सी सी क्रिकेट क्लब विकास नगर मौली जागरण ने Nockout सुपर 8 टूर्नामेंट का आयोजन किया

फोटो और ख़बर: राजकुमार
पंचकुला 20/01/19

Nockout सुपर 8 टूर्नामेंट ओरगानाइज बाय के सी सी क्रिकेट क्लब विकास नगर मौली जागरा जोहर 11 V/S विकास नगर 11 जोहर , कैप्टन सुरज विकास नगर क्लब FCC चीफ़ गेसट लेखपाल जी ब्लाक प्रेज़िडेंट मौली जागरा कांग्रेस पाटी वाड न 24 नेत्राम राना जी पना लाल जी पपू जी सतीस जी कमल जी चिटी जी सभी को समानीत किया लेखपाल जी ने कहा आप सभी बच्चों देश का गोरब है अागे जा के आप ने अपने देश का नाम रोशन करना है देश के लिए खेलना है आप सभी को सालाम करता हू नेतराम जी ने कहा की आप सभी से हमारी कामना है कि हमेशा देश के लिए खेले आप सभी को हमारी तरफ़ से बहुत बहुत सुभकामनाए

आज़ादी के पूर्व से कांग्रेस के साथ रहे परिवार की बेटी ने अपने 45 सहयोगियों संग थामा भाजपा का दामन

ऐसे क्रांतिकारी परिवार की बेटी जिसने पूर्व में कोंग्रेस पार्टी के लिए अपना समय दिया हो आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की नीतियों से प्रेरित हो कर भाजपा का दामन थामा


फोटो और ख़बर: राजकुमार
पंचकुला 20/01/19

आजादी से पूर्व भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले परिवार की बेटी एडवोकेट परवीन दत्त ने आज अपने 45 सहयोगियों के साथ भाजपा का दामन थामा। भाजपा कार्यालय पंचकूला में जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा पंचकूला विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता हरियाणा सरकार में टेक्निकल अड्वाइज़र विशाल सेठ की उपस्थिति में इन सब ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

श्रीमती प्रवीण दत्त खुद एडवोकेट होते हुए एक सेवानिवृत्त सैनिक अफसर की पत्नी है। सन 1970 लेडी श्री राम कॉलेज नई दिल्ली में अपनी स्नातक की पढ़ाई के दौरान इन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया।अपनी पढ़ाई के बाद देश के प्रसिद्ध समाचार पर जैसे कि इंडियन एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार ब्यूरो के लिए लिखने वाली श्रीमती दत्त एक क्रांतिकारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
श्रीमती दत्त की माता वेद दत्त जिनकी उम्र आज 96 वर्ष है उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के साथ आजादी के आंदोलन में भाग लिया तथा सन 1942 में महात्मा गांधी जी द्वारा चलाए गए भारत छोड़ो आंदोलन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। उन्होंने अपनी बी ए तथा एम ए सोशल साइंस की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर से पूरी की थी।
ऐसे क्रांतिकारी परिवार की बेटी जिसने पूर्व में कोंग्रेस पार्टी के लिए अपना समय दिया हो आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की नीतियों से प्रेरित तो कर भाजपा का दामन थामा इनके साथ संजीव परमार श्रीमती सुनीता कौशिक मोहन सिंह राणा संदीप भारद्वाज राजपाल सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महामंत्री हरेंद्र मलिक पंचकूला महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती परमजीत कौर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र नौनिवाल राजेश गोड़ राकेश बाल्मीकी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आईएम स्टिल ह्युमन द्वारा भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

पंचकूला।

पंचकूला की नामी एनजीओ आईएम स्टिल ह्युमन द्वारा भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सौ से भी ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। सेक्टर 16 में बिग दवा बाजार के सहयोग से लगाए गए इस चौथे रक्तदान शिविर का उद्घाटन सेवानिवृत्त ले. जनरल के.जे. सिंह ने किया। शिविर शुरू होने से पहले 100 बाइक के साथ एनजीओ के युवाओं ने रक्तदान का प्रचार करने के लिए रैली निकाली, जिसका रक्तदान स्थल पर पहुंचने से पहले ले. जनरल के.जे. सिंह व समाजसेवी बॉबी सिंह ने स्वागत किया।

अपने मुख्यातिथि के भाषण में ले. जनरल के.जे. सिंह ने उपस्थितों को बताया कि फौजी की जिंदगी किस तरह की होती है और वे सीमा पर किस तरह का जीवन व्यतीत करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से एक आम नागरिक भी देश की सेवा कर सकता है।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि आए पैरा कमांडो फोर्स के मेजर जनरल ए.के. शर्मा ने बताया कि किस तरह से कमांडो का जीवन खतरों भरा होता है। मगर वह इसे बखूबी निभाता है। रक्तदान शिविर में पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने भी रक्तदान किया। आई स्टिल ह्युमन के विवेक ने बताया कि इस तरह के आयोजन उनकी संस्था करती रहती है।
गृहरक्षी विभाग पंचकूला के स्वयंसेवक गोल्डी, कुलदीप, हरीश, अरविंद, रमेश व पंचकूला क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कर्मवीर, एएसआई बिजेंद्र, हेडकॉन्स्टेबल रमेश ने भी खून दान किया।

जितेंद्र सिंह तौमर ने नारायणगढ़ में विधानसभा कार्यालय का किया उद्घाटन

कहा, आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही नारायणगढ़ को करेंगे जिला घोषित

चंडीगढ़ से यमुनानगर के बीच चलाएंगे रेल

फोटो और ख़बर: राजकुमार
पंचकुला 20/01/19

रविवार को दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तौमर ने नारायणगढ़ में विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन किया। उनके साथ अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा व जिलाध्यक्ष अभय सैनी विशेष रूप से  मौजूद रहे। वहां पर सुरेश पुनिया ने सैकड़ों साथियों सहित पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सुरेश पुनिया नारायणगढ़ से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

इस दौरान जितेंद्र सिंह तौमर ने विधानसभा कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को मजबूती देने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कई विकास कार्य किए। उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा में भी पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को पार्टी के प्रति प्रेरित कर रहे हैं इससे साफ जाहिर है कि आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी।

इस दौरान उन्होंने नारायणगढ़ के लोगों से वादा किया कि आम आदमी पार्टी की सराकर आते ही नारायणगढ़ को जिला घोषित किया जाएगा और नारायणगढ़ की रेलवे लाइन की लंबित मांग चंडीगढ़ से युमानगर को भी पूरा किया जाएगा।

इस दौरान संबोधित करते हुए योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना निश्चित है, क्योंकि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घरों में जाकर उनका आप के प्रति होते रुझान को देखा है। योगेश्वर ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में ऐसे कार्य किए हैं जो पिछली सरकारों ने कभी नहीं किए। इस दौरान जिलाध्यक्ष अभय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में जनसंपर्क अभियान चला रही है, जिसके तहत हर मौहल्ले के एक-एक घर में जाकर उनकी आवश्यकताओं को लेकर बात की जा रही है। इसमें बहुत लोगों ने भाजपा व कांग्रेस के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा है कि कांग्रेस से तंग आकर भाजपा को चुना था, लेकिन भाजपा कांग्रेस से भी चार कदम आगे निकली। बढ़ती महंगाई, गैस के दाम, पेट्रोल-डीजल, शिक्षा के मद्दों को लेकर लोगों में काफी रोष है। लोगों ने दोनों पार्टियों से तंग आकर इस बार आम आदमी पार्टी को चुनने का मन बनाया है। अभय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार पूरी तैयारी के साथ विधानसभा व लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

इस मौके पर जिला महासिचव रणबीर सैनी, जिला मीडिया प्रभारी मनीष खन्ना, विधानसभा अध्यक्ष दिलबाग सिंह, हलका अध्यक्ष शहरी अमरनाथ धिंगड़ा, दीपक अव्वल, आर्य सिंह, गगनदीप कपूर, कुशल कटोच, केवल कृष्ण खन्ना, कृष्ण ओझा, चंद्रकांता व अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आतंकवाद के खिलाफ मुहीम छेड़ने पर वीरेश शांडिल्य को अभिनेता सुनील शेट्टी ने किया ब्रेव मैंन अवार्ड से सम्मानित

फोटो और ख़बर: राजकुमार
पंचकुला 20/01/19

देश में पहली दिल्ली से कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालने पर भी अभिनेता सुनील शेट्टी ने की शांडिल्य की सराहना

मातृशक्ति फाउंडेशन की संस्थापक बाला शर्मा बोली – देश में आतंकवाद के खिलाफ जांबाजी से लड़ाई लड़ रहे है एटीएफआई प्रमुख शांडिल्य

देश में आतंकवाद के खिलाफ जोरदार मुहीम छेड़ने पर व देश में पहली बार दिल्ली से कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालने पर आज दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य को ब्रेव-मैन आवार्ड देकर सम्मानित किया गया l शांडिल्य को यह अवार्ड मातृशक्ति फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमति बाला शर्मा व विक्की शर्मा द्वारा आयोजित सहभागिता समारोह में दिया गया l

इस दौरान शांडिल्य ने दिल्ली में देश के विभिन्न राज्यों से आये विभूतियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी उनकी मौत आए तो वह देश की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए बम-गोलियों से आए। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे l अभिनेता सुनील शेट्टी ने वीरेश शांडिल्य की पीठ थपथपाते हुए पहली बार देश में आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालने पर उनकी सराहना की और कहा की जहाँ भी उनके एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया को उनकी जरूरत पड़ेगी वह हमेशा उनका साथ देंगे और शेट्टी ने कहा की आज शांडिल्य जैसे देशभक्तों की देश को जरूरत है ताकि देशवासी आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए जागरूक हो सकें l वही शांडिल्य ने दिल्ली से एलान किया कि वह जल्द दिल्ली संसद भवन से कश्मीर लाल चौंक तक दूसरी बार आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालेंगे जिसके माध्यम से पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ युवाओं को उनकी मुहिम में जोड़ा जाएगा l

वही मातृशक्ति फाउंडेशन की संस्थापक बाला शर्मा ने कहा देश में आतंकवाद के खिलाफ वीरेश शांडिल्य जांबाजी से बेख़ौफ़ होकर लड़ाई लड़ रहे है जो देश के लिए गर्व व गौरव की बात है l इस अवसर पर हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,फ्रंट के राष्ट्रीय सचिव मनोज सुन्द्रियाल,राष्ट्रीय प्रभारी ललित मोहन पाण्डेय,दिल्ली के प्रभारी मदन भारद्वाज,पंजाब के प्रधान लखविन्द्र सिंह साधापुर,प्रदेश महासचिव विकास ग्रोवर,सुरेश शर्मा समेत कई फ्रंट सदस्य मौजूद थे l

कांग्रेस पार्टी को छोड़ शिअद में हुए शामिल

फोटो और ख़बर: राजकुमार
पंचकुला 20/01/19

शिरोमणि अकाली दल पार्टी द्वारा अमरावती के एक निजी होटल में हुए कार्यक्रम में शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रभारी व राज्य सभा सदस्य स बलविंदर सिंह जी भूंदड़ की उपस्थित में जिला अध्यक्ष पंचकूला स.मलविंदर सिंह बेदी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर अपने 50 साथियों के साथ पूर्व पुलिस उपाधीक्षक स दलजीत सिंह वालिया व दर्शन सिंह खेड़ावाली शिरोमणि अकाली दल की नीतियों में विश्वास प्रकट करते हुए पार्टी में शामिल हुए।

इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व पुलिस उपाधीक्षक स दलजीत सिंह वालिया व दर्शन सिंह खेड़ावाली जी को सिरोपा पहना कर पार्टी में शामिल कराया गया। वहीं प्रदेश प्रभारी स बलविंदर सिंह भूंदड़ जी ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पार्टी में शामिल होने वालों को पूरा मान सम्मान मिलेगा। राज्य सभा सदस्य ने कहा कि हमारी पार्टी जात में नहीं जमात में विश्वास करती है इस लिए हम 36 बिरादरीयों को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी ने कहा कि जल्दी ही और लोगों को पार्टी में शामिल कराया जाएगा और बनता मान सम्मान दिया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष स.शरणजीत सिंह सोथा,विधायक डेराबस्सी एन के शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, प्रदेश प्रवक्ता स.कवलजीत सिंह अजराना, पूर्व युवा वरिष्ट उपाध्यक्ष दलजीत सिंह मरड़, हरदीप सिंह भुल्लर, इंदर पाल सिंह हिमशिखा, सुखदेव सिंह सूदन, बिल्लू आदि लोग शामिल हुए।

ऑनलाइन के बहाने मजदूरों के हकों पर डाका डाला जा रहा है

फोटो और ख़बर राज कुमार, पंचकूला॰ 20 जनवरी 2019 :

भवन निर्माण कामगार यूनियन के जिला पंचकूला की बैठक बरवाला सीटू कार्यालय में जिला प्रधान असलूदीन की अध्यक्षता में हुई। जिला सचिव लच्छी राम शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश सरकार कैबिनेट द्वारा पिछले दिनों सभी तरह की स्कीमो को ऑनलाइन किए जाने का मेहनतकश जनता पर बहुत बुरा असर पड़ा है।

ऑनलाइन के फैसले से निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड भी प्रभावित हुआ है | प्रदेश में लाखो मजदूर ऐसे हैं जिनका ऑनलाइन रिकॉर्ड उपलब्ध नही है जिसके कारण और जिनका ऑनलाइन रिकॉर्ड उपलब्ध हैं उनकी फीस बोर्ड में जमा होने के बाद भी अपडेट नही है जिस कारण कल्याण बोर्ड के लाभों से मजदूर वर्ग वंचित हो रहा है | बोर्ड की ओर से मिलने वाली वजीफा राशि के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी है लेकिन ज्यादतर निर्माण मजदूरों का रिकॉर्ड ऑनलाइन न होने के कारण वें मारे-मारे फिर रहे हैं जबकि हरियाणा के भाजपा के मंत्रियों द्वारा अपने चहेतों को बोर्ड का दुरूपयोग करके ऑफलाइन के कार्य किए जा रहे है जिसका वाकया 11 जनवरी को हिसार ब्लॉक के नारनौंद में कैंप लगाकर मजदूरों का पंजीकरण किया जिसमे भाजपा के श्रम मंत्री व वित मंत्री दोनों मौजूद थे | दूसरी तरफ हरियाणा का निर्माण मजदूर धक्के खाने को मजबूर है जिसकी न सरकार सुन रही है और न ही निर्माण कल्याण बोर्ड के अधिकारी सुन रहे है |

राज्य सरकार ऑनलाइन के निर्णय को यह कहकर बेहतर बता रही है कि इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा व लोगो को समय पर सुविधा मिलेगी जबकि हालत इसके बिलकुल विपरीत है जिन मजदूरों ने 5-6 महीने पहले आवेदन किए थे उनको अभीतक कोई लाभ नही मिला है | कल्याण बोर्ड द्वारा ऑनलाइन किए जाने का कोई ढांचा खड़ा नही किया गया | निर्माण मजदूरों को बाजार के हवाले किया जा रहा है व निर्माण मजदूरों के लिए खुली लूट के अड्डे खोलने की छूट दी जा रही है | इससे से पहले भी कल्याण बोर्ड द्वारा ऑनलाइन किया गया था जिसके चलते गैर निर्माण मजदूरों ने पंजीकरण के लिए आवेदन कर दिया व असल निर्माण मजदूर अभी तक धक्के खाने को मजबूर है |

एक साल पहले ऑनलाइन पंजीकरण हुए मजदूरों के अभी तक कोई लाभ नही मिल पा रहा है | उन्होंने कहा कि कल्याण बोर्ड द्वारा मजदूरों के पंजीकरण के लिए 90 दिन के कार्य की तसदीक का काम जो पहले यूनियने करती थी उस पर रोक लगा दी गई है जो सीधे तौर पर ट्रेड यूनियन अधिकारों पर हमला है कल्याण बोर्ड में करीब 3 हजार करोड़ रुपए जमा है लेकिन इस पैसे का इस्तेमाल भाजपा सरकार मजदूरों पर न खर्च करके अपने राजनितिक लाभ पर खर्च कर रही है। 2015 में पंचकूला जिले के कन्यादान की राशि अभी तक मजदूरों को नहीं मिली।

यदि सरकार ने आनलाइन के फैसले को वापिस नहीं लिया तो पंचकूला जिले के निर्माण मजदूर हर गाँव में 28 जनवरी से सरकार के पुतले जलाकर हर गाँव में सरकार का विरोध करेंगे। आज की मीटिंग में लक्ष्मन बतौर, रणजीत कुमार, अशोक कुमार, रामकुमार ,जयचन्द, राजरानी, मेहरचन्द, आदि मौजूद रहे |

Police File

DATED: 20.01.2019

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 13 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 13 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 13 persons were arrested while consuming liquor at public  place. Both later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-17= 2 cases, PS-19 = 1 case, PS-IT Park= 2 cases, PS-31 = 1 case, PS-36 = 1 case, PS-34 = 1 case, PS-39 = 5 cases. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Gurpreet Singh R/o # 4421/5, Commando Complex, Ph-11 Mohali, (PB), Kanwarpreet Singh R/o # 613 Ph-4 Mohali, (PB), Ajay Kumar R/o # 1505 Adarsh Nagar, Naya Gaon, Mohali, (PB), Surinder Singh R/o # 5442 Maloya Colony, Chd, Mohit Kumar R/o # 1095 Sec 43, Chd, Mukesh Sharma R/o # 1554 Sec 36D Chd, Sachin R/o # 9748/1 New Swaraj Nagar, Kharar, (PB), while they were gambling at H.No. 15, Sector 21C, Chandigarh on 19.01.2019. Total cash Rs. 60,000/- and playing cards were recovered from them. In this regard, a case FIR No. 12, U/S 3, 4 Punjab Gambling Act 1867 has been registered in PS-19, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 17, U/S 279, 337 added 304A IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the statement of Nand Lal R/o near PNB Village Kansal, Mohali, (PB) against driver of Truck No. PB65X-4051 namely Randhir Singh R/o Village Fatehpur, Sector-20, Panchkula, (HR) who hit to M/Cycle No. PB65AE-5837 driven by Jaswinder Singh R/o Village Chasma, PS Mullapur, Distt Mohali (PB) age 35 years at road leading dividing road Sector-3/10, Chandigarh on 18.01.2019. M/Cyclist got injured and admitted in PGI, Chandigarh where he was declared brought dead. Truck driver arrested and later bailed out.  Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 16, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the statement of Ashwani Kumar R/o # 1637/1 near Kila, Manimajra Chandigarh against driver of unknown vehicle who sped away after hitting to pedestrian person (unidentified) near Sukhna Petrol Pump, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 19.01.2019. Pedestrian person got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh where he was declared unfit for statement. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 20, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement of a lady resident of Sector 49, Chandigarh who alleged that driver of unknown vehicle sped away after hitting Complainant’s Activa Scooter No. CH76(T)-4724 near light point, Sector-46/47/48/49, Chandigarh on 18.01.2019. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          A lady resident of EWS Colony, Dhanas, Chandigarh alleged that 2 unknown persons occupant of M/Cycle sped away after snatching her mobile phone near PNB Bank, Dhanas Market, Chandigarh on 18.01.2019. A case FIR No. 16, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Akshay Kumar R/o # 2019, Sector 19C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH01AZ-0806 while parked near Grewal Eye Institute, Sector-9, Chandigarh on 18.01.2019. A case FIR No. 18, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Ved Parkash Verma R/o # 478 Shivalik Vihar, Naya Gaon (PB) reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. PB65AD-5941 while parked near Nivedita Hostel Parking, PGI, Chandigarh on 09.01.2019. A case FIR No. 11, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A girl Sector-29/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-01AZ-9947 while parked near Nehru Park Sector-22, Chandigarh on 19.01.2019. A case FIR No. 21, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Tarundeep R/o # 3262, Sector 27D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH01AL-8797 while parked near Library, Sector 34, Chandigarh on 06.01.2019. A case FIR No. 27, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Manjot Singh R/o # 67, DMC, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Mastero Scooty No. CH01BL-7708 while parked near his house on 16.01.2019. A case FIR No. 08, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज रात मनवीर कौर गिल रहेंगी सूरजपुर रामपुर सियूडी पीड़ितों के बीच

ख़बर ओर फोटो: राज कुमार

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस महासचिव मनवीर कौर गिल पहुँची रामपुर सियूडी सूरजपुर में पीड़ितों का हाल-चाल जानने ओर उन्होंने बताया के कैसे इस निकम्मी भाजपा सरकार ने इन ग़रीब लोगों के साथ अन्याय किया व इनको घर से बेघर कर दिया ये लोग कैसे इतनी ठंड में राते गुज़ार रहे हैं उन्होंने कहा के वो आज रात इनके बीच इनके साथ रहेंगी इनके दुःख-दर्द को जानेगी व हर संभव मदद के लिए इनके साथ हे व इनकी आवाज़ को उपर तक उठायेंगीं जिससे इनको न्याय मिल सके ओरजिससे इस गूँगी-बहरी सरकर की नीन्द खुल सके।

भाजपा की झूठी सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है और आने वाला समय कांग्रेस का है- चेतन चौहान

लोकसभा विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

फोटो और खबर, राजकुमार रायपुर रानी 19 जनवरी :

आगामी लोकसभा विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रायपुर रानी स्थित महावीर फार्म हाउस में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव चेतन चौहान द्वारा की गई। बैठक में आगामी लोकसभा विधानसभा को किस तरह से भारी मतों से जीता जाए इसको लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा मंथन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव चेतन चौहान ने कहा कि भाजपा की झूठी सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है और आने वाला समय कांग्रेस का है।उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम सबको मिलकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाने के लिए काम करना है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जमकर भाजपा सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगो से झूठे वादे कर सत्ता पाने में तो कामयाब हो गई लेकिन सत्ता में आने के बाद जनता से किए वादे भूल गई। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया। वहीं देश-प्रदेश में खुद को किसानो की हितैषी कहने वाली भाजपा सरकार ने किसानों के हित के लिए कोई कार्य नही किया। उन्होंने कहा आज किसानों के गन्ने की फसल की पेमेंट नही हो रही किसान हर रोज शुगर मील के सामने धरने प्रदर्शन कर रहे है। आने वाले समय मे किसान सहित अन्य कोई भी वर्ग भाजपा के झूठ में फसने वाला नही है और देश प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुका है।
चेतन चौहान ने कहा कि कालका हल्के में विकास की बात करे तो आज तक भाजपा सरकार कोई भी ऐसा उद्योग नही लगा पाई है जिससे हल्के के युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान हो सके उल्टा भाजपा सरकार ने हल्के में लगे उद्योगों को बंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर डीसी रेट पर लगे युवाओ की बात करे तो पंचकूला जिला में अगर 700 युवा डीसी रेट पर लगे है तो उनमें से 550 युवा तो दूसरे जिलों से है कालका या पंचकूला विधनसभा से तो नाममात्र 250 युवाओ को लगाया गया है।बैठक को सम्बोधित करते हुए चेतन चौहान ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जींद में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला के लिए चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी भी लगाई।

कांग्रेस की मजबूती के लिए बूथ स्तर में बनाई जायेगी टीम

यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव चेतन चौहान ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने व पार्टी उम्मीदवार को अपने बूथ से ज्यादा से ज्यादा वोट दिलवाने के लिए कालका हल्के के हर बूथ पर टीमो का गठन किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस ब्लॉक् अध्यक्ष विजय मोहन वर्मा, नरेंद्र हंगोला, संजय राणा बडोना कला, सोमवीर राणा मौली, पूर्व सरपंच दीपक चौहान, पूर्व सरपंच भूरा मौली, इकबाल सुल्तानपुर, बंटी राणा, कमलेश शर्मा, प्रदीप मौली, सेली राणा, रमेश ककराली, प्रिंस खेड़ी, पूर्व सरपंच त्रिलोकपुर मंगत राम, कामलदीन, सतीश बागवाला, अर्जुन राणा नाटवाल, स्नेहलता शर्मा, पूर्व सरपंच महिंद्र सिंह बेहबलपुर, नाथी राणा, मोहित शर्मा जासपुर, सतपाल शर्मा, सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।