एसएसओ अपने चुनावी वायदों को पूरा करने में जुटी कालेज छात्र संघ प्रधान ने कॉलेज प्राचार्या को दिया ज्ञापन

कालका:

हाल ही में हरियाणा में छात्र संघ के चुनाव हुए है जिसमे कालका कालेज में नवनिर्मित शिवालिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने पार्टी संस्थापक व एनएसयूआई के आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर दीपांशु बंसल के तत्वाधान में रिकार्ड तोड़ व ऐतिहासिक जीत हासिल करी है।शिवालिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन , एक गैर राजनीतिक संगठन है जोकि शिवालिक विकास मंच का अंग है तथा विजय बंसल प्रदेशाध्यक्ष है।कालका कालेज में सम्पूर्ण छात्र काउंसिल एसएसओ की है , चुनावो के समय छात्रो के हितों की रक्षा करते हुए व उनकी आवाज बनते हुए एसएसओ ने चुनावी वायदे किए थे इसी के चलते कालका कालेज प्रधान कुलविंद्र सिंह ने कॉलेज प्राचार्या को 12 सूत्रीय ज्ञापन पत्र देकर समस्याओ से अवगत करवाया जिसपर कालेज प्राचार्य ने कार्यवाही करते हुए समस्याओ के समाधान के आदेश पारित करे। कुलविंद्र ने बताया कि
उन्होंने ज्ञापन में मांग करी थी कि कालेज ऑडिटोरियम को साउंड प्रूफ किया जाए जिसपर प्राचार्य ने कार्यवाही करते हुए बताया कि यह मांग वर्षो पुरानी थी तथा इसके लिए बजट आवंटित होकर मिल चुका है जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा,कॉलेज छात्रो के लिए एजुकैशनल ट्रिप लेकर जाया जाए जिसपर कार्यवाही करते हुए प्राचार्या ने बताया कि ट्रिप के लिए कोटेशन मंगवा ली गई है जल्द ही ट्रिप लेकर जाया जाएगा,कालेज छात्रो की सुरक्षा के मद्देनजर आउटसाईडरस की एंट्री को बैन करने का अनुरोध किया गया था जिसे लेकर प्राचार्या ने बताया कि प्रवेश द्वार पर कालेज आई कार्ड के बिना एंट्री सख्त रूप से न होने के आदेश दे दिए गए है, पानी की समस्या से निजात के लिए ट्यूबवेल लगवाने की मांग करी गई थी जिसपर कार्यवाही शुरू हो चुकी है तथा जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा क्योंकि इसे लेकर विजय बन्सल जी ने भी अतिरिक्त मुख्य सचिव को ज्ञापन लिखा था, कालेज में छात्रो के लिए पार्किंग फीस बन्द या कम करने के लिए मांग की थी जिसे लेकर प्राचार्य ने बताया कि इस सम्बंध में उच्च शिक्षा विभाग को अवगत करवाकर समाधान करवाएंगे, लड़कियों को 12.30 बजे से पूर्व लड़को के भांति निकलने की अनुमति की मांग थी जिसके सम्बन्ध में बताया कि लड़कियों की सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा,कालेज में बन्द पड़ी फिटनेस सेंटर यानी जिम को पुनः खोलने की मांग थी जिसपर कार्यवाही करते हुए प्राचार्या ने पुनः खोलने के आदेश दे दिए है व कालेज सम्पति को नुकसान न पहुंचे इसके लिए कैमरे भी लगवाने की मांग करी है,लाइब्रेरी में किताबे मुहैया करवाने की मांग थी जिसपर कार्यवाही करते हुए किताबे मुहैया करवाने व लाइब्रेरी को अपग्रेड करने का आश्वासन दिया,कालेज में खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साधन बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाने की मांग थी जिसपर प्राचार्य ने कार्यवाही करते हुए बताया कि इस सम्बंध में कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा,कालेज में नए बच्चो के लिए कालेज द्वारा भव्य फ्रेशर्स व सीनियर साथियो के लिए भव्य फेयरवेल का आयोजन करवाया जाए इसको पूरा करने के लिए प्राचार्या ने आश्वस्त किया।,साथ ही पहले के भांति छात्र काउंसिल के लिए दफ्तर उपलब्ध करवाने व छात्र काउंसिल के लिए बजट आवंटित करने की मांग थी जिसपर प्राचार्या ने कालेज प्रधान को आश्वस्त किया कि इस बारे अभी कोई योजना उनके पास नही आई है क्योंकि हरियाणा में 22 वर्षो के बाद छात्र संघ चुनाव हुए है जैसे ही इस सम्बंध में कोई सूचना आएगी इसे पूरा किया जाएगा।कुलविंद्र ने बताया कि कालका कालेज का चुनाव 2019 विधानसभा चुनाव का सेमी फाइनल था जिसने यह प्रमाणित कर दिया है कि आने वाले कालका विस चुनावो में विजय बंसल की जीत निश्चित है क्योंकि कालका का युवा विजय बंसल के साथ है।

रोहतक के मेयर पद के बीजेपी के प्रत्याशी मनमोहन गोयल के नामांकन की वैधता पर संशय


# 121 करोड़ रूपये के बिजली निगम के डिफाल्टर हैं मनमोहन गोयल , जबकि 100 रूपये का डिफाल्टर भी नहीं लड़ सकता निकाय चुनाव
# हाई कोर्ट से वसूली पर स्टे का बहाना बना कर बीजेपी गोयल को प्रत्याशी बनाने पर अड़ी, लेकिन विरोधी गोयल का नामांकन रद्द कराने पर देंगे जोर


रोहतक :

मेयर पद के बीजेपी के प्रत्याशी मनमोहन गोयल के नामांकन की वैधता को ले कर संशय के बादल मंडराने लगे हैं । मनमोहन गोयल ने बिजली निगम से जो अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेकर निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा कराया है , उसमें साफ लिखा है कि मनमोहन गोयल और उनकी कंपनी ‘फेयरो अलोयज लिमिटेड’ पर बिजली निगम का 121 करोड़ रूपये का बिजली बिल बकाया है । स्थानीय निकायों की निर्वाचन संबंधी नियमावली के मुताबिक बिजली निगम के बिल का भुगतान करने में नाकाम या डिफाल्टर रहने वाला कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता । इसके लिए बिजली निगम से एनओसी लेना एक आवश्यक व अनिवार्य औपचारिकता है ।

मनमोहन गोयल के नामांकन पत्र की वैधता को चुनाव आयोग में कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं । गोयल ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जो एनओसी पेश की है , उसमें साफ लिखा है कि वे 121 करोड़ रूपये के डिफाल्टर हैं । साथ ही यह भी लिखा है कि 121 करोड़ रूपये की वसूली का मामला हाई कोर्ट में पैंडिग है और वसूली पर कोर्ट का स्टे है ।

बेशक वसूली पर कोर्ट का स्टे है और वसूली की रकम की मात्रा को लेकर निगम व मनमोहन गोयल के बीच विवाद है , लेकिनयह भी स्पष्ट है कि मनमोहन गोयल और उनकी कंपनी पूरी रकम को नाजायज नहीं मानती यानि जितनी रकम वे जायज मानते हैं , कम से कम उतनी रकम के तो वे डिफाल्टर हैं ही । यह भी एक सच्चाई है कि मनमोहन गोयल न केवल बिजली निगम के डिफाल्टर हैं बल्कि हाई कोर्ट ने उन्हें डिफाल्टर होने के चार्ज से मुक्त भी नहीं किया है । ऐसी स्थिति में यदि निर्वाचन आयोग उन्हें डिफाल्टर मानने से इंकार करता है और उनके नामांकन पत्र को सही करार देता है तो साफ है कि निर्वाचन आयोग के अधिकारी सरकार के दबाव में हैं ।

मालूम हुआ है कि बिजली निगम ने राज्य के एक मंत्री के दबाव पर मनमोहन गोयल को गोलमोल एनओसी दी है और हाईकोर्ट में केस के पैंडिंग होने का बहाना बनाया गया है । लेकिन कानून के जानकार इस बहाने को सिरे से खारिज कर रहे हैं ।

पता चला है कि मेयर पद के कुछ प्रत्याशी कल नामांकन पत्रों की जांच के समय इस मुद्दे को जोरशोर से निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के समक्ष उठा सकते हैं और हाई कोर्ट से दिशा निर्देश या स्पष्टीकरण लिये जाने की मांग कर सकते हैं ।

यह भी पता चला है कि कुछ लोग मनमोहन गोयल के नामांकन की वैधता को हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी भी कर रहे हैं । इन लोगों का तर्क यह है कि जब मामूली रकम के डिफाल्टर व्यक्ति को भी चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है तो मनमोहन गोयल के मामले में ढ़ील क्यों ?

कानून विशेषज्ञों का कहना है कि यदि मनमोहन गोयल चुनाव जीत जाते हैं और निकट भविष्य में हाई कोर्ट फैसला दे देता है कि बिजली निगम की वसूली जायज है और मनमोहन गोयल को यह रकम निगम को अदा करनी ही होगी , तब मेयर का चुनाव स्वत: ही रद्द हो जाएगा , क्योंकि नामांकन के समय गोयल डिफाल्टर माने जाएंगे ।

अब देखना यह है कि निर्वाचन अधिकारी इस मामले में क्या फैसला लेते हैं ? सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता मनमोहन गोयल को अपना प्रत्याशी बनाए रखने पर पूरी तरह आमादा हैं , जबकि अन्य प्रत्याशी उनके नामांकन को रद्द कराने पर अड़ते हुए लग रहे हैं ।

Baroda Univ. Students Visited Centre for Social Work, Panjab University

Chandigarh December 7, 2018

47 IIIrd Year Bachelors of Social Work students along with two faculty members from MS University Baroda visited the Centre for Social Work, Panjab University. Dr Monica Munjial Singh, Chairperson along with faculty members Dr Gaurav Gaur and Field Supervisor Mr Prashant Sharma gave an overview of the course and the field work practicum. The students of both the Universities had an academic interaction which proved beneficial at both ends.

PU VC inaugurated Mobile Dental Van at PU

Photo: Rakesh Shah

Chandigarh December 7, 2018

Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University (PU), Chandigarh today inaugurated and dedicated a mobile Dental Van to provide better Ooral Health Care to the residents of tricity especially addressing to the rural population.

The Van consists of two Dental Chair units fully furnished with X-rays, Extraction Facilities, Root Canal Treatment (RCT) facilities and other dental equipment required for elementary dental care, informed Prof. Ashish Jain, Acting Principal, Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, PU.

VC said, with the installation of this mobile dental van, PU fulfills its promise to provide a better oral health care facility to the residents of the city.  The van is designed to cater to the needs of the under-privileged citizens in the nearby rural areas and it also has a portable dental chair and accessories which can be taken
to the interiors of rural areas.  The mobile van shall be used in conjunction with other social wings of Chandigarh Administration and other NGOs for better oral health care of tricity residents.

Prof. Shankarji Jha, Dean University Instructions, Prof. Neena Capalash, Dean Student Welfare (W), Sh. R.K. Rai, XEN, Sh. Anil Thakur, Deputy Executive Engineer were also present.

PU VC interacts with students

Photo: Rakesh Shah

Chandigarh December 7, 2018

Prof. Raj Kumar Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh in his initiative of one-to-one interaction with the students for the holistic development of PU, had an informal meeting with the students from Departments of Chemistry, University Institute of Legal Studies, University Insitute of Engineering Technology and Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital Panjab University Chandigarh, here today.

Various issues related to students and services in the department were discussed. All concerted steps would be taken to address the issues raised by the students, assured PU VC.

Two Days International Seminar The Legacy of Guru Nanak Dev Ji concludes at PU

Photo: Rakesh Shah

Chandigarh December 7, 2018

On the second day of the two day international seminar on The Legacy of Guru Nanak Dev Ji in honour of his 550th birth anniversary organised by Department of Guru Nanak Sikh Studies, Punjab University, Chandigarh focused on the social aspect of The Legacy. The session begun with Shabad followed by a warm welcome by the academic incharge of the department Prof. Jaspal Kaur Kang. This session was chaired by Dr. Gurmeet Singh former head of Department  Punjabi, Guru Nanak Dev University Amritsar, Dr. Rajendra Singh Bhatti former  head of department of Punjabi, Kurukshetra University. Dr. Shavinder Singh Gill, Vice-Chancellor Baba Farid University Faridkot was the guest of honour. in the session Dr. Balwinder Bhatti read a paper on ‘Guru Nanak : symbol of Social-Cultural revolution’ Dr. Mohammed Habib said Baba Nanak gave respect to islam and highlighted that Guru Nanak Dev ji’s Bani  and teaching would have been inculcated  in our lives.

Dr Rajesh Jaiswal presented a paper on ‘Guru Nanak- symbol of Social Justice’ Dr shivinderpal Kaur focused on Guru Nanak’s contribution to  humanitarianism. Other Scholars  who presented papers in the session include Dr. Manvinder Singh, Dr. Gurmail Singh, Dr.Harmail Singh, Dr. Kirandeep Singh and Dr. Harpreet Singh. The session was conducted by Dr. Praveen Kumar.

The second session focused on music painting and media perspective of Guru Nanak Dev Ji. The session was chaired by Dr.Gurnam Singh, Head, Gurmat Sangeet Department, Punjabi University Patiala
from the Guest of Honor was Dr. Rawail Singh from Delhi University and the famous novelist Jasbir mand was a special invitee. the session saw  presentations by Dr. Gurpreet Kaur, Dr. Jasbir Kaur Puneet, Dr. Pali
Bhupinder Singh Dr. Jagtej Grewal, Dr. Narender and  Dr. Ranjit Singh.

The subject expert gave presidential remarks on the presentations. The session was conducted by Dr. Akwinder Kaur.

The valedictory session of the seminar was presided over by Prof. B.S. Ghuman  Vice Chancellor Punjabi University Patiala. He appreciated the initiative taken by the Department of Guru Nanak Sikh
studies and Prof. Sartaj Trilochan Singh former MP and Prof.Shankarji Jha, Dean University Instructions, PU addressed the gathering. Prof. Tirlochan Singh in his address stressed that a book be written on the journey of Baba Nanak Ji in and around the world.

Dr. Amardeep Kaur presented a report on  Two Day international seminar the guest of honour in this session. Dr. Madhav Kaushik President Chandigarh Sahitya Academy, Dr.Narender Singh Virk, Director Haryana Sahitya Academy, Shri Gulzar Singh Sandhu, Vice President Chandigarh Sahitya Academy Prof. R.P.S. Josh and Smt. Sartaj Lamba participated in the valedictory session. Dr. Gurinder Singh Mann in the valedictory  addressed said new perspectives on Guru Nanak Dev Ji ‘s Writing, Life and Teaching have been  highlighted in the ongoing research. He feel that these new perspective would be incorporated by young Scholars at the end of the session Dr.Jaspal Kaur Kang director of Two day international seminar and Academic Advisor of Department of Guru Nanak Sikh studies thank all the guests, Participants, professors, research Scholars and students for making the seminar a great success.

Enactus team of PU wins KPMG Business Ethics Grant of Rs.50000

Photo: Rakesh Shah

 

Chandigarh December 7, 2018

The Enactus team of Panjab University has won laurels for the university yet again. In its effort to continuously bring about a change in the society and uplift those at the bottom of the pyramid, the team applied for the KPMG Business Ethics Grant. Out of a total of 58 Enactus teams nationwide, Enactus team of Panjab University made it to the top 20 and has won a grant worth Rs. 50,000. The team has big plans to accomplish with the said money and will certainly continue to build a better world.

Library Extension of Reading Hall inaugurated at PU

Photo: Rakesh Shah

Chandigarh December 7, 2018

On the persistent demand of students to provide more reading space to students, an  Extension of Reading Hall of A.C. Joshi Library was today inaugurated by the Vice Chancellor Prof. Raj Kumar at Guru Teg Bahadur Bhawan, Panjab University, Chandigarh. The present reading Hall in A.C. Joshi Library accommodates around 500 students. This additional space would accommodate approximate 150 students at present which will be increased in future. The Reading Hall will remain open from 10:00 a.m. to 6:00 p.m. on all week days.

Prof. Shankarji Jha, Dean University Instructions, Prof. Emanual Nahar, Dean Student Welfare, Prof. Neena Capalash, Dean Student Welfare (W), Ms. Rashmi Yadav, Librarian, Prof. R.K. Singla, Computer Centre, Sh. R.K. Rai, XEN, Sh. Anil Thakur, Deputy Executive Engineer were also present.

Armed Force Flag Day Celebrated by NCC Wing, PU

Photo by Rakesh Shah

Chandigarh December 7, 2018

National Cadets Corps (NCC), Panjab University in collaboration with Panjab University Security celebrated ‘Armed Force Flag Day drive’, here today. The drive was inaugurated with presenting and tagging ‘Armed Force Flag’ to Prof. Raj Kumar Vice Chancellor, Panjab University by  Dr. Kuldeep Singh, Chairperson Police Administration and NCC Coordinator.

Photo: Rakesh Shah

The NCC cadets distributed Armed Force Flags in whole Panjab University Campus in teams and collected donation for the family of martyrs and men and women in uniform, informed Dr. Kuldeep Singh and NCC Coordinator.

Others present on the occasion included Prof. Ashwani Kaul, Chief Security Officer, Dr Muneeshwar Joshi, Secretary to Vice Chancellor along with NCC cadets and security personnel.