बरवाला खण्ड के 15 गांवों को विकास कार्यो हेतू जारी की 5 करोड 60 लाख रुपए की ग्रांट-ज्ञानचंद गुप्ता

Gyan Chand Gupta

पंचकूला 11 जनवरी।   हरियाणा ग्रामीण विकास निधि के तहत खण्ड बरवाला के 15 गंावों में विकास कार्यो के लिए 5 करोड 60 लाख एक हजार रुपए की राशि जारी की गई है और यह राशि पंचायतों के खाते में भेजी जा चुकी है।   पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानंचद गुप्ता ने सैक्टर 6 स्थित फिल्ड होस्टल में आयोजित प्रैस सम्मेलन में बताया कि बरवाला खण्ड के गांव बटवाल में 44 लाख 19 हजार रुपए की राशि से शमशान घाट, सामान्य चैपाल, गंदे पानी की निकासी हेतू नाले एवं रास्ते का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार गांव ढंण्डारडू में 28 लाख 80 हजार रुपए की राशि पंचायत खाते में भेजी गई जिससे तालाब की चारदीवारी, सामुदायिक केन्द्र के  आगे शैड एवं पेवर ब्लाक का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव श्यामटू में शमशान घाट की चारदिवारी, शैड, पेवर ब्लाक व शैड में बैठने के अलावा अनुसूचित जाति सामुुदायिक केन्द्र सहित सभी नालों की मरम्मत की जाएगी। इन कार्यो पर 34 लाख 68 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी।  उन्होंने बताया कि गांव टिब्बी मे 23.27 लाख रुपए की राशि तालाब की चारदिवारी, प्राथमिक पाठशाला की चारदिवारी व स्कूल से मुख्य चैक तक नाले के निर्माण के साथ शमशान घाट के निर्माण पर खर्च होगी।  गांव सुन्दरपुर में 21 लाख 89 हजार रुपए की राशि से पंचायत घर की चारदिवारी एवं फर्श का निर्माण, शमशान घाट, गांव की सभी नालियो की मरम्मत की जाएगी। इसी प्रकार गांव भगवानपुर में शमशान घाट शैड, बैठने की व्यवस्था व फर्श के साथ गलियों के निर्माण पर 46 लाख 1 हजार रुपए की राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव रिहोड में गौशाला तक रोड एवं शमशान घाट मंे शैड के निर्माण 19 लाख 29 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी।  विधायक ने बताया कि गांव बरवाला में सामुदायिक हाॅल, पिछडे वर्ग की चैपाल, चार गलियों का निर्माण, दुर्गा कालोनी मंे नाले का निर्माण आदि विकास कार्यो के लिए 89 लाख 96 हजार रुपए की ग्रांट जारी की गई है। गांव बतौड में गलियों एवं नालों, सामुदायिक केन्द्र, शमशान घाट में बरामदा के निर्माण के लिए 66 लाख 39 हजार रुपए की राशि जारी की गई हैै। गांव बुंगा मे गलियों व शमशान घाट मेें शैड इत्यादि विकास कार्यो के लिए 12 लाख 16 हजार रुपए, गांव भरेेली में 61 लाख 7 हजार रुपए की राशि से शमशान घाट में शैड, फर्श, पानी निकासी के नालों व सामुदायिक केन्द्र का निर्माण करवाया जाएगा।  श्री गुप्ता ने बताया कि गांव खेतपराली में 28 लाख 15 हजार रुपए की राशि से गली, रास्ते, शमशान घाट में शैड का निर्माण किया जाएगा। नयां गांव में 62 लाख 78 हजार रुपए की राशि से गलियो,ं शमशान घाट में शैड एवं फर्श तथा अनुसूचचित जाति के सामुदायिक केन्द्र का निर्माण किया जाएगा। ग्राम पंचायत बरवाला नंदला में 6 लाख 37 हजार रुपए की राशि से गली एवं नाले का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कामी में 15 लाख रुपए की राशि से शमशान घाट में शैड व अनुसूचित जाति शमशान घाट में शैड, फर्श इत्यादि पर व्यय की जाएगी। 

‘Khushhaal Bachpan’ an awareness program organised at Govt. Model Sr. Sec. School-Dhanas

Today on 11.01.19 Anti Human Trafficking Unit of Chandigarh Police in collaboration with State Legal Service Authority organized an awareness programme ‘Khushhaal Bachpan’ as a part of Operation Muskaan under the supervision of Smt. Anjitha Chepyala DSP/W&CSU Chandigarh at Govt. Model Sr. Sec. School Dhanas, Chandigarh.  Mr. Mahavir Singh member secretary State legal service Authority and Mr. Amrinder Sharma member secretary District Legal Service Authority also preside over the function. Total about 450 Students of different schools were attended this programme. Ms. Harjinder Kaur Chairperson, CCPCR addressed the students and appreciated the efforts of AHTU as well as State legal service Authority Smt. Anjitha Chepyala DSP/W&CSU also motivated the gathering. The gathering was asked to break the silence and speak up and report against child abuse and child labour. Whenever they witness any crime or become a victim of a crime. Students of Ajit Karam Singh International Public School, Sec-41, Doon Bosco Navjeevan Society and Students of SLSA were presented a play on Human Trafficking and Drugs.

The programme was conducted with ‘votes of thanks by Sh. Ramesh Kumar, Vice Principle of Govt. Model Sr. Sec. School, Chandigarh.

14 traffic marshalls enrolled

Chandigarh Traffic police has enrolled 14 new traffic marshals on temporarily and provisionally basis. They have imparted training for one week i.e. 07-01-2019 to 11-01-2019. During the training Sh. Jaswinder Singh DSP traffic admin  and Insp. Sita Devi I/C CTP explain  them about dos or don’ts, behavior and conduct of the marshals and the procedure which has to be practiced by the marshals. They were also educated about road safety awareness traffic rules and first aid training. They were also taken to special nakas conducted by traffic police. Today i.e. on  11-01-2019 at conclude day Sh. Shashank Anand, IPS W/SSP/Traffic& security address the Traffic Marshals and wishes them  to be a part of Chandigarh police.

PU Library workshop concludes

Photo and story by: Rakesh Shah

                Five days workshop on “Creation and Management of
Digital Libraries Using Open Source Software” organized by A.C. Joshi
Library, Panjab University  in collaboration with INFLIBNET from 7-11
January, 2019, concluded, here today.

                Prof Shankar Ji Jha, Dean University Instruction and
officiating Vice Chancellor in his inaugural address, emphasized that
recorded human knowledge is key to development which is reposited in
the libraries and also, in this digital world library professionals
should come up with innovative ideas to disseminate the knowledge to
the society.

                While delivering the valedictory address Professor
Karamjeet, Registrar, PU, said that libraries are the lamp for the
educational society.

                Professor Rajesh Gill, President, PUTA spoke that
there is a huge responsibility on libraries to provide authentic
information.

                Dr Rashmi Yadav, University Librarian informed that
the workshop was attended by 38 delegates and few research scholars
from various part of India – Jammu & Kashmir, Punjab, Haryana,
Uttrakhand, Uttar Pradesh, Himachal Pradesh and Bihar.

                All the participants received the Certificates for
successful completion of the workshop.

Residents of Zirakpur protested at Village Nagla

By Ravi bharti Gupta

Today 10th January 2019, at Zirakpur a protest was performed by the residents of Nagla Village, residents of Escon Arena and Maya Garden City at Village Nagla in Zirakpur against a red category industry by the name of Ajay Gelatin operating from the residential area. This is to bring to your notice that a factory by the name of Ajay Gelatin Products (P) Ltd., which manufactures Gelatin, is operating in the region of Nagla Village in Municipal Area of Zirakpur, near Chandigarh, Punjab and is polluting the entire adjoining area by not following statutory environmental rules and regulations. Moreover, this industry has been operational since 1990 without any statutory approvals.
The said industry is in the middle of densely populated residential area wherein there are approximately 40,000 residents and a Reputed School within the radius of 1 Km of the industry. The Industry had taken ‘Consents to Operate’ for the year 1989 -1990 only and no further approvals are taken from the Authorities since then. The site was visited on 12.10.2018 by the officials of PPCB and it was found that the factory is in operations in spite of the fact that PPCB had issued a notice to the industry not to operate till the directed rectifications are done and the decision was taken that the industry shall not restart its manufacturing activities without developing adequate area (minimum 6 acre) for utilization of its treated wastewater as well as without obtaining ‘consents to operate’ under the Water Act, 1974 & the Air Act, 1981. But till today nothing has been done regarding the same. As per the consent letter issued by Punjab Pollution Control Board, Ludhiana, there are many regulations which the industry is supposed to follow, such as, it was required to plant at least 1000 trees per acre along the boundary of the industrial unit which they have not adhered to since decades.
On the survey by PPCB officials it was seen that the required rectifications as per the directions of PPCB were not done and as a result the Electricity connection of the industry was disconnected on 15-11-2018 and instructed that they cannot start the operations till the directed changes are not done, but the Electricity connection was reinstated on 22-11-2018 without any changes and without taking any approval from the Appellant Court or High Court. The residents of in and around Residential Societies of Nagla Village have also filled a caveat against them.
Without any ETP or water treatment plant, the Hazardous and toxic liquid waste is being deliberately drained out in the open land around the factory and also in the Ghaghar river whose water is used and consumed by the residents for their crops and animals, which is directly endangering their lives. The said industry is not treating the polluted air and the strong foul smell of skin of dead animals, which is used as raw material by this industry, can be felt in the area. It is difficult for the people residing in the area to breathe. As the factory is in the middle of densely populated residential area and is a threat to the lives of the people residing in the vicinity of the factory. There is a reputed operational school, Manav Mangal Smart School, in the vicinity, where in over 2000 students are enrolled and the factory waste liquid and polluted air is a huge threat to the students, teachers and staff of the school.
Though PPCB has issued number of notices and on every inspection they have found that Effluent Treatment Plan (ETP) and Air Pollution Control Device (APCD) were never operational in this industry, no action has been taken against the industry. The factory is operating on Deh Shamlat and had also taken a loan on Deh Shamlat Land
Now Soil Conservation Department and Punjab Pollution Control Board is also favouring the Industry by helping them in their unlawful motives as today i.e. 10-01-2019, against the decision of Courts and even after Stay on the decision, which is a Contempt of Court, people from Ajay Gelatin and Soil Conservation department did contempt of court and entered into the lands of others to dig and lay pipes for the discharge of waste from the factory.

An immediate intervention is required to cease the operations of this factory on immediate basis to save the lives of the people and innocent children residing around in this area.

पानी की निकासी के लिए डाली जा रही पाइपों को लेकर नगला बस्ती के निवासियों एक बिल्डर ओर फैक्ट्री मालिक में हुई तकरार

ख़बर और विडियो: देव शर्मा /कमल कलसी

(देव शर्मा /कमल कलसी) जीरकपुर

सोइल कन्जर्वेशन डिपार्टमेंट दुआरा डाली जा रही एक फैक्ट्री से पानी की निकासी के लिए पाइपों को लेकर नगला बस्ती के निवासियों एक बिल्डर ओर फैक्ट्री मालिक में हुई तकरार से मोके पर पोहुँचे पत्रकारों से बातचीत में एक दूसरे पर आरोप लगाए।

देव शर्मा /कमल कलसी

जब फैक्ट्री मालिक से बात करने पर पता चला कि यह पानी की निकासी के लिए जो पाईप डाली जा रही थी उन को सोइल कंजर्वेशन डिपार्टमेंट डालरहा था,जिस के लिए सोइल कंजर्वेशन डिपार्टमेंट ने बहां भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स पहले ही बुलाकर पाईप डालने के लिए जिसको ले कर एक बिल्डर गांव के लोगो को लेकर विरोध करने लगा ओर काम बंद करने को लेकर नगला बस्ती ओर बिल्डर हंगामा करने लगे।पहले जो पाइप डाली गई थी उन को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया था ये कहना है फैक्टरी मालिक का।


देव शर्मा /कमल कलसी

फैक्टरी मालिक से जब बात की तो उन्होंने कहा कि मेरी फैक्टरी के साथ मे शामलात जमीन पर जो प्रोजेक्ट पास हुआ है वो अन लीगल तरीके से पास करवाया गया है इस का मालिक एक नामी बिल्डर है जिसका नाम केवल गर्ग है जिस ने पंचायति जमीन पर कब्ज़ा कर अपना प्रजेक्ट पास करवाया है और वो नही चाहता कही इस फैक्टरी कि बजह से बिकने में उस को परेशानी हो इस लिए वो गांव के लोगों को लेकर मेरी फैक्टरी का बार बार विरोध करता है और लोगों को भड़काने से बी बाज नही आता।


देव शर्मा /कमल कलसी

फैक्टरी के मालिक ने ये बी कहा कि बिल्डर ने ये जो पंचायति शामलात जमीन पर प्रोजेक्ट पास कर सी एल यु लिया है बो बी प्रसाशन की मिलीभगत में लिया गया है।


देव शर्मा /कमल कलसी

जब इस के बारे में बिल्डर केवल गर्ग से बात की तो उन्होंने कहा ये सारी बातें गलत ओर झूठी है और हमारे प्रोजेक्ट को कोर्ट से सही ठहराया गया है और फिर उन्होंने कहा हमारा प्रोजेक्ट एक दम सही है।

जब नगरकौशल ई ओ ग्रीस वर्मा से बात करनी चाहि उनके साथ ऑफिस में मुलाकात नहीं हुई और ना ही फोन पर सम्पर्क हो पाया मिली जानकारी तक बिल्डर के पास स्टे होने से पाइपों के डालने का काम रोक दिया गया था।

गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित नगर कीर्तन

आज गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश दिवस को समर्पित भव्य नगर कीर्तन गुरूद्वारा श्री मंजी साहिब पिजौंर से प्रारंभ हो कर सैणी मुहल्ला चौणा चौक से होता हुए बिटना रोड रथपुर से निकल कर पुनः शाम सवा तीन बजे गुरूद्वारा मंजी साहिब में नगर कीर्तन की समाप्ति हुई।

इस अवसर गतका पार्टी ने अपना जौहर दिखा कर लोगों का मन मोह लिया।फौजी बैड व ढोल पालकी साहिब के स्वागत में मधुर धुन बजा रहे थे। नगर कीर्तन में पालकी साहिब के साथ साथ स्त्री सत्संग सभा का जत्था शब्द कीर्तन करते हुए चल रहा था।नगर कीर्तन में पंज प्यारे साहिबों ने बहुत ही सुदंर पोशाक पहने हुए साथ साथ चल रहे थे। इस नगर कीर्तन में रायतन और दून से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ साथ चार पहिया वाहनों व मोटर साइकिलों के जत्थे भी शामिल हुए। स्थानीय संगत बड़ी संख्या में पालकी साहिब के पिछे पिछे शब्द श्रवण करते हुए चल रही थी।

इस अवसर पर जगह जगह स्थानीय सगंत के द्वारा चाय पानी पकौड़े बिस्कुट फलों के लंगर लगाये गये। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिरोमणि अकाली दल जिला पंचकूला के अध्यक्ष स मलविंदर सिंह बेदी, वरिष्ट उपाध्यक्ष स दलजीत सिंह मरड़, रायतन अध्यक्ष स इंदर पाल सिंह, हेड ग्रंथी सुखविंदर सिंह जी व एस जी पी सी की टीम, शिअद के वरिष्ट नेता स भूपिंदर सिंह, स जगजीत सिंह बारा, स सुखदेव सिंह सूदन आदि शामिल हुए।

Police File, Chandigarh

DATED 11.01.2019:

Special Drive to check Tenants, Servants and PG:-

         During this checking, tenant, servant & PG verification was done and violation of DM order u/s 144 CrPC have been found where Landlords have not given necessary information of their tenants, servant & PG to the local police. In this regard, Yesterday, Chandigarh police registered total 09 cases in different police stations against those who failed to inform local police regarding tenants/PGs residing in their premises in violation of instructions issued by the Deputy Commissioner of UT, Chandigarh. Detail of cases is as under:-

1.   CASE FIR NO. 10, DATED 10-01-2019 U/S 188 IPC, PS-17 AGAINST TEJA SINGH R/O # 2535 SEC-22/C, CHD

2.   CASE FIR NO. 07, DATED 10-01-2019 U/S 188 IPC PS-IND. AREA AGAINST SANT RAM R/O # 1008 GAS COLONY VILL. DARIA CHD

3.   CASE FIR NO. 09, DATED 10-01-2019 U/S 188 IPC PS-IT PARK AGAINST RAM AVADH R/O # 1330 NIC, MM CHD

4.   CASE FIR NO. 12, DATED 10-01-2019 U/S 188 IPC PS-MAULI JAGRAN AGAINST DAYA SHANKER R/O # 1225 VIKAS NAGAR, MAULI JAGRAN CHD

5.   CASE FIR NO. 13, DATED 10-01-2019 U/S 188 IPC PS-MAULI JAGRAN AGAINST KANTA PARSHAD R/O # 1224 VIKAS NAGAR, MAULI JAGRAN CHD

6.   CASE FIR NO. 16, DATED 10-01-2019 U/S 188 PS-34 AGAINST AVADEEP R/O # 2343 SEC-44, CHD

7.   CASE FIR NO. 17, DATED 10-01-2019 U/S 188 IPC PS-34 AGAINST AMRESH KUMAR R/O # 3243 SEC-44/D, CHD

8.   CASE FIR NO. 18, DATED 10-01-2019 U/S 188 IPC PS-34 AGAINST AJAY TANK R/O # 6734 SEC-56 PALSORA, CHD

9.   CASE FIR NO. 16, DATED 10-01-2019 U/S 188 IPC PS-36 AGAINST RAKESH KALRA R/O #-3159 SEC-44, CHD AND JASWANT SINGH SACHDEVA R/O # 516 SEC-33 OWNER OF MAYA HOTEL SCO NO. 325-328 SEC-35, CHD

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 04 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 04 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 05 persons were arrested while consuming liquor at public  place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-03= 2 cases, PS-Sarangpur = 1 case, PS-26= 1 case. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS

          Chandigarh Police arrested Subham R/o # 4935, DMC, Chandigarh near DSOI, Sector-36, Chandigarh and recovered total 36 injections of Buprenorphine & Avil drugs from his possession on 10.01.2019. A case FIR No. 17, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Theft

          A case FIR No. 08, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the Complaint of Sh. Balinder Kumar, J.E. Sub Div. Eng. Sector 9, Chandigarh against Arjun Jha R/o Village-Karamuli Distt. Madhubani, Bihar who was stealing 4 batteries & 1 UPS from MC Light point, Sec-17, Chandigarh on 10.01.2019. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          A lady resident of Sector 71, Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. PB11AQ6891 while parked near Kiran Cinema Parking Sector-22, Chandigarh on 03.01.2019. A case FIR No. 09, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Harjot Singh R/o # 1326, Village-Burail, Sec-45, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH01BC1530 while parked near Verka Booth, Sector-19, Chandigarh on 06.01.2019. A case FIR No. 06, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amit R/o # 2688, Sector-22/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. PB22L6304 while parked near Gate No. 1, DLF Building, IT Park, Chandigarh on 09.01.2019. A case FIR No. 10, U/S 379 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sandeep Singh R/o # 3171, Sector-37/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. PB65Y3966 in front of Gurudwara, Sector-34, Chandigarh. A case FIR No. 15, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Jitender Kumar Shah R/o # 1231/2, Room No. 2, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away 3 Mobile Phones and Cash Rs 1,76,000/- from his room on 03.01.2019. A case FIR No. 11, U/S 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 10, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the statement of Ashwani R/o # 1637/1 near Kila, Manimajra, Chandigarh against driver of unknown car who sped away after hitting to a cyclist girl Sangeeta R/o Jhuggi No. 178, Block-K, Colony No. 4, Chandigarh near Centra Mall light point, Chandigarh on 10.01.2019. She got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Criminal Breach of Trust by Public Servant

A case FIR No. 08, U/S 409 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Sh. Gulshan Rawat, Director M/s Biophar Lifesciences Private Limited # 513/C Fifth Floor Elante Mall I/Area Ph-1, Chandigarh who alleged that Sh. Virender Sharma R/o Flat No. 105/D Tower-1 Leaf Stone Apartment High Landmark Nabha Pabhat Road Zirakpur, (PB) was appointed as an internal auditor of company and delegated all prepaid tax related and accountancy responsibilities to him. Since three years company paid tax liabilities to him for further depositing it to Income Tax authorities but alleged person took money and not deposited all liabilities (Total Rs 23.95 Lac) in Income Tax authorities. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 09, U/S 409 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Sh. Rahul Rawat, Director of Medilente Pharma Pvt Ltd, Panchkula R/o Plot No. 176, Ind Business Park, Ph-1, I/Area, Chandigarh who alleged that Sh. Virender Sharma R/o Flat No. 105/D Tower-1 Leaf Stone Apartment High Landmark Nabha Pabhat Road Zirakpur, (PB) was appointed as an internal auditor of company and delegated all prepaid tax related and accountancy responsibilities to him. Since three years company paid tax liabilities to him for further depositing it to Income Tax authorities but alleged person took money and not deposited all liabilities (Total Rs 6,43,404/-) in Income Tax authorities. Investigation of the case is in progress.

छत्रपति मर्डर केस में चारों आरोपी दोषी करार दिये गए, यह है सुनवाई अपडेट जानें “पूरा सच”

ख़बर फोटो और वीडियो: सारिका तिवारी, कमल कलसी और राज कुमार

3:14 PM, उसके बाद arrest कर लिया जायेगा 3:13 PM, चारों आरोपियों का Medical चल रहा है
3:13 Sentence to be pronounced on 17th
3:12 Conviction बाद
3:11 चारों दोषी करार

2:49 pm पंचकूला की सीबीआई कोर्ट से फैसला दोपहर बाद आएगा

फिलहाल कोर्ट में बाबा गुरमीत राम रहीम वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए जबकि बाकी तीनो आरोपी प्रत्यक्ष तौर र हाजरी के लिए  पेश हुए है

कोर्ट लंच के बाद सुनवाई करते हुए आरोपियों को दोषी करार कर  दे सकती

एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर मोहम्मद अकील ने दी जानकारी

कोर्ट से दोपहर बाद मामले में फैसला आने की उम्मीद है

सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता है– अकील

1:16 pm police briefing
1:16 pm, Police briefing

1:24 pm : पिछली गलतियों से सबक लेते हुए पंचकुला प्रशासन को कोई भी कोताही न बरतते हुए शहर और इसके नागरिकों की सुरक्षा के सारे इंतेजाम चाक चौबन्द रखने चाहिये ताकि पिछले हादसों की पुनरावृति न हो। याद दिला दें कि पिछली बार जो शहर का हाल डेरा दंगाइयों ने किया था उसे याद कर आज भी शहर वासी सिहर उठते हैं।

12: 24 pm: फतेहाबाद, राम रहीम के लिये सीबीआई के गवाह फतेहाबाद निवासी पत्रकार आर.के. सेठी ने कोर्ट से मांगी फांसी की सजा, कहा-16 साल की लड़ाई और हर पल मौत को सामने देखने के बाद आया है इंसाफ का दिन, बोले- रामचन्द्र छत्रपति ने जब डेरा सच्चा-सौदा की करतूतों को छापा तो हमने भी अपने सांध्य दैनिक में डेरा की करतूतों की न्यूज़ आइटम छापीं, हमारा ऑफिस तहस-नहस किया गया, मेरे घर व परिवार को जिंदा जलाने के प्रयास किया गया, लेकिन रामचन्द्र छत्रपति की हत्या होने के बाद 21 साल की उम्र में रामचन्द्र छत्रपति जी के बेटे अंशुल छत्रपति के हौंसले से सच की लड़ाई लड़ने में आगे बढ़े, गवाह सेठी बोले- सीबीआई कोर्ट में गवाही के दौरान राम-रहीम के सामने मैं गया तो राम-रहीम ऐसे खड़ा था जैसे सच सामने देख कर कोई शख्स डर जाता है, अब गुंडे राम रहीम को फांसी हो, यही कोर्ट से उम्मीद है।

10: 11 am: छत्रपति मर्डर मामले में सी॰बी॰आई कोर्ट के स्पेशल जज जगदीप सिंह और आरोपी कोर्ट पहुंचे।पुलिस किसी को भी बिना जांच के परिसर में प्रवेश नहीं करने दे रही

घटनाक्रम जो छत्रपति की हत्या का कारण बना

समाचार पत्रों के संपादकों के पास पहुँचने के बाद डेरा सच्चा सौदा को अनाम चिट्ठी की चर्चा अभी कुछ खास लोगों तक ही सीमित थी की 30 मई 2002 को रोड़ी बाज़ार में घटित एक घटना के बाद ‘पूरा सच’ में छपी एक ख़बर से यह चर्चा आम जनता की ज़ुबान पर आ गई। पूरा सच ने डेरे की परतें उधेड़नी प्रारम्भ कर दीं। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख व प्रबंध समिति वास्तविकता सामने आने से बौखला गई ओर छात्रपाती को समाप्त करने के लिए डेरा प्रमुख के हुक्म पर प्रबन्धक किशन लाल ने दो कटीलों को भेज दिया, जिनहोने छत्रपती पर अंधाधुंध गोलीय चला कर अपने काम को अंजाम दिया।

सिलसिलेवार जानकारी:

      30 मई, 2002 को रोड़ी बाज़ार में डेरा सच्चा सौदा के कार चालक की एक पुलिस अधिकारी से कहासुनी के बाद उक्त अधिकारी ने साध्वी की चिट्ठी का राज़ आम लोगों के बीच खोल दिया। ‘पूरा सच’ ने इस ख़बर को ‘कार चालक के हाथ ने खोल दिया धार्मिक डेरे का कच्चा चिट्ठा’ के शीर्षक से छापा।

      30 मई को ही ‘पूरा सच’ ने ‘धर्म के नाम पर किए जा रहे साध्वियों के जीवन बर्बाद’ शीर्षक से बॉक्स कलाम में समाचार छाप कर अनाम साध्वी की चिट्ठी में लिखी बातों का उल्लेख किया।

      ‘पूरा सच’ को अगले ही दिन से फोन पर धमकियाँ मिलनी शुरू हो गईं।

      रोड़ी बाज़ार में किन्हीं लोगों ने साधवी के पत्र की फोटो प्रतियाँ बाँटीं। शक के आधार पर डेरा के अनुयायीओन ने चाय काफी की दुकान करने वाले प्यारे लाल सेठी को घेरा। उसकी पिटाई करने और प्र्टादित करने के बाद सेठी क छोड़ दिया गया।

      साध्वी की चिट्ठी की चर्चा रतिया में पहुंची तो डेरा अनुयायियों ने 3 जून को फोटोस्टेट का कारोबार करने वाले दो दूकानदारों को घेर लिया। बाला जी फ़ोटोस्टेट के मालिक सरमेश लाली और सेठी फ़ोटोस्टेट के मालिक सुरेन्द्र सेठी पर आरोप था की इनहोने चर्चित चिट्ठी को फ़ोटोस्टेट करके बेचा है। फलस्वरूप लठियाँ चलीं और पत्थरबाजी हुई। दोनों तरफ से लोग गिरफ्तार हुए। बाद में राजीनामा ही गया।

      फतेहाबाद के सांध्य दैनिक ‘लेखा जोखा’ के कार्यकारी संपादक आर॰के॰सेठी ने जून 6 को अपने समाचारपत्र में एक लेख लिख कर चिट्ठी में लिखी बातों की जांच किए जाने का प्रश्न उठाया तो बौखलाए डेरा प्रेमियों ने उसी रात ‘लेखा जोखा’ कार्यालय में तोड़ फोड़ कर दी। चार डेरा प्रेमियों की गिरफ्तारी के बाद हजारों डेरा प्रेमियों ने दबाव बनाने के लिए 7 जून को ठाणे का घेराव किया। पुलिस को दबाव में आ कर संपादक को गिरफ्तार करना पड़ा, नतीजा माफीनामा।

      पूरा सच में ‘लेखा जोखा’ प्रकरण को को 7 जून को विस्तार से छापा और ‘ कलाम के खिलाफ जुनूनी गुस्सा’ के शीर्षक से उक्त घटना का ब्योरा दिया।

      27 जून को डेरा प्रेमियों ने साध्वी की चिट्ठी को लेकर डबवाली में एक वकील के साथ दुरावयवहार किया गया और उसके चैंबर कर ताला तोड़ने का प्रयास किया गया। ‘पूरा सच’ ने इस घटना का भी पूरा ब्योरा अपने अखबार में दिया।

      14 जुलाई को डबवाली के डेरा प्रेमियों ने वहाँ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बैठक कर रहे तर्कशीलों को घेरा  और स्कूल के गेट बंद कर उन पर हमला किया। मामला ठाणे तक पहुंचा। बाद में राजीनामा हुआ। तर्कशीलों पर आरोप था की वह ‘साध्वी की चिट्ठी को ले कर सच्चा सौदा के खिलाफ कोई योजना तैयार करने के लिए बैठक कर रहे थे।

      ‘पूरा सच’ ने डेरा प्रेमियों और तर्कशीलों के संघर्ष को पूरे तथ्यों के अनुसार छापा।

      ‘पूरा सच’ मे डेरे के खिलाफ छापने वाली खबरों पर प्रतिबंध की मांग को लेकर डेरा सच्चा सौदा का प्रतिनिधि मण्डल उपायुक्त से मिला।

      ‘साध्वियों की चिट्ठी की जांच सी॰बी॰आई॰ को 6 मास में करनी होगी’ ‘डेरा सच्चा सौदा की स्कूली बस की टक्कर से दो घायल’, प्रशासन ‘पूरा सच’ में खबरें छापने पर पाबंदी नहीं लगा सकते।

      ‘टीम को स्क्रेच से बचाने हेतु सेमीफिनल में हरवाया। जाँच में शाह सत्नाम स्कूल के दो खिलाड़ी ओवर एज पाये गए।‘

      ‘डेरा सच्चा सौदा के सत्संगों में सी॰बी॰आई॰ जाँच की छाया देखी गयी

      ‘डेरा कैंटर और जीप की टक्कर में वकील की मौत, चार घायल। घायल जीप मेंपड़े कराहते रहे, डेरा प्रेमी भजन गाते रहे।

      डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं की सूमों ने टक्कर मार कर बच्चे को घायल किया।

      सच्चा सौदा वाले कर रहे हैं उच्च नयायालय की अवमानना।

      डेरा सच्चा सौदा के आरोप सच पाये जाने पर सांसद बराड़ दे देंगे इस्तीफा, डेरा प्रेयोन द्वारा पत्रकारों से मार पीट और हमलों को झूठा बताया। बराड़ का साक्षात्कार: देहधारी को गुरु मानना क्या यह गुरुमत की अवमानना नहीं?

      डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने छत्रपति को जान से मरने के लिए गोलियां चलाईं, छत्रपति गंभीर रूप से घायल। मौके से पकड़े गए हमलावरों ने डेरा प्रबन्धक किशन लाल द्वारा हथियार दिये जाने व छत्रपति को शोध देने की बात स्वीकार करते हुए षड्यंत्र से पर्दा उठाया।

स्थापना से लेकर विवादों तक देर सच्चा सौदा

      1948 में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना शाह मस्तान ने की

      1990 में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने  गद्दी संभाली।

      1998 में गाँव बेगु का एक बच्चा डेरे की जीप तले कुचला गया। गाँव वालों के साथ डेरे का विवाद हो गया। इस घटना का समाचार प्रकाशित करने वाले समाचार पत्रों के नुमाइंदों को धमकाया गया। डेरा पप्रेमी गाडियाँ भर सिरसा के दैनिक सांध्य रामा टाइम्स के कार्यालय में आ धमके और पत्रकार विश्वजीत शर्मा को धम्की दी। डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति और मीडिया कर्मियों की पंचायत हुई जिसमें डेरा सच्चा सौदा की ओर से लिखित माफी मांगी गई और विवाद का पटाक्षेप हुआ।

      मई 2002 में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए डेरे की एक साध्वी द्वारा गुमनाम पत्र प्रधानमंत्री को भेजा गया। जिसकी एक प्रति पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्ययायलय के मुख्य न्यायाधीश को भी भेजी गयी।

      20 जुलाई 2002 को डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रणजीत का कत्ल हुआ। आरोप डेरा प्रमुख पर लगे। पुलिस जाँच से असनातुष्ट रंजीत के पिता ने जनवरी 2003 में उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर सी॰बी॰आई॰ जाँच की की मांग की।

      24 सितंबर 2002 को उच्च न्यायालय ने साध्वियों के पत्र का संगयान लेते हुए डेरा सचका सौदा की सी॰बी॰आई। की जाँच के आदेश दिए। सी॰बी॰आई ने मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी।

      24 अक्तूबर 2002 को सिरसा सांध्य दैनिक ‘पूरा सच’ के संपादक पर डेरे के गुर्गों द्वारा कातिलाना हमला किया गया। छत्रपति को घर से बाहर बुला कर पाँच गोलियां मारीं गईं।

      25 अक्टोबर को छत्रपति पर हमले के विरोध स्वरूप शहर बंद। उत्तर भारत में पत्रकार पर हमले को ले कर डेरे का विरोध मुखर हुआ। मीडिया कर्मियों ने जगह जगह धरणे प्रदर्शन किए।

      16 एनवीएमबीआर को सिरसा में मीडिया की महापंचायत बुलाई और डेरा सच्चा सौदा का बाईकॉट करने का पीआरएन लिया गया।

      21 नवंबर, 2002 को सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की दिल्ली के अपोलो हस्पताल में मौत हुई।

      दिसंबर 2002 को छत्रपति परिवार ने पुलिस जाँच से असन्तुष्ट हो कर मुख्य मंत्री से मामले की जाँच सी॰बी॰आई से करवाए जाने की मांग की। परिवार का आरोप था की पुलिस हत्या के मुख्यारोपी एवं सजीशकर्ता को बचा रही है।

      जनवरी 2003 में पत्रकार छत्रपति के पुत्र अंशुल छत्रपति ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर छत्रपति प्रकरण में सी॰बी॰आई जाँच करवाए जाने की मांग की। याचिका में डेरा प्रमुख पर छत्रपति की हत्या का आरोप था।

      10 नवंबर, 2003 को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने पत्रकार छत्रपति व रणजीत मर्डर केस में सी॰बी॰आई को एफ़॰ई॰आर॰ दर्ज़ कर जाँच के आदेश जारी किए।

      दिसंबर 2003 में सी॰बी॰आई ने छत्रपति और रंजीत हत्याकांड में जाँच शुरू कर दी।

      दिसंबर 2003 में डेरा प्रेमियों ने सर्वोच्च न्यायालय में में याचिका दायर कर सी॰बी॰आई जाँच पर रोक लगाने की मांग की। सर्वोच्च न्यायालय ने जाँच पर स्टे दे दिया।

      एनवीएमबीआर 2004 में दूसरे पक्ष की सुनवाई के बाद डेरा की याचिका को खारिज कर दिया और सी॰बी॰आई जाँच जारी रखने के आदेश दिये।

      सी॰बी॰आई ने पुन: मामले की जाँच शुरू करते हुए डेरा प्रमुख सहित कई आँय को आरोपी बनाया। बौखलाए डेरा प्रेमियों ने सी॰बी॰आई के खिलाफ हजारों की संख्या में आकार चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया।

      मई 2007 में डेरा प्रमुख ने डेरा सलवातपुरा (भटिंडा पंजाब) में सीख गुरु गोबिन्द सिंह जैसी वेषभूषा धारण कर फटो खिंचवाए और उन्हे अखबारों में प्रदर्शित करवाया।

      13 मई, 2007 क सिखों ने गुरु गोबिन्द सिंह जी की नकल किए जाने के विरोध में डेरा प्रमुख का पतला फूंका। प्रदर्शनकारियों पर डेरा प्रेमियों ने हमला बोल दिया। जिसके फलस्वरूप 14 मई, 2007 को पूरे उत्तर भारत में हिंसक घटनाएँ हुईं। सिखों व डेरा प्रेमियों के बीच जगह जगह टकराव हुए।

      17 मई को प्रदर्शन कर रहे सिखों पर सुनाम में डेरा प्रेमी ने गोली चलाई, जिसमें सीख युवक कोमल सिंह की मौत हो गयी। इसके बाद सीख जत्थे बंदियों ने डेरा प्रमुख की गिरफ्तारी को ले कर आंदोलन किया। पंजाब में डेरा प्रमुख के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी, डेरा प्रेमी झुकने को तैयार नहीं थे। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पंजाब एवं हरियाणा मे सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया।

      18 जून, 2007 को भटिंडा की अदालत ने राजेन्द्र सिंह संधु की याचिका पर डेरा प्रमुख के गैर ज़मानती वारंट जारी कर दिये। इससे डेरा सच्चा सौदा मीन बौखलाहट बढ़ गयी और डेरा प्रेमियों ने पंजाब की बादल सरकार के खिलाफ जगह जगह हिंसक प्रदर्शन किया

      16 जुलाई, 2007 को सिरसा के गाँव घुक्कांवाली में प्रशासनिक पाबंदी के बावजूद नामचारचा राखी गयी, नाम चर्चा में डेरा प्रमुख काफिले सहित शामिल होने पहुंचा। सिखों ने काफिले को काले झंडे दिखाए, इस बात से दोनों पक्षों में टकराव शुरू हो गया। देखते ही देखते भीड़ ने उग्र रूप धरण कर लिया और हिंसक हो उठे। डेरा प्रमुख को नाम चर्च बीच ही में छोड़ कर भागना पड़ा।

      24 जुलाई, 2007 को गाँव मल्लेवाल में नामचारचा के दौरान एक डेरा प्रेमी ने अपनी बंदूक से फायर कर दिया जिससे तीन पुलिसकर्मियों सहित 8 सिख  घायल हो गए। माहौल फिर से तनावपूर्ण हो गया। सिखों ने डेरप्रेमियों पर लगाम कसने को ले कर जगह जगह प्रदर्शन किए। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने घायलों का हाल चाल जाना और हरियाणा सरकार से सिक्खों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जताई।

      31 जुलाई, 2007 को सी॰बी॰आई ने हत्या और साध्वी यों शोषण मामले में जाँच पूरी कर न्यायालय में चालान पेश कर दिया। सी॰बी॰आई ने तीनों मामलों मीन डेरा प्रमुख को ही मुख्यारोपी बनाया। न्यायालय ने डेरा प्रमुख को 31 अगस्त 2007 तक अदालत में एष होने का आदेश जारी कर दिया। डेरे ने सी॰बी॰आई विशेष जज को भी धमकी भरा पत्र भेजा जिसके चलते जज को सुरक्षा मांगनी पड़ी। मामला अभी तक न्यायालय में विचारधीन है।

      वर्ष 2010 में डेरे के ही एक साधू फकीर चंद की र्हसायमाई गुमशुडगी को लेकर उच्च न्यायालय ने सी॰बी॰आई जाँच के आदेश दिये, बौखलाए डेरा प्रेमियों ने हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में एक साथ सरकारी संपाती को नुकसान पहुंचाया और बसों में आगजनी की

दिसंबर 2012 में सिरसा में नाम चर्च को लेकर डेरा प्रेमियों और सिख आमने सामने हुए। यहाँ डेरा प्रेमियों ने गुंडई दिखाई और गुरुद्वारे पर हमला बोला। इसके अलावा चुन चुन कर सिक्खों के वाहनों को आग के हवाले किया गया और उन पर पत्थर बाज़ी भी की गयी। सिरसा में स्थिति को काबू करने के लिए कर्फ़्यू लगन पड़ा।

      2010 में डेरा के ही पूर्व साधु राम कुमार बिश्नोई ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर डेरा के पूर्व मैनेजर फ़कीर चंद की गुमशुदगी की सीबीआई जांच की मांग की. बिश्नोई का आरोप था कि डेरा प्रमुख के आदेश पर फ़कीरचंद की हत्या कर दी गई.

      इस मामले में भी उच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए. हालांकि सीबीआई जांच के दौरान मामले में सुबूत नहीं जुटा पाई और क्लोज़र रिपोर्ट फाइल कर दी. बिश्नोई ने उच्च न्यायालय में क्लोज़र को चुनौती दे रखी है.

      फ़तेहाबाद ज़िले के कस्बा टोहाना के रहने वाले हंसराज चौहान (पूर्व डेरा साधू) ने जुलाई 2012 में उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर डेरा के 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने का आरोप लगाया था.

      अदालत के सामने 166 साधुओं का नाम सहित विवरण प्रस्तुत किया गया. यह मामला भी अदालत में विचाराधीन है.

      26 अगस्त, 2017 को फैसला सुनाने का दिन तय किया गया। 24 अगस्त, 2017 से ही पंचकुला में डेरा प्रेमियों की आमद शुरू हो गयी। शहर के पार्क सड़कें और पार्किंग स्थल डेरा प्रेमियों द्वारा पाट दिये गए।

      26 अगस्त 2017 को डेरा प्रमुख को पंचकुला की विशेष सी॰बी॰आई॰ अदालत ने राम रहीम को दोषी करार दिया और 28 अगस्त को फैसला सुनाने की बात कही। 

      फैसला सुनाए जाने का तुरंत बाद देश भर में डेरा प्रेमियों का उत्पात शुरू हो गया। पंचकुला में तो स्थिति बहुत ही भयावह थी। डेरा प्रेमियों ने इतनी मार काट मचाई कि शहरवासियों कि सुरक्षा के लिए फौज कि सहायता लेनी पड़ी।