पिंजोर में कांग्रेस का 134 वा स्थापना दिवस आयोजित
महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुमित्रा चौहान ने बतौर मुख्यातिथि,राष्ट्रीय महासचिव चित्रा सरवारा व विजय बंसल ने करी अध्यक्षता
हजारो कांग्रेसियों के जनसमूह ने भरी हुंकार-विजय बंसल हो कालका से विधायक व रणदीप सुरजेवाला हो मुख्यमंत्री अबकी बार
पिंजोर/कालका। पिंजोर में कांग्रेस पार्टी का 134वा स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसका आयोजन हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल ने किया जिसमे क्षेत्र के हजारो कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया।होटल क्लासिक का हाल चका चक भरा हुआ था जहाँ हजारो कांग्रेसियों ने हुंकार भरी कि कालका से विजय बंसल हो विधायक तथा रणदीप सुरजेवाला हो मुख्यमंत्री अबकी बार।कार्य्रकम में हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुमित्रा चौहान ने बतौर मुख्यअतिथि , राष्ट्रीय महासचिव चित्रा सरवारा विशेष अतिथि तथा पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कार्य्रकम की अध्यक्षता की ।
क्षेत्र के हजारो किसान,युवा,बुजुर्ग,महिला व छात्र आदि कांग्रेसजनो ने विशेषरूप से पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।विजय बंसल ने अपने सम्भोधन मे कहा कि किसानों,महिलाओं, युवाओ व बुजुर्गो की आवाज उठाने वाली पार्टी कांग्रेस पार्टी ने देश के विकास व आजादी में एहम योगदान अदा किया है।देश की आजादी से पूर्व अंग्रेजी हुकूमत की तानाशाही के विरुद्ध आवाज उठाने वाली कांग्रेस पार्टी ने 28 दिसम्बर 2018 को अपने 134 साल पूरे किए और इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस,हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस,एनएसयूआई समेत सभी कांग्रेसजनों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विजय बंसल ने बताया कि भाजपा के कुशासन में क्षेत्र की जीवनरेखा एचएमटी फेक्ट्री को बन्द कर दिया,रोजगार खत्म हो गया,विकास ठप हो गया तथा रेलवे वर्कशाप का भी निजिकर्ण की तैयारी है।सत्ता में आने के बाद इस क्षेत्र को हिमाचल व उत्तराखंड की भांति औद्योगिक पैकेज देने का वायदा किया।विजय बंसल ने कार्य्रकम में पहुंचे हजारो कांग्रेसियो का पहुंचने पर अभिनन्दन किया।
सुमित्रा चौहान ने कहा कि भाजपा के कुशासन में महिलाओं पर आए दिन उत्पीड़न हो रहा है।विजय बंसल को कार्य्रकम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा कहा कि असली जन नेता की पहचान यही है कि नेता धरातल पर मजबूत है।उसके साथ ही सुमित्रा चौहान ने कहा कि मैं न तो लोकसभा व न ही विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए इछुक हूँ ,मैं कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करूंगी।चौहान ने कहा कि हाईकमान से मांग करी जाएगी कि सक्षम व जनाधार वाले स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट दी जाए।कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए विजय बंसल को बधाई दी।
चित्रा सरवारा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा व आयोजक विजय बंसल मेरे पिता निर्मल सिंह के 35 वर्ष पुराने साथी है जोकि हर वर्ग की आवाज उठाते है।इसके साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ठोस प्रयास किए जाए।
एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर दीपांशु बंसल,उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस रंजीता मेहता,सुधा भारद्वाज,नीना राठी,रेखा शर्मा सचिव,किरण मलिक,भूरी बेगम,संतोष शर्मा,सतबीर कौर ,मनवीर गिल,सतबीर कौर,कृष्णा शर्मा,रेणु कश्यप,कमलेश रानी,रामप्यारी ,ऋतु कौशल,कुलविंद्र राजपूत प्रधान व बबिता सचिव,कालका कालेज,सागर सोनकर,उदित ,रवि,रणधीर राणा,रणधीर मलिक,एसएस नन्दा पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर,सुमन शर्मा,बालकराम ,नीरज ,महेश टिंकू आदि ने सम्भोधित किया व उपस्थित रहे।