‘Land and Territories in the thought of Deleuze and Guattari’.lecture in English department

Rakesh Shah
Chandigarh January 29, 2019

                The department of English and Cultural Studies and
Dean, International Students, PU in collaboration with Alliance
Francaise organised a lecture on the topic ‘Land and Territories in
the thought of Deleuze and Guattari’.

                The chairperson of the English Department Prof. Deepti
Gupta gave a formal welcome to the guest speaker professor Manola
Antonioli.

                Professor Antonioli is currently a philosophy
professor at the Ecole Nationale Superieure d’Architecture de Paris-la
Villette and researcher at the UMR LAVUE 7218CNRS.

                Miss Renuka George was the translator for the guest speaker.

                Professor Manola spoke on how earth influences the way
we see space and territory. She focused primarily on geocentricism and
geophilosophy. She also talked about territorialisation and
deterritorialisation in her lecture.

                The lecture was concluded with a Q/A session. Dr Meenu
Gupta, Faculty, Department Of English was the convener for the event
and proposed a vote of thanks. The event was attended by an audience
of around a hundred.

सामाजिक समरसता के अंतर्जतीय विवाह शगुन योजना के तहत ढाई लाख रुपये की राशि दी जा रही है

पंचकूला, 29 जनवरी-

सरकार की ओर से अनुसूचित जाति एवं पिछडे़ वर्ग के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की गई है ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर हो सके। उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सभी वर्गों की विधवाओं को उनकी लड़कियों की शादी में 51 हजार रुपये की राशि शगुन के रुप में दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतरर्जातिय विवाह शगुन योजना के तहत ढाई लाख रुपये की राशि दी जा रही है।

  उन्होंने बताया कि डाॅ बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति एवं टपरीवास जाति के व्यक्तियों को मकान मरम्मत के लिये 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति के कल्याण हेतू सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतों को सरकार की ओर से 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही हैं। जाति आधार पर पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को 8.25 लाख रुपये की राशि तक की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है। अनुसूचित जाति तथा पिछडे वर्गों के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये एक वर्ष का मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण भी मुहैया करवाया जा रहा है। इसके साथ साथ इन वर्गों के उम्मीदवारों को उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिये भी मुफ्त प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है। 

उपायुक्त ने बताया कि डाॅ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत छात्रों को मैट्रिकोतर स्तर तक कक्षावार 12 हजार रुपये तक वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जा रही है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के अंतर्गत इन वर्ग के छात्रों को 1200 रुपये तक की मासिक छात्रवृति मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित व विमुक्त जातियों की विधिक सहायता राशि 11 हजार रुपये की गई है। सरकार ने हरियाणा विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड का गठन किया गया है। गाड़ी लोहार जाति को टपरीवास जाति की सूची में शामिल किया है। उन्होंने जिला के पात्र लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की अधिक जानकारी के लिये संबंधित विभाग से संपर्क करें।

11 वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान समारोह समाप्त

पंचकूला 29 जनवरी:

उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों के आदिवासी क्षेत्रों से आए युवा हरियाणा की समृद्ध एवं सभ्य संस्कृति का देश के अन्य क्षेत्रों में अवश्य आदान प्रदान करें ताकि वहां के नागरिक भी हमारी संस्कृति के बारे में जागरूक हो सके।

  उपायुक्त माता मनसा देवी मंदिर परिसर मंें स्थित सत्संग भवन में भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मामले, गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित 11 वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं ने अवश्य ही हरियाणा की संस्कृति के बारे में सीखा है तथा पंचकूला व आसपास के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी किया है। यह कार्यक्रम मनसादेवी में दूसरी बार आयोजित किया गया है और युवाओं को इसका भूरपूर लाभ मिला है।

  उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में खेल नीति लागू की है और युवाओं के कल्याण के लिए अनेक स्कीमें भी लागू की है जिनका युवाओं को भरपूर लाभ मिल रहा है। सरकार की ओर से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करोड़ों रूपए की नकद राशि भी प्रदान की जा रही है। इस  प्रकार हरियाणा खेलों के मामले में अग्रणीय राज्य बन रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा नेे युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि जो भी इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे उन्होंने सीखा है और उन्हे जो अच्छा लगा है उनको अपने अपने क्षेत्रों में जाकर अन्य लोगो से भी सांझा करें ताकि हमारे प्रदेश की संस्कृति अन्य क्षेत्रों में भी जानकर वहां के लोग राष्ट्र की एकता ओर अखण्डता को भी मजबूतकर सके। कार्यक्रम मंे विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने संबधित संस्कृति में पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती भी दी।

  उपायुक्त ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम रही बिहार की वनिता को 20 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बिहार की सनोज को 15 हजार रुपए तथा उडीसा के सोगबेसवाल को तीसरा स्थान पाने पर 5 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में तेलंगना प्रथम, महाराष्ट्र द्वितीय तथा बिहार तृतीय स्थान पर रहने उन्हें भी नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। गायन कार्यक्रम में बिहार की वनिता  प्रथम, महाराष्ट्र की बबीता द्वितीय तथा उड़ीसा की मारिया ने तीसरा स्थान पाया। इसी प्रकार लड़कों की गायन प्रतियोगिता में सुनील कुमार ने प्रथम, सुजीत ने द्वितीय तथा नैंनदी ने तृतीय स्थान पाया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक डा. जी एस बाजवा ने भी शिविर में उपस्थित होने पर सभी राज्यों के युवाओं का आभार व्यक्त किया। नेहरू युवा केन्द्र की शशि बाला, करनाल से राजकुमार गौड, मोरनी से प्रदीप सिंह, अमित शर्मा, सिमरन, ललित, सरोज, जगदीप मलिक, एमडीसी सदस्य शारदा प्रजापति सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

Police File

DATED 29.01.2019

MV Theft

Amarnath R/o # 572, Village Kajheri, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. CH-04H-4860 while parked near plot No. 177, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh on 27.01.2019. A case FIR No. 22, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Shivam Sharma R/o # 1038, Village-Jandli, Distt.-Ambala, Haryana reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. HR-01AK-8022 from SCO No.56, Sector-47/C, Chandigarh in between date 25.01.2019 to 27.01.2019. A case FIR No. 37, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of # 2215/C, Block No.13, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01BM-1950 while parked near his residence on night intervening 22/23.01.2019. A case FIR No. 08, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

R.K. Bhatia R/o # 2138/A, Sector-31/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away his son’s bi-cycle from near his residence on night intervening 25/26.01.2019. A case FIR No. 38, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Sector-24/B, Chandigarh alleged that her husband and others resident of Distt.-Churu, Rajasthan harassed complainant’s to bring more dowry. A case FIR No. 34, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 30, U/S 279, 337 added 304-A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Rahul Bhatnagar R/o # 120, Green Enclave, Village-Dau, Distt.-Mohali, Punjab against driver of white car who sped away afterhitting to complainant’s brother activa No PB-65AF-8964 driven by Harsh Bhatnagar in front of entry gate ISBT, Sector-43, Chandigarh on 27.01.2019. Complainant’s brother namely Harsh Bhatnagar got injured and admitted in PGI, Chandigarh where he expired during treatment. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village-Daria, Chandigarh reported that his daughter age about 16 years has been missing/abducted from his residence on 24.01.2019. A case FIR No. 21, U/S 363 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh.

आज का पांचांग

पंचांग 29 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी दोपहर 02.41 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः विशाखा, अपराहन् 03.14 तक, 

योगः वृद्धि प्रातः 05.46 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.15, 

सूर्यास्तः 05.53 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

आज का राशिफल

29 जनवरी 2019:  आज आप आजीविका के क्षेत्रों में बढत हासिल करने के लिए कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों की यात्राओं में जाने के लिए तैयार होगे। अदालती मामलों में आपको धन व समय दोनो ही अधिक देना होगा। जिससे आपका पक्ष मजबूत स्थिति में होगा। प्रेम संबंधों में आपको आज अचानक ही मधुर संवादों को रोकना पड़ सकता है। 

Taurus

29 जनवरी 2019:  आज आप अपने बच्चों के व्यवहारों से जहाँ प्रसन्न होगे। वहीं उन्हें पढ़ाने लिखाने के लिए भी उत्सुक होगे। आज आप अपने आय के साधनों से अधिक मात्रा में लाभ प्राप्त करने में कामयाब होगे। प्रेम संबंधों में साथी को खुश करने के नायाब तरीकों को अपना सकते हैं। किसी नज़दीकी रिश्ते में चिंता होगी।

Gemini

29 जनवरी 2019:  आज आप अपने कामों को तय समय से करने की पूरी कोशिश में होगे। जिसमे आप सफल होगे। आज आपको कोई महत्वपूर्ण काम पूरा करने के लिए कहा जा सकता है। जिसे आप बाखूबी के साथ पूरा करके दिखा देगे। पत्नी के साथ तालमेल होगा। जिससे घर का वातावरण ठीक होगा। किन्तु पदोन्नति के लिए चिंता होगी।

Cancer

29 जनवरी 2019:  आज आप बल व पराक्रम का भरपूर प्रयोग करके अपने कामों को पूरा करने में लगे होगे। आज आप देखेंगे कि आप जिस काम को कर रहे हैं। वह सफल हो रहे है। आज आपके परिवार में भी अच्छा माहौल होगा। किन्तु निजी रिश्तों में साथी की बातों से परेशान होगे। जिसे सामान्य करने मे कुछ समय देना होगा। 

Leo

29 जनवरी 2019:  आप आज अपने धन निवेश को लाभकारी बनाने के लिए कुछ जरूरी निर्णय लेने में लगे होगे। जिससे आप कुछ काम को सही कर लेगे। आज नौकरी के लिए आपको कुछ दूर-दराज के क्षेत्रों में यात्रा करना पड़ सकता है। प्रेम संबंधों में साथी से शिकवा होगा। जिससे आपके परस्पर संवाद ठप से होगे।

Virgo

29 जनवरी 2019: आज आप अपने वैवाहिक जीवन को अनुकूल बनाने के लिए पूरी कोशिश करते हुए होगे। जिससे घर का माहौल अच्छा होगा। स्वास्थ्य को और सुखद बनाने के लिए तैयार होगे। आज आप नौकरी के क्षेत्रों में पदोन्नति की कतार में होगे। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। किन्तु किसी बहुमूल्य वस्तु के खोने की स्थिति होगी।

Libra

29 जनवरी 2019: आज अपने कामों को तय समय से निपटाने के लिए कुछ नए नियमों को लागू करने के लिए तैयार होगे। धन निवेश व विदेश के मामलो को आज बेहतर बनाने के अवसर होगे। किन्तु यह आप पर है, कि आप उन्हें किस प्रकार से लेगे हैं। प्रेम संबंधों में आज कोई खास प्रगति की स्थिति नहीं होगी। जिससे आपको चिंता होगी। 

Scorpio

29 जनवरी 2019:  आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्क है। जिससे आपको अपने ज्ञान को बढ़ाने में कामयाबी की स्थिति होगी। जिससे आप आने वाले समय में एक प्रतिभाशाली छात्र के रूप में होगे। आज आप संतान पक्ष को पढ़ाने के लिए तैयार होगे। जिसके लिए धन की कमी नहीं होगी। यात्रा में जरूरी दस्तावेजों को संभालने में चूक होगी।

Sagittarius

29 जनवरी 2019: आज के शुभ ग्रहीय योग से आपको कई कामों को करने में सफलता होगी। यदि आप संसाधनों व मानव श्रम की कमी से नही जूझ रहे है। तो आज योजनाओं को अंतिम रूप देने की स्थिति होगी। स्वास्थ्य पहले की तुलना आज अच्छा होगा। प्रेम संबंधों में आज खुशी होगी। आमदनी बढ़ाने की चुनौती होगी।

Capricorn

29 जनवरी 2019:  आज आप अपने काम-काज के क्षेत्रों में कुछ अलग हट कर करने की सोच में होगे। आपके बल व पराक्रम में वृद्धि की स्थिति होगी। जिससे आप कुछ कामों में तेजी देगे। आज आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा की तैयारी करनी होगी। प्रेम संबंधों में कोई ज्यादा अच्छी स्थिति नहीं होगी। नौकरी को बचाने की चिंता होगी। 

Aquarius

29 जनवरी 2019:  आज के दिन को आप अधिक कारगर बनाने के लिए जहाँ कुछ अतिरिक्त मेहनत करते हुए होगे। वहीं संसाधनों को जुटाने के लिए किसी संस्था के मध्य समझौतों को हरी झंड़ी देंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं होगा जिससे आपको परेशानी होगी। निजी संबंधों में कटुता होगी।

Pisces

29 जनवरी 2019: आज अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग होगे। समय-समय पर खान-पान का ध्यान होगा। व्यवसाय व सर्विस के मामलों में आज जहाँ कुछ और तेजी होगी। वहीं आपको कुछ नए अनुबंध भी प्राप्त होगे। आज आपके घर की खुशहाली में वृद्धि होगी। प्रेम संबंधों में आज आप अधिक उदार होगे। अदालती मामलों में अधिक व्यय होगा।।