Bhopal gas tragedy: Rajiv Gandhi govt ignored help from Italy, reveals note; 34 yrs on, relief still a distant dream

Editor’s Note: 

More than 700 documents accessed from former prime minister Rajiv Gandhi’s office reveal how horrible relief and rehabilitation measures by the authorities, and a company determined to hide the truth led to more deaths in the aftermath of the Bhopal gas tragedy. This three-part series uncovers how a dysfunctional administration at the state and Centre failed to contain the crisis 34 years ago, and how it’s taking lives even today.

Curtsy, Yatish Yadav

New Delhi:

Homi JH Taleyarkhan was serving as Indian Ambassador to Italy when the poisonous gas leak caused mayhem in the city of lakes. His letter marked as ‘important’ in the Prime Minister’s Office (PMO) file no (17/2049/A/86-III) reveals that Italian government, which had faced similar kind of disaster at Seveso near Milan in 1976, had rushed to Taleyarkhan offering help to deal with the tragedy but the Indian government appeared to be ‘not interested’. This is evident from Taleyarkhan’s letter to Sarla Grewal, then secretary to former prime minister Rajiv Gandhi. Taleyarkhan and Grewal are no more. She died in 2002 while Taleyarkhan passed away in June 1998.

“As soon as the Italians came to know about our Bhopal tragedy, they had come rushing to me in Rome as the Ambassador of India to explain all the remedial measures including the latest technology that they had applied at the time of a similar disaster they had suffered at Seveso near Milan in 1976. They had taken me to see the area and the steps they had taken. After the round they had organised a full-fledged conference to explain everything and had given me special video cassette and colour albums with commentary and captions specially done for us in English and had offered all help possible without any obligation whatsoever and purely out of love for our country and our people. I had sent it to our ministry concerned through the Ministry of External Affairs, but in spite of reminders I had heard nothing further,” Taleyarkhan wrote in the letter dated 28 October, 1986.

The date is significant because it was already 22-months since the tragic incident had happened in Bhopal and the Indian administration was scrambling to ensure remedial measures. Taleyarkhan had also sent a note on the Italian rehabilitation plan just a month after Bhopal tragedy and had eveb admitted it ‘most impressive action’ on the record.

Former prime minister Rajiv Gandhi’s (right) administration ignored help from Italian government in the Bhopal gas tragedy, reveal PMO files

The Seveso disaster in the chemical manufacturing plant had caused long-term health problems for 37,000 people. The Italians had divided the area in three zones, on the basis of gas leakage impact. The first zone called as zone ‘A’ which comprises of the area where the multinational chemical company plant was located was virtually razed to the ground, completely demolishing the buildings, the plant and machinery. The Italian government had offered Taleyarkhan that they were ready to provide assistance to India on sampling methods for soil and water contamination evaluation, clean up of designs, health monitoring of population and workers, safe disposal of hazardous waste, legal aspects like indemnification, compensation and visit of Italian experts to Bhopal.

Ignoring the cost of human existence

The PMO acknowledged Taleyarkhan letter and Italian offer only in November 1986 when JN Chaubey, a director-level officer sent an internal note to the additional secretary handling Bhopal issue. Taleyarkhan had by the time returned to India and had joined the minorities commission as a member.

The PMO note (4715) dated 4 November, 1986 said, “JH Taleyarkhan, member, Minorities Commission, has written to (additional) secretary regarding a note he had sent to the Ministry of External Affairs when he was the Indian Ambassador in Italy. His note deals with his visit to an area called Seveso near Milan, Italy, in February 1985 where relief and rehabilitation measures had been taken by Italians after a chemical disaster at Seveso in 1976. The note describes how the rehabilitation measures were taken in this area. The Seveso lesson could be very relevant to Bhopal case. If approved, the report from Taleyarkhan will be sent to the Department of Chemicals and Petro-Chemicals with a request that the Italian experience should be utilised appropriately.”

Six days later the Taleyarkhan’s note was sent to DV Kapur, then secretary, Department of Chemicals, through PMO UO No 17(2049) to examine the Italian’s offer.


There is nothing in the files to suggest that the administration even after a massive costly delay took any initiative to accept the Italian government’s offer. It also appears there was serious disconnect between the government assessment and ground reality brought to the notice by the civil society organisations at a time when the Indian government and Union Carbide were fighting the legal battle.


Non-profit organisations like Association For Protection of Democratic Rights had alleged that gas victims were yet to get any justice while a working group headed by BJ Heerjee, then additional secretary in the home ministry was satisfied with the progress on the ground. This group comprising of bureaucrats was set up by the government to assess the relief and rehabilitation measures taken by the state government. The group, which made a trip to Bhopal on 5-6 September, 1986, had observed that medical services were substantially improved and persons requiring medical attention had easier access to facilities.

“By now, 2,233 persons have been identified as dead due to gas leak. In January 1986, the number stood at 1,784. By the end of September 1986, the state government have made payment of Rs 10,000 for each of the 1,853 dead persons. The state government had included drainage, paving of roads, street lights and drinking water outlets in affected colonies in their environmental improvement programmes. After a visit to one of the badly affected areas, the group felt that the programme has to be considerably stepped up. It is necessary that this work is completed as quickly as possible because of many other implications apart from the benefit to the inhabitants,” the report had said.

A draft report prepared by the Ministry of Home Affairs said: “It is indeed regrettable that the profound help from (a) foreign government and international agencies did not materialise at all.”

For Union Carbide, it was business as usual

Despite the massive disaster, Union Carbide was not considered a pariah in the government corridors. A civil society group, International Coalition For Justice in Bhopal (ICJIB), formed in Australia for justice to gas victims had accused the Rajiv Gandhi government for entering into commercial transactions with Union Carbide ignoring the suffering of victims.


In a letter, dated 3 December, 1986, the ICJIB said, “It is reported that in 1985, after the occurrence of the Bhopal disaster, Union Carbide India Limited (UCIL) was awarded a Rs 100 million (approximately $8 million) contract by the Madhya Pradesh government for the manufacture/ distribution of condoms.”


The letter triggered an emergency meeting in the PMO to discuss the allegations. The internal note dated 9 February, 1987, and signed by Chaubey admitted that UCIL was indeed doing business in India after Bhopal disaster but the contract was signed prior to the tragedy.

“This aspect was checked up with the (then) additional secretary, family welfare in the Department of Health who informs us that under their programme of social marketing, they were distributing condoms to 10 major companies in the country, with largest retail outlets, so that their network would be utilised for marketing condoms in rural areas. This arrangement with UCIL was reached prior to the Bhopal case. This arrangement is still continuing and UCIL outlets are selling condoms in Bihar, Uttar Pradesh, Jammu and Kashmir but not in Madhya Pradesh,” the note said.

A day later, GK Arora, then additional secretary in the PMO, told the officials that they need to explore options to move UCIL share in condom distribution to some other firms.

“The arrangement existing between the Ministry of Health and the Union Carbide for social marketing of contraceptives should be examined afresh. Efforts should be made to get some other companies including multi-nationals such as Hindustan Lever, ITC, etc, to pick up UCIL’s share,” GK Arora wrote.

Relief eludes survivors

File image of a demonstration on Bhopal gas tragedy in 2010

Thirty-four years later, nothing seems to have changed for the survivors of the Bhopal gas tragedy. Documents obtained by Bhopal Group for Information and Action (BGIA) under the Right To Information Act shows that funds meant for providing employment to survivors and their children have been diverted to build drains, roads and parks. Similarly, BGIA said, almost one-third of the funds meant for the housing of residents in the vicinity of the Union Carbide factory is also being diverted for the same purpose.

The Central Government in 2010 had approved a new action plan with Rs 272.75 crores for rehabilitation projects comprising of economic rehabilitation as well as the construction of houses for residents near Union Carbide factory in Bhopal. Documents obtained from the Department of Bhopal Gas Tragedy Relief and Rehabilitation shows the lackadaisical approach of the state and the Central Government. Rachna Dhingra of the BGIA expressed concern about the complicity of the Central Government in the misutilisation and misappropriation of funds meant for Bhopal gas tragedy survivors.

“In 2014, we sent hard evidence of misappropriation of Rs 18 Crores meant for economic rehabilitation of survivors to the CBI and to the Ministry of Chemicals that had provided the funds. No action has been taken against the known culprits till date. Documents show that in March this year the Ministry of Chemicals approved diverting of funds meant for survivors after objecting to it for three years,” she said.


The documents show that till December 2017, only Rs 129.50 crore was spent despite the lapse of eight years. As far as economic rehabilitation was concerned, Rs 104 crore was allocated in 2010 but only Rs 18.13 crore was spent. Minutes of Meeting of the Ministry of Chemical and Fertilizers with principal secretary, Bhopal Gas Tragedy Relief and Rehabilitation, Madhya Pradesh, shows the decision to divert unutilised funds were taken in March 2018.


“The balance unspent amount of Rs 14 crore under Social Rehabilitation for Construction of Houses to (Bhopal) gas (tragedy) victims and the amount of Rs 60.75 crore out of Rs 85.87 crore under Economic Rehabilitation (total of Rs 74.75 crore) may be spent for social and environmental facilities (construction of roads, khadanja, drainage, street lighting, etc) in the gas affected areas with the approval of the Cabinet,” documents revealed.

There are still loopholes in the disbursement of ex-gratia to the victims after more than three decades. Notes from of another meeting held in September reveal a shoddy state of affairs: “The Cabinet had sanctioned the disbursement of ex-gratia to 5,295 death cases in the year 2010. Thereafter, it was detected during scrutiny of records that 30 cases which awarded compensation under death category had erroneously been left out from the list of 5,295. The in-charge registrar brought out a total number of 35,455 cases sanctioned under the category of temporary partial disablement resulting in reduced capacity to earn livelihood; 34,229 cases were decided till July 2017.”

भोपाल गैस कांड: जिन्हें आज भी नहीं भूला उस रात का दर्द

साभार: विनय कुमार

भोपाल में दिसंबर के पहले हफ्ते की रात बहुत सर्दी नहीं होती. 2 दिसंबर 1984 की रात भी कुछ ऐसी ही थी. जेपी नगर और आस पास के लोगों के लिए वह रात सामान्य होती…अगर वहां यह दर्दनाक हादसा न होता. 3 दिसंबर 1984 की सुबह अपने साथ एक ऐसी काली सुबह लेकर आएगी, इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था.

2 दिसंबर की रात को क़ाज़ी कैंप, जेपी नगर (आज का आरिफ नगर) और उसके आसपास के इलाके के लोग रात का खाना खाकर सो गए थे. नई सुबह का इंतजार करते हुए लोगों ने कुछ योजनाएं बनाई होंगी. पता नहीं कितने युवक और युवतियों ने अपने प्रेम की कुछ बातों के लिए अगले दिन को चुना होगा. बच्चे रविवार होने की वजह से रोज से कुछ ज्यादा ही खेलकूद कर थके होंगे और उनकी माओं ने उनको किसी तरह खिला पिला कर सुलाया होगा कि कल फिर खेल लेना.

कुछ के लिए आने वाला सोमवार, 3 दिसंबर रोजगार के नए मौके लेकर आने वाला था. कुछ घरों में मेहमान भी उसी रात आए थे और उन घरवालों को भी यह भान नहीं रहा होगा कि यह मेहमान अब वापस नहीं जा पाएगा. उस इलाके में कुछ शादियां भी उस दरम्यानी रात को हो रही थीं. कुछ दूल्हा-दुल्हन भी पहले मिलन की आस लिए दुनिया से कूच कर गए.

उस रात की सुबह नहीं

आधी रात के बाद जब पुराना भोपाल, चंद पुलिसवालों, चौकीदारों और बीमारी से खांसते-खंखारते बुजुर्गों को छोड़कर गहरी मीठी नींद में सोया था तो किसी को खबर तक नहीं थी कि आरिफ नगर की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री उनके लिए जीने का नहीं बल्कि मरने का सबब बन जाएगी.

उस फैक्ट्री में मौजूद तमाम गैस के टैंकों के नंबर भले ही तब के कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों को याद रहे हों लेकिन आगे चलकर टैंक नंबर E-610 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया और भोपाल के लोग चाहकर भी इस नंबर को भूल नहीं पाएंगे. यह वही दुर्भाग्यशाली टैंक था जिससे गैस लीक हुई थी.

चाहे दुनिया की कोई भी कंपनी हो और वह लोगों के भलाई की कितनी ही बात करे, उसके लिए कहीं भी अपनी फैक्ट्री लगाने के पीछे सबसे अहम कारण वहां से मिलने वाला मुनाफा ही होता है. यह बात हर देश में भी लागू होती है, चाहे वह विकसित हो या विकासशील हो. बस विकसित देशों में इंसान की जिंदगी को तवज्जो दी जाती है और ऐसे कारखाने जो इंसानों या समाज के लिए खतरनाक होते हैं, उनको आबादी से दूर बनाया जाता है.

भोपाल में भी यूनियन कार्बाइड ने जब अपनी फैक्ट्री क़ाज़ी कैंप के पास 1969 में शुरू की थी, तब भी यहां आबादी थी. फर्क़ बस इतना था कि हिन्दुस्तान विकासशील देश था और यहां पर इंसानों की जिंदगी की कीमत कुछ खास नहीं थी. वैसे भी यूनियन कार्बाइड कीटनाशक दवाएं बना रही थी, बस गलती से इंसान भी कीट-पतिंगों की मानिंद उस हादसे में मारे गए.

इस देश में पैसे के बल पर कहीं भी कुछ भी किया जा सकता है और प्रशासन ऐसे उद्योगपतियों के कदमों में अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए तत्पर था, बशर्ते उनको मुंहमांगी कीमत मिल जाए.

अंदेशा था फिर लापरवाही क्यों?

ऐसा नहीं है कि किसी को इसका अंदेशा नहीं था. उस दुर्भाग्यपूर्ण रात के पहले भी कई बार छोटे-मोटे हादसे उस कारखाने में हो चुके थे. गैस लीक की छोटी मोटी घटनाएं हुई थीं. एकाध मजदूर उसमें मारे भी गए थे. अख़बारों में यूनियन कार्बाइड कारखाने की लोकेशन पर कई बार सवाल खड़े किए जा चुके थे लेकिन न तो किसी को फर्क़ पड़ना था और न पड़ा.

कारखाना अपनी गति से चलता रहा और शायद अगले कई सालों तक ऐसे ही चलता रहता, अगर उस रात वह हादसा नहीं हुआ होता. सुरक्षा के मानकों को दरकिनार करके मुनाफा बढ़ाने की नीयत के चलते कारखाने में कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती थी लेकिन किसी का भी ध्यान उसकी तरफ नहीं था. यह कारखाना शुरू होने के ठीक 10 साल बाद 1979 में कंपनी ने मिथाइल आइसोसाइनाइट का उत्पादन शुरू किया. और इसके ठीक 5 साल बाद एक ऐसा हादसा हुआ जिसे इतिहास की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी मानी जाती है.

आज 34 साल बाद भी जेपी नगर, आरिफ नगर और आसपास के मोहल्लों में लोग उस दिन को याद करके सिहर जाते हैं. उस त्रासदी से किसी तरह बचने वाले लोग जब उस रात की कहानी सुनाते हैं तो दिल दहल जाता है.

कुछ यादें हैं कि जाती नहीं

पेशे से कारोबारी संजय मिश्रा उस समय करीब 16 साल के थे. उस रात वह घोड़ा नक्कास के अपने घर में परिवार के साथ सोए हुए थे. रात में गैस ने बहती हवा के साथ जैसे-जैसे अपना असर फैलाना शुरू किया, उनके इलाके में भी शोर मचने लगा. जो लोग खुले में थे या बाहर सो रहे थे, उनको घबराहट, बेचैनी और सांस में रुकावट महसूस हो रही थी.

किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि यह किस वजह से हो रहा है और हर व्यक्ति परेशान हाल में दूसरों से कारण जानने की कोशिश कर रहा था. तभी कहीं से खबर आई कि कार्बाइड कारखाने से जहरीली गैस लीक हो गई है और यहां से भागने में ही भलाई है.

मिश्रा के परिवार के सब लोग उठे और जो कपड़ा मिला उसे अपने नाक और मुंह पर बांधा और लाल परेड मैदान की तरफ दौड़ लगाई. उनको याद भी नहीं है कि उन्होंने अपने घर में ताला बंद किया था या नहीं. बस जान बचाने के लिए पूरा परिवार भाग रहा था. रास्ते में उनको जगह-जगह सड़क पर, गलियों में गिरे लोग और जानवर दिखाई पड़ रहे थे जो दम घुटने से छटपटा रहे थे.

भागते भागते उनका पूरा परिवार लाल परेड मैदान पहुंचा और उससे आगे जाने की उन लोगों में क्षमता नहीं बची थी. धीरे धीरे उनको महसूस हुआ कि वहां सांस लेने में ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही थी. आंखों में जलन भी कम थी तो सारा परिवार वहीं पूरी रात पड़ा रहा. कुछ ही देर में पूरा लाल परेड मैदान लोगों से भर गया. हर तरफ लोग कराह रहे थे. कुछ जिनका परिवार बिछड़ गया था, वह उनको याद करके रो पीट रहे थे. उन बिछड़े लोगों को यह अहसास हो गया था कि जो भी पीछे रह गया, वह शायद ही अब उनसे दोबारा मिल पाएगा.

अपनों को खोने की रात

हजारों लोगों ने एक ही रात में अपनों को खो दिया. सरकारी आंकड़ों में भले ही मारे गए लोगों का आंकड़ा 4000 से कम था. लेकिन असलियत में यह संख्या  50,000 से भी ज्यादा रहा.

उस हादसे के एक और प्रत्यक्षदर्शी विजय मिश्रा ने एक और बात बताई. उन्होंने बताया कि उस रात ठंड और दिनों की अपेक्षा ज्यादा थी. लिहाजा गैस ऊपर आसमान में नहीं जा पा रही थी. हलके पीले रंग की गैस की परत चारों तरफ फैली हुई थी और इस वजह से भी बहुत ज्यादा लोगों की मौत हुई.

एक और प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी उस रात का खौफनाक मंजर कुछ ऐसा था. अमन शर्मा उस समय लगभग 24 वर्ष के युवक थे और अपने परिवार के साथ रेलवे कॉलोनी में रहते थे. उस रात किसी परिचित की शादी थी तो बारात से खा पीकर आने में रात के बारह बज गए. उसके बाद वह भी परिवार के साथ सो गए. पिताजी रेलवे में थे और उनकी रात की पाली नहीं थी, इसलिए वह भी घर पर ही थे. रात जब शोर मचना शुरू हुआ तो सब लोग जागकर बाहर आए.

बाहर यूनियन कार्बाइड कारखाने से जहरीली गैस लीक होने की खबर मिली तो पूरा परिवार घर के दो स्कूटर से वहां से भागा. एक स्कूटर पर अमन अपने पिता और एक और सदस्य को लेकर मंडीदीप की तरफ भागे. दूसरे स्कूटर पर उनके बड़े भाई अपनी मां, बहन और अन्य सदस्यों को लेकर टी टी नगर की तरफ भागे.

अमन बताते हैं कि मंडीदीप पहुंचते-पहुंचते उनकी हालत स्कूटर चलाने लायक नहीं रह गई. वह एक दूकान के सामने स्कूटर लेकर लुढ़क गए. गैस लीक होने की खबर वहां भी पहुंच चुकी थी लेकिन वहां उसका असर बहुत कम था. वह आज भी वहां के दुकानदारों और मौजूद लोगों का आभार करना नहीं भूलते जिन्होंने उनको और इनके परिवार को झटपट घर के अंदर खींच लिया और पानी के साथ साथ बेनाड्रिल सिरप पिलाने लगे. कुछ देर में उन लोगों को राहत मिली और उनको अहसास हुआ कि फिलहाल मौत का साया उनके सर से हट गया है.

एक अफसोस यह भी

शर्मा को बस एक अफसोस यह है कि भागने के दौरान जब वह स्कूटर से पुल पार कर रहे थे तो कुछ लोगों के हाथ या पैर के ऊपर से उनका स्कूटर गुजर गया था. अमन के बड़े भाई टी टी नगर पहुंचते-पहुंचते बेदम होने लगे और वह भी सड़क के किनारे फुटपाथ पर गिर पड़े. इस तरफ भी गैस का असर कम था और वहां मौजूद लोगों ने उन लोगों को अपने घर में पनाह दे दी.

इस तरह उनका पूरा परिवार इस हादसे से बाल बाल बच गया. हालांकि इस हादसे के  बाद उनकी मां को सांस लेने में तकलीफ आजीवन रही. एक और बात उन्होंने बताई कि इस हादसे के बाद रेलवे स्टेशन या आसपास भिखारी अगले कुछ महीनों तक नजर नहीं दिए. जितने भी भिखारी थे वे सब इस गैस कांड के चपेट में आकर मारे गए.

भोपाल गैस त्रासदी इतिहास की सबसे भीषण त्रासदियों में से एक थी. अधिकांश लोगों को इससे बहुत आर्थिक क्षति उठानी पड़ी तो कुछ लोगों को इससे जाती फायदा भी हुआ. गैस कांड के अगले दिन एक स्थानीय नेता लोगों का हुजूम लेकर यूनियन कार्बाइड की तरफ बढ़े. उन्होंने लोगों को उनका हक़ दिलाने की भी बात की.

उसी बीच एक अफवाह तेजी से फ़ैली कि यूनियन कार्बाइड कारखाने में आग लगा दी गई है और अब जहरीली गैस का बहुत ज्यादा असर फैलने वाला है. इससे उस पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. इसके बाद उपद्रवियों ने जमकर घरों और दुकानों को लूटा. उस राजनेता की राजनीति की दुकान इसके बाद चल निकली.

एक किस्सा यह भी

रेलवे के दो अधिकारियों का किस्सा भी लोगों ने बताया. एक अधिकारी जो शराब पीने के लिए बहुत बदनाम थे, वह घर पर शराब पीकर सो रहे थे. जब चारों तरफ हल्ला मचा तो वह भी घर से बाहर निकले और चारों तरफ घूम-घूम कर लोगों से पूछने लगे.

इसी बीच शायद गैस या किसी और वजह से वह गिर पड़े और जब तक उनको घर ले जाया जाता, उनकी मौत हो गई. ये किस्सा सुनाने वालों का कहना है कि  घरवालों ने उनको ले जाकर उनके ऑफिस में बैठा दिया. बाद में उनकी मौत को ड्यूटी पर हुई मौत बताया गया. कुछ लोगों का कहना है कि उनके परिवार को इसका फायदा भी हुआ.

दूसरे अधिकारी उस समय ड्यूटी पर ही थे. उनको भी खबर लग गई थी कि गैस त्रासदी हो गई है. लेकिन उन्होंने अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ी और स्टेशन पर मौजूद लोगों की सलामती में लगे रहे. उसका नतीजा उनको आगे भुगतना पड़ा. उनकी पत्नी और बेटी दोनों गैस के चलते अगले दो दिनों में दुनिया में नहीं रहे. बेटा बाहर था तो वह बच गया लेकिन कुछ सालों बाद वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे. आज भी वह भोपाल रेलवे स्टेशन पर पागलों की तरह घूमते नजर आते हैं. मेरी भी मुलाकात उनसे एक बार स्टेशन पर ही हुई थी और उनसे जुड़े किस्से के बारे में मुझे बाद में पता चला.

तमाम अखबार, पत्रिकाएं और सरकारी अमला इस बात की तस्दीक़ करते हैं कि उस कांड का असर आज भी मौजूद है. बहुत से बच्चे आज भी अपंग या मानसिक रूप से कमजोर पैदा हो रहे हैं और पिछले 34 वर्षों में कितने ही लोगों ने धीरे धीरे कैंसर और अस्थमा जैसे रोगों से अपनी जान गंवा दी है.

लोगों को मुआवजा तो मिला है लेकिन उतना नहीं जितना मिलना चाहिए था. और जिन लोगों को इस हादसे में उनसे छीन लिया है, उनका दर्द कभी भर ही नहीं सकता. आज यूनियन कार्बाइड का कारखाना उजाड़ पड़ा है लेकिन जहरीले पदार्थों का अवशेष अब भी मौजूद है. जरूरत है इस हादसे से सबक लेने की जिससे भविष्य में कोई और गैस कांड या ऐसी कोई त्रासदी ना हो.

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्विमिंग में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्विमिंग में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान

फ़रीदाबाद सेक्टर 15 में एम स्पोर्ट्स अकैडमी द्वारा किया गया सम्मान समारोह का आयोजन वह दिन दूर नहीं जब फरीदाबाद के खिलाड़ी निकालेंगे पानी से सोने के पदक- विपुल गोयल विपुल गोयल ने हरियाणा के खिलाड़ियों और खेल नीति की जमकर की तारीफ

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुलिस विभाग के लिए आज पंचकूला में लिखित परीक्षा हुई

 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुलिस विभाग के लिए आज पंचकूला में लिखित परीक्षा हुई। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुलिस विभाग के लिए लिखित परीक्षा 35 लोकेशन व 48 केन्द्रों पर आयोजित की गई।

इन परीक्षा केन्द्रों पर CM फ्लाइंग स्क्वाड की DSP पूर्णिमा सिंह व DSP सुरेन्द्र वत्स ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। साथ ही गुप्तचर इकाई पंचकूला के कर्मचारी भी तैनात किए गए है, ताकि इन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सुचारु रुप से हो सके।

इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर तैनात ईन्चार्ज उम्मीद्वारों के लिए बनाए गए महिला फ्रिसिक्ंग स्थान पर एक महिला पुलिस कर्मी व पुरुष फ्रिसिक्ंग स्थान पर एक पुरुष पुलिस कर्मी तैनात किया गया है और सभी परीक्षा केन्द्रों पर ईन्चार्ज एक उप निरिक्षक पद का अधिकारी तैनात किया गया है। जिला पंचकूला के परीक्षा केन्द्रों पर 3 एसीपी व 11 निरिक्षक लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन के द्वारा भी अलग से डयूटी मैस्ट्रिैट नियुक्त किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 12,554 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 12.00 तक हुई।

पंचकुला कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे दुष्यंत चौटाला खेमे के सेनापति डॉ के सी बांगड।

 

के सी बांगड़ ने भारत पाक के विभाजन का हवाला देते हुए कहा कि हमें भी अब इस परिवार के राजनैतिक विभाजन के बाद खुद को स्थापित करना है।

इसके लिए एक एक कार्यकर्ता को जी जान से मेहनत करनी होगी।

साथ ही दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से किसी भी तरह की व्यक्तिगत टिप्पणी से परहेज करने को कहा।

नगर निगम चुनावों में अपने समर्थकों के उतारने के सवाल पर कहा कि अभी तो हम नई पार्टी की घोषणा 9 दिसंबर की जींद रैली से करने वाले हैं जिसका चुनाव चिन्ह मिलने में 2 महीने लग जाएंगे।

ऐसे में हम ये चुनाव नहीं लड़ सकते।

जींद के पांडु पिंडारा में समस्त हरियाणा सम्मेलन के लिए 9 दिसंबर के आयोजन की पूर्व तैयारीयो का लिया जायजा।

कहा सेवा से ही सत्ता में पहूंचा जा सकता है और सत्ता प्राप्ति के बाद सेवा करना कर्तव्य – के सी बांगड

नैना चौटाला की पहल पर महिलाओं को महिला पंचायत के माध्यम से राजनीति के म॓च पर लाने का ऐतिहासिक काम हुआ है जो महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है।

कहा पाडूं पिंडारा में होने वाले इस आयोजन में अपनी आहुति जरूर डालें ‘ के सी बांगड।

गुरुमयी हुआ पंचकूला ‘सतनाम श्री वाहेगुरु’ के जाप से पंचकूला नगरी गूंज उठी

 

पंचकूला :

‘सतनाम श्री वाहेगुरु’ के जाप से पंचकूला नगरी गूंज उठी। मौका था प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सुखमनी सेवा सोसाइटी द्वारा किए गए सुखमनी साहिब का पाठ और कीर्तन का। इस दौरान गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में हुए कार्यक्रम में
पंचकूला ,चंडीगढ़,ज़ीरक्पुर,मनीमाजरा , मोहाली की सुखमनी सेवा सोसाइटी ने भी भाग लिया।

सुबह 9 बजे सुखमनी साहिब का पाठ हुआ

सुखमनी साहिब के पाठ के बाद सुखमनी सेवा सोसाइटीयो द्वारा कीर्तन किया गया । गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला के जनरल सेक्रेटरी कँवर पाल सिंह ने बताया कि भक्तों ने शबद कीर्तन गाकर निहाल किया। उन्होंने मिट्टी धुंध जग चानन होयेया , उच्चा दर बाबे नानक दा, एहो जिया खुशियां तू ले आई बाबा नानका सहित गुरु नानक देव के जीवन पर विभिन्न शबद कीर्तन प्रस्तुत किए।

कैथल से हरिभूमि के दोनों साथी पत्रकारों के झुलसने मामले में अब पुलिस और बिजली विभाग का शर्मनाक रवैया आया सामने

शनिवार को कैथल में एक समाचारपत्र के दो पत्रकार नरेंद्र जैली व सुशील राठी अपने कार्यालय की छत्त पर से गुजर रही हाईटैंशन वायर की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये थे और उन्हें गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ लाया गया था।

PANCHKULA JOURNALIST CLUB के प्रधान अशोक शर्मा व उनके साथियों के सामने परिजनों ने बताई आपबीती।

पिछले 24 घण्टे से पीजीआई चंडीगढ़ में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे पत्रकार नरेंद्र जैली और सुशील राठी के घावों पर महरम लगाने की बजाए बिजली विभाग ने पीड़ितों के खिलाफ बिजली लाइन बाधित करने की शिकायत की। वहीं कैथल सिविल लाइन के जांच अधिकारी ने पीड़ितों का पक्ष सुनने की बजाए उनके खिलाफ कार्रवाई का  दिखाया डर। इससे पीड़ितों के परिजन प्रभावित व सहमे हुए हैं।

इससे पीड़ितों के परिजन प्रभावित व सहमे हुए हैं।

फ़िलहाल दोनों पीड़ित साथी पत्रकार पीजीआई चंडीगढ़ के बर्न वार्ड में आईसीयू में भर्ती हैं।

वहींआम आदमी पार्टी के लोकसभा अंबाला एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने आज पीजीआई चंडीगढ़ में जाकर कैथल के हाईटैंशन वायर का शिकार हुए दोनों पत्रकारों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीडि़तों के परिजनों को अपनी व पार्टी की ओर से हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया।

“This is awesome! #Cipla cures Priyanka’s asthma (which she had since the age of 5) just in time, for her to enjoy the firecrackers at the wedding,”: Gopal Kavalireddi


 

One month ago, actor and brand ambassador Priyanka Chopra was an ardent anti-fireworks campaigner, pleading with her fans to “Skip the crackers this Deepawali”, especially on behalf of fellow asthmatics.

On Saturday night, however, the skies over Jodhpur exploded with fireworks in celebration of her wedding to American singer and actor Nick Jonas.

Predictably, Twitter exploded with charges of hypocrisy and double standards.

“So basically diwali crackers create problem and wedding celebration crackers add oxygen!!” said Twitter user Mahesh Watharkar. “I think @priyankachopra asthma gone a day before wedding,” tweeted Ayaan Lokesh. Another user asked if the Rajasthan Police had taken action against the couple.

This year, the Supreme Court had limited the bursting of crackers to two hours on Deepawali day, and also permitted only “safe and green” firecrackers in Delhi.

“Can you please tell us from where we should buy those noiseless & Oxygen emitting Eco friendly Crackers that you’ve used in your wedding? We’ll keep them in stock for next Diwali…” said a tweet from Dr. Janak Pandya.

Ms. Chopra is a brand ambassador for Breathefree, a public service initiative for asthma patients organised by Cipla, which manufactures inhalers. On Deepawali morning, Breathefree had posted a video of Ms. Chopra on Twitter as part of its #BerokZindagi (Unstoppable Life) campaign.

“Please keep my breathing unstoppable. Skip the crackers this Deepawali,” the actor urges in the promotional. “Let Deepawali be about lights and laddoos and love and not pollution. Reduce the use of firecrackers, so that you all, asthmatics like me, all the animals out there, everyone can enjoy the festival too.”

When reached out to Cipla for a response, the company said it was not prepared to comment on its brand ambassador’s actions. Twitter users however, were already questioning the company.

“This is awesome! #Cipla cures Priyanka’s asthma (which she had since the age of 5) just in time, for her to enjoy the firecrackers at the wedding,” said a sarcastic tweet by Gopal Kavalireddi.

“Dear @Cipla_Global your brand ambassador @priyankachopra does exactly what she tells us not to do on Diwali, on your behalf. Can’t wait to hear your response and action. No action would definitely mean choosing other brands over you where possible,” tweeted travel blogger and author Anuradha Goyal.

At 2 pm on Sunday, Breathefree’s Twitter page wished the newly wed couple as they “embark on their new #BerokZindagi”. It posted: “The only one who can take Priyanka’s breath away. #PriyankaNick

भाजपा चंद अमीरों का कर्ज तो माफ करती है पर किसानों का कर्ज नहीं: किरण चौधरी

 

पंचकूला, 2 दिसंबर।

कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने लोगों से आह्वान किया है कि वे आगामी चुनाव में झूठ और जात-पात की राजनीति करने वालों को बाहर का रास्ता दिखायें। उन्होंने भाजपा सरकार को मुनाफाखोर बताते हुये पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम न करने के लिये सरकार की आलोचना की। साथ ही सरकार पर भाईचार खत्म करने का आरोप लगाया।
श्रीमती चौधरी आज यहां सेक्टर 16 में अग्रवाल भवन के आयोजित आक्रोश रैली को संबोधित कर रही थी। रैली का आयोजन प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश गर्ग की ओर से किया गया। इस मौके पर पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास, सुनील शर्मा, डा. कपूर सिंह, सुभाष पाली आदि ने विचार रखे। श्रीमती चौधरी का पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर सम्मान किया गया। कांग्रेस नेत्री ने इस मौके पर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जिन अनुपात में कच्चे तेल की कीमतें कम हुई हैँ उसके अनुसार पेट्रोल व डीजल की कीमत नहीं घटाई गई। कांग्रेस राज में 400 रुपये में मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत आज हजार रुपये हो गई है। उस समय महंगाई के नाम पर अर्ध नग्र होकर प्रदर्शन करने वाले भाजपाई खामोश है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुनाफाखोर सरकार है। वह चंद अमीरों का कर्ज तो माफ करती है पर किसानों का कर्ज नहीं।
उन्होंने कहा कि झूठ और जुमलों के अलावा भाजपा ने कुछ नहीं किया। भाजपाईयों को सियासत करना नहीं आता, झूठ बोलने में जरूर माहिर है। चार साल में प्रदेश को तीन बार जलाया गया। बेरोजबारों को भत्ता देने का वादा खोखला साबित हुआ। कालाधन वापस लाने के नाम पर नोटबंदी की गई। काला धन तो नहीं आया उल्टे जिन मां-बहनों ने थोड़ी बहुत राशि जैसे तैसे बचाकर इक्_ी कर रखी थी उसे जरूर बाहर निकलवा दिया। जीएसटी के नये स्लैब बनाकर टैक्स की दरें बढ़ा दी गई। गलत नीतियों के कारण आज गरीब और गरीब होता जा रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रदेश का मुखिया रेप की घटनाओं को लेकर जो बयान देते हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण व शर्मनाक है।
श्रीमती चौधरी ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग आंदोलन पर है। भाजपा की नीतियां लूट, झूठ और खसोट पर आधारित हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि श्वेत पत्र जारी करके बताया जाये कि पिछले चार सालों में राज्य में कितना निवेश हुआ और कितने उद्योग लगे। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गर्ग ने कहा कि बेरोजगारी, डंपिंग ग्राउंड, आवारा पशुओं आदि की समस्या को लेकर सरकार पर निशाना साधा। इस मौके पर दिनेश जांगड़ा, चूहड़ सिंह, रेखा, संजय शर्मा, कर्ण ठाकुर, मोहम्मद नासिर आदि मौजूद थे।

पंचकूला, 2 दिसंबर। इनेलो के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी बांगड़ ने आज यहां सेक्टर 12 के यादव भवन में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से 9 दिसंबर को जींद के पांडू पिंडारा में आयोजित किये जाने वाले समस्त हरियाणा सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि सम्मेलन को वे एक परीक्षा के रूप में लें।
श्री बांगड़ ने कहा कि सांसद दुष्यंत चौटाला को विश्व के सौ युवा सांसदों में 29वां स्थान मिला है। राजनैतिक परिवार के विभाजन के बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्हें सफल बनाने की जिम्मेदारी अब कार्यकर्ताओं की है। नौ दिसंबर को ही नई पार्टी की स्थापना की जायेगा। जो कार्यकर्ता पहले व्यवस्था से त्रस्त थे वे सभी अब दुष्यंत के साथ हैं। जींद की उसी धरती से चौ देवी लाल ने भी न्याय युद्ध की शुरूआत की थी।
नगर निगम के पूर्व कार्यकारी अधिकारी ओपी सिहाग ने इस मौके पर कहा कि अब राज्य में दुष्यंत के पक्ष में लहर चल पड़ी है। कार्यकर्ताओं का यह फर्ज है कि वे अनुशासन में रहकर उनके हाथ मजूबत करें। व्यक्तिगत टिप्पणी से बचें। नये दल का ऐलान जींद में किया जायेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कुछ स्लोगन भी सुनाई ताकि आने वाले समय में उनका प्रयोग किया जा सके।  इस मौके पर भाग सिंह, दिलबाग नैन, दमदमा, मनोज अग्रवाल, जितेंद्र संधू, बलवंत, इनसो के पंकज, सोनू हरियोली आदि ने विचार रखे। इस मौके पर रणधीर सिंह, जसबीर, आजाद सिंह, मदन जस्सल आद िमौजूद थे।

Chandigarh Police arrested two persons and 03 juveniles who were involved in the vehicles theft and burglary cases in tricity

Chandigarh police achieved a major success by nabbing the two persons and 03 juveniles who were involved in the vehicles theft and burglary cases in tricity.

In this regard a case FIR No.450 dated 29.11.18 u/s 379 IPC added 411 IPC has been registered on the complaint of Sh. Bharat Choudhary S/o Ravinder Kumar Choudhary R/o # 5180/2, MHC, MM CHD. He stated that on 5.11.18 he parked his Car no. HP 10A 0766 (Maruti 800) which was parked in front of his house parking. But next morning he saw that his car was not there which was stolen by unknown person.

On dated 30.11.18, a case FIR No.451 u/s 379 IPC added 411 IPC has been registered on the complaint of Sh. Sunil Kumar S/o Shiv Dayal R/o H no. 407, Dera Sahib, MM CHD. He stated that on 25.11.18 he parked his Car no. CH03L 9568 (ZEN Car colour blue) which was parked in the parking of MHC, MM, Chd. But On 30.11.18, he saw that his car was not there which was stolen by unknown person.

Regarding the theft two teams in the supervision of SHO Mani Majra Insp. Ranjit Singh headed by SI vidya nand, HC Balwan Singh, C. Virender, C. Naveen, C. Bhupinder, C. Palwinder etc. has been constituted to nab the accused. In this regard on dated 30.11.18, on secret information was received from secret informer that the accused of above said case of maruti 800 are roaming in the area. On this information HC Balwan along with police officials reached near Indira Colony, Sports Complex and on the instant of secret informer the person were arrested on the spot and during interrogation the apprehended were found to be juvenile and the stolen Car in above noted case a Car No. HP 10A0766 (Maruti 800) and document has been recovered from their possession. After the interrogation juvenile were admitted in Juvenile Home Sector-25, UT, Chandigarh.

Further on dated 30.11.18, on secret information was received from secret informer that the accused of above said case are roaming in the area. On this information SI Vidya Nand reached near Shivalik Garden back side parking, on the instant of secret informer, two person were arrested on the spot  who later on disclosed their name as Gopal @ Vicky S/o Nand Lal R/o PKL, HR Age-23 yrs. and Basant Kumar PWT, MM, Chd. Age-18 yrs. Stolen Car No.CH03L 9568 (ZEN Car)and documents recovered from their possession. Two days police remand obtained and during further investigation on their disclosure that the stereo of the car stolen by one juvenile and juvenile apprehended. Stereo of the said car recovered from the possession of juvenile. Juvenile send to the juvenile home Sec. 25 Chandigarh. During the course of interrogation accused Gopal and Basant disclosed that before some days ago they along with their associates has broken the locks and stolen the articles from 5-6 shops in Ram Darbar, UT, Chandigarh and also stolen some other vehicle in the area of tricity.

From the arrest of 2 accused and 3 juvenile apprehended the below mention vehicles and stolen articles has been recovered from their possession on their disclosure.

  1. FIR NO. 450 Dt. 29.11.18 U/S 379 IPC Added 411 IPC PS MM recovered vehicle No. Maruti car 800 HP 10A 0766 and stepeny.
  2. FIR NO. 451 Dt. 30.11.18 U/S 379 IPC added 411 IPC PS MM recovered vehicle No. ZEN car CH 03 L 9568, Stereo and stephny
  3. FIR NO. 431 Dt. 27.11.18 U/S 380,457 IPC PS 31 recovered items Mobile Phone -7; Watch-1; Hair drier-3; Sterio- 2; Other cosmetic articles. Master keys,Rod etc
  4. Recovered Auto (Chhota Hathi) No. HR 37 C 3551 in U/S 102 Cr.P.C.
  5. Recovered Activa No. PB 26 D 5939 in U/S 102 Cr.P.C.
  6. Recovered Activa No. HR 99ADE(T) 2004 in U/S 102 Cr.P.C.

 

 Profile :-

Name:            – Gopal @ Vicky Age 23 Yrs

Father Name: –            Ram bilash

Address:        –              Bainsa Tibba, Mansa devi Road, PKL, HR

Qualification: – 10th Pass

Profession:     – Unemployed

Name:             – Basant Kumar Age 18 Yrs

Father Name:  –            Akilesh

Address:         –             PWT, MM,CHD

Qualification:  – 8th Pass

Profession:      –             Unemployed

Total value of recovered articles and items approximately Rs. 6, 00,000 LACS.