 2019

        The Department of Public Administration, Panjab University Chandigarh in collaboration with Society for Promotion of Ethical and
Affordable Health Care (SPEAK), Chandigarh organised one-day Symposium
on “Ayushman Bharat: Central Government’s Flagship Health and Wellness
Programme” at the ICSSR NW Regional Centre, PU, Chandigarh, here today.

         The Symposium began with the Inaugural Session followed by
two technical sessions and valedictory session.

        The Inaugural Session was presided over by Professor. B.S. Ghuman, Vice-Chancellor, Punjabi University, Patiala. Prof. Ramanjit Kaur Johal, Symposium Director and Chairperson, Department of Public Administration welcomed the guests and introduced the theme of the symposium. Prof. Johal stated that health development is essential for the social and economic development of the country and the highest attainment of the health is fundamental right of every citizen. Dr. Ram Kumar, President, SPEAK India, during his Inaugural Address, highlighted the initiatives undertaken by Society for Promotion of Ethical and Affordable Health Care (SPEAK) and talked about wellness for all and health insurance for poor. Dr. Shweta Mahendru, Project Director, Ayushman Bharat, Government of Punjab delivered the Keynote Address. She shared her experience of being actively involved in health insurance schemes in different states including Punjab. Prof. B.S. Ghuman, Vice Chancellor, Punjabi University, Patiala, in his presidential address recommended policy prescriptions like mployment of objective and transparent method in identifying beneficiaries, improving coordination among implementing agencies, ensuring state’s share on regular basis, organizing capacity building programmes for officials and social audit of the Scheme.

        The Inaugural Session was followed by First Technical Session titled Wellness and Fitness v/s Patient Care chaired by Sh, Vivek Atray, Former IAS and presently a motivational speaker. The speakers included Professor J.S. Thakur, PGIMER Chandigarh; Dr P.K. Taneja, IIPA New Delhi; Mr Rajeev Ranjan Roy, Freelance Journalist and Dr Anurag Sharma, Senior Cardiologist, OJAS Hospital, Panchkula and covered topics related to Ayushan Bharat such as non-communicable diseases; heart diseases, measures to be adopted for achieving the objectives of the programme. The second technical session titled Aspects of Health Insurance was chaired by Sh. A.S. Chatha (IAS, retd), former Chief Secretary, Punjab. The session had presentation made by Dr. A.S. Kohli, Ex-Regional Manager, National Insurance Company Ltd.; Professor Keerti Pardhan, Expert, Health Management, Chitkara University; Sh. Inderpal Singh, SBI; Ms Preeti, Dean, Faculty of Health Sciences, Chitkara University; and Ms. Saroj Nain, a key
official associated with implementation of Ayushman Bharat in Chandigarh.

        The Valedictory Session of the Symposium began with presentation of the report of the proceedings of the Symposium by Dr haati Garg, Symposium Coordinator, and Assistant Professor, Department of Public Administration, PU, Chandigarh.

         The Valedictory Address of the Seminar was delivered by Sh.
Amardeep Singh Cheema, Chairman, Punjab Health Systems Corporation.
During his address, Sh. Amardeep Singh Cheema referred to various
health insurance schemes already playing a key role in providing health insurance coverage in Punjab specially to those belonging to disadvantaged sections of the society. Sh. Cheema informed the audience that Punjab is in the process of launching health insurance scheme, namely, Sarbat Sehat Bima Yojana patterned on the philosophy of Ayushman. The scheme aims to cover more than 43 lakh families of Punjab with coverage of Rs. 5 lakh health insurance to achieve the state government’s objective of ensuring health for all. Sh. Cheema opined that the participation of civil society organizations, media and higher education institutions holds a key in improving the performance of initiatives in the healthcare sector.

        The session was presided over by Professor Shankarjit Ji Jha,
Dean of University Instructions, PU, Chandigarh. In his address,
Professor Jha drew support from Indian classical traditions and texts
to further the aim of maintaining healthy lifestyle.

IAS Centre conducts Entrance test at PU

Rakesh Shah,
17 Jan, 2017. Chandigarh

The IAS Centre, Punjab University conducted its entrance test for the new batch of students preparing for IAS, here today. A total of 125 students were present for the test. The result of the test will be displayed on 21st Jan., at 2pm at the IAS Centre, PU. About 70 students will be selected for this batch. Classes for the same will commence from 28th Jan. Prof. Paramjit  Kaur, Director, IAS Centre and Dr. Shruti Bedi, Coordinator said that the students  were well prepared.

24 जनवरी को जिले के गाँवों में तीन कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला 18 जनवरी।

         जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय गल्र्स चाईल्ड दिवस पर 24 जनवरी को जिला के गंावों में तीन कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विवके गोयल ने बताया कि 24 जनवरी को मोरनी खण्ड के गांव डेबसू, पंचकूला सैक्टर 19 राजीव कालोनी तथा सैक्टर 5 के भैंसा टिब्बा में विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों मंे पैनल अधिवक्ता बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पोक्सो एक्ट, लिंगानुपात, माॅडल प्रोसीक्यूशन स्कीमों के तहत पी़िड़तों को मुआवजा, प्रसव पूर्व निदान तकनीक सहित महिलाओं के क्र्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा शिविरों में महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में भी पैनल अधिवक्ता विस्तार से जानकारी देंगें।

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके घर द्वार पर ही कानूनी जानकारी देने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है। लोगों को इन कानूनी जागरूकता शिविरों मंे भाग लेकर लाभ उठाना चाहिए।

यातायात नियमों को स्कूली शिक्षा से जोडा जाए-ज्ञानंचद गुप्ता

  • चण्डीगढ की तर्ज  पर पंचकूला नाकों पर मार्शल लगाए जाए
  • पुलिस विभाग भी सख्ती से नियमों को लागू करवाए।पंचकूला 18 जनवरी।

               पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों एवं नियमों को स्कूली शिक्षा से जोड़ा जाए ताकि बच्चों को अल्पायु में ही यातायात निमयों की जानकारी मिल सके और बच्चे इन नियमों को अपने जीवन में उतार सकें।  उन्होंने कहा कि चण्डीगढ की तर्ज पर पंचकूला मंे भी नाकों पर मार्शल लगाए जाए।

     श्री गुप्ता क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा विषय को लेकर सैक्टर 5 स्थित बस स्टैण्ड परिसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सप्ताह ही नहीं बल्कि पूरे साल भर चलने चाहिए और लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देनी चाहिए। यातायात नियम प्रतिदिन जीवन में काम आते हैं और लोगों को सदैव जागरूक करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि पंचकूला पुलिस को भी चण्डीगढ प्रशासन की तर्ज पर यातायात नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करनी चाहिए। क्योंकि अधिकंाश चालक चण्डीगढ से हरियाणा में प्रवेश करते हुए हैलमेट आदि न पहनकर लापरवाही करते है।

     मुख्य सचेतक ने कहा कि सड़कों पर हर रोज शिकार बनाने के लिए यमराज घूम रहे हैं। इसलिए हमें सदैव अपनी सुरक्षा रखनी चाहिए और नियमों की दृढता से पालना करनी चाहिए। यातायात नियम की पालना करना समाज के सभी वर्ग के व्यक्तियों एवं महिलाओं के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के बारे जनता को जागरू करने के लिए सार्वजनिक स्थलों के साथ स्कूलों में भी नुक्कड नाटक, प्रस्ताव लेखन, पेंटिग प्रतियोगिताएं आदि समय समय होनी चाहिए तभी दुघटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि कभी भी यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगें। यदि उल्लंघन करेंगें तो पुलिस प्रशासन को भी सख्ती करनी चाहिए।

     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि हर दिन 10 से 15 दुर्घटनाओं का शिकार होने वाले लोगों की जान व माल की सुरक्षा हेतू रोड सेफ्टी विषय पर लोगों को जितना जागरूक किया जाए उतना कम हैं। पूरे साल यातायात के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डालना चाहिए ताकि इनका ज्यादा से ज्यादा अनुसरण कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जीरो विजन कार्यक्रम चलाया हुआ है। इसके लिए हर जिले में 25-25 लाख रुपए की राशि व्यय करने के लिए बजट दिया गया है ओर सडक सुरक्षा में बजट की कोई कमी नहीं है। इस राशि से विभिन्न आईईसी गतिविधियों को चलाया जाना चाहिए।       विधायक ने यातायात नियमों को जागरूक करने के लिए चेतना रैली को भी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में विभिन्न स्कूलों के 250 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें आंखों की जांच के साथ अन्य चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया करवाई गई। रैडक्रास सोसायटी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा बारे भी जानकारी दी गई।  इस अवसर पर यमराज जीवनदान योजना डाॅट काॅम व जिंदगी न मिलेगी दोबारा नामक लघु नाटिका भी प्रस्तुत कर यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में नगराधीश ममता शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, सहायक सचिव बलविन्द्र ंिसहं, मुकेश, पंचकूला प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, संजय आहूजा, पुलिस उमेेद सूद, इंसपेक्टर यातायात सुरेश कुमार, राजीव रंजन सहित कई अधिकारी, स्कूली छात्र एवं शिक्षक मौजूद रहे।

आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम माता मनसा देवी परिसर-जगदीप ढांडा

पंचकूला, 18 जनवरी:

         अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा की अध्यक्षता में अगामी 23 से 29 जनवरी तक चलने वाले माता मनसा देवी परिसर में 11 वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम पंकज सेतिया, नेहरु युवा केंद्र के संयोजक डाॅ जीएस बाजवा, उपसिविल सर्जन सरोज अग्रवाल, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम नेहरु युवा केंद्र पंचकूला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के आदिवासी क्षेत्रों के लगभग 200 युवक, युवतियां व सिक्योरिटी आॅफिसर भाग लेंगें। उन्होंने श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव को निर्देश दिये कि वे मंदिर परिसर लक्ष्मी भवन धर्मशाला में इनके ठहरने व खाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने एमडीएम पंचकूला से कहा कि वे जिला की विभिन्न जगहों पर इन्हें भ्रमण करवाने के लिये ट्रांसपोरेशन की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें ताकि ये युवा यहां की संस्कृति को नजदीक से देख सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेश दिये कि वे इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन किसी चिकित्सक की ड्यूटि लगाये। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सातों दिन एक पीसीआर व जवानों को लक्ष्मी भवन में तैनात रखें।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी युवाओं को विभिन्न स्थानों की भाषा, लोकाचार एवं जीवनशैली को समझकर शिक्षित रास्ते पर रोजगार के अवसर तलाशना और ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्मारकों को देखना है। इससे सदभावना, शांति, सांस्कृतिक आदान प्रदान एवं समग्र विकास होगा। उन्होंने नेहरु युवा केंद्र पंचकूला के संयोजक डाॅ जीएस बाजवा से कहा कि वे इन युवाओं को यादविंद्रा गार्डन, सीआरपीएफ कैंप पिंजौर तथा राजभवन का भी भ्रमण करवाना सुनिश्चित करें ताकि इन युवाओं को यहां की संस्कृति का बोध हो। इसके साथ साथ कालका व सेक्टर-1 पंचकूला के काॅलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाये। उन्होेने अधिकारियों से कहा कि वे गणतन्त्र दिवस समारोह में इन युवाओं को बैठाने की विशेष व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।