
विख्यात कलाकार देंगें अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।प्ंचकूला
21 दिसम्बर: जिला प्रशासन द्वारा 23 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे सैक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क के पास राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्यवर्धक गतिविधयों का संचालन भी किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मुकुल कुमार ने देते हुए बताया कि राहगिरी कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दौड़ भाग की जिन्दगी में व्यस्त रहने से कुछ समय मौज मस्ती के लिए निकाला जाए तो हमें तनाव मुक्त इस राहगिरी कार्यक्रम में वातावरण हासिल होगा। इसके साथ साथ युवाओं को इस कार्यक्रम से भी जोड़ना है ताकि वे किसी भी अन्य असामाजिक गतिविधियों व नशे की लत से भी दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि खाली रहने से युवा किसी न किसी बुराई की ओर चले जाते हैं। इनसे राहत दिलवाने की दिशा में राहगिरी कार्यक्रम एक कड.ी का काम करता है। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा िकवे 23 दिसम्बर को प्रात-7 बजे इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। यह कार्यक्रम लगभग 2 घण्टें संचालित होगा।