Police File

DATED

26.11.2018

Six arrested for consuming liquor at public place

Four different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17, PS-19, PS-26 & 39, Chandigarh against six persons who were arrested while consuming liquor at public place. Later they bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illicit liquor

Chandigarh Police arrested a lady resident of BDC, Sector-26, Chandigarh near her residence while possessing 51 quarters of country made liquor. A case FIR No. 362, U/S 68-1-14 Excise Act has been registered in PS-26 Chandigarh. Later she bailed out. Investigation of the case is in progress.

Snatching

        A lady resident of Sector-22/C, Chandigarh alleged that unknown pedestrian person snatched away her mobile phone near Piccadilly chowk, slip road opposite Sector-34/C, Chandigarh on 24.11.2018. A case FIR No. 325, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Mohhamad Jumail R/o # 201/202, Village-Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No CH-01AF-8706 while parked near his house on night intervening 22/23-11-2018. A case FIR No. 290, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/abducted

A case FIR No. 289, U/S 363 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of a person resident of Village-Khudda Lohra, Chandigarh who reported that his son age about 14 years and one another boy age about 16 years have been missing from their house, Village-Khudda Lohra, Chandigarh on dated 24.11.2018. Later Missing boys traced out.

दुष्यंत चौटाला अगला चुनाव डबवाली विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे

दिग्विजय चौटाला ने अब अपनी मां की विधानसभा सीट से दुष्यंत चौटाला के चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। सिरसा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय चौटाला ने साफ कर दिया कि दुष्यंत चौटाला अगला चुनाव डबवाली विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे। हालांकि अभी उनकी मां नैना चौटाला यहां से विधायक हैं।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि वो भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस का राज आने पर हरियाणा को लाएंगे फिर विकास की पटरी पर – हुड्डा

फोटो कैप्शन – बरवाला जनक्रांति यात्रा में उमड़ी भारी जनसैलाब का अभिवादन स्वीकार करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा


  • राजस्थान के चुनावी रण में हरियाणा के कांग्रेसजन दिखाएं दम-ख़म – हुड्डा
  • भाजपा घोर जनविरोधी पार्टी, सभी वर्ग हैरान और परेशान – हुड्डा
  • इंडियन नेशनल लोकदल बना दल दल, सार्थक सोच के लोगों का कांग्रेस में स्वागत – हुड्डा

बरवाला, 25 नवम्बर:

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बहुचर्चित जनक्रांति यात्रा अपने सातवें चरण में आज हिसार जिले के बरवाला की मॉडर्न मंडी पहुंची तो हजारों लोगों का जोश और जूनून सातवें आसमान पर था I इससे पूर्व आयोजित छह जनक्रांति रैलियों की तरह इस रैली में भी भारी भीड़ उमड़ी I गगनभेदी नारों के बीच रैली को संबोधित करते हुए श्री हुड्डा ने कांग्रेस जनों का आह्वान किया कि वे पड़ोसी प्रदेश राजस्थान से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए राजस्थान में जाकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं I हरियाणा और राजस्थान के बीच रोटी-बेटी का नाता है ऐसे में हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है I राजस्थान का कोई गाँव ऐसा नहीं होना चाहिए जहाँ हरियाणा के कांग्रेसी कार्यकर्ता न पहुंचे I राजस्थान हमारा पड़ोसी राज्य है और वहां की राजनीति का असर हमारे यहाँ भी पड़ना स्वाभाविक है I भाजपा राजस्थान से राजनीति के शिखर पर पहुंची और उसे वहीँ से पाताल तक पहुँचाना है I इस काम में आप आज से ही जुट जाएं और राजस्थान में भाजपा को हराने का श्रेय लें I

जोश से लवरेज हुड्डा ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में भी चुनाव दूर नहीं है केवल साढ़े तीन महीने शेष हैं I लोकसभा के साथ ही विधान सभा के चुनाव होंगे I झूठ बोलकर वोट मांगने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार की उलटी गिन्ती शुरू हो चुकी है I इस सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी हर वर्ग की रोजी और रोटी पर हमला बोला है I प्रदेश में आज कोई वर्ग न तो खुश है और न ही सुरक्षित है I हरियाणा अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है I जिस प्रदेश को हमने विकास के अनेक पायदानों पर नम्बर 1 पर पहुँचाया था वह आज इस सरकार के निकम्मेपन के कारण महिला अपराध में नम्बर 1 पर चला गया है I यह सरकार अपराधियों की गिरफ्त में है I आज प्रदेश में दुकानों में व्यापारी सुरक्षित नहीं, घरों में नारी सुरक्षित नहीं, सड़क पर सवारी सुरक्षित नहीं, दफ्तरों में कर्मचारी सुरक्षित नहीं, मंदिर में पुजारी सुरक्षित नहीं, थाने का प्रभारी सुरक्षित नहीं, रेल सुरक्षित नहीं, जेल सुरक्षित नहीं, प्रतिपक्ष सुरक्षित नहीं और तो और सत्तापक्ष के लोग भी सुरक्षित नहीं है I

 

अपराधियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने आगे कहा कि चुनाव दूर नहीं है सत्ता परिवर्तन निश्चित है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेंगी या तो अपराधी अपराध करना छोड़ दे या हरियाणा छोड़ दे I उन्होंने सरकारी अधिकारीयों को भी अगाह किया कि वे इस जाती जाती सरकार के कहने पर कोई गलत काम न करे I

हुड्डा ने आगे कहा कि उन्होंने अपने शासनकाल में ही हरियाणा को शिक्षा का हब बना दिया था I दर्जनों विश्वविद्यालयों की स्थापना की, इतना ही नहीं भारत के हर प्रतिष्ठित संस्थान की स्थापना हरियाणा में की गई I हरियाणा का जन मानस स्वस्थ रहे इसके लिए हमने आधा दर्जन के लगभग नए मेडिकल कॉलेज खोले जिसमें एम्स भी शामिल है I प्रदेश के युवाओं में बढ़ रही नशे की लत पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि युवा को नशे से दूर रखने के लिए उन्होंने गाँव-गाँव में खेल स्टेडियम बनाए थे I हमारी खेल नीति के कारण हरियाणा के खिलाड़ियों ने भारत माँ की झोली को पदकों से भर दिया I अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले प्रदेश के 20 लाख छात्र छात्राओं के लिए देश की सबसे बड़ी और पहली छात्रवृति योजना शुरू की I हरियाणा के विकास को गति देने के लिए उन्होंने प्रदेश में 4 नए थर्मल पॉवर प्लांट बनाए I 4 शहरों को दिल्ली मेट्रो से जोड़ा I सड़कों तथा रेलवे लाइन का जाल बिछाया I 3 लाख 82 हजार गरीब परिवारों को मुफ्त में आवासीय प्लाट दिये I उन्होंने भविष्य के हरियाणा की तस्वीर रेखांकित करते हुए बताया कि उनका सपना है सुरक्षित हरियाणा, शिक्षित हरियाणा, विकसित हरियाणा I

SYL का ज़िक्र करते हए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हरियाणा की जीवन रेखा है प्रदेश की प्यासी धरती को सिंचित बनाने के लिए इसका निर्माण बहुत जरुरी है I लेकिन दुःख की बात है कि सरकार इसके निर्माण के प्रति गंभीर नहीं है और मुख्य विपक्षी दल इनेलो ड्रामा कर रहा है I SYL को लेकर इनेलो लोगों की आँखों में वैसी ही धुल झोंक रहा है जिस तरह भाजपा सब का –साथ सबका विकास के नारे से लोगों को भ्रमित कर रही है I बार बार कहने के बावजूद इस मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रदेश के सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल को प्रधानमंत्री से मिलाने के लिए चार साल से समय भी नहीं ले पा रहे हैं I लेकिन हम हरियाणा के हिस्से का पानी लेकर रहेंगे I

उन्होंने कहा कि जहाँ तक इनेलो की बात है यह पार्टी घरेलू कलह की दल दल में फंसी पड़ी है और दो फाड़ हो गई है I इनेलो राज में मची लूट में चौटाला परिवार के दोनों पक्षों की या तो भागेदारी रही या इनकी सहमती रही है लेकिन लूट, दहशत और जुल्म का विरोध किसी पक्ष ने नहीं किया I इनमें से किसी पर विशवास करना शिकंजे में गर्दन फंसाने जैसा है I साफ़ सुथरी छवि के जो लोग इस दल दल से निकल कर सत्ता परिवर्तन की इस लड़ाई में हमारा साथ देना चाहते हैं हम उनकी ओर अपना हाथ बढ़ा रहे हैं I दो फाड़ होने के बाद इनेलो नेता एक दूसरे पर भाजपा से मिलीभगत होने का आरोप लगा रहे हैं I मैं तो चार साल से यही कह रहा हूँ कि इनेलो भाजपा की बी टीम है I उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियाँ मिल कर विधान सभा के भीतर भी और बाहर भी 4 वर्षों से उन पर हमला कर रही है I लेकिन ये मिलकर भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते कियोंकि हरियाणा की ढाई करोड़ जनता उनके साथ खड़ी है I लेकिन आज मैं आपको आगाह करना चाहता हूँ कि इनेलो और भाजपा पहले भी साथ थे आज भी साथ है और आगे भी साथ रहेंगे I

उन्होंने आज फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 3 हजार रूपए प्रति माह, पूरी बिजली आधे दाम पर, गरीबों व किसानों के कर्जे माफ़, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए निःशुल्क फार्म जैसी अपनी घोषनाओं को दोहराया I

हुड्डा ने कहा कि जहाँ तक हिसार की बात है इससे उनका 3 पीढ़ियों का संबंध है इसलिए उन्होंने हिसार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी I अपने राज में अपने यादगार पलों को साँझा करते हुए लोगों को बताया कि लाला लाजपत राय के नाम पर पशु विज्ञान विश्विद्यालय बनाया I 1200 मेगावाट का एक थर्मल पॉवर प्लांट खेदर में लगाया I बरवाला को सब डिविज़न बनाया I हिसार से दिल्ली तक फोर लेन सड़क ला निर्माण कराया और हिसार को सीधा दिल्ली से रेल से जोड़ने के लिए हांसी-महम और रोहतक रेलवे लाइन मंजूर करवाई I इसके लिए उन्होंने जमीन का अधिग्रहण कर लिया था परंतु इस सरकार ने उसे ठंडे बसते में डाल रखा है I सरकार बनते ही इसे दुबारा शुरू किया जयेगा I

और अंत में पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि वे उन प्रदेशों में होकर आएं हैं जहाँ चुनाव होने वाले हैं I उन्होंने देखा और आभास किया है कि देश का सियासी मूड बदल रहा है I आप यहाँ से संकल्प लेकर जाएं कि देश और प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकने तक पूरी सिद्दत के साथ काम करेंगे और चैन से नहीं बैठेंगे I मॉडर्न मंडी में उपस्थित हजारों लोगों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन व्यक्त किया I

कांग्रेस पार्टी के रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन की कमियां उजागर की और कहा कि भाजपा सरकार ने भाईचारा तोड़ने का, अमन चैन बिगड़ने का, रिकॉर्ड तोड़ मंहगाई बढ़ाने का, संवैधानिक संसथानों को नष्ट करने का, तेल और गैस की कीमतें बढ़ाने का काम करने के साथ झूठ बोलने का रिकॉर्ड कायम किया जो कांग्रेस 70 साल में नहीं कर पाई I

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धर्मपाल सिंह मलिक ने किया और मंच संचालन प्रो. वीरेंदर ने किया I

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की गई मेहनत की प्रशंसा की I

इस अवसर पर पूर्व हरियाणा विधानसभा स्पीकर व विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादयान, पूर्व हरियाणा विधानसभा स्पीकर व विधायक कुलदीप शर्मा, विधायक गीता भुक्कल, विधायक आनंद सिंह दांगी, विधायक उदय भान, विधायक करण सिंह दलाल, विधायक जगबीर मलिक, विधायक श्री कृषण हुड्डा, विधायक जयवीर बाल्मीकि, विधायक ललित नागर, विधायक शकुंतला खटक, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, पूर्व मंत्री राव नरेंदर, पूर्व मंत्री अफताब अहमद, पूर्व मंत्री रामभज लोधर, पूर्व मंत्री कृषण मूर्ती हुड्डा, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, पुर्व सीपीएस रणसिंह मान, पुर्व सीपीएस राव दान सिंह, पुर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक प्रो. राम भगत शर्मा, पूर्व विधायक रणबीर सिंह महेंद्रा, पूर्व विधायक दिल्लू राम बाजीगर, पूर्व विधायक जरनेल सिंह, पूर्व विधायक सोमवीर सिंह, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा, पूर्व विधायक राज रानी पूनम, पूर्व विधायक नरेश शर्मा, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व विधायक राजेंदर जून, पूर्व विधायक रणधीर धीरा, पूर्व विधायक संत कुमार, धर्मवीर गोयत, कर्मवीर सैनी, बलजीत सिहाग, डॉ. के वी सिंह, प्रदीप सांगवान, रवि परूथी, डॉ. करण सिंह कादयान, गौरव संपत सिंह, जगदीश जिंदल, अमित यादव इंटक, मेहताब अहमद, रणधीर सिंह टोहाना, मो. इसराइल, अशोक कादयान, मामन इंजीनियर, पूर्व मेयर रेनू डाबला, सुनीता बतान, सत्या बाला मलिक, योगेंदर योगी, तेलु राम जांगड़ा, सचिन कुंडू, दिव्यांशु बुद्धिराजा, साहिल भयाना, वरुन गौड़, प्रदीप पुंडरी, बलजीत पूनियां, जगदीश राठी के साथ साथ अन्य स्थानीय कांग्रेस नेता मौजूद रहे I

झलकियाँ – रैली में उमड़ी भीड़ का आलम यह था की बरवाला पहुंचने वाले सभी संपर्क मार्गों पर चार घंटे जाम की स्थिति बनी रही I

जाम के कारण इंटक के प्रदेश अध्यक्ष अमित यादव सैंकड़ो समर्थकों के साथ रैली के समापन होने से चंद मिनट पहले ही पहुँच पाए I

पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल की ओर से जगदीश जिंदल ने उनका सन्देश पढ़ कर सुनाया और जनक्रांति यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी I

पारंपरिक वेशभूषा में आई कलाकारों की टीम ने मुख्य द्वार पर ढोल नगाड़ों से रैली में आई भारी जन समूह का स्वागत किया I

जनक्रांति यत्रा में महिलाओं की भी उल्लेखनीय हाजिरी रही I

जोशी फाऊंडेशन के फ्री मैगा हेल्थ चेकअप कैंप का 10 हजार लोगों ने लिया लाभ

फोटो और ख़बर: राकेश शाह


गवर्नर वी.पी. सिंह बदनौर ने किया उद्घाटन

देश का पहला कैंप, जहां एक ही जगह पर मिली सभी पुुरातन व आधुनिक इलाज प्रणाली: विनीत जोशी


चंडीगढ़, 25 नवंबर ( ): जोशी फाऊंडेशन द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित तीसरे मुफत मेगा चैकअप कैंप का उदघाटन पंजाब के गवर्नर तथा यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने किया, जिसमें करीब 10 हजार लोगों ने एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेदा, एक्यूप्रैशर, तिब्बती, यूनानी तथा सिद्धा जैसी अलग-अलग चिकित्सा प्रणाली का एक ही जगह पर लाभ लिया। भारतीय रैड क्रास, डा. एच.के. बाली हार्ट फाऊंडेशन, पी.जी.आई., होम्योपैथी कालेज एंड अस्पताल तथा भारत विकास परिषद द्वारा स्थानीय कम्यूनिटी सेंटर के ग्राऊंड को एक दिन के लिए मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का रूप दे दिया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता तथा हरियाणा के खेतीबाड़ी के खेतीबाड़ी मंत्री ओ.पी. धनखड़, अकाली दल के सीनियर नेता तथा पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, भाजपा के सीनियर नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल, चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष संजय टंडन, हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष, पी.जी.आई. के डायरेक्टर प्रोफैसर जगत राम, पंजाब यूनिवॢसटी के वाइस चांसलर प्रो.राज कुमार, ओमेकस ग्रुप के चेयरमैन रोहताश गोयल, चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ तथा म्यूसिंपल कमिश्नर के.के. यादव, श्री अविनाश जसवाल, महासचिव संगठनात्मक राष्ट्रीय सिख संगत, प्रो. टंकेश्वर वाइस चांसलर गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी ने विशेष तौर पर शिरकत की।

फोटो: राकेश शाह

इस अवसर पर जोशी फाऊंडेशन के चेयरमैन तथा भाजपा के सीनियर नेता विनीत जोशी ने बताया कि का देश का यह पहला फ्री हेल्थ चैकअप कैंप है, जिसमें सभी रिवायती तथा आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों के माहिर एक जगह पर उपलब्ध थे। कैंप के लिए 9500 से ज्यादा लोगों ने प्री रजिस्टे्रशन करवाई तथा 3000 से अधिक लोगों को ब्लर्ड रिपोर्टस बांट दी गई, जबकि बाकी बचती रिपोर्ट जोशी फाऊंडेशन के कार्यालय से ली जा सकती हैं। कैंप दौरान हड्डियों की जांच के लिए बॉन डायनिसटी टेस्ट भी किए गए। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व पार्षद एडवोकेट सौरभ जोशी भी मौजूद थे। कैंप दौरान महिलाओं के लिए मैमोग्राफी सहित अन्य बीमारियों की जांच के विशेष प्रबंध किए गए थे। इसके बिना दिल के रोगों, दंत चिकित्सा, घुटनों तथा हड्डियों के रोग, पेट, किडनी सहित न्यूरोलॉजी, जैनेटिकल डिसआर्डर तथा यूरोलॉजी आदि तमाम रोगों के प्रसिद्ध डाकटरों ने सेवाएं दी।

फोटो: राकेश शाह

विनीत जोशी ने बताया कि इस कैंप का आयोजन उनके पिता स्व. जय राम जोशी तथा भाई स्व. नवनीत जोशी की याद में हर साल किया जाता है।

पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने संविधान की उद्देषिका की शपथ ली

कमल कलसी, पंचकुला:

पुलिस महानिदेशक मुख्यालय हरियाणा के श्री के0 के0 मिश्रा, द्वारा आज प्रातः 11 बजे हरियाणा पुलिस मुख्यालय सैक्टर-6, पंचकुला में संविधान दिवस के अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई और संविधान के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया गया।

के0 के0 मिश्रा ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की उद्देषिका की शपथ दिलायी कि हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रामक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रा, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये ढृढसंकल्प होकर अपनी इस सविधान सभा में इस सविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।

के0 के0 मिश्रा के साथ इस शपथ समारोह में मौजूद अन्य उच्च पुलिस अधिकारियों में पुलिस महानिदेशक अपराध पी0 के0 अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवम् व्यवस्था मोहम्मद अकील, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, महिला विरूद्ध अपराध अजय सिघंल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, संचालन ए0 एस0 चावला, पुलिस महानिरीक्षक आधुनीकिकरण, एच0 एस0 दून, पुलिस अधीक्षक महिला विरूद्ध अपराध श्री मति मनीषा चौधरी व पुलिस अधीक्षक गुप्तचर विभाग, अभिषेक जोरवाल, उप-पुलिस अधीक्षक, कानून एवम् व्यवस्था श्रीमति ममता सौदा तथा पुलिस मुख्यालय पर तैनात अन्य सभी पुलिस अधिकारी एवम् कर्मचारी भी उपस्थित थें।

राजस्थान में भाजपा उम्मीदवार पर जानलेवा हमला


राजस्थान में बीजेपी के प्रत्याशी पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है.


राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है. हालांकि चुनाव के दौरान कई बार झगड़ों जैसी घटनाएं भी देखने को मिल जाती है. जिससे चुनाव का माहौल बिगड़ जाता है. अब ऐसी ही एक घटना राजस्थान में देखने को मिली है. जहां बीजेपी के प्रत्याशी पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है. साथ ही इस हमले के दौरान कई लोग घायल भी हो गए हैं.

राजस्थान के धौलपुर से प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह के साथ हमले की ये वारदात सामने आई है. इस वारदात में शोभारानी कुशवाह और उनके समर्थकों पर सदर थाना इलाके में हमला कर दिया गया. गांव झील का पुरा में उन पर किया गए इस हमले में गोलियां तक चली. फायरिंग के अलावा इस हमले के दौरान लाठी-भाटा जंग भी देखी गई. लोगों ने पत्थर और लाठियां भी बरसाई.

दरअसल, धौलपुर से प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह पर ये हमला मृतक नरेश कुशवाहा के पिता और परिजनों ने किया है. इस हमले में करीब 20 राउंड गोली चली. वहीं शोभारानी के पति बीएल कुशवाह नरेश कुशवाहा के हत्या के षड्यंत्र के आरोपी हैं. इस हमले के दौरान दर्जनों लोग घायल भी हो गए. जिसके बाद घाटलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को मतदान किया जाएगा और 11 दिसंबर को मतगणना होगी.

कांग्रेस ने 28 बागियों को 6 साल के लिए किया निष्कासित


प्रदेश संगठन महासचिव महेश शर्मा ने इनके निष्कासन के आदेश जारी किए


राजस्थान कांग्रेस ने 28 बागियों को पार्टी से निकाल दिया है. इन 28 बागी उम्मीदवारों को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित किया है. प्रदेश संगठन महासचिव महेश शर्मा ने इनके निष्कासन के आदेश जारी किए.

राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं. देश के पांच राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.

जिन 28 बागियों को कांग्रेस से निकाला गया है उनके नाम हैं : 

  1. – खंडेला से महादेव सिंह खंडेला
  2. – सिरोही से संयम लोढ़ा
  3. – केशोरायपाटन से सीएल प्रेमी
  4. – नीमकाथाना से रमेश खंडेलवाल
  5. – शाहपुरा से आलोक बेनीवाल
  6. – दूदू से बाबूलाल नागर
  7. – किशनगढ़ से नाथूराम सिनोदिया
  8. – बस्सी से लक्ष्मण मीणा
  9. – गंगापुर से रामकेश मीणा
  10. – तारानगर से सीएस बैद
  11. – लाडनू से जगन्नाथ बुरड़क
  12. – सादुल शहर से ओम बिश्नोई
  13. – गंगानगर से राजकुमार गौड़
  14. – करणपुर से पृथ्वीपाल सिंह संधू
  15. – रायसिंहनगर से सोहन नायक
  16. – रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा
  17. – सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल
  18. – किशनगढ़बास से दीपचंद खेड़िया
  19. – कठूमर से रमेश खींची
  20. – महुवा से अजीतसिंह महुवा
  21. – बामनवास से ननवलकिशोर मीणा
  22. – जैतारण से राजेश कुमावत
  23. – पाली से भीमराज भाटी
  24. – मारवाड़ जंक्शन से खुशवीर सिंह जोजावर
  25. – जैसलमेर से सुनीता भाटी
  26. – आहोर से जगदीश चौधरी
  27. – सलूम्बर से रेशमा मीणा
  28. – शाहपुरा से गोपाल केसावत

राजस्थान में हर पांच साल पर सत्ता बदलने का चलन रहा है. मुख्यत: यहां दो दलों के बीच में ही कड़ा मुकाबला रहता है.  एक बार आप और एक बार हम वाली स्थिति रहती आई है, मतलब एक बार कांग्रेस तो एक बार बीजेपी. ऐसे में वसुंधरा राजे की सरकार पर खतरे की घंटी लटकी हुई है. लेकिन वहीं खुद वसुंधरा सरकार के गलत राजनीतिक फैसलों ने भी राज्य में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने में सहायता की है.

मेरी मां राजनीति का ‘र’ तक नहीं जानती, कांग्रेस ने उनका नाम घसीटकर ओछी हरकत की: नरेन्द्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस द्वारा उनकी मां के बाद पिता को भी राजनीति में ‘‘घसीटे’’ जाने पर कहा कि कांग्रेस अब मुद्दों के अभाव में ऐसी ओछी हरकतें कर रही है.


विदिशा : 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस द्वारा उनकी मां के बाद पिता को भी राजनीति में ‘‘घसीटे” जाने पर कहा कि कांग्रेस अब मुद्दों के अभाव में ऐसी ओछी हरकतें कर रही है. मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में रविवार को यहां एक आमसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बहुत दिक्कत होती है उनको, जब मुद्दे नहीं बचे, तर्क नहीं बचे,जो जनता का विश्वास खो चुके हैं, खुद पर भरोसा उठा चुका है. तब एक ही रास्ता बचा है. गाली गलौज, गाली गलौज. उन्होंने कहा, ‘‘मैं हैरान हूं और ये नामदार कांग्रेस पार्टी के मुखिया. ये जो कुछ भी चल रहा है, उसको वे समर्थन दे रहे हैं”. मोदी ने कहा, ‘‘मैं हैरान था दो दिन पहले कांग्रेस के एक नेता हमारी माताजी को चुनाव में घसीट लाये. हमारी माताजी जिसने बेचारी ने मध्य प्रदेश कहां है, यह भी देखा नहीं, जो राजनीति का ‘‘र” नहीं जानतीं. अपने छोटे से कमरे में प्रभु पूजा में जीवन बिता रही हैं. क्या मेरी मां को इस प्रकार से घसीटना उचित था. क्या आपके पास यही मुद्दा बचा है”.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘‘मैं सोच रहा था, शायद कांग्रेस पार्टी सबक सीखेगी लेकिन आज मैंने देखा टीवी, सोशल मीडिया में चल रहा है, मेरी मां को घसीटने से कुछ मिला नहीं. आज मेरे पिताजी को घसीटकर ले आये. मेरे पिताजी, जो 30 साल पहले ये दुनिया छोड़कर चले गये. मेरे परिवार की सौ पीढ़ी में भी किसी का राजनीति से संबंध नहीं है. छोटा सा गांव, गरीब परिवार जैसा होता है, वैसी जिंदगी गुजारने वाले हम लोग. क्या कारण है, आज मेरे पिता जी को भी घसीटकर ले आये, जो 30 साल पहले दुनिया छोड़कर चले गये हैं”. उन्होंने कहा, ‘‘और कांग्रेस के नामदार कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि मोदी जी भी तो मेरे परिवार के लिये बोलते हैं. अरे नामदार, हम आपके परिवार के किसी भी व्यक्ति के लिये नहीं बोलते हैं. हम देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों के लिये बोल रहे हैं. हम देश के भूतपूर्व कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बोल रहे हैं. उनके काम का हिसाब मांग रहे हैं. अगर मेरे परिवार का कोई भी व्यक्ति राजनीति में है. सार्वजनिक जीवन में है तो श्रीमान नामदार आपको भी हक है मेरे परिवार के बाल नोंच लेने का. अगर वह राजनीति में है तो, अगर वह सत्ता के गलियारों में है तो.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपका पूरा परिवार देश के शीर्षस्थ स्थानों पर रहा है, दल के शीर्षस्थ स्थानों पर रहा है, इसलिये जितना मोदी पर आप सवाल पूछ सकते हैं, जितना मोदी जवाबदेह है, उतना ही आपका परिवार भी जवाबदेह है, ये लोकतांत्र है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि आप ये तर्क देकर गाली गलौज करने वाले अपने साथियों का बचाव मत कीजिये. और आप जनता मुझे बताइये कांग्रेस में कोई ऐसा है जो नामदार की इच्छा के सिवाय बोल सके. कांग्रेस में गली का कार्यकर्ताओं हो या दिल्ली का, वो नामदार की इजाजत के बिना बोल ही नहीं सकता है. उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ने शनिवार को राजस्थान में कांग्रेस की एक जनसभा के दौरान कहा था, ‘‘आपके (मोदी के) प्रधानमंत्री बनने से पहले आपको जानता कौन था? अब भी आपके पिता का नाम कोई नहीं जानता, लेकिन हर कोई (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी के पिता का नाम जानता है”. मुत्तेमवार के इस बयान का वीडियो वायरल हो गया. हालांकि विदर्भ क्षेत्र के रहने वाले मुत्तेमवार ने कहा कि सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो से छेड़छाड़ की गई है.

विदिशा में आमसभा में मोदी ने कांग्रेस पर आपा खोने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि ये झूठ पे झूठ बोले जा रहे हैं, अनाप-शनाप बोले जा रहे हैं. और बोल के चले जाओ सबूत-वबूत कुछ देना नहीं. अब तो आदत ऐसी हो गयी है. उन्होंने कहा कि अब तो यहां के युवाओं को भी चोर और नकलची कहना शुरू कर दिया है. पहले मोदी को चोर कहते थे. अब कहते हैं यहां के युवा परीक्षा में चोरी, नकल करते हैं. क्या करते हैं, क्या आप. यह आपका अपमान है, ये पूरे मध्य प्रदेश के नौजवानों का अपमान नहीं है क्या, क्या भाषा बोल रहे हैं ये. मोदी के लिये कुछ भी बोल दिया. अब उससे आपका पेट नहीं भरा तो युवाओं को चोर बोल रहे हैं. कितना संतुलन खो दिया कांग्रेस के नेताओं ने, यह इसका यह जीता जागता उदाहरण है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने विकास के मुद्दे को ही हमारा मंत्र बनाया है. विकास हमारे लिये चुनावी मुद्दा नहीं है. विकास हमारे लिये आजादी के दीवानों के सपनों का भारत बनाने का एक मजबूत रास्ता है. हम केवल विकास, विकास और तेज विकास करना चाहते हैं

केसी साहु बने आर्मड फोर्सज ट्रिब्यूनल के सीनियर पैनल कौंसिल

पंचकूला:

पूर्व जिला न्यायवादी कृष्ण चंद साहु एडवोकेट को आर्मड फोर्सज ट्रिब्यूनल में सीनियर पैनल कौंसिल के लिए नियुक्ति मिली है। जो भारत सरकार व सेना की तरफ से सेना के केसो में पैरवी करेगें। साहु इससें पहले चंडीगढ़, पंचकूला, कैथल, जीन्द व फतेहबाद में जिला न्यायवादी रह चके है। साहु मूलरूप से जिला जीन्द के गांव बीबीपुर के रहने वालें है। जो इस समय पंचकूला के पिंजौर डीएलएफ में रह रहे है। केसी साहु पिछलें कई साल से जिला अदालत में वकालत कर रहे है। उनकी पत्नी भी जिला अदालत में ही नोटरी पब्लिक एडवोकेट है। उनकी नियुक्ति पर जिला अदालत के वकीलों ने बधाई दी।

राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदुस्तान शिव सेना लाम बद्ध

फोटो और ख़बर: RK

आज दिनांक 25/11/2018 को शिव सेना हिंदुस्तान के पंजाब राज्य महासचिव एवं चंडीगढ़ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में सेक्टर 47 राम मंदिर के सामने रामलीला मेदान में एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें अजय चौहान, ने अपने हाथों से सुरेश यादव, को वार्ड नं 22 के बलोक प्रमुख ओर सतीश यादव को उप प्रमुख और साथ में टीम में अनील भड़ारी रोशन को नियुक्ति घोषणा पत्र देकर ब्लॉक प्रधान पद पर भगवा पटका पहना कर शिवसेना हिन्दुस्तान में सामिल व सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम चड़ीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान ने कहा कि बाबर ने अयोध्या में श्री राम मंदिर को अपने बाहुबल से गिराया था और 6 दिसम्बर को हिंदूओ ने अपने बाहुबल से ही अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हो सकता हैं दुनिया की कोई भी कोर्ट ने ना बाबरी मस्जिद बनाने का निर्माण दिया था ओर ना ही कोई कोर्ट अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण का आदेश देगा ऐसी उम्मीद हिन्दुस्तान के हिन्दूओ को नहीं रखनी चाहिए जब भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त है तो क्यों नहीं श्री रामलला के मंदिर के लिए कानून बनाया जाता अब किस बात का इंतजार है अजय सिंह चौहान ने पाकिस्तान ओर आतंकवाद पर भी कहा कि। पाकिस्तान परस्त कश्मीरी आतंकवादी और पाकिस्तान के तलवे चाटने वाले खालिस्तानी आतंकवादी ,,हिंदुस्तान के एकता अखंडता पर चोट करने के लिए पंजाब को आतंकवाद की चपेट में लाना चाहते हैं एक बार फिर निर्दोष पंजाबियों और हिंदुओं की हत्या करके दहशत का माहौल बनाना चाहते हैं परंतु शिव सेना हिंदुस्तान इनका डटकर मुकाबला करेगी जैसे शुरू में पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरावाले के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद के विरोध में पंजाब के हिंदुओं ने एकजुट होकर पंजाब की गली गली में एकता के साथ का शिव शक्ति जाप करेंगे अपनी रक्षा आप करेंगे! के नारे के साथ मुकाबला किया था उसी प्रकार पंजाब का हिंदू एक बार फिर संगठित होकर देश विरोधी शक्तियों के खिलाफ डटकर मुकाबला करने को उठना ही होगा,कार्यक्रम में सामिल पदाधिकारी ड़ा राजकुमार वर्मा, महेश शर्मा,बुध पाल,राहुल सकरवाल,राजकुमार पारचे,मनीष, अजीत चौहान,अमीत अटवाल,विरेन्द्र विरदी,कमलेश,रवि गोगलिया,धीरज कोहली,प्रकाश चंद,संतोष राय,शिवकुमार जयसवाल,सुरेन्द्र वर्मा,संजय गाय माता सेवक,कृष्ण चोहान,वसीम अकरम,फिरोज राजपूत,नारायण,नरेन्द्र भारद्वाज, आदि शामिल थे