लोगों ने प्रशासन की अनदेखी के चलते कच्ची सड़क का निर्माण स्वयं कर लिया

Citizen Reporter Shubham Tiwari Dariyabad

योगी सरकार ने अभी तक नहीं बनावाया रास्ता बसंतपुर से सेमरी व उमरहा को जाने के लिए नही था रास्ता करीब दो साल हो गये लेकिन सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जहा गांव के लोग पस्त है वही अधिकारी लोग मस्त है कोई बार सूचना देने पर अधिकारियों ना जांच की ना देखने आये वहीं गांव के लोगों ने तंग होकर आने जाने के लिए रास्ता बनाया जहां मौके पर प्रगतिशील समाजवादी के जिला उपाध्यक्ष शिवम तिवारी, मुकेश कुमार, राजकुमार, मनीष, राम बरन, सुरेश, बृजेश सिंह, शिवाजीत,राम बरन, अवधेश,  रामबरन, राम बोध, शिवकिशोर, और लोग मौजूद थे गांव के लोगो द्वारा आने जाने के लिए रास्ता बनाया गया।

 

भारत शर्मा ने बिगाडे किशनपोल के समीकरण


भारत शर्मा ने शक्ति प्रदर्शन कर हजारो की संख्या अपने समर्थको के साथ वाहन रैली निकालकर माहौल को भगवामय बना दिया जिसमे शहर की कई संस्थाओ ने अपना समर्थन दिया


जयपुर शहर की किशनपोल विधान सभा में सबसे रोचक मुकाबला बन गया है भाजपा और कांग्रेस के अलावा हिन्दुत्व के नाम पर निर्दलीय चुनाव लड रहे धरोहर बचाओ समिति के सरंक्षक भारत शर्मा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया।  किशनपोल विधान सभा मे कुल करीब दो लाख वोटर है जिनमे से करीब 70 हजार मुस्लिम मतदाता है ।  पिछले 15 साल से भाजपा के विधायक रहे मोहनलाल गुप्ता को पुन: प्रत्याशी बनाया है जिनसे स्थानीय जनता मे शहर मे वसुंधरा सरकार द्वारा  हिन्दू मन्दिरो के गिराए  जाने से नाराजगी दिख रही है जबकि निर्दलीय उम्मीदवार भारत शर्मा ने लगातार पांच साल मन्दिरो को गिराए जाने  का विरोध किया तथा आन्दोलन किये जिससे हिन्दूवादी मतदाताओ का रूझान भारत शर्मा की तरफ दिख रहा है।  उधर कांग्रेस ने मुस्लिम मतदाताओ की अच्छी संख्या होने के कारण कांग्रेस की ओर से  व्यवसायी अमीन कागजी प्रत्याशी हैं।

मतदाता सचिन राय दधिची ने बताया कि क्षेत्र मे वर्तमान विधायक के खिलाफ मन्दिरो को तोडे जाने को लेकर रोष है जिससे ज्यादातर हिन्दु धर्माबलम्बी भारत शर्मा के साथ है जिसका नुकसान वर्तमान विधायक मोहनलाल गुप्ता को हो रहा है ।  स्थानीय निवासी मुकुल शर्मा के अनुसार जयपुर शहर लघुकाशी के नाम से पहचाना जाता है जहां हजारों की संख्या मे मन्दिर है लेकिन वर्तमान सरकार ने शहर मे विकास के नाम पर कुल 132 मन्दिरो को तोडा गया जिससे हिन्दु समाज आहत हुआ है तथा धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने ही सडको पर उतरकर मन्दिरो के बचाव मे सरकार से लडाई लडी है जिन्हे हर समाज और वर्ग का समर्थन मिल रहा है।  संघ के स्वयंसेवक भी मौन तरीके से हिन्दुवादी प्रत्याशी को ही मिल रहा है।  जिससे वर्तमान विधायक चिंतित दिखाई देना स्वाभाविक है ।

कुल मिला कर  मुकाबला मोहनलाल गुप्ता ,कांग्रेस के अमीन कागजी और भारत शर्मा के बीच  है।

रेनबो लेडीज क्लब ने मनाई “रेट्रो थीम पार्टी “

फोटो और ख़बर: कपिल नागपाल

अमिता पंवार को मिला पहला पुरस्कार पुराने गीतों पर नृत्य करने पर “एक बार फिर याद किया गया 1980-70 शतक को”

पंचकुला

1 दिसंबर को रेनबो लेडीज क्लब द्वारा होटल सोलिटेर में रेट्रो थीम पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे क्लब की सैंकड़ों महिलाओ ने हिस्सा लिया | सन 1970एवं 1980 वी शतक का माहौल बनाया गया | क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ज्योति सहगल ने बताया की शहर में पहली बार रेनबो लेडीज क्लब द्वारा इस तरह का आयोजन किया गया और इसमें शहर की महिलाओ, बच्चो एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया | सभी महिलाए पुरानी एक्ट्रेस की तरह तैयार होकर आई थी कोई सायरा बानो तो कोई मुमताज, कोई ज़ीनत अमान तो कोई पाकीजा की पोशाक पहनकर आई थी। इसमें क्लब की महिलाओ द्वारा कई तरह के ग्रुप डांस, सोलो डांस, डियूट डांस, कपल डांस एवं सिंगिंग आदि परफॉर्म किये गए जिसमे ‘झुमका गिरा रे’ पर अमिता पंवार ने  नृत्य करके सबको दिल मोह लिया, दम मारो दम, बिंदिया चमकेगी, मेरा नाम चिन चिन चु , होंटो पर ऐसी बात, जैसे कई तरह के पुराने गांनो पर परफॉर्म किया गया | महिलाओ से पूछने पर उन्होंने बताया की आज उन्हें यह आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है रेनबो क्लब ने उनकी पुराने यादे ताजा करवा दी है | इसमें बेस्ट ड्रेस में पहला इनाम अमिता पंवार को दूसरा इनाम भारती अग्रवाल को और तीसरा इनाम काजल को दिया गया | इसके इलावा कई तरह की गेम्स खेली गई | इस मोके पर हाल ही में ‘मिसेज एशिया युनिवर्स’ बनी मिसेज सरबजीत कौर , रयाज़ प्रोडक्शन के डायरेक्टर एवं प्रोडूसर प्रदीप सिंह, डॉक्टर ललित वरमाणी एवं मशहूर सिंगर शीनू सेतीया जी विशेष अतिथि रहें|

पूनम सहगल ने बताया की इसकी तैयारी काफी समय से बहुत जोरो शोरो से चल रही थी इसके लिए क्लब द्वारा फ्री डांस वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया था जिसमे सभी को 1970 एवं 1980 वि शतक के गांनो पर फिगर न फिजिक जिम सेक्टर 16 द्वारा कोरोग्राफ़र मुकेश एवं द्वारा फ्री डांस सिखाया गया था | ज्योति सहगल ने बताया की उन्हें यह कार्यक्रम आयोजित करने में बहुत ही मेहनत करनी पड़ी | उनके लिए यह एक चुनौती थी उन्होंने बताया की आज से पहले बहुत से थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये है परन्तु इसमें अलग बात यह थी की यह थीम तबका है जब वह पैदा भी नहीं हुई थी उन्होंने हमारे माता पिता एवं दादा दादी के समय को एक बार फि से ताजा कर दिया | उन्होंने बताया की इसके लिए उन्होंने गूगल की बहुत मदद ली और आज इस कार्यक्रम को सफल बनाया | वह क्लब की सभी सदस्यो का दिल से धनयवाद करती है जिन्होंने उनकी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी सहायता की |

भारतीय कुश्ती रही दिशा में, टोक्यो में बेस्ट प्रदर्शन करेगा भारत: योगेश्वर

-गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के एनुअल डे पर स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने किया बच्चों काे ऑनर
चंडीगढ़।
पद्मश्री पहलवान योगेश्वर दत्त का मानना है कि भारतीय कुश्ती सही दिशा में बढ़ रही है और आने वाले समय में देश को कई स्टार पहलवान मेडल दिलाएंगे। गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के एनुअल डे पर बच्चों को मोटिवेट करने के लिए पहुंचे योगेश्वर ने कहा कि आपको अगर आने वाले ओलंपिक की तैयारी करनी है तो नन्हे रेसलर्स के साथ मेहनत करनी होगी। हम हमारी एकेडमी में यही कर रहे हैं और वहां पर 200 रेसलर्स के साथ वहां अभ्यास किया जा रहा है। एकेडमी में ज्यादातर रेसलर 8 से 16 साल की उम्र के ही हैं। हम उन्हें 2024 और 2028 ओलंपिक के लिए तैयार कर रहे हैं।
वहीं योगेश्वर ने बजरंग समेत पांच रेसलर्स को टोक्यो ओलंपिक मेडल का सबसे बड़ा दावेदार बताया। उन्होंने कहा कि मैंने बजरंग को काफी करीब से देखा है और वो मुझे अपना मेंटर भी मानता है। एक मेंटर का काम होता है कि कमियों को दूर करे और कमजोरियों को बताए। मैं यही काम करता हूं और मुझे विश्वास है कि जिस तरह से बजरंग आगे बढ़ रहे हैं वो ओंलंपिक मेडल जरूर जीतेंगे। योगी ने कहा कि कई और पहलवान भी हैं जो अच्छा कर रहे हैं, इनमें पूजा, विनेश, संदीप तोमर आदि का नाम शामिल है। हम सभी को उन्हें मोटिवेट करना चाहिए।
अनुशासन हर गेम के लिए जरूरी:
गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए योगेश्वर ने कहा कि अनुशासन हर किसी के लिए जरूरी है। फिर वो चाहे गेम में हो या फिर पढ़ाई में। बजरंग हमेशा फोन से दूरी रखता है और वो अपनी गेम से जरूरी किसी को नहीं मानता। ये अनुशासन ही है जो बनाए रखना मेंटर का काम होता है। मैं हमेशा उसकी मदद करता हूं और अनुशासन की बदौलत ही वो यहां तक आ सका है। आज वो देश का नंबर वन रेसलर है तो सिर्फ अनुशासन की बदौलत।