पिरो रैसलिंग गीलापन -4- चौथे दिन मुम्बयी माहारथी और एमपी योद्धा बीच हुए मुकाबले
पंचकूला, 17 जनवरी:
पंचकुला के सैक्टर 3स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में पिरो रैसलिंग लीग गीलापन -4 के चौथे दिन मुम्बयी मराठी और एमपी योद्धा की तरफ से 7 राउंड में रैसलिंग, की गई। आज के मुकाबलों में एमपी योद्धा ने मुम्बयी मराठी को 4-3से हराया। इस दौरान पहले राउंड का 65 किलो पुरुष मुकाबला मुम्बयी मराठी के हरफूल और एमपी योद्धा के हाजी अली और हरियाणा हैमर्स के बीच हुआ, जिस दौरान हाजी आलीएव ने हरफूल को हरा कर पहला मुकबला एमपी योद्धा की झोली डाल दिया।
महिलाएं दा किलो कैटागरी का दूसरा मुकबला मुम्बयी मराठी की विनेश फोगाट और एमपी योद्धा की ऋतु फोगाट बीच हुआ, जिस में विनेश फोगाट ने ऋतु फोगाट को हरा कर मुकाबला बराबरी पर ले आया।
तीसरा पुरुषों की 125 किलो की कैटागरी में हुहैं। यह मुकाबला मुम्बयी मराठी के बैटसीव वलदिसलाव और एमपी योद्धा के आकाश अंतिल बीच वाले हुआ, जिस में बैटसीव वलदिसलाव ने आकाश अंतिल को हरा कर मुकाबला 2-1पर ले आया।
चौथा मुकबला महिला वर्ग में हुहैं। 57 किलो कैटागरी का यह मुकाबला मुम्बयी मराठी की बेतजाबेथ ऐनजिलिका और एमपी योद्धा की पूजा ढांडा बीच हुआ, जिस में पूजा ने बेतजाबेथ ऐनजिलिका को हरा कर मुकबला फिर 2-2की बराबरी पर ले आया।
पुरुषों की 86 किलो कैटागरी में पाँचवाँ मुकाबला मुम्बयी मराठी के दीपक पूनम की रात और एमपी योद्धा के दीपक के बीच हुहैं। इस मुकाबलो में दीपक पूनम की रात ने दीपक को हरा दिया।
छटा 62 किलो कैटागरी का महिलाएं का मुकबला मुम्बयी मराठी की शिल्पी यादव और एमपी योद्धा की ऐलीसा मोनोलोवा के बीच हुआ, जिस में ऐलीसा मोनोलोवा ने शिल्पी यादव को हरा कर मुकाबला 3-3की बराबरी पर ले आया।
57 किलो वज़न के पुरुषों के सातवें और आखिरी मुकाबले एमपी योद्धा के सन्दीप तोमर ने मुम्बयी मराठी के इबरागीम इल्यास को हरा कर आज की जीत एमपी योद्धा के नाम कर दी। आज का मुकाबला 4-3पर ख़त्म हुहैं।