Chandigarh January 28, 2019 Department of Chemistry, Panjab University(PU), Chandigarh organized Bhagyatara Award Ceremony, here today. Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU presented the Bhagyatara Award to Dr. Akkattu T. Biju, Associate Professor, Department of Organic Chemistry, IISC, Bangalore. PU VC congratulated Dr Biju, for winning a prestigious award. He also encouraged the faculty and young researchers about the importance of research for the welfare and betterment of society. He urged all for integrating and consolidating all knowledge domains for the growth of Industry, Society and Nation. Prof. K.N. Singh, Chairman, in his welcome address, gave the background details about the award and informed that the award which started in 2002, is given every year by PU for research in the area of Organic Chemistry/Biochemistry/ Pharmaceutical Chemistry/Dairy Chemistry and the selected Awardee gets Rs. 50,000/- . The Awardee is selected on the basis of the merit of his/her research work evaluated by a panel of Experts from among the Nominations received from different Universities/Research Institutes form all over India. Dr. Akkattu T. Biju delivered the Bhagyatara Award Lecture on Organocatalysis Using N-Heterocyclic Carbenes(NHCs). Dr. Shankarji Jha, the Dean of University Instructions, PU congratulated Dr. Biju and also encouraged the research activities at the Department. All Senior PU Officials, faculty members, Researchers and students were present on the occasion
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/Press-note-1-photo1.jpg13402096Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-28 13:36:142019-01-28 13:36:17PU organised Bhagyatara Award
जींद/अलवर. हरियाणा के जींद और राजस्थान के रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। जींद में सुबह 1 बजे तक 45% और रामगढ़ में 51 फीसदी वोट पड़े। दोनों सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। कांग्रेस ने जींद सीट पर राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को टिकट दिया है। सुरजेवाला कैथल से विधायक हैं। भाजपा ने दिवंगत विधायक डॉ. हरिचंद मिड्ढा के बेटे कृष्ण मिड्ढा और जननायक जनता पार्टी ने दिग्विजय चौटाला को उम्मीदवार बनाया है। दोनों सीटों के नतीजे 31 जनवरी को आएंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/chunav-1.jpg276252Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-28 10:42:372019-01-28 10:42:49जींद में सुबह 1 बजे तक 45% और रामगढ़ में 51 फीसदी वोट पड़े
26 जनवरी को यहां सेक्टर 5 में स्थित परेड ग्राउंड में हुए राज्य स्तरीय 70वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा हरियाणा के अन्य कई कर्मचारियों के अतिरिक्त हिप्पा पंचकूला के अधिकारियों श्री राजपाल नासा कंसल्टेंट, को हरियाणा सिविल सर्विसेज रूल्स को बनाने और उन्हें अंतिम चरण तक पहुँचाने में दिए गए सराहनीय योगदान देने, *श्री सुनील बहल* प्रोग्रामर वित्त विभाग द्वारा गेस्ट फैकल्टी के रूप में ऑनलाइन बजट , ई गवर्नेंस, ई ग्रास, ई स्टम्पिंग, तथा HRMS इत्यादि विषयों में प्रशिक्षण हेतु सराहनीय योगदान देने तथा श्रीमती अंजली तुली उपाधीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षण प्रोग्राम को सफल बनाने में दिए गए योगदान हेतु उन्हें प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सांसद रतन लाल कटारिया, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी व पुलिस महानिदेशक श्री बी एस संधू भी उपस्थित थे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/IMG-20190128-WA0001.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-28 10:25:172019-01-28 10:25:2070वें गणतन्त्र दिवस समारोह पर हिप्पा के अधिकारियों को किया गया सम्मानित
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/11/Hindu-Panchang.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-28 01:56:162019-01-28 01:56:18आज का पांचांग
28 जनवरी 2019: आज आप अपने पिछड़ रहे कामों को निपटाने के लिए तैयार होगे। आपके यह प्रयास आज धीरे-धीरे सफलता में बदलने के संकेत देगे। जिससे आपका उत्साह और बढ़ हुआ होगा। वैसे आज अधिक धन के व्यय की स्थिति होगी। किन्तु प्रेम संबंधों में न चाहते हुए भी तनाव होगे। और आप भी साथी को कुछ स्पष्ट कह देगे।
28 जनवरी 2019: आज आपका ध्यान धन लाभ को बढ़ाने के लिए होगा। जिसमें और सफल होगे। हाँ यह जरूर है कि आप जिस तरह के व्यवसाय व व्यापार में हैं, उसी तरह का लाभ होगा। यदि आप हांथ में हांथ रखकर बैठे हैं, तो इससे भी वंचित होगे। प्रेम संबंधों की मधुरता से आप खुश होगे। किराएं के कामों में परेशानी होगी।
28 जनवरी 2019: आज आपके ग्रह और शुभ व सकारात्मक हो चले हैं। जिससे आपका स्वास्थ्य सुखद व सुन्दर होगा। आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में पूरी उत्सुकता से लगे होगे। जिसमें आपको सफलता भी होगी। आज आप अपने कामों को और बेहतर तरीके से करते होगे। किन्तु बच्चों की देख-रेख में परेशान होगे।
28 जनवरी 2019: आज आप अपने कारोबार को और फायदे का सौदा बनाने के लिए कुछ जरूरी निर्णयों को लेगे। जिससे आपके काम-काज में तेजी का दौर होगा। अपने काम-काजी ढांचे को और मज़बूत बनाते होगे। स्वास्थ्य आज सामान्य तौर पर ठीक होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। किन्तु भवन व वाहन में चिंता होगी।
28 जनवरी 2019: आप आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में पूरी सक्रियता से लगे होगे। हालांकि इस काम में ज्यादा सफलता हेतु आपको कुछ धन की कमी होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आपको कुछ दवाई का सेवन करना होगा। निजी संबंध प्रतिकूल होगे। जिससे संबंधों में नया विवाद हो सकता है।
28 जनवरी 2019:आज आप अपने व्यवसायिक ढ़ाचे को और मज़बूती देने के लिए तैयार होगे। जिसमें आपको सफलता होगी। जिससे आपका मन और प्रसन्न होगा। स्वास्थ्य के लिए आज का दिन अच्छा होगा। जिससे आप अपने कामों को पूरा कर लेंगे। किन्तु भूमि की खरीद में आपसे कहीं चूक हो सकती है। जिससे आप परेशान होगे।
28 जनवरी 2019: आज आप धन को कुछ सुरक्षित स्थानों में लगाने की चेष्टा करते होगे। जिससे आने वाले समय में आपको मुनाफा होगा। आप देखेंगे कि आज कुछ अपने कामों को और तेज करना चाह रहें हैं। किन्तु संसाधनों के आभाव के कारण ज्यादा गति नहीं होगी। स्वास्थ्य में कुछ थकावट की स्थिति होगी। जिससे चिंता होगी।
28 जनवरी 2019: आज आप अपने बच्चों की शिक्षा को और अच्छा बनाने के लिए सोचेंगे। जिससे उन्हें उच्च शिक्षा का लाभ हो। आप दखेंगे कि आपकी तरफ से सारी सुविधाएं उन्हें दी गई हैं, किन्तु वह पढ़ने में कोताही कर रहे हैं। आज वैसे आपको धन का लाभ भी होगा। प्रेम संबंध भी अच्छे होगे। किन्तु यात्रा के दौरान आप कुछ वस्तुओं को भूल सकते हैं।
28 जनवरी 2019:आज आप अपने भवन को और सुन्दर बनाने की चेष्ठा में होगे। आप देखेंगे कि कुछ वस्तुओं को जुटाने में आज अधिक समय देना पड़ रहा है। जिससे आप बचते हुए उन्हें किसी और के सहयोग से मगांना चाहेंगे। स्वास्थ्य पहले से अच्छा होगा। आज अपने वैवाहिक जीवन को और सुखमय दिशा देने में लगे होगे।
28 जनवरी 2019: आज आप अपने कारोबार को और उच्च करने के अवसरों से युक्त होगे। यह आप पर है कि आप उन्हें किस प्रकार प्रयोग करते है। हालांकि आज आपको परिवार के लोगों से साथ प्राप्त होगा। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों मे कुछ साख प्रगति नहीं होगी। जिसे लेकर आप कुछ परेशान होगे। प्रेम संबंधों में बात बिगड़ सकती है।
28 जनवरी 2019: आज आपके ग्रह भूमि के मामलों में फायदे की स्थिति को बना रहे है। जिसका आपको फायदा होगा। किन्तु इसके लिए आपको अधिक सक्रिय होना होगा। यदि आपकी ली हुई भूमि में अधिकारों की लड़ाई छिड़ी हुई हैं, तो आज विजय की स्थिति होगी। स्वास्थ्य कुछ थका व पीड़ित होगा। जिससे आपको कुछ दवा लेना होगा।
28 जनवरी 2019: आज का दिन आपके लिए अधिक शुभ व सकारात्मक है। जिससे आप अपने कामों को पहले की ही तरह करते होगे। आज स्वास्थ्य सुखद व सुन्दर स्थिति में होगा। नौकरी को करने के लिए आज आपको और तकनीक स्तर को विकसित करने की जरूरत होगी। प्रेम संबंधों मे हालांकि कुछ मध्यम स्थिति होगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-28 01:52:412019-01-28 01:52:43आज का राशिफल
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.