योगी आदित्यनाथ की चेतावनी, भाजपा सत्ता में आई तो हैदराबाद से भागना पड़ेगा ओवैसी को

हैदराबाद:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को तेलंगाना नें पार्टी के चुनाव प्रचार करने पहुंचे। राजधानी हैदराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि एआईएमआईएम के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना छोड़कर वैसे ही भागना पड़ेगा जैसे निजाम हैदराबाद छोड़कर भागे थे।

बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं। सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अलावा यहां कांग्रेस, भाजपा समेत अन्य दल चुनावी मैदान में हैं।

योगी का यह बयान भाजपा के विधायक राजा सिंह द्वारा कुछ दिन पहले दिए गए उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे ओवैसी का सिर धड़ से अलग करने के बाद ही संतुष्ट होंगे।

UP के कुछ स्कूलों का इस्लामीकरण जारी.. हरदोई के स्कूल में नमस्ते कहने पर पाबंदी, सलाम वालेकुम बोलने का फरमान

साभार सुदर्शन news

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के स्कूलों का नाम बदलकर स्कूलों के इस्लामीकरण की जो साजिश सामने आई थी, अंदरखाने वह अभी भी जारी है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है जहाँ के एक सरकारी स्कूल में उर्दू शिक्षक की ओर से बच्चों को ‘नमस्ते’ की जगह ‘सलाम वालेकुम’ बोलने का फरमान सुना दिया गया है. उर्दू शिक्षक के इस तुगलकी फरमान से गुस्साए छात्रों के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा तथा आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की. परिजनों की मांग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है.

मीडिया सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सण्डीला विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में उर्दू शिक्षक मोहम्मद इश्तियाक ने बच्चों ‘नमस्ते’ न करके ‘सलाम वालेकुम’ करने का दबाव बनाया. वहीं शिक्षक द्वारा सिखाये गए ‘सलाम वालेकुम’ को जब बच्चों ने अपने घर में भी किया तो परिजन हैरत में पड़ गए और विद्यालय के दूसरे बच्चों से पूछा तो पता चला कि यह सब  मोहम्मद इश्तियाक का सिखाया हुआ है. आक्रोशित परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस विरोध प्रदर्शन में उन्हें बजरंग दल के लोगों का साथ भी मिला.

मामला बढ़ता देख विद्यालय में हंगामा कर रहे परिजनों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को प्रभारी प्रिंसिपल अनीता ने किसी तरह समझा बुझाकर उर्दू शिक्षक से माफी मंगवाने के साथ ही आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर मामला शांत कराया.  इस मामले पर बीएसए हेमंत राव का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. उर्दू शिक्षक को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है, साथ ही विभागीय कार्रवाई भी कराई जा रही है. जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

मिडिया की जीत है पत्रकार सुरक्षा कानून को घोषणा – पत्र में शामिल करना


– कानून बनना जरूरी है दोनों ही पार्टियां इस वादे को याद रखे : जान्दू


जयवीर सिंह, श्रीगंगानगर/जयपुर:

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर प्रयासरत पत्रकार संगठनों का प्रस्ताव देश की दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने स्वीकार करते हुए अपने घोषणा-पत्र में शामिल किया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा और कांग्रेस के जारी घोषणा-पत्र में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून लाने का वादा किया गया है। इसके अलावा डिजीटल जर्नलिज़्म, अधिस्वीकरण, पत्रकारों के आवास आदि के लिए भी नए स्तर पर नीति बनाने का काम किया गया है। राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल जान्दू ने दोनों ही पार्टियों द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने के वादे पर प्रसन्नता जताते हुए कहा है कि वास्तव में यह राजस्थान के पत्रकारों की जीत है और दोनों ही पार्टियां इस वादे को याद रखे। आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्रदेश के पत्रकारों ने इस विषय पर काम किया। हर जनप्रतिनिधि तक अपनी बात पहुंचाई, जिससे दोनों पार्टियों को लगा कि यह कानून जरूरी हो गया है।

संघ के जिला महासचिव कैलाश दिनोदिया ने कहा कि पत्रकार संगठनों के सामूहिक प्रयासों का ही यह परिणाम है। केसरसिंहपुर से अशोक बजाज और सूरतगढ़ से शिव सारड़ा ने कहा कि आज के समय में यह बहुत जरूरी हो गया है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए नीतिगत रूप से कुछ तय हो, क्योंकि पत्रकार जान हथेली पर लेकर काम करते हैं। सादुलशहर से राजेंद्र सिंघला, राजू सोनी और रायसिंहनगर से हरभजन सिंह सूदन ने कहा है कि सरकार किसी की बने यह कानून बनना चाहिए। इसके अलावा पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के महासचिव मुकेश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक, वरिष्ठ पत्रकार शंकर नागर, जगदीश जैमन, लघु समाचार पत्र संपादक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल भारती, चूरू से मनोज शर्मा, हनुमानगढ़ से गोपाल झा, बीकानेर से हरीश बी. शर्मा, अजमेर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल, घड़साना से रमेश खाम्बरा, खाजूवाला से मदन अरोड़ा, पदमपुर से सुनिल सिहाग, नोहर से मुकेश पारीक, सहित प्रदेश भर के श्रमजीवी पत्रकारों ने भी दोनों पार्टियों द्वारा अपने घोषणा पत्र में इस मुद्दे को शामिल करना एक बड़ी जीत बताया है।

नेशनल हेराल्ड (AJL) केस हुड्डा साहब और कांग्रेस के खिलाफ पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है: चांदवीर हुडा

नेशनल हेराल्ड (AJL) केस हुड्डा साहब और कांग्रेस के खिलाफ पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है, कल हुई चार्जशीट छलावा, विशेषज्ञों अनुसार केस में कोई दम नहीं औंधे मुंह गिरना है। बस हुड्डा को बदनाम करने की साजिश भर है ताकि राजनीतिक फायदा उठाया जा सके।

आइये आपको पूरा विवरण देता हूँ, 1982 में नेशनल हेराल्ड को huda द्वारा 2 लाख में प्लॉट अलॉट किया गया उस पर वर्क न होने के कारण रिज्यूम हो गया जिसे चौ.भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में 2005 में 2 लाख के प्लॉट पर 57 लाख रुपए ब्याज और पेनेल्टी जोड़कर 59 लाख रुपए में रिस्टोर किया गया। जो सिर्फ नेशनल हेराल्ड को नहीं इंडियन एक्सप्रेस, दैनिक जागरण, पंजाब केसरी, अमर उजाला आदि के भी रिज्यूम प्लॉट रिस्टोर किए गए। मेरा सवाल- क्यों सिर्फ नेशनल हेराल्ड को टारगेट किया गया बाकी क्यों नहीं, जबकि सिर्फ नेशनल हेराल्ड आजादी से पहले का अखबार है जो क्रांतिकारियों की आवाज उठाता था जिसका जंग-ए-आजादी में अहम योगदान है। ऐसे अखबार को तो फ्री में प्लॉट अलॉट किया जाए तब भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए पर हुडा ने तो ब्याज, पेनेल्टी जोड़कर रिस्टोर किया था, जबकि 1982 में हुए अलॉट के बाद जो उस समय अलॉट राशि दो लाख हुडा को दी थी वो भी वापिस नहीं हुई थी, तब कि हुडा के खाते में पड़ी थी। इसमें नियम क़ायदों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ, हुडा के फाइनांशियल एडवाइजर ने जो नियमों के हिसाब से पेनेल्टी और ब्याज जोड़कर राशि ली। तो फिर केस किस बात का…. दूसरा हुडा में एक प्रावधान है अगर ऑथोरिटी को कोई केलकुलेशन करने में गड़बड़ी हुई है घाटा हुआ है तो उस पार्टी को नोटिस दिया जाता है कि इतने रुपये और जमा कराएँ नहीं तो आपका प्लॉट रिज्यूम हो जाएगा, पर वो भी ऑप्शन नहीं दिया मोती लाल वोहरा जी तैयार थे जमा कराने के लिए।

ये प्लॉट हुड्डा द्वारा रिस्टोर किया गया जोकि मुख्यमंत्रियों के अधिकार क्षेत्र में आता है हर मुख्यमंत्री ने प्लॉट रिस्टोर कर रखे हैं चाहे वह चौ.भजनलाल हो, चौ.बंसीलाल हो या चौ.ओमप्रकाश चौटाला। यहाँ तक सुनने में आ रहा है अभी बीजेपी सरकार में फरीदाबाद में प्लॉट रिस्टोर हुए हैं तो फिर सिर्फ चौ.भूपेंद्र हुड्डा पर केस क्यों? सभी मुख्यमंत्रियों की सीबीआई जांच कराओ। इनेलो राज में जनसंदेश नामक अखबार को प्लॉट अलॉट किया गया जो अखबार चला नहीं उस बिल्डिंग को आज किराये पर दे रखा है उसको भी खारिज या निरस्त नहीं करती बीजेपी सरकार ना ही जांच कराती।

वास्तव में नेशनल हेराल्ड (AJL) मामला भी जांच का विषय था ही नहीं सिर्फ चौ.भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस की लोकप्रियता से घबराकर ऐसे ओच्छे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जनता को गुमराह करने के लिए, जबकि अंतिम निर्णय में तो इस का परिणाम शून्य ही रहना है कानून विशेषज्ञों अनुसार। फिर भी बीजेपी सरकार पहले से राजनीतिक साजिश के तहत चल रहे मुकदमे को हाईलाइट करने के लिए कभी राज्यपाल से परमिशन दिलवाती कभी कुछ और करती है। देश में वर्तमान शासक बेहद तुच्छ राजनीति कर रहे हैं जो काम करने की बजाय मजबूत विरोधियों को बदनाम कर सत्ता में बने रहना चाहते हैं इतिहास में हरियाणा ही नहीं देश मे भी राजनीति का इतना स्तर कभी नहीं गिरा। जो बेहद अफसोसजनक है।

जिला वालीबाल संघ द्वारा आयोजित वालीबॉल टूर्नामेंट संपन्न सीनियर स्टेट अयोध्या जाने हेतु मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीम की घोषणा

सिटिज़न रिपोर्टर अनुराग चौधरी, मुजफ्फरनगर 2 दिसंबर :

प्राप्त समाचार के अनुसार आज स्थानीय इस्लामिया इंटर कॉलेज क्रीड़ांगन में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर का भव्य वालीबाल टूर्नामेंट आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर जनपद के प्रमुख युवा समाजसेवी एवं यूनिक कार बाजार के प्रबंध निदेशक मोहम्मद तारिक कुरेशी ने वालीबाल ग्राउंड में पहुंचकर वालीबाल की सर्विस देकर मुजफ्फरनगर जनपद के महिला एवं पुरुष वालीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी  दिलशाद पहलवान एवं  मोहम्मद फैजान अंसारी एवं पचेंडा के इंटरनेशनल वालीबॉल खिलाड़ी अनुष्ठा सिंह के पिता चौधरी उपेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार  पवन अग्रवाल एवं सचिन जोहरी और अनुराग चौधरी मनीष एवं विवेक अग्रवाल और तबरेज खान अंजुमन इस्लामिया और इस्लाम इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के प्रबंधक सईद अनवर एवं अब्दुल रहमान युवा नेता मौजूद रहे।

वालीबाल का जिला टूर्नामेंट सवेरे 7:00 बजे शुरू हो गया था दोपहर 12:00 बजे तक महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों के मैच चले एवं उसके पश्चात पुरुष वालीबाल खिलाड़ियों ने पूरी ताकत लगाकर खेल प्रदर्शन किया लगभग 75 महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी उपस्थित रहे एवं 200 पुरुष वालीबाल खिलाड़ियों ने खेल प्रदर्शन किया यहां पर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी आ गए थे जो वालीबाल के सबसे बड़े दुश्मन कानपुर निवासी सीपी सिंह का सहयोग करते हैं और नकली वालीबॉल एसोसिएशन चलाते हैं जैसे ही इन खिलाड़ियों का पता चला तो जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने ऐसे खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता में बाहर का रास्ता दिखा दिया और कहा कि वालीबाल के दुश्मन नंबर एक खेल माफिया ठग सीपी सिंह जैसे नालायक का सहयोग करने वाले खिलाड़ियों का असली वालीबाल एसोसिएशन मैं कोई काम नहीं है।

वालीबाल की चयनित महिला टीम के आने जाने का किराया एवं वॉलीबॉल किट भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता श्री अशोक बालियान द्वारा उपलब्ध कराई गई है जबकि चयनित पुरुष वालीबाल टीम आने जाने का किराया एवं नाश्ता इत्यादि प्रमुख समाज सेवी एवं यूनिक कार बाजार के प्रबंध निदेशक हाजी मोहम्मद तारिक कुरेशी द्वारा प्रदान किया गया अशोक बालियान एवं हाजी तारिक कुरेशी की सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर प्रशंसा की 3 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे पुलिस अधीक्षक यातायात बजरंगबली चौरसिया एवं हाजी मोहम्मद तारिक कुरेशी द्वारा यातायात पुलिस कार्यालय से महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों को सम्मान पूर्वक हरी झंडी दिखाकर जनपद अयोध्या के गोसाईगंज के लिए मुजफ्फरनगर से रवाना किया जाएगा चयनित महिला वालीबाल में कुमारी अनू एवं कुमारी आरती और ज्योति एवं दीपिका और मीनाक्षी एवं मानसी और स्वाति एवं मोनिका और प्रियंका एवं प्रियंका पाल तथा पूजा रानी एवं कुमारी अंजली को सम्मिलित किया गया है जबकि पुरुष टीम में सिद्धांत चौधरी पुर बालियान एवं हर्ष चौधरी पचेंडा और अभिजीत बालियान गोयला एवं मुस्कान तावली और सिद्धार्थ चौधरी पुर बालियान एवं आशीष कुमार कोटबा एवं शिवम बालियान कोटबा और निखिल बालियान कोटबा एवं सूरज कुमार मुजफ्फरनगर और विकुल कुमार नगला मंडोर एवं अभय मलिक सनी नगला और मोहित चौधरी बेड़ा आसा को सम्मिलित किया गया है अंत में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक एवं जिला सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया जिला टूर्नामेंट ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ सैयद मुजम्मिल हुसैन सचिव जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर

योगी राज में बेगुनाह पर जोर रौब दिखाने का मामला थम नहीं रहा

 Jitendra Kumar Sharma Citizen Reporter

 

थाना हसनगंज उन्नाव……. बेगुनाह पर जोर रौब दिखाने का मामला थम नहीं रहा……..ब्रेकिंग … अपने रसूख और सांठगांठ के दम पर लगभग 20 वर्षों से तैनात लखनऊ जिले सांठगांठ का मामला थम नहीं रहा जैसा कि मानवाधिकार ऑफिस डीजीपी मुख्यालय में तैनात सिपाही रामकुमार लगभग 20 वर्षों से नियुक्त हैं.. दिनांक ..27.11 .2018. को जितेन कुमार शर्मा सन ऑफ राम नरेश शर्मा जिससे कि अपने घर पर फर्नीचर में काम करवाया और मारा पीटा उल्टे मानवाधिकार की धमकी देकर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं पीड़ित दर दर की ठोकरें खा रहा है.. प्रतिलिपि कॉपी… कि उच्चाधिकारियों तक न्याय अन्याय की लड़ाई में साथ दीजिए पीड़ित का मोबाइल नंबर एप्लीकेशन में दर्ज है बात करिए .सभी पत्रकार भाई बंधुओं से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा शेयर करें संजय यादव ब्यूरो चीफ आज इंडिया लखनऊ

लोगों ने प्रशासन की अनदेखी के चलते कच्ची सड़क का निर्माण स्वयं कर लिया

Citizen Reporter Shubham Tiwari Dariyabad

योगी सरकार ने अभी तक नहीं बनावाया रास्ता बसंतपुर से सेमरी व उमरहा को जाने के लिए नही था रास्ता करीब दो साल हो गये लेकिन सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जहा गांव के लोग पस्त है वही अधिकारी लोग मस्त है कोई बार सूचना देने पर अधिकारियों ना जांच की ना देखने आये वहीं गांव के लोगों ने तंग होकर आने जाने के लिए रास्ता बनाया जहां मौके पर प्रगतिशील समाजवादी के जिला उपाध्यक्ष शिवम तिवारी, मुकेश कुमार, राजकुमार, मनीष, राम बरन, सुरेश, बृजेश सिंह, शिवाजीत,राम बरन, अवधेश,  रामबरन, राम बोध, शिवकिशोर, और लोग मौजूद थे गांव के लोगो द्वारा आने जाने के लिए रास्ता बनाया गया।

 

भारत शर्मा ने बिगाडे किशनपोल के समीकरण


भारत शर्मा ने शक्ति प्रदर्शन कर हजारो की संख्या अपने समर्थको के साथ वाहन रैली निकालकर माहौल को भगवामय बना दिया जिसमे शहर की कई संस्थाओ ने अपना समर्थन दिया


जयपुर शहर की किशनपोल विधान सभा में सबसे रोचक मुकाबला बन गया है भाजपा और कांग्रेस के अलावा हिन्दुत्व के नाम पर निर्दलीय चुनाव लड रहे धरोहर बचाओ समिति के सरंक्षक भारत शर्मा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया।  किशनपोल विधान सभा मे कुल करीब दो लाख वोटर है जिनमे से करीब 70 हजार मुस्लिम मतदाता है ।  पिछले 15 साल से भाजपा के विधायक रहे मोहनलाल गुप्ता को पुन: प्रत्याशी बनाया है जिनसे स्थानीय जनता मे शहर मे वसुंधरा सरकार द्वारा  हिन्दू मन्दिरो के गिराए  जाने से नाराजगी दिख रही है जबकि निर्दलीय उम्मीदवार भारत शर्मा ने लगातार पांच साल मन्दिरो को गिराए जाने  का विरोध किया तथा आन्दोलन किये जिससे हिन्दूवादी मतदाताओ का रूझान भारत शर्मा की तरफ दिख रहा है।  उधर कांग्रेस ने मुस्लिम मतदाताओ की अच्छी संख्या होने के कारण कांग्रेस की ओर से  व्यवसायी अमीन कागजी प्रत्याशी हैं।

मतदाता सचिन राय दधिची ने बताया कि क्षेत्र मे वर्तमान विधायक के खिलाफ मन्दिरो को तोडे जाने को लेकर रोष है जिससे ज्यादातर हिन्दु धर्माबलम्बी भारत शर्मा के साथ है जिसका नुकसान वर्तमान विधायक मोहनलाल गुप्ता को हो रहा है ।  स्थानीय निवासी मुकुल शर्मा के अनुसार जयपुर शहर लघुकाशी के नाम से पहचाना जाता है जहां हजारों की संख्या मे मन्दिर है लेकिन वर्तमान सरकार ने शहर मे विकास के नाम पर कुल 132 मन्दिरो को तोडा गया जिससे हिन्दु समाज आहत हुआ है तथा धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने ही सडको पर उतरकर मन्दिरो के बचाव मे सरकार से लडाई लडी है जिन्हे हर समाज और वर्ग का समर्थन मिल रहा है।  संघ के स्वयंसेवक भी मौन तरीके से हिन्दुवादी प्रत्याशी को ही मिल रहा है।  जिससे वर्तमान विधायक चिंतित दिखाई देना स्वाभाविक है ।

कुल मिला कर  मुकाबला मोहनलाल गुप्ता ,कांग्रेस के अमीन कागजी और भारत शर्मा के बीच  है।

रेनबो लेडीज क्लब ने मनाई “रेट्रो थीम पार्टी “

फोटो और ख़बर: कपिल नागपाल

अमिता पंवार को मिला पहला पुरस्कार पुराने गीतों पर नृत्य करने पर “एक बार फिर याद किया गया 1980-70 शतक को”

पंचकुला

1 दिसंबर को रेनबो लेडीज क्लब द्वारा होटल सोलिटेर में रेट्रो थीम पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे क्लब की सैंकड़ों महिलाओ ने हिस्सा लिया | सन 1970एवं 1980 वी शतक का माहौल बनाया गया | क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ज्योति सहगल ने बताया की शहर में पहली बार रेनबो लेडीज क्लब द्वारा इस तरह का आयोजन किया गया और इसमें शहर की महिलाओ, बच्चो एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया | सभी महिलाए पुरानी एक्ट्रेस की तरह तैयार होकर आई थी कोई सायरा बानो तो कोई मुमताज, कोई ज़ीनत अमान तो कोई पाकीजा की पोशाक पहनकर आई थी। इसमें क्लब की महिलाओ द्वारा कई तरह के ग्रुप डांस, सोलो डांस, डियूट डांस, कपल डांस एवं सिंगिंग आदि परफॉर्म किये गए जिसमे ‘झुमका गिरा रे’ पर अमिता पंवार ने  नृत्य करके सबको दिल मोह लिया, दम मारो दम, बिंदिया चमकेगी, मेरा नाम चिन चिन चु , होंटो पर ऐसी बात, जैसे कई तरह के पुराने गांनो पर परफॉर्म किया गया | महिलाओ से पूछने पर उन्होंने बताया की आज उन्हें यह आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है रेनबो क्लब ने उनकी पुराने यादे ताजा करवा दी है | इसमें बेस्ट ड्रेस में पहला इनाम अमिता पंवार को दूसरा इनाम भारती अग्रवाल को और तीसरा इनाम काजल को दिया गया | इसके इलावा कई तरह की गेम्स खेली गई | इस मोके पर हाल ही में ‘मिसेज एशिया युनिवर्स’ बनी मिसेज सरबजीत कौर , रयाज़ प्रोडक्शन के डायरेक्टर एवं प्रोडूसर प्रदीप सिंह, डॉक्टर ललित वरमाणी एवं मशहूर सिंगर शीनू सेतीया जी विशेष अतिथि रहें|

पूनम सहगल ने बताया की इसकी तैयारी काफी समय से बहुत जोरो शोरो से चल रही थी इसके लिए क्लब द्वारा फ्री डांस वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया था जिसमे सभी को 1970 एवं 1980 वि शतक के गांनो पर फिगर न फिजिक जिम सेक्टर 16 द्वारा कोरोग्राफ़र मुकेश एवं द्वारा फ्री डांस सिखाया गया था | ज्योति सहगल ने बताया की उन्हें यह कार्यक्रम आयोजित करने में बहुत ही मेहनत करनी पड़ी | उनके लिए यह एक चुनौती थी उन्होंने बताया की आज से पहले बहुत से थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये है परन्तु इसमें अलग बात यह थी की यह थीम तबका है जब वह पैदा भी नहीं हुई थी उन्होंने हमारे माता पिता एवं दादा दादी के समय को एक बार फि से ताजा कर दिया | उन्होंने बताया की इसके लिए उन्होंने गूगल की बहुत मदद ली और आज इस कार्यक्रम को सफल बनाया | वह क्लब की सभी सदस्यो का दिल से धनयवाद करती है जिन्होंने उनकी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी सहायता की |

भारतीय कुश्ती रही दिशा में, टोक्यो में बेस्ट प्रदर्शन करेगा भारत: योगेश्वर

-गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के एनुअल डे पर स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने किया बच्चों काे ऑनर
चंडीगढ़।
पद्मश्री पहलवान योगेश्वर दत्त का मानना है कि भारतीय कुश्ती सही दिशा में बढ़ रही है और आने वाले समय में देश को कई स्टार पहलवान मेडल दिलाएंगे। गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के एनुअल डे पर बच्चों को मोटिवेट करने के लिए पहुंचे योगेश्वर ने कहा कि आपको अगर आने वाले ओलंपिक की तैयारी करनी है तो नन्हे रेसलर्स के साथ मेहनत करनी होगी। हम हमारी एकेडमी में यही कर रहे हैं और वहां पर 200 रेसलर्स के साथ वहां अभ्यास किया जा रहा है। एकेडमी में ज्यादातर रेसलर 8 से 16 साल की उम्र के ही हैं। हम उन्हें 2024 और 2028 ओलंपिक के लिए तैयार कर रहे हैं।
वहीं योगेश्वर ने बजरंग समेत पांच रेसलर्स को टोक्यो ओलंपिक मेडल का सबसे बड़ा दावेदार बताया। उन्होंने कहा कि मैंने बजरंग को काफी करीब से देखा है और वो मुझे अपना मेंटर भी मानता है। एक मेंटर का काम होता है कि कमियों को दूर करे और कमजोरियों को बताए। मैं यही काम करता हूं और मुझे विश्वास है कि जिस तरह से बजरंग आगे बढ़ रहे हैं वो ओंलंपिक मेडल जरूर जीतेंगे। योगी ने कहा कि कई और पहलवान भी हैं जो अच्छा कर रहे हैं, इनमें पूजा, विनेश, संदीप तोमर आदि का नाम शामिल है। हम सभी को उन्हें मोटिवेट करना चाहिए।
अनुशासन हर गेम के लिए जरूरी:
गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए योगेश्वर ने कहा कि अनुशासन हर किसी के लिए जरूरी है। फिर वो चाहे गेम में हो या फिर पढ़ाई में। बजरंग हमेशा फोन से दूरी रखता है और वो अपनी गेम से जरूरी किसी को नहीं मानता। ये अनुशासन ही है जो बनाए रखना मेंटर का काम होता है। मैं हमेशा उसकी मदद करता हूं और अनुशासन की बदौलत ही वो यहां तक आ सका है। आज वो देश का नंबर वन रेसलर है तो सिर्फ अनुशासन की बदौलत।