चौटाला की पैरोल रद्द, गए वापिस जेल

कार्यपालिका और न्यायपालिका दोनों ही विधानपालिका के लिए और उसके कहे पर ही काम करते हैं। जेल प्रशासन भी राज्य के अधिन्स्थ और मुख्य मंत्री के कहे अनुसार कार्य करता है। यदि मुख्यमंत्री न चाहे तो उच्च न्यायालय किसी की भी सुनवाई रद्द कर सकता है और किसी को भी मुख्यमंत्री के कहे अनुसार सज़ा या माफी सुना सकता है। यह मानना है इनेलो के प्र्देशाध्यक्ष का। सभी को याद है की किस प्रकार ताऊ देवी लाल भी किसानों को भड़काया करते थे की ‘पानी की ताकत तो निकाल ली, अब हमें बिना बिजली/ताकत का पानी दे रहे हैं, फसलें क्या खाक होंगी’ (भाखड़ा बांध के संदर्भ में) कोई आश्चर्य नहीं की इनेलो के प्रधेशाध्यक्ष भी एस ही कुछ कहें।

साभार पंजाब केसरी

जींद: पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पैरोल रद्द हो चुकी है. उन्हें हॉस्पिटल से वापस जेल भेज दिया गया है. इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेस कर इसकी जानकारी दी.
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने ओपी चौटाला की पैरोल रद्द करने का इल्जाम जेजेपी पर लगाया है. उनका कहना है कि उनके पोतों ने केजरीवाल के साथ मिलकर दादा की पीठ में छुरा घोंपा है.
अशोक अरोड़ा ने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओम प्रकाश चौटाला जींत में आकर उन लोगों की पोल खोल देते जो उनके आर्शीवाद मिलने की झूठी बातें कर रहे हैं. इसलिए उनकी पेरोल रद्द करने की साजिश रची गई.

वहीं दुष्यंत ने कहा है की कोई भी कार्यवाही जो उनके खिलाफ जाती है उसके लिए वह कैसे दोषी हो सकते हैं। यदि हम पेरोल रुकवाने में समर्थ हैं तो करवाने में भी तो समर्थ होते और अजय चौटाला पेरोल पर बाहर होते। उन्हे अपनी नाकामी अपने संगठन ही मेंढूंढनी चाहिए, की एस क्यों हुआ।

फिलहाल पेरोल रद्द होने के पीछे कोई षडयंत्र हो या न हो लेकिन जींद चुनाव के बीच इस खबर से इनेलो को झटका लगा है. वहीं जेजेपी खेमे में खुशी जरुर होगी.

क्या जिला पंचकूला के युवा ग्रुप डी की भर्तियों में भी योग्य नही ? : विजय बंसल

18218 में से केवल 111 ही ग्रुप डी की भर्तियों में जिला पंचकूला से चुने गए दोनों विधायक व सांसद भाजपा से होने के बावजूद , क्षेत्र के युवाओ से अनदेखी

भाजपा के साढ़े 4 वर्ष के कुशासन के बाद, जब अब 18 हजार 218 रिक्त पदों को भरने के लिए जहां लगभग साढ़े 17 लाख बेरोजगार युवाओ ने आवेदन किया था वही, अब इन भर्तियों में जिला पंचकूला अनदेखी व पक्षपात का शिकार होता दिखाई दे रहा है।भर्तियों के प्रत्येक जिले की सूची के अनुसार , जिला पंचकूला से केवल 111 युवाओ को ही रोजगार मिल पाया है जबकि एम्प्लॉयमेंट एकचेंज की रिपोर्ट को माने तो जिला पंचकूला की तीनो एकचेंज में लगभग 10 हजार से ज्यादा युवाओ ने स्वयं को बेरोजगार रजिस्टर करवाया हुआ है।विजय बंसल , पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार व प्रदेशउपाध्यक्ष हरियाणा किसान कांग्रेस ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि क्या जिला पंचकूला के युवा अब ग्रुप डी की भर्तियों के लिए भी सक्षम व योग्य नही? जब हमारे युवा ग्रुप डी की भर्तियों के लिए योग्य नही तो , आईएएस व आईपीएस बनना तो स्वप्न में भी नही।

विजय बंसल के अनुसार जिला पंचकूला शिवालिक क्षेत्र के अधीन है जोकि अर्ध पहाड़ी व पिछड़ा क्षेत्र है जबकि जिला पंचकूला से दोनों विधायक भाजपा से है, व शिवालिक क्षेत्र को देखा जाए तो 10 विधायक व सांसद भाजपा के ही है उसके बावजूद कमजोर नेतृत्व के चलते , जिला पंचकूला के युवा ग्रुप डी की भर्तियों के लिए नामात्र ही चयनित हो सके।हालांकि बंसल ने कहा है कि अभी यह भी जानना होगा कि यह 111 युवाओ में से स्थाई पता वाले कितने युवा जिला पंचकूला से है।

विजय बंसल

विजय बंसल ने कहा कि, जिला पंचकूला हमेशा अनदेखी व पक्षपात का शिकार रहा है जिस कारण क्षेत्र के युवा रोजगार से वंचित है।अब जनता भाजपा को इसका जवाब मतदान से आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में देगी।गौरतलब है कि, जिला पंचकूला के हजारो युवाओ ने मजबूरन ग्रुप डी की भर्तियों के लिए आवेदन दिया था जबकि उनमें से केवल 111 ही चयनित हो सके है।विजय बंसल के अनुसार समस्त प्रदेश के 22 जिलों व अन्य भर्ती वर्ग में सबसे कम जिला पंचकूला के युवाओ की भर्ती हुई है जिससे भाजपा का जनविरोधी चेहरा व भेदभावपूर्ण रवैया भली भांति पता लग सकता है।साथ ही बंसल ने बताया कि जिला पंचकूला में दो विधानसभा क्षेत्र है यदि इस 111 के आंकड़े को भाग किया जाए तो दोनों विस क्षेत्रो से केवल 55-55 युवाओ को ही रोजगार मिला है।

इसके साथ साथ जिला पंचकूला में 6 खण्ड है ,कालका पिंजोर,मोरनी,रायपुरानी,बरवाला,पंचकूला यदि इस 111 के आंकड़े को 6 से भाग करे तो प्रत्येक खण्ड से केवल 18-18 युवाओ को ही इस भर्ती में रोजगार मिला जबकि बेरोजगारों की संख्या लाखो में है। वही, बंसल ने कहा परीक्षा के सेंटर भी सेकड़ो किमी दूर बनाए व फिर भी रोजगार नही दिया।

विजय बंसल ने कहा है कि उन्होंने भाजपा का पोल खोलो अभियान चलाया हुआ है जिसके माध्यम से अब क्षेत्रवासियो को भाजपा के इस भेदभावपूर्ण रवैए के बारे बताया जाएगा और इनकी पोल को खोला जाएगा।इसके साथ ही यदि सेवा का मौका मिला तो क्षेत्र के युवाओ को रोजगार दिलवाएंगे।

जींद – उपचुनाव में जेजेपी को मिली बड़ी मजबूती आम आदमी पार्टी ने दिया जेजेपी को समर्थन

दिग्विजय चौटाला को आआप का समर्थन दिग्विजय के लिए वोट मांगेंगे आप कार्यकर्ता आआप सांसद सुशील गुप्ता ने किया ऐलान जेजेपी अध्यक्ष निशान सिंह ने किया स्वागत अभी दोस्ती हुई है, अच्छा रहा तो आगे भी चलेगी -निशान सिंह देश में स्वच्छ राजनीति की जरूरत – सुशील गुप्ता

कांग्रेस बीजेपी इनेलो को उखाड़ फेंकेगी आप :- अजय गौतम

जींद उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय को समर्थन दिया है आम आदमी पार्टी का साफ मतलब है कि हरियाणा को इनेलो कांग्रेस और बीजेपी से मुक्त कराना है
यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं

उन्होंने कहा
जींद उपचुनाव में जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने आम आदमी पार्टी से समर्थन मांगा था। जिसके चलते पार्टी नेताओं ने विचार विमर्श के बाद उन्हें इस चुनाव में समर्थन करने का फैसला किया है।

अजय गौतम ने आगे बताया आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जींद में दिग्विजय के समर्थन में चुनाव प्रचार भी करेंगे। आगे की रणनीति पर अजय गौतम ने बताया
भविष्य का निर्णय भविष्य में।लिया जाएगा।

पीसीआर-7 के इंचारज ने पत्नी को मार की अत्महत्या

Story and pic. by Kapil Nagpal,
21/01/19 पंचकूला

पंचकूला / अम्बाला बिग ब्रेकिंग पंचकूला के पीसीआर के पीसीआर 7 के इंचार्ज हरदीप सिंह ने पहले अपनी पत्नी को मारी गोलियां फिर अपने आप को भी मारी गोलियां तीनों की मौके पर मौत। मुतक हरदीप सेक्टर 21 पंचकूला में पीसीआर 7 पे तैनात था। और अम्बाला में हुई ये वारदात।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वर चंद गोयल ने थमा भाजपा का हाथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री ईश्वर चंद गोयल के नेतृत्व में सैंकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की  पंचकूला के अंतर्गत पड़ने  वाले चंडीमंदिर में  लगभग 200 भाजपा की नीतियों और विधायक ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा  चंडीमंदिर क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों से  प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने भी सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मार्किट कमिटी के नए  चुने गये प्रधान सज्जन कुमार व्  व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारियों ने  विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व् जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा का फूल माला  डालकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर  चंद गोयल एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता  ग्रहण कराई गई।

   ईश्वर चंद गोयल ने  भारतीय जनता पार्टी द्वारा चंडीमंदिर में कराए गए  विकास कार्य सराहना की। साथ ही धर्मपाल सिसोदिया ने अपने पुरे दाल बल के साथ भजपा का दामन थामा ।

       इस अवसर पर बोलते हुए विधायक एवं सरकारी मुख्य  सचेतक  ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आदरणीय नरेन्द्र  मोदी एवं श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में  गरीबों के विकास के लिए कईं  योजनाएं ला लाई जा रही है ा उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत एक करोड़  गरीब परिवारों  को मुफ्त चिकित्सा प्रदान करने के निर्णय से कोई भी गरीब आदमी बड़ी बीमारी के दौरान पैसे के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा।

 उन्होंने कहा पंचकूला क्षेत्र में ₹2000  करोड़  के नए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ा  उन्होंने कहा कि गांव शहर के सामान विकास कराया जा रहा है। विधायक ने कहा कि पंचकूला में 24 घंटे बिजली, पीने के पानी  की  कोई कमी नहीं है। पंचकूला सेक्टर 6 में 100 बेड हॉस्पिटल को 300 बेड का हॉस्पिटल बनवाकर एम्आरआई, सीटी स्कैन, डायलिसिस एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई गई है ा  अस्पताल में गरीबों को  सभी दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है। पंचकूला में यातायात एवं परिवहन व्यवस्था को बनाने के लिए हरियाणा रोडवेज का नया डिपो स्थापित किया गया है।
                                राकेश कुमार बाल्मीकि, महामंत्री पूर्वी मंडल ने बीड़ घग्गर स्कूल  को दसवीं से बारहवीं तक अपग्रेड करवाने के लिए  विधायक को धन्यवाद किया।   इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ,महामंत्री हरेंद्र मलिक, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , राकेश कुमार बाल्मीकि बीड़ घग्गर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।   

Police File

DATED: 21.01.2019

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 07 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 07 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 09 persons were arrested while consuming liquor at public  place. Both later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-17= 1 cases, PS-IT Park= 1 cases, PS-31 = 4 case, PS-26 = 1 case. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Illicit liquor recovered

          A case FIR No. 26, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of HC Jagtar Singh, Traffic Staff, CTP, Sector 23, Chandigarh against driver of car No. PB-16E-3793 which was impounded by traffic staff and 26 boxes of liquor has been recovered from said car. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Ankit Sharma R/o # 4 Gali no. 26 Jujhar Nagar, Mohali (PB) reported that unknown person stolen away complainant’s M/cycle No. CH01 AW 6662 while parked near SCO No. 1022-1023 sec-22/B, Chandigarh on 19.01.2018. A case FIR No. 24, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Suraj R/o # 2334, NIC, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/cycle no. CH04 K 6555 near hisResidence on 18-01-2019. A case FIR No. 18, U/S 379 IPC has been registered in PS-IT park Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

गणतन्त्र की दिवस तैयारियां जोरों पर-जगदीप ढांडा

पंचकूला 21 जनवरी:

  अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा की अध्यक्षता में सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस की तैयारियों को लेकर सांस्कृति रिहर्सल का आयोजन किया गया। इसके अलावा परेड की टुकड़ियों ने भी पूर्वाभ्यास किया।

  अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली टीमों का अवलोकन किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसलिए सभी टीमें गणतऩ्त्र दिवस पर मनमोहक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का बेहतर प्रदर्शन करें, जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों के साथ साथ हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी संस्कृति का भी समावेश हो। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन करते समय सभी कलाकार का सुर लय एवं ताल का विशेष ध्यान रखें।  परेड ग्राउण्ड में डीएवी  पब्लिक स्कूल सैक्टर 8, डीसी माॅडल स्कूल, सैक्टर 7, शिशु निकेतन स्कूल, जैनेन्द्रा पब्लिक स्कूल, गुरूकुल सैक्टर 20, होली चाईल्ड स्कूल, भवन विद्यालय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर 15 की टीमों ने ग्रंुप सांग, एक्शन सांग, हरियाणवी सांग, राजस्थानी व भंगडे पर संास्कृतिक पूर्वाभ्यास किया।

रिहर्सल में स्कूली बच्चों ने डम्बल व पीटी शो का भी अभ्यास किया। इसके साथ ही पुलिस, एनसीसी की प्लाटूनों ने भी रिहर्सल की।  इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के कई अधिकारी, पुलिस अधिकारियों के साथ साथ विभिन्न स्कूलांे के छा़त्र मौजूद रहे। 

किसान-ई खरीद पोर्टल पर फसल ब्योरा अपलोड करें-मुकुल कुमार

पंचकूला 21 जनवरी:

उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, ई -खरीद पोर्टल शुरूआत की गई है जिसमें किसानों द्वारा रबी 2018-19 में बोई फसलों की 31 जनवरी तक आॅन लाईन रजिस्टेªशन की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए किसान अगर स्वंय इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन स्वंय करवाता है तो उसको 10 रुपए प्रति एकड़ या अधिकतम 20 रुपए उसके खाते में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह पोर्टल 25 दिसम्बर से शुरू किया जा चुका है।

किसान अधिक जानकारी व मार्गदर्शन के लिए टोल फ्री न. 1800-180-2060 पर काॅल कर सकते है।

  उपायुक्त  ने बताया कि आफ लाईन रजिस्ट्रेशन के लिए कृषि विभाग, पशु  पालन विभाग, पंचायत विभाग व मछली पालन व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों की डयूटी गांव स्तर पर लगाई गई है। इस कार्य में सक्षम युवाआंे का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा काश्त की गई फसल की सूचना जैसे गेहूं, जो, सरसों, इत्यादि एक फार्म में भरी जाएगी।

  उन्होंने बताया कि किसानों को इस सूचना के लिए आधार न0, बैंक खाते इत्यादि की सूचना गांव स्तर पर लगाए गए अधिकारियों को उपलब्ध करवानी होगी। इसके पश्चात इस सूचना को मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों द्वारा ई-खरीद पोर्टल पर दर्ज करना होगा। अगर कोई काॅमन सर्विस सैंटर इस सूचना को दर्ज करता है तो उसको 10 रुपए प्रति रजिस्ट्रेशन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 

अब घर बैठे ऑनलाइन भरें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के फार्म -मुकुल कुमार

 पंचकूला 21 जनवरी:

  उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का लाभ देने के लिए अब पात्र विद्यार्थियों को घर बैठे ऑनलाइन ही छात्रवृति योजना के फार्म भरने की सुविधा प्रदान कर दी है। योग्य विद्यार्थी विभाग की वैबसाइट पर 15 फरवरी 2019 तक अपलोड कर सकते है।

  उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त, घुमंतु तथा अर्ध-घुमंतु जातियों तथा पिछड़े वर्ग के पोस्ट मैट्रिक से पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं तक पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का लाभ दिया जाता है। इसके तहत  विद्यार्थियों को उनके माता-पिता व अभिभावकों की आय के आधार पर योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये, विमुक्त, घुमंतु तथा अर्ध-घुमंतु जातियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2 लाख रुपये तथा पिछड़े वर्ग के छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। घुमंतु तथा अर्ध-घुमंतु तथा टपरीवास जातियों में से जो अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति की श्रेणी में शामिल नहीं हैं, उन्हें भी छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में इन योजनाओं के अंतर्गत छात्र अपने आवेदन ऑनलाइन ही भर सकते हैं। विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थाओं, मेडिकल संस्थानों, मेडिकल संस्थानों व आईटीआई से डिग्री डिप्लोमा करने वाले सभी पात्र विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को हिदायत दी है कि वे अपने संस्थान, कॉलेज व विश्वविद्यालय का वर्ष 2018-19 के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विभागीय वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एचआरवाई एससीबीसी स्कीम्स डॉट इन पर तुरंत रजिस्टर करें।  

गणतन्त्र दिवस तक गैस कनैक्शन का अंतिम अवसर

उज्जवला योजना में गरीब  परिवारों को दिए जा रहे गैस कनैक्शन- मुकुल कुमार 

पंचकुला 21 जनवरी

  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना- के तहत अब सभी गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाये जा रहे है। इसके लिए सभी गैस संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और 26 जनवरी तक जिला के सभी पात्र उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन मुहैया करवाए जाने है। सभी वर्ग के गरीब परिवारों के लिए गैस कनैक्शन लेने का सुनहरा अवसर सरकार द्वारा दिया जा रहा है। इसके तहत ली जाने वाली राशि भी सरकार द्वारा वहन की जा रही है।

    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि गैस कनैक्शन के लिए संबंधित परिवार को लोन की सुविधा भी प्रदान की गई है। राज्य सरकार ने 26 जनवरी तक शत प्रतिशत घरों में गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस योजना का लाभ पहले बीपीएल परिवारों व अंत्योदय अन्न योजना के पात्रों को दिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि आरंभ में सामाजिक, आर्थिक व जाति जनगणना के आंकडों के आधार पर गैस कनैक्शन जारी किए गए थे, लेकिन उज्जवला योजना-2 में अब सभी गरीब परिवारों के लिए गैस कनैक्शन लेने का रास्ता खोल दिया गया है।

       उपायुक्त ने बताया कि जिला खाद्य एवं पूर्ति  विभाग द्वारा विभिन्न गैस एजेंिसयों के माध्यम से अब तक 68 से अधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन करके ओपीएच कार्ड धारकों को 360 गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं तथा अधिकांश फार्म भरे गए है जिनकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।

   उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो गरीब परिवार से संबंध रखता हो वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। उज्जवला योजना-2 में गैस कनैक्शन महिला के नाम से ही जारी किया जाएगा और यह कनैक्शन सुरक्षा राशि मुक्त कनैक्शन होगा। इसके लिए राशन कार्ड का होना अनिवार्य है और साथ में परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड भी देना होगा।