CBI ने 45 हजार रुपए रिश्वत लेते मौली जागरा के SHO बलजीत सिंह को किया गिरफ्तार

  • सीबीआई ने एनडीपीएस के एक मामले में रिश्वत लेने के आरोप में मौलीजागरा एसएचओ समेत कॉन्स्टेबल को किया गिरफ्तार,1अन्य कॉन्स्टेबल फरार

चंडीगढ़: रिश्वतखोरों को पकड़ने का सीबीआई का सिलसिला लगातार जारी है|जहां आज सोमवार को चंडीगढ़ में खाकी पर रिश्वत के गंदे दाग एक बार फिर लगे है और खाकी को शर्मशार होना पड़ा है| सीबीआई ने चंडीगढ़ मौली जागरा के थानाध्यक्ष बलजीत सिंह को 45 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है|खास बात यह है कि आरोपी मौली जागरा थाने का SHO है| सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने 43 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में मौली जागरा एसएचओ बलजीत सिंह समेत एक कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में एक अन्य कांस्टेबल का नाम सामने आ रहा है जो मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा ने एसएचओ समेत दोनों आरोपियों को कस्टडी में ले पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान सीबीआई की एक टीम आरोपी एसएचओ बलजीत सिंह के निवास पर भी रेड कर तलाशी लेने पहुंचे। जहां काफी देर तक घर पर ताले लटके होने के कारण जांच टीम को इंतजार करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार मौलीजगरा के विकास नगर में अहाता चलाने वाले रमेश ने सीबीआई को दी शिकायत में उसके भतीजे को पुलिस द्वारा फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए केस में बचाने की आवाज में 1 लाख 20 हजार रुपए की मांग की गई थी। लेकिन सौदा 45-55 हजार रुपए के बीच मैं तय हुआ। मामले में 10 हजार रुपए की रकम तो पीड़ित की ओर से पहले ही दी जा चुकी थी। लेकिन बकाया 35-45 हजार रुपए की रकम लेने के लिए सोमवार को जब आरोपी कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार पुलिस के पास पहुंचा तो पहले से टेप लगाकर बैठी सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हैं गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गिरफ्तार कॉन्स्टेबल और एसएसओ के बीच फोन पर हुई कन्वर्सेशन के आधार पर सीबीआई की टीम ने मौलीजगरा थाने पहुंच एसएचओ इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया । जहां से उन्हें दड़बा चौकी के पास स्थित गेस्ट हाउस में ले जाया गया। जहां आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं मामले में एक अन्य आरोपी कांस्टेबल फरार होने में कामयाब हो गया।

Ed conducted raid in alchemist hospital

ED attaches under PMLA(Prevention of Money Laundering Act), assets worth Rs. 239.29 crore of M/s Alchemist Infra Realty Ltd. located at Chandigarh, Panchkula, Derabassi, SAS Nagar (Punjab), Shimla and bank accounts in HDFC bank

News in writing…..

पाकिस्तानी मंत्री को भारत में नयी सरकार से उम्मीदें

मोदी की यात्राएं ही नहीं विपक्ष के नेताओं की पाकिस्तान यात्राएं भी सफल हो रहीं नज़र आतीं हैं। विपक्ष द्वारा मोदी की भाजपा नीत सरकार को हटवाने की कई बार गुहार लगवा चुके हैं। विपक्ष में नए उमड़े विश्वास से पाकिस्तान को भी लगता है की सत्ता पलटने वाली है तभी तो यदा कडा पाकिस्तानी नेता नयी सरकार के साथ ही बातचीत करने की बात कह देते हैं हालिया ब्यान फवाद चौधरी की तरफ से गल्फ न्यूज़ के माध्यम से पता चला है।

दुबई: पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा है कि भारत में चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद ही उनका देश उससे शांतिवार्ता बहाल करने का प्रयास करेगा, क्योंकि वर्तमान भारत सरकार से बड़े फैसलों की कोई उम्मीद नहीं है और ऐसे में उसके साथ बातचीत ‘निरर्थक’ है. गल्फ न्यूज के अनुसार पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि बातचीत करने के लिए यह सही वक्त नहीं है, क्योंकि भारतीय नेता आगामी चुनाव की तैयारी में जुटे हैं.

उन्होंने कहा, ‘जबतक (भारत में) कुछ स्थायित्व नहीं आ जाता, तबतक उससे बातचीत करना निरर्थक है. चुनाव के बाद नयी सरकार बन जाए, फिर हम आगे बढेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘भारत के साथ बातचीत में अपने प्रयासों में हमने देरी कर दी है, क्योंकि हमें वर्तमान भारतीय नेतृत्व से किसी बड़े निर्णय की आस नहीं है.’ चौधरी ने कहा कि भारत की जनता जिस किसी भी नेता और पार्टी को चुनकर सत्ता में लाएगी, पाकिस्तान उसका सम्मान करेगा.

जब उनसे पूछा गया कि जब शांति वार्ता की बात आएगी तो कौन से भारतीय नेता पाकिस्तान को सूट करेंगे- नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी, तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इससे फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा, ‘भारत में जो कोई भी सत्ता में आएगा, हम बातचीत के लिए आगे बढ़ेंगे.’

पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा भारत में 2016 में आतंकवादी हमले करने और तत्पश्चात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे. यह द्विपक्षीय संबंध 2017 में और बिगड़ा एवं दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय बातचीत नहीं हुई. भारत कहता रहा है कि आतंकवाद और वार्ता साथ साथ नहीं चल सकती.

चौधरी ने कहा कि पिछले साल नवंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर गलियारे का खुलना दोनों देशों के बीच संबंधों में उल्लेखनीय विकास है, क्योंकि इससे न केवल सिखों को मदद मिलेगी बल्कि द्विपक्षीय संबंध को भी फायदा होगा. जब उनसे पूछा गया कि जब विदेश नीति की बात आती है तो पाकिस्तान में कौन आखिरी निर्णय लेता है- सेना या नागरिक सरकार, तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल प्रधानमंत्री इमरान खान.

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली सरकारों में नागरिक सरकार और सेना के बीच कई मुद्दों पर टकराव होते थे क्योंकि दोनों एक दूसरे से खुलकर बातचीत करने में समर्थ नहीं थी, लेकिन, जब से इमरान खान सत्ता में आये हैं, तब से बात ऐसी नहीं है.’

VC discuss the academic development and the research ecosystem in the Economics Departmen

Rakesh Shah

  In an endeavour to understand the thrust areas of various departments of the University, Prof. Raj Kumar, ViceChancellor(VC), Panjab University(PU), Chandigarh, met the faculty of the Department of Economics to discuss the academic development and the research ecosystem in the Department.

                        Prof. Upinder Sawhney, Chairperson, made a presentation about the department focussing on the Thrust areas ofResearch which are Economic Development And Structural Change, Public Policy And Governance Issues and Money, Banking and International Trade. She also apprised the Vice Chancellor about the courses being run by the department and the future plans. The Dept. of Economics is the only department amongst the social sciences running the B.A./M.A. Hons. in Economics for the last many decades. The Hons. Programme under the CBCS has also been introduced only in this Dept.

                        The VC was appreciative of the faculty achievements and  motivated the faculty to carry out more research as Economics is one of the leading departments of Panjab University. He further suggested that the faculty should focus on collaborative research and funding from national and international organisations like Niti Aayog, Ministry of Finance, World Bank, IMF, etc. He promised that he will look into the infrastructure and manpower needs of the department in order to strengthen it further.

11वां जनजातिया युवा आदान प्रदान कार्यक्रम आज पिंजौर भ्रमण करवाया गया

प्ंाचकूला 28 जनवरी।  नेहरू युवा केन्द्र व जिला प्रशासन के सहयेाग से माता मनसा देवी में 11वां जनजातिया युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के छठे दिन विभिन्न राज्यों से आए युवाओं ने योगाभ्यास कर शुरूआत की। युवाओं ने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में आगे भी बढचढ कर भाग लेने का संकल्प लिया। 

विभिन्न राज्यों से आए युवाओं ने सीआरपीएफ कैम्प पिंजौर का भ्रमण किया और अधिकारियों से पूर्ण तालमेल के करते हुए बातचीत की तथा विस्तार से जानकारी ली।  युवाओं को बैंड के माध्यम से देशभक्ति गीत के साथ परेड व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया तथा अपने अनुभव सांझा किए। 

नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक जी एस बाजवा ने कैम्प में सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ सभी का अभिवादन किया और आंतकवाद को जड से उखाड फेकनें का संकल्प करवाया। उन्होंने कई गम्भीर विषयों पर भी युवाओं के साथ अपने अनुभव सांझा किए। 

फोटो कैप्शन-1 से 2  पचंकूला में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित आदान प्रदान कार्यक्रम में प्रतिभागी। 

दिव्यांग छात्रों हेतु सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

प्ंाचकूला 28 जनवरी।

   जिला परियोजना संयोजक, समग्र शिक्षा अभियान, सैक्टर-7 पंचकूला के कार्यालय में दिव्यांग छात्रों हेतु सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चिकित्सा जाँच शिविर में जिन 21 बच्चों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया गया था उन्हें  अतिरिक्त उपायुक्त   पंचकूला   जगदीप ढांडा, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी,, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी उर्मिल बांगड व जिला परियोजना संयोजक पंचकूला के द्वारा उपकरण प्रदान किये गए। इस दौरान 6 सी.पी चेयर, 5 व्हील चेयर, 3 ट्राई साईकिल, 4 रोलेटर, 2 श्रवण उपकरण, एक जोडी क्रच व एक एम.आर किट उपलब्ध करवाई गई। 

इस शिविर में बच्चों के अभिभावकों को ।स्प्डब्व् के प्रतिनिधि व विशेष अध्यापकों के द्वारा उपकरणों के इस्तेमाल सम्बंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी उपकरणों के इस्तेमाल की विधि को बच्चों व अभिभावको से ट्रायल करवाया व सभी विशेष अध्यापकों को इन उपकरणें के रख-रखाव व जिन बच्चों को च्ीलेपवजीमतंचल की आवश्यक्ता है उसका प्रबंध करने बारे निर्देशित किया। शिविर में उपस्थित सभी प्रतिभागियों हेतु जल-पान की व्यवस्था भी करवाई गई थी। 

PU Results

        Panjab University Teaching Departments/Colleges has declared the result of 
following examination:-
1.      M.A. Indian Classical Dance, 1st Sem., Dec. 2018
2.      Bachelor of Business Administration, 5th Sem., Dec. 2018
3.      M.A. (Buddhist & Tibetan Studies), 1st Sem., Dec. 2018

        The students are advised to see their results in their respective 
Departments/Colleges/University website.
Press Release No. 7073

Swachhta Drive at Department of Geology

Chandigarh January 28, 2019
A SWACHHTA DRIVE was organised by Department of Geology and Geography in collaboration  with NSS & Horticulture Department of Panjab University Chandigarh.  Dr Gurmeet Kaur, 
NSS Programme officer with chairpersons of both departments coordinated the drive.  
Around 200 volunteers & non volunteers, teaching and non teaching staff & 10 gardeners  participated in drive. They cleaned their surroundings and created awareness campaign  for students to make their campus clean and green

IAS Centre hosts Inaugural Session

        The IAS Centre, Panjab University hosted the inaugural session for the new 
batch of students. Ms. Urvashi Gulati, former Chief Secretary, Haryana and State 
Information  Commissioner, Haryana was the chief guest on the occasion. Prof. Parmjit Kaur welcomed the students and the guests to the session. Ms. Gulati motivated the students and shared her experiences as an IAS officer with them. She gave them tips to prepare for the tough road ahead and said that perseverance will see you through.

        The IAS Centre also honoured the students from the Centre who had cleared the interview  for PCS (Judicial) in November 2018. Ms. Papneet the topper of the batch along with the others were happy to receive the token of appreciation. Dr. Shruti Bedi, Coordinator IAS Centre said that these students has taken the Centre to a higher 
level. 

Police File

DATED

28.01.2019

Two arrested for consuming liquor at public place

          Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 27.01.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested a lady resident of Sector-38, Chandigarh from near HBC turn, main road, Village-Dhanas, Chandigarh and recovered 10 gram Heroin/Smack from his possession on 27.01.2019. A case FIR No. 18, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Ravi R/o # 3000, Daddu Majra Colony, Chandigarh from near Community Centre, Daddu Majra Colony, Chandigarh while illegally possessing 09 halves of country made liquor on 27.01.2019. A case FIR No. 12, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Raj Kumar R/o # 2402, Village-Maulijagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s E-Rikshaw while parked near stairs No.6, Sukhna Lake, Chandigarh on 26.01.2019. A case FIR No. 26, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Atul Nagar R/o # 42, City Enclave, Zirakpur, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Honda City Car No. CH-03R-0777 from paid parking, Sukhna Lake, Chandigarh on 27.01.2019. A case FIR No. 27, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 25, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh on the complaint of Sunil Kumar R/o # 30/A, Colony No.4, Block-L, Phase-I, Industrial Area, Chandigarh against driver of truck who sped away after hitting to a auto No. PB-65AH-7045 which was hired by complainant near Railway Light Point, Chandigarh on 29.12.2018. Complainant’s got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 26, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector-40/B, Chandigarh against a lady driver of Brezza Car No. CH-01BU-3007 which hit to complainant (pedestrian) near her residence on 19.01.2019. Complainant’s got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.