Tuesday, December 24

पंचकूला, 9 जनवरी:

मत्स्य विभाग द्वारा 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत जिला में 65 मिट्रीक टन मछली उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके तहत गत मास तक विभाग द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।

उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से मत्स्य विभाग के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिये मछली पालन में अनेक योजनायें चलाई जा रही है। विभाग द्वारा इन योजनाओं पर अनुदान राशि महुैया करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे नील क्रांति को बढ़ावा देने के लिये मत्स्य विभाग से संपर्क करें तथा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाते हुए इस व्यवसाय को अपनाये।