प्ंाचकूला 10 जनवरी:
हरियाणा सरकार द्वारा सभी परिवारों को सुखी और सुरक्षित करने के लिए उनका परिवार पहचान पत्र बनवाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए पंचकूला जिला के सभी नागरिक 31 जनवरी तक फार्म भरकर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र से पात्र व्यक्तियों को हरियाणा सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं के लाभ आसानी से प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना, चिकित्सा सुविधा के लिए आयुष्मान भारत योजना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार राशन कार्ड प्राप्त करने जैसी योजनाओं के अलावा आर सी एवं ड्राईविंग लाईसेंस आदि बनवाने में सुविधा भी इस परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सुलभ होगी। उन्होंने बताया कि लाडली योजना, विवाह शगुन योजना जैसी सामाजिक कल्याण योजनाओं व कृषि एवं बागवानी योजनाओं पर भी इस पत्र से आसानी से सबसिडी प्राप्त होगी। इसके अलावा परिवार के लापता सदस्यों का पता लगवाने तथा सरकारी एवं निजी नौकरियां प्राप्त करने में भी कारगर होगा, जिन परिवारों में कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है। स्कूल एवं कालेज आदि शिक्षण संस्थाओं में दाखिला लेने में सहायक सिद्ध होगा।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि सरकार विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से जागरूकता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जिला के सभी निवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपनी जानकारी एनआईसी द्वारा बनाए गए पोर्टल http://www.edisha.gov.in/ पर अपलोड करवाएं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए परिवार के हर सदस्य का आधार नम्बर होना अनिवार्य है। जिन प्रारूपों में सूचना दर्ज की जानी है उनका नाम पोर्टल पर दर्ज है या नहीं। यदि है तो विवरण की पुष्टि करवाएं। यदि नहीं है तो परिवार के सभी सदस्यों का विवरण मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर सहित अपडेट करवाएं। बेटी के विवाह होने पर परिवार के सदस्यों से उसका नाम भी हटवाना सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के समय सामान्य सेवा केन्द्र, सरल केन्द्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ई दिशा केन्द्र, में भी अपने परिवार का विवरण अपलोड करवा सकते है।