गरीब स्कूली बच्चों के लिए फ़ूड रिलीफ कार्यक्रम शुरू
14जनवरी 2019
गरीब बच्चों की शिक्षा एवं नशा मुक्ति के लिए कार्य करने वाली प्रमुख समाजसेवी संस्था ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन की ओर से झुग्गी झोपड़ियों में रहकर जीवन यापन करने वाले अत्यधिक कमजोर बेघर एवं निरक्षर बच्चों के लिए अब निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों में अध्यनरत करीब १०० बच्चों के लिए स्कूल समय में पौष्टिक भोजन वितरण के उद्देश्य से फ़ूड रिलीफ प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया . इसमें प्रारंभिक सपोर्ट के लिए निमित्तेकम , मानव मिलन संस्था एवं एक पहल संस्थाओं ने सहयोग किया है . ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया की फ़ूड रिलीफ प्रोग्राम के लिए हाईजेनिक किचिन का निर्माण फाउंडेशन द्वारा संचालित मानव सेवा एवं शिक्षा केंद्र Rishikulam, बीलवा में किया गया है . वहां से पौष्टिक भोजन तैयार होकर शिक्षा केंद्रो में पहुचाया जायेगा . कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि निमित्तेकम संस्था के अध्यक्ष डॉ ओमेन्द्र रत्नू , विशिष्ट अतिथि मानव मिलन संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद चौरडिया रहे. जिन्होंने संस्था के कार्यक्रम के सुचारू सञ्चालन के लिए सहयोग किया और भविष्य में भी इसे कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्धता जतायी.
सरस्वती माता की प्रतिमा पर मायार्पण एवं दीप प्रज्वलन करने के बाद अतिथियो का स्वागत किया गया इसके तुरंत पश्चात् Rishikulam में बिशेष सहयोग करने के लिए श्री राजेश नाहटा को सम्मानित किया गया जिहोने फ़ूड रिलीफ किचिन बनाने में योग दान दिया .
कार्यक्रम के शुरुआत में ह्यूमन लाइफ स्कूल गवेर्निंग बोर्ड के चेयरमैन श्री रमेश कुमार ने संस्था के बारे में सभी को बताया इसके बात मुख्य अतिथि डॉ ओमेन्द्र रत्नू ने श्रोताओं को प्रेरित करते हु कहा की झुग्गी बस्तियों में जीवन यापन करने वाले ज्यादातर लोग हिन्दू समाज के हैं और किसी भी समाज का अस्तित्व लम्बे काल तक तब तक स्थायी नहीं रह सकता जब तक उस समाज के लोग एक जुट होकर एक दुसरे के दुःख दर्द को नहीं समझें. हिन्दुओं की दुर्दशा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा ही हिन्दू समाज के हर व्यक्ति की समग्र मानवीय चेतना को जगाने जरुरत है जिससे समाज देश में ही नहीं पूरी दुनिया में मजबूत हो सके और कोई भी हिन्दू यदि किसी भी कारण परेशान हो तो उसकी यथा संभव मदद की जाये. उन्होंने इस अवसर पर ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के लिए १२०००/- रूपये प्रतिमाह मदद करने की घोषणा की.विशिष्ट अतिथि मानव मिलन संस्थान के प्रमोद चौरड़िया ने बन्चितों को शिक्षा प्रदान करने के लिए मिड डे मील वितरण करने के ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के उद्देश्य को महँ एवं परिवर्तनकारी बताते हुए जोर देकर कहा की पौष्टिक भोजन मिलने से मन एवं स्वास्थ्य पर अनेक प्रकार से सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं , भुखमरीजन्य रोग एवं समस्याएं स्वतः दूर हो जाती हैं. उनके लिए भोजन शिक्षा के लिए आकर्षित करने सबसे बहतरीन तरीका है. वैसे भी हमारे शास्त्रों में भूखे को भोजन करना बहुत ही पारमार्थिक कार्य बताया है. उन्होंने भी हिन्दू समाज को सेवा के लिए सक्रिय योगदान करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर मानव मिलन संस्थान के सदस्यों की ओर से किचिन के लिए एक RO एवं एक शिक्षा केंद्र में हर माह सभी बच्चों को एक सप्ताह का भोजन करने की घोषणा की. इस अवसर पर ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन से संरक्षक प्रोफेसर सी.पी शर्मा ने जीवन के अस्तित्व को ज्ञान से जोड़ते हुए महान उद्देश्यों के लिए समाज के प्रबुद्ध एवं समृद्ध लोगों द्वारा संगठित प्रयास करने पर बल दिया.उन्होंने कहा की समाज में सभी लोग खुशहाल हों ये कभी संभव नहीं है किन्तु हर व्यक्ति को चाहिए की जो संभव हो समय पर सबकी मदद करते चलें यही श्रेष्ठ मानवीय दृष्टिकोण है. उन्होंने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का धन्यवाद् किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नीति मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि भुखमरी एवं अशिक्षा की समस्या पर प्रबुद्ध समाज को विचार करना चाहिए अन्यथा अपराध बढ़ता है और समाज में एक अलगाव एवं वैमनस्य पनपता है. उन्होंने पंडित हेमराज चतुर्वेदी द्वारा किये जा रहे कार्यों को अद्भुद अवं सराहनीय बताया.
इससे पूर्व प्रातः काल फिटयोग संस्था अध्यक्ष एवं योगगुरु श्री अरविन्द सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम के करीब ४० योगाभ्यासियों का ग्रुप ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन बीलवा पंहुचा वहां उन्होंने नए शिक्षा केद्र का उद्घाटन किया. इसमें झुग्गी बस्तियों के करीब ३५ निरक्षर बच्चे शिक्षा गृहण करेंगे. इसके बाद उन्होंने आश्रम में विभिन शिक्षा केन्द्रों के करीब ६५ गरीब बच्चों को कपडे, मोजा , गर्म कपडे, फल एवं मिठाइयों का वितर्रित किया. ६५ बच्चों को दोनों समां का भोजन टीम फिट योग द्वारा उपलब्ध कराया गया . बच्चे बहुत खुश हुए. टीम को देखकर बच्चों में भी पढाई करने की प्रेरणा जाग गयी .
इस कार्यक्रम का सञ्चालन श्री पंकज गंगवानी ने किया. इस अवसर पर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य एवं सहयोगी श्री विष्णु बिमल, लीगल सलाहकार श्री दिनेश पाठक, अनिल कुमार नेकेला, मनीष मुद्गल, मनीष चतुर्वेदी , रेखा चतुर्वेदी ,सुनील बंसल, आदि उपस्थित थे.